पूर्व मध्यकाल (800-1200 ई.) Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247! Improve your exam preparation by using our big collection of Previous Year’s Question Papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like SSC, UPSC, HSSC, UPPSC, MPPSC, PSC, Railway, Banking, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

Early Medieval Period (800-1200 AD)  MCQs

1. निम्नलिखित में से कौन शासक “पृथ्वीराज चौहान” के नाम से प्रसिद्ध है ?
U.P.P.C.S. (Pre) 2010
(a) पृथ्वीराज प्रथम
(c) पृथ्वीराज तृतीय
(b) पृथ्वीराज द्वितीय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(c)
अजमेर का शासक पृथ्वीराज तृतीय ( 1177-1192 ई.) ही ‘पृथ्वीराज चौहान’ के नाम से प्रसिद्ध है, जिसने 1191 ई. में तराइन के प्रथम युद्ध में मुहम्मद गोरी को पराजित किया था, परंतु 1192 ई. में तराइन | के द्वितीय युद्ध में उसकी पराजय हुई थी।

2. ताम्रपत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीन काल में बिहार के राजाओं का संपर्क था-
43rd B.P.S.C. (Pre) 1999
(a) बर्मा से
(b) थाईलैंड से
(c) कंबोडिया
(d) जावा- सुमात्रा से

उत्तर- (d)
पालवंशी शासक देवपाल बौद्ध मतानुयायी था। लेखों में उसे ‘परमसौगात’ कहा गया है। उसने जावा के शैलेंद्रवंशी शासक बालपुत्रदेव के अनुरोध पर उसे नालंदा में एक बौद्ध विहार बनवाने के लिए पांच गांव दान में दिए थे।

3. सुवर्णभूमि का वह राजा कौन था, जिसने नालंदा में एक बौद्ध विहार की स्थापना की तथा उसके रख-रखाव हेतु अपने दूत द्वारा देवपाल से पांच गांव दान में देने के लिए प्रार्थना की ?
64th B.P.S.C. (Pre) 2018
(a) धरणीन्द्र
(b) संग्रामधनंजय
(c) बालपुत्रदेव
(d) चूड़ामणिवर्मन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर-(c)
सुवर्णभूमि के शासक बालपुत्रदेव ने नालंदा में एक बौद्ध विहार की स्थापना की तथा उसके रख-रखाव हेतु अपने दूत द्वारा देवपाल से पांच गांव देने के लिए प्रार्थना की थी।

4. गोविंदचंद्र गहड़वाल की एक रानी कुमारदेवी ने धर्मचक्र-जिन विहार कहां बनवाया था ?
U.P.P.C.S. (Mains) 2007
(a) बोधगया
(b) राजगृह
(c) कुशीनगर
(d) सारनाथ

उत्तर- (d)
गोविंदचंद्र गहड़वाल की रानी कुमारदेवी बौद्ध मतानुयाई थीं। उन्होंने सारनाथ में धर्मचक्र – जिन विहार बनवाया था। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।

5. हम्मीर महाकाव्य में चौहानों को बताया गया है-
R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999
(a) चंद्रवंशी
(b) ब्राह्मण
(c) यदुवंशी
(d) सूर्यवंशी

उत्तर- (d)
हम्मीर महाकाव्य में चौहानों को सूर्यवंशी बताया गया है। हम्मीर महाकाव्य और पृथ्वीराज विजय के अनुसार, चौहान सूर्य के पुत्र चाहमान नामक अपने पूर्वज के वंशज थे। वे चार अग्निकुलों में से एक थे।

6. आल्हा ऊदल संबंधित थे-
M.P.P.C.S. (Pre) 2010
(a) चंदेरी से
(b) विदिशा से
(c) महोबा से
(d) पन्ना से

उत्तर-(c)
आल्हा ऊदल महोबा से संबंधित थे। ये चंदेल शासक परमार्दिदेव (परमल ) | (1165-1203 ई.) के सेनानायक थे, जो 1182 ई. में पृथ्वीराज चौहान के आक्रमण का डटकर सामना करने के बाद वीरगति को प्राप्त हुए। चंदेलों एवं चौहानों के इस संघर्ष का वर्णन चंदबरदाई कृत ‘पृथ्वीराज रासो’ एवं जगनिक कृत परमाल रासो के ‘आल्हाखंड’ से प्राप्त होता है।

7. ‘पृथ्वीराज रासो’ के लेखक हैं-
43rd B.P.S.C. (Pre) 1999
(a) कल्हण
(b) बिल्हण
(c) जयानक
(d) चंदबरदाई

उत्तर- (d)
चौहानवंशी शासक पृथ्वीराज III (रायपिथौरा ) के दरबारी कवि चंदबरदाई ने ‘पृथ्वीराज रासो की रचना की। इसमें चौहानों को अग्निकुंड से उत्पन्न बताया गया है।

8. ‘पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन है ?
R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012
(a) चंदबरदाई
(c) जयानक
(b) पृथ्वीराज चौहान
(d) नयनचंद सूरि

उत्तर-(c)
‘पृथ्वीराज विजय’ के लेखक जयानक हैं।

9. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है ?
(a) अब्दुर रहमान
हमीर रासो
(b) चंदबरदाई
पृथ्वीराज रासो
(c) जगनिक
आल्हाखंड
(d) नरपति नाल्ह
बीसलदेव रासो
उत्तर- (a)
U.P.P.C.S. (Mains) 2010
हमीर रासो की रचना सारंगधर ने की थी। अन्य सभी विकल्प सुमेलित हैं।
10. निम्नलिखित राजपूत वंशों में से किसने, आठवीं शताब्दी में, दिलिका (देहली) शहर की स्थापना की थी ?
(a) परमार वंश
(b) सोलंकी वंश
(c) तोमर वंश
(d) चौहान वंश
M.P.P.C.S. (Pre) 2014
उत्तर-(c)
आठवीं शताब्दी में दिलिका ( देहली) शहर की स्थापना तोमर वंश के | अनंगपाल ने की। चंदबरदाई की रचना ‘पृथ्वीराज रासो’ में तोमर वंश के राजा अनंगपाल को दिल्ली का संस्थापक बताया गया है। बाद में चौहान शासकों ने दिल्ली को अपने अधिकार में ले लिया।
11. जेजाकभुक्ति प्राचीन नाम था-
(a) बघेलखंड का
(b) बुंदेलखंड का
(c) मालवा का
(d) विदर्भ का U.P.P.C.S. (Mains) 2008
उत्तर-(b)
जेजाकभुक्ति बुंदेलखंड का प्राचीन नाम था। चंदेल वंश के संस्थापक नन्नुक के पौत्र जय सिंह या जेजा के नाम पर यह प्रदेश जेजाकभुक्ति कहलाया।
12. धंगदेव किस वंश का शासक था ?
(a) जेजाकभुक्ति के चंदेल
(c) महिष्मति के कलचुरी
(b) मालवा के परमार
(d) त्रिपुरी के कलचुरी M.P.P.C.S. (Pre) 2017
उत्तर- (a)
जेजाकभुक्ति के चंदेलों में धंगदेव सबसे प्रसिद्ध एवं शक्तिशाली राजा हुआ। वह वैदिक अथवा ब्राह्मण धर्म का अनुयायी था। इसने ‘महाराजाधिराज’ की उपाधि धारण की। धंग ने प्रयाग के संगम में शिव की आराधना करते हुए शरीर का त्याग किया।
13. निम्नलिखित शासकों के नाम सही कालक्रमानुसार संयोजित कर अपना उत्तर नीचे दिए गए कूट से चयन कीजिए-
1. विद्याधर
2. धंग
3. यशोवर्मा
4. कीर्तिवर्मा
कूट :
(a) 3, 2, 1, 4
(b) 1, 3, 2, 4
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 2, 3, 1, 4 U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2017
उत्तर – (a)
विकल्प में दिए गए शासकों का लगभग कालानुक्रम है- यशोवर्मा (930 – 950 ई.), धंग ( 950- 1002 ई.), विद्याधर ( 1019-1029 ई.) तथा कीर्तिवर्मा (1060-1100 ई.) ।
14. चित्तौड़ के ‘त्रिभुवन नारायण मंदिर’ को किसने बनवाया ?
(a) राणा प्रताप ने
(b) राजा धंग ने
(c) परमार राजा भोज ने
(d) पृथ्वीराज चौहान ने M.P.P.C.S. (Pre) 2019
उत्तर-(c)
परमार राजा भोज ने चित्तौड़ में त्रिभुवन नारायण का मंदिर बनवाया था। भोज ने अनेक पुस्तकों की रचना की। इनकी रचनाओं में सरस्वतीकंठभरण, शृंगार प्रकाश, प्राकृत व्याकरण, कूर्मशतक, शृंगारमंजरी आदि उल्लेखनीय हैं।
15. पुंड्रवर्धन भुक्ति अवस्थित थी-
(a) उत्तर बंगाल में
(b) बिहार में
(c) ओडिशा में
(d) असम में
U.P.P.C.S. (Pre) 2012
उत्तर – (a)
प्राचीन काल में पुंड्रवर्धन भुक्ति उत्तर बंगाल के क्षेत्र में अवस्थित थी । पाल, चंद्र एवं सेन राजवंशों के युग में इसके क्षेत्राधिकार का विस्तार उत्तर बंगाल के बाहर भी था।
16. पाल वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) धर्मपाल
(c) गोपाल
(b) देवपाल
(d) रामपाल
U.P.P.C.S. (Mains) 2015
उत्तर-(c)
पाल वंश का संस्थापक गोपाल था। पाल वंश एक क्षत्रिय वंश था। वह बौद्ध मतानुयायी था तथा नालंदा में उसने एक विहार का निर्माण करवाया था।
17. ‘ओदंतपुर’ शिक्षा केंद्र निम्न में से किस राज्य में अवस्थित था ?
(a) बंगाल
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उपर्युक्त में से एक से अधिक
60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016
उत्तर-(b)
ओदंतपुर जिसे उदनापुर भी कहा जाता है, प्राचीन काल में एक प्रमुख शिक्षा केंद्र था। यह बिहार राज्य में अवस्थित था। इसकी स्थापना पाल वंश के प्रथम शासक गोपाल ने की थी।
18. निम्नलिखित में से किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ?
(a) कुमारगुप्त – I
(b) हर्ष
(c) धर्मपाल
(d) विजयसेन
U.P.P.C.S. (Pre) 1999
उत्तर-(c)
धर्मपाल के लेखों में उसे ‘परमसौगत’ कहा गया है। उसने विक्रमशिला तथा सोमपुरी (पहाड़पुर) में प्रसिद्ध विहारों की स्थापना की थी। उसकी राजसभा में प्रसिद्ध बौद्ध लेखक हरिभद्र निवास करता था। तारानाथ के अनुसार, उसने 50 धार्मिक विद्यालयों की स्थापना करवाई थी। किंतु राजा के रूप में उसमें धार्मिक असहिष्णुता एवं कट्टरता नहीं थी।
19. विक्रमशिला नामक प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना बंगाल के किस शासक ने की ?
(a) धर्मपाल
(b) गोपाल
(c) देवपाल
(d) महीपाल
Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011
U.P.P.C.S. (Pre) 2008
43rd B.P.S.C. (Pre) 1999
उत्तर- (a)
U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 1994
विक्रमशिला के प्राचीन बौद्ध विश्वविद्यालय की स्थापना बंगाल के पाल वंशीय शासक धर्मपाल (770-810 ई.) द्वारा की गई थी। नालंदा विश्वविद्यालय के पतन के बाद यह बौद्ध धर्म के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित हुआ।
20. उस पाल शासक का नाम बताइए, जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया ?
(a) धर्मपाल
(b) देवपाल
(c) रामपाल
(d) गोपाल
U.P.P.C.S. (Pre) 2008
U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008
43rd B. P.S.C. (Pre) 1999
उत्तर- (a)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

For more QuestionsClick Here
download button

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top