Current Affairs 25/01/2024

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Table of Contents

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 National & International Current Affairs

Q.1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया गया है ?
a. 22 जनवरी
b. 24 जनवरी
c. 23 जनवरी
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)
• शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए इसे मनाया जाता है और मानव जीवन शिक्षा जैसे अहम किरदार को समझाने के लिए इस दिन दुनियाभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
• इस बार ‘स्थायी शांति के लिए सीखना (learning for lasting peace)’ के पर अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जा रहा है।
• 3 दिसंबर, 2018 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा पारित एक प्रस्ता 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में घोषित किया गया था।

Q.2. हाल ही में किस देश की जनसंख्या में लगातार दूसरे वर्ष कमी आयी है ?
a. रूस
b. कनाडा
c. चीन
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)
• 2023 में लगातार दूसरे वर्ष चीन की जनसंख्या में गिरावट आई, 2.75 मिलियन घटकर 1.409 बिलियन हो गई
• चीन ने एक नया उपग्रह आइंस्टीन प्रोब लांच किया है
• चीन ने डोंग जून को अपना नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है
• चीन ने मिस्र के साथ मिलकर मिस्रसैट 2 सेटेलाइट लांच किया
• चीन ने दुनियां का पहला चौथी पीढ़ी का परमाणु रिएक्टर शुरू किया
• चीन ने दुनियां का ‘सबसे तेज इंटरनेट’ लांच किया

Q.3. हाल ही में केंद्र सरकार ने बहुभाषी शिक्षा के लिए कौनसा एप लांच किया है ?
a. वाचन
b. अनुवादिनी
c. भाषिनी
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)
• शिक्षा में बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित प्लेटफॉर्म ‘अनुवादिनी’ ऐप लांच किया है।
• इस पहल के तहत विद्यालय और उच्च शिक्षा के अंतर्गत सभी पाठ्यक्रमों के लिए अध्ययन सामग्री संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित भारतीय भाषाओं में डिजिटल रूप से उपलब्ध कराई जाएगी।

Q.4. हाल ही में देशभर में कितने करोड़ घरों की छत पर ‘सोलर रूफटॉप’ लगाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू की गयी है ?
a. 02 करोड़
b. 03 करोड़
c. 01 करोड़
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)
• यह योजना 40 गीगावॉट रूफटॉप सोलर क्षमता के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करने का एक नया प्रयास है
• इसका लक्ष्य आवासीय उपभोक्ताओं के लिए छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करना करना है.

सोलर रूफटॉप योजना का लाभ किसे मिलेगा:-

• आवेदकों को भारत का स्थायी निवासी होना आवश्यक है.
• आवेदकों की वार्षिक आय 1 या 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
• सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट सही-सही जमा या अपलोड करने होंगे.
• आवेदक किसी भी सरकारी सेवा से नहीं जुड़ा होना चाहिए.
• सबसे लंबी सोलर लाइट लाइन स्थापना का विश्व रिकॉर्ड अयोध्या में बना है

Q.5. हाल ही में ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट हुयी फिल्म ‘टू किल अ टाइगर का निर्देशन किसने किया है ?
a. निशा पाहजा
b. क्रिस्टोफर नोलन
c. डेविड ओपनहेम
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (A)
• हाल ही में 96वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर 2024) के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ (To Kill A Tiger) को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
• यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म झारखंड की एक नाबालिग लड़की की कहानी पर आधारित है. इसका निर्देशन भारतीय-कनाडाई फिल्ममेकर निशा पाहूजा (Nisha Pahuja) ने किया है.
• ऑस्कर 2024 के विजेताओं की घोषणा 10 मार्च को किया जायेगा.

Q.6. हाल ही में किस राज्य के ‘मास्टर अवनीश को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला है ?
a. असम
b. तेलंगाना
c. मध्य प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)
• इंदौर के रहने वाले 9 वर्षीय अवनीश को सामाजिक सेवा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए यह पुरस्कार मिला है।
• 22 जनवरी को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024’ समारोह का आयोजन किया गया।
• मास्टर अवनीश डाउन्स सिंड्रोम से प्रभावित स्पेशल चाइल्ड हैं।
• उन्होंने 7 वर्ष की उम्र में माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक सफल ट्रैकिंग की है।
• साल 2022 में श्रेष्ठ दिव्यांग बालक पुरस्कार पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं।

Q.7. हाल ही में अयोध्या में बनाने वाली मस्जिद का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
a. मस्जिद ए इंसाफ
b. मस्जिद ए अब्दुल्ला
c. मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्ला
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)
• मस्जिद निर्माण की जिम्मेदारी इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (IICF) को मिली है।
• मस्जिद का निर्माण अपनी पुरानी जगह से 25 किलोमीटर दूर होगा, जो कि धन्नीपुर गांव है। यह एक बहुआयामी सांस्कृतिक स्थल है।
• मस्जिद का निर्माण अब कुल 11 एकड़ जमीन पर किया जाएगा, जिसमें से पांच एकड़ भूमि को कोर्ट की ओर से दिया गया है। और छह एकड़ भूमि को सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा जोड़ा गया है, जिसके बाद कुल 11 एकड़ भूमि पर मस्जिद का निर्माण होगा
• मस्जिद में पांच मीनारों का भी निर्माण किया जाएगा, जो कि इस्लाम धर्म के कलमा, नमाज, रोजा, जकात और हज को दर्शाएंगी।

Q.8. हाल ही में किस देश की सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या राम दिवस घोषित किया है ?
a. नेपाल
b. कनाडा
c. श्री लंका
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)
• अयोध्या के ‘बेसन के लड्डू’ को GI टैग मिला है
• कनाडा की डेनियल मैकगाहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं हैं
• भारत ने कनाडा के साथ ई-वीजा सेवाएं फिर से शुरू कर दीं हैं
• कनाडा ने वैश्विक पर्यावरण सुविधा की 7वीं असेंबली की मेजबानी की

Q.9. हाल ही में 42 दिवसीय ‘महामंडल महोत्सव’ कहाँ शुरु हुआ है ?
a. अयोध्या
b. वाराणसी
c. जैसलमेर
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

Q.10. हाल ही में 24 जनवरी को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है ?
a. राजस्थान
b. उत्तर प्रदेश
c. मध्य प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)
• उत्तर प्रदेश सरकार वाराणसी में 25000 घरों में सौर छतें स्थापित करेगी
• भारत का पहला केंद्र वित्त पोषित ‘गाय अभ्यारण’ मुजफ्फरनगर में बनाया जाएगा

Q.11. हाल ही में किस राज्य में ‘गृह ‘गह ज्योति योजना’ का अनावरण होगा ?
a. तेलंगाना
b. महाराष्ट्र
c. उत्तराखंड
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (A)
• तेलंगाना सरकार द्वारा प्रजा पालन कार्यक्रम शुरू किया गया
• तेलंगाना सरकार ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए मुफ्त बस यात्रा शुरू की
• तेलंगाना में सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाने का विधेयक संसद ने पास कर दिया है
• गद्दाम प्रसाद को तेलंगाना का नया विधानसभा अध्यक्ष चुना गया
• तेलंगाना सरकार ने रवि गुप्ता को नया DGP नियुक्त किया है

Q.12. हाल ही में किसने मुक्केबाजी से संन्यास की घोषणा की है ?
a. रेनू फोगाट
b. मैरी कॉम
c. गीता सोलंकी
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)
• 41 साल की मैरी कॉम ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “अगर मैं अपने दिल से कहूं तो मुझमें अभी भी कुछ करने की भूख है। मैं अभी भी प्रतिस्पर्धा करना और देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं, लेकिन उम्र के कारण मैं इस वर्ष से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं हूं।”

Q.13. हाल ही में ICC मेंस T20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड किसने जीता है ?
a. शुभमन गिल
b. सूर्यकुमार यादव
c. ग्लेन मैक्सवेल
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)
• दिसंबर माह के ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ पैट कमिंस & दीप्ति शर्मा बने हैं
• प्युबिटी एथलीट ऑफ़ द ईयर 2023 विराट कोहली को चुना गया
• IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा
• BCCI ने एमएस धोनी की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है
• BCCI ने मोहम्मद शमी के लिए अर्जुन अवार्ड की शिफारिश की

Q.14. हाल ही में भारत ने किस देश को 40000 लीटर की मैलाथियान की सहायता प्रदान की है
a. ईरान
b. पाकिस्तान
c. अफगानिस्ताने
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)
• ‘अजय जडेजा’ अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के मेंटर बने हैं
• अफगानिस्तान की मुद्रा दुनियां में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बनीं है

Note : इन करंट अफेयर्स  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top