करेंट अफेयर्स 30/01/2024
करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।
SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
Table of Contents
हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।
Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।
National Current Affairs
Q.1. हाल ही में शहीद दिवस कब मनाया गया है ?
a. 29 जनवरी
b. 30 जनवरी
c. 28 जनवरी
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (B)
• साल में दो बार शहीद दिवस मनाया जाता है-
30 जनवरी -on Gandhiji’s death
और
23 मार्च-Bhagat singh hanged
• 23 मार्च 1931 को आजादी की लड़ाई में शामिल क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी।
• अंग्रेजों ने सेंट्रल असेंबली में बम फेंकने पर उन्हें फांसी की सजा सुनाई और भारतीयों के आक्रोश के डर के कारण तय तारीख से एक दिन पहले गुपचुप तरीके से तीनों को फांसी पर लटका दिया।
• अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए शहीद दिवस मनाते हैं।
Q.2. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस महिला क्रिकेटर को यूपी पुलिस में DSP के पद पर नियुक्त किया है ?
a. स्मृति मंधाना
B. दीप्ति शर्मा
c. हरमनप्रीत कौर
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (B)
• भारतीय स्टार महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया गया है.
• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्वाइनिंग लेटर के साथ दीप्ति शर्मा को 3 करोड़ का चेक भी प्रदान किया.
• आगरा के रहने वाली दीप्ति ने एशियन गेम्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
• दिसंबर 2023 में, दीप्ति शर्मा पहली बार आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का अवार्ड जीता था.
Q.3. हाल ही में चौथे रुसोमा ऑरेंज फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया गया है ?
a. महाराष्ट्र
b. नागालैंड
c. मेघालय
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (B)
• कोहिमा जिले के खूबसूरत गांव रुसोमा में आयोजित चौथे रुसोमा ऑरेंज फेस्टिवल में 3400 लोगों ने भाग लिया और जैविक उत्पादों और ग्रामीण उद्यमिता पर प्रकाश डाला गया ।
• 01 दिसंबर को नागालैंड का ‘राज्य दिवस’ मनाया जाता है
• हॉर्नबिल महोत्सव 2023 नागालैंड में मनाया गया
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नागालैंड के पहले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया
Q.4. हाल ही में टाटा से, भारत की पहली प्राइवेट हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
a. बोइंग
b. लॉकहीड मार्टिन
c.एयरबस
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (C)
Q.5. हाल ही में भारत किस देश के लिए पर्यटकों के 5वें सबसे बड़े स्रोत के रूप में उभरा है ?
a. फ्रांस
b. अमेरिका
c. इटली
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (B)
• भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ उमरोई (मेघालय) में हुआ है
• फिनटेक यूनिकॉर्न के मामले में USA शीर्ष पर रहा है
• भारत के बाहर ‘डॉ भीमराव अंबेडकर’ की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण मैरीलैंड (अमेरिका) में किया गया
• ‘जॉर्जिया ने अक्टाको ‘हिंद विरासतमा घोषित किया है
Q.6. हाल ही में पूर्वोत्तर के पहले ‘प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल’ की नींव कहाँ रखी गयी है ?
a. दिसपुर
b. गुवाहाटी
c. डिब्रूगढ़
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (C)
Q.7. हाल ही में किस राज्य के ‘ढेंकनाल माजी’ को GI टैग मिला है ?
a. असम
b. ओडिशा
c. पश्चिम बंगाल
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (B)
• “ढेंकनाल मगजी” ढेंकनाल जिले की एक प्रसिद्ध और अनोखी मिठाई है। इसके स्वाद, फ्लेवर और बनाने की विधि ने इसे अनोखा बना दिया है भैंस के दूध का पनीर इसे एक अनोखा स्वाद देता है और इलायची पाउडर इसकी अनूठी सुगंध जोड़ता है।।
• अयोध्या के ‘बेसन के लड्डू’ को GI टैग मिला है
• ओडिशा के रेड आंट चटनी (काई चटनी) को GI टैग मिला है
• ओडिशा के डोंगरिया कोंध शॉल को GI टैग मिला है
• अरुणाचल प्रदेश के आदि केकिर (अदरक), हस्त निर्मित कालीन (तिब्बती निवासियों द्वार) और वांचो शिल्प को GI टैग मिला
International Current Affairs
Q.1. हाल ही में भारत और किस देश ने रक्षा अंतरिक्ष समझौते पर हस्ताक्षरकिए हैं?
a. रूस
b. अमेरिका
c. फ्रांस
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (C)
• भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के बीच, फ्रांसीसी रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लोकोनू और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रक्षा अंतरिक्ष समझौते पर मुहर लगाते हुए एक मील का पत्थर हासिल किया ।
• फ्रांस में तमिल कवि तिरुव्ल्लुवर की प्रतिमा का उद्घाटन हुआ
• फ्रांस ने स्कूलों में महिलाओं के अबाया पोशाक पहनने पर प्रतिबंध लगाया
• भारत फ्रांस के मार्सिल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा
• प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया
Q.2. हाल ही में किस देश ने तीन नए उपग्रह —-महद,कायहान-2 और हतेफ- 1 लांच किए हैं ?
a. ईरान
b. बांग्लादेश बाग
c. सऊदी अरब
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (A)
Q3. हाल ही में भारत ने किस देश को 01 मिलियन डॉलर की ‘आपातकालीन राहत’ दी है ? I
a. ओमान
b. कंबोडिया
c. पापुआ न्यू गिनी
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (C)
Sports Current Affairs
Q.1.हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 का मेंस सिंगल्स टाइटल किसने जीता है? •
a. जेनिक सिनर
b. डेनियल मेदवेदेव
c. नौवाक जोकोविच
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (A)
• इटली के स्टार टेनिस खिलाड़ी जेनिक सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का 2024 का मेन्स सिंगल्स टाइटल अपने नाम कर लिया है.
• फाइनल मैच में उन्होंने रूस के डेनियल मेदवेदेव को मात दी. सिनर ने सेमीफाइनल मैच में नोवाक जोकोविच को हराया था. सिनर ने ₹17.25 करोड़ की पुरस्कार राशि जीती. साल 1976 के बाद पुरुष एकल स्लैम प्रतियोगिता जीतने वाले वह इटली के तीसरे खिलाड़ी बन गए है
• अरिना सबालेंका ने महिला एकल का ख़िताब जीता
Q.2. हाल ही में किसने ‘सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
a. राहुल गहलौत
b. मार्को मरैस
c. तन्मय अग्रवाल
d. इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
• हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने 26 जनवरी 2023 को एक नहीं कई रिकॉर्ड बना डाले।
• हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी राउंड चार मैच के दौरान तन्मय अग्रवाल अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 147 गेंदों में 300 रन बनाकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए ।
Note : इन करंट अफेयर्स को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।