HSSC ALM/SA TEST SERIES

आवश्यक निर्देश :

  1. निम्नलिखित परीक्षा टेस्ट श्रृंखला को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्नों का उत्तर दें।
  2. दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ।
  3. प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक है, कोई नकारात्मक अंक नहीं ।
  4. सभी प्रशन Random- Wise हैं ।
Subject :Electricity
Total Question :70
Passing Marks :40%
Time :1 Hour 15 मिनट
Exam :HSSC
Type:MCQ’s
119
HSSC ALM/SA Test series

HSSC ALM SA D0208

1 / 70

निम्न में से कोनसा 5'S की श्रेणी में नही आता है ? //Which of the following is not included in 5's

2 / 70

एकल कला तुल्यकाली मोटर का स्टार्टिंग के लिए कौन सी विधि उपयोग की जाती है। //Which of the starting method is used in single phase ac synchronous motor?

3 / 70

The angle of counter sinking bit...

4 / 70

A distributed winding is characterized by:// एक वितरित वाइंडिंग की विशेषता है:

5 / 70

How many limb there in shell type transformer?// शैल टाइप ट्रांसफॉर्मर में कितने लिम्ब होते हैं?

6 / 70

100 AH, 13 V बैटरी को dc स्रोत से 4 A धारा पर चार्ज करने है। 100 W, 250 V रेटिंग के कितने लैम्प लोड के रूप में लगाएंगे? // 100 AH, 12 V batteries have to be charged on 4 A current from de source. How many lamps of 100 W, 250 V rating will be loaded?

7 / 70

लॉजिक परिपथ है......

8 / 70

24 स्लॉट 4 पोल मोटर में डिग्री प्रति स्लॉट का मान कितना होगा?// What will be the value of degree per slot in a 24 slot 4 pole motor?

9 / 70

The radius of a cylinder is 3 cm, and its height is 8 cm. Calculate its volume.// एक बेलन की त्रिज्या 3 सेमी है, और इसकी ऊँचाई 8 सेमी है। इसकी मात्रा की गणना करें.

10 / 70

ए.सी. मोटर वाइन्डिंग में, इन्टरनल ग्राऊलर का उपयोग करके कौनसा परीक्षण जोड़ा गया है?

11 / 70

5Ω का प्रतिरोध सप्लाई से 4 Amp धारा लेता है। एक अन्य प्रतिरोध इसके समान्तर में संयोजित करने पर कुल धारा 7 Amp हो जाती है। संयोजित किये गए प्रतिरोध का मान क्या है……/A resistance of 5Ω takes 4 Amp current from the supply. When an another resistance connected its parallel, the total current becomes 7 Amp. What is the value of resistance added ...

12 / 70

निम्न में से कौन सा सही तरह से मिलान नहीं है //Which of the following is not correctly matched?

13 / 70

पावर ट्रांसफार्मर जो स्टार डेल्टा में संयोजित है,इसकी प्रोटेक्शन हेतु प्रयुक्त CT से संयोजन होंगे?

14 / 70

750 W, 220 V के एक आयरन को 90 मिनट तक उपयोग लिया गया। इसमें से होने वाले ऊर्जा व्यय की गणना कीजिए ।

15 / 70

स्टील रूल किस धातु का बना होता है? The steel rule made of from

16 / 70

हरे रंग के लिए एक प्रतिरोधक मान का 2nd अंक होगा.... //The second digit of a resistive value for green will be ......

17 / 70

अगर किसी चालक का प्रारंभिक प्रतिरोध 10 ओम है।इसका व्यास तथा लम्बाई दोनो 2 गुना करने पर प्रतिरोध होगा?

18 / 70

In MCCB term 'M' stands for...

19 / 70

एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज V = 50 sin 100t है। इसके आयाम और आवृत्ति के मान क्रमश होंगे?

20 / 70

चोक इनपुट फिल्टर परिपथ है---

21 / 70

नमी वाले स्थान पर कोन सी वायरिंग प्रयोग होती है-

22 / 70

शंट कैपेसिटर फिल्टर के साथ हॉफ वेव रेक्टिफायर सर्किट में एक डायोड का PIV कितना होना चाहिए

23 / 70

जब दो केबिल के बीच इंसुलेशन क्षतिग्रस्त हो जाता है तो उनके बीच किस प्रकार का दोष उत्पन्न होता है

24 / 70

अमीटर तथा वोल्टमीटर किसकी श्रेणी में आते हैं? //In which category ammeter and voltmeter fall?

25 / 70

एक कुंडली का पावर फैक्टर ज्ञात कीजिए यदि उसका प्रतिरोध 24 ओम है। यह 240 वोल्ट पर 5 एपियर धारा आपूर्ति से लेती है।//Calculate the power factor of coil having resistance of 240, draws the current of 5A, at 240V 50HZ AC supply.

26 / 70

शक्ति के अधिकतम स्थानान्तरण के लिए आंतरिक प्रतिरोध का सबसे वांछित मान क्या है? //What is the most desired value of internal resistance for maximum transfer of power?

27 / 70

किस प्रकार के बाहर की सुरक्षा के लिए सीरीज एमसीबी का उपयोग किया जाता है.// Which type of load is protected by the L-series MCB?

28 / 70

1 AH.....??

29 / 70

GTO is an example of...

30 / 70

A sphere is a three-dimensional shape with how many curved surfaces?// एक गोला एक त्रि-आयामी आकृति है जिसमें कितनी घुमावदार सतहें होती हैं?

31 / 70

How many terminals there are in a single pole double throw switch?

32 / 70

स्थायी चुंबक के साथ चल कुंडली वाले एक फ्रीक्वेंसी मीटर को किस अन्य नाम से जाना जाता है?/By what other name is a frequency meter with a moving coil with a permanent magnet known?

33 / 70

...... विद्युत तारों और उपकरणों की सुरक्षित स्थापना के लिए एक मानक है ?//installation of electrical wiring and equipment…....is a standard for the safe

34 / 70

लेड एसिड बेटी में कितने सेल श्रेणी क्रम में संयोजित होते है? (बेट्री की धारिता 100 AH, 12 V होने पर)

35 / 70

कौन सी अर्धचालक की युक्ति सामान्यता पंखे में गति नियंत्रक हेतु उपयोग की जाती है।

36 / 70

बाइनरी सँख्या 1011 के समतुल्य दशमलव संख्या होगी……/ decimal equivalent of binary 1011 is......

37 / 70

त्वचा प्रभाव के कारण चालक का प्रतिरोध ……//The dc resistance of a conductor due to skin effect is…

38 / 70

एक 55W के लैंप को 220V की सप्लाई से जोड़ा  जाता है तो लैंप की करंट होगी-

39 / 70

श्रेणी प्रकाश व्यवस्था हेतु, 240V आपूर्ति के लिए कितने 6V वाले लैंपों की आवश्यकता होगी?

40 / 70

ठोस कंडक्टर पर स्ट्रैंडेड कंडक्टर का लाभ क्या हैं।//What is the advantage of stranded conductor over solid conductor?

41 / 70

सेलेनियम किस प्रकार का अर्धचालक है?// What type of semiconductor is selenium?

42 / 70

Which winding type is more commonly used in low-speed and high-power machines?// कम गति और उच्च शक्ति वाली मशीनों में किस वाइंडिंग प्रकार का अधिक उपयोग किया जाता है?

43 / 70

एक डीसी चॉपर परिपथ की इनपुट वेवफॉर्म …….. तथा आउटपुट वेवफॉर्म …… होती है।

44 / 70

15 ओम, 20 ओम तथा 35 ओम के तीन प्रतिरोध श्रेणी में संयोजित है। कुल प्रतिरोध की गणना कीजिए ।

45 / 70

Corona loss does not depend on.....

46 / 70

सोडियम व क्लोरीन के बीच..... बॉन्डिंग से सोडियम क्लोराइड का निर्माण होता है?

47 / 70

वाइन्डिंग प्रक्रिया में कौन सा पदार्थ वेज के रूप में प्रयोग किया जाता है?

48 / 70

Which type of circuit breaker is most suitable for outdoor applications due to its ability to withstand harsh environmental conditions?//कठोर पर्यावरणीय परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता के कारण किस प्रकार का सर्किट ब्रेकर बाहरी अनुप्रयोगों के लिए सबसे उपयुक्त है?

49 / 70

भू संपर्क तार के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।

50 / 70

निम्न में से किस युक्ति में गेट टर्मिनल नही होता है? //In which device, gate terminal does not exist

51 / 70

निम्न में से कौनसी इकाई वोल्टेज की है?

52 / 70

बड़े आकार के एक आधुनिक आल्टरनेटर की सिन्क्रोनस इम्पीडेन्स होगी लगभग-

53 / 70

15 Vemf के सेल का आंतरिक प्रतिरोध 25 ohm है। इसे 50ohm के बाह्य प्रतिरोध के साथ सीरीज में जोड़ा जाता है। सेल के दोनों सिरों के बीच वोल्टेज होगी... //The internal resistance of a cell of 15 v emf, is 25 ohm. It is coupled in series with an external resistance of 50 ohm. The voltage between the two ends of the cell will be ...

54 / 70

ट्रांसमिशन लाइन का अधिकतम वोल्टेज 4 V तथा न्यूनतम वोल्टेज 2 V है। इसका VSWR (voltage standing wave ratio) ज्ञात कीजिए...

55 / 70

निम्न में से किसमें स्थितिज ऊर्जा (potential energy) होगी ?

56 / 70

किसी भी चुम्बक में, चुम्बकीय क्षेत्र सबसे मजबूत कहाँ होता है?// In any magnet, where is the strongest magnetic field?

57 / 70

स्टार्टिंग वाइडिंग शोर्ट और ओपन फाल्ट का परीक्षण करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?

58 / 70

सिलिका जैल रखा जाता है-

 

59 / 70

36 स्लॉट 3 फेज प्रेरण मोटर में एकल परत वाइंडिंग है। कुल coils की सँख्या कितनी होगी?// The 36 slot 3 phase induction motor has single layer winding. What is the total number of coils?

60 / 70

लेटर कोड प्रणाली में एक प्रतिरोधक पर की सहनशीलता होती है...// The letter code system has a tolerance of J on a resistor....

61 / 70

सामान्य विद्युतीय संयोजन में परंपरागत रूप से विद्युत धारा का प्रवाह होता है

62 / 70

पाँचवें हार्मोनिक्स को समाप्त करने के लिये Chording angle' होगा-

63 / 70

वर्ग Y अधिकतम कितना तापमान सहन कर सकता है? //What is the maximum temperature, category Y can tolerate?

64 / 70

किस प्रकार के 3 फेज सिस्टम में फेज वोल्टेज मापने के लिए कृत्रिम न्यूट्रल की आवश्यकता है In which 3 phase system, the artificial neutral is required to measure the phase voltage?

65 / 70

SCR अपनी सामान्य अवस्था में... में संचालन करता है।

66 / 70

कुछ धातुएं 0K से अधिक किसी निम्न ताप पर आकस्मिक तथा पूर्ण रूप से अपनी प्रतिरोधकता खो देती है, यह घटना कहलाती है..

67 / 70

यदि दशमलव सँख्या भिन्न हो तो इसके समतुल्य बाइनरी प्राप्त करने हेतु उस सँख्या को लगातार 2 से .... जाता है?// If the decimal number is a fraction then its binary equivalent is obtained by the number continuously by 2

68 / 70

3Ω तथा 5Ω के दो प्रतिरोध श्रेणी संयोजित है। 5Ω पर 20 V ड्रॉप होता है। सप्लाई वोल्टेज का मान कितना  है? //Two resistance ranges of 3Ω and 5  are combined. There is a 20 V drop at 5Ω. What is the value of supply voltage?

69 / 70

किस प्रकार की वेव में आरएमएस मान तथा अधिकतम मान बराबर होते हैं

70 / 70

In an IP rating, what does the second digit represent?//IP रेटिंग में, दूसरा अंक क्या दर्शाता है?

Your score is

The average score is 46%

0%

Scroll to Top