करेंट अफेयर्स 06 Feb 2024

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Table of Contents

हम प्रतिदिन दैनिक Current Affairs के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 National Current Affairs

Q.1. हाल ही में भारत की पहली ‘महिला रोबोट’ अंतरिक्ष में उड़ान भरेगी उसका नाम क्या है ?

a. टेकमित्र

b. व्योममित्र

c. इंडोमित्र

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

• भारत का इसरो 2024 की तीसरी तिमाही में मानव रहित व्योममित्र मिशन की तैयारी कर रहा है, जो देश को 2025 में विशाल गगनयान मिशन की ओर प्रेरित करेगा ।

Q.2. हाल ही में किसे उत्तरी आयरलैंड का ‘प्रथम मंत्री’ नियुक्त किया गया है?

a. मैडिशन मार्श

b. नादिया कैल्विनो

c. मिशेल ओ’नील

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

Q.3. हाल ही में Digital Visa की पेशकश करने वाला पहला यूरोपीय संघ राष्ट्र कौनसा बना है?

a. इटली

b. फ्रांस

c. फ़िनलैंड

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

• फ्रांस में तमिल कवि तिरुल्लुवर की प्रतिमा का उद्घाटन हुआ

• फ्रांस ने स्कूलों में महिलाओं के अबाया पोशाक पहनने पर प्रतिबंध लगाया

• भारत फ्रांस के मार्सिल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा

• प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया

Q.4. हाल ही में देश का पहला तांबे के आवरण वाला ‘बापू टावर’ कहाँ बनाया गया है ?

a. महाराष्ट्र

b. राजस्थान

c. बिहार

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

• राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके में 120 फीट ऊंचे बापू टावर के भवन का निर्माण कार्य अब पूरा हो चूका है।

बापू टावर का निर्माण पर्यावरण प्रबंधन तथा सतत विकास के उच्च मानकों तथा वैज्ञानिक तकनीकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जिसमें ग्रीन टेक्नोलॉजी का प्रयोग मुख्य रूप से शामिल है।

Q.5. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति हेज गिंगोब का निधन हुआ है ?

a. सूडान

b. नामीबिया

c. मोरक्को

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

Q.6. हाल ही में कौनसे पूर्व मुख्य न्यायधीश ‘के आर मंगलम विश्वविद्यालय’ में शामिल हुए हैं ?

a. एच एल दत्ता

b. जे एल खेहर

c.. यूयू ललित

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

Q.7. हाल ही में भारत का सबसे बड़ा थिएटर फेस्टिवल ‘भारत रंग महोत्सव’ कहाँ शुरू हुआ है ?

a. बिहार

b. गुजरात

c. पश्चिम बंगाल

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

• गुजरात ने 2026-27 तक 500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है

• NHPC गुजरात में ‘कुप्पा हाइड्रो स्टोरेज परियोजना’ का निर्माण करेगी

• गुजरात ने एकसाथ 108 स्थानों पर सामूहिक सूर्यनमस्कार का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हांसिल किया

Q.8. हाल ही में भुवनेश्वर में ‘बारामुंडा ISBT’ का नाम किसके नाम पर रखा जाएगा ?

a. अटल बिहारी बाजपेयी

b. सुषमा स्वराज

c. बी आर अंबेडकर

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

 International Current Affairs

Q.1. हाल ही में किसने स्पेस में सर्वाधिक समय बिताने का रिकॉर्ड बनाया है?

a. ओलेग कोनोनेंको

b. स्कॉट केली

c. क्रिस्टीना कोच

d. इनमें से कोई नहीं. (A)

• रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको (Oleg Kononenko) ने 878 दिन या लगभग ढाई साल से अधिक समय तक अंतरिक्ष में रहने के साथ ही अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

Q.2. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने साइप्रस के पास जल के नीचे की घाटी एराटोस्थनीज का पता लगाया है ?

a. जापान

b. इजराइल

c. अमेरिका

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

• इजराइल ने हमास के खिलाफ जारी लड़ाई को ऑपरेशन आयरन स्वार्ड कोड नाम दिया

• इजराइल ने अपने अत्याधुनिक AI संचालित युद्धक टैंक बराक का अनावरण किया

• इजराइल के शोधकर्ताओं ने स्टेम कोशिकाओं से कृत्रिम भ्रूण बनाया

Q.3. हाल ही में ग्रेमी अवार्ड 2024 में ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम’ का अवार्ड किसने जीता है ?

a. दिस मोमेंट

b. द रिकॉर्ड

c. मिडनाइट्स

d. इनमें से कोई नहीं. (A)

Q.4. हाल ही में राजस्थान के नए ‘एडवोकेट जनरल’ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

a. पवन कुमार

b. प्रदीप श्रीवास्तव

C. राजेंद्र प्रसाद

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

• ज. रितु बाहरी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य न्यायधीश नियुक्त हुयीं हैं

‘ज. प्रदीप कुमार’ को झारखंड उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया है

• NLC इंडिया लिमिटेड के नए वित्त निदेशक प्रसन्न कुमार आचार्य बने

Q.5. हाल ही में कौन भारतीय सेना के उप प्रमुख के रूप में भूमिका निभाएंगे ?

a. अपूर्व चंद्रा

b. उपेन्द्र द्विवेदी

c. स्वदेश मित्तल

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

 Sports Current Affairs

Q.1. हाल ही में किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला है ?

a. पीटी ऊषा

b. सचिन तेंदुलकर

c. कपिल देव

d. इनमें से कोई नहीं. (A)

• महान धाविका पी.टी. ऊषा को रविवार, 4 फरवरी को स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SJFI) और दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (DSJA) की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Note : इन करंट Current Affairs  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top