DC Generator MCQ
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Electric Questions. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like Indian Railway, Delhi Metro, RPSC, RSMSSB, HSSC and other entrance exams. Solving these question is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
DC Generator Questions
1.जनरेटर वोल्टेज उत्पन्न करता है और इसे मैकेनिकल एनर्जी की आवश्यकता होती है जबकि एक मोटर ………… को उत्पन्न करती है
(A) इलेक्ट्रिकल एनर्जी
(C) टॉर्क
(B) मैकेनिकल एनर्जी
(D) मैग्नेटिक फील्ड
उत्तर- (C)
2. एक D.C. जनरेटर में बदलता है।
(A) चुंबकीय ऊर्जा को इलेक्ट्रिकल एनर्जी
(B) तापीय ऊर्जा को इलेक्ट्रिकल एनर्जी
(C) यांत्रिक ऊर्जा को इलेक्ट्रिकल एनर्जी
(D) रासायनिक ऊर्जा को इलेक्ट्रिकल एनर्जी
उत्तर- (C)
3.किसी ए.सी. जनित्र तथा डी.सी. जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि-
(A) ए.सी. जेनरेटर में विद्युत चुंबक होता है जबकि डी सी जनित्र में स्थायी चुंबक होता है।
(B) डी.सी. जेनरेटर उच्च वोल्टता का जनन करता है।
(C) ए.सी. जेनरेटर उच्च वोल्टता का जनन करता
(D) ए.सी. जेनरेटर में स्लिप रिंग होते हैं जबकि डी.सी. जेनरेटर में कम्यूटेटर होता है।
उत्तर- (D)
4. DC जनरेटर का कार्य……….के उत्पादन के सिद्धांत पर आधारित है।
(A) इलेक्ट्रिक पावर
(B) रोटेटिंग इलेक्ट्रिक फील्ड
(C) मैकेनिकल एनर्जी
(D) डायनेमिक इलेक्ट्रिकल एनर्जी उतपन्न
उत्तर- (D)
5. DC जेनरेटरों में, पोल शूज पोल के साथ किस प्रकार बांधे जाते हैं?
(A) वेल्डिंग
(B) ब्रेजिंग
(C) रिवेट्स
(D) काउंटर संक स्क्रूज
(D)
6. DC generator में एक comutator का काम क्या है?
(A) करेंट इकट्ठा करना
(B) नुकसान को कम करना
(C) क्षमता में वृद्धि
(D) AC आर्मेचर करेंट को DC में परिवर्तित करना
उत्तर- (D)
7. एक DC जेनरेटर……….के सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) फैराडे नियम का इलेक्ट्रोलिसिस-
(B) पारस्परिक इंडक्शन
(C) लेंज के सिद्धांत
(D) विद्युतचुंबकीय इंडक्शन के फैराडे नियम का सिद्धांत
उत्तर- (D)
8. मैग्नेटिक फील्ड में स्थित उस तार को क्या कहते हैं जिसमें EMF प्रेरित होता है?
(A) कंडक्टर
(B) आर्मेचर
(C) क्षेत्र कुंडलन
(D) कम्यूटेटर
उत्तर- (A)
9. DC जनरेटर की बॉडी से बनती है।
(A) डलवा लौहा या ढलवा इस्पात
(B) एल्यूमीनियम
(C) लेमिनेटेड कोर
(D) इंसुलेटेड सामग्री
उत्तर- (A)
10. DC जनरेटर में पोल शूज का उद्देश्य क्या है?
(A) फील्ड क्वाइल्स को सहारा देना
(B) एयर गैप में फ्लक्स को समान रूप से फैलाना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) संयोजन को यांत्रिक ताकत प्रदान करना
उत्तर- (C)
11. आर्मेचर में बाइंडिंग………जुड़ी हुई होती है।
(A) समान्तर क्रम में
(B) श्रेणी क्रम में
(C) श्रेणी या समान्तर क्रम में
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
उत्तर- (C)
12. एक जनरेटर में रोटेटिंग भाग कौन सा होता है?
(A) रोटर
(C) मोटर
(B) कम्यूटेटर
(D) आमेचर
उत्तर- (D)
13. स्प्लिट रिंग बनाने में निम्नलिखित कौन से पदार्थ का उपयोग किया जाता है?
(A) पिटवाँ लोहा
(C) ढलवाँ लोहा
(B) तांबा
(D) अल्यूमिनियम
उत्तर- (B)
14. कम्युटेटर पर की जाने वाली वाइंडिंग ………..होती है।
(B) वेब वाइडिंग
(A) लैप वाइंडिंग
(C) लैप और वेब वाइडिंग दोनों
(D) न ही लैप न ही वेब वाइडिंग
उत्तर- (D)
15. कम्युटेटर सेगमेंट के बीच इस्तेमाल होने वाला इंसुलेटिंग मैटिरियल…………..है।
(A) वार्निश
(B) माइका
(C) एम्पायर क्लोथ
(D) फिल्म पेपर
उत्तर- (B)
16. जनरेटर के कम्यूटेटर की सफाई करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा तरल पदार्थ प्रयुक्त किया जाता है?
(A) आयोडीन
(B) कार्बन टेट्राक्लोराइड CTC
(C) तेल के साथ मिला हुआ पेट्रोल
(D) केरोसिन
|उत्तर- (B)
17. डीसी जेनरेटर में ब्रशों का क्या कार्य होता है?
(A) कम्यूटेटर से धारा प्राप्त करना
(B) दक्षता में सुधार करना
(C) कम्प्युटेशन में सुधार करना
(D) फ्लक्स में वृद्धि करना
उत्तर- (A)
18. ब्रश और कम्यूटेटर के बीच उपलब्ध प्रतिरोध को क्या कहा जाता है।
(A) ब्रश प्रतिरोध
(B) ब्रश सामग्री का विशिष्ट प्रतिरोध
(C) ब्रश घर्षण प्रतिरोध
(D) ब्रश संपर्क Resistance
उत्तर- (D)
19. D. C. जनरेटर का आर्मेचर क्यों लेमिनेटेड
किया जाता है?
(A) हिस्ट्रेसिस ह्रास को कम करना।
(B) एड्डी करेंट हास को कम करना
(C) कॉपर ह्यस को कम करता है।
(D) फ्रिक्शन लोस्स को कम करता है।
उत्तर- (B)
फ्रिक्शन
20. आर्मेचर क्वायल के रेजिस्टेंस के कारण होने वाले नुकसान को……. कहा जाता है।
(A) फील्ड लॉस
(B) ब्रश संपर्क रेजिस्टेंस लॉस
(D) लौह लॉस
(C) आर्मेचर लॉस |
उत्तर- (C)
21. अगर एक जेनरेटर के ब्रश होल्डर को रॉकर से विद्युतरोधी नहीं किया जाता है, तो
(A) फील्ड में खुला परिपथ है
(B) लमीनेशन में मजबूत विद्युतरोधिकता
(C) यंत्र को कम लोड किया जाता है। है।
(D) यंत्र में कम्यूटेटर पर भारी स्पार्किंग है।
उत्तर- (D)
22. जनरेटर की क्षेत्र कुंडलन बनी होती है-
(A) माइका
(B) कॉपर
(D) कार्बन
(C) ढलवाँ लोहा
उत्तर- (B)
23. आर्मेचर कोर क्या प्रदान करता है?
(A) मैग्नेटिक फ्लक्स में धारिता पैदा करता है।
(B) मैग्नेटिक फ्लक्स का इन्डक्टन्स करता है।
(C) मैग्नेटिक फ्लक्स में रिलेक्टन्स पैदा करता है।
(D) मैग्नेटिक फ्लक्स में प्रतिरोध पैदा करता है
उत्तर- (C)
24. स्टेटर में सिरा प्लेटों की संख्या होती है।
(A) 1
(C)3
(B)2
(D) 4
उत्तर- (B)
25. एक डी.सी. जेनरेटर की आर्मेचर वाइडिंग में प्रेरित EMF कैसा होता है?
(A) डी.सी.
(B) ए.सी.
(C) स्क्वायर वेव
(D) ट्रांयगुलर वेव
उत्तर- (B)
26. आर्मेचर वाइन्डिंग के संबंध में सही विकल्प चुनें?
(A) वर्किंग फ्लक्स, क्षेत्र धारा से उत्पादित होता है
(B) EMF, वर्किंग फ्लक्स से उत्पादित होता है
(C) EMF लीकेज फ्लक्स से उत्पादित होता है।
(D) वकिंग फ्लक्स, वर्किंग EMF से उत्पादि होता है।
उत्तर- (B)
27. जनरेटर के आर्मेचर कोर में लेमीनेशन की मोटाई होती है।
(A) 0.45 मिलीमीटर से 0.5 मिलीमीटर
(B) 0.35 मिलीमीटर से 0.5 मिलीमीटर
(C) 0.35 मिलीमीटर से 0.4 मिलीमीटर
(D) 0.25 मिलीमीटर से 0.4 मिलीमीटर
उत्तर- (B)
28. किसी ‘DC’ जनरेटर में, आर्मेचर से करंट…….के जरिए प्राप्त होता है।
(A) वाइडिंग्स
(B) स्लिप रिंग्स और ब्रशेज
(C) कम्यूटेटर और ब्रशेज
(D) हेलीकल स्प्रिंग्स
उत्तर- (C)
29. आर्मेचर वाइंडिंग को निम्नलिखित में से कौन से विकल्प में आर्मेचर कोर के सही आकार और माप में बाइंड की जाती है?
(A) एल्यूमिनियम की तार
(B) तांबे की तार
(C) एनामेल्ड एल्यूमिनियम की तार
(D) एनामेल्ड तांबे की तार
उत्तर- (D)
30. आर्मेचर बाइंडिंग में निम्नलिखित सामग्रियों में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) सोने की प्लेट
(C) माइकानाइट
(B) पारा
(D) फ्लोरोसेंट सामग्री
उत्तर- (C)
31. ब्रश, आर्मेचर और फील्ड वाइंडिंग के प्रतिरोध के कारण होने वाले नुकसान को. के रूप में जाना जाता है।
(A) आयरन लॉस
(C) कॉपर लॉस
(B) कॉपर और मेकैनिकल लॉस
(D) आयरन और मेकैनिकल लॉस
उत्तर- (C)
32. किसके मदद के साथ एक AC जनरेटर इलेक्ट्रिकल एनर्जी को बाहरी लोड के साथ जोड़ता है?
(A) स्लिप रिंग
(C) फील्ड वाइन्डिंग
(B) फील्ड मैग्रेट्स
(D) कोर मैग्रेट्
उत्तर- (A)
33. कौन से नियम द्वारा प्रेरित emf की दिशा पहचानी जाती है?
(A) फैराडे का प्रथम इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन नियम
(B) फैराडे का द्वितीय इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन
(C) लैन्ज का नियम
(D) फ्लेमिंग का दायें हाथ का नियम
उत्तर- (D)
34. यदि क्वायल को दाहिने हाथ में रखा जाता है तो अंगूठा करंट के प्रवाह की दिशा को दर्शाता है और अंगुलियाँ चुंबकीय फ्लक्स की दिशा को दर्शाती है, इसे………..के रूप में जाना जाता है।
(A) फैराडे का नियम
(B) कॉक स्कू नियम
(C) फ्लेमिंग का बायां हाथ नियम
(D) फ्लेमिंग का दायां हाथ नियम
उत्तर- (D)
35. गतिशील रूप से प्रेरित EMF के सिद्धांत का उपयोग में होता है।
(A) ट्रांसफॉर्मर
(B) जेनरेटर्स
(D) धमकपल
(C) चोक
उत्तर- (B)
36. फ्लेमिंग के राइट हैंड नियम का उपयोग निम्नलिखित में ये किसके लिए किया जाता है?
(A) DC जनरेटर
(C) DC मोटर
(B) इंडक्शन मोटर
(D) शंट मोटर
उत्तर- (A)
37. फ्लेमिंग का राइट हैंड नियम किस पर लागू होता है?
(A) चुंबकीय सर्किट
(B) इलेक्ट्रिकल सर्किट
(C) मेकैनिकल उपकरण
(D) बैटरी
उत्तर- (C)
38. फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम क्या दर्शाता है?
(A) रोटर घूर्णन की दिशा
(B) प्रेरित EMF की ध्रुवीयता
(C) प्रेरित EMF की दिशा
(D) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
उत्तर- (C)
39. फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियमानुसार, अंगूठा ………..दर्शाता है।
(A) करंट प्रवाह की दिशा
(B) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा
(C) चालक की गति की दिशा
(D) प्रेरित वोल्टेज की दिशा
उत्तर- (C)
40. फ्लेमिंग का राइट हैंड रूल…….. के बीच वेक्ट रिलेशनशिप दर्शाता है-
(A)V.I.
(B) V.I. पावर फैक्टर
(C) इंड्यूस्ड EMF,मोशन, फ्लक्स
(D) रेजिस्टंस, इंडक्टेंस
उत्तर- (C)
41. DC शंट जनरेटर के आर्मेचर कंडक्टर में प्रेरित ईएमएफ किस पर निर्भर नहीं करता है?
(A) आर्मेचर वाइंडिंग में कंडक्टरों की संख्या
(B) आर्मेचर की गति
(C) फील्ड वाइडिंग द्वारा निर्मित फ्लक्स
(D) आर्मेचर वाइडिंग का प्रतिरोध
उत्तर- (D)
42. किसी ‘DC जनरेटर की आर्मेचर वाइडिंग में एक ‘EMF’ प्रवाहित किया जाता है जब यह. में घूमता है।
(A) विद्युत-चुंबकीय फ्लक्स
(B) इलेक्ट्रोस्टैटिक क्षेत्र
(C) चुंबकीय क्षेत्र
(D) आल्टरनेटिंग चुंबकीय क्षेत्र
उत्तर- (C)
43. डीसी जेनरेटर का EMF समीकरण होता है।
(A) E= Φ 60/ ZPAZ
(C) E = Φ 60 Z/PA N
(D) E =PAZ N/60 A
(B) E, = ΦZNP/60A
उत्तर- (B)
44. निम्नलिखित में से कौनसा जनरेटर 120 से 250 वोल्ट के एक्साइटर के रूप में उपयोग किया जाता है?
(A) DC शंट जनरेटर
(C) DC सीरीज जनरेटर
(B) AC सीरीज जनरेटर
(D) AC शंट जनरेटर
उत्तर- (A)
45. डीसी जनरेटर द्वारा उत्पन्न EMF क्या होता है?
(A) गतिज रूप से प्रेरित EMF
(B) स्थैतिक रूप से प्रेरित EMF
(C) विद्युतस्थैतिक रूप से प्रेरित EMF
(D) चुम्बकीय रूप से प्रेरित EMF
उत्तर- (A)
46. किसी ‘DC जनरेटर में उत्पन्न ‘EMF’ ……….से प्रेरित EMF होता है।
(A) स्थिर रूप
e= प्रेरित emf
(B) गतिमान रूप
(C) चुंबकीय रूप
(D) इलेक्ट्रोस्टैटिक रूप
उत्तर- (B)
47. DC जनरेटर का EMF किस पर निर्भर करता है?
(A) पोल्स की संख्या
(B) फ्लक्स प्रति पोल
(C) इन सब
(D) चालकों की संख्या
उत्तर (C)
48. कम्यूटेशन का प्रभाव MNA को …………………..की ओर स्थानांतरित करना होता है।
(A) जनित्र के लिए घूर्णन की दिशा
(B) समान दिशा
(C) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा
(D) विपरित दिशा
उत्तर- (A)
49. जैसे-जैसे DC जनरेटर की रफ्तार बढ़ती है, प्रेरित वोल्टेज
(A) बढ़ेगी
(B) घटेगी
(C) सामान होगी
(D) शून्य होगी
उत्तर- (A)
50. यदि एक वैकल्पिक की गति आधे से कम हो जाती है, तो इसके उत्पन्न EMF…….हो जाएगी।
(A) दोगुना
(C) एक-आधा
(B) तीन गुना
(D) एक-तिहाई
उत्तर- (C)
51. डी.सी. जनरेटर निम्नलिखित में से किस तरह से कनेक्ट होने से रेसिडूयल मेगनेटीज्म की मौजूदगी महत्त्वपूर्ण नहीं होगी?
(A) सिरीज जनरेटर
(B) सेपरेटली एक्साइटेड जनरेटर
(C) कंपाउंड जनरेटर
(D) शंट जनरेटर
उत्तर- (B)
52. DC generator में, उत्पादित E.M.F. . proportionate होता है-
(A) अक्रिय कुंडलियों की संख्या
(B) ध्रुव अभिवाह
(C) क्षेत्र धारा
(D) आर्मेचर समांतर पथों की संख्या
उत्तर- (B)
53. कौनसा जनरेटर कोई residual magnetism नहीं होने पर भी वोल्टेज को बढ़ा सकता है?
(A) सीरीज जनरेटर
(C) कंपाउड जनरेटर
(B) शंट जनरेटर
(D) सेपेरेटली एक्साइटेड जनरेटर
उत्तर- (D)
54. एक सेपरटेली एक्सिाइटेड जनरेटर की क्षेत्र वाइंडिंग कैसे जुड़े होते है।
(A) स्रोत के साथ श्रृंखला से
(B) बंद सर्किट से
(C) खुले सर्किट से
(D) स्त्रोत के साथ शंट से
उत्तर- (A)
55. निम्न में से किस DC जनरेटर में वर्धित वोल्टेज अभिलक्षण होते है?
(A) सीरीज
(B) शंट
(C) कम्युलेटिव रूप से कंपाउंड del
(D) ओवर कंपाउंड
उत्तर- (A)
56.इनमें से कौनसा सेपरेटली एक्साइटेड के रूप में प्रयोग नही होता है?
(A) रेक्टिफाइड DC स्त्रोत
(B) DC शंट जनरेटर
(C) सोलर
(D) स्टोरेज बैटरी
उत्तर- (C)
57. डीसी (DC) जनरेटर में residual magnet का क्या कार्य है?
(A) वोल्टेज का निर्माण करना
(B) आवृत्ति का निर्माण करना
(C) अन्य विकल्पों में से कोई
(D) धारा का निर्माण करना
उत्तर- (A)
58. निम्नलिखित में से किस जनरेटर की टर्मिनल वोल्टेज शून्य होती है, जब वह बिना किसी लोड के चल रहा होता है?
(A) संचयी कंपाउंड जनरेटर
(B) सीरीज वाउंड जनरेटर
(C) कंपाउंड वाउंड जनरेटर
(D) शंट वाउंड जनरेटर
उत्तर- (B)
59. स्थिर चाल पर चलने वाले श्रेणी वेष्ठित जेनरेटर में भार में वृद्धि के साथ टर्मिनल वोल्टेज-
(A) बढ़ती है
(C) घटती है
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) अपरिवर्ती रहती है
उत्तर- (C)
60. विद्युत वितरण प्रणाली में आर्क वेल्डिंग, आर्क लाइटिंग और बूस्टर के लिए किस प्रकार के जनरेटर का उपयोग किया जाता है?
(A) कम्यूटेटर
(C) शंट जनरेटर
(B) सीरीज जनरेटर
(D) कंपाउंड जनरेटर
उत्तर- (B)
61. निम्नलिखित में से कौनसे जनरेटर में, फिल्ड और आर्मेचर के कारण पैदा होने वाले औमिक ड्रॉप के कारण टर्मिनल वोल्टेज प्रेरित EMF से कम होता है?
(A) कंपाउंड वाउंड जनरेटर
(B) सीरीज जनरेटर
(C) अल्टरनेटर
(D) शंट वाउंड जनरेटर
उत्तर- (B)
62. जब किसी DC श्रेणी जनरेटर को सही ट्रांसमिशन लाइन में श्रेणी में जोड़ा जाता है तो इसे ……….. कहते है।
(A) बूस्टर
(C) ट्रांसमिटर
(B) मोटर
(D) शंट जनरेटर
उत्तर- (A)
63. किसी इलेक्ट्रिक बूस्टर के लिए किस प्रकार के जनरेटर का उपयोग किया जाना चाहिए?
(A) डिफरेंसियल कम्पाउंड
(B) कम्युलेटिव कम्पाउंड
(C) शंट
(D) सीरिज
उत्तर- (D)
64. इनमें से किसमें डाइवर्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है?
(A) सीरीज मोटर
(C) कंपाउंड मोटर
(B) शंट मोटर
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर- (A)
65. डी.सी शंट जनरेटर को………भी कहा जाता है।
(A) नियत वोल्टेज जनरेटर
(B) डीसी श्रृंखला जनरेटर
(D) परिवर्तनीय वोल्टेज जनरेटर
(C) नियत धारा जनरेटर
उत्तर- (A)
66.……… का इस्तेमाल आमतौर पर DC उपकरणों के शंट के लिए किया जाता है।
(A) नाइक्रोम
(B) पोर्सलीन
(D) मैंगानिन
(C) कांस्टेटन
उत्तर- (D)
67. कौनसे DC जनित्र को स्थिर वोल्टता जनित्र कहा जाता है?
(A) सीरीज जनरेटर
(B) डी.सी. शंट जनरेटर
(C) लॉन्ग शंट कम्युलेटिव कम्पाउंड जेनरेटर
(D) शॉर्ट शंट कम्युलेटिव कम्पाउंड जेनरेटर
उत्तर- (B)
68. सामान्य लाइटिंग एवं पॉवर सप्लाई के लिए प्रयोग में लाये जाने वाला जनरेटर कौन सा है?
(B) सीरीज जनरेटर
(A) डी.सी. शंट जनरेटर
(C) क्यूम्युलेटिव कंपाउंड जनरेटर
(D) डिफरेंशियल कंपाउंड जनरेटर
उत्तर- (A)
69. जब एक शंट जनरेटर सामान्य दिशा (nor- mal direction) और सामान्य गति से घुमाने पर वोल्टता उत्पन्न नहीं करता तो इसका क्या कारण है?
(A) ब्रशसंस्पर्श प्रतिरोध अधिक है।
(B) आर्मेचर प्रतिरोध अधिक है
(C) क्षेत्र प्रतिरोध कम है
(D) पोलों में अवशिष्ट चुंबकत्व नहीं है।
उत्तर- (D)
70. निम्न में से क्या DC शंट जनरेटर का ऐप्लीकेशन है?
(A) वेल्डिंग
(C) इलेक्ट्रोप्लेटिंग
(B) बूस्टर Rur
(D) ट्रैक्शन
उत्तर- (C)
71. शंट जेरनेटर को निम्नलिखित विकल्पों में से किसके लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(A) आर्क वेल्डिंग
(B) ऑटोमोबाइल
(C) आर्क प्रकाश व्यवस्था
(D) क्रेन
उत्तर- (B)
72. ऑटोमोबाइल की बैट्री को आवेशित (charge) करने के लिए कौन सा जनरेटर उपयोगी है?
(A) सीरीज जनरेटर
(C) शंट जनरेटर
(B) डिफरेंशियल कंपाउंड
(D) लांग शंट कंपाउंड जनरेटर
उत्तर- (C)
73. शंट जनरेटर का मुख्य दोष क्या है?
(A) शट क्षेत्र परिपथ में उच्च पतिरोध होता है।
(B) भार के साथ टर्मिनल वोल्टता में काफी कमी आती है।
(C) जनित वोल्टता कम होती है।
(D) यह महंगा हैं।
उत्तर- (B)
74. इनमें से कौनसे जनरेटर का इस्तेमाल आर्क वेल्डिंग में किया जाता है?
(A) शंट जनरेटर
(B) सीरीज जनरेटर
(C) क्यूम्यूलेटिव कंपाउंड जनरेटर
(D) डिफरेंशियल कंपाउंड जनरेटर
उत्तर- (D)
75. वेल्डिंग जनरेटर में……….होगा।
(A) लैप वाइडिंग
(B) वेव वाइडिंग
(D) वे कनेक्टेड वाइंडिंग
(C) या तो (A) या (B)
उत्तर- (A)
76. निम्नलिखित जनरेटरों में से किस में कुंडला कॉइल को दो भागों में बाँटा गया है?
(A) शंट जनरेटर
(B) सीरिज जनरेटर
(C) शंट वाउंड जनरेटर
(D) कंपाउंड वाउंड जनरेटर
उत्तर- (D)
77. अगर सीरीज वाइंडिंग द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय फ्लक्स शंट फील्ड वाइंडिंग द्वारा उत्पन्न फ्लक्स की मदद करता है, तो ऐसे जनरेटर को … कहा जाता है।
(A) क्युमुलेटिवली कंपाउडेड
(B) डिफरेशियली कंपाउडेड
(C) अनकंपाउंडेड
(D) इंटीग्रली कंपाउडेड
उत्तर- (A)
78. सीरिज और पेरेलल फील्ड फ्लक्स को उत्पन्न करता है।
(A) प्रेरण मोटर
(B) DC जनरेटर
(C) क्यूम्यूलेटिव कंपाउंड जनरेटर
(D) DC मोटर
उत्तर- ©
79. जनरेटर में कम्यूटरशन में मुख्य रूप से क्या होता है?
(A) AC का DC में बदलना।
(B) रिएक्टिव वोल्टेज का विरोध
(C) मूवेबल आर्मेचर से स्थिर भार तक धारा का गुजरना।
(D) MNA को पार करने पर आर्मेचर क्वायल में धारा का उल्टा होना।
उत्तर- (D)
80. मुख्य क्षेत्र प्रवाह (फ्लक्स) पर आर्मेचर प्रवाह (फ्लक्स) के प्रभाव को क्या कहा जाता है?
(A) शैथिल्य (हिस्टेरेसिस)
(B) आर्मेचर प्रतिक्रिया
(C ) भँवर धारा प्रतिक्रिया
(D) उद्दीपन
उत्तर- (B)
81. कौन सा जनित्र सभी लोड पर स्थिर वोल्टता देता है?
(A) पृथक उत्तेजित जेनरेटर
(B) शंट जेनरेटर
(C) डिफरेंशियल कम्पाउंड जेनरेटर
(D) लेवल कम्पाउंड जेनरेटर
उत्तर- (D)
82. कांस्टेंट वोल्टेज जेनरेटर में होती है-
(A) मिनिमम एफिशिएंसी
(B) मिनिमम करंट कैपेसिटी
(C) मिनिमम इंटरनल रेजिस्टेंस
(D) हाई इंटरनल रेजिस्टेंस |
उत्तर- (C)
83………. जनरेटरों के संतोषजनक पेरेलल ऑपरेशन के लिए इकलाइजर बार होना अनिवार्य है।
(A) DC सीरीज
(B) अंडर कंपाउंड DC
(C) ओवर-कंपाउंड DC
(D) (A) और (C) दोनों
उत्तर- (D)
84. जेनरेटर में, कम्यूटेशन द्वारा निर्मित होती है-
(A) क्षेत्र पोल कुंडली
(B) आर्मेचर में धारा भरण
(C) आर्मेचर कंडक्टर
(D) उसकी क्षेत्र धारा
उत्तर- (B)
85. जेनरेटर में कम्यूटेशन ………से उत्पन्न होती है।
(A) आर्मेचर धारा
(B) क्षेत्र धारा
(C) क्षेत्र और आर्मेचर धारा, दोनों
(D) क्षेत्र या आर्मेचर धारा, कोई एक
उत्तर- (A)
86. कम्यूटेशन में………… . के लिए ब्रशों को बिल्कुल चुंबकीय न्युट्रल अक्ष पर रखा जाता है।
(A) कम्यूटेशन को कम करने
(B) कम्यूटेशन को अधिकतम करने
(C) करंट के प्रवाह को रोकने
(D) स्पार्किंग में वृद्धि
उत्तर- (A)
87. आर्मेचर करंट में वृद्धि होने पर कम्यूटेशन घटती है?
(A) नहीं
(B) इस पर निर्भर नहीं होती
(C) हाँ
(D) आर्मेचर प्रतिरोध पर निर्भर करती है
उत्तर- (A)
88. कम्यूटेशन के प्रभाव को कम करने के लिए, का प्रयोग किया जाता है।
(A) इंटरपोल
(C) पोल्स
(B) कम्युटेटर्स
(D) फील्ड वाइडिंग्स
उत्तर- (A)
89. इंटर पोल वाइंडिंग, निम्नलिखित में से किसके साथ श्रेणी क्रम में संयोजित होती है?
(A) आर्मेचर वाइंडिंग
(B) पोल वाइंडिंग
(C) क्षेत्र (फील्ड) वाइंडिंग
(D) योक
उत्तर- (A)
90. इंटरपोल पद्धति में, इंटरपोल्स को मुख्य पोलों के बीच रखा। जाता है, ताकि
(A) स्पार्किग कम हो सके
(B) वोल्टेज में वृद्धि हो सके
(C) स्पार्किंग को अधिकतम किया जा सके
(D) धारा के प्रवाह में वृद्धि हो सके
उत्तर- (A)
91. इंटरपोल की वाइंडिंग, आर्मेचर के साथ………. जुड़ी होती है।
(A) आर्मेचर के साथ सीरिज में
(B) आर्मेचर के साथ पेरेलल में
(C) लोड के साथ सीरिज में
(D) लोड के साथ पेरेलल क्रम में
उत्तर- (A)
92. इंटर-पोल (Inter-poles) को उपयोग करने का उद्देश्य क्या है?
(A) मशीन की गति धीमी करना
(B) कम्यूटेटर पर स्पार्किग कम करना
(C) मोटर की गति तेज करना
(D) मुख्य क्षेत्र की शक्ति कम करना
उत्तर- (B)
93. डी.सी. जनित्र में निम्नलिखित में से कौन-सी हानि होगी।
(A) कॉपर लॉस
(C) mechanical लॉस
(B) iron लॉस
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (D)
94. DC जनरेटर में ……….पूर्ण भार ह्रास में लगभग 30% से 40% का योगदान करता है।
(A) आर्मेचर ताम्र लॉस
(B) फिल्ड कॉपर लॉस
(C) हिसटेरेसिस लॉस
(D) स्टैडास
उत्तर- (A)
95. डीसी जेनरेटर में लौह हानियों के अन्तर्गत निम्नलिखित हानियाँ आती हैं-
(A) हिस्टेरिसिस और घर्षण लॉस
(B) हिस्टेरिसिस, एड्डी करंट और ब्रश सम्पर्क लॉस
(C) हिस्टेरिसिस और एड्डी करंट लॉस
(D) हिस्टेरिसिस, एड्डी करंट और कॉपर लॉस
उत्तर- (C)
96. डी.सी. जनित्र पर लौह हानि के प्रभाव से होती है-
(A) दक्षता की हानि
(C) धारा की हानि
(B) विभव की हानि
(D) लौह की हानि
उत्तर- (A)
97. ऊर्जा का अपव्यय, जो गर्मी के रूप में प्रकट है, के फलस्वरूप होता है।
(A) कॉपर हानि
(C) हिस्टैरिसीस हानि
(B) लोहा हानि
(D) अवशिष्ट चुंबकत्व
उत्तर- (C)
98. डी.सी. जनरेटर के पूर्ण भार हानि में लगभग 30 से 40 प्रतिशत का योगदान किस हानि का रहता है?
(A) आर्मेचर कॉपर लॉस
(C) हिस्टेरिसिस लॉस
(D) स्ट्रै लॉस
(B) क्षेत्र कॉपर लॉस
उत्तर- (A)
99. D.C. शंट जेनरेटर में एडी करेंट लॉस ………. के समानुपाती होता है।
(A) फ्लक्स घनत्व
(B) फ्लक्स घनत्व
(C) 1/फ्लक्स घनत्व
(D) (फ्लक्स घनत्व) 2
उत्तर- (D)
100. विष्ट धारा जनित्र में चुंबकीय और यांत्रिक हानियों को एक साथ कहा जाता है।
(A) कोर लॉस
(B) प्रकीर्ण लॉस
(C) घूर्णन लॉस
(D) कॉपर लॉस
101. एक डीसी जनित्र का खुला परिपथ अभिलक्षण उसका अभिलक्षण भी कहलाता है।
(A) चुंबकीय
(B) आंतरिक
(C) बाह्य
(D) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर- (A)
102. ……….. मैकेनिकल लॉस में शामिल है।
(A) ब्रश पर फ्रिक्शन लॉस
(B) ध्रुवों पर फ्रिक्शन लॉस
(C) फील्ड में फ्रिक्शन लॉस
(D) बीयरिंग और कम्यूटेटर में कोई घर्षण नुकसान नहीं
उत्तर- (A)
103. जेनरेटर में डमी कॉइल्स प्रदान करने का उद्देश्य क्या है?
(A) भंवर धारा हानि को कम करने के लिए
(B) फ्लक्स घनत्व में वृद्धि के लिए
(C) वोल्टता के प्रवर्धन के लिए
(D) रोटर को यांत्रिक रूप से संतुलित करने के लिए
उत्तर- (D)
104. इलेक्ट्रो-मैकेनिकल वोल्टेज रेगुलेटर आमतौर पर में इस्तेमाल किए जाते हैं।
(A) रिएक्टर
(B) जनरेटर
(C) ट्रांसफॉर्मर
(D) सिंक्रोनस मशीनों
उत्तर- (B)
105. लेप क्वायल…….धारा और ……वोल्टता DC जेनेरेटर के लिए उपयुक्त है?
(A) उच्च, निम्न
(B) निम्न, निम्न
(D) निम्न उच्च
(C) उच्च, उच्च
उत्तर- (A)
106. निम्नलिखित में से कौनसा उपकरण जनरेटर और ओममीटर का संयोजन है?
(A) मेगर
(C) अल्टरनेटर
(B) कंडक्टर
(D) प्रतिरोधक
उत्तर- (A)
107. यदि किसी DC जनरेटर का शून्य लोड वोल्टेज तथा पूर्ण लोड वोल्टेज समान हो तो जनरेटर………. है।
(A) लेवल कंपाउंड
(B) डिफरेन्शियल रूप से कंपाउंड
(C) अंडर कंपाउंड
(D) ओवर कंपाउंड
उत्तर- (A)
108. किसी DC जनरेटर के वोल्टेज को……. बढ़ाया जा सकता है?
(A) गति को बढ़ा कर
(B) आर्मेचर की लंबाई बढ़ा कर
(C) फ्लक्स घनत्व को घटा कर
(D) गति को घटा कर
उत्तर- (A)
109. 1000 RPM पर चलने वाला एक शंट जनरेटर 100 वोल्ट का EMF उत्पन्न करता है। यदि गति 1200 RPM तक बढ़ जाती है, तो उत्पन्न EMF…….होगा?
(A) 120 V
(B) 140 V
(D) 240 V
(C) 175 V
उत्तर- (A)
110. 4 ध्रुवीय DC जनरेटर 1500 RPM पर चल रही है। आर्मेचर वाइंडिंग में धारा की आवृत्ति क्या होगी?
(A) 25 Hz
(C) 100 Hz
(B) 50Hz.
(D) 150 Hz
उत्तर- (B)
111. एक शंट जनित्र 250 V के टर्मिनल विभवांतर पर 195 A प्रदान करता है। आर्मेचर प्रतिरोध और शंट क्षेत्र प्रतिरोध क्रमशः 0.02 ओहम और 50 ओहम हैं। जनरेटर का EMF का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 246 V
(B) 270V
(C) 282 V
(D) 254V
उत्तर- (D)
112. यदि DC शंट जनरेटर 9 A पर 1.8 k का भार प्रदान करता है और शंट करंट 1A है, तो आर्मेचर करंट है।
(A) 4A
(B) 5A
(D) 10A
(C) 9A
उत्तर- (D)
113. DC शंट जनरेटर 220V टर्मिनल वोल्टता पर भार को 15 ऐम्पियर प्रदान करता है। शंट फील्ड प्रतिरोध 220 ओम है। आर्मेचर करंट …………होगी।
(A) 16 ऐम्पियर
(B) 10 ऐम्पियर
(D) 1 ऐम्पियर
(C) 15 ऐम्पियर
उत्तर- (A)
114. एक शंट जनित्र 440 वोल्ट पर 40 एम्पियर लोड करंट की आपूर्ति करता है। शंट वोल्टेज प्रतिरोध 220 ओम तथा आर्मेचर प्रतिरोध 0.8 ओहूम है। आर्मेचर करंट की गणना करें।
(A) 41 ऐम्पियर
(B) 42 ऐम्पियर
(D) 44 ऐम्पियर
(C) 43 ऐम्पियर
उत्तर- (B)
For more Technician Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।