भारतीय तृतीयक क्षेत्र (सेवाएं) Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in India like UPSC, SSC, Railway, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

 Indian Tertiary Sector (Services) MCQs

1. निम्नलिखित में से कौन एक तृतीयक क्रिया-कलाप है ?
U.P. Lower Sub. (Pre) 2008
(a) वानिकी
(b) विनिर्माण
(c) कृषि
(d) विपणन

उत्तर- (d)
विपणन तृतीयक क्रिया-कलाप है। इसके अंतर्गत पदार्थों का संग्रह, भंडारण, प्रसंस्करण एवं विपणन, परिवहन, होटल, संचार, पैकिंग, वर्गीकरण और विवरण आदि किया जाता है। कृषि एवं वानिकी प्राथमिक क्षेत्र से, जबकि विनिर्माण द्वितीयक क्षेत्र से संबंधित है।

2. भारत में तृतीयक क्षेत्र (Tertiary Sector) में सम्मिलित है/हैं –
U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002
U.P.P.C.S. (Mains) 2004
U.P. P.C.S. (Pre) 2003

1. व्यापार एवं परिवहन
2. वित्त एवं वास्तविक (स्थावर) संपदा
3. वानिकी और मत्स्यिकी नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

उत्तर-(b)
तृतीयक क्षेत्र के अंतर्गत सेवा क्षेत्र या सेवा उद्योग आता है, जिसमें व्यापार, होटल, परिवहन, संचार, बैंकिंग, बीमा, वास्तविक संपत्ति, ” सार्वजनिक प्रशासन, सुरक्षा, शिक्षा, पत्र-पत्रिकाएं, मनोरंजन एवं विदेशी क्षेत्र आदि आते हैं।

3. वर्ष 2011-12 से 2015-16 की अवधि में भारतीय अर्थव्यवस्था की आर्थिक वृद्धि दर में सेवा क्षेत्र का योगदान है-
Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017
(a) 72.4 प्रतिशत
(b) 50.7 प्रतिशत
(c) 69.0 प्रतिशत
(d) 66.0 प्रतिशत
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (c)
वर्ष 2011-12 से 2015-16 की अवधि में भारतीय अर्थव्यवस्था की आर्थिक वृद्धि दर में सेवा क्षेत्र का योगदान 69 प्रतिशत था। आर्थिक समीक्षा, 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2021-22 (1st A.E.) में यह लगभग 53 प्रतिशत है।

4. भारत में सेवा क्षेत्र में सम्मिलित हैं-
U.P.P.C.S. (Mains) 2004
I. खनन व उत्खनन
III. होटल
II. परिवहन और संचार
IV. वानिकी व मत्स्यिकी

(a) केवल I और II
(c) केवल III और IV
(b) केवल II और III
(d) केवल I और IV

उत्तर-(b)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

5. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र है ?
U.P. P. C. S. (Pre) (Re – Exam) 2015
(a) कृषि
(c) सहकारिता
(b) उद्योग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (a)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

6. भारत की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा स्रोत है –
U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021
(a) सेवा क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) औद्योगिक क्षेत्र
(d) व्यापार क्षेत्र

उत्तर – (a)
सेवा क्षेत्र भारत का सबसे बड़ा क्षेत्र है। आर्थिक समीक्षा, 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2021-22 (1st A.E.) में भारत के कुल जीवीए (210.37 लाख करोड़ रुपये) में सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी 53.0% है, जबकि कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र तथा औद्योगिक क्षेत्र की हिस्सेदारी क्रमशः 18.8% एवं 28.2% है।

7. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित गतिविधियों पर विचार कीजिए:
I.A.S. (Pre.) 2002

1. कृषि, वानिकी और मत्स्यिकी
2. विनिर्माण
3. व्यापार, होटल, परिवहन एवं संचार
4. वित्त पोषण, बीमा, भूमि-भवन तथा व्यवसाय सेवाएं

इन क्षेत्रों का साधन लागत पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लिए स्थिर कीमतों (2000-01) पर अंशदान का घटता क्रम है-
(a ) 3, 1, 2, 4
(c) 3, 4, 1, 2
(b) 1, 3, 4, 2
(d) 1, 3, 2, 4

उत्तर – (d)
प्रश्नकाल में विकल्प (d) सही उत्तर था। आर्थिक समीक्षा, 2021-22 में जारी आंकड़ों के अनुसार, सकल मूल्य संवर्धन में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, उद्योग क्षेत्र तथा सेवा क्षेत्र का हिस्सा (चालू कीमतों पर) वर्ष 2021-22 (1st A.E.)
(1) सेवा क्षेत्र 53% व्यापार, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण संबंधी सेवाएं 16.9%, वित्तीय रियल एस्टेट और व्यावसायिक सेवाएं 20.9%, लोक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाएं 15.2%
(2) उद्योग 28.2%, खनन एवं उत्खनन 2.3%, विनिर्माण 15.4%
विद्युत, गैस, जल आपूर्ति और अन्य उपयोगी सेवाएं 2.5%, निर्माण 8.0%
(3) कृषि और संबद्ध क्षेत्र 18.8%

8. वर्ष 2006-2010 के मध्य निम्नांकित में से किस सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर भारत में सर्वाधिक रही है ?
U.P.P.C.S. (Mains) 2010
(a) बैंकिंग एवं बीमा
(b) निर्माण
(c) परिवहन
(d) संचार

उत्तर- (d)
प्रश्नकाल में विकल्प (d) सही उत्तर था। आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2021-22 (1 AE) में आधार कीमतों पर वृद्धि दर वित्तीयन, स्थावर संपदा एवं व्यावसायिक सेवा में 4 प्रतिशत है। निर्माण | में10.7 प्रतिशत तथा लोक प्रशासन, रक्षा व अन्य सेवाओं में 10.7 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज हुई है। पूर्व में अर्थव्यवस्था की क्षेत्रवार वृद्धि दरें GDP में व्यक्त की जाती थीं, परंतु वर्तमान में इसे GVA (Gross Value Added) में व्यक्त किया जा रहा है।

9. सेवा क्षेत्र में किस वर्ग का भारत के जीडीपी में सर्वाधिक हिस्सा 2006 में था ?
U.P.P.C.S. (Pre) 2008
(a) व्यापार, होटल, परिवहन एवं संचार
(b) वित्तीयन, बीमा, स्थावर संपदा और कारोबारी सेवाएं
(c) सामुदायिक, सामाजिक और वैयक्तिक सेवाएं
(d) भवन निर्माण

उत्तर – (a)
प्रश्नकाल में विकल्प (a) सही उत्तर था। आर्थिक समीक्षा, 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2021-22 (1st A.E.) में GVA में विभिन्न सेवा क्षेत्रों का अनुमानित योगदान (चालू कीमतों पर) इस प्रकार है- व्यापार, होटल, परिवहन, संचार व प्रसारण संबंधी सेवाएं 16.9%, वित्तीय, बीमा, स्थावर संपदा व व्यावसायिक सेवाएं 20.9% तथा लोक प्रशासन, रक्षा व अन्य सेवाएं 15.2%।

10. निम्न में से किस क्षेत्र से भारत में सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GDP) का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है ?
U.P.P.C.S. (Pre) 2012
(a) कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों से
(b) विनिर्माण, निर्माण, बिजली तथा गैस से
(c) सेवा क्षेत्र से
(d) रक्षा तथा लोक प्रशासन से

उत्तर-(c)
प्रश्नकाल तथा वर्तमान में भी सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी सर्वाधिक है। आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार, चालू कीमतों पर GVA ( मूलभूत कीमत पर ) में क्षेत्रवार हिस्सेदारी (% में)
WhatsApp Button

11. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में नीचे दिए गए भिन्न क्षेत्रों के योगदान का कौन-सा एक सही ह्रासमान क्रम है ?
U.P.P.C.S. (Pre) 2005
(a) सेवा-उद्योग- कृषि
(c) उद्योग – सेवा – कृषि
(b) सेवा – कृषि – उद्योग
(d) उद्योग – कृषि – सेवा
उत्तर – (a)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें ।

12. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में विभिन्न क्षेत्रों के योगदान का घटता हुआ सही अनुक्रम निम्नलिखित में से कौन है ?
U.P. P.C.S. (mains) 2017
(a) सेवाएं > कृषि उद्योग
(c) उद्योग > कृषि > सेवाएं
(b) उद्योग > सेवाएं > कृषि
(d) सेवाएं > उद्योग > कृषि
उत्तर- (d)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें ।
13. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट) को सर्वाधिक योगदान देता है ?
M.P.P.C.S. (Pre) 2008
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) सभी तीनों बराबर योगदान देते हैं।

उत्तर-(c)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें ।

14. भारतीय अर्थव्यवस्था में किस क्षेत्र का ‘सकल घरेलू उत्पाद’ में सर्वाधिक योगदान है ?
Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006
(a) कृषि क्षेत्र
(b) औद्योगिक क्षेत्र
(c) सेवा क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें ।

15. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक अंशदान करता है?
U.P.P.C.S. (Mains) 2004
(a) कृषि एवं संबद्ध क्रियाएं
(b) विनिर्माण उद्योग
(c) विद्युत, गैस और जल आपूर्ति
(d) सेवाएं

उत्तर- (d)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

Join us on Telegram

16. वर्ष 2008-09 में निम्नलिखित में से किस राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक रहा है ?
U.P.P.C.S. (Mains) 2010
(a) दिल्ली
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

उत्तर- (a)
प्रश्नकाल में विकल्पगत राज्यों में विकल्प (a) सही उत्तर था। आर्थिक समीक्षा, 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2019-20 में सेवा जीएसवीए (GSVA) में हिस्सेदारी के संदर्भ में चंडीगढ़ (74%) और दिल्ली (68.22% ) शीर्ष पर हैं, जबकि सिक्किम 21.82% हिस्सेदारी के साथ सबसे नीचे है।

17. भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में निम्न में से कौन कथन सही नहीं है ?
U.P.P.C.S. (Pre) 2010
(a) विश्व जनसंख्या में इसका अंश 16% है, जबकि विश्व के जी. डी.पी. में इसका अंशदान 1.6% है।
(b) सेवा क्षेत्र का भारत की जी.डी.पी. में अंशदान केवल 25% है।
(c) इसकी वर्किंग जनसंख्या का 58% कृषि में कार्यरत है, लेकिन
कृषि का राष्ट्रीय आय में अंशदान 22% है।
(d) भारत का भौगोलिक क्षेत्रफल विश्व के भौगोलिक क्षेत्रफल का केवल 2.4% है।

उत्तर-(b)
– प्रश्नकाल हेतु विकल्प (सेवा क्षेत्र का भारत की जी.डी.पी. में अंशदान केवल 25% है।) में दिया गया कथन पूर्णतः गलत है क्योंकि वर्ष 2009-10 के दौरान देश की GDP में सेवा क्षेत्र का योगदान 57.09 प्रतिशत था। अतः विकल्प (सेवा क्षेत्र का भारत की जी.डी.पी. में अंशदान केवल 25% है।) सही उत्तर है।
– आर्थिक समीक्षा, 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2021-22 (1st A.E.) के संदर्भ में जीवीए (GVA) में सेवा क्षेत्र का योगदान 53 प्रतिशत है। वर्ष 2011 की जनगणनानुसार देश की जनसंख्या, विश्व की जनसंख्या का 17.5 प्रतिशत है जबकि प्रश्नकाल में यह 16 प्रतिशत था।
– विश्व बैंक द्वारा जुलाई, 2021 में जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2020 में विश्व की जीडीपी के संदर्भ में भारत का अंशदान 3.1 प्रतिशत तथा पीपीपी (PPP) के आधार पर इसी अवधि में 6.8 प्रतिशत है।
– जनगणना 2001 के अनुसार, भारत की कार्यशील जनसंख्या का 58.2% कृषि में संलग्न था (जनगणना 2011 के अनुसार, लगभग 55% ) तथा वर्ष 2001-02 में कृषि क्षेत्र का जीडीपी में योगदान 22.42% तथा प्रश्नकाल में 14.6 प्रतिशत था। आर्थिक समीक्षा, 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2021-22 (1st A.E.) में कृषि क्षेत्र का जीवीए (GVA) में योगदान 18.8 प्रतिशत है।

18. वर्ष 2001 से 2012 तक अवधि में भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर का क्रम विश्व में क्या था ?
Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014
(a) प्रथम
(c) तृतीय
(b) द्वितीय
(d) चतुर्थ

उत्तर-(b)
प्रश्नकाल में विकल्प (b) सही उत्तर था। आर्थिक समीक्षा, 2021-22 में सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर वर्ष 2021-22 (1st A.E.) एवं 2020-21 (P) तथा 2019-20 (1st RE.) में क्रमश: 8.2% एवं – 8.4% तथा 7.2% है।

19. 1980 से भारत के सकल घरेलू उत्पाद की कुल राशि में तृतीयक क्षेत्र की हिस्सेदारी –
I.A.S. (Pre.) 1999
(a) बढ़ने की प्रवृत्ति दर्शाई है।
(b) स्थिर बनी रही है।
(c) घटने की प्रवृत्ति दर्शाई है।
(d) घटती-बढ़ती रही है।

उत्तर – (a)
प्रश्नकाल में विकल्प (स्थिर बनी रही है) सही था। आर्थिक समीक्षा, 2021-22 के अनुसार, वर्तमान GVA में सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी वर्ष 2021-22 (1 A. E.) में 53 प्रतिशत है, जबकि वर्ष 2020-21 (P) में 53.9 प्रतिशत तथा वर्ष 2019-20 ( 1st RE.) में 55 प्रतिशत अनुमानित है।

20. वर्ष 2001-05 के मध्य निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र की वृद्धि दर निरंतर बढ़ी है ?
U.P.P.C.S. (Mains) 2007
(a) कृषि
(b) उद्योग
(c) सेवा (सर्विसेज)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(c)
प्रश्नकाल तथा हाल के वर्षों (2018-19) तक विकल्प (c) सही उत्तर था। आर्थिक समीक्षा, 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2020-21 (P) में कृषि को छोड़कर उद्योग तथा सेवा क्षेत्र में ऋणात्मक वृद्धि दर्ज की गई जबकि वर्ष 2021-22 (1st A.E.) से संदर्भित आंकड़ों में कृषि, उद्योग तथा सेवा, तीनों ही क्षेत्रों में धनात्मक वृद्धि दर्ज की गई हैं। आर्थिक समीक्षा, 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2021-22 (1§A.E.), 2020-21 (P.E.), 2019-20 (1st RE.) में सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर क्रमश: 8.2%, – 8.4% तथा 7.2% अनुमानित है।

21. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था का विकास होता है, वैसे-वैसे जीडीपी में तृतीयक क्षेत्र का अंश-
U.P.P.C.S. (Mains) 2006
(a) घटता है।
(b) घटता है फिर बढ़ता है।
(c) बढ़ता है।
(d) स्थिर (Constant ) रहता है।

उत्तर-(c)
अर्थव्यवस्था की विकासमान स्थिति में जीडीपी में तृतीयक क्षेत्र या सेवा क्षेत्र का योगदान बढ़ता है। उदाहरणस्वरूप भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के साथ सेवा क्षेत्र का जीडीपी में योगदान वर्ष 1950-51 के 30.3% से क्रमशः बढ़ते हुए वर्ष 1980-81 में 37.65%, वर्ष 1990-91 में 42.55%, वर्ष 2000-01 में 50.37% हो गया है। आर्थिक समीक्षा, 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2019-20 ( 1st RE.), 2020-21 (P) एवं | 2021-22 (1st A.E.) में GVA में सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी क्रमश: 55%, 53.9% तथा 53% अनुमानित है।

22. भारतीय अर्थव्यवस्था में तृतीयक क्षेत्र की भागीदारी वर्ष 2016-17 में थी-
U.D.A./L.D.A. (Pre) 2018
(a) 51.8 लाख करोड़ रुपया
(b) 50.6 लाख करोड़ रुपया
(c) 49.0 लाख करोड़ रुपया
(d) 52.8 लाख करोड़ रुपया

उत्तर – (*)
चालू मूल्यों पर भारत का सकल मूल्य वर्धन (GVA) वर्ष 2016-17 में 138.4 लाख करोड़ रुपये था, जिसमें तृतीयक क्षेत्र की भागीदारी 52.8 प्रतिशत अर्थात 73.08 लाख करोड़ रुपये थी। दिए गए विकल्पों में से किसी में भी यह मूल्य नहीं है। वस्तुतः विकल्प ‘d’ में दिया गया 52.8 लाख करोड़ रुपये यदि 52.8 प्रतिशत होता, तो यह अभीष्ट विकल्प होता। आर्थिक समीक्षा, 2021-22 के अनुसार वर्ष 2020-21 (1″ A.E.) में सेवा क्षेत्र का भारत के सकल मूल्य वर्धन (210.37 लाख करोड़ रुपये) में योगदान 53 प्रतिशत (लगभग 111.6 लाख करोड़ रुपये) है।

नोट – हिस्सा वर्तमान मूल्य पर है और वृद्धि – स्थिर (2011-12 ) मूल्य पर है; R.E. = संशोधित अनुमान; P.E. = अनंतिम अनुमान; A. E | = अग्रिम अनुमान

23. भारत में सेवाओं का वर्ष 2012-13 में सकल घरेलू उत्पादन तथा सकल रोजगार में भागीदारी क्रमशः लगभग थी-
U.P. P.C.S. (Mains) 2014
(a) 50% तथा 20%
(b) 57% तथा 28%
(c) 64% तथा 34%
(d) 55% तथा 45%

उत्तर-(b)
प्रश्नकाल में विकल्प (57% तथा 28%) सही उत्तर था। आर्थिक समीक्षा, 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2021-22 (1st A.E.) में सेवाओं का GVA में भागीदारी 53% है, जबकि आर्थिक समीक्षा, 2018-19 के अनुसार सेवाओं का सकल रोजगार में भागीदारी 34% है ।

For more QuestionsClick Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top