करेंट अफेयर्स 28/01/2024

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Table of Contents

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 National & International Current Affairs

Q.1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्मृति दिवस कब मनाया गया है ?

a. 25 जनवरी

b. 27 जनवरी

c. 26 जनवरी

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

• होलोकॉस्ट के पीड़ितों की याद में अंतर्राष्ट्रीय स्मरणोत्सव दिवस (अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस – International Holocaust Remembrance Day) 27 जनवरी को मनाया जाता है। हर साल, 27 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। दिन का उद्देश्य द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुई प्रलय की त्रासदी की वर्षगांठ मनाने के लिए है।

Q.2. हाल ही में किस भारतीय कंपनी को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से जेनरिक दवाओं के लिए मंजूरी मिली है ?

a. सिप्ला

b. लूपिन

c. जायडस

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

• जायडस लाइफसाइंसेज को हाल ही में पोस्टहर्पेटिक न्यूरलिगा से सम्बंधित जेनेरिक दवा की मार्केटिंग के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ‘यूएसएफडीए’ से अंतिम मंजूरी मिल गई है. इसके तहत कंपनी गैबापेंटिन टैबलेट का प्रोडक्शन और मार्केटिंग कर सकेगी. जायडस, गैबापेंटिन टैबलेट के लिए यह अधिकार हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी है.

Q.3. हाल ही में भारतीय सैना ने कहाँ ‘इंडिया सेल्फी पॉइंट’ खोला है ?

a. लद्दाख

b. जम्मू कश्मीर

c. सिक्किम

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

• भारतीय वायुसेना ने जम्मू कश्मीर में ‘ऑपरेशन सर्वशक्ति’ लांच किया

• पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर बना है

• अटल डुल्लू को जम्मू कश्मीर का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड जिले के ‘केसर’ को GI टैग मिला है

Q.4. हाल ही में यूनिकॉर्न बनने वाली भारत की पहली ‘AI Company’ कौनसी बनीं है ?

a. FaceX

b. Cutshort

c. KRUTRIM

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

• भाविश अग्रवाल द्वारा सह-स्थापित क्रुट्रिम तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरा है।

Q5. हाल ही में ‘नॉर्मन ज्विसन’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

a. लेखक

b. निर्देशक

c. पत्रकार

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

Q.6. हाल ही में किसे वायुसेना पदक से सम्मानित किया गया है ?

a. निकिता मल्होत्रा

b. श्रीजा अकुला

c. ज्योति रंधावा

d. इनमें से कोई नहीं. (A)

• घुड़सवारी के लिए ‘अर्जुन अवार्ड’ पाने वाली पहली पहली भारतीय महिला दिव्यकृति सिंह बनीं हैं

 

• चीनी उद्योग में सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण अधिकारी का पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला दीपा भंडारे बनीं हैं

• प्रसिद्ध बंगाली लेखक शीशेंदु मुख्योपाध्याय को 2023 कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार मिला

• एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार से बी आर कंबोज को सम्मानित किया गया है

Q.7. हाल ही में तीन ट्रिलियन बाजार पूंजीकरण पार करने वाली दुनियां की दूसरी कंपनी कौनसी बनी है ?

a. एप्पल

b. TCS

c. माइक्रोसॉफ्ट

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

Q.8. हाल ही में DGCA ने किस विमान कंपनी पर 1.1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?

a. विस्तारा

b. एयर इंडिया

c. IndiGo

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

Q.9. हाल ही में भारत और किस देश ने रक्षा औद्योगिक साझेदारी के लिए रोडमैप अपनाया है ?

• फ्रांस में तमिल कवि तिरुव्ल्लुवर की प्रतिमा का उद्घाटन हुआ

a. रूस

b. अमेरिका

c. फ्रांस

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

• प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया

Q.10. हाल ही में किसने विश्व के प्रतिभाशाली छात्रो की सूची में स्थान अर्जित किया है ?

a. अर्तिका सिंह

b. प्रीशा चक्रवर्ती

c. डिंग लिरेन

d. इनमें से कोई नहीं (b)


Q.11. हाल ही में कितने भारतीय वैज्ञानिकों को यूके का प्रतिष्ठित ब्लावाटनिक पुरस्कार मिला है ?

a. तीन

b. दो

c. चार

d. इनमें से कोई नहीं. (A)

पुरस्कार पाने वालों में प्रोफेसर राहुल आर. नायर, मेहुल मलिक, डॉ. तन्मय भरत शामिल है। इन्हें 27 फरवरी को लंदन के बैंक्वेट हाउस में एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्हें पुरस्कार के रूप में कुल 480,000 पाउंड का अनुदान दिया जाएगा।

Q.12. हाल ही में हॉकी 5s महिला वर्ल्ड कप किसने जीता है ?

a. ओमान

b. भारत

c. नीदरलैंड

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

Q.13. हाल ही में खेल केंद्र’ के उद्घाटन के लिए किस राज्य सरकार ने अभिनव बिंद्रा के साथ साझेदारी की है ?

a. हरियाणा

b. असम

c. मध्य प्रदेश

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

• 8वां ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल गुवाहाटी में हुआ है

• अमृत वृक्ष आंदोलन के लिए असम के मुख्यमंत्री को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है

Q.14. हाल ही में 63वीं जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की बैठक कहाँ आयोजित की गयी है ?

a. भोपाल

b. नई दिल्ली

c. कोलकाता

d. इनमें से कोई नहीं. (A)

Q.15. हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?

a. रूस

b. जापान

c ओमान

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

Note : इन करंट अफेयर्स  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top