राजस्थान में ऊर्जा संसाधन Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

 Energy Resources in Rajasthan MCQs

1.निम्न में से क्या जीवाश्मी ईंधन नहीं है?
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-II]
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) नाभिकीय ईंधन
उत्तर- (D)जीवाश्मी ईंधन- ऊर्जा युक्त कार्बन यौगिकों के वे अणु | निर्माण मूलतः सौर ऊर्जा का उपयोग करते हुए वनस्पति ने किया था। उदाहरण- कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस ।

2. 28 मई 2022 को देश में अपनी तरह का पहला सौर पवन संकर विद्युत उत्पादन संयंत्र कहाँ शुरू किया गया है?
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-II]
(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
उत्तर- (C) 28 मई 2022 जैसलमेर में भारत का प्रथम सौर पवन सकर (हाइब्रिड) पावर प्लांट शुरू। कंपनी अहेजोल (अडानी ग्रीन एनर्जी की सहायक) ।

3. राजस्थान में निम्न में से किन स्थानों को ‘विंड एनर्जी फार्म प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत पवन ऊर्जा के मार्गदर्शन/संसर्ग हेतु चुना गया है?
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-II]
(A) बाड़मेर, ब्यावर, जोधपुर
(B) रामगढ़, नागौर, चुरू
(C) जैसलमेर, देवगढ़, फलौदी
(D) फलौदी, मा. आबू, पाली
उत्तर- (C) विंड (पवन) एनर्जी (ऊर्जा) फार्म प्रोजेक्ट- (अमर सागर) देवगढ़ (प्रतापगढ़), बीठड़ी (फलौदी जोधपुर

4. सौर ऊर्जा उत्पादन में प्रथम स्थान पर स्थाि राजस्थान रूफ टॉप सौर संयंत्र में किस स्थान पर है? Reade
[Forest Guard- 11 Dec. 2022 Shift-1]
(A) दूसरे
(B) तीसरे
(C) चौथे
(D) पाँचवें.
उत्तर- (A) सौर ऊर्जा उत्पादन राजस्थान का प्रथम स्थान है रूफ टॉप सौर सयंत्र में का स्थान है। कुसुम योजना क्रियान्वयन में राजस्थान अग्रणी राज्य है।

5.राजस्थान में सुपर क्रिटिकल ताप विद्युतगृह स्थित हैं-
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1]
(A) माही बांध एवं जवाहर सागर बांध
(B) रावतभाटा एवं राणा प्रताप सागर बांध
(C) छाबड़ा एवं सूरतगढ़
(D) छाबड़ा एवं रावभाटा
उत्तर- (C) राजस्थान में सुपर तापीय पावर प्लांट -छाबड़ा (बारां),सूरतगढ़ (गंगानगर) में है।

6.राजस्थान में बायो-मास ऊर्जा के उत्पादन हेतु विशाल संभावनायें किस कारण से हैं?
[Forest Guard- 11 Dec. 2022 Shift-1]
(A) मरुस्थलीय भूखंड
(B) प्रत्यक्ष सूर्य किरणें
(C) वन
(D) सूखी लकड़ियां (सरसों की लकड़ियां) एवं पशुधन
उत्तर- (D) बायोमास (जैविक द्रव्य ऊर्जा) स्त्रोत- सरसों की तूड़ी एवं विलायती बबूल (जूली फ्लोरा) राजस्थान (सीकर)।

7.निम्नलिखित में से कौनसा ऊर्जा प्लाण्ट-स्थान (जिला )सुमेलित नहीं है?
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022]
(A) गोरिर प्लांट – झुंझुनूं
(B) नोख प्लाण्ट-जोधपुर
(C) अगोरिया प्लाण्ट-बाड़मेर
(D) खीमसर प्लाण्ट-नागौर
उत्तर- (B)

8. अडानी हाइब्रिड एनर्जी की सहायक कंपनी ने किस स्थान पर भारत का पहला पवन-सौर हाइब्रिड पावर प्लांट स्थापित किया? [CET (Graduation ) 07 Jan. 2023, Shift-1]

(A) दिल्ली

(C) हैदराबाद

(B) रायपुर (D) जैसलमेर

उत्तर- (D) भारत का पहला पवन सौर हाइब्रिड पावर प्लांट राजस्थान के जैसलमेर जिले में अडानी हाइब्रिड एनर्जी कंपनी द्वारा 390 MW क्षमता का स्थापित किया जा रहा है।

9. ‘बीथड़ी पवन ऊर्जा परियोजना’ राजस्थान के किस जिले में स्थापित गई है?
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023, Shift-1]
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर- (C) बीथड़ी पवन ऊर्जा परियोजना फलौदी (जोधपुर) जिले में स्थापित की गई है।

10. राजस्थान की जालीपा-कपूरडी तापीय विद्युत परियोजना के में निम्न वाक्यों पर ध्यान दीजिये:
[RAS Pre 28 Aug, 2016]
। यह विद्युत परियोजना लिग्नाइट आधारित है।
॥. यह निजी विकासक द्वारा स्थापित की जा रही है। उपरोक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?
(A) । व ॥ दोनों सही हैं।
(B) । व ॥ दोनों गलत हैं।
(C) केवल कथन सही है।
(D) केवल कथन ॥ सही है।
उत्तर- (A) जालीपा – कपूरड़ी थर्मल पावर परियोजना- लिग्नाइट आधारित । कपूरड़ी (बाड़मेर) में 250 x 2 = 500mw, जालीपा (बाड़मेर) | में 250 x 4 = 1000 mw, यह निजी मैसर्स वेस्ट पॉवर जयपुर द्वारा स्थापित है।
WhatsApp Button

11. निम्न में से कौन सी बाहरी संस्था राजस्थान अक्षय ऊर्जा प्रसारण निवेश कार्यक्रम के लिये वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है?
[RAS Pre 28 Aug, 2016]
(A) विश्व बैंक
(B) जापान अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग संस्था
(C) एशियन विकास बैंक
(D) के. एफ. डब्लयू. जर्मनी
उत्तर- (C) राजस्थान अक्षय ऊर्जा प्रसारण निवेश कार्यक्रम- वित्तीय सहयोग – एशियन विकास बैंक (ADB), उद्देश्य- पश्चिमी राजस्थान में सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत प्रसारण तंत्र निर्माण क्षमता को विकसित करना ताकि निजी क्षेत्र की अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता को सम्बल देना है।

12. राजस्थान में गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत से ऊर्जा सृजन करने के लिए नोडल एजेंसी है
[RAS Pre 28 Aug, 2016]
(A) राजस्थान रिन्यूअब्ल एनर्जी लि.
(B) स्टेट मिनिस्ट्री ऑफ न्यू रिन्यूअब्ल एनर्जी
(C) सेन्टर फॉर न्यू एण्ड रिन्यूअब्ल एनर्जी सौर्सेस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम (RREC)- 9 अगस्त 2022 जयपुर (राजस्थान) में गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों के विकास एवं उपकरणों को बढ़ावा देना।

13. रावतभाटा आण्विक ऊर्जा संयंत्र निम्न में से किस जिले में अवस्थित है?
[Lab Assistant (Geography) – 30 June 2022]
(A) कोटा
(B) झालावाड़
(C) बाँसवाड़ा
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर- (D) रावतभाटा आण्विक ऊर्जा संयंत्र चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में स्थित है। यह राजस्थन का पहला एवं देश का दूसरा परमाणु ऊर्जा संयंत्र है।
राजस्थान का दूसरा संयंत्र नापला (बांसवाड़ा) में निर्माणाधीन ।

14. राजस्थान के किस क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है?
[RPSC 2nd Grade 2011]
[Constable Exam 6. Nov, 2020 (11) ]
[Computer Exam 05 June 2018]
[Fourest Guard 2013 (Jaisalmer) ]
(A) रावतभाटा
(B) पोखरण
(C) सूरतगढ़
(D) पिलानी
उत्तर- (A)

15. किस देश ने राजस्थान परमाणु शक्ति संयन्त्र स्थापित करने में सहयोग किया?
[3rd Grade 2013]
(A) कनाडा
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) रूस
उत्तर- (A) राजस्थान परमाणु शक्ति संयंत्र – रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) & 1965 में कनाडा सहयोग से स्थापित 16 दिसम्बर 1973 से उत्पादन
राज्य का प्रथम, देश का दूसरा संयंत्र & क्षमता- 1180mw

16. निम्नलिखित ऊर्जा संसाधनों में से कौन सा एक नवीकरणीय प्रकृति का है?
[Lab Assistant (Geography)- 30 June 2022]
(A) पवन
(B) पेट्रोल
(C) कोयला
(D) डीजल
उत्तर- (A) नवीकरणीय/ गैर-परम्परागत / वैकल्पिक/अपारम्परिक / Non- | Conventional ऊर्जा स्त्रोत- पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा, भू-तापीय ऊर्जा, बायोगैस परम्परागत ऊर्जा/अनवीकरणीय/Conventional ऊर्जा स्त्रोत- कोयला (थर्मल पावर), खनिज तेल, जल विद्युत एवं अणु शक्ति |

17. निम्नलिखित में से राजस्थान की प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना कौन सी है?
[VDO Main Eaxm- 9 July 2022]
(A) देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना
(B) बीथढ़ी पवन ऊर्जा परियोजना
(C) फलोदी पवन ऊर्जा परियोजना
(D) अमरसागर पवन ऊर्जा परियोजना
उत्तर- (D) राज्य की प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना- अमरसागर (जैसलमेर) देवगढ़ (प्रतापगढ़) राज्य की दूसरी पवन ऊर्जा परियोजना
फलोदी पवन ऊर्जा राज्य की तीसरी परियोजना पहला निजी पवन ऊर्जा संयंत्र – बड़ा बाग (जैसलमेर)।

18. राजस्थान के निम्न में से किस जिले में द्वितीय वायु ऊर्जा प्लांट स्थापित किया गया?
[Lecturer (tech.edu.) – 12 March, 2021]
(A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) जालौर
(D) प्रतापगढ़
उत्तर- (D) पवन ऊर्जा अधिष्ठापित क्षमता 4,338 MW (दिसम्बर 2021) (i) अमरसागर (जैसलमेर) (ii) देवगढ़ (प्रतापगढ़) (iii) बीठली, फलौदी (जोधपुर) (iv) आकल (जैसलमेर) (v) सोढा बांधन (जैसलमेर) (vi) पोहरा (जैसलमेर)।

20. सन् 2014 नाल्को ने राजस्थान में अपना दूसरा पवन ऊर्जा संयंत्र कहां स्थापित किया है-
[Jr. A/c (Cancelled) – TRA 02 Aug 2015]
(A) धूरसर
(B) भाडला
(C) लुदरवा
(D) मथानिया
उत्तर- (C) 29 जनवरी 2014 नाल्को ने जैसलमेर के लोदवा (लुदरवा) में 47.6 MW के ॥ पवन ऊर्जा संयंत्र को प्रारंभ किया।
कुल क्षमता 127,750 अधिष्ठापित क्षमता- 4338 MW (दिस. 2021 तक) ।Join us on Telegram

21. राजस्थान के कौनसे जिले में भारत का सबसे बड़ा सोलर पार्क स्थापित किया गया है?
[REET-L2, 24 July 2022 Shift-III]
[Rajasthan High Court – 13 March, 2022]
[IT Grade (Sanskrit Edu.) 2018, 14 Dec. 2020]
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
उत्तर- (B) भड़ला (जोधपुर) – विश्व का सबसे बड़ा सौलर प्लांट है
भड़ला जोधपुर में 2245mw क्षमता का सोलर पार्क चार चरणो मे विकसित किया गया

22. देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना कहां है?’
[Jail Prahari 8 Sep., 2017]
(A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) जैसलमेर
(D) प्रतापगढ़
उत्तर- (D) राज. में पवन ऊर्जा परियोजना- । अमरसागर (जैसलमेर), || देवगढ़ (प्रतापगढ़), III बीठड़ी, फलौदी (जोधपुर) आकल (जैसलमेर), सोढ़ा बांधन, पोहरा (जैसलमेर)

23. किस प्रकार का ऊर्जा संसाधन पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता है?
[जूनियर इंस्ट्रक्टर (वायरमैन) 24 दिसंबर, 2019]
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) परमाणु
(D) सौर्यिक
उत्तर- (D) सौर ऊर्जा – नव्यकरणीय ऊर्जा स्त्रोत है। प्रदूषण मुक्त दूसरा | अक्षय ऊर्जा है। & 10 GW क्षमता (31 जनवरी 2022)सौर ऊर्जा नीति 2019 जो 18 दिसम्बर 2019 से प्रभावी लक्ष्य 2025 तक 30,000 mw के प्रोजेक्ट विकसित करना।

24. भड़ला सोलर पार्क अवस्थित है।
[वन रक्षक- 11 दिसंबर 2022 शिफ्ट-1]
[कृषि पर्यवेक्षक 2021]
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) जालौर
उत्तर- (B) विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क- भड़ला (जोधपुर)14 हजार एकड़ यानि 50,000 Km 2 में फैला है। 18 कंपनियों के 36 सोलर प्लांट लगे है।

2245 MW हीरो फ्यूचर एनर्जी ने 300 MW को सोलर प्लांट कमीशन करने के बाद, मेरकॉम इंडिया ने भड़ला (जोधपुर) को सबसे बड़ा सोलर प्लांट घोषित किया। 9900 करोड़ का निवेश ।

25. निम्न में से कौनसा राजस्थान का पहला सुपर तापीय पावर प्लांट है?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 9 Sep., 2018]
(A) सूरतगढ़ सुपर तापीय पावर प्लांट
(B) कोटा तापीय पावर प्लांट
(C) छबड़ा तापीय पावर प्लांट
(D) धौलपुर गैस तापीय पावर प्लांट
उत्तर- (A) सूरतगढ़ ताप बिजली परियोजना – STPS, ठुकराणा गांव(श्रीगंगानगर) में स्थित 1999 से उत्पादन शुरू राजस्थान का प्रथम सुपर थर्मल पावर प्लांट है। कुल क्षमता- 2160 mw, 7 इकाई (दिसम्बर 2020 तक) सुपर थर्मल पावर प्लांट, जिनकी कुल क्षमता 1000 mw से अधिक होती है।

26. केन्द्रीय नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा राज्य 10 गीगावाट क्षमता के साथ सोलर हब के रूप में शीर्ष स्थान पर है?
[Lab Assistant (Science)- 29 June 2022, Shift-II]
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- (A) सोलर एनर्जी प्रोडक्शन में भारत में राजस्थान का स्थान प्रथम & मिनिस्ट्री ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी के अनुसार राजस्थान की क्षमता- 10 गीगावाट |

27. निम्नलिखित में से किस स्थान पर राजस्थान का सबसे बड़ा थर्मल पावर स्टेशन है?
[Basic Computer Instructor- 18 June 2022]
[LSA-04 June, 2022]
(A) छाबड़ा
(B) सूरतगढ़
(C) कोटा
(D) कालीसिंध
उत्तर- (B) सूरतगढ़ थर्मल (तापीय) पॉवर स्टेशन – सूरतगढ़ (गंगानगर) में स्थित ।
राज्य का प्रथम सुपर थर्मल विद्युत गृह है।
VI इकाई- 250 mw, 9 जनवरी 2007 को शिलान्यास । कुल उत्पादन क्षमता- 1500mw (सर्वाधिक क्षमता)

28. राजस्थान के निम्न तापीय बिजली घरों में से किसकी प्रस्थापित क्षमता सर्वाधिक है ?.
[ACF & FRO Grade 1, 18 Feb. 2021]
(A) सूरतगढ़ ताप बिजली घर
(B) कोटा ताप बिजली घर
(C) कालीसिन्ध ताप बिजली घर
(D) छबड़ा ताप बिजली घर
उत्तर- (D) छबड़ा सुपर क्रिटिकल तापीय (थर्मल) (बारां)- 23020 Mwa सूरतगढ़ – 2160mw (ठुकराणा, गंगानगर)
कोटा 1240mw
काली सिंध बीकानेर 250mw
राज्य की कुल तापीय क्षमता 7830mw
1200mw (झालरापाटन, झालावाड़)

29. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड (RRECL) का गठन, किन दो संस्थाओं का विलय करके किया गया।
[Computer 19 Dec., 2021]
(A) राजस्थान गैर पारम्परिक ऊर्जा लि. एवं धारणीय ऊर्जा निगम लि.
(B) राजस्थान ऊर्जा विकास एजेंसी एवं राजस्थान विद्युत वितरण नि.
(C) राजस्थान राज्य ऊर्जा निगम लि. एवं राजस्थान ऊर्जा विकास एजेंसी
(D) राजस्थान राज्य विद्युत मंडल एवं धारणीय ऊर्जा निगम लि.
उत्तर- (C) राज्य में गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों के विकास व परिवहन तथा विद्युत संयंत्रों की स्थापना हेतु राजस्थान अक्षय ऊर्जा नि. प्रयासरत है।
9 अगस्त 2002 को REDA राजस्थान ऊर्जा विकास अभिकरण एवं RSPCL राजस्थान स्टेट पावर कॉ. लि. के विलय से हुआ। REDA 21 जनवरी 1985 स्थापित
RSPCL 1995 में स्थापित।

30. किस वर्ष में सूरतगढ़ तापीय विद्युत केंद्र (थर्मल पॉवर स्टेशन) की पहली इकाई ने अपना वाणिज्यिक संचालन (ऑपरेशन) आरंभ किया था?
[Rajasthan Police Constable 14 July, 2018 (II)]
(A) फरवरी 1999
(B) मार्च 2000
(C) जनवरी 2001
(D) फरवरी 20024
उत्तर- (A) सूरतगढ़ तापीय विद्युत केन्द्र (STPS) ठुकराणा गांव,गंगानगर।download button

32. गिरल परियोजना सम्बन्धित है:
[III Grade 2010]
(A) जल विद्युत
(B) ताप विद्युत
(C) अणु शक्ति
(D) पवन ऊर्जा
उत्तर- (B) गिरल तापविद्युत परियोजना- गिरल, थुम्बली (शिव, बाड़मेर)
सहयोग – KLF जर्मनी
राज्य का प्रथम लिग्नाइट गैस तकनीक आधारित 1000 mw विद्युत गृह संचालन – राज. राज्य विद्युत उत्पादन नि. लि. ।

34. कौनसा सुमेलित नहीं है?
[हेडमास्टर प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) 11 Oct. 2021]
(A) सौर ऊर्जा प्लांट – मोकला
(B) राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना रावत भाटा (C) गैस आधारित ऊर्जा परियोजना – गिराल
(D) अमर सागर पवन ऊर्जा परियोजना- जैसलमेर
उत्तर- (C) गिरल लिग्नाइट थर्मल परियोजना- शिव (बाड़मेर) कुल क्षमता 1000mw, KLF (जर्मनी) के सहयोग से संचालित
पवन ऊर्जा संयंत्र – अमर सागर (जैसलमेर) देवगढ़ (प्रतापगढ़), बीठड़ी (फलौदी, जोधपुर)
परमाणु ऊर्जा परियोजना रावतभाटा (चित्तौड़) 1965 कनाडा के सहयोग से निर्मित।

35. गिरल लिग्नाईट थर्मल पावर प्लांट अवस्थित है-
[CET (Graduation ) – 08.01.2023, Shift-1]
[Superintendent Garden- 28 July 2021]
[Ist Grade (Sanskrit Edu) 2018, 14 Dec. 2020]
(A) बीकानेर में
(B) बाड़मेर
(C) चित्तौड़गढ़ में
(D) कोटा में
उत्तर- (B) गिरल लिग्नाइट थर्मल परियोजना- थुम्बली (शिव) बाड़मेर में कुल क्षमता- 1000mw
सहयोग KLF जर्मनी
कुल क्षमता- 250 MW = 125 x 2 x राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन नि.लि. के अधीन राज्य का पहला लिग्नाइट गैसीय विद्युतग्रह स्थित है। राज्य में निजी क्षेत्र की पहली लिग्नाइट आधारित परियोजना- गुढ़ा (मरुधरा कंपनी द्वारा ) ।

36. कौन सा (स्थान-ऊर्जा का स्त्रोत) सही समुलित नहीं है?
[VDO Main Eaxm-9 July 2022]
(A) जैसलमेर – पवन ऊर्जा
(B) रावतभाटा -परमाणु ऊर्जा
(C) गौरीर सौर ऊर्जा
(D) गिरल – भूतापीय ऊर्जा
उत्तर- (D) गिरल- थर्मल पावर प्लांट शिव बाड़मेर, जर्मनी के सहयोग से निर्मित राज्य का प्रथम लिग्नाइट तकनीक आधारित प्लांट
जैसलमेर- पवन ऊर्जा प्रथम परियोजना अमरसागर 2000 में स्थापित रावतभाटा परमाणु ऊर्जा कनाडा के सहयोग से 1965 में स्थापित
गौरीर- सौर ऊर्जा

37. राज्य का दूसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क कहां पर स्थापित किया जा रहा है?
[Stenographer 2018, 21 March, 2021 Shift I]
(A) रावतभाटा, कोटा
(B) पोखरण, जैसलमेर
(C) नोखा, जैसलमेर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) नोख सोलर पार्क, जैसलमेर :- राज्य का
दूसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क है। क्षमता 925 mw
लागत 3450 करोड़
राजस्थान सोलर पार्क डवलपमेंट कम्पनी लि. द्वारा किया जा रहा है।
RREC ( राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी Co. Ltd. को 1850 हैक्टेयर जमीन आवंटित हुई है। नोख में 2011 में गोदावरी ग्रीन एनर्जी लि. द्वारा 50 mw सोलर प्लांट लगाया गया है।

38. राजस्थान में नए और अक्षय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार सौर ऊर्जा से बिजली की क्षमता है?
[Lecturer (tech.edu.) – 12 March, 2021]
(A) 182 GW
(B) 190GW
(C) 142 GW
(D) 153 GW
उत्तर- (C) राजस्थान में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के आकलन अनुसार सौर ऊर्जा स्त्रोत से 142 गीगा वाट क्षमता स्थापित की जा सकती है। वर्तमान में सौर ऊर्जा अधिष्ठापित क्षमता + 10 GW से अधिक सौर ऊर्जा में देश भर में +20 प्रतिशत से अधिक क्षमता (31 जनवरी 2022 तक)।

39. राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन-सा नगर भारत सरकार के ‘सोलर सिटी विकास कार्यक्रम’ का हिस्सा नहीं है ?
[ACF & FRO Grade-1, 18 Feb., 2021]
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
उत्तर- (D) सोलर सिटी विकास कार्यक्रम-केन्द्र सरकार द्वारा संचालित
फरवरी 2008 से शुरू जयपुर, जोधपुर, अजमेर, पुष्कर, जैसलमेर
नोडल नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय |

40. किस जल विद्युत परियोजना में राजस्थान सरकार ने पड़ौसी राज्यों के साथ सहभागिता नहीं की है ?
[J.En. (Civil) (Diploma)-2020]
(A) भाखड़ा नांगल
(B) माही
(C) चम्बल
(D) बनास
उत्तर- (B) भाखड़ा नांगल परियोजना सतलज नदी पर राजस्थान, पंजाब तथा हरियाणा की संयुक्त परियोजना है जिसमें राजस्थान का अंश 15.52% है।
चम्बल परियोजना चम्बल नदी पर राजस्थान तथा M.P. की संयुक्त परियोजना है जिसमें राजस्थान का अंश 50% है।
माही बजाज सागर परियोजना माही नदी पर राजस्थान तथा गुजरात की संयुक्त परियोजना है। जिसमें राजस्थान का अंश 45% है। परन्तु जल विद्युत परियोजना में राजस्थान का 100% हिस्सा है।
माही बजाज सागर बांध राजस्थान का सबसे लम्बा बांध (3.8 km) है।

42. 2015 जून तक, भारतीय राज्यों में सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है?
(A) चौथा
(B) सातवां
(C) पहला
(D) छठा
उत्तर- (C) राजस्थान की सौर ऊर्जा क्षमता 10,506 MW (10GW)
देश की कुल क्षमता का 20 त से अधिक। राजस्थान का देश में प्रथम स्थान ।

43. वह गांव जहां अडा पॉवर राजस्थान लिमिटेड इकाई स्थापित है-
[2nd Grade (Sanskrit Edu.) 2018, 4 Aug. 2020]
(A) थुम्बली (बाड़मेर)
(B) माही (बांसवाड़ा)
(C) कवाई
(D) अन्ता (बारां)
उत्तर- (C) कवई सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन- बारां (कोयला आधारित) 4 इकाईया क्षमता 4x330mw = 1320 mw
अडानी पॉवर राज. लि. द्वारा संचालित
मार्च 2008 MOV राजस्थान सरकार के साथ किया गया।

44. एनटीपीसी (NTPC) अंता एक प्राकृतिक गैस चालित एक विद्युत स्टेशन है। यह राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
[Constable Exam 7Nov, 2020 (II)]
(A) बूंदी
(B) भीलवाड़ा
(C) अलवर
(D) बारां
उत्तर- (D) अंता- बारां गैस विद्युत परियोजना- NTPC द्वारा स्थापित। 1989 में। केन्द्र सरकार राज्य में स्थापित प्रथम गैस आधारित परियोजना। कुल क्षमता- 413MW & राजस्थान का अंश 19. 81 (81.81MW)।

45. नई जैवईंधन नीति क्रियान्वयन में राजस्थान कौन आता है?
[College Lecturer (Sarar पर Publication ) 30 May, 2019]
(A) प्रथम
(B) दूसरा
(C) सातवें
(D) चौथा
उत्तर- (A) राजस्थान जैव ईंधन नीति 2019 – 9 अगस्त 2019 से लागू
राजस्थान जैव ईंधन नीति बना प्रथम राज्य है।

46. निम्नलिखित में राजस्थान की कौनसी विद्युत परियोजना राज्य के स्वयं मित्य वाली परियोजना है?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 9 Sep, 2018]
(A) चम्बल परियोजना
(B) व्यास परियोजना
(C) माही परियोजना
(D) सतपुड़ा परियोजना
उत्तर- (C) माही बजाज सागर परियोजना राजस्थान – गुजरात की संयुक्त परियोजना है। राजस्थान का हिस्सा 45 प्रतिशत है। इससे बनने वाली विद्युत 100 प्रतिशत राजस्थान को प्राप्त होती है। इस परियोजना से सर्वाधिक लाभ बांसवाड़ा जिले को प्राप्त होता है। बोरखेड़ा (बांसवाड़ा) में माही बजाज सागर बांध तथा गुजरात में कडाणा बांध बनाया गया है।

47. निम्न में से चम्बल प्रोजेक्ट के किसमें सबसे ज्यादा जलविद्युत का उत्पादन किया जाता है?
[Junior Assitant Elect. 2020]
(A) राणा प्रताप सागर
(B) जवाहर सागर
(C) गांधी सागर
(D) कोटा बैराज
उत्तर- (A) &एल राजस्थान की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना राणा प्रताप बांध (रावतभाटा, चित्तौड़गढ़) है जिसकी विद्युत क्षमता 172 MW है।

48. कवई में, सुपर थर्मल बिजलीघर प्रोजेक्ट प्लांट लगाये जाने का राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है, यह किस जिले में स्थित है?
[III Grade 2010]
(A) कोटा
(B) बारां
(C) धोलपुर
(D) झालावाड़
उत्तर- (B) कवई (बारां)- सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन
4×330 = 1320 mw 4 इकाई, अडानी समूह द्वारा स्थापित ।

50. निम्न में से कौन सा बांध जलविद्युत उत्पाद नहीं कर रहा है?
[Junior Assitant Elect. 2020]
(A) गांधी सागर बांध
(B) माही बजाज सागर बांध
(C) कोटा बैराज
(D) जवाहर सागर बांध
उत्तर- (C) चम्बल नदी घाटी परियोजना राजस्थान तथा मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना है जिसमें राजस्थान का 50 प्रतिशत अंश है।
चम्बल नदी पर 4 बांध बने है जिनमें से 3 राजस्थान में है
(1) राणा प्रताप सागर
(2) जवाहर सागर
(3) कोटा बैराज
कोटा बैराज बांध जल विद्युत परियोजना नहीं है। यह केवल पेयजल सिंचाई हेतु उपभोग में आती है तथा | इसी से चम्बल नहर निकलती है जिससे बूंदी सबसे ज्यादा लाभान्वित होता है।
राजस्थान की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना राणा प्रताप सागर बांध (रावतभाटा, चित्तौड़गढ़) है जिसकी विद्युत क्षमता 172 MW है।Join us on Telegram

51. राजस्थान में गैर-परम्परागत स्त्रोतों से ऊर्जा के उत्पादन हेतु भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की नोडल एजेन्सी कौनसी है?
[Clerk Grade II / Junior Assistant 16 Sep. 2018]
(A) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लि.
(B) राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड
(C) राजस्थान अक्षय ऊर्जा फाउंडेशन
(D) जयपुर विद्युत वितरण निगम लि.
उत्तर- (A) राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा कॉ. लि. (RREC) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम अगस्त 2002 में REDA (राजस्थान ऊर्जा विकास एजेंसी) और RSPCL (राजस्थान राज्य विद्युत नि. लि.) का विलय करके की गई। RREC गैर परम्परागत स्त्रोतो से ऊर्जा के उत्पादन हेतु नोडल एजेंसी है। REDA 21 जनवरी 1985 को स्थापित। गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतो का विकास करती है। RSPCL 9 अगस्त 2002, पवन-सौर- बायोगैस- बायोमास से विद्युत उत्पादन का कार्य करती है।

52. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. का मुख्य कार्य क्या है?
[Clerk Grade II, 12 Aug., 2018]
(A) सरकारी क्षेत्र में शक्ति परियोजनाओं का विकास करना।
(B) सरकारी स्वामित्व के बिजली घरों का क्रियान्वयन व संघारण करना।
(C) (A) और (B) दोनों
(D) न (A) और न ही (B)
उत्तर- (C) राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. (RVUNL) मुख्यालय जयपुर 2 जनवरी 2000 को गठन किया गया। कार्य- सरकारी क्षेत्र में शक्ति परियोजनाओं का विकास करना, सरकारी स्वामित्व के बिजली घरों का क्रियान्वयन/संधारण करना। विद्युत के थोक क्रय-विक्रय संबंधी कार्य, अधिकार, विद्युत मितव्ययिता तथा विद्युत वितरण की आवश्यकता अनुरुप लघु, मध्यम, दीर्घकालीन आधार पर सस्ती बिजली की सुनिश्चितता ।

53. राजस्थान में ऊर्जा का प्रमुख स्त्रोत क्या है?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 19 Aug., 2018]
(A) वायु ऊर्जा
(B) अणू ऊर्जा
(C) जल विद्युत
(D) तापीय शक्ति
उत्तर- (D) तापीय (थर्मल) ऊर्जा – राजस्थान राज्य में सर्वाधिक ऊर्जा को स्त्रोत है। केन्द्रीय परियोजना से राज्य को आवंटन 1903.46mw + राजस्थान की स्वयं / भागीदारी से प्राप्त 7830mw = 9733.46mw (आर्थिक समीक्षा 2021-2022 अनुसार दिसम्बर 2021 तक की क्षमता) राजस्थान में ऊर्जा की धारित शक्ति में ताप ऊर्जा का योगदान 41.73 प्रतिशत से अधिक है।

54. निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत केंद्र (पावर स्टेशन) राजस्थान राज्य उत्पादन निगम लिमिटेड के स्वामित्व और संचालन के अधीन नहीं है?
[Rajasthan Police Cons.14 July 2018 (1)]
(A) छाबड़ा
(B) गिरल
(C) धौलपुर
(D) आगुचा
उत्तर- (D) (I) गिरल थर्मल पावर स्टेशन- थुम्बली (बाड़मेर) जर्मनी के सहयोग से स्थापित लिग्नाइट गैसीकरण तकनीक आधारित। धौलपुर गैस कम्बाइड – चम्बल किनारे ॥ गैस आधारित परियोजना। (III) छबड़ा संयंत्र मोतीपुरा चौकी छबड़ा बारां राज्य का तीसरा सबसे बड़ा सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन है।

55. रामगढ़ गैस विद्युत केंद्र (गैस पावर स्टेशन) राजस्थान के किस में स्थित है?
[Rajasthan Police Cons.14 July 2018 (I)]
(A) जैसलमेर
(B) बारां
(C) कोटा
(D) पाली
उत्तर- (A) रामगढ़ गैस विद्युत केन्द्र-रामगढ़ (जैसलमेर)। प्रथम गैस आधारित परियोजना। कुल क्षमता – 273.5MW उपकरण आपूर्ति-हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लि., बैंगलौर द्वारा की गई है। राज्य की शुरू – 1996

56. मथानिया सौर ऊर्जा परियोजना किस जिले में स्थित है?
[Jail Prahari 1 Sep., 2017]
[Headmaster-15 May 2012]
(A) जोधपुर
(B) नागौर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
उत्तर- (A) मथानिया इंटीग्रेटेड सोलर कम्बाइंड साइकल पॉवर प्रोजक्ट (ISCC) – 25 अगस्त 1991 को केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति वित्त पोषण kFW (जर्मनी), विश्व बैंक, भारत सरकार जल आपूर्ति राजीव गांधी लिफ्ट नहर से ।

57. राजस्थान में दिसम्बर, 2017 तक ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता थी ।
[Computor Exam 05 June 2018]
(A) 10102.00 मेगावाट
(B) 19536.77 मेगावाट
(C) 25325.11 मेगावाट
(D) 50412.77 मेगावाट
उत्तर- (B*) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या दिसम्बर 2020 तक राजस्थान की अधिष्ठापित ऊर्जा क्षमता- 23321.40 मेगावाट

58. राजस्थान में विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की कितनी कम्पनी है?
[Jail Prahari 29 August, 2017]
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 2
उत्तर- (B*) राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. RVPNL ( ट्रांसमिशन) हेतु उत्तरदायी उत्पादन- RVUNL राजस्थान विद्युत उत्पादन नि. लि. जयपुर वितरण- (i) जयपुर विद्युत वितरण नि. लि. (JVVNL)- 19 जुलाई 2000 जयपुर (ii) जोधपुर विद्युत वितरण नि. लि. (JDVVNL)- 19 जुलाई 2000 जोधपुर (iii) अजमेर विद्युत वितरण नि. लि. (AVVNL)- 19 जुलाई 2000 अजमेर

59. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में कितने जिले आते है?
[Jail Prahari 29 August, 2017]
(A) 11
(B) 10
(C) 12
(D) 13
उत्तर- (A) अजमेर विद्युत वितरण नि. लि. (AVVNL) – 19 जुलाई 2000 & 11 जिले शामिल अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सीकर, झुंझुनूं, नागौर (लाडनूं को छोड़कर)।

60. अंता पावर प्लांट किस प्रकार का है?
[Junior Engineer (Non TSP Agriculture ) 25 May, 2016]
(A) गैस
(B) कोयला
(C) वाटर
(D) अणनिक
उत्तर- (A) अंता पावर प्लांट- बारां में स्थित में स्थापित केन्द्र सरकार की प्रथम गैस परियोजना। नेशनल हाइड्रो पॉवर कॉर्पो द्वारा संचालित। राज्य का अंश 19.81 प्रतिशत। कुल क्षमता-
download button61.राजस्थान में ऊर्जा की धारित शक्ति में ताप ऊर्जा का लगभग अनुपात कितना है?
[College Lecture 24 April, 2016]
(A) 33%
(B) 80%
(C) 90%
(D) 60%
उत्तर- (D) राजस्थान की अधिष्ठापित क्षमता- 23321.40mw तापीय ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता- 13475mw राज्य में ऊर्जा की धारित क्षमता में तापीय ऊर्जा का प्रतिशत- 57.77%

62. राजस्थान ऊर्जा विकास अधिकरण की स्थापना हुई थी
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2]
[College Lecture 24 April, 2016]
[3rd Grade 2013]
(A) 1985 में
(B) 1993 में
(C) 1982 में
(D) 1983 में
उत्तर- (A) राजस्थान ऊर्जा विकास अधिकरण (REDA)- 21 जनवरी 1985 कार्य- गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतो के विकास, संरक्षण ऊर्जा क्षमता को बढ़ावा देने RSPCL (राजस्थान स्टेट पॉवर कार्पो. लि.) 1995 9 अगस्त 2002 को REDA+ RSPCL को मिलाकर RREC (राज. अक्षय ऊर्जा निगम) की स्थापना ।

63.कौनसा परम्परागत ऊर्जा का स्त्रोत नहीं है?
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv]
[REET-2015]
(A) भू-तापीय ऊर्जा
(B) पेट्रोलियम
(C) जल विद्युत
(D) प्राकृतिक गैस
उत्तर- (A) अपरम्परागत ऊर्जा स्त्रोत (नव्यकरणीय)- सौर (सोलर) ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायोमास, बायोगैस, ज्वारीय तरंग ऊर्जा, भू-तापीय (जियो थर्मल) ऊर्जा। परम्परागत ऊर्जा स्त्रोत (अनव्यकरणीय)- प्राकृतिक गैस, जलविद्युत, पेट्रोलियम, आण्विक खनिज, कोयला ।

64. निम्न में से कौन सा ऊर्जा का नवीनीकरण स्त्रोत नहीं है?
(A) सौर ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) तापीय ऊर्जा
(D) बायोगैस
उत्तर- (C) ऊर्जा के नव्यकरणीय (नवीनीकरणीय/रेन्यूबल) स्त्रोत- सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायोगैस, बायोमास, ज्वारीय ऊर्जा, भूतापीय ऊर्जा. कचरे से उत्पन्न ऊर्जा ।

65. सौर ऊर्जा एण्टरप्राइज क्षेत्र निम्न में से किन जिलों में है?
[3rd Grade 2013]
[Raj. Police Constable 2013]
(A) जोधपुर-बाड़मेर-जैसलमेर
(B) नागौर-जोधपुर-पाली
(C) जैसलमेर-नागौर-बाड़मेर
(D) जोधपुर-जालौर -बाड़मेर
उत्तर- (A) SEEZ (सौर ऊर्जा एण्टरप्राइज जोन)- जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर सौर ऊर्जा क्षमता 10 GB + देश में +20% हिस्सेदारी।।

66. धौलपुर पॉवर प्रोजेक्ट आधारित है:
[Headmaster-15 May 2012]
(A) लिग्नाइट पर
(B) गैस पर
(C) ने र
(D) डीजल पर
उत्तर- (B) धौलपुर गैस कम्बाइंट विद्युत परियोजना- 1998 से शुरू राज्य की ।। गैस आधारित परियोजना क्षमता- 110×3 = 330MW राज्य की प्रथम गैस आधारित परियोजना- रामगढ़ (जैसलमेर)।

67.राजस्थान के किस जिले में छबड़ा तापीय ऊर्जा केन्द्र स्थित है।
[RTET 2012]
(A) कोटा
(B) बारॉ
(C) झालावाड़
(D) सवाई माधोपुर
उत्तर- (B) छबड़ा सुपर क्रिटीकल तापीय विद्युत परियोजना- छबड़ा (बारां) में स्थित है। शिलान्यास 2005 में । चरण शुरू 2009. चरण शुरू 2013 कुल उत्पादन क्षमता- 2320 MW राज्य का तीसरा सुपर थर्मल (तापीय) पॉवर स्टेशन III चरण 660 MW X 2 = 1320 MW क्षमता (2018-19 में) ।

68.ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर राजस्थान के किन जिलों से गुजरेगा?
[Senior Computer Instructor- 19 June 2022]
(A) बीकानेर, नागौर, जोधपुर
(B) अलवर, भरतपुर, जयपुर
(C) जयपुर, टोंक, कोटा
(D) कोटा, बारां, झालावाड़
उत्तर- (A) ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर 2015-16 से शुरू हरित ऊर्जा गलियारा फेज । लक्ष्य- 24 GW, समयावधि- 2022 तक हरित ऊर्जा गलियारा फेज 11 – 6 जन, 2022 को मंजूरी समयावधि- 2022 से 2026 तक उद्देश्य- पारम्परिक ग्रिड के साथ सौर, पवन तथा अन्य नवीकरणीय स्त्रोतो से उत्पादित बिजली को सिंक्रनाइज करना है। राजस्थान के 5 जिले शामिल- बीकानेर, नागौर, जोधपुर, अजमेर, चितौड़गढ़

69. निम्नलिखित में राजस्थान की कौन-सी शक्ति परियोजना राज्य के साझे स्वामित्व में है?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 19 Aug., 2018]
(A) माही परियोजना
(B) सूरतगढ़ परियोजना
(C) छबड़ा परियोजना
(D) सतपुड़ा परियोजना
उत्तर- (D) सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट- सरनी, बेतुल (मध्यप्रदेश) की योजना इसमें राज्य का अंश 40 प्रतिशत है। कुल क्षमता 1330 mwकोयला आधारित परियोजना है। माही परियोजना गुजरात राजस्थान की साझी परियोजना लेकिन ऊर्जा में (विद्युत उत्पादन) में राजस्थान का अंश 100 प्रतिशत है।

70.राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना किस वर्ष में परिचालित हुई थी?
[Rajasthan Police Constable – 15 Jul, 2015]
(A) 1965
(B) 1973
(C) 1960
(D) 1962
उत्तर- (B) राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना- रावतभाटा (चित्तौड़गढ़)। सहयोग- कनाडा । स्थापना- 1963 उत्पादन- 16 दिसम्बर, 1973 ई. संचालन- नाभिकीय ऊर्जा निगम राज्य का प्रथम, देश का द्वितीय परमाणु रिएक्टर दाबित भारी पानी (D, O) का उत्पादन क्षमता- 1180 मेगावॉट । द्वितीय परमाणु ऊर्जा घर- नापला (बांसवाड़ा) – निर्माणाधीन ।

71.सूरतगढ़ तापीय विद्युत केंद्र (थर्मल पॉवर स्टेशन) की कितनी इकाईयां प्रचालन में है ?
[Rajasthan Police Constable – 15 Jul, 2015]
(A) दो
(B) चार
(C) छह
(D) दस
उत्तर- (C) सूरतगढ़ तापीय विद्युत केन्द्र (थर्मल पॉवर स्टेशन) (वर्तमान संदर्भ में व्याख्या) (STPS) – ठुकराणा गांव, गंगानगर। सुपर क्रिटिकल परियोजना, कुल क्षमता- 2160 मेगावॉट ।

72.सही उत्तर चनिये-
सौर ऊर्जा प्लांट अवस्थिति (जिला )
A. खींवसर प्लांट 1. जैसलमेर
B. धूनिया प्लांट ii. नागौर
C. अगोरिया प्लांट iii. जोधपुर
D. मोकला प्लांट iv. बाड़मेर
[Assistant Testing Officer 27 Jul, 2021]
कूट- A B C D
(A) ii iii iv I
(B) ii iii i iv
(C) iii ii iv i
(D) i ii iii iv
उत्तर- (A) खींवसर प्लांट- नागौर, राजस्थान में प्रथम निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी (5w) जुलाई 2010 (रियालंस पॉवर)। अगोरिया सोलर प्लांट- बाड़मेर, 50MW ( मैं सनसोर्स इण्डिया लिमिटेड अहमदाबाद) ।
मोकला (जैसलमेर) सोलर प्लांट- 50MW (मैं एमको एनरोन सोल पॉवर डवलपमेंट लिमिटेड USA)
धुनिया सोलर प्लांट- जोधपुर- 5 MW (पॉवर सोलर लिमिटेड मुम्बई) द्वारा।
बारां राज्य का तीसरा सबसे बड़ा सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन है।

For more QuestionsClick Here
download button

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top