राजस्थान में उद्योग Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Industry in Rajasthan MCQs
1. वर्ष 1953 में एशिया का सबसे बड़ा सीमेंट कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था?
[Junior Instructor (Workshop)-10 Sept. 2022](A) जयपुर
(B) सवाई माधोपुर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
उत्तर- (B) जयपुर उद्योग लि. -सवाई माधोपुर (1953) त्रिशुल छाप सीमेंट, उस समय (निर्माण के समय) एशिया का सबसे बड़ा सीमेंट | कारखाना था।
2. राजस्थान में औद्योगिक विकास हेतु जापानी जोन कहाँ विकसित किया गया है?
[Junior Instructor (Workshop)-10 Sept. 2022](A) जयपुर
(B) कोटा
(C) अलवर
(D) अजमेर
उत्तर- (C)
4. रिको द्वारा चार एग्रो फुड पार्क विकसित किए गए हैं-
[CET (Graduation ) – 07.01.2023, Shift-II](A) धौलपुर, अलवर, बाड़मेर, अजमेर में
(B) अजमेर, कोटा, जोधपुर, जयपुर में
(C) बीकानेर, जैसलमेर, कोटा, दौसा में
(D) जोधपुर, कोटा, अलवर, श्रीगंगानगर में
उत्तर- (D) रीको द्वारा स्थापित एग्रो फूड पार्क अलवर, गंगानगर में है। झालावाड़ (प्रस्तावित) Publication जोधपुर,
5.निम्नलिखित को मिलाएं-
सूची-1 सूची 2
(a) ऊन मंडी (1) किशनगढ़
(b) संगमरमर मंडी (2) बीकानेर
(c) राजस्थान का कानपुर (3) भीलवाड़ा
(d)गारमेंट सिटी। (4) कोटा
[Forest Guard-13 Nov. 2022 Shift-1](A) a-2, b-1, c-4, d-3
(B) a-1, b-2, c-3, d-4
(C) a-4, b-3, c-2, d-1
(D) a-2, b-1, c-3, d-4
उत्तर- (A) एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी – बीकानेर
केन्द्रीय ऊन विश्लेषण प्रयोगशाला – बीकानेर
एशिया की सबसे बड़ी नदी संगमरमर मंडी व परिशोधन केन्द्र- किशनगढ़
राजस्थान का कानपुर-कोटा (चमड़ा उद्योग)
गारमेंट सिटी भीलवाड़ा
6. निम्नलिखित (सीमेण्ट उद्योग- स्थान) में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
[Forest Guard-13 Nov. 2022 Shift-1](A) जे. के. सीमेन्ट – निम्बाहेड़ा
(B) मंगलम सीमेन्ट – मोडक
(C) श्री सीमेन्ट – ब्यावर
(D) बिड़ला व्हाइट सीमेन्ट – गोटन
उत्तर- (D)
(सीमेंट उद्योग) (स्थान)
जे. के. सीमेंट – निम्बाहेड़ा (चितौड़गढ़)
मंगलम सीमेंट – मोडक (कोटा)
श्री सीमेंट – ब्यावर (अजमेर)
बिड़ला व्हाइट सीमेंट अल्ट्राटेक- खारिया खंगार (जोधपुर)
जे. के. व्हाईट सीमेंट – गोटन (नागौर)
7. राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रिको) गठित किया गया?
[Computer 19 Dec., 2021](A) 1969
(B) 1971
(C) 1967
(D) 1961
उत्तर- (A) 28 मार्च 1969 RIMDC राजस्थान उद्योग व खनिज विकास निगम की स्थापना।
नवम्बर, 1979 को विभाजन कर RSMDC राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम। जनवरी 1980 को रिको की स्थापना ।
8. वर्तमान में राजस्थान में कौन सी संस्था उद्योगों के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराती है?
[Stenographer 2018, 21 March, 2021 Shift I](A) RIICO
(B) DIC
(D) RAJSICO
(C) RFC
उत्तर- (A) उद्देश्य- राज्य में औद्योगिक संरचना विकास एवं औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करना। मध्यम – वृहद उद्योगो को अवधि ऋण उपलब्ध कराना। उन्हें तकनीक सलाह, मर्चेंट बैंकिग, इक्विटी सहभागिता द्वारा औद्योगिकरण को प्रोत्साहित करना। मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना।
9. राजस्थान में सेज के विकास के लिए निम्न में से कौन सी एक केन्द्रीय / प्रमुख एजेन्सी है ?
[ACF & FRO Grade 1, 18 Feb, 2021](A) RIICO
(B) RFC
(C) IDBI
(D) SIDBI
उत्तर- (A) उद्देश्य – वृहद मध्यम लघु उद्योगों को वितीय सहायता — उपलब्ध कराना।
कार्य- राज्य के औद्योगिक विकास एवं विनियोग संवर्द्धन हेतु प्रयास करना। मर्चेंट बैंकर रूप में कार्य करना।
SEZ – विशेष क्षेत्र विकसित – जैम
ज्वैलरी ।, ॥ सीतापुरा (जयपुर)
एग्रो फूड पार्क – बोरानाड़ा (जोधपुर), कोटा, अलवर, गंगानगर।
10. निम्न में से कौन सा संगठन राजस्थान में औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास और उद्योगों को वित्तीय सहायता देने का कार्य कर रहा है?
[PTI 25 Sep, 2022][College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019](A) राजस्थान वित्त निगम
(B) राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड
(C) राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोग निगम
(D) निवेश संवर्द्धन ब्यूरो
उत्तर- (C) राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोग निगम(RIICO) 1980 में स्थापना । उद्देश्य- राज्य में औद्योगिक संरचना | और औद्योगिक क्षेत्र विकसित करना, मध्यम वृहद उद्योगो का अवधि ऋण उपलब्ध कराना।
11. राजस्थान में कितने जिला उद्योग केन्द्र कार्यरत हैं?
[RAS Pre 28 Aug, 2016](A) 36
(B) 33
(C) 31
(D) 29
उत्तर- (A) वर्तमान में राजस्थान में 36 जिला उद्योग केन्द्र तथा 8 उपकेन्द्र (सुजानगढ़, ब्यावर, फालना, आबूरोड, बालोतरा, किशनगढ़,नीमराना, मकराना)
12. सुमेलित कीजिए-
(i) राज. वित्त निगम (RFC) – (1) 1959
(ii) राज, राज्य औधोगिक विकास
एवं निवेश निगम (RIICO) -(2) 1964
(iii) राज. राज्य पथ परिवहन नि.
(RSRTC) – (3) 1980
(iv) काजरी (CAZRI) – (4) 1955
[Computor 19 Dec., 2021](A) 1,4,3,2
(B) 4, 3, 2, 1
(C) 3, 2, 4, 1
(D) 1, 2, 3, 4
उत्तर- (B) RFC – राज्य वित्त निगम अधिनियम, 1951 के तहत् 17 जनवरी 1955 को स्थापित अधिकृत पूंजी 100 करोड़ रू मुख्यालय – उद्योग भवन, जयपुर।
RIICO – 28 मार्च 1969 को राजस्थान उद्योग एवं खनिज की स्थापना।
जनवरी 1980 में राजस्थान राज्य औधोगिक विकास व विनियोग निगल लि.
RSRTC – एक सार्वजनिक परिवहन कंपनी है। राजस्थान में बस सेवाएं प्रदान करती है। राजस्थान सरकार द्वारा सड़क परिवहन अधिनियम 1950 के तहत 1 अक्टूबर 1964 को स्थापित।
CAZRI – केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान 1959 में जोधपुर में ।
13. रीको ने अलवर जिले के किन औद्योगिक क्षेत्र में जापानी जोन स्थापित नहीं किए हैं?
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21](A) नीमराना औद्योगिक क्षेत्र
(B) घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र
(C) थाना गाजी औद्योगिक क्षेत्र
(D) नीमराना तथा घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र
उत्तर- (C) नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र (अलवर) में रीको के माध्यम से निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क (EPIP) तथा माजराकांठा में जेट्रो (जापान) एक्सट्रनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन) तथा जापानी जोन प्रमुख है। वर्तमान में 28 इकाईयाँ स्थापित
14. राजस्थान के सभी जिलों में जिला उद्योग केन्द्र की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई-
[Computor 19 Dec., 2021](A) पांचवी
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) सातवीं
उत्तर- (A) वर्तमान में उद्यमियों को इनपुट तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु 36 जिला उद्योग केन्द्र एवं 8 उपकेन्द्र कार्यरत है। जिला उद्योग केन्द्र की शुरूआत 1978 में की गई। पांचवी पंचवर्षीय योजना की अवधि 1 अप्रैल 1974 से 31 मार्च 1979 थी।
15. भारत में नीजी क्षेत्र की एक सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक कंपनी ‘चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स’ किस जिले में स्थित है?
[Constable Exam 6. Nov, 2020 (11) ](A) कोटा
(B) सीकर
(C) सवाई माधोपुर
(D) जैसलमेर
उत्तर- (A)
18. निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है-
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21](A) स्टेट वूलन मिल-चुरू
(B) सीमेंट- मोड़क
(C) पानी के मीटर- जयपुर
(D) सूतीवस्त्र – ब्यावर
उत्तर- (A) केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड जोधपुर 1987 में स्थापित ऊन प्रोसेसिंग हाउस, भीलवाड़ा &
गलीचा प्रशिक्षण केन्द्र 1992 बीकानेर
वस्टैंड स्पिनिंग मिल्स, लाडनूं (नागौर) स्टेट वूलन मिल्स बीकानेर & राज. वूलन मिल्स बीकानेर
19. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नही है?
[RTET 2012](उद्योग) (स्थान)
(A) हिन्दुस्तान मशीन टूल्स (HMT) – अजमेर
(B) बॉल बियरिंग – अलवर
(C) सीमेंट – मोड़क
(D) विद्युत मीटर – जयपुर
उत्तर- (B) (HMT) अजमेर 1970 में स्थापित
नेशनल बॉल बियरिंग – जयपुर
मंगलम् सीमेंट- मोड़क (कोटा)
विद्युत मीटर- जयपुर & | अशोक लीलैण्ड / अवंती स्कूटर्स- अलवर
20. निम्नांकित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?
[II Grade (Sans. Edu.) 19 Feb, 2019](उद्योग) (अवस्थिति)
(A) सीमेन्ट – मोडक
(B) उर्वरक – गढ़ेपान
(C) ग्लास (काँच) – लीलवानी
(D) ताँबा – खेतड़ी
उत्तर- (C) काँच (ग्लास)- सेट गोबेन (भिवाड़ी, अलवर) हाइटेक प्रिसिजन ग्लास फैक्ट्री (धौलपुर), सेमकोर ग्लास इण्डस्ट्रीज (कोटा), धौलपुर ग्लास वर्क्स
मैगनीज- लीलवानी, नरड़िया, सागवा, कालाखूंटा (बांसवाड़ा)।
21. कौन सा ( औद्यागिक पार्क स्थान) सही सुमेलित नहीं है?
[VDO Main Eaxm- 9 July 2022](A) चमड़ा पार्क – अचरोल
(B) जापानी पार्क – नीमराना
(C) स्टोन पार्क- धौलपुर
(D) होजरी पार्क – चोपंकी
उत्तर- (A) चमड़ा पार्क- मानपुरा माचेड़ी (जयपुर) जापानी पार्क नीमराणा (अलवर) स्टोन पार्क- धौलपुर होजरी पार्क- चोपकी।
22. सांभर नमक झील से भारत का लगभग कितने प्रतिशत नमक उत्पादन होता है?
[Constable Exam-6. Nov, 2020 (11)](A) 16%
(B) 21%
(C) 9%
(D) 4%
उत्तर- (C) सांभर झील- राजस्थान की खारे पानी की सबसे बड़ी झील। भारत के कुल नमक उत्पादन का लगभग 9 (8.70 प्रतिशत) होता है। मेढा, खारी, रूपनगढ़, बाण्डी का नाला, खंडेला का पानी आता है। 23 मार्च 1990 रामसर साइट (नम आर्द्र भूमि स्थल) में शामिल। सर्दियों में राजहंस (फ्लेमिंगों) आते है। म्यूजियम सॉल्ट
23. राजस्थान में नमक उत्पादन का सबसे बड़ा स्त्रोत कौनसा है?
[Lecturer (Ayurveda) A.T./R.N.13 Nov., 2021](A) पचभद्रा
(B) सांभर
(C) पोकरण
(D) डीडवाना
उत्तर- (B) सांभर- खारे पानी की सबसे बड़ी झील निर्माण- बिजोलिया शिलालेख अनुसार वासुदेव चौहान मेन्था, खारी, खण्डेला नदियो का पानी गिरता है। जयपुर, अजमेर, नागौर में स्थित कुल 8.7 प्रतिशत उत्पादन सांभर साल्ट 1964 सांभरी/ क्यार/रेशता नमक का उत्पादन
24. ‘राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स’ कहां स्थित है?
[ हेडमास्टर प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) 11 Oct. 2021](A) लूनकरनसर
(B) सांभर लेक
(C) डीडवाना
(D) छतरगढ़
उत्तर- (C) राज. स्टेट केमिकल वर्क्स- डीडवाना (नागौर) 1964- सोडियम सल्फेट & राज. स्टेट केमिकल- डीडवाना (नागौर)- 1966- सोडियम सल्फाइड हेतु राज. स्टेट सॉल्ट- डीडवाना / पचपदरा 1960
25. राजस्थान में स्थित निम्न औद्योगिक उपक्रमों में से कौनसा भारत सरकार का उपक्रम नहीं हैं?
[SI Platoon Commander 13 Sep. 2021](A) लिमिटेड, कोटा
(B) सांभर साल्ट्स लिमिटेड, सांभर
(C) मॉर्डन बेकरीज इंडिया लिमिटेड, जयपुर
(D) श्रीगंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड, श्रीगंगानगर
उत्तर- (D) गंगानगर शुगर मिल्स लि. 1937 में स्थापित। राज्य की प्रथम सार्वजनिक शुगर मिल्स है। इसमें गन्ना एवं चुकन्दर से चीनी बनाई जाती है। इसके अधीन शराब एवं स्प्रिंट बनाने का कारखाना भी है।
26. गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड ने चुकंदर से चीनी बनाना कब से प्रारम्भ किया था?
[SI Platoon Commander 14 Sep, 2021](A) 1968
(B) 1967
(C) 1963
(D) 1969
उत्तर- (A) गंगानगर शुगर मिल्स लि. 1937 में स्थापित। राज्य की प्रथम सार्वजनिक शुगर मिल्स है।
गंगानगर शुगर मिल्स लि. में चुकंदर से चीनी बनाना 1968 से प्रारम्भ हुई। इसके अधीन शराब एवं स्प्रिंट बनाने का कारखना भी है।
27. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर शुगर मिल्स से होने वाले प्रदूषण से ग्रसित है?
[Junior Instructor (Fitter ) 23 March 2019][Industy Extention Officer 22 July 2018](A) हनुमानगढ़
(B) गंगानगर
(C) अजमेर
(D) सिरोही
उत्तर- (B) राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के संयंत्रों के कारण गंगानगर वायु प्रदूषण की समस्या से प्रभावित है।
राजस्थान में सर्वप्रथम चित्तौड़गढ़ जिले में एक चीनी मिल ‘दी मेवाड़ शुगर मिल्स’ के नाम से 1932 में प्रारम्भ की गई।
दूसरा कारखाना सन् 1937 में श्रीगंगानगर में “दी गंगानगर शुगर मिल्स’ के नाम से स्थापित हुआ।
28. निम्न में से कौन से शहर में रीकों द्वारा स्थापित एग्रो फूड पार्क नहीं है?
[ACF & FRO Grade-1, 18 Feb., 2021](A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) श्री गंगानगर
(D) जयपुर
उत्तर- (D) एग्रो फूड पार्क- रीको द्वारा स्थापित, किसानों को अपनी उपजो का बेहतर मूल्य दिलवाने एवं कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने में मदद करेगा।
29. राजस्थान में पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन निम्न में से किस जिले में किया गया?
[Clerk Grade II, 12 Aug., 2018 ](A) अलवर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) अजमेर
उत्तर- (D) राजस्थान का प्रथम मेगा फूड पार्क रुपनगढ़ (किशनगढ़) अजमेर में शुरू
1000 करोड़ रु. के प्रोजेक्ट को “ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क प्राइवेट लि. क. ने तैयार किया।
भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के सहयोग से स्थापित।
29 मार्च 2018 को उद्घाटन
उद्देश्य किसानों को बाजार और ग्रामीण रोजगार विकसित करना
देश का 13 वां पार्क
4 शाखाएं जयपुर, नागौर, टोंक, चुरू |
30. का सा जिला सीमेंट उद्योग के लिए एक आदर्श स्थान जाता है?
[Rajasthan Police Cons. 08 Nov, 2020 (1)](A) हनुमानगढ़
(B) जैसलमेर
(C) अजमेर
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर (D) सीमेंट उद्योग- उत्पादन में राज. का प्रथम स्थान है। सर्वाधिक उत्पादन, चितौड़गढ़, बूंदी, कोटा, सिरोही, उदयपुर
सर्वाधिक संभावना जैसलमेर में है।
खींया खींवसर, तुलसीराम ढाणी, परेवार ढाणी में वृहद सीमेंट कारखाने स्थापित किए जा रहे है।
प्रथम सीमेंट संयंत्र- लाखेरी (बूंदी) 1915 क्लीक निक्सन कंपनी द्वारा ।
31. बिड़ला सीमेन्ट वर्क्स अवस्थित है-
[RPSC-II Grade 28 Oct, 2018](A) चित्तौड़गढ़
(B) कोटा
(C) बूंदी
(D) निम्बाहेड़ा
उत्तर- (A) सीमेंट- बिड़ला सीमेंट वर्क्स- चित्तौड़गढ़।
ACC- लाखेरी (बूंदी)।
जे.के. सीमेंट- निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़।
मंगलम सीमेट मोड़क कोटा।
DLF (पाली)
बिनानी सीमेंट/जे. के. लक्ष्मी पिण्डवाड़ा (सिरोही)।
बिड़ला व्हाइट- गोटन (नागौर)
32. राज्य में सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख केन्द्र है?
[Jail Prahari Paper I 12 Sep., 2017](A) सिरोही
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर- (D) सीमेंट- राज का प्रथम स्थान सर्वाधिक उत्पादन- चितौड़गढ़।
33. राजस्थान में किस शहर में सीमेन्ट का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
[RPSC 2nd Grade 2011](A) चित्तौड़गढ़
(B) जयपुर
(C) भरतपुर
(D) दौसा
उत्तर- (A) सीमेंट- सीमेंट उत्पादन में राजस्थान का अग्रणी स्थान है।
सर्वप्रथम लाखेरी, बूंदी में क्लीक निकसन कंपनी द्वारा सीमेंट संयंत्र स्थापित। (1915 ई.)
त्रिशूल छाप (सवाई माधोपुर), चेतक (चितौड़गढ़) 1967, मंगलम् (मोडक, कोटा)
उत्पादन- चितौड़गढ़ (सर्वाधिक), ब्यावर (अजमेर), कोटा, बूंदी, जैसलमेर (सर्वाधिक संभावना)।
34. राजस्थान का प्रथम वस्त्र उद्योग स्थापित हुआ था-
[REET-11 Feb, 2018](A) भीलवाड़ा
(B) ब्यावर
(C) उदयपुर
(D) गंगानगर
उत्तर- (B) द कृष्णा मिल्स लिमिटेड- राजस्थान की प्रथम सूती वस्त्र मिल, 1889 ई. सेठ दामोदरदास (1857 क्रांति के भामाशाह) ब्यावर, अजमेर में स्थापित।
द्वितीय एडवर्ड मिल्स – 1906 ई. ब्यावर (अजमेर)।
महालक्ष्मी – 1925 ई. ब्यावर।
भीलवाड़ा- वस्त्र नगरी / राजस्थान का मेनचेस्टर |
35. राजस्थान की प्रथम सूती कपड़े की मिल कहाँ स्थापित की गई थी?-
[PTI 25 Sep, 2022][Deputy Commandant- 23 Aug, 2020][Jail Prahari 13 Sep., 2017 (2) ](A) भीलवाड़ा
(B) जयपुर
(C) जालौर
(D) ब्यावर
उत्तर- (D) राज्य में प्रथम सूती कपड़ा मिल 1889 ई. “द कृष्ण मिल्स लि.” ब्यावर सेठ दामोदर दास द्वारा। द्वितीय एडवर्ड मिल लि. 9 अगस्त 1906 ब्यावर में।
मेवाड़ टैक्सटाइल 1938 भीलवाड़ा, महाराजा उम्मेद सिंह पाली 1942, सार्दुल टैक्सटाइल गंगानगर 1946
फरवरी 2009 भीलवाड़ा को “वस्त्र निर्यातक नगर” का दर्जा ।
36. राजस्थान की पहली कपड़ा मिल-कृष्णा मिल्स, ब्यावर की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष मे की गई थी ?
[Constable Exam 6. Nov,2020 (11)](A) 1889 में
(B) 1898 में
(C) 1989 में
(D) 1987 में
उत्तर- (A) द कृष्णा मिल्स लिमिटेड- राजस्थान की प्रथम सूती मिल। 1889 ई. में सेठ दामोदर दास राठी (सशस्त्र क्रांति के भामाशाह ) निजी क्षेत्र में स्थापित की। ब्यावर (अजमेर)। (सर्वाधिक कार्यशील करघे)।
37. RUDA (ग्रामीण गैर-कृषि विकास अभिकरण रूडा) किस वर्ष में स्थापित किया गया?
[Constable Exam 6. Nov, 2020 (II) ](A) 1995 में
(B) 1985 में
(C) 1991 में
(D) 1993 में
उत्तर- (A) ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण RUDA – नवम्बर 1995 में स्थापित। कार्य- लघु उद्यमों के क्लस्टर के विकास द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी आजीविका के साधन विकसित करना।
ग्रामीण दस्तकारों का प्रशिक्षण द्वारा क्षमतावर्द्धन।
दस्तकारों को संगठित करना, प्रशिक्षित करना, तकनीक उत्थान का कार्य करना ।
38. राजस्थान वित्त कॉर्पोरेशन (RFC) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
[Junior Instructor (Workshop )-10 Sept. 2022][Constable Exam 7Nov, 2020 (1)][Tax Assistant 14 Oct. 2018](A) 1959 में
(B) 1955 में
(C) 1965 में
(D) 1958 में
उत्तर- (B) RFC राज. वित्त कॉरर्पोरेशन)- 17 1955 में स्थापित। मुख्यालय- उद्योग भवन, तिलक मार्ग जयपुर उद्देश्य- लघु एवं मध्यम उद्योगों को वित्त सुविधाएं प्रदान करना। ऋण या अग्रिम | देना या औद्योगिक चिंताओं को दूर कर ॠण की गारंटी/स्टॉक, शेयर-बांड डिबेंचर की सहायता से वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
39. नागौर जिले में स्थित ‘गोटन’ स्थान किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
[Rajasthan Police Constable 15 Jul, 2015](A) शक्कर उद्योग
(B) सीमेंट उद्योग
(C) कांच उद्योग
(D) धातु उद्योग
उत्तर- (B) सीमेंट उद्योग- राजस्थान में सफेद सीमेंट का उत्पादन गोटन (नागौर) 1984 ई.।
खारिया संगार (जोधपुर) 1988 ई. मांगरोल(चित्तौड़गढ़) – लाफार्ज सीमेंट, 600 करोड़ का प्लांट है।
देश में सीमेंट उत्पादन में राजस्थान अग्रणी, कुल उत्पादन का लगभग 16 प्रतिशत होता है।
सर्वाधिक उत्पादन चित्तौड़गढ़ में होता है।
40. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौनसा सीमेण्ट उद्योग का केन्द्र नहीं है?
[II Grade (Spe.Edu.) 3 July, 2019][Jr. A/c (Cancelled)-TRA 02 Aug 2015](A) निम्बाहेड़ा
(B) मोड़क
(C) गढ़े पान
(D) ब्यावर
उत्तर- (C) चंबल फर्टीलाइजर्स एंड केमिकल- गडेपान (कोटा)।
41. राजस्थान में सीमेंट उद्योग के स्थानीयकरण का प्रमुख कारण कौन सा है ?
[RPSC Grade II- 31 Oct 2018](A) बाजार
(B) कच्चे माल की उपलब्धता
(C) शक्ति संसाधनों की उपलब्धता
(D) प्रशिक्षित श्रमिक
उत्तर- (B) सीमेंट उद्योग- सीमेंट उद्योग के स्थानीकरण का प्रमुख कारण कच्चे माल की उपलब्धता है।
42. सीमेंट के उत्पादन में प्रयुक्त सबसे महत्वपूर्ण कच्चा माल है?
[Clerk Grade II / Junior Assistant 16 Sep. 2018 ](A) चूने का पत्थर
(B) जिप्सम
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) सीमेंट बनाने हेतु चूना पत्थर और मिट्टी (क्ले) के मिश्रण को भट्टी में उच्च तापमान पर जलाया जाता है। इस प्रक्रिया से बने क्लिकर को जिप्सम के साथ महीन पीसा जाता है और अंतिम उत्पाद साधारण पोटलैंड सीमेंट प्राप्त होती है।
45. राजस्थान में प्रथम सीमेंट फैक्ट्री किस जिले में स्थापित की गई?
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023, Shift-1][Jail Prahari 13 Sep, 2017 (1)](A) बून्दी
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) भीलवाड़ा
उत्तर- (A)
46. राजस्थान में सीमेन्ट उत्पादन में प्रमुख जिले हैं-
[II Grade- 2014, 21 Feb.2014](A) बून्दी, चित्तौड़गढ़, कोटा, सिरोही, एवं उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा
(C) सिरोही, कोटा, डूंगरपुर, एवं बांसवाड़ा
(D) कोटा, बून्दी, टोंक एवं भीलवाड़ा
उत्तर- (A) सीमेंट- 1915 लाखेरी (बूंदी) क्लीक निकसन द्वारा, 1917 से उत्पादन शुरू। त्रिशूल छाप (सवाई माधोपुर), चेतक (चित्तौड़) 1967, मंगलम् (मोडक) 1982, श्री सीमेंट- ब्यावर (1985)
चित्तौड़गढ़ (सर्वाधिक) -JK, चित्तौड़ छाप, बिरला, आदित्य । बूंदी (ACC) कोटा (मंगलम, श्रीराम नीर श्री), सिरोही (लक्ष्मी, J.K.), उदयपुर (JK)
47. निम्न में से राजस्थान में भारत सरकार द्वारा स्थापित औद्योगिक उपक्रम व उसके स्थान का सही मिलान नहीं है?
[Rajasthan High Court – 13 March, 2022](A) हिन्दुस्तान मशीन टूल्स – अजमेर
(B) हिन्दुस्तान लिमिटेड- उदयपुर
(C) राष्ट्रीय केमिकल एण्ड फर्टीलाईजर लिमिटेड-कपासन, चित्तौड़गढ़
(D) पिसीजन इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड-कोटा
उत्तर- (B) राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड- कपासन (चित्तौड़गढ़) 28 सितम्बर 2007
48. राजस्थान में गैस पर आधारित नाइट्रोजन उर्वरक संयंत्र कहां स्थित है?
[Jail Prahari 13 Sep., 2017 (1)](A) गडेपान
(B) कोटा
(C) पोकरण
(D) सूरतगढ़
उत्तर- (A) गैस आधारित नाइट्रोजन उर्वरक संयंत्र (चम्बल फर्टीलाइजर्स एंड केमिकल) – गडेपान (कोटा) श्रीराम केमिकल्स, जीवन फर्टिलाइजर्स कोटा गंगानगर फर्टीलाइजर्स कार्पोरेशन- सूरतगढ़ (गंगानगर)
49. खादी के बने वस्त्रों की कीमत पर विशेष छूट कब दी जाती है?
[REET-L1, 23 July 2022](A) 26 जनवरी
(B) 2 अक्टूबर
(C) 21 जून
(D) 5 सितम्बर
उत्तर- (B) खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड की स्थापना- 1955 अक्टूबर (गांधी जयंती) पर खादी प्रोडक्ट्स खरीदने पर विशेष छूट जाती है। राज, राज्य हथकरघा विकास नि. लि. (RSHDC)- मार्च 1984
50. राजस्थान सरकार ने उद्योग विभाग का नया नाम बदलकर रख दिया है-
[VDO 27 Dec. 2021 Shit I](A) उद्योग और सहकारिता विभाग
(B) उद्योग और तकनीकी विभाग
(C) वाणिज्य विभाग
(D) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
उत्तर- (D) राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग का नाम बदलकर ‘उद्योग एवं वाणिज्य विभाग’ किया गया है।
लघु, सूक्ष्म, मध्यम व वृहद उद्यमों के विकास के साथ-साथ सेवा क्षेत्र एवं वाणिज्यिक क्षेत्र की गतिविधि का विकास भी इस विभाग के क्रियाकलापों एवं गतिविधियों में शामिल हो गया है।
51. राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादन क्षेत्र कितने जिलों हुआ है?
[VDO- 28 Dec. 2022 Shift-II](A) 14
(B) 16
(C) 9
(D) 12
उत्तर- (A) राजस्थान में पेट्रोलीफेरस बेसिन, 14 जिले, 1,50,000 वर्ग कि.मी. क्षेत्रफल में विस्तृत (1) बाड़मेर- सांचोर बेसिन- बाड़मेर/जालौर (2) जैसलमेर बेसिन- जैसलमेर (3) बीकानेर-नागौर बेसिन (बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु) (4) झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ ध्ययन बेसिन- कोटा, बारां, बूंदी,
52. निम्न में से किन स्थानों पर चमड़ा आधारित लघु उद्योग स्थित हैं?
[Stenographer 2018, 21 March, 2021 Shift I](A) बीकानेर और जैसलमेर
(B) कोटा और गंगानगर
(C) जयपुर और जोधपुर
(D) पाली और अलवर
उत्तर- (C) चमड़ा उद्योग :- जयपुर, जोधपुर, टोंक, अजमेर, बीकानेर, नागौर चमड़े की कलात्मक मोजड़ियां (जूतियां) – जोधपुर, जयपुर, नागौर, जालौर ऊंट की खाल पर कलात्मक कुप्पों पर मुनव्वती कला (उस्ताकला) – बीकानेर।
53. राजस्थान का कौन सा शहर विश्व में रत्न बाजार के लिए प्रसिद्ध है?
[Stenographer 2018, 21 March, 2021 Shift i](A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) अलवर
(D) उदयपुर
उत्तर- (A) रत्न बाजार जयपुर जेम्स एंड ज्वैलरी संग्रहालय राजस्थान चैम्बर भवन में स्थित है। यह राजस्थान चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्री द्वारा प्रायोजित है। राजस्थान से निर्यात होने वाली शीर्ष 5 वस्तुओं में इंजीनियरिंग वस्तुएं, कपड़ा, हस्तशिल्प, रत्न और आभूषण, धातु है। राज्य में होने वाले निर्यात में 50 प्रतिशत योगदान इन 5 वस्तुओं का है।
54. निम्नलिखित में से चीनी उद्योग के लिए कौन माल नहीं है? एक कच्चा
[Raj. Police Cons. 08 Nov. 2020 (II)](A) गन्ना
(B) चुकंदर
(C) मकई शरबत (corn syrup)
(D) गाजर
उत्तर- (D) उत्पादन- गंगानगर, गन्ना, चुकंदर, मकई शरबत। , बूंदी, उदयपुर कच्चामाल-
55. में कौन सा उद्योग राजस्थान में उत्पादित चूना पत्थर का मुख्य ग्राहक है ?
[Rajasthan Police Cons. 08 Nov, 2020 (1)](A) इस्पात संयंत्र
(B) विद्युत संयंत्र
(C) पीतल निर्माण
(D) चर्म उद्योग
उत्तर- (D) चूना पत्थर अवसादी चट्टानों में पाया जाता है। चूना बनाने में, सीमेंट, रासायनिक पदार्थ बनाने, चर्म उद्योग (चमड़ा साफ करने) में सीमेंट ग्रेड- चितौड़, बूंदी, जालौर केमिकल ग्रेड- नागौर, जोधपुर ग्रेड- सानु (जैसलमेर)
56. भारत में नीजी क्षेत्र की एक सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक कंपनी ‘चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स’ किस जिले में स्थित है?
[Constable Exam 6. Nov, 2020 (1)](A) कोटा
(B) सीकर
(C) सवाई माधोपुर
(D) जैसलमेर
उत्तर- (A) चंबल फर्टीलाइजर्स एंड केमिकल्स- गडेपान (कोटा)। निजी क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक कम्पनी है। के.के. बिड़ला समूह की कंपनी गैस आधारित। उत्तमवीर यूरिया क्षमता 15 50,300 मिट्रिक टन उत्पाद- 1994 से उत्पादन शुरू।
57. ‘राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स की तीन इकाइयां कहां स्थित है?
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019](A) लूनकरनसर
(B) डीडवाना
(C) सांभर लेक
(D) फलौदी
उत्तर- (B) डीडवाना (नागौर) (1) राजस्थान स्टेट सॉल्ट- 1960 (2) राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स- 1964 (सोडियम सल्फेट हेतु) (3) राजस्थान स्टेट केमिकल्स – 1966 (सोडियम सल्फाइड हेतु) ।
58.निम्न कथनों पर ध्यान कीजिये-
A. रीको कृषि आधारित उद्योगों के विकास के लिये कोटा, जोध पुर, श्रीगंगानगर और जयपुर में चार एग्रो फूड पार्क विकसित कर चुका है।
B. अन्य फूड पार्क ग्रीनटैक मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा अजमेर में किशनगढ़ के पास विकसित किया जा रहा है। उपरोक्त कथनों में कौन सा सही है?
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019](A) केवल A
(B) केवल B
(C) दोनों A और B*
(D) ना तो A और ना ही B
उत्तर- (B) रीको द्वारा कृषि आधारित उद्योगो हेतु 4 एग्रो फूड पार्क विकसित 1- रानपुर (कोटा) II- बोरानाडा (जोधपुर), III- उद्योग विहार (गंगानगर), IV-MAT, अलवर मेगा फूड पार्क- (अजमेर)- ग्रीन टेक मेगा फूड पार्क प्रा. लि. क.। रुपनगढ़ (किशनगढ़,
59. निम्न में से कौनसा कृषि आधारित उद्योग नहीं है?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 9 Sep., 2018](A) खाद्य तेल
(B) खाण्डसारी
(C) पापड़ – भुजिया
(D) सीमेण्ट
उत्तर- (D) कृषि आधारित उद्योग- तेलघाणी, गुड़ खांडसारी, तम्बाकू, ग्वारगम, दाल, नमकीन, धान कूटना, आटा मैदा, साबुन, मधुमक्खी. बेकरी, फल-सब्जियां खनिज आधारित उद्योग- सीमेंट, जस्ता, संगमरमर, ग्रेनाइट, इमारती पत्थर, मूर्ति, मिट्टी के बर्तन
60. महाराजा श्री उम्मेद मिल्स लि. किस वर्ष स्थापित की गई थी?
[Clerk Grade II, 12 Aug., 2018](A) 1939
(B) 1971
(C) 1991
(D) 2001
उत्तर- (A) राजस्थान में सबसे बड़ी सूती वस्त्र मिल महाराजा उम्मेद मिल्स पाली 1942 में स्थापित। प्रथम सूती वस्त्र मिल द कृष्णा मिल्स लि. 1889 सेठ दामोदर दास द्वारा ब्यावर में स्थापित। द्वितीय एडवर्ड । मिल्स 1906 ब्यावर में स्थित ।
61. उद्यमियों को निवेश और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य में कितने जिला उद्योग केन्द्र और उप-केन्द्र कार्य कर रहे है?
[Rajasthan Police Cons. 14 July 2018 (1)](A) 32 जिला उद्योग केंद्र और 6 उप केंद्र
(B) 36 जिला उद्योग केंद्र और 8 उप केंद्र
(C) 40 जिला उद्योग केंद्र और 10 उप केंद्र
(D) 33 जिला उद्योग केंद्र और 9 उप केंद्र
उत्तर- (B) राजस्थान में 36 जिला उद्योग केन्द्र तथा 8 उपकेन्द्र आबू — रोड, बालोतरा, ब्यावर, फालना, किशनगढ़, मकराना, नीमराना, सुजानगढ़।। MSME क्षेत्र की आवश्यकता पूर्ण करने हेतु स्थापित। मुख्यालय-उद्योग भवन, जयपुर।
62. खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 19 Aug., 2018](A) अजमेर
(B) बीकानेर
(C) अलवर
(D) जयपुर
उत्तर- (C) खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र अलवर जिले में स्थित है। पुष्प पार्क खुशखेड़ा ऑटो मोबाइल्स उद्योग से संबंधित है। तिजारा तहसील, दिल्ली NCR का भाग है। स्टील, इलेक्ट्रानिक्स, इंजीनियरिंग, ऑटो मोबाइल्स इकाइयां शामिल है। मिनी विकास केन्द्र
(रीको द्वारा) DMIC का नोड-7 यहां से गुजरेगा।
63. लघु उपक्रम के लिए प्लान्ट और मशीनरी में निवेश की सीमा क्या है?
[Clerk Grade II, 12 Aug., 2018](A) रु. 25 लाख से रु. 5 करोड़
(B) रु. लाख से रु. 2 करोड़
(C) रु. 5 लाख से रु. 2 करोड़
(D) रु. 2 लाख से रु. 1 करोड़
उत्तर- (A) भारत पैकेज 13 मई 2020 के तहत् MSME सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम के नये प्रावधान-
64. राजस्थान के किस जिले में इन्द्रपथ औद्योगिक क्षेत्र स्थित है?
[Clerk Grade II, 12 Aug., 2018](A) झालावाड़
(B) कोटा
(C) बूंदी
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर- (B) इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र कोटा में स्थित है। यहां ऑटोमोबाइल पार्क स्थापित किया जा रहा है। नया नोहरा अज्य औद्योगिक क्षेत्र है।
65. निम्न में से राजस्थान के किस जिला औद्योगिक केंद्र में 31 मार्च 2017 को एक भी बड़े पैमाने का उद्योग कार्यशील नहीं था?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 9 Sep., 2018](A) दौसा
(B) जालौर
(C) प्रतापगढ़
(D) ये सभी
उत्तर- (D) राजस्थान में शून्य उद्योग जिले- जैसलमेर, बाड़मेर, चुरु, सिरोही राज्य की न्यूनतम औद्योगिक इकाईयां- जैसलमेर राजस्थान के A श्रेणी के जिले- जैसलमेर, बाड़मेर, चुरु, बांसवाड़ा, जालौर, दौसा, राजस्थान के B श्रेणी के जिले सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, नागौर, डूंगरपुर, झालावाड़, धौलपुर।
66.राजस्थान सरकार के किस विभाग में सार्वजनिक निजी सहभागिता परियोजनाओं में राज्य सरकार के प्रयासों के साथ समन्वय के लिए नोडल एजेन्सी के रूप में 11 सार्वजनिक निजी सहभागिता ‘सेल’ का गठन किया गया है?
[Industry Inspector 24 June, 2018](A) आयोजना विभाग
(B) उद्योग विभाग
(C) वित्त विभाग
(D) वाणिज्य विभाग
उत्तर- (A) आयोजना विभाग- राज्य में PPP मोड (सार्वजनिक-निजी) सहभागिता परियोजना की योजना बनाकर राज्य सरकार को प्रेषित करता है। 2017 में इसके नोडल एजेंसी रुप में “सार्वजनिक निजी सहभागिता सेल” का गठन किया गया। वित्तमंत्री इसका अध्यक्ष होता है।
67. निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है?
[Computer Exam 05 June 2018](A) रूड़ा राज्य में शहरी गैर-कृषि क्षेत्र के संवर्धन की एजेन्सी
(B) रीको राज्य में औद्योगीकरण के विकास का सर्वोच्च संगठन
(C) लघु पैमाने के उद्योगों को विपणन में सहायक प्रदान करने वाली एजेन्सी
(D) आर.एफ.सी उद्योगों को रु.20 करोड़ तक की वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली ऐजन्सी
उत्तर- (A) रूड़ा-ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण-नवम्बर 1995 में स्थापना। रीको-राजस्थान विकास एवं विनियोग नि. लि. -जनवरी 1980 में स्थापित राज्य में औद्योगिक विकास का सर्वोच्च संगठन है। राजसी को राजस्थान लघु उद्योग निगम- 3 जून 1961 को स्थापित, लघु उद्योगों को विपणन में सहायता प्रदान करना। RFC- राजस्थान वित्त निगम 17 जनवरी 1951 को स्थापित उद्योगो को रू 20 करोड़ तक वित्तीय सहायता प्रदान करना। (मध्यम-दीर्घकालीन वित्तीय सहायता)।
68. राज्य में सॉफ्टवेयर-टैक्नोलोजी पार्क कहां स्थापित होगा?
[Jail Prahari 1 Sep., 2017](A) श्रीगंगानगर
(B) निर्यात – प्रोत्साहन औद्योगिक पार्क, जयपुर में
(C) जोधपुर में
(D) कोटा में
उत्तर- (B) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क- निर्यात- प्रोत्साहन औद्योगिक पार्क,
69.दी गंगानगर शूगर मिल्स लिमिटेड के अधीन कार्यरत ग्लास फैक्ट्री राजस्थान के किस नगर में है?
[Jail Prahari 13 Sep., 2017 (1)](A) जोधपुर
(B) प्रतापगढ़
(C) धौलपुर
(D) अजमेर
उत्तर- (C) द गंगानगर शुगर मिल्स- 1937 में स्थापित। 1956 में सार्वजनिक क्षेत्र में अजमेर, अटरू (बारां), प्रतापगढ़, मंडोर (जोधपुर) में शराब बनाने का कार्य। 1974 चुकंदर से चीनी बनाने का कार्य 19 जनवरी 2016 कमीनपुरा (करणपुर) में स्थानांतरित बोतल निर्माण तथा ग्लास फैक्ट्री- धौलपुर
70. राजस्थान के किस औद्योगिक क्षेत्र में, दक्षिण कोरियाई कंपनियों के लिए विशिष्टतया नामांकित क्षेत्र है?
[Jr. Accountant & TRA 2013-4 Oct. 2016](A) रीको औद्योगिक क्षेत्र, भिवाड़ी
(B) गिलोट औद्योगिक क्षेत्र, अलवर
(C) रीको औद्योगिक क्षेत्र, प्रहलादपुरा
(D) रतन औद्योगिक क्षेत्र, किशनगढ़
उत्तर- (B) कोटरा (कोरिया ट्रेड इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी) एवं रीको 11 मार्च 2013 के मध्य MOU घीलोठ (अलवर) में कोरिया जोन विकसित।
71. राजस्थान एयर कार्गो काम्प्लेक्स स्थित है?
[Jail Prahari 4 Sep., 2017](A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) सांगानेर
उत्तर- (D) राजस्थान एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स- सांगानेर, जयपुर राजसिको द्वारा 1979 में स्थापित।
72. माचिस बनाने की अधिकांश इकाइयां प्रदेश के किन जिलों में है ?
[Jail Prahari 13 Sep., 2017 (1)](A) अलवर, अजमेर
(B) जयपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर
(C) जयपुर, अलवर, कोटा
(D) कोटा, अजमेर, जयपुर
उत्तर- (A) माचिस वनोपज आधारित उद्योग (लघु कुटीर उद्योग- अजमेर, अलवर, पाली
73. राजस्थान की पहली औद्योगिक नीति किस वर्ष में अपनाई गई?
[Jail Prahari 13 Sep., 2017 (2) ](A) 1979
(B) 1981
(C) 1980
(D) 1978
उत्तर- (D) प्रथम औद्योगिक नीति- 1978- 24 जून 1978 उद्देश्य- खादी. ग्रामोद्योग के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने का प्रयास करना ।
74. सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न वित्तीय संगठनों (RIICO, RFC, RAJSICO आदि) द्वारा आकलित औद्योगिक सम्भावनाओं के आधार पर ‘A’ श्रेणी में राजस्थान के कौन-से जिले सम्मिलित किए गए है?
[Gram sevak, Hostel Warden III 18 Dec. 2016][II Grade-2014, 21 Feb. 2014](A) जोधपुर, पाली, अजमेर, अलवर
(B) बीकानेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, जयपुर
(C) अलवर, टोंक, चित्तौड़गढ़, अजमेर
(D) कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर
उत्तर- (A) विशिष्ट श्रेणी- जयपुर A श्रेणी के अंतर्गत उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, अलवर, दौसा, जोधपुर, राजसंमद, बारां, पाली, अजमेर। B श्रेणी- बांसवाड़ा, नागौर, टोंक, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, करौली, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, गंगानगर, सवाईमाधोपुर। C श्रेणी- चुरू, झालावाड़, बूंदी, सिरोही, डूंगरपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, धौलपुर, जालौर ।
75.’कोसिया’ क्या था ?
[JEN (Degree) Civil 16 Oct. 2016](A) पचपदरा का नमक
(B) राजस्व कर का नाम
(C) दूरी मापने की इकाई
(D) आभूषण का नाम
उत्तर- (A) कोसिया- पचपदरा झील (बाड़मेर) राज्य की खारे पानी की झील खारवाल जाति परम्परागत रुप से मोरली झाड़ी से नमक बनाती है। यहां के नमक को “कोसिया” कहते हैं। उत्तम किस्म का नमक इसमें सोडियम क्लोराइड 98 प्रतिशत तक होता है।
76. दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कारिडोर राजस्थान के कितने जिलों में से होकर गुजरेगा ?
[JEN (Degree) Civil 16 Oct. 2016](A) 13
(B) 14
(C) 5
(D) 16
उत्तर- (C) राज में DMIC 5 जिलों से गुजरता है। । इसका प्रभाव क्षेत्र में राज्य का 58% हिस्सा। नोड सं. 7- खुशखेड़ा-भिवाड़ी-नीमराणा (अलवर)- निवेश क्षेत्र। नोड सं. 8- जयपुर दौसा औद्योगिक क्षेत्र नोड़ सं. 9- अजमेर-किशनगढ़- निवेश क्षेत्र नोड सं. 10- राजसमंद- भीलवाड़ा- औद्योगिक क्षेत्र नोड सं.-11- पाली -मारवाड़- औद्योगिक क्षेत्र
77. राजस्थान में स्पेशल आर्थिक क्षेत्र (SEZ) अधिनियम पारित किया गया-
[Compiler 21 Aug, 2016](A) 10 सितम्बर 2003
(B) 11 अगस्त 2002
(C) 10 जनवरी 2012
(D) 13 जुलाई 2004
उत्तर- (A) सेज (विशेष आर्थिक क्षेत्र)- सेज एक्ट 2015- 6 अप्रैल 2015 से लागू। रिको द्वारा स्थापित सीतापुरा जयपुर (i) जैम एंड ज्वैलरी (ii) सीतापुरा ।। (जयपुर)- जैम एण्ड ज्वैलरी (iii) बोरानाड़ा, जोधपुर- हैंडीक्राफ्ट। महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी (जयपुर) लिमिटेड जयपुर IT (2) इंजीनियरिंग एण्ड उद्योग (3) हैंडीक्राफ्ट & सोमानी वर्टेड (खुशखेड़ा, भिवाड़ी)- इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर एण्ड सॉफ्टवेयर । वाटिका जयपुर- I
78. राजस्थान विनियोग प्रोत्साहन योजना 2014 किन पर लागू होगी?
[College Lecture 24 April, 2016](A) बीमार उद्योग जो पुनः उत्थान के लिए विनियोग कर रहे हैं।
(B) ये सभी
(C) नए और वर्तमान के उद्यमी जो नए उद्योग स्थापित करने के लिए विनियोग कर रहे हैं।
(D) वर्तमान उद्यमी जो उद्योग विस्तार के लिए विनियोग कर रहे हैं।
उत्तर- (B) राजस्थान विनियोग प्रोत्साहन योजना 2014-8 अक्टू 2014 पात्रता- बीमार उद्योग जो पुनः उत्थान के लिए विनियोग कर रहे है। वर्तमान उद्यमी जो उद्योग विस्तार के लिए विनियोग कर रहे है। नए और वर्तमान उद्यमी जो नए उद्योग स्थापित करने के लिए विनियोग कर रहे है।
79.निम्नांकित में से, राजस्थान में कौन सा अधिसूचित ‘विशेष आर्थिक क्षेत्र’ बीकानेर से संबंधित है-
[Jr. A/c (Cancelled)-TRA 02 Aug 2015](A) महिंद्रा वर्ल्ड सिटी
(B) आर.एन.बी. इंफ्रास्ट्रक्चर
(C) जेनपेक्ट इंफ्रास्ट्रक्चर
(D) सोमानी वस्टेंड
उत्तर- (B) R.N.B. इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. – खारा, बीकानेर टैक्सटाइल (SEZ) सोमानी वस्टेंड लि. – खुशखेड़ा, भिवाड़ी (अलवर) – इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर सॉफ्टवेयर जेनपेक्ट इफ्रास्ट्रक्चर (जयपुर) प्रा.लि. – IT/ITES महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर जेम्स ज्यूलरी IT/ITES, हैंडीक्राफ्ट – – इंजीनियरिंग।
80. फलोदी के निकट बाप क्षेत्र जाना जाता है?
[Compiler- 21 Aug, 2016](A) चूना पत्थर उत्पादन के लिये
(B) ग्रेफाइट उत्पादन के लिये
(C) चांदी उत्पादन के लिये
(D) नमक उत्पादन के लिये
उत्तर- (D) नमक- स्त्रोत- खारे जल की झीले। सांभर- प्रथम स्थान 8. 15 प्रतिशत नमक देश कुल उत्पादन का। पचपदरा (बाड़मेर)- हीरागढ़, साम्बरा डीडवाना नागौर। बाप (फलौदी) जोधपुर। कारखाने- सांभर साल्ट लि.- सांभर 1964, राज. स्टेट सॉल्ट डीडवाना (नागौर) 1960, पचपदरा 1960, राज. स्टेट केमिकल वर्क्स 1964 डीडवाना, 1966 डीडवाना ।
81. राजस्थान में सफेद सीमेन्ट के लिए कौनसी जगह प्रसिद्ध है ?
[Junior Engineer (Non TSP Agriculture) 25 May, 2016](A) कोटा
(B) भीलवाड़ा
(C) गोटन
(D) पुष्कर
उत्तर- (C) राजस्थान में सफेद सीमेंट का उत्पादन गोटन (नागौर) 1984 में स्थापित। खारिया खंगार (भोपालगढ़, जोधपुर) 1988 मांगरोल| (चित्तौड़गढ़) में लाफार्ज, सीमेंट, सफेद सीमेंट कारखाना स्थापित।
82. राजस्थान का ग्रेनाइट उद्योग का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है?
[Junior Engineer (Non TSP Agriculture ) 25 May, 2016](A) जयपुर
(B) मकराना
(C) जालौर
(D) किशनगढ़
उत्तर- (C) ग्रेनाइट- सर्वाधिक जालौर ग्रेनाइट सिटी- जालौर । गुलाबी (पिंक) बाड़मेर (मैरी गोल्ड), कालाडेरा (जयपुर) – काला, अजमेर- रॉयल ग्रे। अलवर पिंक पेंथर। भीलवाड़ा जेब्रा ग्रे। शेखावटी – सबीना क्लासिक ।
83. ‘वस्त्र निर्यातक नगर’ का दर्जा किस शहर को दिया गया है?
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011](A) भीलवाड़ा
(B) ब्यावर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
उत्तर- (A) भीलवाड़ा – टैक्सटाइल सिटी, राजस्थान का मैनचेस्टर,वस्त्रनगरी, अभ्रक नगरी (माइका सिटी), जू ऑफ मिनरल्स, टाउन लेंस वस्त्र निर्यातक शहर का दर्जा 26 फरवरी 2009 को दिया गया।
84. राजस्थान में कौनसा रसायन उद्योग का केन्द्र नहीं है?
[REET-2015](A) डीडवाना
(B) कोटा
(C) सवाई माधोपुर
(D) अलवर
उत्तर- (C) डीडवाना- राजस्थान स्टेट सॉल्ट 1960, राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स 1964, सोडियम सल्फेट हेतु, राजस्थान स्टेट केमिकल्स 1966, सोडियम सल्फाइड हेतु । कोटा- जीवन फर्टिलाइजर, श्रीराम केमिकल्स, चम्बल फर्टीलाइजर्स एंड केमिकल्स- गड़ेपान। अलवर- सल्फ्यूरिक एसिड प्लांट सवाई माधोपुर- जयपुर उद्योग लिमिटेड- त्रिशूल छाप सीमेंट ।
85. राजस्थान के किस उद्योग में सोडियम सल्फाइड का उपयोग कच्चे माल के रूप में किया जाता है?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 19 Aug., 2018](A) जूट उद्योग
(B) सूती वस्त्र उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) चमड़ा उद्योग
उत्तर- (D) चमड़ा साफ करने में चूने की तीव्रता लाने हेतु चूने का 10वां हिस्सा सोडियम सल्फाइड मिलाते है। इससे सोडियम हाइड्रोसल्फाइड बनता है जो बालो को विलय/विघटित कर देता है। वे आसानी से निकल जाते है। चमड़ा कॉम्प्लेक्स – मानपुरा- माचेड़ी (जयपुर) सीतापुरा (जयपुर), भिवाड़ी (अलवर) में स्थित है।
86. किसी भी राज्य को ‘बीमारू राज्य’ की श्रेणी में रखने का आधार है-
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011](A) मातृत्व मृत्यु दर
(B) शिशु व मातृत्व मृत्यु दर
(C) आर्थिक पिछड़ापन
(D) शैक्षणिक पिछड़ापन
उत्तर- (C) बीमारू राज्य- 1980 के दशक में आशीष बोस ने भारत के 4 राज्य बिहार, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश के लिए यह शब्द रखा जो (ऐक्रमिन) से निकला। आर्थिक पिछड़ापन जो सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि को नकारात्मक तौर पर प्रभावित करता है।
87.निम्नलिखित में से कौन सा उपक्रम राजस्थान सरकार का नहीं है?
[CET (Graduation ) – 07.01.2023, Shift-II][VDO Main Eaxm- 9 July 2022](A) दी हाई-टेक प्रिसिजन ग्लास लिमिटेड धौलपुर
(B) राजस्थान स्टेट केमिकल लिमिटेड – डीडवाना
(C) सांभर सॉल्ट्स लिमिटेड
(D) गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड
उत्तर- ©
88.’वस्त्रनगरी’ के रूप में ख्याति प्राप्त शहर है-
[II Grade (SST) 2010](A) अलवर
(B) भीलवाड़ा
(C) पाली
(D) ब्यावर
उत्तर- (B) भीलवाड़ा- वस्त्रनगरी। राजस्थान का मैनचेस्टर/ टैक्सटाइल सिटी। वस्त्र निर्यातक नगर अभ्रक नगरी माइका सिटी व्यावर । सूती वस्त्र मिल- द कृष्णा मिल्स लि. 1889 ई (निजी क्षेत्र) दामोदर दास राठी | द्वारा स्थापित पाली उम्मेदसिंह मिल्स सर्वाधिक बड़ी
89.देहली- मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर के अन्तर्गत राजस्थान का कौन सा निवेश क्षेत्र / औद्योगिक क्षेत्र स्थित है?
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21](A) जोधपुर पाली मारवाड़ निवेश क्षेत्र
(B) खुशखेड़ा, भिवाड़ी, नीमराना निवेश क्षेत्र
(C) मुंडावर, तिजारा, जोधपुर, पाली मारवाड़ निवेश क्षेत्र
(D) मुंडावर, नीमराना औद्योगिक क्षेत्र
उत्तर- (*) दिल्ली मुम्बई औद्योगिक गलियारा 90 बिलियन US जापान की वित्तीय तकनीकी सहायता से क्रियान्वित दिल्ली से मुम्बई। 1483 KM दिस. 2006 को MOU DMICDC का गठन। दादरी (उत्तर प्रदेश) से JLN पोर्ट (महाराष्ट्र) तक फर. 2014 को राजस्थान सरकार द्वारा DMIC विभाग का गठन। राजस्थान में 559 KM (39%) 7 जिले (अलवर, सीकर, नागौर, जयपुर, अजमेर, पाली सिरोही) से गुजरेगा कुल 22 नोड जिसमें से राजस्थान से ( 78,9,10,11 ) नोड गुजरेंगें। प्रथम चरण- नोड 7 (शुखखेड़ा- भिवाड़ी-नीमराणा) नोड ॥ (जोधपुर-पाली-मारवाड़) का विकास नोड 8 जयपुर दौसा औद्योगिक क्षेत्र नोड 9 अजमेर- किशनगढ इन्वेस्टमेंट रीजन नोड- 10 राजसमंद- भीलवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र राजस्थान विशेष निवेश क्षेत्र- 26 अप्रैल 2016 राज्य स्तरीय “राज. विशेष निवेश क्षेत्र बोर्ड” का गठन। बहरोड- मुण्डावर- नीमराणा- कोटकासिम तिजारा (BIT भिवाड़ी इंटिग्रेटेड टाउनशिप) 28 दिस. 2020 को BIDA (भिवाड़ी इंटिग्रेटेड विकास प्राधिकरण)
90. राजस्थान का पहला स्पाइस (मसाला) पार्क स्थापित किया गया था-
[Agriculture Supervisior 2021](A) उदयपुर
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
उत्तर- (D) राजस्थान का पहला स्पाइस पार्क रामपुरा भाटियान (जोधपुर) में स्थापित। PPP मोड पर देश का पहला स्पाइस पार्क है। देशभर में 10 SDA स्पाइस डवलपमेंट एजेंसी है इसमें से एक जोधपुर में है। दूसरा स्पाइस पार्क निमाणा (रामगंज मंडी कोटा) में स्थापित
2019 में शुरू हुआ।
91. राजस्थान के किस जिले में, एमएसएमई तकनीकी पार्क स्थापित किया जाएगा?
[Lab Assistant (Science) – 29 June 2022, Shift-11](A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) दौसा
(D) करौली
उत्तर- (C) MSME तकनीकी (टेक्नोलॉजी) पार्क- दौसा
For more Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।