HSSC ALM/SA Test 11/06/23

यहाँ  Haryana ALM/SA के Electrical Part से संबंधित महत्वपूर्ण Questions Answer दिए गए है।

Subject: Electrical
Total Question : 70
Exam : Haryana ALM/SA
Type: MCQ’s

1. न्यूक्लियर पावर प्लान्ट में न्यूक्लियर के टूटने की क्रिया को कहते हैं-

फिशन (विखण्डन)

2. ओवर हैडलाइनों में कडक्टर काम आता है-

ACSR

3. सोल्डर तार बनाया जाता है—

 लैड व टिन का

4. नाइक्रोम तार बनाया जाता है—

निकल व क्रोमियम का

5. CRT (Cathode Ray Tube) का उपयोग किया जाता है—

  • ऑसिलोस्कोप में
  • टी.वी. रिसीवर में
  • रडार में
  • इनमें सभी में

6. किस सैल द्वारा उत्पन्न वि.वा.ब. का मान 2.2 V होता है ?

लैड – एसिड सैल

7. केपेसिटर पावर फैक्टर बढ़ाने के लिए लगाए जाते हैं-

 सप्लाई के समानान्तर में

8.केपेसिटर सिंगल फेज मोटर में लगाया जाता है-

स्टार्टिंग वायन्डिंग के सिरीज

9. ‘ऑसिलोस्कोप’ नामक इलैक्ट्रॉनिक उपकरण से निम्नलिखित में से कौनसी भौतिक राशि नापी जा सकती है ?

फ्रिक्वेंसी

10. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम शिखर गुणांक (peak factor) है—

 पूर्ण-तरंग दिष्टकृत ज्या-तरंग(full-wave rectified sine wave)

11. इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेन्ट लगाने के लिए प्रयोग में लेते हैं—

प्रिन्टेड सर्किट  बोर्ड

12. ट्रांजिस्टर में टर्मिनल होते हैं—

तीन

13. सुरक्षा रिले का कार्य ट्रांसफॉर्मर में करती है-

बकोल्ज रिले

14. ट्रांसफॉर्मर की रेटिंग होती है-

KVA

15. निम्नलिखित में से उच्च आवृत्ति के लिए संधारित्र देता है-

कम इंपीडेंस

16.दिए गए पदार्थ में सबसे अच्छा कुचालक है—

बैकेलाइट

17. अर्द्ध चालक है

जर्मेनियम

18. मशीनों को ठण्डा रखने में प्रयोग की जाती है-

हाइड्रोजन गैस

19.इलेक्ट्रॉनिक ट्यूब में भरी जाती है-

 मर्करी

20. एक बैटरी को लम्बे समय तक चार्ज अवस्था में रखा जाए तो होगा-

 सल्फेशन

21. सामान्यत: एक्साइटर को स्थापित किया जाता है-

 रोटर शाफ्ट पर

22. विद्युत वितरण लाइन में प्रयोग किये जाने वाले ट्रांसफॉर्मर डेल्टा / स्टार प्रकार के होते है क्योंकि-

इस प्रकार के ट्रांसफॉर्मर से एकल फेज लाइन प्राप्त की जा सकती है

23. वह फोर्स जो किसी मेजरिंग इंस्ट्रुमेंट के प्वाइंटर में पैदा हुए वाइब्रेशन को कंट्रोल करता है, कहलाता है—

अवमन्दक बल (डैंपिंग टॉर्क)

24. जो ट्रांसफॉर्मर अधिक वोल्टेज को कम वोल्टेज कर देते हैं—

स्टेप डाउन

25. सिलिका जैल रखा जाता है-

ब्रीदर में

26. स्टार्टर का कार्य है-

  • मोटर को ओवरलोडिंग से बचाना
  • प्रारम्भ में स्टार्टिंग धारा को सीमित करना
  • मोटर को निम्न वोल्टता स्थिति में ‘ऑफ’ करना
  • उपर्युक्त सभी

27. डी. सी. जेनरेटर में स्पार्किंग को क्या करने ने किया

आर्मेचर के श्रेणी में

28. वेव वाइन्डिंग में समान्तर पथों(A) की संख्या होती है—

–2

29. वाशिंग मशीन होती है-

  •  मेन्युअल टाइप
  • सेमी ऑटोमेटिक
  • ऑटोमेटिक
  • उपर्युक्त सभी

30. रेफ्रीजरेटरों में लगने वाली रिले होती हैं-

मेगनेटिक टाइप

31. मर्करी सैलों में इलेक्ट्रोलाइट बना होता है—

 पोटेशियम हाइड्रोऑक्साइड तथा जिंक ऑक्साइड

32. वेस्टन कैडमियम सैल में इलेक्ट्रोलाइट प्रयोग में लेते हैं-

कैडमियम सल्फेट

33.इलेक्ट्रॉन गन, मुख्य भाग है-

कैथोड रे आइसोलोस्कोप का

34. NPN व PNP होते हैं?

ट्रांजिस्टर

35. टेकोमीटर मापता है—

 रोटर स्पीड

36. N.V.C. को जोड़ा जाता है-

दो फेजों के साथ

37. स्कवरल केज मोटर के रोटर में लेमीनेटेड कोर के मध्य छड़ लगायी जाती है-

ताँबे की

38. जीनर डायोड सामान्यतः प्रयोग में आते हैं-

वोल्टेज स्टेपलाइजर में

39. स्टार्टरों के कॉनटेक्टस बनाए जाते हैं-

पीतल

40. वायन्डिंग व वायरिंग में प्रयोग में लेते हैं-

ताँबा

41. थाइरेस्टर में टर्मिनल होते हैं-

चार

42. LED की मैक्सिमम फॉरवर्ड वोल्टेज होती है-

 1.7-3.3V

43. कौनसी 3-फेज मोटर में स्लिप रिंग्स एवं ब्रशेज का उपयोग आवश्यक है ?

 सिलप-रिंग इन्डक्शन मोटर

44. हाइड्रोमीटर से मापा जाता है-

बैटरी का रिलेटिव् डेनसिटी

45. एक लैम्प को तीन स्थानों से कंट्रोल करने के लिए लगाएंगे-

इन्टरमीडेयेट स्विच

46. थ्री पिन सॉकेट में सबसे बड़ा हॉल होता है-

अर्थिंग का

47. बायोनेट कैप टाइप होल्डर कहाँ आता है-

MA टाइप मर्करी लैम्प में

48. विद्युत प्रेस, सोल्डरिंग आयरन, केतली में एलीमेन्ट को इन्सुलेट करते हैं-

माइका से

49.यदि किसी कार्बन प्रतिरोधक की चौथी पट्टी का रंग लाल हो, तो उसकी सहनसीमा (tolerance) होगी-

± 2%

50. बल्ब का प्रकाशित होना, विद्युत धारा के. प्रभाव का एक उदाहरण है—

ऊष्मीय प्रभाव

51. किसी चालक तार में विद्युत धारा प्रवाह के लिए उत्तरदायी कारण है-

विभव में अन्तर

52. निम्नलिखित में से फ्रीऑन रेफ्रिजरेन्ट प्रयुक्त ट्यबे किस धातु की बनाई जाती है

कॉपर की

53. निम्नलिखित में से पानी में ऊपर उठाने के लिए प्रयोग किया जाता है-

सेन्ट्रीफ्यूगल

54. निम्नलिखित में से किसी टैट्रोड ट्रांजिस्टर में कितने संयोजक सिरे होते है

  चार

55. निम्नलिखित में से डोम्सटिक इन्स्टोलेशन में सब सर्किट में इन्स्टोलिंग पॉवर के समय उसे प्रतिबन्धित करना होगा –

2 आउट लेट में 3000 वाट

56. निम्नलिखित में से क्लोज सर्किट में वोल्टता एवं करंट का अनुपात (ratio)-

स्थिर होता है

57. निम्नलिखित में से दो विद्युत बल्बों में समान मोटाई के टंगस्टन फिलामेंट है। यदि उनमें से एक 60 W देता है और दूसरा 100Wतो-

60 W लैम्प फिलामेंट बड़ी लंबाई का है।

58. निम्नलिखित में से कौनसा मेजरमेन्ट टेस्ट मल्टीमीटर पर नहीं किया जा सकता-

मोटर का इन्सुलेटर रेजिस्टेंस

59. निम्नलिखित में से मशीन के चलते हालत में घिसने के कारण डी.सी. मशीन का कार्बन ब्रुश छोटा हो जाता है कितनी लम्बाई पर ब्रश को बदलना पड़ता है

 मूल लम्बाई से 1/3

60.निम्नलिखित में से कौनसा ड्राई सैल में डिपोलेराइजर के रूप में कार्य करता है-

मैंगनीज डाइक्साइड

61.निम्नलिखित में से प्रतिदिन 8 घण्टे जलाने पर 100 वाट के 10 -लेम्पों की मासिक खपत होगी –

240 यूनिट

62. निम्नलिखित में से 1 जूल बराबर है:-

107 अर्ग के

63.निम्नलिखित में से नो-लोड पर एक सीरीज मोटर की स्पीड है-

इनफिनिटी

64. निम्नलिखित में से DC मशीन में कोर लॉस में शामिल होते है

हिस्टेरिसिस एवं एडी करंट दोनों

65.निम्नलिखित में से हाई स्टार्टिंग टार्क के लिये निम्न लिखित मोटर का उपयोग किया जाता है-

सीरिज मोटर

66. निम्नलिखित में से एक इंडक्शन मोटर चालू करते समय स्लिप होता है-

जीरो

67.निम्नलिखित में से सुखी सिलिका जैल का रंग होता है-

 नीला

68. निम्नलिखित में से इंसुलेटर का रेजिस्टेंस मापने का इंस्ट्रूमेंट है-

मेगर

69. निम्नलिखित में से अर्थिंग तार का रंग होता है.

 हरा

70.निम्नलिखित में से मूविंग क्लाइव व मूविंग आयरन इंस्ट्रुमेंट की पहचान कर सकते हैं-

  स्केल द्वारा

Scroll to Top