ईस्ट ईंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब
Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247! Enhance your exam prep with our big collection of Indian History Previous Year Questions on “ईस्ट ईंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब“ Access old exam papers from various government job exams, including UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these papers is a great way to prepare for exams and boost your success chances.
ईस्ट ईंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब
1. निम्नलिखित में से कौन एक मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम गवर्नर था?
[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]
(A) सरफराज खान
(B) मुर्शीद कुली खान
(C) अलीवर्दी खान
(D) शुजाउद्दीन मुहम्मद खान
View उत्तर & व्याख्या
- मुगल सम्राट फर्रुखसियर ने 1717 ई. में मुर्शीद कुली खान को बंगाल का गवर्नर (सूबेदार) नियुक्त किया।
- उनकी मृत्यु के बाद, उनका दामाद शुजाउद्दीन बंगाल का गवर्नर बना, जिसे मुगल सम्राट मुहम्मदशाह ‘रंगीला’ द्वारा मान्यता प्राप्त हुई।
- इसलिए, मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम गवर्नर मुर्शीद कुली खान था।
2. मुगल बादशाह द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम सूबेदार था-
[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]
(A) मुर्शीद कुली खां
(B) सरफराज खां
(C) शुजाउद्दीन मुहम्मद खां
(D) अलीवर्दी खां
View उत्तर & व्याख्या
- मुगल बादशाह द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम सूबेदार मुर्शीद कुली खान था।
- उनकी मृत्यु के बाद, बंगाल में सत्ता वंशानुगत होती गई और सूबेदार स्वतंत्र रूप से शासन करने लगे।
3. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध था, जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व को प्रारंभ किया?
[M.P. P.C.S. (Pre) 1994]
(A) बक्सर की लड़ाई
(B) प्लासी का युद्ध
(C) मैसूर की तीसरी लड़ाई
(D) 1857 का स्वतंत्रता संग्राम
View उत्तर & व्याख्या
- प्लासी का युद्ध (23 जून, 1757) में रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में अंग्रेजों ने बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को हराया।
- मीरजाफर, यार लतीफ और राय दुर्लभ ने नवाब के साथ विश्वासघात किया, जिससे नवाब की हार हुई।
- इस युद्ध के बाद, अंग्रेजों ने बंगाल की राजनीति और प्रशासन में सीधा दखल देना शुरू कर दिया।
- इसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व की नींव रखी।
- हालांकि, बक्सर का युद्ध (1764) अंग्रेजों के लिए अधिक निर्णायक था, क्योंकि इसमें बंगाल, अवध और मुगल बादशाह की संयुक्त सेनाएं हारीं।
4. इंग्लैंड की ईस्ट इंडिया कंपनी की भारत में प्रथम निर्णायक सैन्य सफलता मानी जाती है-
[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]
(A) बक्सर का युद्ध
(B) प्लासी का युद्ध
(C) पानीपत का युद्ध
(D) हल्दीघाटी का युद्ध
View उत्तर & व्याख्या
- प्लासी का युद्ध (1757) भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की प्रथम निर्णायक सैन्य सफलता थी।
- इस युद्ध में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला पराजित हुए और मीरजाफर को गद्दी पर बैठाया गया।
- इसके बाद, अंग्रेजों को बंगाल की राजनीति और अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण मिल गया।
- हालांकि, बक्सर का युद्ध (1764) ने अंग्रेजों को पूरे उत्तर भारत में सत्ता मजबूत करने का मौका दिया।
5. प्लासी का युद्ध लड़ा गया था, वर्ष?
[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]
(A) 1761
(B) 1757
(C) 1760
(D) 1767
View उत्तर & व्याख्या
- प्लासी का युद्ध 23 जून, 1757 को लड़ा गया था।
- यह युद्ध सिर्फ 11 घंटे चला और इसमें नवाब सिराजुद्दौला की हार हुई।
- इस युद्ध में मीरजाफर ने अंग्रेजों का साथ दिया, जिससे अंग्रेजों को बंगाल में सत्ता स्थापित करने का मौका मिला।
6. सिराजुद्दौला लॉर्ड क्लाइव द्वारा परास्त हुआ था…… के युद्ध में।
[U.P. P.C.S. (Mains) 2005]
(A) प्लासी
(B) बक्सर
(C) मुंगेर
(D) वांडीवाश
View उत्तर & व्याख्या
- प्लासी का युद्ध (23 जून, 1757) में लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में अंग्रेजों ने बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को हराया।
- इस युद्ध में मीरजाफर, यार लतीफ और राय दुर्लभ ने नवाब से गद्दारी की, जिससे अंग्रेजों को आसानी से जीत मिली।
- इस युद्ध ने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व की नींव रखी।
7. भारतवर्ष में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]
(A) वॉरेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड एमहर्स्ट
(C) लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिक
View उत्तर & व्याख्या
- भारत में ब्रिटिश साम्राज्य की नींव लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव ने रखी।
- प्लासी का युद्ध (1757) में जीत के बाद अंग्रेजों ने बंगाल की राजनीति में दखल देना शुरू किया।
- 1765 ई. में बक्सर का युद्ध जीतकर अंग्रेजों ने बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी (राजस्व वसूलने का अधिकार) प्राप्त कर लिया।
- इसके बाद, भारत में अंग्रेजी शासन मजबूत होता गया।
8. निम्नलिखित में से किसे ‘स्वर्ग से उत्पन्न सेनानायक’ कहा गया?
[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]
(A) अल्बुकर्क
(B) रॉबर्ट क्लाइव
(C) फ्रांसिस डूप्ले
(D) लॉर्ड कार्नवालिस
View उत्तर & व्याख्या
- ब्रिटिश प्रधानमंत्री विलियम पिट ने रॉबर्ट क्लाइव को “A Heaven Born General” (स्वर्ग से उत्पन्न सेनानायक) कहा था।
- क्लाइव की सैन्य रणनीति ने प्लासी युद्ध (1757) में अंग्रेजों को जीत दिलाई, जिससे भारत में ब्रिटिश शासन की नींव पड़ी।
9. प्लासी का युद्ध मैदान कहां स्थित है?
[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]
(A) बिहार
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) पश्चिम बंगाल
View उत्तर & व्याख्या
- प्लासी (वर्तमान में ‘पलाशी’) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भागीरथी नदी के किनारे स्थित है।
- यह वही स्थान है जहां 1757 में ब्रिटिश और बंगाल की सेना के बीच युद्ध हुआ था।
10. निम्न में से किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानांतरित की?
[U.P. Lower Sub. (Pre) 2003]
(A) अलीवर्दी खां
(B) सिराजुद्दौला
(C) मीर जाफर
(D) मीर कासिम
View उत्तर & व्याख्या
- मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानांतरित की।
- इसका उद्देश्य मुर्शिदाबाद में अंग्रेजों के बढ़ते प्रभाव से बचना और स्वतंत्र सत्ता स्थापित करना था।
- मुंगेर किला को मीर कासिम ने अपनी राजधानी का केंद्र बनाया और वहां एक मजबूत सेना तैयार की।
11. सबसे अधिक निर्णायक युद्ध, जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित किया, था-
[U.P. P.C.S. (Pre) 1990, 2003]
(A) बक्सर का युद्ध
(B) प्लासी का युद्ध
(C) वांडीवाश का युद्ध
(D) पानीपत का तीसरा युद्ध
View उत्तर & व्याख्या
- बक्सर का युद्ध (22 अक्टूबर, 1764) में अंग्रेजों ने मीर कासिम, अवध के नवाब शुजाउद्दौला और मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना को हराया।
- मेजर हेक्टर मुनरो की नेतृत्व में अंग्रेजों ने यह निर्णायक जीत हासिल की।
- इस युद्ध के बाद अंग्रेजों ने बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी (राजस्व वसूली का अधिकार) प्राप्त कर लिया।
- इतिहासकार पी.ई. रॉबर्ट्स ने लिखा है कि “प्लासी की तुलना में बक्सर का युद्ध भारत में अंग्रेजी प्रभुता की सच्ची नींव था।”
- बक्सर की विजय ने अंग्रेजों को अखिल भारतीय शक्ति बना दिया।
12. अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा लड़े गए निम्नलिखित युद्धों में से कौन-सा सर्वाधिक निर्णायक था?
[U.P.P.C.S (Mains) 2016]
(A) बक्सर की लड़ाई
(B) प्लासी की लड़ाई
(C) प्रथम आंग्ल-सिख युद्ध
(D) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध
View उत्तर & व्याख्या
- बक्सर की लड़ाई (1764) ने अंग्रेजों को भारत में वास्तविक प्रभुत्व स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया।
- प्लासी (1757) की जीत ने केवल बंगाल में अंग्रेजों का प्रभुत्व स्थापित किया था, जबकि बक्सर (1764) की विजय ने उन्हें संपूर्ण उत्तरी भारत में प्रभावशाली बना दिया।
13. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध भारत में अंग्रेजों के आधिपत्य की स्थापना की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण समझा जाता है?
[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]
(A) बक्सर
(B) प्लासी
(C) श्रीरंगपट्टम
(D) वांडीवाश
View उत्तर & व्याख्या
- बक्सर की लड़ाई (1764) को भारत में अंग्रेजों के प्रभुत्व की असली शुरुआत माना जाता है।
- इस युद्ध के परिणामस्वरूप 1765 में इलाहाबाद संधि हुई, जिसके तहत मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय ने अंग्रेजों को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी सौंप दी।
- अंग्रेजों ने अब सैन्य शक्ति के साथ-साथ आर्थिक शक्ति भी प्राप्त कर ली।
14. बक्सर के युद्ध के समय दिल्ली का शासक कौन था?
[M.P. P.C.S. (Pre) 2005]
(A) औरंगजेब
(B) शाह आलम प्रथम
(C) बहादुरशाह जफर
(D) शाह आलम द्वितीय
View उत्तर & व्याख्या
- बक्सर युद्ध (1764) के समय मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय दिल्ली का शासक था।
- उसने इस युद्ध में बंगाल के नवाब मीर कासिम और अवध के नवाब शुजाउद्दौला का साथ दिया, लेकिन अंग्रेजों के सामने हार गया।
- बाद में उसने 1765 में इलाहाबाद संधि के तहत अंग्रेजों को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी सौंप दी।
15. बक्सर की लड़ाई के समय बंगाल का नवाब कौन था?
[U.P.P.C.S (Mains) 2016]
(A) सिराजुद्दौला
(B) मीर जाफर
(C) मीर कासिम
(D) नजमुद्दौला
View उत्तर & व्याख्या
- बक्सर की लड़ाई (1764) के समय बंगाल का नवाब मीर जाफर था।
- इससे पहले मीर कासिम बंगाल का नवाब था, लेकिन उसने अंग्रेजों से विरोध किया, जिसके कारण अंग्रेजों ने 1763 में उसे हटाकर फिर से मीर जाफर को बंगाल का नवाब बना दिया।
- मीर जाफर अंग्रेजों की कठपुतली बन चुका था।
16. निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी प्रदान की थी, वह था-
[U.P. Lower Sub. (Pre) 2003, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]
(A) फर्रुखसियर
(B) शाहआलम प्रथम
(C) शाहआलम द्वितीय
(D) शुजाउद्दौला
View उत्तर & व्याख्या
- 12 अगस्त, 1765 को इलाहाबाद संधि के तहत मुगल सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी प्रदान की।
- यह संधि बक्सर के युद्ध (1764) में अंग्रेजों की जीत के बाद हुई थी।
- इस समय रॉबर्ट क्लाइव बंगाल का गवर्नर था।
- यह संधि ईस्ट इंडिया कंपनी के प्रशासनिक व आर्थिक वर्चस्व की शुरुआत मानी जाती है।
17. 1765 ई. में ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल का दीवान किसने नियुक्त किया?
[U.P. P.C.S. (GIC) 2010]
(A) बंगाल के नवाब ने
(B) मुगल सम्राट ने
(C) इंग्लैंड के शासक ने
(D) अफगान के राजा ने
View उत्तर & व्याख्या
- 12 अगस्त, 1765 को मुगल सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी प्रदान की।
- इसके साथ ही ईस्ट इंडिया कंपनी कर वसूली और प्रशासन में हस्तक्षेप करने लगी।
- अंग्रेजों ने निज़ामत (सैन्य व न्यायिक प्रशासन) नवाब के पास छोड़ा, लेकिन असली शक्ति कंपनी के हाथ में थी।
18. किस गवर्नर के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शाहआलम द्वारा बंगाल, बिहार और उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिए गए?
[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]
(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) लॉर्ड वेलेजली
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक
View उत्तर & व्याख्या
- रॉबर्ट क्लाइव (1765-67) के कार्यकाल में ही इलाहाबाद संधि (1765) के तहत मुगल सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी सौंपी।
- क्लाइव ने कंपनी के प्रशासन को व्यवस्थित करने के लिए द्वैध शासन प्रणाली (Dual System of Administration) लागू की, जिसमें कर संग्रह कंपनी करती थी, लेकिन प्रशासन नवाब के अधीन रहता था।
19. सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी कब प्रदान की?
[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]
(A) 12 अगस्त, 1765
(B) 18 अगस्त, 1765
(C) 29 अगस्त, 1765
(D) 21 अगस्त, 1765
View उत्तर & व्याख्या
- 12 अगस्त, 1765 को इलाहाबाद संधि के तहत मुगल सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी सौंप दी।
- इस संधि में शाहआलम को इलाहाबाद में अंग्रेजों के संरक्षण में रहने को बाध्य किया गया और उसे सालाना 26 लाख रुपये की पेंशन दी गई।
20. इलाहाबाद की संधि के बाद रॉबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उप-दीवान किसे बनाया था?
[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]
(A) मुहम्मद रजा खान
(B) शिताब राय
(C) राय दुर्लभ
(D) सैयद गुलाम हुसैन
View उत्तर & व्याख्या
- इलाहाबाद संधि (1765) के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी ने कर संग्रह और प्रशासन को प्रभावी बनाने के लिए दो उप-दीवान नियुक्त किए:
- बंगाल के लिए → मुहम्मद रजा खान
- बिहार के लिए → राजा शिताब राय
- मुहम्मद रजा खान को उप-नाज़िम (सैन्य और न्यायिक प्रशासन का प्रमुख) भी बनाया गया।
- अंग्रेजों ने प्रशासन का नियंत्रण अपने हाथ में लिया, लेकिन प्रत्यक्ष रूप से भारतीय अधिकारियों को नियुक्त कर दिया, जिससे “द्वैध शासन प्रणाली” (Dual System) लागू हुई।
For more History PYQs | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
PYQ’s Subjects
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions