करेंट अफेयर्स 31/01/2024

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Table of Contents

हम प्रतिदिन दैनिक Current Affairs के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 National Current Affairs

Q1. हाल ही में भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 कहाँ शुरू होगा ?
a. महाराष्ट्र
b. गोवा
c. मेघालय
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. (बी)

• गोवा के ‘काजू’ को GI Tag मिला है
• गोबा के मुख्यमंत्री ने ‘स्वयंपूर्ण ई बाजार’ लांच किया
• गोवा में 10वीं शताब्दी का कदंब शिलालेख मिला है
• भारत का पहला लाइटहाउस उत्सव गोवा में हुआ है
• गोवा सरकार ने अपने सरकारी अस्पतालों में IVE ट्रीटमेंट फ्री किया है

Q.2. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार कहाँ पहली ‘जल मेट्रो सेवा’ शुरू करेगी ?
a. वाराणसी
b. अयोध्या
c. प्रयागराज
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)
• अयोध्या में Ram Mandir में प्रतिष्ठा के साथ ही शहर के कायाकल्प में जुटी योगी सरकार अब सरयू में वाटर मेट्रो चलाएगी।
• अयोध्या में सरयू नदी में जल्द ही पर्यटक वाटर मेट्रो से सफर कर सकेंगे।
• सरयू के किनारे संत तुलसी घाट से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वाटर मेट्रो करीब 14 किलोमीटर का सफर गुप्तार घाट तक तय करेगी। जिसमें एक साथ लगभग 50 यात्री जलविहार का आनंद उठा सकेंगे।

Q.3. हाल ही में पुडुचेरी के नए मुख्य सचिव कौन बने हैं ?
a. राहुल गहलौत
b. तन्मय अग्रवाल
c. शरत चौहान
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)
• NLC इंडिया लिमिटेड के नए वित्त निदेशक प्रसन्न कुमार आचार्य बने
• ‘UPSC’ के सदस्य के रूप में शील वर्धन सिंह को नियुक्त किया गया
• ‘बैंगलोर मेट्रो’ के प्रबंध निदेशक के रूप में महेश्वर राव को नियुक्त किया गया है
• समीर कुमार सिन्हा को रक्षा मंत्रालय में ‘महानिदेशक’ नियुक्त किया गया
• ‘बसवराजू एस’ को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया

Q.4. हाल ही में किसे TRAI के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
a. प्रथम सेन
b. अनिल लाहोटी
c. अर्जुन मिश्रा
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)

Q.5. हाल ही में भारत की पहली मौखिक गर्भनिरोधक गोली बनाने वाले व्यक्ति का निधन हआ है उनका नाम क्या है ?
a. डॉ नित्या आनंद
b. महेश्वर राय
c. जेनिक सिनर
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (A)

• Note -Saheli -पहली मौखिक गर्भनिरोधक गोली

Q.6. हाल ही में गणतंत्र दिवस परेड 2024 में किस झांकी ने प्रथम स्थान हांसिल किया है ?
a. केरल की झांकी
b. उत्तर प्रदेश की झांकी
c. संस्कृति मंत्रालय की झांकी
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)

Q.7. हाल ही में किसने 2023 में वैश्विक वाहन निर्माता के रूप वर्चस्व बरकरार रखा है ?
a. टाटा
b. टोयोटा
c. Hyundai
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)

Q.8. हाल ही में एक समंदर मेरे अंदर नामक किताब किसने लिखी है ?
a. प्रीति रजक
b. संजीव जोशी
c. श्रीजा अकुला
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)

• चित्रा बनर्जी ने ‘एन अनकॉमन लवः द अर्ली लाइफ ऑफ़ सुधा एंड नारायण मूर्ति’ नामक पुस्तक लिखी है
• भूपेन्द्र यादव ने ‘मोदी एनर्जाइजिंग ए ग्रीन फ्यूचर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है
• ट्विंकल खन्ना ने अपनी नई पुस्तक ‘वेलकम टू पैराडाइज’ लांच की

Q.9. हाल ही में L&T को कहाँ ‘सौर ऊर्जा संयंत्र’ स्थापित करने का आर्डर मिला है ?
a. दुबई
b. गांधीनगर
c. ढाका
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (A)

Q.10. हाल ही में क़तर ने किस देश के साथ 15 साल का गैस आपूर्ति समझौता किया है ?
a. भारत
b. श्रीलंका
c. बांग्लादेश
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)

• बांग्लादेश ने Under-19 Asia Cup खिताब जीता है
• भारत और बांग्लादेश की नौसेना ने बोंगोसागर-23 का आयोजन किया
• बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने ‘पद्म ब्रिज रेल लिंक’ का उदघाटन किया
• भारत और बांग्लादेश के बीच संयुक्त अभ्यास ‘SAMPRITI XI’ मेघालय में शुरू हुआ

 International Current Affairs

Q.1. हाल ही में GAIL ने किस देश के साथ 10 वर्षीय एलएनजी समझौता किया है ?
a. UAE
b. ईरान
c. सऊदी अरब
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (A)

• भारत सरकार UAE में ‘भारत पार्क बनाने की योजना बना रही है
• भारत और UAE के बीच डेजर्ट साइक्लोन 2024 सैन्य अभ्यास राजस्थान के थार में आयोजित किया गया
• प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे
• दुनियां के सबसे बड़े सिंगल साइट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन UAE में किया गया

Q.2. हाल ही में ISRO कहाँ से INSAT-3DS उपग्रह लांच करेगा ?
a. चांदीपुर
b. गुवाहाटी
c.श्रीहरिकोटा
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)

Q.3. हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री को 10 साल की सजा सुनाई गयी है ?
a. जापान
b. पाकिस्तान
c. बांग्लादेश
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)

• भारत और पाकिस्तान ने अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान प्रदान किया
• पाकिस्तान ने एडवांस्ड राकेट सिस्टम फतह II का सफल परीक्षण किया
• पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर BRICS सदस्यता के लिए आवेदन किया

 Sports Current Affairs

Q.1. हाल ही में महिलाओं की एयर राइफल में सोनम मस्कर ने कौनसा पदक जीता है ?
a. कांस्य
b. स्वर्ण
C. रजत
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)

Note : इन करंट Current Affairs  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top