मारवाड़ का इतिहास Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
मारवाड़ का इतिहास MCQs
1.महारानी विक्टोरिया के स्वर्ण जुबली उत्सव में भाग लेने के लिए 1887 में, मारवाड़ के प्रतिनिधि के रूप में किसे इंग्लैण्ड भेजा गया?
[CET (Graduation) 8 Jan, 2023 Shift-2]
(A) विजय सिंह
(B) जसवंत सिंह
(C) प्रताप सिंह
(D) कल्याण सिंह
उतर – (C) प्महाराजा जसवंत सिंह ने सर प्रताप को “महाराजाधि राज” की उपाधि देकर मारवाड़ प्रतिनिधि रूप में इंग्लैण्ड भेजा गया।
2. निम्नलिखित मारवाड़ के शासकों में से किसे मारवाड़ का’महाराणा प्रताप’ भी कहा जाता है?
[Forest Guard- 11 Dec. 2022 Shift-I]
(A)राव चन्द्रसेन
(B) राव मालदेव
(C) राव जोधा
(D) राजा उदयसिंह
उत्तर- (A)
3. मोटा राजा ने अपनी पुत्री “जगत गुसाई” का विवाह किस मुगल युवराज से किया?
[ARO (Horticulture) 29 Aug. 2022]
(A) सलीम
(B) बहादुरशाह
(C) खुर्रम
(D) सदावत खा
उत्तर- (A) मोटा राजा उदयसिंह ने 1587 “जगत-गुसाई / जोधा बाई का विवाह शहजादे अकबर से किया। इसी से 1592 ई. में खुर्रम (शाहजहाँ) का जन्म हुआ।
4. जोधपुर के किस राजकिय व्यक्ति को भागवत कथा पर आधारित ‘गज ग्रंथ की रचना का श्रेय है?
[ARO (Entomology) 30 Aug, 2022]
(A) राव चन्द्रर
(B) महाराजा अजीत सिंह
(C) महाराजा बख्त सिंह
(D) महाराज कुमार शेरसिंह
उत्तर- (B) मारवाड़ का गुणसागर, महाराजा अजीत सिंह (1678 1724 ई.)- रचित ग्रंथ- राज उद्धार भाव विरही (भागवत कथा आधारित), दुर्गापाठ भाषा, निर्वाण दुहा, अजीत सिंह जी रा कह्या दुहा, महाराजा अजीत सिंह रा गीत, महाराजा अजीत सिंह कृत – दुहा श्री ठाकुरा रा, अजीत सिंह री कविता, अजीत चरित्र ।
5. ‘मारवाड़ की पन्नाधाय’ के नाम से प्रख्यात स्त्री का नाम बताइए, जिन्होंने युवराज अजीत सिंह की धाय (आया) होने का दायित्व निभाया-
[ARO (Entomology) 30 Aug, 2022]
(A) गोराधाय
(B) हीराधाय
(C) दुर्गाधाय
(D) सोनाधाय
उत्तर- (A) गोराधाय:- मारवाड़ की पन्ना धाय राष्ट्रगीत “धूसों” में उल्लेखित मारवाड़ के उम्मेद स्टेडियम के सामने 6 खंभो की छतरी (1712 ई.) 23 अप्रैल 2021 अनाथ, उपेक्षित बच्चों देखरेख संरक्षण, पुनर्वास हेतु ” गोरा धाय ग्रुप फोस्टर केयर योजना संचालित है।
6.जहाँगीर ने ‘दल खम्बन या सेना के नियंत्रक की उपाधि दी थी-
[Librarian Grade-III, 11 Sept. 2022]
(A) सूर सिंह
(B) गज सिंह
(C) मलिक अंबर
(D) मनोहर दास
उत्तर- (B)
7. मारवाड़ में राठौड़ वंश के निम्नलिखित प्रारंभिक शासकों को व्यवस्थित कीजिए-
[VDO Main Eaxm-9 July 2022]
(i) राव सीहा
(ii) राव अस्थान
(iii) राव दूहड़
(iv) राव रायपाल
सही कूट का चयन करें-
(A) (i), (iii), (ii), (iv)
(B) (i), (iv), (iii), (ii)
(C) (i), (ii), (iv), (ii)
(D) (i), (ii), (iii), (iv)
उत्तर- (D) राव सीहा- राठौड़ वंश का संस्थापक / आदि पुरुष /मुलपुरुष (1240-1273 ई.) आस्थान- जलालुद्दीन खिलजी की सेना से युद्ध करते हुए 1291 वीरगति को प्राप्त (1273 – 1291 ई.) राव ध हड़- परिहारो को परास्त कर मण्डोर पर अधिकार किया। 1309 ई. में मृत्यु रायपाल- 1309 ई. में रायपाल शासक बना फिर से मण्डोर पर अधि कार, थोड़े समय बाद मण्डार हाथ से निकल गया।
8. राठौड़ राजवंश के प्रथम शासक कौन थे?
[Patwar 23 Dec. 2021 Shift I]
(A) राव रणमल
(B) मोकल
(C) राज जोधा
(D) राव चूड़ा
उत्तर- (D) राव चूडा-1383-1423 ई. तक मारवाड़ का शासक रहा। इन्हे राठौड़ वंश का वास्तविक संस्थापक कहा जाता है।
9. मारवाड़ के राठौड़ वंश का संस्थापक कौन था?
[Forest Guard- 11 Dec. 2022 Shift-I] [Handloom Inspector 2018, 22 Dec, 2019]
[Investigator-2016, Code-07]
(A) राव जोधा
(B) राव बीका
(C) राव सीहा
(D) राव चूंडा
उत्तर- (C) मारवाड़ के राठौड़ वंश का संस्थापक राव सीहा (1240 ई.-1273 ई.)। खेड़ (उ.प. पाली) में राठौड़ वंश की स्थापना 1273 ई. बीटू के लेख में 1273 ई. पाली रक्षार्थ मृत्यु का उल्लेख। इस युद्ध में राव सीहा ने मेरो को हराकर पालीवाल ब्राह्मणों की रक्षा की। कोलूमंड के सोलंकी सरदार राव जयसिंह की सहायता
10. फारसी इतिहासकार अबुल फजल, बदायूंनी, निजामुद्दीन ने राजस्थान के किस शासक को “हशमत वाला शासक” कहा है?
[Lecturer (tech.edu.)-12 March, 2021]
(A) मालदेव
(B) राव रणमल
(C) चन्द्रसेन
(D) राव जोधा
उत्तर- (A) राव मालदेव (1532-1562 ई.) के समकालीन फारसी इतिहासकार अबुल फजल, बदायूंनी, निजामुद्दीन ने “हशमत वाला राजा’ कहा। आशा “भारत का महान पुरूषार्थी राजकुमार” कहा। फरिश्ता “हिन्दुस्तान का सबसे शक्तिशाली राजा” कहा।
11. उन दो राजपूत नेताओं को पहचानिए, जिन्होंने मालदेव के विरूद्व शेरशाह से गठजोड़ किया-
[ College Lecture Paper III 22 Sep. 21]
(A) रावल लूणकरण और राव जेतसी
(B) रावल लूणकरण और राव कल्याणमल
(C) बीरमदेव और राव कल्याणमल
(D) बीरमदेव और राव जैतसी
उत्तर- (C) गिरी सामेल युद्ध (5 जन 1544) राव मालदेव (1531-62 ई.) सेनापति जैता- कूंपा अब्बास खॉ शेरवानी ने “तारीखे शेरशाही” इस युद्ध का वर्णन किया। शेरशाह सूरी ” मुटठी भर बाजरे की खातिर में आज हिन्दुस्तान की बादशाहत खो बैठा था। शेरशाह सूरी ने राव मल को (बीकानेर) तथा राव वीरमदेव को (मेड़ता) का शासक बनाया। शेरशाह की मृत्यु के बाद राव मालदेव ने खवास खां को मारकर पुनः मेहरानगढ पर अधिकार कर लिया।
12. राव मालदेव के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है?
[ College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019]
(A) उसकी माता पद्मा कुमारी मेवाड़ से संबंधित थी। (B) उसने खानवा के युद्ध में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
(C) उसने अपने पिता राव गांगा की हत्या की।
(D) उसने बीकानेर के राव जैतसी को परास्त किया।
उत्तर- (*) राव मालदेव (1532-1562ई.)- राव मालदेव की मातासिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी। मुण्डीयार की ख्यात अनुसार “पिता राव गांगा की हत्या की।” विश्वनाथ रेऊ “अफीम की पिनक लेते महलो की खिड़की से गिर गया।” (मारवाड़ का इतिहास)उल्लेख। बीकानेर के राव जैतसी को परास्त कर बीकानेर पर अधिकार (1542 ई.) खानवा का युद्ध (1527 ई.) में भाग लिया लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभाई।
13. राजस्थान में ‘मोटा राजा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?
[Compiler- 21 Aug, 2016]
(A) मारवाड़ का सूरसिंह
(B) मारवाड़ का उदयसिंह
(C) मारवाड़ का जसवंतसिंह
(D) मारवाड़ का गजसिंह
उत्तर- (B)मोटा राजा राव उदयसिंह (1583-1595 ई.) जोधपुर के प्रथम शासक जिन्होंने मुगल अधीनता स्वीकार की। पुत्री मानमती का सलीम (जहांगीर) से किया। इसे “जगत गुसाई” की उपाधि मिली। (जोधाबाई) 1593 ई. मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा शुरू हुआ।
14. राव गंगा की मृत्यु के उपरान्त 5 जून 1531 ईसवी में मारवाड़ का शासक कौन बना?
[Lab Assistant (Science) – 29 June 2022, Shift-1]
(A) वीरमदेव
(B) सातलदेव
(C) जसवंत सिंह
(D) मालदेव
उत्तर- (D) रावगंगा की मृत्यु के बाद मारवाड़ का शासक राव मालदेव मालदेव (1532-1562ई.)- राव मालदेव की माता सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी।
15. शेरशाह सूरी के आक्रमण के समय मारवाड़ का शासक कौन था?
[Lab Assistant (Science) – 29 June 2022, Shift-1]
(A) राव जोधा
(B) राव चन्द्रसेन
(C) राव मालदेव
(D) मोटा राजा उदयसिंह
उत्तर- (C) रावगंगा की मृत्यु के बाद मारवाड़ का शासक राव मालदेव राव मालदेव राव मालदेव की माता सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी। गिरी- सामेल युद्ध (5 जन 1544) राव मालदेव और शेरशाह सूरी के बीच ।
16. किस शासक को ‘हशमत वाला राजा’ कहा जाता था?
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022]
[II Grade (Sans. Edu.) 19 Feb, 2019]
(A) शेरशाह सूरी
(B) राव मालदेव
(C) मानसिंह प्रथम
(D) चन्द्रसेन
उत्तर- (B) राव मालदेव (1532-1570 ई.) अबुल फजल, बदांयूनी ने “हशमत वाला राजा” कहा। जहांगीरनामा में हिन्दुस्तान का बड़ा जमींदार कहा गया है।
17. मारवाड़ के राव मालदेव का उत्तराधिकारी कौन था?
[Junior Instructor (M.R. & A.C.) 24 Dec., 2019]
(A) राम. सिंह
(B) चन्द्रसेन
(C) उदय सिंह
(D) कल्याणमल
उत्तर- (B) चन्द्रसेन- 1562-1581 ई. 1562 में राव मालदेव की मृत्यु के बाद मारवाड़ के शासक बने। राव चन्द्रसेन राव मालदेव और स्वरूप देवी का सबसे छोटा पुत्र होते हुए भी मारवाड़ के शासक बने। राव मालदेव भाद्राजूण चले गए। महाराणा प्रताप का अग्रगामी / मारवाड़ का महाराणा प्रताप / मारवाड़ का भूला – भटका शासक कहा जाता है। 1581 ई. में सारण के पहाड़ो में मृत्यु हो गई यहां अश्व सवार स्मारक बना हुआ है। वी.एन. रेऊ ” भूला-बिसरा शासक” कहा है।
18. राजस्थान के निम्नलिखित शासकों में से किसे 1576 में चन्द्रसेन के दमन हेतु मुगल सेना के साथ भेजा गया था?
[Assistant Testing Officer – 27 Jul, 2021]
(A) मेड़ता के जयमल को
(B) आमेर के मानसिंह को
(C) जैसलमेर के हरराज को
(D) बीकानेर के रायसिंह को
उत्तर- (D) राव चन्द्रसेन (1562-1581 ई.) 1565 ई. में राव चन्द्रसेन ने जोधपुर त्याग दिया। भाद्राजूण तथा सिवाना को अपना ठिकाना बनाया।। रामपुरा के पहाड़ों में रहे। इसी दौरान 1576 सैयद बरहा, रायसिंह बीकानेर, शाहकुली वंश को चन्द्रसेन के हेतु अकबर ने भेजा पर अकबर ने उसे दण्ड देने
19. 1574 में चन्द्रसेन के विद्रोही होने पर अकबर ने उसे दण्ड देने के लिए किसे भेजा ?
[PTI Exam 30 Sep. 2018]
(A) कल्याण मल
(B) दलपत सिंह
(C) रामसिंह
(D) राय सिंह
उत्तर- (D) अकबर ने राव चन्द्रसेन को अपनी अधीनता स्वीकार करने हेतु शाह खां के साथ जगतसिंह, केशवदास मेड़तिया, बीकानेर रायसिंह, सैयद बरहा ने 1574 में भेजा। कल्ला को हरा सोजत पर मुगलों ने अधिकार किया। दिस. 1574 जलाल खां को सिवाणा भेजा जो मारा। गया। 1576-77 शाहबाज खां को भेजा लेकिन वह भी असफल रहा।
20. 1572-73 ई. में अकबर ने जोधपुर किसको सुपर्व किया
[II Grade-2014, 21-02-2014]
(A) मोटाराजा उदयसिंह
(B) बीकानेर के रायसिंह
(C) आमेर के मानसिंह
(D) मालदेव के ज्येष्ठ पुत्र राम
उत्तर- (B) अकबर ने 1570 ई. में नागौर दरबार के समय राव कल्याण मल (बीकानेर) ने अकबर की अधीनता स्वीकार की। 1572-73 ई. में अकबर ने जोधपुर रायसिंह (बीकानेर) को सुपर्द किया। मुशी देवीप्रसाद ने “राजपूताने का कर्ण” कहा।
For more Rajasthan GK Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।