करेंट अफेयर्स 28/12/2023

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

WhatsApp Group link

Table of Contents

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 National & International Current Affairs

Q1. संतोष झा को किस देश के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?

Santosh Jha has been appointed as the new ambassador of which country?

A) अफगानिस्तान /Afghanistan

B) थाइलैंड /Thailand

C) जापान /Japan

D)श्रीलंका /Sri Lanka.

Ans. (D)

श्रीलंका के बारे में –

  • राजधानी – श्रीजयवर्धनेपुरे कोट्टे (विधायी), कोलंबो (न्यायायिक)
  • राष्ट्रपति – रानिल विक्रम सिंघे
  • प्रधानमंत्री – निदेश गुणवर्धने
  • मुद्रा – श्रीलंकाई रूपिया

प्रमुख नियुक्तियां 2023

  • हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश – एम रामचन्द्र राव
  • यूको बैंक प्रबंध निदेशक – अश्विनी कुमार
  • औषिधि महानियंत्रक – राजीव सिंह रघुवंशी
  • फिक्की के अध्यक्ष – सुभ्रकांत पांडा

Q2. सोनी स्पोर्ट्स ने किसको फुटबॉल का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?

Who has been appointed as the brand ambassador of football by Sony Sports?

A) विराट कोहली /Virat Kohli

B) कार्तिक आर्यन /Kartik Aryan

C) सूर्यकुमार यादव/ Suryakumar Yadav

D) अक्षय कुमार /Akshay Kumar.

Ans. (B)

Q3. किस राज्य में शिमला विटर कानिवल का उद्घाटन किया गया ?

In which state was Shimla Winter Carnival inaugurated?

A) केरल /Kerala

B) उत्तराखंड/ Uttarakhand

C)हिमाचल प्रदेश/ Himachal Pradesh

D) पंजाब /Punjab.

Ans. (C)

  • मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 5 जनवरी तक चलने वाले शहर के लिए एक शिमला विंटर कार्निवल का उद्घाटन किया।
  • हाल की तबाही के बाद, 30,000 पर्यटक वाहनों की आमद के साथ पर्यटन वापस लौट आया है।
  • पर्यटन के लिए बजट में 3,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है; 5 जनवरी तक भोजनालयों को 24/7 सेवा की अनुमति।

हिमाचल प्रदेश के बारे में –

  • राजधानी – शिमला, धर्मशाला
  • मुख्यमंत्री – सुखविंदर सिंह सक्खू
  • राज्यपाल – शिव प्रताप शुकला
  • लोकसभा सीट – 4
  • राज्यसभा सीट – 3

Q4. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के नए अध्यक्ष कौन होंगे ?

Who will be the new Chairman of Bombay Stock Exchange?

A) दिनेश सागर / Dinesh Sagar

B) प्रेमोद अग्रवाल/ Pramod Aggarwal

C) महेन्द्र सिंह / Mahendra Singh

D) राहुल बोस / Rahul Bose.

Ans. (B)

  • हाल की घोषणा के अनुसार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के नए अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल होंगे।
  • प्रमोद अग्रवाल की नियुक्ति को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
  • प्रमोद अग्रवाल कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।
  • अग्रवाल बीएसई के अध्यक्ष पद पर एस.एस. मुंद्रा का स्थान लेंगे।
  • प्रमोद अग्रवाल का कार्यकाल 17 जनवरी, 2024 से शुरू होगा।
  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज –
  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना वर्ष 1875 ईस्वी में की गई थी।
  • यह एशिया का सबसे पुराना एक्सचेंज है।
  • मुख्यालय – मुंबई महाराष्ट्र

Q5. आठवीं हिंद महासागर नौसैनिक संगोष्ठी का समापन कहां हुआ ? 

Where did the Eighth Indian Ocean Naval Symposium conclude?

A) बर्न / burn

B) नई दिल्ली / New Delhi

C)बैंकॉक / Bangkok

D) न्यूयॉर्क / New York.

Ans. (C)

Q6. अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस 2023 कब मनाया गया ?

When was International Epidemic Preparedness Day 2023 observed?

A) 22 दिसंबर /22 December

B) 24 दिसंबर /24th December

C) 26 दिसंबर /26 December

D) 27 दिसंबर/27th December.

Ans. (D)

Q7. किस राज्य में ‘नम्मा कार्गो’ लॉजिस्टिक्स का अनावरण किया गया ?

In which state ‘Namma Cargo’ Logistics was unveiled?

A) केरल /Kerala

B) तमिलनाडु/ Tamil Nadu

C)कर्नाटक /Karnataka

D) आन्ध्रप्रदेश /Andhra Pradesh.

Ans. (C)

  • कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने लॉजिस्टिक्स व्यवसाय में प्रवेश करके अपनी यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।
  • परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने केएसआरटीसी रूट बसों पर कार्गो सेवाओं की शुरुआत करते हुए ब्रांड नाम “नम्मा कार्गो” के तहत पहल का उद्घाटन किया
  • लॉन्च इवेंट में राज्य भर के विभिन्न जिलों में ‘नम्मा कार्गो’ सेवाओं को शुरू करने के लिए 20 कार्गो ट्रकों की तैनाती देख

Q8. विश्व आर्थिक मंच की बैठक का आयोजन जनवरी 2024 में कहां किया जाएगा?

Where will the World Economic Forum meeting be held in January 2024?

A) थाइलैंड /Thailand

B) भारत /India

C)स्विट्जरलैंड/ Switzerland

D) अमेरिका /America.

Ans. (C)

Q9. डेनयांग-कुनशान ग्रैंड ब्रिज दुनिया के सबसे लंबे पुल का खिताब हासिल हुआ है यह किस देश में स्थित है ?

Danyang-Kunshan Grand Bridge has received the title of the world’s longest bridge. In which country is it located?

(A) चीन / China

B) श्रीलंका/ Sri Lanka

C) भारत / India

D) नेपाल / Nepal.

Ans. (A)

  • डेनयांग-कुनशान ग्रैंड ब्रिज ने दुनिया के सबसे लंबे पुल के रूप में 2023 का रिकॉर्ड बनाया है, जो आश्चर्यजनक रूप से 102.4 मील तक फैला है।
  • बीजिंग और शंघाई के बीच चीन की हाई-स्पीड रेल का एक प्रमुख खंड, यह वास्तुशिल्प चमत्कार 100 फीट ऊंचा है और इसके निर्माण के दौरान 10,000 से अधिक लोगों के प्रयास शामिल थे।
  • हाई-स्पीड ट्रेन में यात्रियों को तराई, झीलों, नदियों और चावल के खेतों के लुभावने दृश्यों का आनंद मिलता है

Q10. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन बने है?

Who has become the Indian batsman who has scored the most runs in the World Test Championship?

A) रोहित शर्मा /Rohit Sharma

B) के एल राहुल/ K L Rahul

C) विराट कोहली/ Virat Kohli

D) अजिक्य रहाणे/Ajikya Rahane.

Ans. (C)

  • भारत के दिग्गज बल्लेबाज और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है.
  • दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में यह नया कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा. रोहित ने अब तक डब्ल्यूटीसी में 26 टेस्ट की 42 पारियों में 2,097 रन बनाए हैं
  • विराट अभी तक 35 टेस्ट मैचों की 57 पारियों में 2101 रन बनाये

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Note : इन करंट अफेयर्स  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Today in History

Today's History

इतिहास में आज के दिन का महत्व (Importance of Today in History)

  Current Affairs

   Exams

   Subjects

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top