HSSC ALM/SA TEST SERIES

आवश्यक निर्देश :

  1. निम्नलिखित परीक्षा टेस्ट श्रृंखला को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्नों का उत्तर दें।
  2. दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ।
  3. प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक है, कोई नकारात्मक अंक नहीं ।
  4. सभी प्रशन Random- Wise हैं ।
Subject :Electricity
Total Question :70
Passing Marks :40%
Time :1 Hour 15 मिनट
Exam :HSSC
Type:MCQ’s
150
Created by Shiksha
HSSC ALM/SA Test series

HSSC ALM SA D2507

1 / 70

एक ब्रिटिश अश्व शक्ति (हॉर्स पॉवर) ………के बराबर होता है।

2 / 70

एक कार्बन प्रतिरोधक पर रंगों का कोड इस प्रकार है:-पहले लाल, फिर पीला, फिर भूरा और अंत में सिल्वर ।इसमें प्रतिरोध का मान है-

3 / 70

स्टार्टर का कार्य है—

 

4 / 70

हर्माफ्रोडाइट कैलीपर निम्न कैलीपर को कहते हैं

5 / 70

In a B-H curve, H represents?/ B-H वक्र में, H क्या दर्शाता है?

6 / 70

किस सिंगल फेज मोटर की घूर्णन दिशा का परिवर्तन कनेक्शन को बदलकर नहीं किया जा सकता

7 / 70

किसी बिजली की धारा रोकने वाले पदार्थ की मुख्य विशेषता क्या है?

8 / 70

हर्ट्ज निम्नलिखित में से किसका SI मात्रक है?:-

9 / 70

एक कैपेसिटर को कैसे कनेक्ट कर 1-0 मोटर का स्टार्टिंग बलाघूर्ण सुधारा जा सकता है।

10 / 70

सीसा अम्ल बैटरी को चार्ज करने के दौरान निम्नलिखित में से किसमें वृद्धि होगी ?

11 / 70

Pure Capacitive Circuit में रजिस्टेंस तथा Power loss मान कितना होता है

12 / 70

10 वोल्ट, 100mA अंकन के 25 बल्ब श्रेणी क्रम में 250 वोल्ट के वोल्टेज स्रोत के आर-पार संयोजित किए गए हैं। प्रत्येक बल्ब में से प्रवाहित होने वाली धारा होगी

13 / 70

Which type of motor is known for its high starting torque and rugged construction?/ किस प्रकार की मोटर अपने उच्च शुरुआती टॉर्क और मजबूत निर्माण के लिए जानी जाती है?

14 / 70

किसी चालक का  प्रतिरोधकता का SI मात्रक क्या है?:-

15 / 70

5 मीट्रिक अश्व शक्ति=...........वाट होगा

16 / 70

भवनों में अर्थ लाइन (earth line) के लिए निम्न में से किस धातु (metal) का तार प्रयोग करना चाहिए?

17 / 70

कौन-कौन सी क्षति डी.सी. जनरेटर में होती है?

18 / 70

पांच जगत वर्गीकरण में, किस एकल जगत में नीले-हरे शैवाल, नाइट्रोजन स्थितीकरण बैक्टीरिया और मेथेनोजेनिक आद्यजीवाणु सम्मिलित हैं

19 / 70

इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन के द्वारा……..से बनी वस्तुओं में छिद्र करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

20 / 70

क्या होगा अगर एक सिंगल फेज मोटर के कैपेसिटर को शॉर्ट सर्किट कर दिया जाए ?

21 / 70

SI पद्धति में मूल मात्रकों की कुल संख्या कितनी है :-

22 / 70

तेल से भरे ट्रांसफॉर्मर में तेल का कार्य निम्नलिखित प्रदान करना

23 / 70

भार का SI मात्रक निम्नलिखित मे से कौनसा है?:-

24 / 70

In the………region, a transistor act as an open switch./………में एक ट्रांजिस्टर एक खुले स्विच के रूप में कार्य करता है

25 / 70

किसी तरंग की तरंगदैर्ध्य को किसमें मापा जाता है?:-

26 / 70

एक R-LC परिपथ का प्रतिरोध 6ओह्म, इंडक्टिव रिएक्टेंस 82 तथा कैपेसिटिव रिएक्टेंस 16ओह्म है। परिपथ का इंपीडेंस क्या होगा ?

27 / 70

डोमेस्टिक AC आपूर्ति में, RMS मान है।

28 / 70

किसी भी आकस्मिकता के लिए वायरिंग में आकलन करते समय प्रायः पूरी लागत की एक अतिरिक्त राशि जोड़ी जाती है जो है

29 / 70

एक पुश पुल एम्प्लीफायर में दोनों ट्रांजिस्टर…….. क्लास में आपरेट होते हैं।

30 / 70

ट्रांसफॉर्मर की दक्षता अधिक होती है, क्योंकि-

31 / 70

36 इंच =..........सेमी होगा

32 / 70

अर्थ' इलेक्ट्रॉड का प्रतिरोध सामान्य भूमि (normal earth) में कितने ओम से अधिक नहीं होना चाहिए?

33 / 70

तापमान मापने का SI मात्रक क्या है ?:-

34 / 70

What is the peak to peak voltage of 250 VAC? 250 V ए.सी. की शिखर से शिखर वोल्टता कितनी होगी

35 / 70

In digital systems, 1 byte is equal to…….bit (S)./डिजिटल प्रणाली में, 1 बाईट बराबर…….बिट्स

36 / 70

33 पाउण्ड =..........किग्रा.  होगा

37 / 70

सेकेन्डरी बाइंडिंग में प्रेरित वि.वा. बल (e.m.f.) किस पर निर्भर करता है

38 / 70

बस बार में प्रयोग की जाने वाली धातु है-

39 / 70

ज्योति तीव्रता का   SI  मात्रक क्या है ?

40 / 70

25 गैलन =......... लीटर होगा

41 / 70

यदि 100 वाट, 250 वोल्ट अंकन के दो बल्बों को 250 वोल्ट के वोल्टेज स्रोत के श्रेणी क्रम में संयोजित कर दिया जाए तो

42 / 70

निम्न में कौन-सी वाइडिंग किसी सिंगल फेज मोटर में सबसे आम वाइंडिंग होती है ?

43 / 70

फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम के अनुसार बीच की उँगली क्या दर्शाती है ?

44 / 70

In an AC transformer, if the number of turns in the secondary coil is double the number of turns in the primary coil, the turns ratio would be: एक एसी ट्रांसफार्मर में, यदि द्वितीयक कुंडल में घुमावों की संख्या प्राथमिक कुंडल में घुमावों की संख्या से दोगुनी है, तो घुमावों का अनुपात होगा

45 / 70

सामान्य कार्यों में……..सेमी. जबड़े वाली बेंच वाइस प्रयोग की जाती है।

46 / 70

चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता(magnetic flux density) का SI  मात्रक क्या है?:-

47 / 70

चुम्बकीय बल के पीछे फ्लक्स घनत्व का रहना कहा जाता है।

48 / 70

किसी डी.सी. जैनेरेटर में प्रयुक्त इंटरपोल की ध्रुवता होगी-

49 / 70

AC परिपथ में सदा होती है—

50 / 70

आपातकालीन प्रतिक्रिया का प्रकार नहीं है।

51 / 70

किसी 6V सीसा अम्ल बैटरी का आंतरिक प्रतिरोध 0.01 ओहम है। बैटरी के लघु परिपथित होने पर कितना करंट प्रवाहित होगा ?

52 / 70

What will be the equivalent resistance between A and DScreenshot 2023 07 25 113231

53 / 70

किस परिपथ का Power factor शून्य होता है-

54 / 70

A three-phase motor has a power factor of 0.85 and an apparent power of 20 kVA. What is the real power in kilowatts (kW)?/ एक तीन-चरण मोटर का पावर फैक्टर 0.85 और स्पष्ट पावर 20 kVA है। किलोवाट (किलोवाट) में वास्तविक शक्ति क्या है?

55 / 70

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रयुक्त होने वाली वाइस है

56 / 70

Transformers work on the principle of:/ ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर कार्य करते हैं:

57 / 70

प्रकाश- वर्ष  क्या है ?:-

58 / 70

Maximum voltage that a diode can withstand in the reverse direction without breaking down is called………../अधिकतम वोल्टेज जिसे डायोड बिना भंग के, उत्क्रम दिशा में सामना कर सकता है, कहलाता है-

59 / 70

शक्ति कारक (पावर फैक्टर) का अधिकतम मान है।

60 / 70

सीरीज वाइडिंग से संबंधित निम्नलिखित में से क्या सही है

61 / 70

लोड सेल है एक-

62 / 70

सर्किट में इलेक्ट्रॉन को धकेलने वाले दाब को…….कहा जाता है।

63 / 70

Conductance का प्रतीक तथा मात्रक क्या है

64 / 70

Inductive reactance का मात्रक क्या है

65 / 70

45°C को °F में बदलिए..?

66 / 70

क्लॉस - A एम्प्लीफायर की कुशलता जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिडलिटी और न्यूनतम विकृति लेकिन है, कम उत्पादन होता है।

67 / 70

0.5 H के इंडक्टेंस वाली कॉयल का इंडक्टिव रिएक्टेंस होगा।

68 / 70

सिलिका जैल रखा जाता है-

 

69 / 70

निम्नलिखित में से कौन संवेग के मात्रक को दर्शाता है?:-

70 / 70

3 pF और 6 pF धारिता के दो संधारित्र समांतर में जुड़े हैं। इनकी कुल धारिता क्या होगी

Your score is

The average score is 63%

0%

Scroll to Top