Hindi Previous Question विराम चिन्ह्

Shiksha247 – Hindi Government Exam Question Papers, Previous Year Papers & Preparation

अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Hindi विषय के टॉपिक “विराम चिन्ह् ” पर आधारित Previous Year Question के  विस्तृत हल उपलब्ध है।

UPSC Previous Year Question Papers Hindi
SSC Old Papers Hindi
Railway Exam Memory-Based Questions
CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Exam Papers PDF
TET (Teacher Eligibility Test) Sample Papers Hindi

इन पेपर को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

विराम चिन्ह् PYQ

1. ‘अल्पविराम’ चिह्न के प्रयोग के संबंध में कौनसा कथन असंगत है?
[CET-8.1.2023 (S-1)](1) भावातिरेक में शब्दों पर बल देने के लिए।
(2) उपवाक्यों को अलग करने के लिए।
(3) किसी तथ्य को स्पष्ट करने का संकेत करने के लिए।
(4) अभिवादन, समापन, पता, दिनांक आदि में सम्मान सूचक अभिवादन के बाद में।
Ans. (3)

2. वाक्य में दो या दो से अधिक समान पदों या पदांशों में संयोजक अव्यय ‘और’ की गुंजाइश हो तो वहाँ निम्न में से कौनसा विराम चिह्न प्रयुक्त होता है?
[II Grade (Sans. Edu.) Hindi 13.02.2023](1) पूर्ण विराम चिह्न
(2) अल्प विराम चिह्न
(3) उद्धरण चिह्न
(4) विस्मयादिबोधक चिह्न
Ans. (2)

3. किसी के कहे कथन या वाक्य को या रचना के अंश को ज्यों का त्यों प्रस्तुत करने के लिए जिस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है, उसे कहते हैं
[REETL-1, 26.09.2021][CET-7.1.2023 (S-II)][तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013](1) विस्मयवाचक चिह्न
(2) अवतरण या उद्धरण चिह्न
(3) प्रश्नवाचक चिह्न
(4) निर्देशक चिह्न
Ans. (2)
व्याख्या –
अवतरण या उद्धरण चिह्न (” “)
4. •किसी व्यक्ति के कथन को मूल रूप में उद्धृत करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
•किसी वक्ता के कथन का ज्यों का त्यों वर्णन/प्रस्तुति पर दुहरा उद्धरण चिह्न लगाया जाता है। जैसे :- जवाहर लाल नेहरू ने कहा था- “आराम हराम है।”
•इकहरे उद्धरण चिह्न का प्रयोग किसी एक शब्द या पद को विशेष रूप से प्रदर्शित करने (High Light) के लिए किया जाता है। जैसे :- सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’। ‘रामचरितमानस’ की रचना अवधी भाषा में की गई। जैसे -‘साकेत’ महाकाव्य है।

5. किस वाक्य में उद्धरण चिह्न का प्रयोग हुआ है?
[III Grade (Hindi) 26.02.2023](1) माँ ने कहा-बेटा उन्नति करो
(2) वाह! कितना सुन्दर दृश्य है
(3) ‘कामायनी’ जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ कृति है।
(4) साकेत : एक अध्ययन
Ans. (3)

6. कौनसा विकल्प सुमेलित नहीं है?
[JLO – 06.11.2023](1) हंसपद = :-
(2) अल्पविराम = ,
(3) उद्धरण चिहन = “…”
(4) अर्द्धविराम = ;
Ans. (1)


7. ‘कलकत्ते की राजधानी बताओ।’ इस वाक्य में प्रयुक्त चिह्न को क्या कहते हैं?
[REET (Level-II, S-1)-24.07.2022](1) आश्चर्य चिह्न
(2) निर्देशक
(3) प्रश्न चिह्न
(4) पूर्णविराम
Ans. (4)

8. ‘तुल्यता सूचक चिह्न’ का सही उदाहरण निम्नलिखित है-
[REET (Level-II, S-1)-24.07.2022](1) डा.घ.
(2) कविता… बाबू मैथिलीशरण गुप्त
(3) शिक्षित = पढ़ा लिखा
(4) मेवाड़ → राणा उदयसिंह
Ans. (3)

9. किस विकल्प में विराम चिह्न का नाम और उसका चिह्न सुमेलित नहीं है?
[II Grade (Hindi) – 22.12.2022](1) अर्द्ध विराम = ;
(2) पूर्ण विराम = ।
(3) निर्देशक चिह्न =
(4) त्रुटिपूरक पद या हंसपद =
Ans. (4)
त्रुटिपूरक या हंस/काकपद चिह्न =>

10. इनमें ‘अर्द्धविराम’ का सूचक चिह्न है।
[PSI -7.10.2018][REET (L-II, S-II)- 23.07.2022]
[पटवार मुख्य-24.12.2016](1) ,
(2) ;
(3) –
(4) :
Ans. (2)

11. किसी कठिन शब्द को स्पष्ट करने के लिए किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है?
[RTET-II Level 2011](1) विवरण चिह्न
(2) निर्देशक
(3) कोष्ठक
(4) उपविराम
Ans. (3)
व्याख्या- कोष्ठक के भीतर मुख्यतः उस सामग्री को रखते हैं जो मुख्य वाक्य के अंग होते हुए भी पृथक की जा संकती है। जैसे – संज्ञा के तीन मुख्य भेद (व्यक्तिवाचक, जातिवाचक, भाववाचक) है।

12. निम्नलिखित में से ‘उद्धरण’ के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला चिह्न है-
[REET L-1. 26.09.2021](1) :
(2) ” “
(3) –
(4) 1
Ans. (2)

13. (” “) कोष्ठक में निर्धारित चिह्न किस चिह्न को इंगित करता है?
[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011](1) योजक
(2) उद्धरण
(3) निर्देशक
(4) लाधव
Ans. (2)

14. (^) कोष्ठक में दिया गया चिह्न किसका है?
[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011](1) योजक चिह्न
(2) लाघव चिह्न
(3) निर्देशक चिह्न
(4) हंस पद या त्रुटिपूरक चिह्न
Ans. (4)

15. लिखते समय बीच में कोई शब्द/वाक्यांश छूट जाता है तो उस स्थान पर कौनसा विराम चिह्न लगाकर उसे लिख दिया जाता है-
[(JLO)Law -27.12.2019](1) विवरण
(2) हंसपद
(3) योजक
(4) कोष्ठक
Ans. (2)

16. विराम चिह्नों के प्रयोग से संबंधित कौन सा विवरण सही नहीं है-
[PSI-15.09.2021](1) किसी के महत्त्वपूर्ण वचन उद्धृत करने के लिए अवतरण चिह्न का प्रयोग किया जाता है।
(2) किसी संज्ञा को संक्षेप में लिखने के लिए लाघव/संक्षेपक चिह्न का प्रयोग किया जाता है।
(3) द्वंद्व समास के पदों के मध्य प्रायः योजक चिह्न लगाया जाता है।
(4) लिखने में जब कोई शब्द छूट जाता है, तब उसके स्थान पर कोष्ठक चिह्न का प्रयोग किया जाता है।
Ans. (4)

17. हंसपद किस विराम का एक और नाम है-
[स्टेनोग्राफर परीक्षा, 21.03.2021](1) अल्पविराम
(2) त्रुटिविराम
(3) लोपविराम
(4) पूर्णविराम
Ans. (2)

18. अर्द्धविराम (;) के प्रयोग के सम्बन्ध में कौन-सा असत्य है?
[ पटवार भर्ती परीक्षा, 2011](1) अर्द्धविराम समानाधिकृत वाक्यों के बीच प्रयुक्त होता है।
(2) अर्द्धविराम मिश्र तथा संयुक्त वाक्यों में विपरीत अर्थ प्रकट करने वाले उपवाक्यों के बीच प्रयुक्त होता है।
(3) शब्द-युग्मों को एक-दूसरे से अलग करने के लिए अर्द्धविराम प्रयुक्त होता है।
(4) अर्द्धविराम का प्रयोग किसी वाक्य में उदाहरण सूचक शब्द के पहले होता है।
Ans. (3)
व्याख्या- अर्द्धविराम (Semi Colon) – जहाँ अल्पविराम से कुछ अधिक, तथा पूर्ण विराम से कुछ कम रूकने की आवश्यकता हो, वहाँ ‘अर्द्धविराम’ (;) का प्रयोग होता है। जैसे – जीवन-संग्राम में सब लड़ रहे है; कुछ जीतेंगे, कुछ हारेंगे।
समानाधिकरण वाक्यों में-
•जैसे – महात्मा गाँधी ने देश को स्वतंत्र कराने के लिए असहयोग आन्दोलन चलाया; सत्य और अहिंसा के अस्त्रों का प्रयोग किया; देश के समक्ष पूर्ण स्वराज्य का लक्ष्य रखा।
•मिश्र तथा संयुक्त वाक्यों में विरोध या वैतरीत्य का भाव प्रकट करने के लिए, जैसे- वह कष्ट सहता रहा; लोग आनन्द लेते रहें।

19. जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम और अल्प विराम से अधिक रुकना अपेक्षित हो, वहाँ ……. प्रयोग किया जाता है-
[स्टेनोग्राफर परीक्षा, 21.03.2021](1) अर्द्धविराम
(2) विस्मयादिबोधक
(3) संक्षेप
(4) कोष्ठक
Ans. (1)

20. (;) विराम चिह्न का नाम है?
[आर.टेट द्वितीय स्तर, 2011](1) अर्द्धविराम
(2) विराम
(3) अल्पविराम
(4) हंस पद
Ans. (1)

21. निम्नलिखित में से कौन-सा अल्पविराम चिह्न है?
[तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013][JLO (Law)-2014](1) (.)
(2) (;)
(3) (,)
(4) (1)
Ans. (3)
व्याख्या- अल्प विराम (Comma) (,) – अल्पविराम का प्रयोग वाक्य के बीच में होता हैं। इसके कुछ महत्त्वपूर्ण प्रयोग इस प्रकार है- (क) एक स्थान पर प्रयुक्त समान शब्दों और वाक्यों को अलग करने के लिए- जैसे : पानी हमारा जीवन है, हवा प्राण है और अन्न हमारी शक्ति है।
(ख) उपवाक्यों को अलग करने के लिए- जैसे : जो परिश्रमी होते हैं, वही लक्ष्मी प्राप्त कर सकते हैं।
(ग) यह, वह, तब, तो आदि के स्थान पर जैसे : जब मेरा मित्र आया, मैं सो रहा था।
(घ) संबोधन को शेष वाक्य से अलग करने के लिए-जैसेः श्रीमान् जी, मुझे आज घर पर आवश्यक कार्य है।
(ङ) अभिवादन, समापन, पता, दिनांक आदि के लिए-जैसे : पूज्य चाचाजी, (अभिवादन में) भवदीय, आज्ञाकारी शिष्य (समापन में)
(च) हाँ या नहीं के पश्चात्-जैसे : हाँ, मैं यह काम अवश्य करूंगा।
(छ) उद्धरण से पहले-रमेश बोला, “तुमने जो कुछ कहा, ठीक है।”
(ज) वाक्य में प्रयुक्त शब्द – युग्मों को एक दूसरे से अलग करने के लिए- हानि-लाभ, दुःख-सुख।

22. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011](1) किसी पद का अर्थ स्पष्ट करने के लिए योजक चिह्न लगाया जाता है।
(2) दूसरे की उक्ति को वैसा का वैसा उद्धृत करने के लिए उद्धरण चिह्न का प्रयोग किया जाता है।
(3) विस्मय, हर्ष, घृणा, शोक आदि भावों को प्रकट करने के लिए विस्मयादिबोधक चिह्न लगाया जाता है।
(4) जहाँ वाक्य पूरा होता है, वहाँ पूर्ण विराम का प्रयोग किया जाता है।
Ans. (1)

23. किस क्रमांक के वाक्य में सही विराम-चिह्न लगा है?
[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011](1) राम! तुम अब सो जाओ।
(2) वाह, आप खूब है।
(3) श्याम! तुम आ गए?
(4) अध्यक्षजी, हमारी बात सुनिये?
Ans. (1)
व्याख्या- विस्मयसूचक या सम्बोधक (!)
(क) यह चिह्न विस्मय (आश्चर्य आदि) का बोध कराने वाले का पदबंधों अथवा वाक्यों के अन्त में आता है
जैसे-वाह ! आप खूब है!
नहीं, यह नहीं हो सकता !
श्याम ! तुम आ गए!
(ख) सम्बोधन के लिए जैसे-राम! तुम अब तो सो जाओ। अध्यक्ष महोदय ! अब हमारी बात भी सुनिए।

24. हर्ष, शोक, घृणा, आश्चर्य, जैसे भावों को व्यक्त करने के लिए…. चिह्न का प्रयोग किया जाता है-
[स्टेनोग्राफर परीक्षा, 21.03.2021][JLO (Law)-27.12.2019](1) अल्पविराम
(2) विवरण
(3) विस्मयादिबोधक
(4) अर्द्ध विराम
Ans. (3)

25. इनमें से विस्मयादिसूचक अथवा आश्चर्य बोधक भाव के लिए कौनसा विराम चिह्न प्रयुक्त होता है-
[JLO (Law)-2014](1) ?
(2) ।
(3) !
(4) ;
Ans. (3)

26. (…………) कोष्ठक में दिए गए चिह्न का कब उपयोग किया जाता है?
[पटवार भर्ती परीक्षा. 2011](1) वाक्य में छोड़े गये स्थान पर
(2) दूसरे की उक्ति को उद्धृत करने के लिए
(3) जहाँ वाक्य पूरा होता हो
(4) पढ़ते समय थोड़ी देर रूकने के लिए
Ans. (1)
व्याख्या- उक्त कोष्ठक में ‘लोप-निर्देश’ चिह्न दर्शाया गया है।
•प्रयोग – लिखते समय लेखक कुछ अंश छोड़ देता है तो उस छोड़े हुए अंश के स्थान पर …. लगा देता है।
•जैसे “तुम्हारा सब काम करूँगा। ….. बोलों, बड़ी माँ… तुम गाँव छोड़कर चली तो नहीं जाओगी? बोलो…..।।”

27. (.) कोष्ठक में दिया गया चिह्न किसको इंगित करता है?
[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011](1) विवरण चिह्न
(2) लाघव चिह्न
(3) योजक चिह्न
(4) लोप निर्देशक चिह्न
Ans. (2)
व्याख्या- योजक चिह्न = (-), लोप निर्देशक चिह्न = ) तथा विवरण चिह्न = (:-) होता है।जबकि उपर्युक्त कोष्ठक में ‘लाघव चिह्न हैं। लाघव चिह्न को संक्षेप-सूचक चिह्न भी कहते हैं।
•शब्दों का संक्षिप्त रूप लिखने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है जैसे- डॉ. (डॉक्टर), सं. (संवत्), कृ.प.उ. (कृपया पन्ना उलटिए) आदि।

28. किस क्रमांक के वाक्य में सही विराम चिह्न लगा है?
[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011](1) जब मेरा मित्र आया! मैं सो रहा था!
(2) श्याम ! तुम आ गये !
(3) नहीं! यह नहीं हो सकता;
(4) राम; श्याम; मोहन खेल रहे हैं।
Ans. (2)

29. विरामादि चिह्नों की दृष्टि से कौनसा वाक्य शुद्ध है-
[स्टेनोग्राफर परीक्षा, 21.03.2021](1) पिता ने पुत्र से कहा-देर हो रही है, कब आओगे।
(2) पिता ने पुत्र से कहा- देर हो रही है, कब आओगे?
(3) पिता ने पुत्र से कहा- “देर हो रही है, कब आओगे?”
(4) पिता ने पुत्र से कहा, “देर हो रही है कब आओगे?”
Ans. (3)

30. किस वाक्य में वाक्यगत सही विराम चिह्न नहीं है?
[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011](1) हाँ, मैं यह काम अवश्य करूँगा।
(2) वह हाथ जोड़ती रही, ससुराल वाले उसे पीटते रहें।
(3) रामचरितमानस एक धार्मिक ग्रन्थ है।
(4) कांश! वह जिन्दा होता!
Ans. (3) व्याख्या- ‘रामचरितमानस’ धार्मिक ग्रन्थ है।

31. सही विराम चिह्न युक्त वाक्य कौनसा है-
[PSI-14.09.2021](1) गुरुवार 20 मार्च, से परीक्षाएँ प्रारंभ होंगी।
(2) वह नहीं जानता कि मैं क्या चाहता हूँ?
(3) सूर्यास्त हुआ, आकाश लाल हुआ, पक्षी घोंसलों में लौट आए, और धीरे-धीरे अँधेरा फैलने लगा।
(4) वह ऐसा क्यों कहता है कि हम वहाँ नहीं जाएँगे?
Ans. (4)

32. किस वाक्य में विराम चिह्नों का सही प्रयोग नहीं हुआ है-
[PSI-14.09.2021](1) हे प्रभो! मुझे शक्ति दो।
(2) वह घर आया या नहीं?
(3) राम-राम! उसने यह क्या कर दिया?
(4) तुम समझते हो कि वह निरा बालक है, परंतु वह.
Ans. (3)

33. किस वाक्य में विराम चिह्नों का प्रयोग सही है-
[PSI-15.09.2021](1) तुम कहाँ गए थे, कैसे आए और क्या चाहते हो?
(2) नहीं मैं, यह नहीं कर सकता।
(3) रोको, मत जाने, दो।
(4) जो, दंगा कर रहे थे गिरफ्तार, कर लिए गए।
Ans. (1)
व्याख्या – विकल्प 2 का शुद्ध = नहीं, मैं यह नहीं कर सकता। विकल्प 3 का शुद्ध = रोको, मत जाने दो। अथवा रोको मत, जाने दो। विकल्प 4 का शुद्ध = जो दंगा कर रहे थे, गिरफ्तार कर लिए गए।

34. किस वाक्य में सही विराम चिह्न प्रयुक्त नहीं हुए हैं-
[PSI-15.09.2021](1) गाँधी जी ने कहा, “सत्य ही ईश्वर है।”
(2) छिः! कैसी दुर्गंध आ रही है?
(3) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की ‘जूही की कली’ एक प्रसिद्ध रचना है।
(4) दिशाएँ चार होती हैं-पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण।
Ans. (2)
व्याख्या-विकल्प 2 का शुद्ध = छिः ! कैसी दुर्गंध आ रही है!

35. किस वाक्य में विराम चिह्न गलत प्रयोग हुआ है?
[राज. पुलिस सब-इंस्पेक्टर, 2011](1) बुद्ध ने घर-घर जाकर उपदेश दिए।
(2) उसके पास कपड़ा-लत्ता कुछ है भी या नहीं?
(3) विराम चिह्नों का प्रयोग सही नहीं हुआ है?
(4) पिता-पुत्र में झगड़ा हो गया है।
Ans. (3)

36. योजक चिह्न है?
[आर. टेट द्वितीय स्तर, 2011](1) –
(2) ।
(3) :
(4) ;
Ans. (1)
व्याख्या- योजक चिह्न (-) (HYPHEN) इसे समासक चिह्न भी कहते हैं। इसका प्रयोग प्रायः निम्नलिखित स्थितियों में होता है-
• द्वंद्व तथा तत्पुरुष समास में-
सुख-दुःख, माता-पिता, वन-गमन, राज-मुकुट
•तुलनात्मक-सा, सी, से, से पहले : तुम-सा, राम-सा।
•मध्य के अर्थ में: राम-रावण संघर्ष।
•द्वित्व तथा शब्द-युग्म में : कभी-कभी, घाट-घाट।
•संख्याओं और उनके अंशों के मध्य : एक-तिहाई।

37. दो शब्दों को जोड़ने के लिए प्रयुक्त विराम चिह्न कहलाता है-
[REET (Level-1, S-1) -23.07.2022](1) विवरण चिह्न
(2) योजक चिह्न
(3) अवतरण चिह्न
(4) लोप चिह्न
Ans. (2)

38. निम्नलिखित में गलत कथन है-
[PSI- 13.09.2021](1) वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक या विस्मयसूचक चिह्न आने पर पूर्ण विराम नहीं लगाया जाता है।
(2) जिन वाक्यों में प्रश्नवाचक शब्दों का अर्थ संबंध-वाचक शब्दों जैसा होता है, उनके अंत में प्रश्नवाचक चिह्न लगाया जाता है।
(3) विषय विभाजन में क्रमसूचक अंकों या अक्षरों के साथ कोष्ठक का प्रयोग किया जाता है।
(4) अल्पविराम से अधिक और पूर्ण विराम से कम समय तक ठहरने के लिए अर्द्धविराम का प्रयोग किया जाता है।
Ans. (2)
व्याख्या – जिन वाक्यों में प्रश्नवाचक शब्दों का अर्थ संबंध- वाचक शब्दों जैसा होता है, उनके अंत में पूर्णविराम चिह्न (।) लगाया जाता है।

39. मोहन आज घूमने जाएगा। उपर्युक्त वाक्य में कौनसा विराम चिह्न लगा है-
[स्टेनोग्राफर परीक्षा, 21.03.2021](1) प्रश्नवाचकचिह्न
(2) पूर्णविराम
(3) अर्द्धविराम
(4) अल्पविराम
Ans. (2)

40. निम्नलिखित में गलत कथन है-
[PSI- 14.09.2021](1) सामान्य वाक्य के अंत में पूर्ण विराम का प्रयोग किया जाता है।
(2) मनोविकार सूचित करने में यदि प्रश्नवाचक शब्द आवे तो वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिह्न लगाया जाता है।
(3) किसी रचनाकार के उपनाम और रचना के साथ
इकहरा अवतरण चिह्न लगाया जाता है।
(4) यदि एक ही वाक्य में कई प्रश्नसूचक उपवाक्य हों तो पूरे वाक्य की समाप्ति पर ही प्रश्नसूचक चिह्न लगाया जाता है।
Ans. (2)
व्याख्या – मनोविकार सूचित करने में यदि प्रश्नवाचक शब्द आवे तो वाक्य के अंत में विस्मयादिबोधक चिह्न (!) लगाया जाता है।

41. किस वाक्य में विराम चिह्न संबंधी विसंगति हैं?
[PSI-07.10.2018](1) सूर्यकान्त त्रिपाठी “निराला” छायावाद के प्रमुख कवि थे।
(2) वाह! आपने तो कमाल कर दिया।
(3) आप कानपुर से कब आये?
(4) राम, श्याम और विजय दिल्ली गए हैं।
Ans. (1)

42. लाघव चिह्न का प्रयोग होता है?
[आरटेट द्वितीय स्तर परीक्षा, 2011](1) उद्धरण के लिए
(2) बड़े अंश का संक्षिप्त रूप लिखने के लिए
(3) त्रुटि सुधार के लिए
(4) अभिवादन के लिए
Ans. (2)

43. किस क्रम में विराम चिह्न का ठीक प्रयोग नहीं हुआ है?
[ पटवार भर्ती परीक्षा, 2011](1) जी हाँ, मैं भी आपके साथ चलूँगा।
(2) कम्प्यूटर: आज के युग की अनिवार्यता
(3) सैनिक (प्रणाम करते हुए) महाराज की जय हो
(4) वाह, आपने तो कमाल कर दिया?
Ans. (4)

44. किस क्रम में विराम चिह्न का सही प्रयोग नहीं हुआ है?
[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011](1) जब मेरा मित्र आया, मैं सो रहा था
(2) अध्यक्ष महोदय, हमारी बात सुनिए?
(3) क्या कोई तारे गिन सकता है?
(4) मद्यपान शरीर और आत्मा का नाश करता है।
Ans. (2)

For more Hindi QuestionsClick Here

Note: इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

  Solved Papers

SSC

Click Here

Railway

Click Here

Police

Click Here

Teaching

Click Here

Rajasthan

Click Here

Haryana

Click Here

Uttar Pradesh

Click Here

Uttarakhand (UK)

Click Here

  MCQ’s Subject

History

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Geography

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Political

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Science

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Computer

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Hindi

Topic-wise Multiple-Choice Questions

English

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Mathematics

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Reasoning

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Rajasthan GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Haryana GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

  Exams

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top