राज्यपाल Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

 राज्यपाल MCQs


WhatsApp Button

Join us on Telegram

1.निम्न में से कौनसा एक युग्म (राजस्थान के राज्यपाल – पूर्व पद) नहीं है?
[CET (Gradution) 8 Jan, 2023 Shift-2](A) कल्याण सिंह – उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री
(B) कलराज मिश्रा – उत्तरप्रदेश के राज्यपाल
(C) राम नाईक – उत्तरप्रदेश के राज्यपाल
(D) मदनलाल खुराना – दिल्ली के मुख्यमंत्री

उत्तर- (B)

2. राजस्थान के राज्यपाल पदेन कुलाधिपति होते हैं-
[CET (Graduation ) 07 Jan. 2023, Shift-1][Pre 28 Aug, 2016](A) राजस्थान के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के।
(B) समस्त राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों के साथ ही राजस्थान क भू-भाग में कार्यरत केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के।
(C) समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के साथ ही राजस्थान के कार्यरत केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के।
(D) राजस्थान के समस्त राज्य के साथ ही निजी विश्वविद्यालयों के।होता है। विश्वविद्यालयों के कुलपति की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।।

उत्तर- (A) राज्यपाल, राजस्थान के राज्य विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति।किस संविधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा राजस्थान में राजप्रमुख संस्था समाप्त कर दी गई?

3. किस संविधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा राजस्थान में राजप्रमुख संस्था समाप्त कर दी गई?
[ College Lecture Paper III 22 Sep. 21]
[II Grade (Sans. Edu.) 19 Feb, 2019](A) 5 वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1954
(B) 6 वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1955
(C) 7 वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1956
(D) 8 वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1956

उत्तर- (C) संविधान का 7 वाँ संविधान विधेयक 1956, इसके तहत् सभी राज्यो A, B, C श्रेणी का भेद समाप्त किया गया। राज्य तथा केन्द्रशासित प्रदेश बना दिए गए 1 नव. 1956 से राजप्रमुख का पद समाप्त कर “राज्यपाल पद सृजित ( बनाया गया।

4. राजस्थान के राज्यपाल के रूप में श्री कल्याण सिंह की नियुक्ति के पूर्व, निम्नांकित में से कौन राज्य के कार्यवाहक राज्यपाल थे? [RAS Pre 28 Aug, 2016](A) ओ.पी. कोहली
(B) रामनरेश यादव
(C) नायक
(D) मार्गरेट अल्वा

उत्तर- (C) राम नायक (अतिरिक्त प्रभार) 8 अगस्त 2014 से 3 सितम्बर 2014 कल्याण सिंह 9 सितंबर 2014 से 8 सितंबर 2019 तक, हिमाचल प्रदेश (राज्यपाल ) तथा उत्तर प्रदेश (मुख रहे।

5.निम्नलिखित में से किसे राज्यपाल बर्खास्त नहीं कर सकता है?
[2nd Grade 01 May, 2017](A) मंत्री
(B) राज्य लोक सेवा का अध्यक्ष
(C) मुख्यमंत्री
(D) महाधिवक्ता

उत्तर- (A) अनु. 164 के तहत नियुक्ति राज्यपाल द्वारा मंत्रियों की नियुक्ती की जाती है। किसी मंत्री को बर्खास्त करने का अधिकार राज्यपाल को नहीं होता है।

6.राजस्थान में राज्य प्रशासन के विधितः प्रमुख हैं
[2nd Grade 01 May, 2017](A) राज्य के महाधिवक्ता
(B) राज्य के राज्यपाल
(C) सम्भागीय आयुक्त
(D) राज्य के मुख्यमंत्री

उत्तर- (B) राजस्थान में राज्य प्रशासन का (विधित:) कार्यपालिका का प्रधान राज्यपाल होता है। अनु. 153- प्रत्येक राज्य का एक राज्यपाल होगा। अनु 154 (2) राज्य की कार्यपालिका शक्ति राज्यपाल में निहित होगी।।

7. राजस्थान के राज्यपाल से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
1. उसे भारत का नागरिक होना चाहिए।
2. उसकी आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए।
3. उसमें लोक सभा का सदस्य बनने की योग्यता होनी चाहिए।
4. वह एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है।
[Patwar – 23 Oct. 2021 (Shift-II)]कूट-
(A) 1, 2 और 3 सही है।
(B) 2 तथा 3 सही है।
(C) 3 तथा 4 है।
(D) 1, 2 और 4 सही है।

उत्तर- (D) अनुच्छेद 157- राज्यपाल की योग्यता (1) वह भारत का नागरिक होना चाहिए (2) वह 35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चूका हो। (3) वह किसी लाभ के सरकारी पद पर पदस्थापित न हो। (4) वह संसद या। राज्य विधानमण्डल के किसी सदन का सदस्य नहीं होना चाहिए। यदि है। तो पदग्रहण के दिन से पद रिक्त समझा जाता है।

8. भारतीय संविधान कौन सा अनुच्छेद उपबंध करता है कि, ‘प्रत्येक राज्य के राज्यपाल होगा’?
[ College Lecture 24 April, 2016](A) अनुच्छेद 153
(B) अनुच्छेद 164
(C) अनुच्छेद 154
(D) अनुच्छेद 155

उत्तर- (A) अनुच्छेद 153 प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा। नियुक्ति- अनुच्छेद 155 राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा अनुच्छेद 156 राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यंत अपने पद पर बना रहता है। (सामान्यतः 5 वर्ष कार्यकाल) प्रथम राज्यपाल- गुरुमुख निहाल सिंह वर्तमान- कलराज मिश्र

9.भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौनसा अनुच्छेद राज्यपाल के कार्यकाल से संबंधित है?
[Patwar-23 Oct. 2021 ( Shift-II)](A) अनुच्छेद 171
(B) अनुच्छेद 158
(C) अनुच्छेद 156
(D) अनुच्छेद 163

उत्तर- (C) अनुच्छेद 153 प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा। 7वें संशोधन द्वारा (1956) एक व्यक्ति एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है। अनु. 154 समस्त कार्यपालिका शक्तियां राज्यपाल में निहित अनुच्छेद 155 राज्यपाल की नियुक्ति केन्द्रीय मंत्रीपरिषद् की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। अनुच्छेद 156 राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा 5 वर्ष के लिए की जाती है।

10. राज्य के राज्यपालों की केन्द्र द्वारा नियुक्ति के प्रावधान को लिया गया है-
[VDO- 27 Dec. 2021 Shift-II]
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका से
(B) कनाडा से
(C) स्विट्जरलैण्ड से
(D) आयरलैण्ड से

उत्तर- (B) भारतीय संविधान में राज्य के राज्यपाल की केन्द्र द्वारा नियुक्ति का प्रावधान कनाडा देश के संविधान से लिया गया है। अनु 153 प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा। 7वें संशोधन (1956) एक व्यक्ति एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है। अनु. 154 समस्त कार्यपालिका शक्तियां राज्यपाल में निहित अनु. 155 राज्यपाल की नियुक्ति केन्द्रीय मंत्रीपरिषद् की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।

11. राज्यपाल की अध्यादेश शक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद में बताई गई हैं।
[PTI Exam 30 Sep. 2018](A) 203
(B) 103
(C) 213
(D) 123

उत्तर- (C) अनु. 213- राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने का अधि कार। कुछ विषय संबंध में राष्ट्रपति से स्वीकृति ओदश आवश्यक । विधानमंडल के विरामकाल में राज्यपाल अध्यादेश जारी कर सकता है। विधानमण्डल के अधिवेशन में आने पर 6 सप्ताह तक ये अध्यादेश जारी रह सकते हैं। विधानमंडल इन अध्यादेश को स्वीकार कर सकती है, अस्वीकार कर सकती है। इन्हें किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है।

12. राज्यपाल की पदावधि के संबंध में कौनसा कथन त्रुटिपूर्ण है?
[II Grade (SST II PAPER) 2011](A) उसका कार्यकाल 5 वर्ष होता है
(B) वह राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यंत अपने पद पर बना रहता है।
(C) अपने उतराधिकारी के पदधारण तक वह अपने पद पर बना रहता है।
(D) उसे महाभियोग द्वारा पदच्युत किया जा सकता है।

उत्तर- (D) अनु. 153 प्रत्येक राज्य में एक राज्यपाल होगा। अनु. 155 द्वारा नियुक्ति। कार्यकाल/पदावधि- अनु. 156 वर्ष कार्यकाल । राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यंत अपने पद पर बने रह सकता है। राज्यपाल अपने पद से अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति को लिखित में प्रेषित कर सकता है।

13. निम्नांकित में से कौन सी राज्यपाल के पद के लिए शर्तें हैं?
i. वह भारत का नागरिक है।
ii. वह संसद के किसी सदन का या किसी राज्य के विध नमण्डल के किसी सदन का सदस्य नहीं होगा।
iii. वह अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा।
iv. वह पैंतीस वर्ष की आयु पूरी कर चुका है। सही विकल्प का चयन कीजिए:
[SI Platoon Commander 14 Sep., 2021](A) केवल और iv
(B) केवल ii और iii
(C) केवल i, ii और iii
(D) i, ii, iii और iv

उत्तर- (D) राज्यपाल की योग्यता/शर्ते- अनु. 157 (1) वह भारत का नागरिक होना चाहिए (2) वह 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो। (3) वह किसी भी लाभ के सरकारी पद पर पदस्थापित नहीं होना चाहिए (4) वह संसद या राज्य विधानमण्डल के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति ने जो किसी सदन का सदस्य है तो जिस दिन राज्यपाल का पद ग्रहण किया उसी दिन से वह पद रिक्त समझा जाएगा।

14. निम्न से कौनसा (अनुच्छेद-प्रावधान) युग्म गलत है ?
[VDO-28 Dec. 2021 Shift-II](A) अनुच्छेद 161- राज्यपाल की क्षमादान की शक्ति
(B) अनुच्छेद 167- मुख्यमंत्री के कर्त्तव्य
(C) अनुच्छेद 213- अध्यादेश प्रख्यापित करने की राज्यपाल की शक्ति
(D) अनुच्छेद 165- राज्यपाल का विशेष अभिभाषण

उत्तर- (D) अनुच्छेद 161- राज्यपाल राज्य कार्यपालिका शक्ति के विस्तार तक किए गए किसी भी अपराध के लिए किसी भी व्यक्ति की सजा को कम या माफ कर सकता है। अनुच्छेद 165- राज्य महाधिवक्ता (Advocate General) की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है। अनुच्छेद 167- राज्यपाल तथा मंत्रिपरिषद् के मध्य मुख्यमंत्री कड़ी के रूप में कार्य करता है। इस अनुच्छेद में मुख्यमंत्री के कार्य एवं कर्तव्यों का उल्लेख है। अनुच्छेद 213- राज्यपाल विधानमण्डल के विश्रांतिकाल में अध्यादेश जारी कर सकता है। राज्यपाल अध्यादेश को किसी भी समय बिना किसी की सिफारिश पर वापस भी ले सकता है।

15. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए
1. राज्यपाल यह घोषित करेगा कि वह विधेयक को राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित रखता है। (अनुच्छेद – 200 )को सदन को लौटा दे (अनुच्छेद-201)
2. राष्ट्रपति, राज्यपाल को यह निर्देश दिया गया कि वह विधेयक निम्न में से कौन-सा विकल्प सही है?
[VDO 27 Dec. 2021 Shit I](A) केवल कथन 1 सही है।
(B) केवल कथन 2 सही है।
(C) 1 एवं 2 दोनों कथन सही है।
(D) 1 एवं 2 दोनों कथन गलत है।

उत्तर- (C) अनुच्छेद 200 – इसके तहत राज्यपाल विधेयक पर हस्ताक्षर करता है, उन्हें एक बार पुनः विचार हेतु लौटा सकता है या उसे राष्ट्रपति की सहमति के लिए सुरक्षित रख सकता है। अनुच्छेद 201 – राष्ट्रपति के लिए सुरक्षित रखे गए विधेयक को राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति की सहमति हेतु

16. नवीन प्रोटोकॉल के अन्तर्गत अब राजस्थान के राज्यपाल को निम्नलिखित अभिवादन से संबोधित किया जाता है?
[RPSC II Grade 26 April, 2017](A) “Honourable” अंग्रेजी में तथा “माननीय राज्यपाल” अथवा ” राज्यपाल महोदय” हिन्दी में
(B) The “most honourable” अंग्रेजी में तथा “अति सम्मानीय हिन्दी में
(C) “His/Her Excellency” अंग्रेजी में तथा “महामहिम” हिन्दी में
(D) “His / Her Royal Highness” अंग्रेजी में तथा “महारजाधि राज/ महारानीधिराज” हिन्दी में

उत्तर- (A) राज्यपाल सचिवालय से 26 अगस्त 2014′ आदेशों से राज्य प्रोटोकॉल व्यवस्था में परिवर्तन तत्कालीन राजस्थान-उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने परिवर्तन (संशोधन किया)। माननीय राज्यपाल / राज्यपाल महोदय/ ऑनरेबल (Honorable) कहा जाएगा।। नाम से पूर्व श्री/श्रीमती/सुश्री का प्रयोग किया जाएगा।

17. एक राज्य के राज्पाल के सन्दर्भ में निम्न कथनों में कौनसे सही है?
(A) राज्य कार्यपालिका की शक्तियाँ इसमें निहित हैं।
(B) इनकी उम्र 35 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। । यह अपने पद पर राष्ट्रपति की मर्जी पर ही बने रहते है।
(C) यह अपने पद पर राष्ट्रपति की मर्जी पर ही बने रहते है।
(D) इनकी बरखास्तगी के कारण संविधान में उल्लेखित है।
नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए ।
[Patwar Pri- 25 May, 2016](A) ‘A’, ‘B’ एवं ‘D’
(B) ‘A’, ‘B’ एवं ‘C’
(C) ‘A’, ‘C’ एवं ‘D’
(D) ‘A’, ‘B’, ‘C’ एवं ‘D’

उत्तर- (C) राज्यपाल- अनुच्छेद 153 प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा। अनुच्छेद 155 नियुक्ति अनुच्छेद 158 – पद अनुच्छेद 157 – योग्यता अनुच्छेद 159 शपथ अनुच्छेद 154 कार्यपालिका शक्तियाँ अनुच्छेद 156 – कार्यकाल 5 वर्ष राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यंत राज्यपाल अपने पद पर बना रह सकता है।

18. राज्यपाल अपना त्याग-पत्र संबोधित करता है-
[II Grade-2014, 21 Feb. 2014](A) राष्ट्रपति को
(B) प्रधानमंत्री को
(C) संघ के गृह मंत्री को
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति को

उत्तर- (A) अनुच्छेद 153 प्रत्येक राज्य में एक राज्यपाल होगा। अनुच्छेद 156 (1) राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त अपना पद धारणा करेगा। अनुच्छेद 156 (2) राज्यपाल, राष्ट्रपति को सम्बोधित कर हस्ताक्षर के साथ पद त्याग (त्याग पत्र) दे सकता है। अनुच्छेद 156 (3) 5 वर्ष की अवधि ।

19. राजस्थान के राज्यपाल में निम्न में से कौनसी शक्ति निहित नहीं है?
[RPSC II Grade – 26 April, 2017]
(A) विधानसभा को आहूत करने की
(B) विधानसभा को स्थगित करने की
(C) विधानसभा का विघटन करने की
(D) विधानसभा के सत्रावसान की

उत्तर- (B) अनु. 174 राज्य के विधानमण्डल के सत्र, सत्रावसान, विघटन की शक्ति । अनु. 174 (1) राज्यपाल, समय-समय पर राज्य के विधानमंडल के सदन या प्रत्येक सदन को ऐसा समय/स्थान अधिवेशन हेतु आहूत ( बुला) करेगा। विधानसभा का विघटन कर सकेगा अनु.174 (2) सदन का सत्रावसान कर सकेगा।

20. संविधान के अनुच्छेद 167 के अनुसार राज्यपाल को जानकारी देना मुख्यमंत्री का है।
[II Grade (Spe.Edu.) 3 July 2019](A) दायित्व
(B) कर्तव्य
(C) विशेषाधिकार
(D) अधिकार

उत्तर- (B) अनु. 167 मुख्यमंत्री का यह कर्तव्य है कि वह समय-समय पर राज्य के प्रशासन से संबंधित मंत्रिपरिषद के निर्णयों तथा प्रस्तावित विधायन के संबंध में समस्त सूचनाएं राज्यपाल को प्रस्तुत करे। संविधान अनुसार मुख्यमंत्री राज्य के शासन को सुचारू रूप से संचालन करने में राज्यपाल का परामर्शदात्ता होता है।

For more Rajasthan GK Questions Click Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

 

Digital Display Made with PosterMyWall

 👉  Enroll Now

 

 

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

 

Digital Display Made with PosterMyWall

 👉  Enroll Now

 

 

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top