राजस्थान में सूखा / अकाल / आपदाएं Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Drought/Famine/Disasters in Rajasthan MCQs
1.भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, जब वार्षिक वर्षा की कमी सामान्य वर्षा से…..अधिक होती है। तब प्रचण्ड सूखे की स्थिति होती है।
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1][CET (Gradution ) 8 Jan, 2023 Shift-2](A) 25%
(B) 20%
(C) 40%
(D) 50%
उत्तर- (D) भारतीय मौसम विभाग अनुसार वर्षा में कमी के आधार पर सूखे का वर्गीकरण (1) सामान्य सूखा- जब वार्षिक वर्षा में कमी सामान्य वर्षा से 25% अधिक होती है। (2) मध्यम सूखा- जब वार्षिक वर्षा में कमी सामान्य वर्षा से 26-50% तक होती है। (3) प्रचंड/गंभीर/भंयकर सूखा- जब वार्षिक वर्षा में कमी सामान्य वर्षा से 50% अधिक होती है।
2. ‘छप्पनिया अकाल’ राजस्थान में किस वर्ष में हुआ?
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022](A) 1858-59
(B) 1898-99
(C) 1899-1900
(D) 1904-05
उत्तर- (C) विक्रम संवत 1956 (1899 ई.) में विनाशकारी अकाल पड़ा था, जिसे छपन्नाकाल भी कहते है।
3. राज्य में भूमि अवनयन के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र प्रभावित है-
[AARO (Entomology) 28 Aug. 2022],
(A) जल अपरदन
(B) वायु अपरदन से
(C) लवणता से
(D) जलमग्नता से
उत्तर- (B) राजस्थान में 67% क्षेत्र मरूस्थलीकरण/ अवनयन / भूमि क्षरण से प्रभावित है। वायु (हवा) 44.2% पानी (11.2%), वनस्पति क्षरण 6.25%, लवणीकरण (खारापन) 1.07%, चट्टानी/ बंजर 3.07%, सेम (जलभराव) 0.05%, अन्य 1.16%
4. राजस्थान में ‘सूखे’ से निपटने हेतु नोडल विभाग है-
[AARO Entomology) 28 Aug. 20221](A) जल संसाधन विभाग
(B) आपदा प्रबन्धन एवं राहत विभाग
(C) ऊर्जा विभाग
(D) आयोजना विभाग
उत्तर- (B) आपदा प्रबंधन (DM) एवं राहत विभाग राजस्थान :- राहत विभाग के नाम से 24 अक्टू 1951 में राजस्व विभाग के अधीन स्थापित। अकाल संहिता 30 अप्रैल 1962 1964 में खाद्य – राहत विभाग अलग हो गए। 30 अक्टू 2003 को इसका नाम Dm एवं राहत विभाग किया गया।
5.राजस्थान में सूखा संभावित कार्यक्रम कब प्रारम्भ हुआ था?
[ARO (Horticulture) 29 Aug. 2022](A) 1974-75
(B) 1977-78
(C) 1982-83
(D) 1986-87
उत्तर- (A) सूखा संभावित कार्यक्रम – (DPAP):- 1974-75, अरावली के पूर्व के 11 जिलों में प्रारम्भ किया गया वित्त पैटर्न केन्द्र (50) : राज्य (50)
6. राजस्थान के लिए कहावत अकाल से संबंधित है ‘तीजो कुरियो, आठवों काल’। इसमें ‘कुरियो’ का क्या है?
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift i](A) पूर्ण अकाल
(B) अद्ध अकाल
(C) त्रिकाल
(D) काल
उत्तर- (B) कुरियो- अर्द्ध काल, त्रिकाल- अन्न, जल तथा चारे का अभाव, तृणकाल- घास तथा का अभाव।
7. राज्य के कितनों में मरु विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है?
[3rd Grade 2013](A)10
(B) 16
(C 9
(D) 12
उत्तर- (B) मरु विकास कार्यक्रम शुरुआत- 1977-78 वित्त पोषण – 75 ( मरु विकास कार्यक्रम शुरुआत 1977-78 x वित्त पोषण- 75 (केन्द्र) : 25 (राज्य) x 16 जिलो के 85 खण्ड- गंगानगर, बीकानेर, चुरु, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, पाली, नागौर, अजमेर, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं ।
8.राजस्थान में मरू विकास कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ-
[VDO Main Eaxm- 9 July 2022][Lab Assistant (Home Science)- 30 June 2022][Lab Assistant (Geography)- 30 June 2022][AAO-28 May, 2022][Junior Assitant Elect. 2020][Junior Instructor Ele. Mec. 23 Dec., 2019](A) वर्ष 1971-72
(B) वर्ष 1966-67
(C) वर्ष 1977-78
(D) वर्ष 1981-82
उत्तर- ©
9. मरू विकास बोर्ड की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
[JE (Mech.-Diploma), 2020](A) 1967
(B) 1968
(C) 1969
(D) 1966
उत्तर- (D) मरू विकास बोर्ड- 1966 में स्थापना ।
10. मरू विकास कार्यक्रम में 1 अप्रैल 1999 से केन्द्र और राज्य के बीच वित्तीय सहयोग का अनुपात था-
[JEN (Electrical)- 19 May 2022][JSA (Serum) 15 Sep., 2019](A) 30 : 70
(B) 75:25
(C) 50:50
(D) 60 : 40
उत्तर- (B) मरु विकास कार्यक्रम- 1977-78 ई. में केन्द्र सरकार की 100% सहायता से प्रारम्भ किया
उद्देश्य मरूस्थल के विस्तार को रोकना, मरुक्षेत्र का आर्थिक विकास करना। 1999 में कोष आवंटन का तरीका बदलकर 75% केन्द्र व 25% राज्य सरकार द्वारा तय कर दी गई।
11. ‘मरू विकास कार्यक्रम’ का वित्त पोषण होता है-
[J. E. N (Electric) Diploma 2020](A) 100 प्रतिशत राजस्थान सरकार द्वारा
(B) 100 प्रतिशत भारत सरकार द्वारा
(C) 75 प्रतिशत केन्द्र सरकार व 25 प्रतिशत राजस्थान सरकार द्वारा
(D) 50 : 50 के अनुपात में दोनों सरकारों द्वारा
उत्तर- (C) इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य – मरूस्थल के विस्तार को रोकना तथा मरू क्षेत्र का आर्थिक विकास करना है। इस कार्यक्रम हेतु 1 अप्रेल 1999 से कोष आवंटन का तरीका बदलकर 75% केन्द्र सरकार व 25% राज्य सरकार द्वारा देय कर दी गई है।
12. निम्नलिखित कार्यक्रमों में से कौन सा एक कार्यक्रम “मरु विकास कार्यक्रम” के अन्तर्गत नहीं है ?
[Industy Extention Officer 22 July 2018](A) शुष्कक्षेत्र अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रम
(B) सूखा संभाव्य क्षेत्र कार्यक्रम
(C) मरुस्थलीकरण के द्वंद्व कार्यक्रम
(D) समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम
उत्तर- (D)
13. मरुस्थल विकास कार्यक्रम में केन्द्र और राज्यों के बीच में वित्तीय अंश का अनुपात क्या था?
[Clerk Grade II, 12 Aug., 2018](A) 75 : 25
(B) 50:50
(C) 60 : 40
(D) 70: 30
उत्तर- (A) &l DDP ( मरु विकास कार्यक्रम) – राष्ट्रीय कृषि आयोग की सिफारिश पर 1977-78 में शुरू। वित्त पैटर्न- गर्म शुष्क गैर रेतीले क्षेत्र 75, गर्मशुष्क रेतीले 100 प्रतिशत, शीत शुष्क क्षेत्र 100 प्रतिशत अप्रैल 1999 से 75:25 अनुपात में वर्तमान में योजना समाप्त
14. मरू विकास कार्यक्रम परियोजना-
[RPSC 2nd Grade 2011](A) केन्द्रीय सरकार की है।
(B) राज्य सरकार की है
(C) गैर-सरकारी संगठनों की है।
(D) सार्वजनिक-निजी भागीदारी की है।
उत्तर- (A) मरु विकास कार्यक्रम- 1977-1978 में शुरू वर्तमान मे समाप्त राष्ट्रीय कृषि आयोग की सिफारिशे वित्त पैटर्न (75) केन्द्र (25) राज्य ।
15. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान में मरूस्थलीकरण का कारण नहीं है?
[LSA-04 June, 2022][Statistical Officer 20 Dec., 2021][Librarian Grade-II, 02 Aug 2020][Junior Instructor (Welder) 26 March, 2019](A) अधिक जुताई
(B) अधिक चराई
(C) अधिक जनसंख्या
(D) जैविक खेती
उत्तर- (D) मरूस्थलीकरण के कारण जलवायु की कठोरता, उच्च तापमान, न्यून वर्षा, वनस्पति का अभाव एवं वनोन्मूलन। जनसंख्या की वृद्धि अनियंत्रित पशुचारण संसाधनों का अत्यधिक शोषण भूजल स्तर में गिरावट
निरंतर सूखा, भू-क्षरण, वायु अपरदन जहां सिंचाई सुविधा उपलब्ध वहां वॉटर लॉगिंग (सेम), जल रिसाव, लवणता की समस्या।
16. राजस्थान में मरूस्थलीकरण का मूल कारण क्या है?
[Lab Assistant (Science) – 28 June 2022, Shift-1][JEN Civil Degree (Non TSP) 21 Aug., 2016][Lab Assistant 13 Nov., 2016](A) भूमिगत जल की लवणता
(B) अनियंत्रित खनन
(C) वर्षा की न्यूनता
(D) जलवायु परिवर्तन
उत्तर- (C)
17. राजस्थान में मरूस्थलीकरण के लिए भौतिक कारण नहीं है-
[Investigator – 2016, Code – 07](A) जलवायु
(B) वनोन्मूलन
(C) भूमि उपयोग में परिवर्तन
(D) बालू व वालुकास्तूपों का एकत्र होना
उत्तर- (C) मरूस्थलीकरण के भौतिक कारण- जलवायु कठोरता- (उच्चतापमान, न्यून वर्षा) निरंतर सूखा, वायु अपरदन, बालू व बालूका स्तूपों का एकत्र होना, वनस्पति का अभाव (वनोन्मूलन) ।
18. मरूस्थलीकरण का प्रसार राजस्थान से किन राज्यों की ओर हो रहा है?
[JEN (Mechanical), 21 Aug, 2016](A) दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र
(C) दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड व मध्यप्रदेश
(D) पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड व मध्यप्रदेश
उत्तर- (A) मरूस्थलीकरण के कारण- वायु अपरदन, वनोन्मूलन, वर्षा की न्यूनता, उच्च तापमान जलवायु की कठोरता, जनसंख्या वृद्धि, अनियंत्रित पशुचारण, संसाधनों का अतिदोहन, भूजल में गिरावट, निरंतर सूखा ।
वर्तमान में मरू का प्रसार दिल्ली-हरियाणा-मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की ओर हो रहा है।
19. ‘भारत के मरुस्थलीकरण एवं भूअवनयन एटलस (इसरो-2007)’ के अनुसार राजस्थान में मरुस्थलीकरण से प्रभावित क्षेत्र है
[2nd Grade 01 May, 2017](A) 65%
(B) 59%
(C) 67%
(D) 70%
उत्तर- (B) राजस्थान में मरुस्थलीकरण से प्रभावित क्षेत्र 62.90% है।
मरुस्थलीकरण/भूअवनयन में वायु अपरदन का सर्वाधिक योगदान 44.41% जल अपरदन 6.18% वानस्पतिक भूअवनयन 7.62%, | खारापन – 1.06%, जलभराव (सेम) 0.05% बंजर/चट्टानी 3.07%
20. निम्न में से कौन-सा एक मरुस्थलीकरण का कारण नहीं है?
[Librarian Grade-II, 02 Aug 2020][J. E. N (Electric) Diploma 2020][J.S.A. (Biological) 15 Sep., 2019][Industry Inspector 24 June, 2018 ][RPSC II Grade – 26 April, 2017](A) कठोर मौसमी परिस्थितियां
(B) बढ़ती आबादी
(C) वनोन्मूलन
(D) अम्लीय भूमि का प्रयोग करना
उत्तर- (D) मरुस्थलीकरण का कारण वायु अपरदन, वनोन्मूलन, जलवायु की कठोरता, उच्च तापमान-
-न्यूनवर्षा, जनसंख्या वृद्धि, अनियंत्रित पशुचारण, संसाधनों का अति दोहन भूजल में गिरावट, निरंतर सूखा, भू-क्षरण, सिंचाई सुविधा वाले क्षेत्रों में लवणता, सेम, जल संचयन की समस्या ।
21. राजस्थान का मरूस्थल का विस्तार दिशा में हो रहा है।
[J.S.A. (Physics) 21 Nov., 2019](A) पूर्व से पश्चिम
(B) दक्षिण से उत्तर
(C) पश्चिम से पूर्व
(D) उत्तर से दक्षिण
उत्तर- (C) राजस्थान में मरूस्थल का विस्तार पश्चिम से पूर्व की दिशा में हो रहा है। थार मरूस्थल-विश्व का सबसे अधिक जैव-विविधता वाला मरूस्थल है।
22. राजस्थान में मरूस्थलीकरण की सबसे प्रभावी प्रक्रिया कौनसी है?
[LSA Exam 21 October 2018](A) वनस्पति अवनयन
(B) जल अपरदन
(C) पवन अपरदन
(D) जल संचयन
उत्तर- (C) राजस्थान में सर्वाधिक मरुस्थलीकरण वायु से (44.42%), जल से (11.20%), वनस्पति विनाश (6.25%) जल संचयन+लवणीकरण (1%) से हो रहा है।
23. राजस्थान के किस संस्थान में इसरो (सैक) अहमदाबाद ने 17 जून, 2016 को ‘ मरूस्थलीकरण एवं भूमिक्षरण एटलस’ का विमोचन किया है ?
[Junior Instructor (Electirician) 24 March 2019](A) CAZRI
(B) AFRI
(C) NATMO
(D) DST Raj.
उत्तर- (B) शुष्क वन अनुसंधान संस्थान, जोधपुर- AFRI 1985 में स्थापना
उद्देश्य – राजस्थान, गुजरात तथा दादर नागर हवेली के गर्म शुष्क- अर्द्ध शुष्क क्षेत्रों में वैज्ञानिक अनुसंधान द्वारा वानिकी के क्षेत्रों में ऐसी | तकनीकें विकसित करना जिससे वानस्पतिक क्षेत्र बढ़े तथा जैव विविधता का संरक्षण हो।
17 जून 2016 को (विश्व मरुस्थलीकरण दिवस) पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा AFRI द्वारा संयुक्त रुप से “मरुस्थलीकरण एवं भूमिक्षरण एटलस” का विमोचन किया।
इसरो (सैक) अहमदाबाद द्वारा विकसित
24. निम्नलिखित में से कौन से कारक राजस्थान में मरुस्थलीकरण के लिए उत्तरदायी हैं?
A. वनों की कटाई
B. अति-पशुचारण
C. बूंद-बूंद सिंचाई
D. मृदा अपरदन
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019](A) A एवं B
(B) A, B एवं C
(C) A, B एवं D
(D) A, C एवं D
उत्तर- (C) मरुस्थलीकरण के कारण- (1) मानवीय कारण- वनोन्मूलन (वनो की कटाई), अनियंत्रित पशुचारण (अतिपशुचारण), संसाधनो का अति शोषण, जनसंख्या वृद्धि (बढ़ती आबादी, जनसंख्या का बढ़ता दबाव)
प्राकृतिक कारण- जलवायु की कठोरता, उच्च तापमान, न्यून वर्षा, भूजल स्तर में गिरावट भूक्षरण (मृदा अपरदन), वायु अपरदन में वृद्धि, निरन्तर सखा-अकाल सिंचाई सुविधा क्षेत्र में सेम जल रिसाव लवणता की समस्या।
25. त्रिकाल का सम्बंध है
[ College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019](A) अनिश्चित वर्षा
(B) चारा, भोजन व जल की कमी
(C) भूमिगत जल, वनस्पति व फसल की कमी
(D) अत्यधिक ताप
उत्तर- (B) त्रिकाल- जब अन्न, जल, चारे की कमी हो। अकाल को राजस्थान में ” स्थायी पाहुना” कहा जाता है। छपन्नया अकाल-वि.स. 1956 यानि 1899 ई.।
26. मरूस्थलीकरण के विस्तार से संरक्षण की कौनसी तकनीकी सबसे उपयुक्त है-
[Librarian III Grade 19.09.2020](A) मृदा नमी का संरक्षण
(B) भूमिगत जल भरण / पुनर्भरण
(C) बालुका स्तूप स्थिरीकरण
(D) वातरोधी वृक्षारोपणपट्टी
उत्तर- (D) मरुस्थल विस्तार के संरक्षण की विधियां- (1) सेल्टर बेल्ट (वातरोधी) वृक्षारोपण बेहतर भूमि उपयोग नियोजन एवं प्रबंधन, जनसंख्या नियंत्रण। अरावली के अंतरालो (गेप्स) में सुरक्षा रक्षक पट्टी स्थापित की जाएं। मिट्टी अपरदन को रोका जाए, सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा कारण पानी से कटाव, हवा से मिट्टी का कटाव, औद्योगिक | कचरा निर्वनीकरण, जलवायु पविर्तन, मानवीय गतिविधियां।
27. राजस्थान में ‘मरूस्थल का प्रयाण’ प्रक्रिया का संबंध है-
[J.E.N. (Mechanical) Degree 13 Dec., 2020](A) मरूस्थल में शीतकालीन वर्षा से
(B) मरूस्थल में चरम तापमान से
(C) मरूस्थल का विस्तार से
(D) मरूस्थलीय भूजल स्तर में गिरावट से
उत्तर- (C) मरुस्थलीकरण से तात्पर्य है उपजाऊ एवं अमरुस्थलीय भूमि का क्रमिक रूप से शुष्क प्रदेश अथवा मरुस्थल में परिवर्तित हो जाना है। आज यहां की समस्या मरुस्थलीय नहीं, अपितु विस्तार अथवा मरुस्थलीकरण है। यहां के कुल क्षेत्र का लगभग 57 प्रतिशत क्षेत्र में मरुस्थलीकरण का प्रभाव है। मरुस्थलीकरण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र पश्चिम राजस्थान है। मरुस्थल का प्रयाण यानि विस्तार मरुस्थलीकरण
28. मरूस्थलीकरण का मानवजनित कारक नहीं है?
[Agriculture Officer 19 Jan, 2021] [LSA 21 August, 2016](A) अतिचारण
(B) भूमि उपयोग में परिवर्तन
(C) अल्प वर्षा
(D) नगरीकरण
उत्तर- (C) मानवजनित कारण- जनसंख्या- दबाव (वृद्धि), अतिचारण भूमि उपयोग में परिवर्तन, संशोधनो का अति शोषण (दहन), भू जल में गिरावट, प्रौद्योगिकी विकास, नगरीकरण, लवणता/जल संचयन (सेम) समस्या।
29. राजस्थान में मरूस्थलीकरण का सर्वप्रमुख कारण है-
[Superintendent Garden- 28 July 2021](A) बड़े पैमाने पर खनन कार्य
(B) वाष्पोत्सर्जन की उच्च दर
(C) अरावली पर्वतों की उच्च ऊँचाईयाँ
(D) अनियन्त्रित पशुचारण
उत्तर- (D) राजस्थान मरूस्थीकरण के कारण अनियंत्रित पशु चारण, वनोन्मूल (वनो का अभाव), जनसंख्या वृद्धि, जलवायु कठोरता (उच्च तापमान, न्यूनवर्षा ), संसाधनों का अतिशोषण, निरंतर सूखा, भू-जल में गिरावट, भू-क्षरण, सेम/जलाधिक्य (सिंचाई वाले प्रदेश ) ।
30. वर्ष 2002-2003 में राजस्थान में कितने जिले सूखे से प्रभावित थे?
[JEN (Electrical)- 19 May 2022](A) 30
(B) 31
(C) 32
(D) 33
उत्तर- ©
31. राजस्थान में किस वर्ष में सूखा प्रभावित जिलों की संख्या सर्वाधिक थी?
[Librarian Grade-II, 02 Aug 2020](A) 2009-10
(B) 2002-03
(C) 2011-12
(D) 2013-14
उत्तर- (B)
32. राजस्थान में सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम (डी.पी.ए.पी.) जिलों में चल रहा है।
[Junior Instructor (M.R. & A.C.) 24 Dec., 2019](A) 10
(B) 12
(C) 13
(D) 15
उत्तर- (C) सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम (DPAP) केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के 50:50 के वितपोषण पैटर्न से 1974-75 में शुरू किया गया था। वर्तमान में 11 जिलों के 32 खंड में संचालित है। उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, बारां, भरतपुर, झालावाड़, टोंक, सवाईमाधोपुर, अजमेर, करौली ।
33. सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम (DPAP) किस वित्तीय वर्ष में शुरू हुआ-
[Salt Inspector (Industry Dept.) 22 Dec, 2018 ](A) 1974-75
(B) 1980-81
(C) 1985-86
(D) 1990-91
उत्तर- (A) DPAP- केन्द्र-राज्य (50:50) संयुक्त सहयोग से 1974-75 में शुरू। 8 पूर्वी जिलों में शुरू किया। वर्तमान में जल ग्रहण आधार पर 11 जिलों के 32 खंडों में संचालित । उद्देश्य- अकाल-सूखे को रोकना, इसके प्रभाव को कम करना, वृक्षारोपण, पानी-चारे का प्रबंध, ग्रामीण विकास।
34. ‘सूखा सम्भावित क्षेत्र कार्यक्रम’ किस वर्ष में प्रारंभ हुआ?
[Clerk Grade II, 12 Aug., 2018][J.S.A. (Inscripe) 22 Nov., 2019][Junior Instructor COPA 24 March 2019](A) 1974-75
(B) 1977-78
(C) 1984-85
(D) 1988-89
उत्तर- (A) सूखा सम्भावित क्षेत्र कार्यक्रम की शुरूआत 1974-75 में की गई थी। इसका उद्देश्य सूखे का प्रभाव कम करना एवं रोजगार के लिए साधन उपलब्ध कराना है। इसमें वित्तीय सहायता केन्द्र एंव राज्य दोनों की 75 : 25 प्रतिशत (1999 से) है। वर्तमान में यह कार्यक्रम 11 जिलों के 32 खण्डों में चल रहा है।
35. गत तीन दशकों में राजस्थान में 90 प्रतिशत से अधिक गांव किस कृषिगत वर्ष में अप्रत्याशित अकाल एवं सूखे पीड़ित
[Gram sevak, Hostel Warden III 18 Dec. 2016](A) 1987-88
(B) 2000-01
(C) 2002-03
(D) 2009-10
उत्तर- (C)
36. राजस्थान में किस वर्ष में अकाल / सूखा से प्रभावित गाँवों की संख्या अधिकतम थी? Rei
[ College Lecture Paper III 22 Sep. 21][Librarian Grade-II, 02 Aug 2020](A) 1991-92
(B) 2002-2003
(C) 2009-10
(D) 2015-16
उत्तर- (B)
37. अरावली वनीकरण परियोजना के अन्तर्गत निम्न में से कौनसा जिला नहीं आता है?
[VDO Main Eaxm-9 July 2022](A) सीकर
(B) पाली
(C) नागौर
(D) अजमेर
उत्तर- (D) अरावली वनीकरण परियोजना- समयावधि 1 अप्रैल 1992 से 31 मार्च 2000 वित्त सहयोग OECF जापान उद्देश्य- – मरुस्थलीकरण की जांच करना, सघन पुनर्वनरोपण द्वारा अरावली की | पारिस्थतिक स्थिति को बहाल करना। परियोजना में जिले 10- जयपुर, अलवर, झुंझुंनू, नागौर, पाली, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा
38. राजस्थान में 2020-21 में कितने जिले अकाल से प्रभावित हुए?
[9 July 2022](A) 9
(B) 21
(C) 10
(D) 6
उत्तर- (D)
39. अरावली वनरोपण परियोजना आरम्भ की गई?
[Investigator 27 Dec. 2020 Evenning][Clerk Gradell, Junior Assistant 19 Aug., 2018 ](A) 1995-96
(B) 2001-02
(C) 1992-93
(D) 2007
उत्तर- (C) अरावली वनरोपण परियोजना- 1 अप्रैल 1992 से शुरू & वित्त पोषण O.E.C.F. जापान ( ओवरसीज इकोनॉमिक को ऑपरेशन फंड) x अवधि 1 अप्रैल 1992 से 31 मार्च 2000 उद्देश्य- अरावली पर्वतमाला को पुनः वनाच्छादित करना, विघटित पारिस्थितिक तंत्र का पुनसृर्जन करना 10 जिलों में क्रियान्वित – अलवर, जयपुर, नागौर, झुझुनूं, पाली, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, सीकर, चित्तौड़गढ़।
40. ‘मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम’ कितने जिलों में विस्तृत है?
[RPSC Grade II- 31 Oct 2018 ](A) तीन
(B) चार
(C) दो
(D) पाँच
उत्तर- (C) मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम- 1987 से अलवर की 8 पंचायत समिति (लक्ष्मणगढ़, रामगढ़, तिजारा, मुण्डावर, किशनगढ़ बास, कठूमर उमरैन), भरतपुर की 3 पंचायत समिति (नगर, डीग, कामां) a उद्देश्य मेव जाति के लोगों की आधारभूत सुविधाओं का विकास & 100% राज्य सरकार द्वारा प्रवर्तित।
41. अरावली प्रदेश में परिस्थितिकी संकट के कारण है?
(A) वनोन्मूलन
(B) भूमि अवकर्षण
(C) जल प्रदूषण
(D) खनिज खनन
[Compiler- 21 Aug, 2016](A) A, B और C
(B) B, C और D
(C) A, B और D
(D) A, C और D
उत्तर- (C) अरावली प्रदेश में समृद्धता- मरूस्थल के पूर्वी विस्तार को रोकता है। खनिजों से संपन्न। अनेक नदियों का उद्गम स्थल।
वर्षा वितरण प्रारूप प्रभावित । प्रमुख जल विभाजक। अरावली पारिस्थितिकी संकट के कारण- वनोन्मूलन, अवैध खनन, भूमि अवकर्षण।
42. मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निम्न में से किन जिलों को शामिल किया गया है?
[Clerk Grade II/Junior Assistant 16 Sep. 2018][Compiler 21 Aug, 2016](A) अलवर और टोंक
(B) झालावाड़ और पाली
(C) अलवर और भरतपुर
(D) अलवर और धौलपुर
उत्तर- (C) मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम- मेवात प्रादेशिक विकास योजना 1987 से संचालित अलवर के 8 ब्लॉक भरतपुर के 3 ब्लॉक ।
43. निम्नलिखित वर्षों में से किस वर्ष के अकाल में राजस्थान की सर्वाधिक जनसंख्या प्रभावित हुई?
[AAO-28 May, 2022](A) 2009-10
(B) 2004-05
(C) 2013-14
(D) 1991-92
उत्तर- (A)
44. निम्न में से कौनसी योजना “विशेष क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम” में सम्मिलित नहीं है?
[Lecturer (tech.edu.) – 12 March, 2021](A) मरू क्षेत्र विकास कार्यक्रम
(B) अरावली विकास कार्यक्रम
(C) मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम
(D) सामाजिक वानिकी योजना
उत्तर- (D) विशेष क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम
(1) मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम (MRDP) 1987-88
(2) आदर्श विकास कार्यक्रम (BADP) 1986-87
(3) डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम (1987-88)
(4) मरू गोचर योजना 2003-04
(5) मरूक्षेत्र विकास कार्यक्रम (DDP) 1977-78
(6) अरावली विकास कार्यक्रम 1974-75
(7) रूख भायला 1986
45. सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम (BADP) राजस्थान के किन चार सीमावर्ती जिलों के 16 ब्लॉकों में कार्यान्वित किया गया है?
[SI Platoon Commander 13 Sep. 2021](A) झालावाड़, बारां. सवाई माधोपुर, करौली
(B) धौलपुर, भरतपुर, अलवर, झुन्झुनूं
(C) बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर
(D) बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बाड़मेर, जैसलमेर
उत्तर- (C) [B.A.D.P.] सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम- सातवीं पंचवर्षीय योजना (1985-90) के दौरान एक केन्द्रीय प्रवर्तित कार्यक्रम रुप में लागू। & 1987 से शुरू के उद्देश्य अवसंरचना निर्माण, सीमावर्ती लोगो को आर्थिक अवसर प्रदान करना, उनके मध्य सुरक्षा की भावना का सृजन करना।
17 राज्य के 111 सीमावर्ती जिलो को शामिल किया गया है।
BADP योजना का कार्यान्वयन पंचायती राज संस्थाओं, स्वायत परिषदों। और स्थानीय निकायों के माध्यम से सहभागिता और विकेन्द्रीकरण आधार पर किया जाता है।
46. डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम निम्न में से किस जिले समूह से संबंधित है?
[Lecturer (tech. edu. ) – 12 March, 2021](A) जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर
(B) कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर
(C) चुरू, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर
(D) उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़
उत्तर- (B) डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम- 1994-95 कोटा, बूंदी, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, बारां, झालावाड़ के 26 प्रखण्डों में संचालित उद्देश्य- बीहड़/डांग विस्तार को रोकना ।
47. डीएमआरसी (DMRC) जोधपुर का पूर्ण रूप क्या है?
[Constable Exam 6 Nov, 2020 (1)](A) Desert Management Research Centre (डेजर्ट मैनेजमेंट रिसर्च सेंटर)
(B) Desert Management Research Corporation (डेजर्ट मैनेजमेंट रिसर्च कॉरपोरेशन)
(C) Desert Medicine Research Centre (डेजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर)
(D) Desert Medicien Research Code (डेजर्ट मेडिसिन रिसर्च कोड)
उत्तर- (C) DMRC (डेजर्ट मेडिसीन रिसर्च सेंटर), जोधपुर।
मरूस्थलीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केन्द्र जोधुपर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् के 27 स्थायी संस्थानों में से एक।
27 जून 1984 ई. को स्थापित।
3 ईकाई – जोधपुर, बीकानेर, जयपुर। | जैव- चिकित्सा अनुसंधान के निर्माण, समन्वय, संवर्धान।
48. कॉम्बेटिंग डेजर्टिफिकेशन परियोजना (मरूस्थलीकरण संघर्ष परियोजना (C.D.P.) को किस वर्ष में चालू किया गया?
[Lecturer (tech.edu.)- 12 March, 2021](A) 2001
(B) 2000
(C) 1998
(D) 1999
उत्तर- (D) मरूस्थलीकरण संघर्ष परियोजना/कॉम्बेटिंग डेजर्टिफिकेशन परियोजना / C.D. P. = 1999 से शुरू। उद्देश्य – मरूस्थल के प्रसार को रोकना ।
49. राजस्थान में ‘बंजर भूमि विकास कार्यक्रम’ क्रियान्वित होता है-
[J.En. (Civil) (Diploma)-2020](A) वन विभाग द्वारा
(B) कृषि विभाग द्वारा
(C) सिंचाई विभाग द्वारा
(D) ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा
उत्तर- (D) बंजर भूमि विकास कार्यक्रम 1989-90 में शुरू हुआ था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान के 10 जिलों में 1992-93 से व्यर्थ भूमि विकास कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
50. राजस्थान में ‘त्रिकाल’ का संबंध है-
[J. E. N (Electric) Diploma 2020](A) बेरोजगारी, जल एवं घास
(B) अनाज, जल एवं चारा
(C) चारा, बेरोजगारी एंव अनाज
(D) जल, घास एवं आवास
उत्तर- (B) यहां एक कहावत प्रसिद्ध है- तीजो कुरियो आठवों काल अर्थात् हर तीसरे साल कुरिया (अर्द्ध अकाल) तथा प्रति आठवें वर्ष भयंकर अकाल है। अकाल- सूखा को “स्थानी पाहुना” कहा जाता है। & विक्रम संवत 1956 (1899 ई.) में विनाशकारी अकाल पड़ा था जिसे छपन्नाकाल भी कहते है।
51.राजस्थान में मरूस्थलीकरण के प्रसार को रोकने के लिए किस नहर के निकट ‘हरित पट्टिका’ का विकास किया गया है?
[Junior Instructor (Welder) 26 March, 2019](A) इंदिरा गांधी नहर
(B) गंग नहर
(C) चम्बल नहर
(D) भरतपुर नहर
उत्तर- (A) इंदिरा गांधी नहर की योजना 1948 में श्री कंवरसेन ने अपने बीकानेर के लिए पानी की आवश्यकता में बनाई। इसका निर्माण विश्व बैंक के सहयोग से किया गया। इसका शिलान्यास 31 मार्च 1958 को गोविन्द वल्लभ पंत ने किया था। इसका उद्घाटन / शुभारंभ 11 अक्टूबर 1961 को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने किया था। इंदिरा गांधी नहर का पहले राजस्थान नहर नाम था। इसको इंदिरा गांधी नहर नाम 2 नवम्बर 1984 को दिया था।
52.डांग क्षेत्र विकास निम्न में से किस क्षेत्र से संबंधित है?
[Raj. Police Constable 2013](A) कोटा-बूंदी-सवाई माधोपुर-धौलपुर
(B) जोधपुर-बाड़मेर-जैसलमेर
(C) उदयपुर-बांसवाड़ा-डूंगरपुर
(D) दौसा-अलवर-जयपुर
उत्तर- (A) कन्दरा/डांग विकास कार्यक्रम- केन्द्र प्रवर्तित योजना शुरू- 1994-95 संचालन- 8 जिले (कोटा, बूंदी, धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, करौली) उद्देश्य- बीहड़ /कन्दरा/डांग विस्तार को रोकना बोर्ड- प्रादेशिक डांग विकास बोर्ड ।
53. राजस्थान का वर्तमान में निम्नलिखित में से कौन सी प्राकृतिक आपदा से सम्बन्ध नहीं है ?
[J.E.N (Electric) Diploma 2020][Junior Instructor (Electirician) 24 March 2019](A) भूकम्प
(B) बाढ़
(C) सूखा
(D) सूनामी
उत्तर- (D) प्राकृतिक आपदा- एक प्राकृतिक घटना जो मानव गतिविधियों को प्रभावित करता है। मानव संपति को नुकसान पहुंचाती है। जैसे, सुनामी, बाढ़, भूकंप, तूफान/चक्रवात ज्वालामुखी, सूखा आदि । राजस्थान की प्राकृतिक आपदा-सूखा (अकाल) हर दूसरे-तीसरे साल अकाल की स्थिति (राज. में इसे स्थायी पाहुणा) कहा जाता है। भूकंप- भरतपुर-अलवर-झुंझुनू सर्वाधिक भूकंप सम्भावित क्षेत्र बाढ़ सम्भावित क्षेत्र- अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, धौलपुर।
54. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(A) मरूस्थलीकरण शुष्क एवं अर्द्ध-शुष्क प्रदेशों में भूमि का अवकर्षण है।
(B) राजस्थान में मरूस्थलीकरण बालुका स्तूपों के स्थलीकरण में सहायक है।
(C) वनोन्मूलन और अत्यधिक पशुचारण राजस्थान में मरूस्थलीकरण के मुख्य कारण है। नीचे दिये गये कोड (कूट) से सही उत्तर का चयन कीजिये।
[Compiler- 21 Aug, 2016](A) A और B सही
(B) A और C सही
(C) B और C सही
(D) A, B और C सही
उतर – (B)मरूस्थलीकरण के कारण वायु अपरदन में वृद्धि, वनोन्मूलन, जलवायु की कठोरता उच्च तापमान, न्यूनवर्षा, जनसंख्या में वृद्धि, अनियंत्रित पशुचरण, संसाधनों का अतिशोषण / दोहन, भूजल में गिरावट, निरंतर सूखा, भू-क्षरण, सिंचाई सुविधा वाले क्षेत्रों में लवणता. सेम जल संचय की समस्या मरूस्थलीकरण बालुका स्तूपों के स्थरीकरण में सहायक है।
55.राजस्थान के जिले जो न्यूनतम भूकम्प सम्भावित क्षेत्र में है, वे है-
[Computer 19 Dec, 2021][Junior Instructor (Wireman) 24 Dec., 2019](A) श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़
(B) अलवर व झुंझुनू
(C) अलवर व भरतपुर
(D) भरतपुर व सीकर
उत्तर- (A) भूकंप की तीव्रता से राजस्थान को जोन-2 (लॉ डैमेज रिस्क जोन) कहा जाता है। यानि कम क्षति जोखिम क्षेत्र यहां भूकंप आने की काफी कम होती है। राजस्थान में भूकंप संभावित क्षेत्र जोन 4 (ज्यादा क्षति जोखिम क्षेत्र- चौहटन (बाड़मेर), सांचौर (जालौर), तिजारा (अलवर), नगरपहाड़ी (भरतपुर) जोन 3 मध्यम क्षति जोखिम क्षेत्र (Moderate Damage Risk Zone) उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, झुझुनूं, सीकर, जयपुर, दौसा x जोन 2 क्षति जोखिम क्षेत्र ) – गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, जोधपुर, पाली, राजसमंद, चितौड़, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, बांसवाड़ा (कुछ क्षेत्र बीकानेर, उदयपुर, झुझुनूं, सीकर, जयपुर)
56. राजस्थान में बंजर भूमि विकास के सम्बन्ध में निम्न कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(i) राज्य में वर्तमान (2013-14) में भू-उपयोग हेतु कुल प्रतिवेदित क्षेत्र में लगभग 19 प्रतिशत भूमि बंजर भूमि है।
(ii) राज्य में गत 30 वर्षों में पुरानी भूमि में लगभग 18 प्रतिशत की कमी आई है।
(iii) राज्य में बंजर भूमि विकास कार्यक्रम को क्रियान्वित करने का उत्तरदायित्व बंजर भूमि विकास बोर्ड का है।
(iv) राज्य में एकीकृत बंजर भूमि विकास योजना स्वीडिश अन्तर्राष्ट्रीय विकास एजन्सी (SIDA) के सहयोग से वर्तमान में 10 जिलों में चल रही है।
[Gram Sevak, Hostel Warden III 18 Dec. 2016]कूट:
(A) और ii
(B) i और iii
(C) ii और iV
(D) i, ii और iV
उत्तर- (A) बंजर भूमि के विकास कार्यक्रम का उत्तरदायित्व राजस्थान भूमि विकास निगम के पास है। 1989-90 से राज्य में एकीकृत बंजर भूमि विकास योजना केन्द्र द्वारा प्रयोजित कार्यक्रम है, जो 1992-93 से वर्तमान में 10 जिलों में व्यर्थ भूमि विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।
56. ऑपरेशन खेजड़ा प्रारम्भ किया गया?
[Jail Prahari 13 Sep., 2017 (1)](A) 1987
(B) 1992
(C) 1988
(D) 1991
उत्तर- (D) ऑपरेशन खेजड़ा- 1991 उद्देश्य- राजस्थान में मरुस्थल प्रसार को रोकने के लिए चलाया गया। अरावली के गेप्स (अंतरालो) में वृक्षारोपण तथा पश्चिम क्षेत्र में खेजड़ी वृक्षो का रोपण करना। (वृहद स्तर पर) ।
57. देश के 142 डेजर्ट ब्लाक में से राजस्थान में कितने डेजर्ट ब्लाक है?
[RPSC 2nd Grade 2011](A) 90
(B) 40
(C) 100
(D) 85
उत्तर- (D) सम्पूर्ण भारत में 142 डेजर्ट ब्लॉक है। राजस्थान में कुल 85 डेजर्ट ब्लॉक है। देश का कुल 59.85% है।
For more Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।