करेंट अफेयर्स 06/01/2024

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Table of Contents

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 National & International Current Affairs

➼ Recently Vice President ‘Jagdeep Dhankhar’ has inaugurated ‘NCC Republic Day Camp 2024’ in Delhi Cantt .
हाल ही में उपराष्ट्रपति ‘जगदीप धनखड़’ ने दिल्ली कैंट में ‘एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2024’ का उद्घाटन किया है।

 ➼ Recently ‘National Bird Day’ has been celebrated on 05 January.
हाल ही में 05 जनवरी को ‘राष्ट्रीय पक्षी दिवस’ मनाया गया है।

 ➼ Recently, India has extended a financial package of 75 million dollars for the reconstruction of infrastructure in the country ‘Nepal’ .
हाल ही में भारत ने ‘नेपाल’ देश में बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए साढ़े सात करोड़ डॉलर का वित्तीय पैकेज बढ़ाया है।

 ➼ Recently the Central Government has approved ‘ Earth Science Scheme’ worth about Rs 4 thousand 800 crore.
हाल ही में केंद्र सरकार ने लगभग 4 हजार 800 करोड़ रुपये की ‘पृथ्वी विज्ञान योजना’ को मंजूरी दी है।

 ➼ Recently Union Minister S. Jaishankar inaugurated three cross-border transmission lines with Nepal’s Foreign Minister NP Saud.
हाल ही में केंद्रीय मंत्री ‘एस. जयशंकर’ ने नेपाल के विदेशमंत्री एन.पी सऊद के साथ तीन सीमापार ट्रांसमिशन लाइनों का उद्घाटन किया है।

 ➼ North Korea has recently fired more than 200 shells near two islands of South Korea.
उतर कोरिया ने हाल ही में दक्षिण कोरिया के दो द्वीपों के निकट 200 से अधिक गोले दागे है।

 ➼ Recently ‘India’ has reached the top position in the rankings of the World Test Championship 2023-25.
हाल ही में ‘भारत’ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।

 ➼ Recently ‘Chandubi Mahotsav’ has been celebrated in the state of Assam.
हाल ही में असम राज्य में ‘चंदुबी महोत्सव’ मनाया गया है।

 ➼ Recently, Union Minister Nitin Gadkari has inaugurated and laid the foundation stone of 12 National Highway projects in the state of ‘Kerala’ .
हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘केरल’ राज्य में 12 राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास किया है।

 ➼ Recently , Union Sports Minister Anurag Singh Thakur has inaugurated ‘Beach Games 2024’ at Ghoghla Beach in Diu.
हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दीव के घोघला बीच पर ‘बीच गेम्स 2024’ का उद्घाटन किया है।

 ➼ Recently Kyrgyzstan country has declared ‘Snow Leopard’ as its national symbol.
हाल ही में किर्गिज़स्तान देश ने ‘हिम तेंदुआ’ को राष्ट्रीय प्रतीक घोषित किया है।

 ➼ Recently the state of Madhya Pradesh has announced the launch of ‘Rani Durgavati ShriAnn Protsahan Yojana 2024’ .
हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य ने ‘रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना 2024’ शुरू करने की घोषणा की है।

 ➼ Recently, Kerala Governor ‘ Arif Mohammed Khan’ has unveiled a book titled ‘Ram Mandir, Rashtra Mandir: A Common Heritage’.
हाल ही में केरल के राज्यपाल ‘आरिफ मोहम्मद खान’ ने ‘राम मंदिर, राष्ट्र मंदिर: एक साझी विरासत’ नामक पुस्तक का अनावरण किया है।

 ➼ Recently ‘ Nadia Calvino’ has become the first woman to become the President of the European Investment Bank.
हाल ही में ‘नादिया कैल्विनो’ यूरोपीय निवेश बैंक की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला बनी है।

 ➼ Recently ‘Wancho Craft’ of Arunachal Pradesh has got the status of Geographical Indication (GI) tag.
हाल ही में अरूणाचल प्रदेश के ‘वांचो शिल्प’ को जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI) टैग का दर्जा मिला है।

 Rajasthan Current Affairs

1. निम्न में से कौन सा विभाग मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को नहीं मिला

A. गृह विभाग

b. वित्त विभाग

C. सूचना व जनसंपर्क विभाग

D. आबकारी विभाग.

Ans.(B)

  • भजन लाल शर्मा- मुख्यमंत्री
  • कार्मिक, आबकारी, गृह, आयोजना, सामान्य प्रशासन, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ (मुख्यमंत्री सचिवालय) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और अन्य अवितरित विभाग

2. वित्त, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व, सार्वजनिक निर्माण, महिला एवं बाल विकास और बाल अधिकारिता विभाग के मंत्री बने है

A. प्रेमचंद बेरवा

B. भजन लाल शर्मा

C.दिया कुमारी

D. किरोड़ी लाल मीणा

Ans. (C)

3.तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी (आयुष), परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के मंत्री बने है

A. प्रेमचंद बेरवा

B. भजन लाल शर्मा

C. दिया कुमारी

D. किरोड़ी लाल मीणा.

Ans. (A)

4. कृषि एवं उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा और जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री बने है

A. किरोड़ीलाल मीणा

B. मदन दिलावर

C. कन्हैयालाल चौधरी

D. जोगाराम पटेल.

Ans. (A)

5. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री बने है

A. गौतम कुमार दक

B. अविनाश गहलोत

C. सुरेश सिंह रावत

D.गजेन्द्र सिंह खींवसर

Ans. (D)

6.उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, युवा मामले और खेल, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता, सैनिक कल्याण विभाग के मंत्री बने है

A. राज्यवर्धन राठौड

B. अविनाश गहलोत

C. सुरेश सिंह रावत

D. गजेन्द्र सिंह खींवसर

Ans. (A)

7. विद्यालयी शिक्षा (स्कूल एज्यूकेशन), पंचायतीराज, संस्कृत शिक्षा विभागके मंत्री बने ह

A. जोगाराम कुमावत

B. मदन दिलावर

C. हेमंत मीना

D. गजेन्द्र सिंह खींवसर

Ans. (B)

8. जल संसाधन और जल संसाधन (आयोजना) विभाग के मंत्री बने है

A. मदन दिलावर

B. हेमंत मीना

C. सुमित गोदारा

D. सुरेश सिंह रावत

Ans. (D)

9. पशुपालन एवं डेयरी, गोपालन और देवस्थान विभाग के मंत्री बने है

A. सुरेंद्र पाल टीटी

B. हीरालाल नागर

८. जोराराम कुमावत

D. के के बिश्नोई

Ans. (C)

10. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और भूजल विभाग के मंत्री बने है

A. कन्हैयालाल चौधरी

B. झाबर सिंह खर्रा

C. हेमंत मीना

D. मंजू बाघमार

Ans. (A)

11. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री बने है

A. झाबर सिंह खर्रा

B. अविनाश गहलोत

C. हेमंत मीना

D. मंजू बाघमार

Ans. (B)

12. जनजाति क्षेत्रीय विकास और गृह रक्षा विभाग मंत्री बने है

A. हेमंत मीणा

B. जवाहर सिंह बेढम

C. बाबूलाल खराड़ी

D. ओटाराम देवासी

Ans. (C)

13. राजस्व और उपनिवेशन विभाग मंत्री बने है

A. हेमंत मीणा

B. जवाहर सिंह बेठम

C. बाबूलाल खराड़ी

D. ओटाराम देवासी

Ans.(A)

14.खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री बने है

A. हीरालाल नागर

B. सुमित गोदारा

C. संजय शर्मा

D. सुरेंद्र सिंह रावत

Ans.(B)

15. संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय, न्याय विभाग के मंत्री बने है

A. सुमित गोदारा

B. संजय शर्मा

C. सुरेंद्र सिंह रावत

D. जोगाराम पटेल

Ans.(D)

16. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेंद्र पाल टीटी को कौन सा विभाग नहीं दिया गया

A. अल्पसंख्यक मामलात

B. कृषि विपणन कृषि सिंचित क्षेत्र विकास

C सहकारिता व नागरिक उद्यान विभाग

D. इंदिरा गांधी नहर

Ans. (C)

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) –

  • सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी- कृषि विपणन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता, इंदिरा गांधी नहर और अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग
  • संजय शर्मा -वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग
  • गौतम कुमार- सहकारिता और नागरिक उड्डयन विभाग
  • झाबर सिंह खर्रा -नगरीय विकास और स्वायत्त शासन विभाग
  • हीरालाल नागर- ऊर्जा विभाग

17. निम्न में से किसे राज्य मंत्री नहीं बनाया गया है

A. ओटाराम देवासी

B. विजय सिंह

C. डॉ. मंजू बाघमार

D. सुमित गोदारा

Ans.(D)

मुख्य तथ्य

  • ओटाराम देवासीः- पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग
  • डॉ. मंजू बाघमारः – सार्वजनिक निर्माण, महिला एवं बाल विकास और बाल अधिकारिता विभाग
  • विजय सिंह – राजस्व, उपनिवेशन और सैनिक कल्याण विभाग
  • कृष्ण कुमार विश्नोई के. के. विश्नोईः- उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले और खेल, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिति और नीति निर्धारण विभाग
  • जवाहर सिंह बेधम:- गृह, गोपालन, पशुपालन और डेयरी और मत्स्य पालन विभाग

Note : इन करंट अफेयर्स  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

  Exams

SSC

  Subjects

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Today in History

Today's History

इतिहास में आज के दिन का महत्व (Importance of Today in History)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 3.7 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top