दिल्ली सल्तनत : साहित्य
Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247! Enhance your exam prep with our big collection of Indian History Previous Year Questions on “Topic Name” Access old exam papers from various government job exams, including UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these papers is a great way to prepare for exams and boost your success chances.
दिल्ली सल्तनत : साहित्य
1. अमीर खुसरो एक…थे।
[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]
(A) कवि
(B) इतिहासकार
(C) संगीतज्ञ
(D) ये तीनों
View उत्तर & व्याख्या
- अमीर खुसरो एक महान कवि, इतिहासकार और संगीतज्ञ थे।
- उन्होंने खड़ी बोली हिंदी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें ‘तूती-ए-हिंद’ (हिंदुस्तान का तोता) कहा जाता है।
- वे भारतीय शास्त्रीय संगीत के विकास में अग्रणी थे और कव्वाली, ग़ज़ल, और तराना जैसी शैलियों की उत्पत्ति में उनका योगदान माना जाता है।
2. नयी फारसी काव्य-शैली ‘सबक-ए-हिंदी’ अथवा ‘हिंदुस्तानी शैली’ के जन्मदाता थे?
[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]
(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) अफीक
(C) इसामी
(D) अमीर खुसरो
View उत्तर & व्याख्या
- अमीर खुसरो ने ‘सबक-ए-हिंदी’ या ‘हिंदुस्तानी शैली’ की रचना की, जो फारसी कविता की एक नई शैली थी।
- उन्होंने भारतीय शब्दों और परंपराओं को फारसी काव्य में सम्मिलित किया।
- वे कहते थे, ‘न लफ्जे हिन्दीवस्त अज फारसी कम’ यानी हिंदी का शब्द फारसी से कम नहीं है।
3. हिंदी खड़ी बोली का जनक किसे माना जाता है?
[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]
(A) अमीर खुसरो
(B) मालिक मुहम्मद जायसी
(C) कबीर
(D) अब्दुल रहीम खान-ए-खानां
View उत्तर & व्याख्या
- अमीर खुसरो को ‘हिंदी खड़ी बोली का जनक’ माना जाता है।
- उन्होंने हिंदी और फारसी के मेल से एक नई भाषा ‘हिंदवी’ का विकास किया।
- वे भारत की मिश्रित संस्कृति के प्रमुख प्रवर्तकों में से एक थे।
4. हिंदी और फारसी दोनों भाषाओं का विद्वान था?
[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]
(A) अकबर
(B) तानसेन
(C) अमीर खुसरो
(D) बैरम खां
View उत्तर & व्याख्या
- अमीर खुसरो हिंदी और फारसी दोनों भाषाओं के महान विद्वान थे।
- उन्होंने फारसी में कई महत्वपूर्ण ग्रंथ लिखे और हिंदी के प्रचार में भी योगदान दिया।
- वे कहते थे: “मैं तुर्की, भारतीय और हिंदी बोलता हूं।”
5. निम्नलिखित में से कौन फारसी का प्रथम कवि था, जिसने अपनी कविता में भारतीय पर्यावरण को चित्रित किया?
[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]
(A) अमीर खुसरो
(B) अमीर हसन
(C) अबूतालिब कलीम
(D) फैजी
View उत्तर & व्याख्या
- अमीर खुसरो पहले फारसी कवि थे, जिन्होंने अपनी कविताओं में भारतीय प्रकृति, ऋतुएं, और जनजीवन को चित्रित किया।
- उन्होंने फूल, नदी, पर्वत, और भारतीय उत्सवों का सुंदर वर्णन अपनी कविताओं में किया।
6. भारत में कव्वाली के प्रारंभिक रूप के आरंभकर्ता कौन थे?
[I.A.S. (Pre) 2003]
(A) इब्राहिम आदिल शाह II
(B) अमीर खुसरो
(C) दोनों 1 तथा 2
(D) दोनों में से कोई भी नहीं
View उत्तर & व्याख्या
- इब्राहिम आदिल शाह II ने ‘किताब-ए-नौरस’ नामक ग्रंथ की रचना की, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं और मुस्लिम संतों की प्रशंसा में गीत संकलित थे।
- अमीर खुसरो को भारत में कव्वाली संगीत का जनक माना जाता है।
- उन्होंने कव्वाली, तराना और ग़ज़ल की परंपरा को जन्म दिया।
7. ‘तबकात-ए-नासिरी’ का लेखक कौन था?
[42nd Bihar P.C.S. (Pre) 1997]
(A) शेख जमालुद्दीन
(B) अलबरूनी
(C) मिनहाज-उस-सिराज
(D) जियाउद्दीन बरनी
View उत्तर & व्याख्या
- ‘तबकात-ए-नासिरी’ एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक ग्रंथ है, जिसे मिनहाज-उस-सिराज ने लिखा था।
- यह नासिरुद्दीन महमूद को समर्पित किया गया था।
- इस ग्रंथ में मोहम्मद गोरी की भारत विजय का प्रत्यक्ष वर्णन मिलता है।
8. निम्न ग्रंथों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें:
[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]
- फतवा ए जहांदारी
- पृथ्वीराज रासो
- किताब- उल- हिंद
- तबकात ए नासिरी
(A) 2, 3, 4, 1
(B) 3, 1, 2, 4
(C) 4, 3, 1, 2
(D) 3, 2, 4, 1
View उत्तर & व्याख्या
- कालक्रमानुसार सही क्रम:
- किताब-उल-हिंद (1030 ई.) – अलबरूनी
- पृथ्वीराज रासो (12वीं शताब्दी) – चंदबरदाई
- तबकात-ए-नासिरी (1260 ई.) – मिनहाज-उस-सिराज
- फतवा-ए-जहांदारी (14वीं शताब्दी) – जियाउद्दीन बरनी
9. दिल्ली सुल्तानों द्वारा संरक्षण प्राप्त भाषा थी?
[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]
(A) अरबी
(B) तुर्की
(C) फारसी
(D) उर्दू
View उत्तर & व्याख्या
- दिल्ली सल्तनत में फारसी को राजभाषा के रूप में अपनाया गया।
- सभी आधिकारिक दस्तावेज़ और प्रशासनिक कार्य फारसी में होते थे।
- इसके अलावा, हिंदी और हिंदवी को भी आम जनता के बीच बढ़ावा मिला।
10. ‘अपभ्रंश’ शब्द का प्रयोग मध्यकालीन संस्कृत ग्रंथों में किसके लिए होता था?
[I.A.S. (Pre) 1996]
(A) राजपूतों में से जातिच्युत लोगों के लिए
(B) वैदिक कर्मकांडों के त्याग को इंगित करने के लिए
(C) कुछ आधुनिक भारतीय भाषाओं के आरंभिक रूपों को इंगित करने के लिए
(D) संस्कृतेतर छंदों को इंगित करने के लिए
View उत्तर & व्याख्या
- अपभ्रंश शब्द का प्रयोग संस्कृत से विकसित हो रही भाषाओं के लिए किया जाता था।
- आधुनिक हिंदी, गुजराती, मराठी, पंजाबी जैसी भाषाओं का विकास अपभ्रंश से हुआ है।
- पतंजलि ने संस्कृत के लोकप्रयोगी रूपों को ‘अपभ्रंश’ कहा है।
11. ‘किताब-उल-हिंद’ रचना के प्रसिद्ध लेखक का क्या नाम था?
[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]
(A) हसन निजामी
(B) मिनहाज-उस- सिराज
(C) अलबरूनी
(D) शम्स-ए-सिराज अफीफ
View उत्तर & व्याख्या
- किताब-उल-हिंद की रचना प्रसिद्ध विद्वान अलबरूनी ने की थी।
- अलबरूनी का वास्तविक नाम अबू रेहान अलबरूनी था।
- वह गजनी के सुल्तान महमूद गजनवी के साथ भारत आया था और उसने तत्कालीन भारतीय समाज, धर्म, विज्ञान, गणित और संस्कृति का विस्तृत अध्ययन किया।
- उसकी इस महत्वपूर्ण कृति से तत्कालीन भारतीय सामाजिक-सांस्कृतिक व्यवस्था की विस्तृत जानकारी मिलती है।
12. अमीर खुसरो का जन्म हुआ था?
[U.P. P.C.S. (Pre) 2003, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]
(A) आगरा में
(B) बाराबंकी में
(C) एटा में
(D) इटावा में
View उत्तर & व्याख्या
- अमीर खुसरो का जन्म 1253 ई. में उत्तर प्रदेश के पटियाली (एटा जिला) में हुआ था।
- उनका पूरा नाम अबुल हसन यामिनुद्दीन खुसरो था।
- वे तूती-ए-हिंद (हिंदुस्तान का तोता) के नाम से प्रसिद्ध थे।
- वे एक महान कवि, संगीतकार, इतिहासकार और सूफी संत थे।
13. ‘तूती-ए-हिंद’ अमीर खुसरो का जन्म हुआ था?
[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]
(A) पट्टी में
(B) पाटली में
(C) पटियाली में
(D) पटियाला में
View उत्तर & व्याख्या
- अमीर खुसरो का जन्म पटियाली (एटा, उत्तर प्रदेश) में हुआ था।
- उन्होंने स्वयं को ‘तूती-ए-हिंद’ कहा था, जिसका अर्थ है हिंदुस्तान का तोता।
- वे खड़ी बोली, फारसी, अरबी, तुर्की और ब्रज भाषा में लिखने वाले बहुभाषी कवि थे।
14. निम्नलिखित में से किसने स्वयं को ‘हिंदोस्तान का तोता’ कहा?
[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]
(A) कुतुबन
(B) उस्मान
(C) अमीर खुसरो
(D) अमीर हसन
View उत्तर & व्याख्या
- अमीर खुसरो ने स्वयं को ‘तूती-ए-हिंद’ यानी हिंदुस्तान का तोता कहा था।
- वे दिल्ली सल्तनत के सात सुल्तानों के शासनकाल में जीवित रहे और उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी, गयासुद्दीन तुगलक और मुहम्मद बिन तुगलक के दरबार में सेवा दी।
15. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी भूमिका निभाई?
[U.P. P.C.S. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Pre) 2008]
(A) ब्रज भाषा
(B) अवधी
(C) खड़ी बोली
(D) भोजपुरी
View उत्तर & व्याख्या
- अमीर खुसरो खड़ी बोली के विकास में अग्रगामी थे।
- उन्होंने इसे साहित्यिक भाषा के रूप में प्रतिष्ठित किया और इसे फारसी एवं संस्कृत के प्रभाव से विकसित किया।
- उन्होंने हिंदी और फारसी का मिश्रण कर ‘हिंदवी’ नामक एक नई भाषा को भी बढ़ावा दिया।
16. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासनकाल देखा था?
[U.P.P.C.S. (Mains) 2005, I.A.S. (Pre) 1994]
(A) अमीर खुसरो
(B) उस्मान
(C) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View उत्तर & व्याख्या
- अमीर खुसरो ने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासनकाल देखा:
- गयासुद्दीन बलबन
- मुजफ्फर शाह
- जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
- अलाउद्दीन खिलजी
- कुतुबुद्दीन मुबारक शाह
- गयासुद्दीन तुगलक
- मुहम्मद बिन तुगलक
- उन्होंने कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक ग्रंथ और कविताएं लिखीं।
17. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो निम्नांकित में से किस बादशाह के दरबार से संबद्ध थे?
[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2004]
(A) नवाब आसफुद्दौला
(B) गयासुद्दीन बलबन
(C) मुहम्मद शाह ‘रंगीला’
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
View उत्तर & व्याख्या
- अमीर खुसरो का प्रारंभिक जीवन गयासुद्दीन बलबन के शासनकाल में बीता।
- वे बलबन के पुत्र महमूद के दरबारी कवि रहे।
- उन्होंने बाद में अलाउद्दीन खिलजी और मुहम्मद बिन तुगलक के दरबार में भी सेवा की।
18. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो दरबार में रहे?
[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]
(A) अलाउद्दीन खिलजी के
(B) इल्तुतमिश के
(C) मोहम्मद बिन तुगलक के
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक के
View उत्तर & व्याख्या
- अमीर खुसरो अलाउद्दीन खिलजी के दरबार में मुख्य रूप से रहे।
- उन्होंने मुस्लिम शासनकाल के इतिहास, संस्कृति और संगीत पर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
19. अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था?
[U.P. P.C.S. (Pre) 1995]
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) शेरशाह सूरी
(D) हुमायूं
View उत्तर & व्याख्या
- अमीर खुसरो ने अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में कई ऐतिहासिक रचनाएं लिखीं।
- उन्होंने फारसी में ‘तारीख-ए-अलाई’ नामक ग्रंथ लिखा, जिसमें अलाउद्दीन खिलजी के प्रशासन और विजय अभियानों का वर्णन किया गया है।
20. अमीर खुसरो निम्नलिखित में से किसके शासनकाल से संबंधित थे?
[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) इब्राहिम लोदी
(D) फिरोज शाह तुगलक
View उत्तर & व्याख्या
- अमीर खुसरो अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल से संबंधित थे।
- उन्होंने इस काल में कई महत्वपूर्ण साहित्यिक और संगीत रचनाएं कीं।
For more History Questions | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
PYQ’s Subjects
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions