Delhi Durbar and change of capital Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247! Enhance your exam prep with our big collection of Indian History Previous Year Questions on “Delhi Durbar and change of capital“ Access old exam papers from various government job exams, including UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these papers is a great way to prepare for exams and boost your success chances.
Delhi Durbar and change of capital PYQ
1. ब्रिटिश काल में दिल्ली के पहले भारत की राजधानी कहां थी?
M.P P.C.S. (Pre) 1995
(A) कलकत्ता
(B) बंबई
(C) पटना
(D) लखनऊ
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (A) कलकत्ता
ब्रिटिश शासनकाल में भारत की प्रारंभिक राजधानी कलकत्ता थी।
12 दिसंबर, 1911 को राजा जॉर्ज पंचम के भारत आगमन पर बंगाल विभाजन को रद्द कर, भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित करने की घोषणा की गई।
1912 में लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय के कार्यकाल में यह स्थानांतरण पूरा हुआ।
2. 1912 ई. में जब राजधानी कलकत्ता से दिल्ली लाई गई, उस समय भारत का वायसराय कौन था?
U.P P.C.S. (Pre) 1990
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड लॉरेंस
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड हार्डिंग
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (D) लॉर्ड हार्डिंग
लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय उस समय भारत के वायसराय थे जब राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई।
यह कार्य 1911-1912 के बीच में सम्पन्न हुआ, और इसका उद्देश्य शासन संचालन में भौगोलिक दृष्टि से केंद्रीय स्थान चुनना था।
3. दिल्ली भारत की राजधानी बनी-
Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007
(A) 1910 में
(B) 1911 में
(C) 1916 में
(D) 1923 में
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (B) 1911 में
1911 के दिल्ली दरबार में, राजा जॉर्ज पंचम ने दिल्ली को राजधानी बनाए जाने की घोषणा की थी।
हालाँकि, प्रशासनिक स्थानांतरण 1912 में पूर्ण हुआ, परन्तु घोषणा वर्ष 1911 को ही राजधानी परिवर्तन का आधिकारिक वर्ष माना जाता है।
4. किस वर्ष, भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई?
(Exam name नहीं दिया गया)
(A) 1901
(B) 1905
(C) 1911
(D) 1912
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (D) 1912
घोषणा 1911 में की गई थी, लेकिन प्रशासनिक रूप से राजधानी का स्थानांतरण 1912 में किया गया।
लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय के कार्यकाल में यह ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ, जिससे दिल्ली ने भारत की नई राजनीतिक राजधानी का स्थान प्राप्त किया।
5. राजधानी स्थानांतरण की घोषणा किस अवसर पर की गई थी?
U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002
(A) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) दिल्ली दरबार
(D) मुस्लिम लीग की स्थापना
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (C) दिल्ली दरबार
12 दिसंबर 1911 को आयोजित दिल्ली दरबार में राजा जॉर्ज पंचम द्वारा भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित करने की घोषणा की गई थी।
यह दरबार ब्रिटिश सम्राट के भारत आगमन के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ था।
6. दिल्ली को राजधानी बनाने की घोषणा की गई थी –
M.P. P.C.S. (Pre) 2011
(A) 1910 में
(B) 1911 में
(C) 1912 में
(D) 1916 में
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (B) 1911 में
राजा जॉर्ज पंचम ने 1911 के दिल्ली दरबार में दिल्ली को राजधानी बनाने की घोषणा की थी।
प्रशासनिक स्थानांतरण 1912 में हुआ, परंतु आधिकारिक घोषणा 1911 में की गई थी।
7. ‘इंडियन नेशनल एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की थी?
BPSC (Pre) 2008
(A) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) दादाभाई नौरोजी
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (A) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
सुरेंद्रनाथ बनर्जी और आनंद मोहन बोस ने 1876 में इंडियन नेशनल एसोसिएशन की स्थापना की थी।
यह संस्था भारतीयों के राजनीतिक अधिकारों और सरकारी सेवाओं में स्थान दिलाने के लिए बनी थी।
8. इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना के समय वायसराय कौन था?
U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002
(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड लिटन
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (A) लॉर्ड डफरिन
1885 में जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई, उस समय भारत के वायसराय लॉर्ड डफरिन थे।
उन्होंने प्रारंभ में कांग्रेस के गठन को ‘सेफ्टी वाल्व’ के रूप में देखा।
9. कांग्रेस के संस्थापक ए.ओ. ह्यूम किस सेवा से जुड़े थे?
U.P. P.C.S. (Pre) 2016
(A) भारतीय सेना
(B) ICS (भारतीय सिविल सेवा)
(C) न्यायिक सेवा
(D) रेलवे विभाग
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (B) ICS (भारतीय सिविल सेवा)
ए.ओ. ह्यूम एक ब्रिटिश ICS अधिकारी थे जिन्होंने 1885 में कांग्रेस की स्थापना में मुख्य भूमिका निभाई।
उनका उद्देश्य भारत में अंग्रेजों के प्रति असंतोष को शांतिपूर्ण मार्ग से व्यक्त करने का मंच प्रदान करना था।
10. भारत में ‘ग्रैंड ओल्ड मैन’ की संज्ञा किसे दी जाती है?
Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) रमेश चंद्र बनर्जी
(D) सर सैयद अहमद खां
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (A) दादाभाई नौरोजी
‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ की उपाधि दादाभाई नौरोजी को दी गई थी।
उनके दीर्घ राजनीतिक जीवन, निष्ठा, और राष्ट्र के प्रति योगदान के कारण उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ।
11. सन् 1908 में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की एक लंदन शाखा की स्थापना हुई-
I.A.S. (Pre) 2001
(A) आगा खां की अध्यक्षता में
(B) अमीर अली की अध्यक्षता में
(C) लिआकत अली खान की अध्यक्षता में
(D) एम.ए. जिन्ना की अध्यक्षता में
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (B) अमीर अली की अध्यक्षता में
1908 में सैयद अमीर अली ने लंदन में मुस्लिम लीग की एक शाखा की स्थापना की।
इसका उद्देश्य ब्रिटिश संसद और सत्ता के केंद्रों पर मुस्लिम हितों का प्रतिनिधित्व करना था।
12. “मुसलमान यदि खुश और संतुष्ट हैं, तो भारत में ब्रिटिश शक्ति का महत्तम बचाव होगा।” यह किसने लिखा?
Bihar P.C.S. (Pre) 2016
(A) हर्बट रिसले
(B) लॉर्ड लिटन
(C) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हंटर
(D) एच.एन. ब्रेल्सफोर्ड
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (C) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हंटर
डब्ल्यू. डब्ल्यू. हंटर ने अपनी पुस्तक ‘The Indian Musalmans‘ में यह विचार प्रकट किया।
यह कथन ब्रिटिश नीति का संकेत देता है जिसमें उन्होंने मुस्लिम समुदाय को संतुष्ट रखकर अपने शासन को मजबूत बनाए रखा।
13. मार्ले-मिंटो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया?
U.P P.C.S. (Pre) 1994
(A) 1905
(B) 1909
(C) 1911
(D) 1920
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (B) 1909
1909 का इंडियन काउंसिल एक्ट, जिसे मार्ले-मिंटो सुधार भी कहा जाता है, ब्रिटिश सरकार द्वारा पारित किया गया था।
इसमें पृथक निर्वाचक मंडल की व्यवस्था प्रमुख थी।
14. 1909 के इंडियन काउंसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गई थी?
U.P P.C.S. (Pre) 1996
(A) द्वैध शासन प्रणाली
(B) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
(C) संघीय व्यवस्था
(D) प्रांतीय स्वायत्तता
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (B) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
1909 के एक्ट में मुसलमानों को पृथक निर्वाचन मंडल का अधिकार दिया गया था।
यह निर्णय भारत में सांप्रदायिकता के बीज बोने वाला सिद्ध हुआ।
15. राष्ट्रीय आंदोलन की अवधि में जिस घटना में मतभेद के बीज थे और वह जिसने अंततः देश का विभाजन कराया, थी-
U.P U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001
(A) वर्ष 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना
(B) वर्ष 1905 में बंगाल का विभाजन
(C) गांधीजी द्वारा खिलाफत आंदोलन को समर्थन
(D) विधानसभाओं में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों और स्थानों का आरक्षण
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (D) विधानसभाओं में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों और स्थानों का आरक्षण
1909 के सुधारों में पृथक निर्वाचन की व्यवस्था ने भारत में सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया।
जवाहरलाल नेहरू ने इसे एकता के प्रयासों को पलटने वाला कदम बताया था।
16. राजेंद्र प्रसाद ने किसे पाकिस्तान का जन्मदाता माना है?
63rd B.P.S.C (Pre.) 2017
(A) मुहम्मद जिन्ना
(B) लॉर्ड माउंटबेटेन
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लियाकत अली खान
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (C) लॉर्ड मिंटो
डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने लॉर्ड मिंटो को पाकिस्तान का जन्मदाता कहा, क्योंकि उनके कार्यकाल में 1909 का सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व लागू हुआ।
इससे सांप्रदायिक राजनीति को संस्थागत रूप मिल गया।
17. मुस्लिम लीग की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था?
U.P. Lower Sub. (Pre) 2002
(A) लॉर्ड मिंटो
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) लॉर्ड रीडिंग
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (A) लॉर्ड मिंटो
1906 में जब मुस्लिम लीग की स्थापना हुई, उस समय भारत के वायसराय लॉर्ड मिंटो थे।
उन्होंने मुसलमानों को पृथक निर्वाचक मंडल की सुविधा देकर सांप्रदायिक आधार पर राजनीति की नींव रखी।
18. 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना कहाँ हुई थी?
M.P. P.C.S. (Pre) 2005
(A) ढाका
(B) अलीगढ़
(C) लखनऊ
(D) कराची
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (A) ढाका
30 दिसंबर 1906 को ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी।
इसकी स्थापना अगाखान, नवाब सलीमुल्ला, और नवाब मोहसिनुल मुल्क जैसे नेताओं के सहयोग से हुई थी।
19. मुस्लिम लीग की स्थापना का उद्देश्य था –
B.P.S.C. (Pre) 2005
(A) स्वराज्य की प्राप्ति
(B) अंग्रेजों के विरोध का आयोजन
(C) मुसलमानों के अधिकारों की रक्षा
(D) राष्ट्रीय आंदोलन को समर्थन देना
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (C) मुसलमानों के अधिकारों की रक्षा
मुस्लिम लीग का प्राथमिक उद्देश्य था ब्रिटिश सरकार के प्रति वफादारी बनाए रखते हुए मुसलमानों के हितों की रक्षा करना।
आरंभ में यह संगठन राष्ट्रवादी आंदोलन से अलग था।
20. किस अधिनियम में मुसलमानों को पृथक निर्वाचन का अधिकार दिया गया?
U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2004
(A) 1858 का अधिनियम
(B) 1909 का अधिनियम
(C) 1919 का अधिनियम
(D) 1935 का अधिनियम
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (B) 1909 का अधिनियम
1909 का मार्ले-मिंटो सुधार अधिनियम वह पहला अधिनियम था जिसमें मुसलमानों को पृथक निर्वाचक मंडल की व्यवस्था दी गई थी।
यह नीति आगे चलकर देश के विभाजन की नींव बनी।
For more History PYQ | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
SSC | Click Here |
Railway | Click Here |
Police | Click Here |
Teaching | Click Here |
Rajasthan | Click Here |
Haryana | Click Here |
Uttar Pradesh | Click Here |
Uttarakhand (UK) | Click Here |
PYQ’s Subjects
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions