DC Motor MCQ
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Electric Questions. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like Indian Railway, Delhi Metro, RPSC, RSMSSB, HSSC and other entrance exams. Solving these question is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
DC Motor Questions
1.एक DC मोटर चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी का कौनसा प्रभाव का प्रयोग होता है?
(A) हीट इफेक्ट
(B) केमिकल इफेक्ट
(C) मैग्नेटिक इफेक्ट
(D) इलेक्ट्रोस्टेटिक इफेक्ट
उत्तर- (C)
2. वह डिवाइस जो DC इलेक्ट्रिकल एनर्जी को मेकेनिकल एनर्जी में परिवर्तित करती है, कहलाती है ](A) Transformer
(B) DC मोटर
(C) Cell
(D) DC generator
उत्तर- (B)
3. DC मोटर का स्टार्टिंग रेजिस्टेंस आमतौर पर होता है।
(A) बहुत उच्च
(B) लगभग 200Ω
(C) बहुत कम
(D) 250Ω से 300Ω
उत्तर- (C)
4. एक मैग्नेटिक फील्ड में एक कंडक्टर के घूमने से पैदा हुआ EMP…………… होगा।
(A) स्टैटिक
(B) डायनेमिक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) नेगेटीव
उत्तर- (B)
5. DC मोटर के फील्ड कॉयल आमतौर पर के बने होते हैं।
(A) माइका
(B) कॉपर
(C) कास्ट आयरन
(D) कार्बन
उत्तर- (B)
6. जब मोटर का आर्मेचर मैग्नेटिक फील्ड में घूमता है, तो यह बल की चुंबकीय रेखाओं को काटता है और फिर-
(A) धारा पैदा होती है
(B) मोटर रूक जाती है
(C) E.M.F. पैदा होता है
(D) E.M.F. का प्रतिरोध करता है।
उत्तर- (C)
7.DC मोटर के कंडक्टर्स के घूमने की दिशा निर्धारित की जाती है:-
(A) अम्पीयर का नियम
(B) फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम
(C) फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम
(D) लेंज का नियम
उत्तर- (B)
8. मोटर कनेक्सन के लिए उपयोग किया जाने वाला 3-कोर वायर में PVC का रंग क्या होता है-
(A) लाल, काला, पीला
(B) लाल और काला
(C) लाल, पीला, नीला
(D) काला, पीला, नीला
उत्तर- (C)
9. यदि 230V D.C. मोटर को 230V ए.सी. सप्लाई से जोड़ दिया जाए तब यह मोटर:
(A) बिना किसी समस्या के चलेगी
(B) रुक जाएगी
(C) जल जाएगी
(D) कम दक्षता और उच्च स्पार्किंग के साथ चलेगी
उत्तर- (D)
10. फ्लेमिंग के लेफ्ट हैंड रूल में, मिडिल फिंगर दर्शाती है……
(A) वोल्टेज
(B) कंडक्टर से होकर प्रवाहित होने वाले करेंट की
(C) चुंबकीय फील्ड
(D) बल की दिशा
उत्तर- (B)
11. फ्लेमिंग लेफ्ट हैंड रूल देता है:
(A) चालक की गति की दिशा
(B) चालक में जनित विद्युत वाहक बल की दिशा
(C) उत्पन्न चुंबकीय फ्लक्स की दिशा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
12. फ्लेमिंग के लेफ्ट हैंड रूल का अनुप्रयोग……….…… में पाया जा सकता है?
(A) जेनरेटर
(B) ट्रांसफॉर्मर
(C) अल्टरनेटर
(D) DC मोटर
उत्तर- (D)
12. फ्लेमिंग के लेफ्ट हैंड रूल प्रयुक्त करते समय निम्न में से कौन सही संकेत इंगित करता है?
(A) अंगूठा प्रति, तर्जनी-धारा, मध्य उगली-चुंबकीय
(B) अंगूठा-चुम्बकीय क्षेत्र, तर्जनी-गति, मध्य उंगली – धारा
(C) अंगूठा गति, तर्जनी- चुम्बकीय क्षेत्र, मध्य उंगली धारा
(D) अंगूठा धारा, तर्जनी-गति, मध्य उंगली चुंबकीय क्षेत्र
उत्तर- (C)
13. फ्लेमिंग का लेफ्ट हैंड रूल इनके बीच संबंध दर्शाता है:
(A) वोल्टेज धारा और प्रतिरोध
(B) वोल्टेज धारा और शक्ति
(C) बल की दिशा, धारा की दिशा, फ्लक्स की दिशा
(D) शक्ति की दिशा, धारा की दिशा, वोल्टेज की दिशा
उत्तर- (C)
14. DC मोटर के लिए निम्न में से कौनसा घटक आवश्यक है?
(A) आर्मेचर
(C) स्लिप रिंग
(B) कम्यूटेटर
(D) वाइडिंग का प्रकार
उत्तर- (B)
15. कम्प्युटेटर..……..में प्रयुक्त होता है।
(A) एकल फेज प्रेरण मोटर
(B) तीन फेज प्रेरण मोटर
(D) बुरालेस डीसी मोटर
(C) डीसी मोटर
उत्तर- (C)
16. कम्युटेटर का कार्य है?
(A) AC को DC में रूपांतरित करना
(B) DC को एकदिशीय DC में रूपांतरित करना
(C) DC को AC में रूपांतरिक करना
(D) AC को एकदिशीय AC में रूपांतरित करना
उत्तर- (A)
17. निम्नलिखित में से क्या शॉफ्ट को उसकी जगह पर रखता है?
(A) एंड प्लेट
(B) रॉकर आर्म
(C) पोल सूज
(D) ग्रीस कप
उत्तर- (A)
18. निम्नलिखित में से किस घटक का उपयोग कम्यूटेटर से करंट को इकट्ठा करने और बाहरी लोड को आपूर्ति करने के लिए किया। जाता है?
(A) चुंबक
(C) आचर
(B) योक
(D) ब्रश
उत्तर- (D)
19. DC मोटर में, एक दिशीय बलाघूर्ण को, से उत्पन्न किया जाता हैं
(A) स्लिप वलय
(C) कम्यूटेटर
(B) प्रश
(D) (B) और (C) दोनों
उत्तर- (D)
20. किसी इलेक्ट्रिक मोटर के पोल फेस और आर्मेचर के बीच का ‘वायु’ अंतराल कम से कम क्यों रखा जाता है?
(A) हवा का संचरण कम करने के लिये
(B) वायु संरक्षण बेहतर करने के लिए
(C) प्रबल चुंबकीय क्षेत्र पाने के लिए
(D) घुमाव की उच्च गति पाने के लिए.
उत्तर- (C)
21. निम्नलिखित में से कौन सा टेप मोटर कनेक्शन के लिए सबसे उपयुक्त है?
(A) प्लास्टिक
(B) रबर
(C) कागज
(D) वार्निष्ट कैम्ब्रिक
उत्तर- (D)
22. D. C. मोटर में, खुशों में अत्यधिक तनाव होने के कारण
(A) मशीन की गति कम हो जाती है।
(B) टर्मिनल वोल्टता कम हो जाती है।
(C) टर्मिनल वोल्टता बढ़ जाती है।.
(D) कम्युटेटर गरम हो जाता है और परतें घिस जाती है।
उत्तर- (D)
23. एक DC मोटर की टर्मिनल पोलारिटी को दौरान उल्टा कर दिया जाता है।
(A) प्लागिंग
(C) रियोस्टेटिक
(B) रीजनरेटिव
(D) डायनेमिक
उत्तर- (A)
24. मोटर की रेटिंग किसमें की जाती है।
(A) kW
(B)kVA
(C)H.P.
(D) Volts
उत्तर- (C)
25. यदि DC मोटर का घुमावदार क्षेत्र उलटा होता है, तो मोटर-
(A) एक ही दिशा में चलता है।
(B) विभिन्न गति से चलता है।
C) विपरीत दिशा में चलता है।
(D) नहीं चलता है।
उत्तर- (C)
26. किसी DC मोटर की घूमने की दिशा……….. द्वारा बदली जा सकती है।
(A) AC सप्लाई वाले वायर कनेक्शन
(B) AC फील्ड और आर्मेचर (दोनों) के जोड़े कनेक्शन
(C) AC फील्ड में आर्मेचर में (किसी एक) से जुड़े कनेक्शन
(D) AC इंटरपोल कनेक्शन
उत्तर- (C)
27. DC मोटर की घूर्णन दिशा को किस प्रकार उल्टी कि जा सकता है?
(A) आर्मेचर और फिल्ड कॉयल दोनों के कनेक्शन को उल्टा कर
(B) आर्मेचर और फिल्ड कॉयल में से किसी एक के कनेक्शन को उल्टा कर
(C) फिल्ड फ्लक्स को कम कर
(D) आर्मेचर परिपथ में अतिरिक्त प्रतिरोध लगाकर
उत्तर- (B)
28. यदि एक DC शंट मोटर का सप्लाई टर्मिनल अदल-बदल कर दिया जाता है, तो
(A) मोटर बंद हो जाएगी।
(B) मोटर सामान्य गति से उसी दिशा में चलेगी जिसमें चल रही थी
(C) घूमने की दिशा उल्टी हो जाएगी।
(D) मोटर की गति बढ़ जाएगी
उत्तर- (B)
29. निम्नलिखित भागों में से कौनसा भाग पोल कोर को यांत्रिक आधार देता है और चुम्बकीय धारा के एक भाग के रूप में कार्य करता है?
(A) आर्मेचर
(B) योक
(C) कम्यूटेटर
(D) फील्ड
उत्तर- (B)
30. लैमिनेटेड कोर या आर्मेचर में निम्नलिखित में से कौनसी हानि कम होती है
(A) एडी (Eddy) धारा हानि
(B) ताम्र हानि
(C) हिस्टैरिसीस हानि
(D) वोल्टेज हाि
उत्तर- (A)
31. DC मोटर के कुशल संचालन के लिए, आर्मेचर परिपथ मे डाला गया अतिरिक्त प्रतिरोध
(A) प्रवर्तन के बाद निकाल दिया जाना चाहिए
(B) परिपथ में रखा जाना चाहिए।
(C) चरणों में कम किया जाना चाहिए
(D) चरणों में बढ़ाया जाना चाहिए
उत्तर- (C)
32. इनमें से क्या किसी DC मोटर के आउटपुट है?
(A) धारा एवं बलाघूर्ण
(B) आर्मेचर प्रतिरोध एवं शक्ति
(C) बलापूर्ण एवं गति
(D) वोल्टता एवं धारा
उत्तर- (C)
33. किसी भी डीसी मशीन की एक्टिव कॉइल को रखा जाता है ?
(A) आर्मेचर स्लॉट में
(B) पोल्स के चारों और
(C) पृथक रूप से
(D) मशीन में
उत्तर (B)
34. DC मशीन जेनरेटर के रूप में चले या मोटर के रूप में, निम्नलिखित में से कौन सी मात्रा एक ही दिशा बनाए रखती है? |
(A) इड्यूज्ड EMF
(C) आर्मेचर करंट
(B) आपूर्ति धारा
(D) क्षेत्र धारा
उत्तर- (A)
35. जब आर्मेचर को मैग्नेटिक फील्ड में घुमाया जाता है, तो आर्मेचर के कंडक्टर बल की रेखाओं को काटकर उनमें एक EMF को प्रेरित करता है, जो सप्लाई EMF का विरोध करता है। इसे ……….. के रूप जाना जाता है।
(A) बैंक EMF
(C) टॉर्क
(B) शाफ्ट टॉर्क
(D) प्ररित EMF
उत्तर- (A)
36. DC मोटर का Back EMF……….. ?
(A) अक्सर आपूर्ति वोल्टता से अधिक हो जाता है।
(B) ऊर्जा रूपांतरण में मदद करता है।
(C) आर्मेचर वोल्टता में सहायक होता है।
(D) प्रयुक्त वोल्टता में सहायक होता है
उत्तर- (B)
37. DC मोटर में बैक ईएमऍफ की अवधारणा आधारित है:
(A) फैराडे का नियम
(C) ऐम्पियर नियम
(B) लेन्स नियम
(D) लोरेन्स नियम
उत्तर- (B)
38. लेन्ज नियम निम्नलिखित के सरंक्षण के नियम का परिणाम-
(A) आवेश
(B) प्रेरित धारा
(D) प्रेरित e.m.f
(C) ऊर्जा
उत्तर- ©
39. बैक ईएमएफ विरोध करता है:-
(A) धारा
(B) आरोपित ईएमएफ
(D) टॉर्क
(C) सिरों का वोल्टेज
उत्तर- (B)
40. back emf का दूसरा नाम क्या है?
(A) धनात्मक विद्युत वाहक बल
(B) काउंटर विद्युत वाहक बल
(C) विपरीत विद्युत वाहक बल
(D) ऋणात्मक विद्युत वाहक बल
उत्तर- (B)
41. Back emf का सूत्र है:-
(A) E =: ZN 60N/Φ60 A
(B) E=60 A/ΦZN
(C) E =60A/ΦZN P
(D) E= Φznp/60 A
उत्तर- (D)
42. DC मोटर में, यदि आर्मेचर की गति अधि क है, तो बैक ई.एम.एफ. (Eb) निम्न में से क्या होगा?
(B) कम
(A) ज्यादा
(C) अनुपस्थित
(D) आर्मेचर गति के समान
उत्तर- (A)
43. DC मोटर में प्रति पोल कम होता अभिवाह………….
(A) मोटर गति में किसी भी परिवर्तन का कारण नहीं है
(B) मोटर गति बढ़ाता है
(C) मोटर बंद कर देता है.
(D) मोटर गति कम करता है।
उत्तर- (B)
44. DC मोटर का बैंक EMF किस पर निर्भर करता है
(A) पोल्स संख्या
(B) फ्लक्स प्रति पोल
(C) आर्मेचर कंडक्टरों की कुल संख्या
(D)इन सब
उत्तर- (D)
45. अगर किसी DC मोटर का बैक EMF अचानक ख़त्म हो जाता है, तो क्या होगा?
(A) मोटर हटिंग करने लगेगा
(B) मोटर अचानक रुक जायेगा
(C) मोटर की रफ्तार बढ़ जाएगी
(D) शॉर्ट सर्किट करेंट आर्मेचर से होकर प्रवाहित होगा इससे
उत्तर- (D)
46. यदि D.C. मोटर के फिल्ड का एक्साइटेसन स्थिर है, तो मोटर में उत्पन्न टॉर्क निम्नलिखित के समानुपाती होता है
(A) आर्मेचर करेंट
(C) गति
(B) फिल्ड करेंट
(D) चुम्बकीय फ्लक्स
उत्तर- (A)
47. डी. सी. मोटर में टॉर्क, फ्लक्स तथा धारा के के गुणनफल के समानुपाती होते है। मान
(A) केवल धारा के ऋणात्मक
(B) धारा के घटे हुए
(C) यांत्रिक संतृप्ति बिंदु
(D) चुंबकीय संतृप्ति बिंदु
उत्तर- (D)
48. एक डीसी मोटर की शाफ्ट टॉर्क होती है?
(A) इसके आमेचर टॉर्क के समान
(B) मोटर के आकार और बनावट के आधार पर आर्मेचर टॉर्क से कम
(C) इसकी आर्मेचर टॉर्क से अधिक या अधिक
(D) इसके आर्मेचर टॉर्क से कम
उत्तर- (D)
49. DC मोटर का शाफ्ट टॉर्क इसके आर्मेचर टॉर्क से कम है,जिसका कारण ……… है?
(A) आयरन लॉस
(C) एड्डी करंट लॉस
(B) कॉपर लॉस
(D) रोटेटिंग लॉस
उत्तर- (D)
50. कॉइल मे इससे जुड़े स्वयं में फ्लक्स में परिवर्तन के कारण प्रेरित EMF को क्या कहा जाता है?
(A) परस्पर प्रेरित EMF
(B) गतिशील रूप से प्ररित EMF
(C) स्थैतिक रूप से प्रेरित EMF
(D) स्व प्रेरित EMF
उत्तर- (D)
51. DC मोटर की गति ……के सीधे अनुपात में है।
(A) बैक EMF
(B) चुम्बकीय प्रवाह
(C) आर्मेचर वोल्टेज ड्रॉप
(D) टॉर्क
उत्तर- (A)
52. कम्यूलेटिव कम्पाउंड DC मोटर में, जब भार बढ़ता है तो-
(A) गति बढ़ जाती है।
(B) गति कम हो जाती है।
(C) टॉर्क कम हो जाता है।
(D) टॉर्क बढ़ जाता है।
उत्तर- (B)
53. इलेक्ट्रिक मोटर के फ्यूज का उद्देश्य….. की सुरक्षा प्रदान करता है।
(A) ओवरलोड
(B) अंडरलोड
(C) उच्च वोल्टेज
(D) ओपन सर्किट
उत्तर- (A)
54. किसी भी विद्युत मोटर के आउटपुट पॉवर को लिया जाता है।
(A) आर्मेचर कॉइल्स
(C) कंडक्टर
(B) कपलिंग शॉफ्ट पर माउन्ट
(D) ध्रुव
उत्तर- (B)
55. ट्रैक्शन कार्य के लिए किस मोटर का प्रयोग किया जाता है?
(A) शंट मोटर
(B) सीरीज मोटर
(C) कम्यूलेटिव कम्पाउंड मोटर
(D) डिफरेंशियल कम्पाउंड DC मोटर
उत्तर- (B)
56. एक विद्युत ट्रेक्शन DC सीरीज मोटर को इसके……….. के कारण नियोजित करता है।
(A) कम लागत
(C) उच्च टॉर्क
(B) कम बिजली की खपत
(D) उच्च गति कम भार
उत्तर- (C)
57. एक DC सीरीज मोटर किसके लिए सबसे उपयुक्त है।
(B) पंपों में
(D) ड्रिलिंग मशीनों में
(A) आटा चक्कीयों में
(C ) क्रेन में
उत्तर- (C)
58.हाई स्टार्टिंग टॉर्क के लिए निम्नलिखित में कौन-सा डीसी मोटर उचित है?
(A) शंट मोटर
(C) सीरीज मोटर
(B) कम्युलेटिव कम्पाउन्ड मोटर
(D) डिफिरेनशीयल मोटर
उत्तर- (C)
59. इलेक्ट्रिक ट्रेन पहाड़ी से नीचे उतरते समय DC मोटर किस रूप में कार्य करती है?
(A) DC सीरीज मोटर
(B) DC शंट मोटर
(C) DC सीरीज जनरेटर
(D) DC शंट जनरेटर
उत्तर- (C)
60. कौनसी DC मोटर की गति आर्मेचर धारा पर निर्भर नहीं करती है?
(A) कंपाउंड मोटर
(C) शंट मोटर
(B) सीरीज मोटर
(D) ब्रश रहित (ब्रश-लेस) मोटर
उत्तर- (C)
61.लोकोमोटिव को चलाने करने के लिए किस प्रकार की। मोटर की अनुशंसा की जाती है?
(A) DC सीरीज
(B) DC शंट मोटर
(C) DC कंपाउंड मोटर
(D) सिंक्रोनस मोटर
उत्तर- (A)
62. बिना लोड पर DC सीरीज मोटर की चाल होगी। [
(A) शून्य
(C) 3000RPM
(B) 3600RPM
(D) अनंत
उत्तर- (D)
63. ऐसे अनुप्रयोगों के लिए निम्नलिखित में से किस प्रकार की DC मोटर की आवश्यकता होती है, जिनके लिए high starting torque की आवश्यकता होती है?
(A) शंट मोटर
(B) डिफरेशियली कंपाउंड मोटर
(C) सीरीज मोटर
(D) फ्लैट कंपाउंडेड मोटर
उत्तर- (C)
64. AC सीरीज मोटर में, कम्पनसेटिंग वाइंडिंग किसलिए लगाई जाती हैं?
(A) टॉर्क में वृद्धि होती है।
(B) आर्मेचर रिएक्शन के प्रभाव को कम करता है।
(C) ब्रशेज में स्पाकिंग कम करता है।
(D) (B) और (C) दोनों
उत्तर- (B)
65. DC शंट मोटर……..भी कहलाती है।
(A) कॉन्स्टेंट फलक्स मोटर
(B) कॉन्स्टेंट वोल्टता मोटर
(C) परिवर्तनीय वोल्टता मोटर
(D) कॉन्स्टेंट धारा मोटर
उत्तर- (A)
66. कौनसी DC मोटर, सेंट्रीफ्यूगल पम्पों में अनुप्रयोग हेतु उपयुक्त होती है?
(A) शंट मोटर
(B) सीरीज मोटर
(C) क्युमुलेटिव कंपाउंड मोटर
(D) डिफरेंशियल कंपाउंड मोटर
उत्तर- (A)
67. निम्नलिखित में से कौन सा भार एक शंट मोटर द्वारा बेहतर संचालित होगा?
(A) सेंट्रीफ्यूगल पम्प
(C) एलीवेटर
(B) विद्युत रेल इंजन
(D) पंखा
उत्तर- (A)
68 D.C. शंट मोटर को इसके प्रयोग में वरीयता दी जाती है।
(A) क्रेन में
(B) विद्युत ट्रैक्शन में
(C) एलिवेटर्स में
(D) खराद मशीन में
उत्तर- (D)
69. खराद मशीनों आमतौर पर मोटर का उपयोग करती हैं।
(A) DC शंट
(B) स्लिप रिंग इंडक्शन
(C) DC सीरीज
(D) संचयी यौगिक
उत्तर- (A)
70. वह मोटर जिसमें फील्ड सीरीज वाइंडिंग द्वारा फील्ड वाइंडिंग का विरोध होता है. कहलाता है।
(A) शंट वाउंड मोटर
(C) डिफरेंशयल कम्पाउंड मोटर
(B) कम्यूलेटिव कम्पाउंड मोटर
(D) सीरीज वाउंड मोटर
उत्तर- (C)
71. लिफ्ट मे किस प्रकार के मोटर का उपयोग किया जाता है?
(B) श्रृंखला मोटर
(A) कंपाउंड मोटर
(C) शंट मोटर
(D) इंडक्शन मोटर
उत्तर- (D)
72. एलिवेटर्स के लिए किस प्रकार की मोटर उपयोग की जाती है?
(A) सिंक्रोनस मोटर
(B) इंडक्शन मोटर
(C) DC शंट मोटर
(D) स्टेपर मोटर
उत्तर- (B)
73. DC मोटरों मे स्टार्टर ………..के लिए आवश्यक है?
(A) एक्स्ट्रा स्टार्टिंग करंट से बचने
(B) मोटर को तेज़ घुमाने के लिए
(C) मोटर स्टार्ट करने के लिए
(D) फ्यूज को उड़ने से रोकने के लिए
उत्तर- (A)
74. DC मोटर में निम्नलिखित स्टार्टर का उपयोग नहीं किया जा सकता है?
(A) स्टार्टर डेल्टा स्टार्टर
(C) चार पॉइंट स्टार्टर
(B) दो पॉइंट स्टार्टर
(D) तीन पॉइंट स्टार्टर
उत्तर- (A)
75. DC सीरीज मोटर की सुरक्षा के लिए निम्न में से कौनसा स्टार्टर प्रमुख रूप से उपयोग किया जाता हैं?
(A) दो प्वाइंट स्टार्टर
(B) तीन प्वाइंट स्टार्टर
(C) चार प्वाइंट स्टार्टर
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर- (A)
76. DC शंट मोटर स्टार्टर का नो-वोल्ट रिलीज कॉयल के साथ सीरीज में जुड़ा होता है।
(A) लाइन
(C) फील्ड वाइडिंग
(B) सीरीज बाइंडिंग
(D) आर्मेचर वाइंडिंग
उत्तर- (C)
77. एक डी.सी. शंट मोटर के 3-बिंदु स्टार्टर में आर्मेचर वाइंडिंग जल सकती है, यदि स्टार्टर हैंडल
(A) जल्दी से घुमाया जाता है।
(B) धीरे से घुमाया जाता है
(C) हटा दिया जाता है
(D) विपरीत दिशा में घुमाया जाता है।
उत्तर- (a)
78. ओवरलोड रिलीज मोटर को इससे बचाता है।
(B) अधिक करंट
(D) इनमें से सभी
(A) अधिक वोल्टेज
(C) अधिक भार
उत्तर- (B)
79. किसी मोटर पर ओवरलोड सुरक्षा का प्रयोजन क्या है?
(A) निरंतर अतिरिक्त वोल्टेज से मोटर की रक्षा के लिए
(B) शॉर्ट सर्किट से मोटर की रक्षा के लिए
(C) तार को उच्च करेंट से बचाने के लिए
(D) निरंतर अतिरिक्त करेंट से मोटर की रक्षा के लिए
उत्तर (D)
80. थर्मल ओवरलोड रिले स्टार्टर में मोटर की रक्षा के लिए के विरूद्ध प्रदान किया जाता है।
(A) शॉर्ट सर्किट
(B) ओपन सर्किट
(C) अतिरिक्त करंट
(D) कम वोल्टेज
उत्तर- (C)
81. मोटर को कौनसी स्थिति से बचाने के लिए, किसी स्टार्टर मे थर्मल ओवरलोड रिले प्रदान किया जाता है?
(A) ओपन सर्किट
(C) कम वोल्टेज
(B) शॉर्ट सर्किट
(D) अतिरिक्त करंट
उत्तर- (D)
82. किसी स्टार्टर मे तीन संकुचन और एक टाइमर का प्रयोग किया जाता है?
(A) ओटोमेटिक स्टार डेल्टा स्टार्टर
(B) 4-पॉइट स्टार्टर
(C) DOL स्टार्टर
(D) ऑटो ट्रांसफॉर्मर स्टार्टर
उत्तर- (A)
83. स्पीड कंट्रोल की वार्ड लियोनार्ड प्रणाली को किसकी गति नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाता
(A) डी.सी. शंट मोटर
(B) डी.सी. सीरीज मोटर
(c) क्यूमूलेटिव कंपाऊंड मोटर
(D) डिफ्रेंशियल कंपाऊंड मोटर
उत्तर- (A)
84. इंटरपोल का काम …… होता है।
(A) मोटर की रफ्तार बढ़ाना
(B) काउंटर EMF को बढ़ाना
(C) मुख्य फील्ड की शक्ति को कम करना
(D) कम्युटेटर में स्पार्किंग कम करना
उत्तर- (d)
86. इंचिंग ऑपरेशन को क्या दूसरा नाम दिया जा सकता है?
(D) जॉगिंग
(A) ब्रेकिंग
(B) स्टॉपिंग
(C) स्टाटिंग
उत्तर- (D)
87. डी.सी. मोटर्स की ओवरहिटिंग मुख्य रुप से निम्नलिखित के कारण होती है:
(A) ढीले भागों
(B) ब्रश की अनुपस्थिति
(C) खुरदुरा कम्यूटेटर
(D) ओवरलोड
उत्तर- (D) डी.सी.
88. जॉगिंग ऑपरेशन को……..भी कहते हैं।
(A) ब्रेकिंग
(B) इचिंग
(C) स्टॉपिंग
(D) स्टार्टिंग
उत्तर- (B)
89. तत्काल रिवर्स करने के द्वारा किसी मोटर के अचानक बंद होने तक को क्या कहा जाता है?
(A) क्रॉलिंग
(B) प्लगिंग
(C) इचिंग
(D) जॉगिंग
उत्तर- (B)
90. मोटर का पावर फैक्टर अपेक्षाकृत अधिक होता
(A) प्रतिरोध स्प्लिट फेज
(B) शेडेड पोल
(C) संधारित प्रवर्तित
(D) संधारित्र चलित
उत्तर- (D)
91. एक 220V DC मशीन में, शंट फील्ड प्रतिरोध 440 ohm पाया जाता है। शंट फील्ड करेंट का मान क्या है?
(A) 0.2A
(C) 1.0A
(B) 0.5A
(D) 2.0A
उत्तर- (B)
92. 10 Hp 250 V डी.सी. मोटर का फुल लोड करंट लगभग होगा:
(A) 30 एम्पियर
(B) 10 एम्पियर
(C) 15 एम्पियर
(D) 20 एम्पियर
उत्तर- (A)
93. 220 ओह्म प्रतिरोध की मोटर 2 एम्पीयर धारा लेती है इसकी प्रयुक्त वोल्टेज होनी चाहिएः
(A) 440 V
(B) 400 V
(C) 110 V
(D) 660 V
उत्तर- (A)
For more Technician Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।