District Administration and Subordinate Courts PYQ
Shiksha247 – Political Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation
अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Political विषय के टॉपिक “District Administration and Subordinate Courts” पर आधारित Previous Year Question के विस्तृत हल उपलब्ध है।
– UPSC Previous Year Question
– SSC Old Question Papers
– Railway Exam Memory-Based Questions
– CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
– TET (Teacher Eligibility Test) Questions
इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
जिला प्रशासन व अधीनस्थ न्यायालय
1. जिला न्यायाधीश नियुक्त किए जाते है?
[CET (10+2) Level Exam-08.02.2023](1) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(2) मुख्यमंत्री द्वारा
(3) राज्यपाल द्वारा
(4) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(3)
व्याख्या :
•अनुच्छेद 233 (1) के अनुसार जिला न्यायाधीश की नियुक्ति, पदस्थापन व पदोन्नती उस राज्य का राज्यपाल उस राज्य के क्षेत्राधिकार वाले उच्च न्यायालय के परामर्श के बाद करता है।
•अनुच्छेद 233 (2) के अनुसार जिला न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए तभी पात्र होगा, जब वह संघ या राज्य सेवा में पहले से नहीं है तथा कम से कम सात वर्ष अधिवक्ता रहा है और नियुक्ति की सिफारिश उच्च न्यायालय ने की है।
2. जिला प्रशासन का वर्तमान स्वरूप सर्वप्रथम प्राचीन काल में किस युग में दिखलाई पड़ता है?
[Patwari Exam-2011](1) मौर्य काल में
(2) गुप्त काल में
(3) राजपूत शासनकाल में
(4) इनमें से कोई नहीं
(1)
व्याख्या :
•मौर्यकालीन प्रशासन में मण्डल जिलो में विभक्त था, जिन्हें ‘आहार’ या ‘विषय’ कहा जाता था। जिले के प्रमुख को ‘विषयपति’ कहते थे।
•मुगलकाल में ‘जिले’ को ‘सरकार’ कहते थे।
•भारत में कलेक्टर पद का सृजन 1772 ई. में तत्कालीन गर्वनर जनरल ‘वारेन हेस्टिंग्स’ ने किया था।
3. भारत में जिला प्रशासन में कलेक्टर का पद किस वर्ष में बनाया गया था?
[राजस्थान पुलिस परीक्षा जून-2024](1) 1852
(2) 1764
(3) 1872
(4) 1772
(4)
4. निम्न में से किसने जिलाधीश को ‘संस्थागत करिश्मा’ कहा था?
[RAS Pre Exam-26.10.2013](1) रजनी कोठारी
(2) पी.आर. दुभाषी
(3) टी.एन. चतुर्वेदी
(4) जे.डी. शुक्ला
(1)
व्याख्या :
•रजनी कोठारी ने जिलाधीश को ‘संस्थागत करिश्मा’ की संज्ञा दी।
•रेम्जेमेक्डोनाल्ड ने जिलाधीश के बारे में उसकी कार्यभार की अधिकता तथा व्यस्तता के कारण कहा- “जिलाधीश की तुलना एक कछुए के समान है, जिसकी पीठ पर भारत सरकार का हाथी खड़ा है।”
•अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा- “जिलाधीश प्रशासन की धुरी है।”
5. निम्नांकित में से किन जिलो में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था विद्यमान है?
[SI Platoon Comm. Exam-15.09.2021](1) जयपुर – कोटा
(2) जयपुर – जोधपुर
(3) जयपुर – बीकानेर
(4) जयपुर – अजमेर
(2)
व्याख्या : जनवरी 2011 में जयपुर व जोधपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागु की गई थी।
•जिलाधीश पर कार्यबोझ को कम करने के लिए शहरो में ‘पुलिस आयुक्त प्रणाली’ (पुलिस कमिश्नरेट) लागु की गई।
• पुलिस पर जिलाधीश का नियन्त्रण खल, जिससे पुलिस स्वतंत्र होकर कार्य करती है।
• पुलिस व दण्डनायक के कार्य एक ही एजेन्सी के पास।
6. निम्न में कौन-सा कार्य राजस्थान में जिला कलेक्टर से सम्बन्धित नहीं है?
[College Lecturer (Sarangi) Exam-30.05.2019](1) स्थानीय स्वशासन के निकायों के चुनावों की अधिसूचना जारी करना।
(2) जिले में कानून-व्यवस्था बनाये रखना।
(3) जिले की विकास परियोजनाओं की निगरानी करना।
(4) जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार में समन्वय करना।
(1)
व्याख्या :
जिला कलेक्टर के कार्य :
(1) भू-राजस्व अधिकारी के रूप में : जिला कलेक्टर जिले में राजस्व प्रशासन का प्रमुख होता है। इस रूप में जिला कलेक्टर के कार्य है –
(i) भू-राजस्व एकत्र करना
(ii) भूमि सुधार लागु करना
(iii) भूमि अभिलेखो का रख रखाव करना
(iv) फसलो के नुकसान का आकलन करना तथा आग, सुखा और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत की सिफारिश करना।
(v) सरकारी सम्पदा का प्रबन्धन करना।
(2) जिला मजिस्ट्रेट (जिला दण्डनायक) के रूप में : जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना जिला कलेक्टर का प्रमुख कर्त्तव्य है। 1861 का ‘भारतीय पुलिस अधिनियम’ जिले के पुलिस प्रशासन को जिला मजिस्ट्रेट के नियंत्रण में जिला पुलिस अधीक्षक में निहित करता है। इस प्रकार जिले में कानून एवं व्यवस्था प्रशासन पर दोहरे नियन्त्रण की व्यवस्था है। अर्थात जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नियन्त्रण और पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता वाली विभागीय लाइन द्वारा नियंत्रण।
:- जिला मजिस्ट्रेट (जिला दण्डनायक) के रूप में कार्य है-
(i) जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना
(ii) विदेशियों के परिपत्रों की जांच करना
(iii) जेलो का निरीक्षण करना
(iv) दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को खतरा होने पर आदेश जारी करना।
(v) जिला पुलिस की कार्यवाही को नियन्त्रित एवं निर्देशित करना।
(vi) कैदियों को पैरोल पर रिहा करना।
(vii) सरकार को वार्षिक आपराधिक रिपोर्ट प्रस्तुत करना ।
(viii) हथियार, होटल, विस्फोटक, पेट्रोलियम आदि प्रकार के लाइसेंस देना, निलम्बित करना और रद्द करना।
(3) राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में : जिलाधीश जिला प्रशासन का प्रमुख होता है। जिला स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करता है। वह राज्य सरकार की आँख, कान और बाँहो की भांति कार्य करता है। वह जिला प्रशासन की धुरी है।
(4) विकास अधिकारी के रूप में: जिले में विकास कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की होती है। विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्टर के पर्यवेक्षण, मार्गदर्शन और नेतृत्व में कार्य करते है। अर्थात जिला कलेक्टर के प्रशासनिक नियन्त्रण में रहते है।
(5) अन्य कार्य :
(i) वह जिला जनगणना अधिकारी के रूप में कार्य करता है।
(ii) वह संसदीय तथा राज्य विधानसभाओं के चुनावों के लिए रिटर्निंग ऑफीसर के रूप में कार्य करता है।
(iii) वह जिला योजना कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता करते हैं।
(iv) वह सरकार के जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में कार्य करता है।
7. निम्नलिखित में से किसे जिले में प्रमुख जनगणना अधिकारी माना जाता है?
[Lecturer (Tech. Edu.) Exam-12.03.2021](1) सम्भागीय आयुक्त
(2) जिला कलेक्टर
(3) अतिरिक्त जिला कलेक्टर
(4) उपखण्ड अधिकारी
(2)
8. अधोलिखित में से कौनसा कार्य जिलाधीश का नहीं है?
[Gram Sevak, Hostel Warden-18.12.2016](1) राजस्व का एकत्रीकरण
(2) कानून व्यवस्था का रखरखाव
(3) आयकर का एकत्रीकरण
(4) भू-दस्तावेजो का रखरखाव
(3)
9. जिला स्तर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने का दायित्व है?
[पटवार परीक्षा-2008](1) जिलाधीश का
(2) उपखण्ड अधिकारी का
(3) अतिरिक्त जिलाधीश का
(4) पुलिस अधीक्षक का
(1)
10. निम्न में से कौन-से कार्य दण्डनायक के रूप में कलेक्टर में निहित है?
[उद्योग प्रसार अधिकारी-22.08.2018](A) पुलिस पर नियंत्रण रखना।
(B) जिले के कोषालयों का निरीक्षण करना।
(C) विदेशियों के पारपत्रों की जांच करना।
(D) भू-राजस्व एकत्र करना।
सही उत्तर चुनें –
(1) (A), (B) व (C)
(2) (A) व (B)
(3) (A) व (C)
(4) (A), (B), (C) व (D)
(3)
11. जिला दण्डनायक के रूप में जिला कलेक्टर की शक्तियाँ है-
[RAS-28.08.2016](A) कानून व्यवस्था बनाए रखना
(B) पुलिस पर नियंत्रण रखना।
(C) विदेशियों के पारपत्रों की जांच करना।
(D) भू-राजस्व एकत्र करना।
कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(1) (A), (B) व (D)
(2) (B), (C) व (D)
(3) (A), (C) व (D)
(4) (A), (B) व (C)
(4)
12. सरकार की आंख, कान तथा बाँहों की भांति जिले में कौन कार्य करता है?
[Patwar Exam-2011](1) जिलाधीश
(2) संभागीय आयुक्त
(3) जिला पुलिस अधीक्षक
(4) इनमें से कोई नहीं
(1)
13. जिला स्तर पर, राज्य सरकार के काम के लिए जिम्मेदार अधिकारी कौन है
[राजस्थान पुलिस परीक्षा जून-2024](1) क्षेत्रीय आयुक्त
(2) जिला अधिकारी
(3) उपखण्ड अधिकारी
(4) पुलिस अधीक्षक
(2)
14. संसद, विधानसभा एवं स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के चुनावों का जिलास्तर पर कौन नियंत्रण एवं प्रबन्ध करता है?
[राजस्थान पुलिस परीक्षा-जून, 2024][जेल प्रहरी परीक्षा-2017](1) जिलाधीश
(2) मजिस्ट्रेट
(3) आयुक्त
(4) राज्यपाल
(1)
15. जिला स्तर पर मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में जिलाधीश कहलाता है?
[जेल प्रहरी परीक्षा-2017](1) मजिस्ट्रेट
(2) जिलाधीश
(3) आयुक्त
(4) रिटर्निंग ऑफीसर
(4)
16. जिला कलेक्टर वह धुरी है, जिसके चारो ओर जिला प्रशासन घूमता है। उसकी कई प्रशासनिक भूमिकाएँ होती है। निम्न में से कौनसी उससे संबंधित नहीं है?
[Patwari Exam-2011](1) राजस्व कार्य एवं जिला विकास अधिकारी
(2) उपखण्ड का सर्वोच्च अधिकारी
(3) जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला अधिकारी
(4) जिला निर्वाचन एवं जनगणना अधिकारी
(2)
17. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन होता है?
[VDO-27.12.2021 (Shift-II)][राजस्थान पुलिस परीक्षा जून-2024](1) सीईओ (जिला परिषद)
(2) जिला कलेक्टर
(3) आयुक्त नगर निगम
(4) पुलिस अधीक्षक
(2)
व्याख्या :
•राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष – मुख्यमंत्री
• जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष – जिला कलेक्टर
18. जिला महिला सहायता समिति की अध्यक्षता करता है?
[College Lecturer (Sarangi)-30.11.2019](1) जिला कलेक्टर
(2) जिला प्रमुख
(3) जिला एवं सत्र न्यायाधीश
(4) पुलिस अधीक्षक
(2)
19. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को पहली बार जिला कलेक्टर के रूप में पदस्थापना निम्नांकित में से किस वर्ष की गई थी?
[RAS Pre-2021](1) 2009
(2) 2013
(3) 2021
(4) 2018
(1)
व्याख्या : राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को पहली बार वर्ष 2009 में जिला कलेक्टर के रूप में पदस्थापित किया था। [RAS अधिकारी को IAS पदोन्नत किया था]
20. उपखण्ड का प्रशासन किसके नियंत्रण में है?
[राजस्थान पुलिस परीक्षा जून-2024](1) विकास अधिकारी
(2) एसडीएम (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट)
(3) जिला प्रमुख
(4) सत्र न्यायाधीश
(2)
व्याख्या :
• जिले को प्रशासनिक दृष्टि को उपखण्ड (डिविजन) में विभाजित किया गया है।
•उपखण्ड का प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी S.D.M. (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट/उपखण्ड अधिकारी) होता है।
21. तहसीलदार की नियुक्ति होती है?
[RAS Pre Exam-01.10.2023](1) संघ लोक सेवा आयोग द्वारा
(2) कर्मचारी चयन आयोग द्वारा
(3) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा
(4) राजस्व मण्डल द्वारा
(4)
व्याख्या :
•उपखण्ड स्तर के नीचे के राजस्व प्रशासन हेतु राज्य में प्रत्येक उपखण्ड को तहसीलों में बाँटा गया है। तहसील का प्रमुख अधिकारी तहसीलदार होता है। तहसीलदार की नियुक्ति राजस्व मंडल, अजमेर द्वारा की जाती है। ये राजस्थान तहसीलदार सेवा के सदस्य होते हैं।
• तहसीलदार का सम्बन्ध राजस्व प्रशासन के साथ-साथ सामान्य प्रशासन से भी होता है।
तहसीलदार की भूमिका व कार्य :
1. भू-राजस्व से संबंधित कार्य :
•अपने तहसील क्षेत्र के भू-अभिलेखों का निरुपण व उनका संरक्षण करना।
• पटवारी, कानूनगो व भूमि निरीक्षकों के कार्यों का निरीक्षण करना।
•राजस्व वसूली में नियमों व कानूनों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को दंडित करना।
•भू-राजस्व संग्रहण
2. न्यायिक कार्य :
•तहसील प्रशासन में तहसीलदार द्वितीय श्रेणी के कार्यपालक दण्डनायक के रुप में कार्य करते हैं। काश्तकारी भूमि, सीमा विवाद, उत्तराधिकार, भू-सम्पति के विभाजन, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण आदि से सम्बन्धित मामलों में तहसीलदार को सुनवाई की शक्तियाँ प्राप्त है।
•तहसील में राजकीय पत्रों का तामिली कार्य भी तहसीलदार का ही है।
3. विविध प्रशासनिक कार्य :
•सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्यों की दुकानों का नियंत्रण ।
•जन्म-मृत्यु का पंजीयन एवं जनगणना अधिकारी के रुप में कार्य करना।
•उपकोषालयों का संचालन।
•राहत कार्यों में भुगतान अधिकारी के रुप में कार्य।
•विकास कार्यक्रमों व योजनाओं का संचालन करना।
22. राजस्थान में प्रशासनिक दृष्टि से निम्न में से सबसे छोटी इकाई कौन-सी है?
(उद्योग प्रसार अधिकारी-22.08.2018](1) संभाग
(2) तहसील
(3) पंचायत समिति
(4) जिला
(2)
23. उप-संभागीय अधिकारी के तहत, प्रत्येक तहसील में प्रशासन और राजस्व का प्रशासन कौन करता है?
[राजस्थान पुलिस परीक्षा जून-2024](1) कानूनगो
(2) एस.डी.ओ.
(3) तहसीलदार
(4) नायब तहसीलदार
(3)
24. खरीफ और रबी गिरदावरी के दौरान स्थल निरीक्षण करना एवं सत्यापित कर रिपोर्ट करने का दायित्व है-
[Patwar Exam-2011](1) तहसीलदार का
(2) कानूनगो का
(3) ग्रामसेवक का
(4) पटवारी का
(4)
25. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो का सर्वेक्षण करवाना किसका दायित्व है-
[VDO Exam-28.12.2021 (Shift-II)](1) जिला रसद अधिकारी (D.S.O.)
(2) सांख्यिकी अधिकारी
(3) उपखण्ड अधिकारी (S.D.O.)
(4) खण्ड विकास अधिकारी (B.D.O.)
(2)
For more Political Previous Year Questions | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions