Elements, Compounds and Mixtures PYQ

Shiksha247 – Science Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation

अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Science विषय के टॉपिक “Elements, Compounds and Mixtures” पर आधारित Previous Year Question के  विस्तृत हल उपलब्ध है।

UPSC Previous Year Question
SSC Old Question Papers
Railway Exam Memory-Based Questions
CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
TET (Teacher Eligibility Test) Questions

इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

तत्त्व, यौगिक एवं मिश्रण

1. रसायनशास्त्र में, वह कौनसी वस्तु है जिसे छोटे सरल रासायनिक वस्तुओं में विभाजित नहीं किया जा सकता है तथा वह एक प्रकार के अणुकणों से बनी होती है? [राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-15.07.2018(II)][स्टेनोग्राफर परीक्षा, 21.03.2021](1) कॅम्पाउंड
(2) तत्त्व
(3) गैस
(4) मिश्रण
Ans. (2)
व्याख्या:
तत्त्व (Elements)- समान प्रकार (समान परमाणु क्रमांक) के परमाणुओं से बने हुये शुद्ध पदार्थ को तत्त्व कहते हैं। उदाहरणार्थ-हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, सल्फर, सोडियम, कॉपर, पारा आदि तत्त्व हैं। आज तक हमें 118 तत्त्वों की जानकारी है। इनमें से 94 तत्त्व प्राकृतिक रूप में पाये जाते हैं।

2. लगभग कितने प्रकार के रासायनिक तत्त्व पृथ्वी पर पाये जाते हैं?
[R.A.S. Pre Exam, 2003](1) 300
(2) 250
(3) 200
(4) 100
Ans. (4)

3. ब्रह्माण्ड में सबसे प्रचुर तत्त्व है- [स्टेनोग्राफर-21.03.2021](1) ऑक्सीजन
(2) हाइड्रोजन
(3) कार्बन डाइऑक्साइड
(4) सिलिकॉन
Ans. (2)
व्याख्या –
हाइड्रोजन एक रासायनिक तत्त्व है। यह आवर्त सारणी का सबसे पहला तत्त्व है जो सबसे हल्का भी है। ब्रह्मांड में (पृथ्वी पर नहीं) यह सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। तारों तथा सूर्य का अधिकांश द्रव्यमान हाइड्रोजन से बना है।

4. निम्नलिखित में से किसमें हाइड्रोजन मुक्त अवस्था में पाया जाता है?
[PSI Exam. 2007](1) प्राकृतिक गैस
(2) पेट्रोलियम
(3) पानी
(4) सूर्य
Ans.(4)

5. वातावरण में सबसे अधिक मात्रा में मौजूद तत्त्व है-
[स्टेनोग्राफर परीक्षा, 21.03.2021][RPSC LDC-17.02.2012](1) नाइट्रोजन
(2) सिलिकॉन
(3) हाइड्रोजन
(4) एलुमिनियम
Ans. (1)
व्याख्या-
वायुमण्डलीय हवा का सर्वाधिक घटक नाइट्रोजन वायुमण्डल में पाई जाने वाली गैसे प्रतिशत –

नाइट्रोजन (N₂) 78.08%
ऑक्सीजन (02) 20.95%
आर्गन (Ar) 0.93%
कार्बन डाईऑक्साइड 0.033%
जलवाष्प 1%

6. वे दो गैस जो सम्मिलित रूप से पृथ्वी के वायुण्मडल का लगभग 99 प्रतिशत बनाती हैं, हैं-
[संरक्षण अधिकारी – 29.05.2019]1. नाइट्रोजन
2. कार्बन-डाईऑक्साइड
3. ओजोन
4. ऑक्सीजन
कूट:
(1) 1 एवं 2
(2) 1 एवं 3
(3) 2 एवं 4
(4) 1 एवं 4
Ans. (4)

7. वायुमण्डल में कार्बन-डाईऑक्साइड गैस का प्रतिशत है?
[PSI Exam. 2007][LDC Exam-16.09.2018](1) 3.0
(2) 0.3
(3) 0.03
(4) 0.003
Ans.(3)

8. वायुमण्डल में पायी जाने वाली कार्बन डाईऑक्साइड की प्रतिशत मात्रा लगभग है-
[PSI- 07.10.2018](1) 10
(2) 7
(3) 5
(4) <1
Ans. (4)

9. निम्न में से किस गैस की प्रतिशत मात्रा (आयतन में) वायुमण्डल में सबसे कम है?
[RAS Pre. 2007](1) ऑर्गन
(2) कार्बन-डाईऑक्साइड
(3) नाइट्रोजन
(4) ऑक्सीजन
Ans. (2)

10. भू-पटल पर पाया जाने वाला सबसे प्रचुर तत्त्व है?
[PSI Exam. 2007]
[Rajasthan Police-2018](1) कार्बन
(2) कैल्सियम
(3) नाइट्रोजन
(4) ऑक्सीजन
Ans. (4)
व्याख्या –
पृथ्वी पर उपलब्ध सभी तत्त्वों में सर्वाधिक प्रचूर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होती है। यह भूपर्पटी के लगभग 46.6% द्रव्यमान का निर्माण करती है। इसके बाद सिलिकॉन की मात्रा 22.7% एल्युमीनियम 8.1% व आयरन की मात्रा 5% है।

11. निम्न में से कौन-सा रेडियोधर्मी तत्त्व हृदय पेसमेकर बनाने में उपयोग आता है?
[Industry Inspector-24.6.2018](1) रेडियम
(2) यूरेनियम
(3) ड्यूटेरियम
(4) प्लूटोनियम
Ans. (4)
व्याख्या –
रेडियोधर्मी तत्त्व प्लूटोनियम-238 हृदय पेसमेकर बनाने में उपयोग आता है।

12. पुराने चित्रों का संरक्षण किस ऑक्सीकारक के द्वारा किया जा सकता है?
[Industry Inspector-24.6.2018](1) H₂O
(2) H₂S
(3) H₂O,
(4) H₃PO₄
Ans. (3)
व्याख्या –
हाइड्रोजन पराक्साइड (H₂O₃), बैक्टीरिया रोधी और वायरस रोधी गतिविधि वाला एक आक्सीकारी घटक है। इसका इस्तेमाल पुराने चित्रों के रंगों को फिर से उभारने के लिए किया जाता है।

13. निम्नलिखित में से एक को ‘भारी जल’ कहते है-
[Stenographer Exam: 30.05.2013](1) H_{2}*O
(2) T_{2}*O
(3) D_{2}*O
(4) H_{3}*O
Ans. (3)
व्याख्या-
भारी जल (D₂O) वह जल होता है जिसमें अधिकतम घनत्व होता है। इसमें साधारण जल से 11% अधिक घनत्व होता है लेकिन यह भौतिक और रासायनिक रूप से समान होता है। D₂O का उपयोग परमाणु भट्टियों में मंदक के रूप में किया जाता है।

14. भारी जल (हैवी वाटर) से अभिप्राय है-
(1) वह जल जो भारी उद्योगों में प्रयुक्त किया जाता है
(2) विवातित जल
(3) वह जल जिसमें अधिकतम घनत्व होता है
(4) वह जल जिसमें कैल्सियम और मैग्नीशियम का dot S O 4 ^ 2- और CI होता है।
Ans. (3)

15. रासायनिक रूप से जल होता है-
[Stenographer Exam: 30.05.2013](1) एक पेरोक्साइड
(2) एक ऑक्साइड
(3) एक हाईड्रोक्साइड
(4) कोई नहीं
Ans. (2)
व्याख्या –
जल का रासायनिक सूत्र H₂O होता है जिसमें 2 हाइड्रोजन एवं एक ऑक्साइड का परमाणु होता है।

16. निम्नलिखित में से कौनसा एक यौगिक के रूप में और एक अणु के रूप में भी वर्गीकृत किया जा सकता है-
[स्टेनोग्राफर परीक्षा, 21.03.2021][REET L-II, 26.09.2021](1) ऑक्सीजन
(2) कच्चा तेलं
(3) पानी
(4) सोडियम
Ans. (3)

17. किस को मैग्नीशियम का दूध कहते है?
[Stenographer: 30.05.2013][Head Master-2012](1) Mg(OH),
(2) MgO
(3) MgCl
(4) None
Ans. (1)
व्याख्या –
मैग्नीशियम हाईड्रॉक्साइड एक अकार्बनिक यौगिक है जिसका रासायनिक सूत्र Mg(OH), है। इसे ‘मिल्क ऑफ मैग्नीशिया’ कहते हैं, क्योंकि जल में घुलकर यह दूध जैसा दिखता है इसका उपयोग पेट की अम्लता दूर करने के लिए किया जाता है।

18. आमाशय की अम्लता का उपचार करने के लिए प्रयुक्त प्रति अम्ल है-
[REET (Level-II), 11.02.2018](1) कॉस्टिक सोडा
(2) कॉस्टिक पोटैश
(3) मिल्क ऑफ मैग्नीशिया
(4) लूनर कॉस्टिक
Ans. (3)

19. ‘शुष्क बर्फ’ है-
[RAS (Pre) Exam. 14 June, 2012][PSI Exam. 2002, 2007, 2011]
[Dy. Commandant Exam-23.08.2020][Stenographer Exam: 30.05.2013](1) जमी हुई बर्फ
(2) जमी हुई (ठोस) कार्बन डाइआक्साइड
(3) जमा हुआ पानी
(4) जमी हुई ऑक्सीजन
Ans. (2)
व्याख्या-
शुष्क बर्फ : ठोस कार्बन डाईऑक्साइड (CO₂) को शुष्क बर्फ (Dry Ice) कहा जाता है। शुष्क बर्फ का परिशोधन-78.50C ताप पर पृथ्वी के वायुमण्डलीय दाब पर किया जाता है। इसका उपयोग हिमाच्छादित खाद्य पदार्थ को परिरक्षित करने में किया जाता है। जब कार्बन डाईऑक्साइड को वायुमण्डलीय दाब एवं निम्न ताप पर लाया जाए तो यह ठोस अवस्था में परिवर्तित हो जाती है, जिसे शुष्क बर्फ कहते हैं, इसका प्रयोग रेफ्रीजरेटर में किया जाता है।

 

20. श्वसन क्रिया में वायु के कौनसे घटक की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होता है? [R.A.S. Pre Exam, 2003]

(1) कार्बन डाईऑक्साइड

(2) ऑक्सीजन

(3) जलवाष्प

(4) नाइट्रोजन

Ans. (4)

व्याख्या – श्वसन क्रिया एक जैविक क्रिया है। श्वसन तंत्र वह है जिसके माध्यम से शरीर में से गैसों का आदान-प्रदान होता है।

21. निम्न में से कौन वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है?

[R.A.S. Pre Exam, 2003]

(1) कार्बन डाई ऑक्साइड

(2) कार्बन मोनोऑक्साइड

(3) सल्फर ऑक्साइड्स

(4) हाइड्रोकार्बन्स

Ans. (2)

व्याख्या – वायु को प्रदूषित करने के लिए सबसे ज्यादा

जिम्मेदार गैस-कार्बन मोनोऑक्साइड है। कार्बन मोनोऑक्साइड का अणुसूत्र CO तथा अणुभार 28 होता हैं यह रंगहीन, विषैली, जल में अत्यंत अल्प घुलनशील, हवा के बराबर भारी तथा ज्वलनशील गैस है। मोटरगाड़ियों के धुएँ में कैंसर उत्पन्न करने वाली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड ही होती है। इसकी अधिक मात्रा शरीर के अंदर जाने पर पहले दम घुटता है बाद में बेहोशी आती है और मृत्यु भी हो सकती है। कार्बन मोनोऑक्साइड श्वसन क्रिया के माध्यम से शरीर में पहुँचती है। यह गैस रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ क्रिया करके एक स्थायी यौगिक बना देती है। यही कारण है कि आजकल विभिन्न देश अपने देश के वाहनों के मानकों को तय करते समय कार्बन मोनो ऑक्साइड के उत्सर्जन को नियंत्रित करने पर विशेष बल देते हैं। इन मानकों में हाइड्रोकार्बन्स व नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसे प्रदूषकों को भी नियंत्रित करने का प्रयास किया जाता है। कार्बन डाई ऑक्साइड (CO) पौधों के लिए प्राणदायिनी गैस है। CO, गैस ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायिनी गैस है। CO, गैस ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी होती है। CO₂ प्रदूषक गैस नहीं है।

22. कौन सा कार्बन यौगिक अधिक हानिकारक है-
[RPSC LDC-17.02.2012](1) CO
(2) CO₂
(3) CO₃
(4) H₂CO₃ 3
Ans. (1)

23. निम्नांकित में से कौन सी गैस रक्त की ऑक्सीजन धारण शक्ति को घटा देती है?
[PSI Exam. 2007](1) CO₂
(2) H₂O
(3) SO₂ 2
(4) CO
Ans. (4)
व्याख्या-
कार्बन मोनोऑक्साइड को साइलेंट किलर के रूप में भी जाना जाता है। यह एक स्थिर उत्पाद कार्बोक्सीहेमोग्लोबिन बनाने के लिए ऑक्सीजन की तुलना में कई बार रक्त के साथ प्रतिक्रिया करती है। जिससे रक्त की ऑक्सीजन वहन करने की क्षमता कम हो जाती है।

24. यूरो नॉर्म्स स्वचालित वाहनों से एक गैस उत्सर्जन मात्रा की सीमा निश्चित करते हैं । वह गैस है-
[R.A.S. Pre Exam. 1999](1) कार्बन-डाई-ऑक्साइड
(2) कार्बन-मोनो-ऑक्साइड
(3) नाइट्रोजन
(4) मेथेन
Ans. (2)
व्याख्या-
वाहनों से निकलने वाले धुएँ से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए यूरोपीय संघ द्वारा कुछ मानकों का निर्धारण किया गया, जो यूरो मानक (यूरो नॉर्म्स) कहलाते हैं। ये मानक यूरोप के सभी वाहनों पर लागू होते हैं। यूरोपीय संघ ने जुलाई 1992 में यूरो-1 मानक, जनवरी, 1996 में यूरो-2 मानक तथा जनवरी, 2000 में यूरो-3 मानक और इसके बाद समय-समय पर ये मानक लागू किये जा रहे हैं। यूरो मानकों मुख्यतः चार प्रदूषक पदार्थों – कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन, नाइट्रस ऑक्साइड व धूलकरण का समावेश किया जाता है।

25. गोताखोरो द्वारा गहरे समुद्र में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन के साथ किस गैस को मिश्रित किया जाता है?
[RAS Pre. Exam. 2007](1) हीलियम
(2) नाइट्रोजन
(3) जिनोन
(4) अमोनिया
Ans. (1)
व्याख्या –
गोताखोरों को साँस लेने के लिए ऑक्सीजन एवं हीलियम लगभग 1:4 के मिश्रण के रूप में दिया जाता है। क्योंकि यह रक्त में बहुत कम विलेय है। श्वसन पीड़ित रोगियों को भी यह गैस दी जाती है।

26. निम्नलिखित में से कौन सा वायु का अकार्बनिक गैसीय प्रदूषक है?
[R.A.S. Pre. Exam.-31.10.2015](1) मेथैन
(2) फॉस्जीन
(3) हाइड्रोजन सायनाइड
(4) हाइड्रोजन सल्फाइड
Ans. (4)
व्याख्या-
हाइड्रोजन सल्फाइड एक अकार्बनिक रासायनिक यौगिक है जिसका अणुसूत्र H,S है। यह एक रंगहीन गैस है, जिसकी गंध सड़े अण्डे जैसी होती है। यह गैस हवा में भारी, बहुत विषैली, ज्वलनशील, विस्फोटक व संक्षारक (कोरोसिव) होती है।

27. प्राथमिक वायुमण्डलीय प्रदूषक गैस है?
[P.S.I. -2002](1) नाइट्रोजन
(2) ऑक्सीजन
(3) ओजोन
(4) सल्फर डाइऑक्साइड
Ans. (4)
व्याख्या –
सल्फर डाइऑक्साइड प्राथमिक वायु प्रदूषक है। प्राथमिक वायु प्रदूषक सीधे वायुमण्डल में उत्सर्जित होते हैं। प्रमुख प्राथमिक वायु प्रदूषकों में सल्फर के ऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, कार्बन के ऑक्साइड, मीथेन, अमोनिया तथा क्लोरोफ्लोरो कार्बन आदि शामिल हैं। ओजोन, प्रकाश रासायनिक स्मॉग और POP द्वितीयक वायु प्रदूषक हैं।

28. कौनसा वायु प्रदूषक नहीं है?
[REET (L-II) -23.7.2022](1) कार्बन मोनो-ऑक्साइड
(2) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(3) मीथेन
(4) ऑक्सीजन
Ans. (4)

29. जब इनो लवण को जल में डाला जाता है, बुलबुले बनते हैं, जिसका कारण है –
[R.A.S. Pre Exam- 1999](1) O₂ गैस
(2) CO₂ गैस
(3) CO गैस
(4) H₂ गैस
Ans. (2)
व्याख्या-
जब इनो लवण को पानी से भरे किसी बर्तन में डालने पर पानी में झाग की तरह के बुलबुले बनने लगते हैं। इन बुलबुलों के बनने का कारण इनो लवणों की पानी में अभिक्रिया के परिणामस्वरूप बनने वाली कार्बन डाई ऑक्साइड गैस होती है। शीतल पेय पदार्थों की बोतलों में CO, गैस अत्यधिक दाब के साथ भरी जाती है। जब इन बोतलों को खोला जाता है तो वह गैस झाग के रूप में निकलती है। कार्बन डाई ऑक्साइड का उपयोग सोडावाटर, लेमोनेड, चीनी उद्योग, कडा इस्पात, चूना को अवक्षेपित करने तथा अग्निशमन में भी होता है।

30. किस अम्ल में ऑक्सीजन नहीं हैं-
[RAS Pre.. 1992](1) नाइट्रिक एसिड (शोरे का अम्ल)
(2) सल्फ्यूरिक एसिड (गंधक का अम्ल)
(3) हाइड्रोक्लोरिक एसिड (नमक का अम्ल)
(4) उपर्युक्त सभी
Ans. (3)
व्याख्या-
जिन अम्लों में केवल हाइड्रोजन उपस्थित रहता है, हाइड्रा अम्ल कहलाता है। हाइड्रा अम्ल में ऑक्सीजन अनुपस्थित होता है। जैसे- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCL), हाइड्रोब्रोमिक अम्ल (HBr), हाइड्रोआयोडिक अम्ल (HI), हाइड्रोसायनिक अम्ल (HCN) आदि। हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का उपयोग प्रयोग शाला में अभिकर्मक के रूप में, अम्लराज बनाने में, रंग व औषधि निर्माण में आदि में किया जाता है, जबकि नाइट्रिक अम्ल (HNO) व सल्फ्यूरिक एसिड (H,SO) में ऑक्सीजन के अणु उपस्थित होते हैं।

31. चूने के पानी को दूधिया करने वाली गैस है?
[PSI Exam. 2007](1) कार्बन डाईऑक्साइड
(2) ऑक्सीजन
(3) ओजोन
(4) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
Ans. (1)
व्याख्या –
कार्बन डाईऑक्साइड (CO₂) गैस प्रवाहित करने पर चूने का पानी दूधिया इसलिये हो जाता है क्योंकि कार्बन डाईऑक्साइड गैस का अपचयन कैल्सियम ऑक्साइड में हो जाता है।

32. चूने के पानी में CO, प्रवाहित करने पर, चूने का पानी हो जाता है-
[LDC-12.08.2018](1) दूधिया
(2) सुनहरा पीला
(3) चमकीला
(4) चाँदी जैसा
Ans. (1)

33. बायोगैस का मुख्य रासायनिक घटक है?
[PSI-2007](1) कार्बन डाईऑक्साइड
(2) मीथेन
(3) एल. पी. जी.
(4) प्राकृतिक गैस
Ans. (2)
व्याख्या-
गोबर गैस में मुख्य रूप से मीथेन (CH₁) पायी जाती है। यह घरेलू ईंधन के रूप में प्रयुक्त होती है। गोबर गैस के अवशिष्ट का प्रयोग खाद के रूप में किया जाता है। बायोगैस में मीथेन सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है। गोबर गैस का संगठन इस प्रकार है-मीथेन-55%, हाइड्रोजन – 7.4%, कार्बन डाईऑक्साइड 35.0%, नाइट्रोजन – 2.6% तथा हाइड्रोजन सल्फाइड के कुछ अंश।

34. बायोमास में शामिल नहीं है-
[स्टेनोग्राफर – 21.03.2021](1) लकड़ी
(2) कृषि अपशिष्ट
(3) धातुएँ
(4) गोबर
Ans. (3)
व्याख्या:
बायोमास मानव को ज्ञात सबसे पुराना ईंधन है जो कार्बनिक पदार्थ को संदर्भित करता है। बायोमास ऊर्जा का कोयला, तेल एवं प्राकृतिक गैस के बाद दुनियाभर में एक महत्त्वपूर्ण ईंधन भी है। बायोमास नवीकरणीय है और यह कुल CO, उत्सर्जन से मुक्त है तथा यह पृथ्वी पर जलावन लकड़ी, कृषि अवशेष, मवेशियों के गोबर, शहरी कचरा आदि के रूप में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

35. बायोमास शब्द ज्यादातर संदर्भित करता है-
[स्टेनोग्राफर परीक्षा, 21.03.2021](1) अकार्बनिक पदार्थ को
(2) कार्बनिक पदार्थ को
(3) रसायनों को
(4) अमोनियम यौगिकों को
Ans. (2)

36. निम्नलिखित में से कौन सी गैस का उपयोग फलों को पकाने में किया जाता है?
[PSI Exam. 2007][पटवार-23.10.2021 (Shift -1)](1) मीथेन
(2) एथेन
(3) एथिलीन
(4) एसीटिलीन
Ans. (3)
व्याख्या-
फलों को कृत्रिम रूप से पकाने हेतु एथिलीन गैस उपयुक्त मानी जाती है। एथिलीन एक गैसीय पादप हारमोन्स है। ‘प्रीवेंशन ऑफ फूड एडल्ट्रेशन अधिनियम, 1955 की धारा 44 एए के तहत एसीटिलीन गैस से फलों को पकाने पर प्रतिबंध है।

37. अग्निशामक के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
[Police Constable Exam-2011](1) कार्बन डाईऑक्साइड
(2) ऑक्सीजन
(3) हीलियम
(4) नाइट्रोजन
Ans. (1)
व्याख्या-
कार्बन डाईऑक्साइड का प्रयोग अग्निशामक के रूप में किया जाता है।

38. निम्नलिखित में से किस साधन का प्रयोग पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण के दौरान नहीं किया जाता है?
[Police Constable Exam-2007(III)](1) अश्रुगैस
(2) लाठी
(3) इथर गैस
(4) पानी की धार
Ans. (3)
व्याख्या-
क्लोरोपिक्रिन का रासायनिक सूत्र CCI, NO है। यह एक जहरीली रसायन है। क्लोरोपिक्रिन अश्रुस्रावक है और त्वचा तथा श्वसनतंत्र के लिए हानिकारक है। 3 से 30 सेकण्ड तक 3 से.37ppm क्लोरोपिक्रिन के सम्पर्क में आने से अश्रु-स्राव तथा आंखों में दर्द होने लगता है। प्रबल अश्रुस्रावक होने के कारण क्लोरोपिक्रिन का प्रयोग अश्रुगैस के रूप में होता है।

39. चाँदी के पात्रों का काला पड़ जाना वायुमण्डल में निम्न गैस की उपस्थिति के कारण है-
[P.S.I. Exam, 1996](1) हाइड्रोजन सल्फाइड
(2) हीलियम
(3) नाइट्रोजन
(4) कार्बन डाई ऑक्साइड
Ans. (1)
व्याख्या-
हाइड्रोजन सल्फाइड (H_{2}*S) गैस के अंश वायु/वायुमंडल में मौजूद होते हैं। यह धीरे-धीरे चाँदी के साथ अभिक्रिया करके सिल्वर सल्फाइड (A*g_{2}*S) बनाता है, जो काला होता है। नतीजतन, चांदी के आभूषण/बर्तन कुछ समय बाद अपनी चमक खो देते हैं और काले पड़ जाते हैं।

40. वाहन में कारबुरेटर का प्रयोग निम्न के लिये किया जाता है:
[Police Constable Exam- 6 Jan. 2013](1) पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण
(2) पेट्रोल इण्डीकेटर हेतु
(3) इंजन के पिस्टन को सही रखने के लिये
(4) वाहन बैटरी चार्ज करने के लिये
Ans. (1)
व्याख्या-
कार्बोरेटर एक उपकरण है जो इंजन के अंदर आंतरिक दहन की सुविधा के लिए ईंधन और हवा को एक साथ मिलाने में मदद करता है। यह उपकरण इंजन के ईंधन और हवा के मिश्रण को इनटेक मैनिफोल्ड (सिलेंडरों तक हवा/ईंधन मिश्रण पहुंचाने वाला उपकरण) से गुजरता है।

41. वनस्पति तेलों को संतृप्त वसाओं में परिवर्तित करने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
(1) H₂
(2) 02
(3) Cl₂
(4) SO2
Ans. (1)
व्याख्या –
वनस्पति तेलों को हाइड्रोजन गैस के साथ निकिल की उपस्थिति में संतृप्त वसाओं में परिवर्तित किया जाता है। जिन ग्लिसराईडों का गलनांक 20°C से कम होता है वे तेल कहलाते हैं जबकि जिनका गलनांक 20°C से ऊपर होता है वे वसा कहलाते हैं।

42. हास्य (लाफिंग) गैस कहते हैं-
[पटवार- 24.10.2021 (II)][राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (II)](1) कार्बन डाइऑक्साइड
(2) मीथेन
(3) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(4) नाइट्रस ऑक्साइड (N₂O)
Ans. (4)
व्याख्या –
नाइट्रस ऑक्साइड (N₂O) को लाफिंग गैस कहते है। नाइट्रस ऑक्साइड और ऑक्सीजन का मिश्रण दन्त चिकित्सा तथा छोटे ऑपरेशनों में निश्चेतक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है।

43. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्रायः प्रयोग किए जाने वाला रासायनिक द्रव्य है-
[P.S.I., 1996](1) सिल्वर आयोडाइड (Agl)
(2) सूखी बर्फ (ठोस CO₂)
(3) सोडियम क्लोराइड (NaCl)
(4) उपर्युक्त सभी
Ans. (4)
व्याख्या-
कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्रायः प्रयोग किए जाने वाले रासायनिक द्रव्य सिल्वर आयोडाइड (Agl), सोडियम क्लोराइड (NaCl) तथा सूखी बर्फ (ठोस CO₂) हैं।

44. आर्टिफिशियल रेनिंग (कृत्रिम वर्षा) और क्लाउड सीडिंग के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला रसायन है-
[CET-8.1.2023 (S-II)](1) फेरस सल्फेट
(2) सिल्वर आयोडाइड
(3) कॉपर सल्फेट
(4) पोटेशियम नाइट्रेट
Ans. (2)

45. साधारण लवण का रासायनिक नाम है-
[वनरक्षक – 10.01.2016](1) सोडियम क्लोराइड
(2) सोडियम नाइट्रेट
(3) अमोनियम क्लोराइड
(4) कैल्शियम क्लोराइड
Ans. (1)
व्याख्या-
साधारण लवण का रासायनिक नाम सोडियम क्लोराइड है। जिसका रासायनिक सूत्र NaCl है। इसको ‘रॉक साल्ट’ भी कहते हैं।

46. बैकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है-
[R.A.S. -28.8.2016]
[महिला पर्यवेक्षक परीक्षा-20.12.2015 (TSP)]
(1) NaHCO₃
(2) Na₂CO₃
(3) Ca(OH)2
(4) CaCO₃
Ans. (1)
व्याख्या –
सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम बैंकिंग सोडा है। इसे कुकिंग सोडा (खाने का सोडा) भी कहते हैं। इसका प्रयोग प्रमुखतः खाद्य पेय पदार्थों के बनाने में किया जाता है। सोडियम बाइकार्बोनेट (NaHCO) का उपयोग प्रतिअम्लों (अम्लीयता कम करने) के रूप में, सोडायुक्त पेय पदार्थ के रूप में, अग्निशामक के रूप में किया जाता है। सोडियम बाइकार्बोनेट आसानी से कार्बन डाई ऑक्साइड उत्पन्न कर सकता है व कार्बन डाई ऑक्साइड गैस हवा से भारी होने के कारण आग तथा वायु के मध्य एक परत का निर्माण कर लेती है, जिससे आग का वायु से संपर्क टूट जाता है व आग बुझ जाती है। इसमें क्रिस्टलन का जल नहीं होता।

47. खाने का सोडा है-
[RAS-1993] [P.S.I. 2011](1) सोडियम कार्बोनेट
(2) सोडियम बाइकार्बोनेट
(3) सोडियम सल्फेट
(4) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
Ans. (2)

48. बैकिंग सोडा को इसमें भी जाना जाता है-
[स्टेनोग्राफर परीक्षा, 21.03.2021](1) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(2) सोडियम कार्बोनेट
(3) कैल्सियम क्लोराइड
(4) कैल्सियम कार्बोनेट
Ans.(1)

49. सोडियम बाइकार्बोनेट कहते हैं। [Stenographer-30.5.2013](1) वाशिंगसोडा
(2) बैंकिंगसोडा
(3) कॉस्टिकसोडा
(4) कोई नहीं
Ans. (2)

50. अग्निशमन यंत्र में बोतल में रखे सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ किसका सान्द्र विलयन रखा जाता है-
[P.S.I. Exam, 1996](1) कैल्शियम कार्बोनेट
(2) सोडियम क्लोराइड
(3) सोडियम बाइकार्बोनेट
(4) सोडियम सल्फेट
Ans. (3)

For more Science Previous Year QuestionsClick Here

Note: इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

  Solved Papers

  MCQ’s Subject

History

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Geography

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Political

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Science

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Computer

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Hindi

Topic-wise Multiple-Choice Questions

English

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Mathematics

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Reasoning

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Rajasthan GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Haryana GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

  Exams

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top