गवर्नरगवर्नर जनरल वायसरा
Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247! Enhance your exam prep with our big collection of Indian History Previous Year Questions on “गवर्नरगवर्नर जनरल वायसरा“ Access old exam papers from various government job exams, including UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these papers is a great way to prepare for exams and boost your success chances.
गवर्नरगवर्नर जनरल वायसरा
1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
- रॉबर्ट क्लाइव बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल थे।
- विलियम बेंटिक भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
[I.A.S. (Pre) 2007]
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
View उत्तर & व्याख्या
- वॉरेन हेस्टिंग्स को 1774 ई. में बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल नियुक्त किया गया।
- 1834 ई. में लॉर्ड विलियम बेंटिक को भारत का प्रथम गवर्नर जनरल बनाया गया।
- रॉबर्ट क्लाइव बंगाल का पहला गवर्नर था, लेकिन गवर्नर जनरल नहीं।
2. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे?
[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) वॉरेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड मेयो
(D) लॉर्ड डलहौजी
View उत्तर & व्याख्या
- भारत के प्रथम गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स थे, जिन्हें 1774 ई. में नियुक्त किया गया था।
- रॉबर्ट क्लाइव केवल बंगाल के गवर्नर थे।
- लॉर्ड विलियम बेंटिक भारत के पहले गवर्नर जनरल (1834 ई.) बने।
3. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?
[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड लिट्टन
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड डफरिन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
View उत्तर & व्याख्या
- 1774 में वॉरेन हेस्टिंग्स को बंगाल का पहला गवर्नर जनरल बनाया गया।
- 1834 में विलियम बेंटिक भारत के पहले गवर्नर जनरल बने।
- 1858 में लॉर्ड कैनिंग को भारत का पहला वायसराय बनाया गया।
4. निम्नलिखित घटनाओं का कालक्रम सही क्रम में लगाएं:
- क्लाइव का पुनः भारत आगमन
- इलाहाबाद की संधि
- बक्सर का युद्ध
- वॉरेन हेस्टिंग्स का भारत का गवर्नर बनना
[U.P. R.O./A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]
(A) 3, 2, 1, 4
(B) 3, 1, 2, 4
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 2, 1, 4, 3
View उत्तर & व्याख्या
सही क्रम:
- बक्सर का युद्ध – 22 अक्टूबर, 1764
- क्लाइव का पुनः भारत आगमन – 3 मई, 1765
- इलाहाबाद की संधि – अगस्त, 1765
- वॉरेन हेस्टिंग्स का बंगाल का गवर्नर बनना – 1772 ई.
5. निम्न कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) जन प्रशासन की नींव वॉरेन हेस्टिंग्स द्वारा मजबूती से रखी गई, जिस पर ऊपरी संरचना कॉर्नवालिस ने तैयार की।
(B) ईस्ट इंडिया कंपनी की असैनिक और सैनिक सुधार करने का श्रेय क्लाइव को था।
(C) लॉर्ड विलियम बेंटिक सबसे बड़े ब्रिटिश शासकों में से एक था, क्योंकि उसने भारत में ब्रिटिश साम्राज्य को संगृहीत किया।
(D) लॉर्ड डलहौजी ने व्यपगत के सिद्धांत के आधार पर ब्रिटिश साम्राज्य में समृद्ध क्षेत्र जोड़े।
[U.P. P.S.C. (GIC) 2010]
View उत्तर & व्याख्या
- क्लाइव ने असैनिक और सैनिक सुधार किए, जिसमें दोहरे भत्ते समाप्त करना और आंतरिक कर लागू करना शामिल था।
- वॉरेन हेस्टिंग्स ने प्रशासन की नींव रखी, जबकि लॉर्ड कॉर्नवालिस ने इसे मजबूत किया।
- लॉर्ड विलियम बेंटिक ने मुख्य रूप से सामाजिक और प्रशासनिक सुधार किए, जबकि साम्राज्य विस्तार की नीति लॉर्ड डलहौजी की थी।
6. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]
(A) सी. स्लीमैन
(B) लॉर्ड मिंटो
(C) लॉर्ड क्लाइव
(D) लॉर्ड मेयो
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
View उत्तर & व्याख्या
- भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक लॉर्ड क्लाइव को माना जाता है।
- 1757 ई. में प्लासी के युद्ध में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को पराजित कर क्लाइव ने ब्रिटिश सत्ता की नींव रखी।
- इसके बाद 1764 में बक्सर के युद्ध के बाद अंग्रेजों का प्रभाव और बढ़ गया।
7. अंग्रेजों के विरुद्ध ‘बनारस विद्रोह’ का नेतृत्व किसने किया था?
[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]
(A) शुजाउद्दौला
(B) आसफउद्दौला
(C) राजा चेत सिंह
(D) राजा महीप नारायण सिंह
View उत्तर & व्याख्या
- बनारस विद्रोह 1781 ई. में राजा चेत सिंह के नेतृत्व में हुआ था।
- यह विद्रोह वॉरेन हेस्टिंग्स के प्रशासनिक फैसलों के खिलाफ था।
- गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स ने अपने सैनिकों के साथ चुनार के किले में शरण ली थी।
8. कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था?
[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]
(A) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(B) लॉर्ड वॉरेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड वेलेजली
(D) लॉर्ड बेंटिक
View उत्तर & व्याख्या
- एशियाटिक सोसायटी की स्थापना 15 जनवरी, 1784 को की गई थी।
- इसकी स्थापना विलियम जोन्स ने की थी।
- उस समय बंगाल के गवर्नर जनरल लॉर्ड वॉरेन हेस्टिंग्स थे (1774-1785 ई.)।
9. ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ (Buffer State) की नीति संबंधित है-
[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]
(A) वॉरेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) हेनरी लॉरेंस
(D) लॉर्ड हेस्टिंग्स
View उत्तर & व्याख्या
- ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ या ‘Buffer State Policy’ वॉरेन हेस्टिंग्स की नीति थी।
- इस नीति के तहत ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपने राज्य के चारों ओर छोटे राज्यों को एक सुरक्षा घेरा बनाकर रखा ताकि ब्रिटिश क्षेत्रों की रक्षा हो सके।
- इस नीति के तहत अवध को एक बफर स्टेट बनाया गया था।
- बाद में लॉर्ड वेलेजली ने इस नीति को आगे बढ़ाया और उसे ‘सहायक संधि प्रणाली’ (Subsidiary Alliance) में बदल दिया।
10. ‘रिंग फेंस’ नीति का संबंध इनमें से किससे है?
[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]
(A) हेनरी लॉरेंस
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड क्लाइव
View उत्तर & व्याख्या
- ‘रिंग फेंस’ (Ring Fence Policy) नीति वॉरेन हेस्टिंग्स की थी।
- इस नीति के अनुसार, ब्रिटिश क्षेत्र की रक्षा के लिए आसपास के राज्यों को सुरक्षा कवच की तरह इस्तेमाल किया गया।
- इसका मुख्य उद्देश्य मराठों और अफगानों के हमलों से ब्रिटिश क्षेत्र को बचाना था।
- अवध को इस नीति के तहत एक बफर स्टेट बनाया गया था।
11. निम्नलिखित में किसने बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली (Dual Government) को समाप्त किया?
[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
View उत्तर & व्याख्या
- बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली (Dual Government) की स्थापना 1765 ई. में रॉबर्ट क्लाइव ने की थी।
- इस प्रणाली में ब्रिटिश कंपनी को दीवानी (राजस्व वसूली) का अधिकार मिला, जबकि निजामत (न्याय और प्रशासन) नवाब के पास रहा।
- 1772 ई. में गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स ने इस प्रणाली को समाप्त कर दिया और कंपनी ने प्रशासन का पूरा नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया।
12. बंगाल में द्विशासन प्रणाली किसके द्वारा लागू की गई?
[66th B.P.S.C (Pre) 2020]
(A) वॉरेन हेस्टिंग्स
(B) विलियम बेंटिक
(C) रॉबर्ट क्लाइव
(D) लॉर्ड कर्जन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
View उत्तर & व्याख्या
- 1765 ई. में रॉबर्ट क्लाइव ने बंगाल में द्वैध शासन (Dual Government) की शुरुआत की थी।
- इसमें ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी (राजस्व वसूली) मिली, जबकि प्रशासनिक व न्यायिक कार्य नवाब के पास रहे।
- इस प्रणाली में नवाब के पास कोई वित्तीय शक्ति नहीं थी, जिससे शासन पूरी तरह निष्क्रिय हो गया।
13. किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग का मुकदमा चलाया गया?
[M.P. P.C.S. (Pre) 1992]
(A) वॉरेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड क्लाइव
(C) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(D) लॉर्ड वेलेजली
View उत्तर & व्याख्या
- वॉरेन हेस्टिंग्स पर 1788 से 1795 ई. तक ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चला।
- इसका मुख्य कारण उसका कठोर शासन और प्रशासनिक नीतियाँ थीं, विशेष रूप से ‘चुनार संधि’ और ‘राजा चैत सिंह’ से विवाद।
- ब्रिटिश संसद ने 1795 ई. में उसे सभी आरोपों से मुक्त कर दिया।
14. निम्नलिखित में से किस पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]
(A) सर जॉन शोर
(B) लॉर्ड क्लाइव
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) जनरल डायर
View उत्तर & व्याख्या
- वॉरेन हेस्टिंग्स पर महाभियोग चलाने का प्रमुख कारण बंगाल में भ्रष्टाचार और दमनकारी नीतियाँ थीं।
- 1788 में एडमंड बर्क के नेतृत्व में ब्रिटिश संसद में यह मुकदमा शुरू हुआ, लेकिन 1795 में हेस्टिंग्स को दोषमुक्त कर दिया गया।
15. वेलोर का विद्रोह किस गवर्नर जनरल के समय हुआ था?
[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]
(A) वेलेजली
(B) लॉर्ड मिंटो
(C) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(D) सर जॉर्ज बार्लो
(E) इनमें से कोई नहीं
View उत्तर & व्याख्या
- वेलोर (वेल्लोर) विद्रोह 1806 ई. में हुआ था।
- यह मद्रास की ब्रिटिश सेना में भारतीय सैनिकों द्वारा किया गया था, जो अंग्रेजों के धार्मिक हस्तक्षेप के खिलाफ था।
- विद्रोह का मुख्य कारण ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा सैनिकों पर नई पोशाक और पगड़ी पहनने का आदेश था, जिसे हिंदू और मुस्लिम सैनिकों ने अपमानजनक माना।
- गवर्नर जनरल सर जॉर्ज बार्लो के कार्यकाल में यह विद्रोह हुआ और इसे जल्द ही दबा दिया गया।
16. भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की?
[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) लॉर्ड एटली
(D) लॉर्ड कर्जन
View उत्तर & व्याख्या
- भारत में आधुनिक न्यायिक प्रणाली की शुरुआत वॉरेन हेस्टिंग्स (1772) ने की थी, लेकिन इसे सुव्यवस्थित और मजबूत करने का कार्य लॉर्ड कॉर्नवालिस (1793) ने किया।
- कॉर्नवालिस ने “कॉर्नवालिस संहिता” लागू की, जो “शक्तियों के पृथक्करण” के सिद्धांत पर आधारित थी।
- इस संहिता के तहत प्रशासनिक, राजस्व और न्यायिक कार्यों को अलग कर दिया गया।
- कॉर्नवालिस को भारतीय न्यायिक प्रणाली का संस्थापक माना जाता है।
17. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने भारत की प्रसंविदाबद्ध सिविल सेवा (कोवेनैन्टेड सिविल सर्विस ऑफ इंडिया) का सृजन किया, जो कालांतर में भारतीय सिविल सेवा के नाम से जानी गई?
[I.A.S. (Pre) 2010]
(A) वॉरेन हेस्टिंग्स
(B) वेलेजली
(C) कॉर्नवालिस
(D) विलियम बेंटिक
View उत्तर & व्याख्या
- भारत में आधुनिक सिविल सेवा प्रणाली की स्थापना लॉर्ड कॉर्नवालिस ने की थी।
- 1786 में गवर्नर जनरल बनने के बाद, कॉर्नवालिस ने “प्रसंविदाबद्ध सिविल सेवा” (Covenanted Civil Service) की शुरुआत की।
- इसके तहत केवल यूरोपियन और उच्च शिक्षित ब्रिटिश अधिकारी ही प्रशासनिक सेवाओं में भर्ती किए जाते थे।
- इस सेवा को बाद में भारतीय सिविल सेवा (ICS) कहा जाने लगा।
18. भारतीय लोक सेवा का प्रवर्तन किया गया-
[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]
(A) बेंटिक के शासनकाल में
(B) कॉर्नवालिस के शासनकाल में
(C) कर्जन के शासनकाल में
(D) डलहौजी के शासनकाल में
View उत्तर & व्याख्या
- भारतीय लोक सेवा (Civil Service) की नींव लॉर्ड कॉर्नवालिस (1786-1793) ने रखी।
- इसने “कॉर्नवालिस कोड” लागू किया, जिससे प्रशासन और न्याय प्रणाली को सुधारने के लिए एक योग्य और पेशेवर प्रशासनिक सेवा की आवश्यकता महसूस की गई।
- इसके तहत “प्रसंविदाबद्ध सिविल सेवा” (Covenanted Civil Service) लागू की गई, जो आगे चलकर भारतीय सिविल सेवा (ICS) बनी।
19. 18वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में किसे प्रायः “कंपनी बहादुर की शानो-शौकत” का स्थानीय प्रतिनिधि कहा जाता था?
[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]
(A) कोतवाल
(B) दरोगा
(C) अमला
(D) जमींदार
View उत्तर & व्याख्या
- 1793 में लॉर्ड कॉर्नवालिस ने प्रशासनिक सुधारों के तहत पुलिस व्यवस्था में बदलाव किए।
- जमींदारों को उनके पुलिस कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया और “दरोगा” नामक अधिकारी नियुक्त किए गए।
- प्रत्येक 20-30 वर्ग मील के क्षेत्र में एक थाना स्थापित किया गया, जिसमें “दरोगा” पुलिस प्रमुख के रूप में कार्य करता था।
- किसान और स्थानीय लोग दरोगा को “कंपनी बहादुर की शानो-शौकत” का प्रतिनिधि मानते थे।
20. लॉर्ड कॉर्नवालिस की कब्र कहां स्थित है?
[U.P.P.C.S (Mains) 2011]
(A) गाजीपुर
(B) बलिया
(C) वाराणसी
(D) गोरखपुर
View उत्तर & व्याख्या
- लॉर्ड कॉर्नवालिस (1786-1793, पुनः 1805) की मृत्यु 5 अक्टूबर 1805 को भारत में हुई।
- वह द्वितीय बार गवर्नर जनरल के रूप में भारत आए थे, लेकिन बीमार पड़ने के कारण गाजीपुर में उनकी मृत्यु हो गई।
- उनका मकबरा गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में स्थित है।
For more History PYQs | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
PYQ’s Subjects
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions