फ्रांस की क्रान्ति MCQs and Objectives

Greetings, history enthusiasts! Get ready to delve into the tumultuous era of the French Revolution (फ्रांस की क्रान्ति) with our curated collection of Multiple Choice Questions (MCQs) and objective questions, exclusively available on Shiksha247. Join us as we unravel the complexities of this transformative chapter in world history.

French Revolution MCQs

1. फ्रांस की क्रांति कब हुई थी?

( A ) 1689

( B ) 1789

( C ) 1889

( D ) 1947

Ans – ( B )

2. ‘बास्तील‘ के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?

( A ) यह फ्रांस में किले की जेल थी।

( B ) आमतौर पर लोग बास्तील से घृणा करते थे।

( C ) यह सम्राट की निरंकुश शक्ति का प्रतीक था।

( D ) उपरोक्त में से सभी।

Ans – ( D )

3. लुई XVI किस राजवंश से संबद्ध था?

( A ) बेनरिक राजवंश

( B ) बेनसन राजवंश

( C ) बूर्बों राजवंश

( D ) बार्बिक राजवंश

Ans – ( C )

4. राजा से झगड़े के पश्चात् राष्ट्रीय सभा किस स्थान पर एकत्रित हुई ?

( A ) राजा के महल में

( B ) राजमहल के सामने

( C ) टेनिस कोर्ट में

( D ) बर्लिन में

Ans – ( C )

5. क्रांति (1789) के साच फ्रांस पर कितना विदेशी ऋण था ?

( A ) 2 अरब लिव्रे

( B ) 12 अरब लिव्रे

( C ) 10 अरब लिव्रे

( D ) 2.8 अरब लिव्रे

Ans – ( B )

6. राष्ट्रीय सभा बुलाने का उद्देशय क्या था ?

( A ) राजा को दंड देना

( B ) कर लगाना

( C ) कर हटाना

( D ) दार्शनिको को पुरस्कृत करना

Ans – ( B )

7. फ्रांसीसी क्रांति के समय फ्रांस पर किसका शासन था?

( A ) मुसोलिनो

( B ) नेपोलियन

( C ) लुई 16वां

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans – ( C )

8. लुई XVI फ्रांस की राजगद्दी पर कब आसीन हुआ?

( A ) 1789 में

( B ) 1774 में

( C ) 1889 में

( D ) 1874 में

Ans – ( B )

9. एस्टेट से क्या अभिप्राय था?

( A ) अलग-अलग राज्य को एस्टेट कहा जाता था

( B ) धार्मिक केंद्रों को स्टेट कहा जाता है

( C ) सीधे राज्य को दिया जाने वाला कर

( D ) फ्रांस का सामाजिक वर्ग का विभाजन

Ans – ( D )

10. फ्रांस में मानव एवं नागरिक अधिकारों की घोषणा किसने की ?

( A ) विधान सभा ने

( B ) राष्ट्रीय महासभा ने

( C ) राष्ट्रीय सम्मेलन ने

( D ) किसी ने भी नहीं

Ans – ( B )

11. बास्तील का पतन कब हुआ ?

( A ) 12 जुलाई, 1789 को

( B ) 10 जुलाई, 1789 को

( C ) 11 जुलाई, 1789 को

( D ) 15 जुलाई, 1789 को

Ans – ( D )

12. द्वितीय एस्टेट में कौन लोग शामिल थे?

( A ) पादरी

( B ) कुलीन वर्ग

( C ) व्यापारी

( D ) किसान

Ans – ( B )

13. पेरिस तथा देश के देहाती क्षेत्रों में अधिकांश लोग संघर्ष क्यों कर रहे थे ?

( A ) वे लोग पुलिस अधिकारियों के अत्याचारों के विरुद्ध संघर्ष कर रहे थे।

( B ) वे लोग पावरोटी की महँगी कीमतों का विरोध कर रहे थे।

( C ) वे लोग बास्तोल के ढहने का विरोध कर रहे थे।

( D ) वे लोग बास्तील के ध्वंसावशेष को बेचने का विरोध कर रहे थे।

Ans – ( B )

14. निम्नलिखित में से कौन अठारहवीं सदी में फ्रांसीसी समाज के वर्ग नहीं थे ?

( A ) पादरी वर्ग

( B ) कुलीन वर्ग

( C ) सम्राट

( D ) व्यवसायी और किसान

Ans – ( C )

15. बास्तील का किला किस बात का प्रतीक था ?

( A ) स्वतंत्रता का

( B ) समानता का

( C ) बंधुत्व का

( D ) निरंकुस शक्तियों का

Ans – ( D )

16. फ्रांसीसी क्रांति का आरंभ किस ऐतिहासिक घटना से माना जाता है ?

( A ) स्टेट्स जनरल का भंग होना

( B ) बास्तील का पतन

( C ) राजा का प्रांस से बागना

( D ) रानी का जिद्दी स्वभाव

Ans – ( B )

17. अठारहवीं सदी में फ्रांस में किसानों से कौन से कार्य नहीं करवाए जाते थे ?

( A ) कुलीन वर्ग की सेवा करना।

( B ) स्कूली शिक्षक के रूप में सेवा करना।

( C ) कुलीन वर्ग के घरों और खेतों में काम करना।

( D ) सड़कों के निर्माण में सहयोग करना।

Ans – ( B )

18. राष्ट्रीय सभा ने संविधान तैयार किया ?

( A ) 1789

( B ) 1799

( C ) 1791

( D ) 1792

Ans – ( C )

19. सितंबर सम्मेलन में लुई 16वें के लिए क्या दंड निश्चित किया गया ?

( A ) मृत्यु दंड

( B ) निर्वासन

( C ) आजीवन कारावास

( D ) क्षमादान

Ans – ( A )

20. पादरी किस एस्टेट के अंतर्गत शामिल था?

( A ) प्रथम

( B ) द्वितीय

( C ) तृतीय

( D ) चतुर्थ

Ans – ( A )

21. फ्रांस के किन एस्टेटों को करों से छूट प्राप्त थी?

( A ) प्रथम एस्टेट को (पादरी वर्ग)

( B ) द्वितीय एस्टेट को (कुलीन वर्ग)

( C ) प्रथम व द्वितीय एस्टेट दोनों को

( D ) तृतीय एस्टेट को (व्यवसायी. कारीगर, किसान)

Ans – ( C )

22. 10 अगस्त, 1792 से लेकर 20 सितंबर, 1792 तक फ्रांस का शासन किसके हाथ में रहा ?

( A ) लुई 16 वां

( B ) लाफायेत

( C ) फ्रांसीसी सेना

( D ) पेरिस कम्यून

Ans – ( D )

23. फ्रांसीसी समाज में कितने प्रतिशत जनसंख्या किसानों की थी?

( A ) 45%

( B ) 60%

( C ) 75%

( D ) 90%

Ans – ( D )

24. तृतीय एस्टेट में इनमें से कौन सा वर्ग शामिल नहीं था?

( A ) अदालती कर्मचारी

( B ) बड़े व्यवसायी

( C ) किसान

( D ) कुलीन वर्ग

Ans – ( D )

25. अठारहवीं सदी में फ्रांस में किसानों से निम्न में से कौन से प्रत्यक्ष कर वसूले जाते थे?

( A ) टाइल

( B ) टाइद

( C ) टेन्थ्स

( D ) टूएक्स

Ans – ( A )

26. इनमें से किसे “राज्य को दिया जाने वाला कर” देने से छूट था?

( A ) पादरी

( B ) बड़े व्यवसाई

( C ) वकील

( D ) छोटे किसान

Ans – ( A )

27. सन् 1774 में जब लुई XVI सम्राट बना तो राजकोष खाली होने का क्या कारण था?

( A ) क्योंकि फ्रांस में लंबे समय तक युद्ध चले थे।

( B ) क्योंकि सरकार वर्साय के महल और राजदरबार की शानो-शौकत बनाए रखने के लिए फिजूलखची करती थी।

( C ) ( A ) और ( B ) दोनों

( D ) क्योंकि बास्तील ढहने के दौरान जनता ने राजकोष लूट लिया था।

Ans – ( C )

28. इनमें से कौन प्रत्यक्ष कर था?

( A ) टाइद (Tithe)

( B ) टाइल (Taille)

( C ) लिब्रे

( D ) एस्टेट

Ans – ( B )

29. टाइद का अर्थ होता है…

( A ) सामान्य कर

( B ) उत्पाद कर

( C ) धार्मिक कर

( D ) इनमें कोई नहीं

Ans – ( D )

30. चर्च के विशेष कार्यों को करने वाले व्यक्तियों के समूह को कहा जाता है…

( A ) किसान वर्ग

( B ) पादरी वर्ग

( C ) मजदुर वर्ग

( D ) इनमें कोई नहीं

Ans – ( B )

31. 1774 ई ० में फ्रांस की राजगद्दी पर कौन आसीन हुआ ?

( A ) लुई प्रथम

( B ) लुई दशम

( C ) लुई XVI

( D ) इनमें कोई नहीं

Ans – ( C )

32. सम्राट के शक्तियों पर अंकुश लगाने और सभी मनुष्य को मूलभूत अधिकार प्राप्त करने के लिए फ्रांस में संविधान कब बना?

( A ) 1789

( B ) 1791

( C ) 1792

( D ) 1804

Ans – ( B )

33. राष्ट्रीय सम्मेलन ने किस अमानवीय प्रथा का अंत किया ?

( A ) सती प्रथा

( B ) बेगार प्रथा

( C ) दास प्रथा

( D ) सामंत प्रथा

Ans – ( C )

34. लुई 16वें को मृत्यु दंड कब दिया गया ?

( A ) 1791

( B ) 1792

( C ) 1789

( D ) 1793

Ans – ( D )

35. लिब्रे क्या है ?

( A ) फाँस की मुद्रा

( B ) फ्रॉस लिबरेशन पार्टी

( C ) फॉसीसी कर

( D ) इनमें कोई नहीं

Ans – ( A )

36. निम्नलिखित में से कौन सी एक विणेषता फ्रांस के 1791 के संविधान में नहीं थी?

( A ) फ्रांस संवैधानिक राजतंत्र बना।

( B ) इसने स्त्री और पुरुष के अधिकारों की घोषणा की।

( C ) कर अदा करने वाले 25 वर्ष से अधिक उम्र वाले केवल पुरुषों को ही वोट देने का अधिकार दिया गया|

( D ) बोलने की आजादी नहीं दी गई थी।

Ans – ( D )

37. डायरेक्टरी की राजनीतिक अस्थिरता जिस सैनिक तानाशाह के उदय का आधार बनी |

( A ) नेपोलियन बोनापार्ट

( B ) लुई 16 वां

( C ) राब्सपीयर

( D ) रुसो

Ans – ( A )

38. टू ट्रीटाइजेज ऑफ गवर्नमेंट के रचनाकार कौन है?

( A ) रूसो

( B ) माॅन्तेस्क्यू

( C ) लॉक

( D ) वाल्टेयर

Ans – ( C )

39. द स्पिरिट ऑफ द लॉज के लेखक कौन हैं?

( A ) रूसो

( B ) जॉन लॉक

( C ) मान्तेस्क्यू

( D ) लॉक

Ans – ( C )

40. सीधे राज्य को अदा किये जाने वाले कर को कहते हैं…

( A ) टाइद

( B ) टाइल

( C ) सैन्य कर

( D ) इनमें कोई नहीं

Ans – ( B )

41. फ्रांस में महिलाओं को मत देने का अधिकार मिला…

( A ) 1792

( B ) 1794

( C ) 1904

( D ) 1946

Ans – ( D )

42. फ्रांस में नेशनल असेंबली क्यों आहूत की गई थी?

( A ) फ्रांस के लिए संविधान बनाने हेतु।

( B ) सम्राट की शक्तियों को सीमित करने के लिए।

( C ) ( A ) और ( B ) दोनों

( D ) सम्राट पर राजगद्दी छोड़ने का दबाव बनाने के लिए।

Ans – ( C )

43. द सोशल कॉन्ट्रैक्ट नामक पुस्तक किसने लिखी?

( A ) रूसो

( B ) मानते स्कीम

( C ) वल्टेयर

( D ) लॉक

Ans – ( A )

44. जैकोबिन का नेता कौन था?

( A ) रोबेस्प्येर

( B ) रूसो

( C ) लॉक

( D ) मोंटेस्क्यू

Ans – ( A )

45. फ्रॉसीसी कॉलोनियों में दासता कब समाप्त हो गई ?

( A ) 1857

( B ) 1848

( C ) 1957

( D ) इनमें कोई नहीं

Ans – ( B )

46. ‘तीसरा एस्टेट क्या है’ नाम से प्रचार पुस्तिका (पैम्पलेट) किसने लिखी?

( A ) मिराब्यो

( B ) आबे सिए

( C ) मान्तेस्कयू

( D ) रूसो

Ans – ( B )

47. 1789 ई ० में फ्रांस में क्रांति किसके शासनकाल में हुई ?

( A ) लुई पन्द्रहवाँ

( B ) लुई अठारहवाँ

( C ) लुई सोलहवाँ

( D ) लुई चौदहवाँ

Ans – ( C )

48. फ्रांस में किसने राजतंत्र का अंत करके इसे एक गणतंत्र घोषित किया था?

( A ) पादरी वर्ग ने

( B ) नेशनल असेंबली ने

( C ) कन्वेंशन ने

( D ) सम्राट ने

Ans – ( C )

49. मेनर क्या था ?

( A ) भवन

( B ) गाँव

( C ) एस्टेट

( D ) इनमें कोई नहीं

Ans – ( C )

50. निम्न में से किस दार्शनिक ने जनता और उसके प्रतिनिधियों के बीच एक साथ आधारित सरकार का प्रस्ताव रखा ?

( A ) रूसो

( B ) जॉन लॉक

( C ) मोंटेस्क्यू

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans – ( B )

51. राब्सपीयर को गिलोटिन पर कब चढ़ाया गया ?

( A ) जुलाई, 1794 ई0 में

( B ) जुलाई, 1791 ई0 में

( C ) जुलाई, 1789 ई0 में

( D ) जुलाई, 1795 ई0 में

Ans – ( A )

52. इनमें से कौन चर्च द्वारा लिया जाने वाला धार्मिक कर था?

( A ) टाइद

( B ) टाइल

( C ) लिब्रे

( D ) एस्टेट

Ans – ( A )

53. जिरोंदिस्त दल ने देश की आर्थिक दशा सुधारने के लिए कौन-सी नई मुद्रा चलाई ?

( A ) चांदी के सिक्के

( B ) सोने के सिक्के

( C ) तांबे के सिक्के

( D ) कागज के नोट

Ans – ( D )

54. एस्टेट जेनरल के आह्वान पर तृतीय एस्टेट नेशनल असेंबली का गठन कब किया गया?

( A ) 1789

( B ) 1791

( C ) 1792

( D ) 1804

Ans – ( A )

55. क्रांतिकारी फ्रांस से आने वाले विचारों का समर्थन किया |

( A ) टीपू सुल्तान तथा राजा राममोहन राय

( B ) हैदरअली तथा स्वामी दयानंद

( C ) बहादुरशाह जफर तथा स्वामी विवेकानंद

( D ) उपरोक्त सभी

Ans – ( A )

56. नेशनल असेंबली ने कब करों, कर्तव्यों और बंधनों वाली सामंती व्यवस्था के उन्मूलन का आदेश पारित किया ?

( A ) सन् 1784 में

( B ) सन् 1789 में

( C ) सन् 1781 में

( D ) सन् 1783 में

Ans – ( B )

57. फ्रांस का सबसे सफलतम क्रांतिकारी राजनीतिक क्लब कौन-सा था?

( A ) ड्यूनिक

( B ) जैकोबिन

( C ) ज्यूरिख

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans – ( B )

58. फ्राँसीसी क्रांति किस शहर में शुरुआत हुई थी ?

( A ) ब्रिटेन

( B ) रोम

( C ) पेरिस

( D ) इनमें कोई नहीं

Ans – ( C )

59. फ्रांस गणराज्य कब बना ?

( A ) 1789

( B ) 1793

( C ) 1791

( D ) 1792

Ans – ( D )

60. किस आरोप में लुई XVI को मौत की सजा सुनाई गई ?

( A ) राजद्रोह

( B ) भ्रष्टाचार

( C ) नरसंहार

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans – ( A )

61. नेपोलियन बोनापार्ट कौन था ?

( A ) जमर्नी का सम्राट

( B ) फ्राँस का सम्राट

( C ) रूस का सम्राट

( D ) इंग्लैंड का सम्राट

Ans – ( B )

62. नेपोलियन फ्रांस का सम्राट कब बना ?

( A ) 1792

( B ) 1793

( C ) 1804

( D ) 1815

Ans – ( C )

63. कौन लोग जैकोबिन क्लब के सवस्य नहीं थे ?

( A ) छोटे दुकानदार

( B ) पादरी वर्ग

( C ) कारीगर

( D ) दिहाड़ी मजदूर

Ans – ( C )

64. आंतक का राज्य किसने स्थापित किया ?

( A ) लुई 16 वाँ

( B ) नेपोलियन बोनापार्ट

( C ) रोबेस्पेयर

( D ) इनमें कोई नहीं

Ans – ( C )

65. वाटर लू की लड़ाई कब हुई थी ?

( A ) 1804

( B ) 1809

( C ) 1815

( D ) 1821

Ans – ( C )

66. उन देशों के नाम दीजिए जिनके विरुद्ध नेशनल असेंबली ने सन् 1792 में युद्ध की घोषणा का प्रस्ताव पारित किया था ?

( A ) प्रशा

( B ) ऑस्ट्रिया

( C ) हंगरी

( D ) ( A ) और ( B ) दोनों

Ans – ( D )

67. ” ओलम्प दे गूज ” कौन थी ?

( A ) क्रांतिकारी महिला

( B ) सामाजिक महिला

( C ) चित्रकार महिला

( D ) इनमें कोई नहीं

Ans – ( A )

68. निम्न में से फ्रांस में कौन-सी राजनीतिक संस्था थी जिसमें तीनों एस्टेट अपने-अपने भेजते थे ?

( A ) नेशनल असेंबली

( B ) एस्टेट जेनरल

( C ) राजदरबार

( D ) संसद

Ans – ( B )

69. 1789 ई• में जब फ्रांस में क्रांति हुई थी उस समय फ्रांस की जनसंख्या कितनी थी?

( A ) 90 लाख

( B ) 1.5 करोड़

( C ) 2.3 करोड़

( D ) 2.8 करोड़

Ans – ( D )

70. राब्सपीयर को गिलोटिनी की भेंट चढ़ाया गया…

( A ) जुलाई 1792

( B ) जुलाई 1794

( C ) जुलाई 1796

( D ) जुलाई 1798

Ans – ( B )

For more QuestionsClick Here
download button

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top