Data Representation and Data Processing Previous Year Question

Shiksha247 – Computer Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation

अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Computer विषय के टॉपिक “Data Representation and Data Processing” पर आधारित Previous Year Question के  विस्तृत हल उपलब्ध है।

UPSC Previous Year Question
SSC Old Papers Hindi
Railway Exam Memory-Based Questions
CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
TET (Teacher Eligibility Test) Questions

इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

Data Representation and Data Processing PYQ

1. एक मिलीसेकण्ड है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (II)](1)1 सेकंड
(2) एक सेकंड का 10वां
(3) एक सेकंड का 1000वां
(4) एक सेकंड का 10000वां
Ans. (3)

2. यदि डेटा ठीक से व्यवस्थित होता (Properly Arranged Data) है, तो उसे क्या कहा जाता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (II)](1) फील्ड
(2) वर्ड्स
(3) इन्फॉर्मेशन
(4) फाइल
Ans. (3)

3. एक बच्चा अपने घर के विपरीत स्थित स्कूल जाने के लिए सड़क पार करना चाहता है। बच्चा सड़क पार करने के पूर्व बाईं ओर तथा दाईं ओर देखता है। यह जान कर कि कोई वाहन आ नहीं रहा, वह सड़क पार कर विद्यालय पहुँच जाता है। उपर्युक्त स्थिति में बच्चे के द्वारा किये कार्य में किस प्रकार के एलगोरिथम का प्रयोग किया जाता है –
[सूचना सहायक – 21.01.2024](1) इनपुट (आगत)
(2) आउटपुट (निर्गत)
(3) चुनाव
(4) पुनरावृत्ति
Ans. (3)

4. द्विआधारी फाइल में मशीन द्वारा पढ़े जाने वाले संप्रतीक ……..और……..होते हैं।
[सूचना सहायक – 21.01.2024](1) 1,0
(2) अक्षर, संख्या
(3) विशिष्ट संप्रतीक तथा संख्या
(4) अक्षर तथा विशिष्ट संप्रतीक
Ans. (1)

5. इनमें से कौनसा तार्किक प्रचालक नहीं है?
[सूचना सहायक 21.01.2024](1) Check
(2) AND
(3) OR
(4) NOT
Ans. (1)

6. किसी एलगोरिथम में इनपुट-आउटपुट को दर्शाने के लिए किस ज्यामितीय आकृति का प्रयोग होता है?
[सूचना सहायक 21.01.2024](1) विकर्ण
(2) वृत्त
(3) आयत
(4) समांतर चतुर्भुज
Ans. (4)

7. द्विआधारी अंक में सबसे दायीं ओर का द्वयंक है….
[सूचना सहायक 21.01.2024](1) LLB
(2) LSB
(3) MBB
(4) MSB
Ans. (2)

8. द्विआधारी खोज एलगोरिथम यह मानता है कि व्यूह में व्यवस्थित इकाई …..है तथा यह मद की जानकारी पता लगाता है या आधे व्यूह को तुलना के आधार पर समाप्त करता है।
[ सूचना सहायक – 21.01.2024](1) अवर्गीकृत
(2) वर्गीकृत
(3) जाँच किया
(4) चुना गया
Ans. (2)

9. एलगोरिथम को पढ़ें तथा चुनें कि इनमें किस प्रकार की छँटाई का उपयोग हुआ है?
[सूचना सहायक 21.01.2024]सैट A = 0
WHILE (अभी तक छाँटाई नहीं हुई) सबसे छोटा बिना छँटाई वाला आइटम ज्ञात करें। सबसे छोटे सैट A से A + 1 द्वारा प्रथम बिना छँटाई बने आइटम को स्वैप (अदला-बदली) करें।
(1) द्विआधारी
(2) प्रविष्टि
(3) चुनाव
(4) बुलबुला
Ans. (3)

10. द्विआधारी अंक…….. को 11 से भाग देने पर, आउटपुट 10 होता है। सही विकल्प को पहचानें।
[सूचना सहायक 21.01.2024](1) 111
(2) 011
(3) 110
(4) 101
Ans. (3)

11. ……….डाटा के तार्किक दृष्टिकोण का उसके क्रियान्वयन से पृथक्कीकरण है।
(1) नियंत्रण संरचना
[सूचना सहायक – 21.01.2024](3) परीक्षण
(2) डेटा पृथक्करण
(4) आरंभीकरण
Ans. (2)

12. 2 से बारंबार भाग विधि का प्रयोग बदलने के लिए किया जाता है। से … में
[सूचना सहायक 21.01.2024](1) दशमलव, द्विआधारी
(2) द्विआधारी, दशमलव
(3) दशमलव, दशमलव
(4) द्विआधारी, द्विआधारी
Ans. (1)

13. वह गणितीय ज्ञान जो कम्प्यूटर के लिए आधार है-
[I Grade (Maths) 2014](1) संख्याओं की द्विआधारी पद्धति (बाइनरी पद्धति)
(2) ग्राफ
(3) युगपत् समीकरण
(4) समुच्चय सिद्धान्त
Ans. (1)
व्याख्या-
•Binary : एक संख्या पद्धति जिसमें आधार 2 होता है और केवल 0 तथा 1 अंकों का प्रयोग किया जाता है।
•Binary Digit : इसे संक्षेप में बिट (Bit) कहते हैं। यह कम्प्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई है। इसमें 0 तथा 1 अंकों का प्रयोग होता है।

14. कम्प्यूटर व दूर संचार प्रणाली की सबसे छोटी सूचना संग्रहण इकाई है?
[P.S.I. Exam, 2011, 14.9.2021][राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.06.2024 (1)](1) बिट
(2) बाइनरी इकाई
(3) बाइनरी संख्या
(4) बाईट
Ans. (1)
व्याख्या –
Bit & Byte : बिट कम्प्यूटर द्वारा समझी जा सकने वाली सबसे छोटी इकाई है। यह 0 या 1 द्वारा प्रदर्शित होती है। ० का अर्थ ऑफ से तथा 1 का अर्थ ऑन से भी लगाया जाता है। बिट (Bit), बाइनरी डिजिट का संक्षिप्त रूप है। 8 (आठ) बिटों के समूह को बाइट कहा जाता है, तथा कम से कम दो बाइटों से मिलकर बाइनरी शब्द (Bi-nary word) बनता है।
1 बिट = 0 या 1
4 बिट = 1 निब्बल
8 बिट = बाइट की-बोर्ड के सभी कैरेक्टर, जैसे सभी लेटर्स (अपरकेस और लोवरकेस चिह्नों, नम्बर और सिम्बल) आदि आठ बिटों के अलग-अलग समूहों से बने हैं। बाइट मेमोरी के साइज को मापने का इकाई है। मेमोरी का साइज किलोवाट (KB), मेगाबाइट (MB) या गीगाबाइट (GB) में भी मापा जाता है।
1024 बाइट = 1 किलोबाइट
1 किलोवाट = 1024 बाइट
1 मेगावाट = 1024 किलोबाइट = 1024 x 1024 बाइट

15. गीगाबाइट से तात्पर्य है –
[ पटवारी प्रारम्भिक-13.02.2016][सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018|
(1) 1024 बाइट
(2) 1024 किलोबाइट
(3) 1024 मेगाबाइट
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (3)

16. बाइनरी लैंग्वेज में वर्णमाला के हरेक अक्षर, प्रत्येक संख्या, और प्रत्येक विशेष वर्ण (Special Char-acter) …… के अद्वितीय संयोजन से बना है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (1)](1) 8 बाइट्स
(2) 8 किलोबाइट
(3) 8 वर्ण
(4) 8 बिट्स
Ans. (4)

17. 1 किलोबाइट (KB) …….. बाइट (Bytes) के बराबर है-
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) 100
(2) 1000
(3) 1024
(4) 1048
Ans. (3)

18. एक मेगाबाइट वास्तव में……. किलोबाइट के बराबर है-
[पटवार-24.10.2021 (Shift -1)][UPPCL-16.10.2016](1) 1000
(2) 1024
(3) 1084
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (2)

19. कितने बिट 1 बाइट के बराबर होते हैं?
[पटवारी प्रारम्भिक-13.2.2016][LDC-17.02.2012][PSI 2007](1) 32
(2) 1024
(3) दस लाख
(4) 8
Ans. (4)

20. बिट’ निम्न में से किसका छोटा रूप है?
[MPPSC Pre Exam – 2015](1) मेगाबाइट
(2) बाइनरी लेंग्वेज
(3) बाइनरी डिजिट
(4) बाइनरी नम्बर
Ans. (3)

21. बाइट्स में 2 MB कैशे मेमोरी, निम्नलिखित में से किसके समतुल्य है-
[राज. पुलिस कॉन्स्टेबल-06.11.2020 (1)](1) 2 x 1024 × 1024 Bytes
(2) 2 × 1024 Bytes
(3) 2 x 1022 × 1022 Bytes
(4) 2 × 1022 Bytes
Ans. (1)

22. बाइनरी कोडेड दशमलव (BCD) संख्याएँ प्रत्येक अंक को किसमें व्यक्त करती है?
[वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक – 18.06.2022](1) Bit
(2) Byte
(3) Nibble
(4) उपर्युक्त सभी
Ans. (3)
व्याख्या –
बाइनरी कोडेड दशमलव (BCD) में सम्पूर्ण डेसिमल नम्बर को बाइनरी में बदलने के बजाय डेसिमल नम्बर के प्रत्येक को उसके चार अंकीय बाइनरी तुल्यांक (Rating) से प्रतिस्थापित कर दिया जाता है। इसे 4 bit bed code कहा जाता है, जो निब्बल में व्यक्त की जाती है।

23. एक किलोबाइट में कितने बिट्स होते हैं?
[Gram Sevak-18.12.2016]
[Jharkhand PCS Exam-2016](1) 1024
(2) 1000
(3) 8024
(4) 8192
Ans. (4)

24. कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं-
[MPPSC Pre Exam – 2003-04](1) 1,00,000
(2) 10,00,000
(3) 10,24,000
(4) 10,48,576
Ans. (4)
व्याख्या –
कम्प्यूटर की भाषा को बिट्स में मापा जाता है।
1 बाइट = 8 बिट
1024 बाइट = 1 किलोबाइट
1024 किलोबाइट = 1 मेगाबाइट

25. स्मृति (memory) भंडारण की इकाईयों में । जेट्टाबाइट किसके बराबर होती है?
1. 270 बाइट
2. 1024 एक्टाबाइट
3. 1024 पेंटाबाइट
[UPPCL Exam-11.11.2016](1) केवल 1
(2) केवल 2
(3) 1 और 2 दोनों
(4) केवल 3
Ans. (3)

26. एक गीगाबाइट लगभग है-
[UPPCL Exam-26.06.2016](1) 1 × 10³ Bytes
(2) 1 × 10⁶bytes
(3) 1 × 10⁹ Bytes
(4) 1 × 10⁵ bytes
Ans. (3)

27. 1 गीगाबाइट = …….मैगाबाइट=……… किलोबाइट
[RPSC Jr. Acct., 04-10-2016](1) 1024, 1024 × 1024
(2) 1024 × 1024 , 1024
(3) 512, 1024
(4) 1024, 512
Ans. (1)

28. दस लाख (1 मिलियन) बाइट लगभग होती है-
(1) गीगा बाइट
(2) किलो बाइट
(3) मेगा बाइट
(4) टेरा बाइट
Ans. (3)

29. सबसे बड़े से सबसे छोटे क्रम में कौनसा सही है-
[RS-CIT: 22.1.2023](1) TB-MB-GB-KB
(2) GB-TB-MB-KB
(3) TB-GB-KB-MB
(4) TB-GB-MB-KB
Ans. (4)
व्याख्या –
•बिट = 0 या 1
•8 बिट = 1 बाइट
•1024 बाइट = 1 किलोबाइट
•1024 किलोबाइट = 1 मेगा बाइट
•1024 मेगाबाइट = 1 गीगा बाइट
•1024 गीगाबाइट = 1 टेराबाइट
•1024 टेराबाइट = 1 पेटा बाइट
•1024 पेटा बाइट = 1 जेट्टा बाइट
•1024 एक्टा बाइट = 1 योट्टा बाइट
•1024 जेट्टा बाइट = 1 एक्टा बाइट

30. निम्न में से किसमें अधिकतम मेमोरी स्टोरेज की क्षमता होती है-
[Librarian Grade – II Exam – 02.08.2020](1) गीगाबाइट
(2) किलोबाइट
(3) टेराबाइट
(4) मेगाबाइट
Ans. (3)

31. मेमोरी मापन की इकाइयों को व्यवस्थित करें (बड़े आकार से छोटे आकार के क्रम में)
1. किलोबाइट
2. गीगाबाइट
3. जेट्टाबाइट
4. योट्टाबाइट
[राज. पुलिस-15.05.2022 (S-II)](1) 4,3,2,1
(2) 4,3,1,2
(3) 3,4,2,1
(4) 4,2,3,1
Ans. (1)

32. नैनो किसे कहते हैं?
(1) सेकण्ड का एक अरबवाँ हिस्सा
(2) सेकण्ड का हजारवाँ हिस्सा
(3) सेकण्ड का सौवाँ हिस्सा
(4) सेकण्ड का 5 हजारवाँ हिस्सा
Ans. (1)

33. भण्डारण (स्टोरेज) की उच्चतम क्षमता है-
[Gram Sevak-18.12.2016](1) टेराबाइट
(2) योट्टाबाइट
(3) जेट्टाबाइट
(4) एक्साबाइट
Ans. (2)

34. डिजिटल जानकारी के लिए माप की निम्नलिखित इकाइयों को सही क्रम में व्यवस्थित करें, सबसे पहले सबसे छोटी इकाई से शुरू करके सबसे बड़ी इकाई तक जाएँ-
[RAS-01.10.2023]1. किलोबाइट
2. बाइट
3. मेगाबाइट
4. टेराबाइट
5. गीगाबाइट
6. बिट
कूट:
(1) 2, 4, 1, 4, 3, 5
(2) 6, 2, 1, 3, 5, 4
(3) 6, 2, 1, 4, 5, 3
(4) 2, 5, 1, 3, 4, 5
Ans. (2)

35. 1 योट्टा बाइट =…….
[ राज. पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024(1)](1) 1024 TB
(2) 1024 EB
(3) 1024 ZB
(4) 1024 PB
Ans. (3)

36. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है
[RAS-2003](1) 110
(2) 111
(3) 101
(4) 100
Ans. (2)
व्याख्या –
बाइनरी संख्याएँ (Binary Number) : आप जानते हैं कि दशमलव प्रणाली में कोई संख्या लिखते समय दाई और बाईं ओर अंकों का स्थान मान दस गुना होता जाता है, जैसे इकाई (1), दहाई (10), सैकड़ा (100), हजार (1000), दस हजार (10000), लाख (100000), दस लाख (1000000) आदि। इसका कारण यह है कि उस संख्या प्रणाली का आधार (10) है, क्योंकि इसमें 10 अंकों (0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 9) द्वारा ही सभी संख्याएँ लिखी जाती हैं। परन्तु बाइनरी प्रणाली का आधार 2 है क्योंकि उसमें सभी संख्याएँ केवल 2 अंकों (0 तथा 1) द्वारा लिखी जाती हैं। इसलिए बाइनरी संख्या लिखते समय बिटों के स्थानीय मान दाईं ओर से बाईं ओर दो गुने होते जाते हैं, जैसे- 1, 2, 4, 8, 16, 32, 64, 128 आदि । यहाँ किसी बाइट की हर बिट का स्थानीय मान (या संख्यात्मक मान) दिया गया है।

37. बाइनरी घटाव (100-011) का परिणाम है-
[Head Master Exam 02-09-2018](1)-111
(2) 111
(3) 011
(4) 001
Ans. (4)

38. int arr |2||5|; डिक्लेरेशन…….बाइट्स आवंटित करता है-
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018](1) 20
(2) 10
(3) 40
(4) 2
Ans. (4)

39. एक सिस्टम (प्रणाली) घड़ी द्वारा उत्पन्न विद्युत (इलैक्ट्रिक) पल्स (नाड़ी) को कहा जाता है-
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018](1) क्लिक
(2) साईकल
(3) टिक
(4) हर्ज
Ans. (4)
व्याख्या –
सिस्टम क्लॉक द्वारा उत्पन्न पल्स को हर्ज कहा जाता है। हर्ज तरंग की आवृत्ति मापने की एक मानक इकाई है।

40. षोडशआधारी (हेक्साडेसिमल ) प्रणाली कितने प्रतीकों (सिंबल) का उपयोग करती हैं?
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018](1) 6
(2) 10
(3) 16
(4) 60
Ans. (3)

41. दशमलव नम्बर को ऑक्टल में परिवर्तित करने के लिए, हम करते हैं-
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018](1) डेसिमल नम्बर से 8 का भाग
(2) डेसिमल नम्बर से 8 का गुणा
(3) डेसिमल नम्बर से 16 का भाग
(4) डेसिमल नम्बर से 16 का गुणा
Ans. (1)

42. (A427) में से (1056) हेक्साडेसिमल पद्धति से घटाइये।
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018](1) (A3B1)16
(2) (9331)16
(3) (3711)16
(4) (93D1)16
Ans. (4)

43. संसाधित डेटा जाना जाता है-
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018](1) फैक्ट्स
(2) रिकॉर्ड्स
(3) इन्फार्मेशन
(4) डेटा
Ans. (3)

44. गीगाबिट Ethernet की डाटा गति होती है-Mbps
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) 10
(2) 100
(3) 1000
(4) 10000
Ans. (3)

45. कम्प्यूटर बाइनरी अंकों पर प्रक्रिया करते है जिसमें का समावेश है।
(1)1 और 2
(2) 2 और 4
(3)1 और 10
(4) 0 और 1
Ans. (4)
व्याख्या –
आँकड़ों के संसाधन हेतु कम्प्यूटर के प्रोसेसर की समझ में आने वाली एकमात्र भाषा बाइनरी भाषा है। इसमें केवल 0 तथा 1 का ही प्रयोग किया जाता है इसलिए इसे द्वि-आधारी अंक (Binary Digit) कहा जाता है। 0 तथा 1 इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में दो अवस्थाओं No Pulse तथा Pulse को प्रदर्शित करते हैं। इस 1 और 10 की श्रृंखला के द्वारा किसी संख्या अथवा अक्षर को प्रदर्शित किया जाता है। 0 और 1 मनुष्य और कम्प्यूटर के मध्य संचार का माध्यम होते हैं। 0 अथवा । के इस विचार का प्रतिपादन सर्वप्रथम सन् 1946 में जॉन वॉन न्यूमैन ने किया था।

46. Base 2 में दी गई Binary संख्या (111011.101) का दशमलव तुल्य क्या होगा-
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) 59.750
(2) 59.487
(3) 59.875
(4) 59.625
Ans. (4)

47. दशमलव संख्या 54977 के समतुल्य hexadeci-mal होगा-
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) D6Cl
(2) DC61
(3) D6C5
(4) None
Ans. (1)

48. एक hexadecimal संख्या ‘AO’ का दशमलव मूल्य होगा-
[ सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) 80
(2) 256
(3) 100
(4) 160
Ans. (4)

49. Binary अंक 1111 की Value है-
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) 7
(2) 16
(3) 15
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (3)

50. Π Base 2 में दी गई Binary संख्या 110101111 का hexadecimal representation है-
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) D 78
(2) D 71
(3) 32 F
(4) 1AF
Ans. (4)

For more Computer Previous Year QuestionsClick Here

Note: इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

  Solved Papers

  MCQ’s Subject

History

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Geography

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Political

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Science

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Computer

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Hindi

Topic-wise Multiple-Choice Questions

English

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Mathematics

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Reasoning

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Rajasthan GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Haryana GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

  Exams

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top