करेंट अफेयर्स 27/12/2023

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Work from home

Table of Contents

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 National & International Current Affairs

Q1. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में किसका चयन किया गया है ?

Who has been selected as the Speaker of Rajasthan Assembly ?

A) अशोक गहलोत /Ashok Gehlot

B) वसुंधरा राजे /Vasundhara Raje

C) सचिन पायलट/ Sachin Pilot

D) वासुदेव देवनानी/ Vasudev Devnani.

Ans. (D)

राजस्थान राज्य के बारे में ——

राजधानी – जयपुर

मुख्यमंत्री – भजनलाल शर्मा

राज्यपाल – कलराज मिश्र

लोकसभा सीट – 25

राज्यसभा सीट – 10

Q2. कहां देश की पहली एआई सिटी को स्थापित किया जायेगा ?

Where will the country’s first Al City be established?

A) पुणे /Pune

B) लखनऊ/ Lucknow

C) भोपाल /Bhopal

D) चेन्नई /Chennai.

Ans. (B)

  • एक अभूतपूर्व कदम में, भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश, लखनऊ में देश का पहला एआई शहर स्थापित करेगा।
  • इस पहल का उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए एक संपन्न केंद्र बनाना, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, अनुसंधान केंद्रों और शैक्षणिक संस्थानों को एकीकृत करना है ताकि नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके और भविष्य के कार्यबल का पोषण किया जा सके।
  • भारत का पहला सौर ऊर्जा शहर – विदिशा
  • पहला परमाणु रिएक्टर म्यूजियम – अप्सरा
  • पहली बार लिथियम की खोज – रियासी
  • भारत का पहला डाकघर – कुपवाड़ा

Q3. किसकी पुस्तक ‘ब्रेकिंग द मोल्ड: रीइमेजिनिंग इंडियाज इकोनॉमिक फ्यूचर’ का विमोचन किया गया है ?

Whose book ‘Breaking the Mould: Reimagining India’s Economic Future’ has been released?

A) शक्तिकांत दास /Shaktikanta Das

B) नरेन्द्र मोदी /Narendra Modi

C) द्रौपदी मुर्मु/Draupadi Murmu

D रघुराम राजन /Raghuram Rajan.

Ans. (D)

प्रमुख पुस्तकें एवं लेखक 2023 

  • विक्ट्री सिटी – सलमान रुश्दी
  • मेड इन इंडिया – अमिताभ कांत,
  • रिंगसाइड – डॉ विजय दर्दा
  • स्पेयर – प्रिंस हैरी

Q4. राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में महिला एकल का खिताब किसने जीता?

Who won the women’s singles title at the National Badminton Championships 2023?

A) आशा सिन्हा /Asha Sinha

B) अदिति पारेख/ Aditi Parekh

C) अनमोल खरब/ Anmol Kharb

D) तन्वी शर्मा /Tanvi Sharma. \

Ans. (B)

Q5. चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2023 का ख़िताब किसने जीता?

Who won the title of Chennai Grand Masters 2023?

A. डोम्माराजू गुकेश /Dommaraju Gukesh

B) विदित गुजराती/Vidit Gujarati

C) अर्जुन एरिगैसी /Arjun Erigaceae

D) आर. प्रग्गनानंद/Arjun Erigaceae.

Ans. (A)

  • चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2023 का ख़िताब डोम्माराजू गुकेश ने जीता. इस टूर्नामेंट में अर्जुन एरिगैसी ने दूसरा स्थान हासिल किया.
  • अर्जुन और गुकेश दोनों ने प्रतियोगिता को 7 में से 4.5 अंक हासिल किये. गुकेश ने टाई-ब्रेक पर यह टूर्नामेंट जीता.

Q6. टेक्नो स्मार्टफोन ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

Who has Techno Smartphone recently appointed as its brand ambassador?

A) आलिया भट्ट /Alia Bhatt

B) दीपिका पादुकोण/Deepika Padukone

C) रणबीर कपूर /Ranbir Kapoor

D) विराट कोहली/ Virat Kohli.

Ans. (B)

प्रमुख ब्रांड एंबेसडर 2023

  • लॉरियस – नीरज चोपड़ा
  • एसबीआई – महेन्द्र सिंह धोनी
  • जियोसिनेमा – रोहित शर्मा ·
  • गुची – आलिया भट्ट

Q7. अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ में शामिल होने वाली पहली भारतीय कौन बन गई हैं ?

Who has become the first Indian to join the International Table Tennis Federation?

A) रागनी गुलजार /Ragni Gulzar

B वीटा दानी /Vita Dani

C) मारिया पेसर/ Maria Peser

D) मालती दास /Malti Das.

Ans.(B)

Q8. देश के पहले साइबर सुरक्षा केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया है?

Where has the country’s first cyber security center been inaugurated?

A) इंदौर /Indore

B) गुवाहाटी/ Guwahati

C) जयपुर /Jaipur

D चंडीगढ़/ Chandigarh.

Ans. (D)

Q9. किस राज्य में इंट्रा-डिस्ट्रिक्ट हेलीकॉप्टर सर्विस का उद्घाटन किया गया?

Intra-district helicopter service was inaugurated in which state?

A) बिहार /Bihar

B) उत्तर प्रदेश/ Uttar Pradesh

C) हरियाणा /Haryana

D) असम /Assam.

Ans. (B)

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के बटेश्वर से मथुरा के गोवर्धन तक राज्य की पहली इंट्रा- डिस्ट्रिक्ट हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया.
  • मुख्यमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाने के लिए बटेश्वर में थे.
  • मुख्यमंत्री योगी 10451.43 लाख लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण की किया.

Q10. किस देश ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) से बाहर निकलने क फैसला लिया है?

country has decided to withdraw from the Organization ofPetroleum Exporting Countries (OPEC)?

(A) अंगोला /Angola

B) ईरान /Iran

C) रूस /Russia

D) इराक/ Iraq.

Ans. (A)

  • दक्षिणी-पश्चिमी अफ्रीकी देश अंगोला ने 1 जनवरी, 2024 से पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) से बाहर निकलने का फैसला लिया है.
  • अंगोला 2007 में ओपेक का सदस्य बना था. इससे पहले 2020 में इक्वाडोर और 2019 में कतर इस संगठन से बाहर निकल चुके है.
  • ओपेक, एक स्थायी पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन है इसकी स्थापना 1960 में बगदाद में की गयी थी.

Note : इन करंट अफेयर्स  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Today in History

Today's History

इतिहास में आज के दिन का महत्व (Importance of Today in History)

  Current Affairs

   Exams

   Subjects

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top