Indian Economic Planning Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Indian Economic Planning Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams: like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Indian Economic Planning MCQs
1. भारत में नियोजन के संदर्भ में क्या सत्य है ?
Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021
1. राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं सामाजिक नियोजन का प्रस्ताव कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने अगस्त, 1937 में वर्धा बैठक में स्वीकृत किया।
2. हरिपुरा के अपने अध्यक्षीय भाषण में सुभाषचंद्र बोस ने ‘योजना आयोग’ के माध्यम से राष्ट्र राज्य व्यापक नीतियों को स्वीकार करेगा की घोषणा की।
3. मोदी सरकार ने योजना आयोग का नाम बदलकर ‘नीति आयोग’ किया।
4. सुभाषचंद्र बोस ने 1938 में जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय योजना समिति के निर्माण की घोषणा की थी।
(a) 3 और 2 सत्य हैं।
(b) केवल 3 सत्य है।
(c) सभी सत्य है।
(d) 1 और 3 सत्य हैं।
उत्तर-(c)
भारत में नियोजन के संदर्भ में प्रश्नगत सभी कथन सत्य हैं। भारत में 1938 में जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय नियोजन समिति (National Planning Committee) की स्थापना हुई थी।
2. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?
M.P.P.C.S. (Pre) 2020
(a) राजीव कुमार
(b) अमिताभ कांत
(c) अरविंद पनगढ़िया
(d) राव इंद्रजीत सिंह
उत्तर-(c)
नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया, जिसे नीति आयोग के नाम से जाना जाता है, का गठन 1 जनवरी, 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव के माध्यम से किया गया था। यह भारत सरकार का प्रमुख नीतिगत थिंक टैंक है, जो दिशात्मक और नीतिगत इनपुट प्रदान करता है। इसके प्रथम उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया थे।
3. निम्नलिखित में किसे अशोक चंद्रा द्वारा भारत में ‘आर्थिक मंत्रिपरिषद’ कहा गया ?
U.P.P.C.S. (Pre) 2018
(a) योजना आयोग
(c) केंद्रीय मंत्रिपरिषद
(b) वित्त आयोग
(d) प्रशासनिक सुधार आयोग
उत्तर- (a)
अशोक चंद्रा द्वारा टिप्पणी के रूप में ‘ योजना आयोग’ (अब समाप्त करके नीति आयोग प्रतिस्थापित) को ‘आर्थिक मंत्रिपरिषद’ (Economic Cabinet ) कहा गया था।
4. योजना आयोग के स्थान पर ‘नीति आयोग का गठन हुआ –
Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014
(a) 1 जनवरी, 2015 को
(b) 5 जनवरी, 2015 को
(c ) 26 जनवरी, 2015 को
(d) 31 जनवरी, 2015 को
(e) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्ताव पर 15 मार्च, 1950 को गठित योजना आयोग एक संविधानेत्तर परामर्शदात्री निकाय थी। भारत के प्रधानमंत्री योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होते थे। 1 जनवरी, 2015 से योजना आयोग को समाप्त कर उसके स्थान पर उसी तारीख (1 जनवरी, 2015) से ‘नीति आयोग’ का गठन किया गया है। वर्तमान में इसके उपाध्यक्ष डॉ. सुमन बेरी हैं। NITI का अर्थ है- “National Institution for Transforming India”
5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
I.A.S. (Pre) 2013
1. राष्ट्रीय विकास परिषद, योजना आयोग का एक अंग है।
2. आर्थिक और सामाजिक योजना को भारत के संविधान की समवर्ती सूची में रखा गया है।
3. भारत का संविधान यह विहित करता है कि पंचायतों को आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय की योजना बनाने का कार्यभार दिया जाना चाहिए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(b)
‘राष्ट्रीय विकास परिषद’ (NDC) योजना आयोग के समानांतर संस्था थी, जिसका गठन 6 अगस्त, 1952 को हुआ था। इसका प्रमुख कार्य | पंचवर्षीय योजनाओं का अनुमोदन करना था। शेष दोनों विकल्प सत्य हैं।
6. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
I.A.S. (Pre) 1993
(a) न तो वित्त आयोग ही सांविधानिक निकाय है और न योजना आयोग ही ।
(b) वित्त आयोग का क्षेत्र तो बजट के राजस्व खंड के पुनरीक्षण तक ही सीमित है, जबकि योजना आयोग सर्वांगपूर्ण पुनरीक्षण करता है, जिस से राज्य की पूंजीगत और राजस्वगत दोनों अपेक्षाएं की जाती हैं।
(c) कोई व्यक्ति एक ही समय में वित्त आयोग और योजना आयोग दोनों का सदस्य नहीं हो सकता।
(d) वित्त आयोग और योजना आयोग के कार्यों और दायित्वों की परस्पर अतिव्याप्ति नहीं है।
उत्तर-(b)
वित्त आयोग संवैधानिक निकाय है, जबकि योजना आयोग संवैधानिक निकाय नहीं है। इस प्रकार कथन ( a ) सही नहीं है। वित्त आयोग का | क्षेत्र बजट के राजस्व खंड के पुनरीक्षण तक ही सीमित है, जबकि योजना आयोग सर्वागंपुर्ण पुनरीक्षण करता है जिससे राज्य की पूंजीगत और राजस्वगत दोनों अपेक्षाएं की जाती है। अतः कथन (b) सही है। पुनः एक व्यक्ति एक ही समय में योजना आयोग और वित्त आयोग का सदस्य हो सकता या नही हो सकता, ऐसा कहीं भी उल्लेखन नहीं है। अतः कथन (c) भी गलत हैं। कथन (d) भी पूर्णतः गलत हैं।
7. राष्ट्रीय विकास परिषद मुख्यतः संबद्ध है-
U.P.P.C.S. (Mains) 2008
(a) योजनाओं को लागू करने में
(b) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन करने में
(c) भारत में मुख्य विकास योजनाओं के अनुमोदन और मूल्यांकन से
(d) सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के लागू करने में
उत्तर-(b)
6 अगस्त, 1952 को राष्ट्रीय विकास परिषद (National Development Council) की स्थापना की गई। राष्ट्रीय विकास परिषद एक संविधानेत्तर निकाय है, जिसका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है। राष्ट्रीय विकास परिषद योजनाओं को अंतिम रूप से अनुमोदित करती है एवं राष्ट्रीय विकास को प्रभावित करने वाली सामाजिक और आर्थिक नीतियों की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार अपने सुझाव देती है। जिससे निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
8. निम्नलिखित में से राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष कौन होता है ?
Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012
(a) भारत का प्रधानमंत्री
(c) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत सरकार का वित्त मंत्री
(d) भारत का उप-राष्ट्रपति
उत्तर- (a)
6 अगस्त, 1952 को राष्ट्रीय विकास परिषद (National Development Council) की स्थापना की गई। राष्ट्रीय विकास परिषद एक संविधानेत्तर निकाय है, जिसका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है। राष्ट्रीय विकास परिषद योजनाओं को अंतिम रूप से अनुमोदित करती है एवं राष्ट्रीय विकास को प्रभावित करने वाली सामाजिक और आर्थिक नीतियों की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार अपने सुझाव देती है। जिससे निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
9. राष्ट्रीय विकास परिषद (National Development Council) का मुख्य संबंध होता है-
U.P.P.C.S. (Pre) 2001, 2003
(a) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से
(b) ग्राम विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन से
(c) विकास परियोजनाओं के निर्माण से
(d) केंद्र-राज्य वित्तीय संबंध से
उत्तर – (a)
6 अगस्त, 1952 को गठित राष्ट्रीय विकास परिषद, योजना आयोग द्वारा तैयार की गई पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप से अनुमोदित करती है। इसके अनुमोदन के पश्चात, योजना संसद में प्रस्तुत की जाती है, जहां अनुमोदन के पश्चात राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने पर यह सरकारी योजना बन जाती है और उसका प्रकाशन कर दिया जाता है।
10. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन, जिस तिथि को हुआ था, वह थी-
U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008 U.P.P.S.C. (R.I.) 2014
(a) 16 अगस्त, 1950
(b) 1 अप्रैल, 1951
(c) 6 अगस्त, 1952
(d) 16 अगस्त, 1952
उत्तर-(c)
6 अगस्त, 1952 को गठित राष्ट्रीय विकास परिषद, योजना आयोग द्वारा तैयार की गई पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप से अनुमोदित करती है। इसके अनुमोदन के पश्चात, योजना संसद में प्रस्तुत की जाती है, जहां अनुमोदन के पश्चात राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने पर यह सरकारी योजना बन जाती है और उसका प्रकाशन कर दिया जाता है।
11. पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप से… अनुमोदित किया जाता है।
Chhattishgarh P.C.S. (Pre) 2003
(a) केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा, प्रधानमंत्री के सुझाव पर
(c) योजना आयोग द्वारा
(d) राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
उत्तर – (d)
6 अगस्त, 1952 को गठित राष्ट्रीय विकास परिषद, योजना आयोग द्वारा तैयार की गई पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप से अनुमोदित करती है। इसके अनुमोदन के पश्चात, योजना संसद में प्रस्तुत की जाती है, जहां अनुमोदन के पश्चात राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने पर यह सरकारी योजना बन जाती है और उसका प्रकाशन कर दिया जाता है।
12. भारत में पंचवर्षीय योजना को स्वीकार करने का अंतिम अधिकार-
U.P.P.C.S. (Mains) 2004
(a) योजना आयोग को है।
(b) राष्ट्रीय विकास परिषद को है ।
(c) संघीय मंत्रिमंडल को है।
(d) संसद को है।
उत्तर-(b)
6 अगस्त, 1952 को गठित राष्ट्रीय विकास परिषद, योजना आयोग द्वारा तैयार की गई पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप से अनुमोदित करती है। इसके अनुमोदन के पश्चात, योजना संसद में प्रस्तुत की जाती है, जहां अनुमोदन के पश्चात राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने पर यह सरकारी योजना बन जाती है और उसका प्रकाशन कर दिया जाता है।
13. पंचवर्षीय योजनाएं अनुमोदित करने हेतु भारत में अंतिम प्राधिकारी कौन है ?
M.P.P.C.S. (Pre) 2008
(a) केंद्रीय मंत्रिपरिषद
(b) योजना आयोग
(c) प्रधानमंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (d)
6 अगस्त, 1952 को गठित राष्ट्रीय विकास परिषद, योजना आयोग द्वारा तैयार की गई पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप से अनुमोदित करती है। इसके अनुमोदन के पश्चात, योजना संसद में प्रस्तुत की जाती है, जहां अनुमोदन के पश्चात राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने पर यह सरकारी योजना बन जाती है और उसका प्रकाशन कर दिया जाता है।
14. भारत का योजना आयोग है-
R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994 U.P. P.C.S. (Mains) 2014
(a) एक स्वायत्तशासी संस्था
(c) एक संवैधानिक संस्था
(b) एक सलाहकार संस्था
(d) एक वैधानिक संस्था
उत्तर-(b)
केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्ताव पर 15 मार्च, 1950 को गठित योजना आयोग एक संविधानेत्तर परामर्शदात्री निकाय थी। भारत के प्रधानमंत्री योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होते थे। 1 जनवरी, 2015 से योजना आयोग को समाप्त कर उसके स्थान पर उसी तारीख (1 जनवरी, 2015) से ‘नीति आयोग’ का गठन किया गया है। वर्तमान में इसके उपाध्यक्ष डॉ. सुमन बेरी हैं। NITI का अर्थ है- “National Institution for Transforming India”.
15. नीति आयोग अस्तित्व में कब आया ?
63rd B.P.S.C. (Pre.) Exam. 2017
(a) 1 जनवरी, 2014
(b) 1 जून, 2014
(c) 1 जनवरी, 2015
(d) 1 जून, 2015
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर-(c)
केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्ताव पर 15 मार्च, 1950 को गठित योजना आयोग एक संविधानेत्तर परामर्शदात्री निकाय थी। भारत के प्रधानमंत्री योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होते थे। 1 जनवरी, 2015 से योजना आयोग को समाप्त कर उसके स्थान पर उसी तारीख (1 जनवरी, 2015) से ‘नीति आयोग’ का गठन किया गया है। वर्तमान में इसके उपाध्यक्ष डॉ. सुमन बेरी हैं। NITI का अर्थ है- “National Institution for Transforming India”
16. भारत में ‘ योजना आयोग’ की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011
(a) 1950
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1951
उत्तर- (a)
केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्ताव पर 15 मार्च, 1950 को गठित योजना आयोग एक संविधानेत्तर परामर्शदात्री निकाय थी। भारत के प्रधानमंत्री योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होते थे। 1 जनवरी, 2015 से योजना आयोग को समाप्त कर उसके स्थान पर उसी तारीख (1 जनवरी, 2015) से ‘नीति आयोग’ का गठन किया गया है। वर्तमान में इसके उपाध्यक्ष डॉ. सुमन बेरी हैं। NITI का अर्थ है- “National Institution for Transforming India”
17. भारत में योजना आयोग का सृजन किया गया है-
Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003
(a) संविधान के अंतर्गत
(b) संसद के एक अधिनियम के अंतर्गत
(c) मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव द्वारा
(d) लोक सभा के एक प्रस्ताव द्वारा
उत्तर-(c)
केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्ताव पर 15 मार्च, 1950 को गठित योजना आयोग एक संविधानेत्तर परामर्शदात्री निकाय थी। भारत के प्रधानमंत्री योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होते थे। 1 जनवरी, 2015 से योजना आयोग को समाप्त कर उसके स्थान पर उसी तारीख (1 जनवरी, 2015) से ‘नीति आयोग’ का गठन किया गया है। वर्तमान में इसके उपाध्यक्ष डॉ. सुमन बेरी हैं। NITI का अर्थ है- “National Institution for Transforming India”
18. भारत में योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
U.P. Lower Sub. (Pre) 2009
(a) 1947 में
(b) 1949 में
(c) 1950 में
(d) 1951 में
उत्तर-(c)
केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्ताव पर 15 मार्च, 1950 को गठित योजना आयोग एक संविधानेत्तर परामर्शदात्री निकाय थी। भारत के प्रधानमंत्री योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होते थे। 1 जनवरी, 2015 से योजना आयोग को समाप्त कर उसके स्थान पर उसी तारीख (1 जनवरी, 2015) से ‘नीति आयोग’ का गठन किया गया है। वर्तमान में इसके उपाध्यक्ष डॉ. सुमन बेरी हैं। NITI का अर्थ है- “National Institution for Transforming India”
19. भारत सरकार ने नीति (NITI) आयोग की स्थापना निम्नलिखित में से किसका स्थान लेने के लिए की है ?
I.A. S. (Pre) 2015
(a) मानव अधिकार आयोग
(c) विधि आयोग
(b) वित्त आयोग
(d) योजना आयोग
उत्तर- (d)
केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्ताव पर 15 मार्च, 1950 को गठित योजना आयोग एक संविधानेत्तर परामर्शदात्री निकाय थी। भारत के प्रधानमंत्री योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होते थे। 1 जनवरी, 2015 से योजना आयोग को समाप्त कर उसके स्थान पर उसी तारीख (1 जनवरी, 2015) से ‘नीति आयोग’ का गठन किया गया है। वर्तमान में इसके उपाध्यक्ष डॉ. सुमन बेरी हैं। NITI का अर्थ है- “National Institution for Transforming India”
20. योजना आयोग के स्थान पर ‘नीति आयोग का गठन हुआ –
Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014
(a) 1 जनवरी, 2015 को
(b) 5 जनवरी, 2015 को
(c ) 26 जनवरी, 2015 को
(d) 31 जनवरी, 2015 को
(e) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्ताव पर 15 मार्च, 1950 को गठित योजना आयोग एक संविधानेत्तर परामर्शदात्री निकाय थी। भारत के प्रधानमंत्री योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होते थे। 1 जनवरी, 2015 से योजना आयोग को समाप्त कर उसके स्थान पर उसी तारीख (1 जनवरी, 2015) से ‘नीति आयोग’ का गठन किया गया है। वर्तमान में इसके उपाध्यक्ष डॉ. सुमन बेरी हैं। NITI का अर्थ है- “National Institution for Transforming India”
For more Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।