Information and Communication Technology PYQ

Shiksha247 – Science Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation

अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Science विषय के टॉपिक “Information and Communication Technology” पर आधारित Previous Year Question के  विस्तृत हल उपलब्ध है।

UPSC Previous Year Question
SSC Old Question Papers
Railway Exam Memory-Based Questions
CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
TET (Teacher Eligibility Test) Questions

इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी

1. इन्टरनेट क्या है?
[I Grade (Geography) 2014](1) हार्डवेयर
(2) सॉफ्टवेयर
(3) प्रोग्रांम
(4) प्रोटोकॉल नेटवर्किंग
Ans. (4)
व्याख्या –
INTERNET (International Network): कम्प्यूटर के नेटवर्कों का नेटवर्क जो दुनिया के विभिन्न कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ता है। इंटरनेट का जन्मदाता विंटन जी सर्फ को कहा जाता है।

2. भारत का पहला सार्वजनिक इंटरनेट सेवा प्रदाता-
[LDC-19.08.2018](1) विदेश संचार निगम लि.
(2) टाटा कम्प्यूनिकेशन लि.
(3) इंफोसिस लि.
(4) विप्रो लि.
Ans. (1)
व्याख्या –
भारत में इंटरनेट का विकास-
• इंटरनेट सेवा का प्रारंभ 15 अगस्त, 1995
• इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली पहली कम्पनी – विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL)
• इंटरनेट सेवा प्रारंभ करने वाली निजी क्षेत्र की पहली कंपनी – सत्यम इंफो वे (Satyam Infoway) (1998)
• भारत की नई इंटरनेट नीति का नाम-डाटा इन इंटरनेट डोमेन

3. ‘डबल्यू डबल्यू डबल्यू’ से तात्पर्य है-
[I Grade (Drawing & Painting) 2014][I Grade (History) 2014, Ist Grade(Commerce) 2012][I Grade (Sociology) 25 July, 2016](1) वर्क विद वेब
(2) वर्ल्ड वाइड वेब
(3) वर्ड वाइड वेब
(4) वर्थ व्हाइल वेब
Ans. (2)
व्याख्या –
World Wide Web : हाईपर टैक्स्ट का प्रयोग कर इंटरनेट से जुड़े संसार भर के कम्प्यूटरों का विशाल नेटवर्क। प्रथम वेब साइट के निर्माण का श्रेय टिम बर्नर्स ली (Tim Berners Lee) को है। इन्हें World Wide Web का संस्थापक कहा जाता है।

4. किसी वेबसाइट का प्रथम पृष्ठ कहलाता है-
[संरक्षण अधिकारी – 29.05.2019](1) डेस्क टॉप
(2) होम पेज
(3) वेब पेज
(4) ओपन पेज
Ans. (2)
व्याख्या-
वेब-पेजों के समूह को वेब-साइट (Web site) कहा जाता है, जिसमें चित्रों, ध्वनि, टैक्स्ट इत्यादि का समावेश होता है। इसमें किसी भी महत्त्वपूर्ण तथ्य की जानकारी प्राप्त करने के लिए केवल तथ्य का ही नाम लिखा जाता है। और यूजर के समक्ष उस तथ्य से सम्बन्धित जानकारियाँ प्रस्तुत हो जाती हैं। वेब-साइट का प्रथम पेज होम पेज कहलाता है। जिस पर सम्बन्धित वेब-साइट की प्राथमिक जानकारियाँ उपलब्ध रहती हैं।

5. ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जात है?
(1) बिल गेट्स
(2) टिमोथी बिल
(3) लिंकन गोलिटसबर्ग
(4) रे टामलिंसन
Ans. (4)
व्याख्या:
ई-मेल का आविष्कार अमेरिका के वैज्ञानिक आर टोमलिंसन ने 1971 में किया। भारत में ई-मेल खाता प्रदान करने वाली प्रमुख वेबसाइट हैं: www. rediffmail. com, www. yahoomail. com www. india. com, www.gmail.com

6. ई-मेल का पूरा नाम है-
[I Grade (Public Administration) 2014](1) इलेक्ट्रिक मेल
(2) इजी मेल
(3) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(4) एक्सचेंज मेल
Ans. (3)
व्याख्या –
Electronic Mail : इंटरनेट से जुड़े कम्प्यूटर की सहायता से किसी अन्य इंटरनेट उपयोगकर्ता को संदेश भेजना। इसमें प्राप्तकर्ता का उस समय कम्प्यूटर पर उपस्थित होना आवश्यक नहीं है। भारत के सबीर भाटिया (Sabeer Bhatia) ने फ्री ई-मेल सेवा हॉटमेल को जन्म दिया।

7. ई-मेल किस उपकरण से भेजी जाती है?
[Police Constable Exam-2007(1)](1) टी. वी.
(2) एफ. एम. रेडियो
(3) कम्प्यूटर
(4) उपर्युक्त सभी
Ans. (3)

8. ई-मेल भेजने के लिए आपके पास होना चाहिए-
[I Grade (Biology) 23 July, 2016
(1) मॉडेम और टेलीफोन लाइन
(2) इन्टरनेट कनेक्शन
(3) मेल प्राप्त करने वाले ई-मेल पता
(4) उपर्युक्त सभी
Ans. (4)
व्याख्या –
प्रत्येक उपयोगकर्ता का ई-मेल एड्रेस (e-mail address) होता है जो ई-मेल खाता (e-mail account) खोल कर प्राप्त किया जाता है। ई-मेल सेवा भेजे गए संदेश को प्राप्तकर्ता के मेल बॉक्स (Mail Box) में डाल देता है। प्राप्तकर्ता अपनी सुविधानुसार इंटरनेट पर अपनी मेल बॉक्स खोलकर संदेश पढ़ सकता है। मेल खाता चलाने के लिए इन्टरनेट कनेक्शन के लिए मॉडेम और टेलीफोन लाईन की आवश्यकता होती है।

9. निम्न में से ई-मेल पते का सही प्रारूप चुनिए
[Librarian Grade-II Exam-02.08.2020](1) ZYZ_gmail.com
(2) gmail.com_XYZ
(3) gamil.com@XYZ
(4) ZYZ@gmail.com
Ans. (4)
व्याख्या –
1972 मे रे टॉमलिंसन ने पहला ई-मेल संदेश भेजा । रे टॉमलिंसन ने ही सर्वप्रथम @ चिह्न का चयन किया और इन्हीं को ईमेल का आविष्कारक माना जाता है। ईमेल पते का सही प्रारूप है-यूजर नेम (ZYZ) @ डोमेन नेम (gmail.com)

10. ई-मेल एड्रेस का प्रथम भाग क्या इंगित करता है?
[RPSC LDC-11.01.2014](1) मेलबॉक्स का कम्प्यूटर
(2) उपयोगकर्ता के मेलबॉक्स का नाम
(3) उपर्युक्त (1) व (2) दोनों
(4) डोमेन का नाम
Ans. (2)

11. ISDN का पूरा नाम है?
[Gram Sevak-18.12.2016](1) इनपुट सर्विस डिजिटल नेटवर्क
(2) इन्टीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
(3) इन्टीग्रेटेड स्वीच डिजिटल नेटवर्क
(4) इनपुट स्वीच डिजिटल नेटवर्क
Ans. (2)
व्याख्या –
इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क डाटा (ISDN) के डिजिटल ट्रांसमिशन के लिए एक स्टैंडर्ड सेट है जो टेलीफोन कंपनियों द्वारा दिया जाता है। आई.एस.डी.एन. लाइन 56 से 128 kbps की गति से सूचना का आदान-प्रदान कर सकती है।

12. निम्न में से कौनसा कम्प्यूटर नेटवर्क है-
[I Grade (Music) 2014](1) TAN
(2) PAN
(3) WAN
(4) KAN
Ans. (3)
व्याख्या –
नेटवर्क के प्रकार
•लोकल एरिया नेटवर्क-लैन (Local Area Net-work – LAN) – वह नेटवर्क जो केवल एक भवन, कार्यालय अथवा एक कमरे तक सीमित होते हैं, लोकल एरिया नेटवर्क कहलाते हैं। इस नेटवर्क के अर्न्तगत कई कम्प्यूटर आपस में संयोजित रहते हैं, परन्तु इनका भौगोलिक क्षेत्र एक या दो किमी से अधिक नहीं होता है। लैन के उदाहरण-स्टार, रिंग या कम्प्लीटली कनेक्टेड नेटवर्क इत्यादि हैं। LAN नेटवर्क में प्रत्येक सिस्टम की पहचान IP Address (Internet Protocol Address) द्वारा होती है।
• मैट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क-मैन (Metropolitan Area Network – MAN) – एक या एक से अधिक लोकल एरिया नेटवर्कों को एक साथ जोड़कर बनाये गये नेटवर्क को मैट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क कहते हैं। यह नेटवर्क वृहद स्तरीय नेटवर्क है, जो कई कार्पोरेटों से मिलकर बना होता है। मैन की गति अत्यधिक तीव्र होती है, परन्तु लैन की अपेक्षा धीमी होती है।
•वाइड एरिया नेटवर्क – वैन (Wide Area Net-work – WAN) – वह नेटवर्क जो मंडलीय, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर जोड़े जाते हैं, वाइड एरिया नेटवर्क कहलाते हैं। वैन में उपग्रह द्वारा कम्प्यूटर टर्मिनलों को आपस में जोड़ा जाता है। वैन की गति, लैन तथा मैन की अपेक्षा धीमी होती है।

13. निम्न में से कौन-सा सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी से संबंधित नहीं है?
[I Grade (Geography) 21 July, 2016](1) LAN
(2) MAN
(3) OAN
(4) WAN
Ans. (3)

14. LAN नेटवर्क में प्रत्येक सिस्टम की पहचान होती है-
[R.A.S. Pre. Exam.-19.11.2013](1) नाम द्वारा
(2) MAC एड्रेस द्वारा
(3) IP एड्रेस द्वारा
(4) निर्माता द्वारा की गई क्रम संख्या से
Ans. (3)

15. LAN का पूर्ण रूप है-
[पटवार-23.10.2021 (Shift-1)](1) Line Access Network
(2) Local Area Network
(3) Large Area Network
(4) Land Area Network
Ans. (2)

16. आईएसपी. (ISP) का पूर्ण रूप क्या है-
[RS-CIT Exam-19.01.2020](1) इंटरनेट स्पीड प्रोवाइडर
(2) इंटरनेट सर्विस प्रोटोकोल
(3) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(4) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans. (3)
व्याख्या –
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आई. एस. पी.) एक कंपनी है जो आपकी इंटरनेट तक पहुँच कुछ पैसे लेकर प्रदान करती है। कई सर्विस प्रोवाइडर्स हैं जो विभिन्न प्रकार की सेवाएँ एवं लाभ अलग-अलग कीमत पर प्रदान करते हैं। उनमें मुख्य हैं – विदेश संचार निगम लिमिटेड (वी. एस. एन. एल.) मंत्रा-ऑन-लाइन, सत्यम, हैथवे तथा टाटा इंडिकॉम।

17. नवीनतम ऐण्ड्रॉयड चलदूरभाष प्रचालन पद्धति 6.0
का नाम है-
[R.A.S. Pre. Exam.-28.08.2016](1) जेली बीन
(2) लॉलीपॉप
(3) मार्शमैलो
(4) किटकेट
Ans. (3)
व्याख्या –
ऐण्ड्रॉयड (Android) गूगल द्वारा विकसित एक मुक्त स्रोत (ओपन सोर्स/OS) मोबाइल प्रचालन तंत्र (Mobile Operating System) है, जो लिनक्स पर आधारित है। ऐण्ड्रॉयड का विकास मुख्य रूप से स्पर्श पटल (टच स्क्रीन) मोबाइल के लिये किया गया था, जिसे स्मार्टफोन भी कहा जाता है। किन्तु आजकल इसका प्रयोग टेबलेट कम्प्यूटर, कार, टी.वी., कलाई घड़ी, डिजीटल कैमरा इत्यादि में भी किया जा है। Android 7.0 & 7.1 Nougat, Android 8.0 & 8.1 Oreo, Android 9.0 Pie ऐण्ड्रॉयड के नये संस्करण है।

18. उच्च गति ग्रामीण ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जुड़ने वाला भारत का प्रथम जिला कौन सा है?
[R.A.S. Pre. Exam.-28.08.2016](1) महाराष्ट्र का पुणे जिला
(2) केरल का इडुक्की जिला
(3) मध्यप्रदेश का विदिशा जिला
(4) कर्नाटक का बेंगलुरू जिला
Ans. (2)
व्याख्या –
12 जनवरी, 2015 को केरल के इडुक्की जिले का डिजीटल भारत कार्यक्रम के तहत्, भारत के पहले एन.ओ.एफ. एन. (राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क) के अन्तर्गत आने वाले जिले के रूप में शुभारंभ किया गया। इडुक्की जिले की सभी 53 ग्राम पंचायतों के लिये ब्रॉडबैंड सेवाएँ उपलब्ध करायी गई, जिसमें इडुक्की जिले का एक दूरस्थ आदिवासी ग्राम पंचायत ईडामलकुड्डी भी शामिल है।

19. ब्ल्यू टूथ तकनीक प्रयुक्त होती है
[RA.S. Pre. Exam.-19.11.2013](1) लैण्डलाइन फोन से मोबाइल फोन पर संचार हेतु
(2) यंत्रों के मध्य वायरलेस संचार हेतु
(3) केवल मोबाइल फोन पर सिंग्नल प्रसारण हेतु
(4) सेटेलाइट टेलीविजन संचार हेतु
Ans. (2)
व्याख्या –
Blue tooth : कम आवृत्ति वाली तरंगों को प्रयोग कर मोबाइल के द्वारा कम्प्यूटर को नेटवर्क से जोड़ने की व्यवस्था। ब्लू टूथ एक बेतार तकनीक (Wireless Tech-nology) है जिसके द्वारा मोबाइल फोन के द्वारा कम दूरी में कम्प्यूटर और विभिन्न उपकरणों को जोड़ा जाता है।

20. मोबाइल फोन के सिम (SIM) का क्या अर्थ है?
[Police Constable Exam-2014](1) सिस्टम इन मोबाइल
(2) सर्वर इनसाइड मोबाइल
(3) सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल
(4) कोई नहीं
Ans. (3)
व्याख्या:
सिम (SIM) शब्द ‘सब्स्क्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल’ (Subscriber Identity Module) का लघुरूप है। यह एक एकीकृत परिपथ (integrated circuit) है जिसमें मोबाइल फोन या कम्प्यूटरों पर मोबाइल टेलीफोन के लिये आवश्यक ‘सर्विस सब्स्क्राइबर की’ (Service subscriber key (IMSI) स्टोर रहती है।

21. एटीएम (ATM) मशीन का पूरा नाम क्या है?
[Police Constable Exam- 2014](1) ऑटोमेटेड टेलर मशीन
(2) ऑटोमेटिक टेक्नीकॅल मशीन
(3) एनी टाइम मनी
(4) एडवॉन्स टेक्नॉलाजी मनी
Ans. (1)
व्याख्या –
ATM (ऑटोमेटेड टेलर मशीन): कम्प्यूटर द्वारा नियन्त्रित एक बैंक प्वाइंट जिससे उपभोक्ता अपने खातों में जमा, निकासी एवं अन्य कार्य कर सकता है।

22. भारत का कौन-सा भारतीय राज्य पहला ‘डिजिटल राज्य’ घोषित किया गया है?
[R.A.S. Pre-28.08.2016](1) गोवा
(2) महाराष्ट्र
(3) केरल
(4) कर्नाटक
Ans. (3)
व्याख्या:
केरल राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) कार्यक्रम के तहत अपने गांवों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी (एक हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन) से सफलतापूर्वक जोड़ने का पहला भारतीय राज्य है।

23. सी.डी.एम.ए. (CDMA) का पूरा नाम क्या है?
[RPSC LDC-11.01.2014](1) कोड डिवीजन मोबाइल एक्सेस
(2) सेल्यूलर डिवीजन मल्टीपल एक्सेस
(3) सेल्यूलर डिवीजन मोबाइल एक्सेस
(4) कोड डिवीजन मल्टीपल एक्सेस
Ans. (4)
व्याख्या –
कोड डिवीजन मल्टीपल एक्सेस (CDMA) एक चैनल का उपयोग (एक्सेस) करने की विधि है जिसका उपयोग भिन्न रेडियो संचार प्रौद्योगिकियों में किया जाता है। CDMA ‘स्प्रेड-स्पेक्ट्रम’ सिग्नल का एक रूप है।

24. ऑप्टिक फाइबर को आम तौर पर किसमें प्रयोग किया जाता है?
(1) संचार में
(2) बुनने में
(3) संगीत के औजार में
(4) खाने के उद्योग में
Ans. (1)
व्याख्या –
ऑप्टिक फाइबर का उपयोग संचार के लिए किया जाता है। फाइबर में संचार पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण होता है। अतः ऊर्जा की हानि कम होती है। बालों के समान महीन काँच के तारों के माध्यम से प्रकाश को आगे भेजने की तकनीक को ‘फाइबर ऑप्टिक्स’ कहते हैं। इनके तार को ‘ऑप्टिकल फाइबर’ कहते हैं, जो कांच क्वार्टज, नाइलॉन अथवा पोलिस्ट्रीन से बनते हैं संचार के अलावा इसका प्रयोग चिकित्सा में भी किया जाता है। डॉक्टर ऑप्टिकल फाइबर की सहायता से बगैर ऑपरेशन के शरीर के अन्दरूनी भागों को देख सकता है।

25. TRAI संबंधित है-
(1) Telecom Regulatory Authority of India
(2) Telecast Regulartory Association of India
(3) Telephone Regulatory Authority of India
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (1)
व्याख्या –
TRAI = Telecom Regulatory Authority of India संक्षिप्त रूप है। यह भारत में टेलीकम्यूनिकेशन का नियामक प्राधिकरण है। इसका गठन वर्ष 1997 में हुआ था।

26. भारत में इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(1) विदेश संचार निगम लिमिटेड
(2) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
(3) दूरसंचार विभाग
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (1)
व्याख्या –
जब इन्टरनेट का सार्वजनिक और व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल भविष्य के लिए एक वरदान माना जा रहा था। तब उसी समय सन् 1989 में पहली ISP यानी ‘इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर’ की स्थापना ऑस्ट्रेलिया तथा यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में हुयी थी।
• भारत में सबसे पहले इन्टरनेट की सेवा सार्वजनिक तौर ‘विदेश संचार निगम लिमिटेड’ (VSNL) ने 14 अगस्त 1995 से प्रदान करना शुरू की थी अर्थात ‘विदेश संचार निगम लिमिटेड’ (VSNL) भारत की पहली इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी थी।

27. इंटरनेट प्रौद्योगिकी में एचटीएमएल का आशय है-
[I Grade (Geography) 07.01.2020](1) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
(2) हाइपर टेक्स्ट मेकअप लैंग्वेज
(3) हाइपर टेक्स्ट मीडियम लैंग्वेज
(4) हाइपर टेक्स्ट मेक लैंग्वेज
Ans. (1)
व्याख्या –
HTML को हम Hypertext Markup Language कहते है। यह एक कंप्यूटर की भाषा है जिसका उपयोग वेबसाइट बनाने मे किया जाता है। ये भाषा कंप्यूटर की अन्य भाषाओं के मुकाबले बहुत ही Simple होती है.

28. UPI का मतलब है-
[सांख्यिकी अधिकारी-25.02.2024](1) यूनिफार्म पेमेंटस इन्टरफेस
(2) यूनिवर्सल पेमेंटस इन्टरेक्शन
(3) यूनिफाइड पेमेंटस इन्टरफेस
(4) यूनिफाइड पेमेंटस फोर इंडिया
Ans. (3)

29. RTGS का मतलब है-
[सांख्यिकी अधिकारी-25.02.2024](1) वास्तविक समय में सकल निपटान (Real Time Gross Settlement)
(2) वास्तविक लेनदेन की सकल खोज
(3) वास्तविक लेनदेन की सकल सिस्टम
(4) वास्तविक समय का सकल सिस्टम
Ans. (1)

30. निम्नलिखित में कौन सा/से डिजिटल पेमेन्ट का मोड है/हैं?
[सांख्यिकी अधिकारी-25.02.2024](1) पॉइंट ऑफ सेल (पी.ओ.एस.)
(2) स्मार्ट कार्ड
(3) इन्टरनेट बैंकिंग
(4) यह सभी
Ans. (4)

31. राजनेट में कनेक्टिविटी के लिए किस विधि का उपयोग किया जाता है ?
[सांख्यिकी अधिकारी-25.02.2024](1) उपग्रह
(2) लैन
(3) स्वान (SWAN)
(4) यह सभी
Ans. (3)

32. कम्प्यूटर में IP एड्रेस का अर्थ है-
[जेल प्रहरी- 20.10.2018](1) इन्टरनेट प्रोटोकॉल
(2) इन्सर्ट पिन
(3) इंटरनेशनल पिन
(4) इनवैलिड पिन
Ans. (1)
व्याख्या –
वर्तमान में इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) के दो संस्करण है- 1. आई पी संस्करण 4 (IPv4), और 2. आई पी संस्करण – 6 (IPv6) । आईपी संस्करण 6 (IPv6) एक नया संस्करण है जो इंटरनेट प्रोटोकॉल के लिए उपयोगी होता है तथा यह कुछ समय के लिए आई.पी. संस्करण 4 (IPv4) के साथ प्रयोग किया जाता है।

33. कौनसा एक सर्च इंजन नहीं है?
[LDC-16.09.2018][संगणक – 03.03.2024](1) गूगल
(2) क्रोम
(3) याहू
(4) बिंग
Ans. (2)
व्याख्या –
वर्ल्ड वाइड वेब सूचनाओं का भंडार है जिसमें करोड़ों वेब पेज स्थित है, जिन्हें इंटरनेट की मदद से प्राप्त किया जा सकता है। इस भंडार से वांछित सूचना खोजने में सर्च इंजन हमारी मदद करता है।
सर्च इंजन मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं-1. Crawler-Based Search Engines :
उदाहरण-Google, Yahoo!, Bing, Yandex, Ask
2. Web Directories: उदा. Al Web Directory, Blogarama, 9sites
3. Hybrid Search Engines: उदा. Google, Yahoo!, duckduckgo.com
4. Meta Search Engines: उदा. – Dogpile, Metacrawler

34. कौन सा सर्च इंजन नहीं है?
[सूचना सहायक-21.1.2024](1) www
(2) duckduckgo.com
(3) bing.com
(4) yahoo.com
Ans. (1)

35. बैकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ क्या है?
[जेल प्रहरी परीक्षा-20.10.2018 (Shift-III)](1) एक्स्ट्रा कैश स्टेटस
(2) एक्सैस क्रेडिट सुपरवाइजर
(3) इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सर्विस
(4) एक्सचेंज क्लीयरिंग स्टैंडर्ड
Ans. (3)
व्याख्या –
ECS अर्थात् ‘इलेक्ट्रॉनिक समाशोधन सेवा’ होती है। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आवधिक और दोहराव भुगतान के लिए एक तेज़ तरीका प्रदान करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सेवा की शुरुआत की गई थी।

36. इन्टरनेट पर प्रयुक्त होने वाला मानक प्रोटोकॉल है-
[जेल प्रहरी परीक्षा-27.10.2018 (Shift-III)](1) HTML
(2) Flash
(3) TCP/IP
(4) JAVA
Ans. (3)
व्याख्या :
टीसीपी/आईपी का पूरा नाम ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंटरनेट प्रोटोकॉल होता है। यह नियमों का एक समूह है जो इंटरनेट कैसे काम करता है यह निर्णय करता है। TCP/IP का प्रयोग रियल environment में किया जाता है, TCP/IP world wide web (www) का एक प्रोटोकॉल है जिसे हम इंटरनेट कहते है।

37. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में जी.पी.एस. (ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम) तकनीक का उपयोग हो सकता है-
[AEN Exam-16.12.2018](1) सैन्य ऑपरेशन, जल सेना ऑपरेशन एवं वायुसेना ऑपरेशन।
(2) चोरी के मामले में वाहन को ठप्प कर देना।
(3) आपातकालीन स्थिति में SOS अलार्म के रूप में।
सही उत्तर का चयन कीजिए-
(1) सिर्फ 1
(2) सिर्फ 1 एवं 3
(3) सिर्फ 2 और 3
(4) सभी 1, 2 एवं 3
Ans. (4)
व्याख्या –
जीपीएस अथवा वैश्विक स्थान-निर्धारण प्रणाली, एक वैश्विक नौवहन उपग्रह प्रणाली है जिसका विकास संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग ने किया है। 27 अप्रैल, 1995 से इस प्रणाली ने पूरी तरह से काम करना शुरू कर दिया था। वर्तमान समय में जी.पी.एस का प्रयोग बड़े पैमाने पर होने लगा है।

38. उपग्रह आधारित सूचना तकनीकी के द्वारा अन्तःक्रिया स्थापित करने में दो तरफा की जाने वाली प्रक्रिया कहलाती है-
[I Grade (Sociology) 25 July, 2016][I Grade (Maths) 2012](1) ई-मेल
(2) टेलीकॉन्फ्रेंसिंग
(3) कम्प्यूटर
(4) सी.डी. रोम
Ans. (2)
व्याख्या –
एक टेलीकांफ्रेंस या टेलीसेमिनार कई व्यक्तियों और मशीनों के बीच सूचनाओं का लाइव आदान-प्रदान और बड़े पैमाने पर आईक्यूलेशन है, जो एक दूसरे से दूरस्थ हैं, लेकिन एक दूरसंचार प्रणाली द्वारा जुड़ा हुआ है।

39. यू.आर.एल. का पूर्ण रूप क्या है-
[Librarian Grade – II Exam – 02.08.2020][राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-06.11.2020 (II)](1) यूनिफार्म रिसोर्स लिंक
(2) यूनिफार्म रजिस्टर्ड लिंक
(3) यूनिफाइड रिसोर्स लिंक
(4) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
Ans.(4)
व्याख्या –
URL इंटरनेट पर उपलब्ध संसाधन (Resource) का विशिष्ट पता है। इसे वेब एड्रेस भी कहते है। URL का पूरा नाम Uniform Resource Locator होता हैं. जिसे 1994 में Tim Berners-Lee तथा Internet Engineering Task Force द्वारा विकसित किया गया था।

40. URL है-
[I Grade (Economics) 25 July, 2016](1) एक वेबसाइट का शीर्षक
(2) एक ई-मेल पता
(3) कम्प्यूटर तथा प्रिंटर के मध्य सम्प्रेषण विधि
(4) वर्ल्ड वाइड वेब के एक पेज का पता
Ans. (4)

41. ………एक वैश्विक पता (एड्रेस) है जो इंटरनेट पर संसाधनों का पता लगाने के लिए उपयोग किया जाता है-
[LDC-12.08.2018](1) HTTP
(2) XML
(3) HTML
(4) URL
Ans. (4)

42. वह तकनीकी जो विडियो एवं सी.डी रोम की तीन आयामी प्रस्तुतीकरण में जोड़ती है, वह है-
[I Grade (Maths) 2012](1) डिजिटल वीडियो अन्तः क्रिया
(2) सी.डी. रोम
(3) कम्प्यूटर सहायतित अनुदेशन
(4) नेटवर्क
Ans. (1)

43. डी.एन.एस. पद का तात्पर्य है-
[1 Grade (History) 2014](1) डोमेन नेम सिस्टम
(2) डीफेन्स न्यूक्लीयर सिस्टम
(3) डाउनलोडेबल न्यू सॉफ्टवेयर
(4) डिपेन्डेन्ट नेम सर्वर
Ans. (1)
व्याख्या –
Domain Name System : इंटरनेट पर किसी वेबसाइट या पता बताने वाला विशिष्ट नाम। इसमें एक सामान्य नियम व प्रक्रियाएँ लागू होती हैं।

44. ब्लूटूथ तथा वाई-फाई में निम्नलिखित में से कौन सा अन्तर सही है?
[RAS-05.08.2018](1) ब्लूटूथ 2.4 GHz रेडियो आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त करता है जबकि वाई-फाई 2.4GHz अथवा 5 GHz आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त कर सकता है।
(2) ब्लूटूथ केवल बेतार स्थानीय क्षेत्रीय जाल (WLAN) के लिए प्रयुक्त होता है जबकि वाई-फाई केवल बेतार विस्तृत क्षेत्रीय जाल (WWAN) के लिए प्रयुक्त होता है।
(3) ब्लूटूथ प्रौद्योगिकी प्रयोग कर रहे दो उपकरणों के बीच जब सूचना प्रेषित की जाती है, तब दोनों उपकरणों का एक-दूसरे की दृष्टि रेखा में होना आवश्यक है किन्तु जब वाई-फाई प्रौद्योगिकी प्रयोग में लाई जाती है तब दोनों उपकरणों का एक-दूसरे की दृष्टि रेखा में होना आवश्यक नहीं है।
(4) इस संदर्भ में दोनों कथन (ब्लूटूथ 2.4 GHz रेडियो आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त करता है जबकि वाई-फाई 2.4 GHz अथवा 5 GHz आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त कर सकता है।) तथा (ब्लूटूथ केवल बेतार स्थानीय क्षेत्रीय जाल (WLAN) के लिए प्रयुक्त होता है जबकि वाई-फाई केवल बेतार विस्तृत क्षेत्रीय जाल (WWAN) के लिए प्रयुक्त होता है।) सही है।
Ans. (1)
व्याख्या –
ब्लूटूथ : बैंडविड्थ कम होती है। एक दूसरे से जुड़ने वाले सभी उपकरणों पर ब्लूटूथ एडॉप्टर कहते हैं। इसकी रेंज 10 मीटर होती है। सीमित संख्या में उपयोगकर्ता का समर्थन करता है। इसकी आवृत्ति सीमा 2.400 गीगाहर्ट्ज और 2.483 गीगाहर्ट्ज है। इसके आविष्कारक जाय हार्टसन है।
• वाई-फाई : बैंडविड्थ उच्च होती है। नेटवर्क के सभी उपकरणों पर वायरलेस एडॉप्टर एवं एक वायरलेस राउटर की आवश्यकता होती है। इसकी रेंज 100 मीटर तक होती है। बड़ी संख्या में उपयोगर्ताओं के लिए समर्थन प्रदान करता है। इसकी आवृत्ति सीमा 2.4 गीगाहर्ट्ज और 5 गीगाहर्ट्ज है। इसके आविष्कार जॉन ओ सुल्लिवन है।

45. इंटरनेट अन्वेषक किस प्रकार का है?
[1 Grade (History) 20 July 2016](1) प्रचालक पद्धति
(2) कम्पाइलर
(3) ब्राउजर
(4) IP पता (एड्रेस)
Ans. (3)
व्याख्या-
ब्राउजर वेब पेज देखने के लिए प्रयुक्त एक सॉफ्टवेयर है।

46. सेटेलाईट इन्स्ट्रक्शनल टेलीविजन एक्सपेरीमेन्ट (SITE) कब शुरू किया?
[1 Grade (Political Science) 2014](1) 1 अगस्त, 1975
(2) 9 नवम्बर, 1980
(3) 20 जून, 1975
(4) 17 अगस्त, 1990
Ans. (1)
व्याख्या –
अगस्त 1975 तथा जुलाई 1976 के बीच संचालित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार ने अमरीकी उपग्रह ए.टी.एस.-6 का उपयोग भारत के गाँवों में शैक्षिक कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए किया। इस प्रयोग के लिए छः राज्य चुने गये तथा इन राज्यों में टेलीविजन सेट वितरित किये गये।

47. Wi-Fi से तात्पर्य है-
[I Grade (Maths) 24 July, 2016](1) वायरलेस फैक्ट्री
(2) वायरलेस फिडेलिटी
(3) वैब फैक्ट्री
(4) वैब फिडेलिटी
Ans. (2)
व्याख्या-
WiFi का का अर्थ है Wireless Fidelity इसका प्रयोग बेतार तकनीक द्वारा कम्प्यूटर के दो उपकरणों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।

48. …..……का प्रयोग नेटवर्क को बाह्य आक्रमण से बचाने में होता है-
[1 Grade (Maths) 24 July, 2016](1) डी. एन. एस.
(2) फायरवॉल
(3) एक्ट्रानेट
(4) फॉरट्रेस
Ans. (2)
व्याख्या-
फायरवॉल कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क का एक हिस्सा है जिसका निर्माण अनाधिकृत उपयोग को रोकने और अधिकृत संप्रेषण को अनुमति देने के लिए किया जाता है। यह एक उपकरण या उपकरण का सेट है जो उस तरह कॉन्फ़िगर किया गया है जो अन्य सुरक्षा डोमेन के बीच कंप्यूटर यातायात को अनुज्ञा, अस्वीकार, एन्क्रिप्ट, डिक्रिप्ट या प्रोक्सी करता है।

49. मोबाइल संचार की 4G तकनीक में ‘G’ अक्षर निम्नलिखित में से किस शब्द हेतु प्रयुक्त किया गया है?
[PSI-07.10.2018](1) ग्रेड
(2) ग्रुप
(3) ग्लोबल
(4) जेनेरेशन
Ans. (4)
व्याख्या –
4G तकनीक 4 जी चौथी पीढ़ी (Fourth Generation) का सेलुलर संचार तकनीक है, यह वर्तमान में इस्तेमाल किए जा रहे 3G (तीसरी पीढ़ी) तकनीक का उत्तरवर्ती स्वरूप है। सैद्धांतिक रूप से 4G तकनीक वायरलेस डेटा स्पीड 100 Mbps तक दे सकता है लेकिन ग्राहकों की संख्या और नेटवर्क के डिजाइन के आधार पर वास्तविक गति 30.40 Mbps के लगभग हो सकती हैं। इसकी तुलना में 3G तकनीक अधिकतम 3-4 Mbps की उच्च गति ही प्रदान कर पाता है।

50. भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए निर्मित प्रथम भारतीय वेब ब्राउजर
[LDC-12.08.2018](1) गूगल क्रोम
(2) एपिक
(3) इंटरनेट एक्स्प्लोर
(4) मोजिल्ला
Ans. (2)
व्याख्या –
एपिक (ब्राउजर) बेंगलुरू की हिडेन सॉफ्टवेयर रिफ्लेक्स कंपनी ने विकसित किया। विश्वभर में प्रयोग किया जा सकने वाला यह ब्राउजर भारत का पहला इंटरनेट ब्राउजर है। भारतीय इंजीनियरों की एक टीम द्वारा बनाया गया इस एपिक ब्राउजर को मोजिला प्लेटफार्म के आधार पर तैयार किया गया है।

51. पृथ्वी की सतह के 2D/3D चित्रण/निरूपण का पता लगाने के लिए…….. इसरो द्वारा विकसित एक भारतीय सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है- [LDC-09.09.2018](1) भूदेव
(2) भुवन
(3) भूमि
(4) भुयान
Ans. (2)
व्याख्या :
भुवन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो द्वारा निर्मित एक सॉफ्टवेयर है जिससे भारत देश के भूभागों को त्रि-विमीय (3D) चित्रों के रूप में अंतरजाल पर देखा जा सकेगा। गूगल अर्थ और विकिमैपिया की भाँति इसमें भूभागों को अलग-अलग ऊँचाईयों से देखा जा सकता है। भुवन के बाद भूसम्पदा नामक परियोजना जारी की जाएगी।

52. आई.टी. नियम, 2021 में ट्रेसेबिलिटी प्रावधान क्या है-
[PSI-14.09.2021](1) जी.पी.एस. आधारित व्यवस्था, जो सड़क पर प्रत्येक वाहन को चिह्नित करेगा।
(2) किसी सूचना के प्रथम निर्गतकर्ता की पहचान प्रदान करने की सोशल मीडिया मंचों की विधिक जिम्मेदारी।
(3) एक अद्वितीय डिजिटल पहचान चिह्न जो प्रत्येक डिजिटल यंत्र पर उसकी चोरी रोकने हेतु लगाया जाएगा।
(4) बेहतर संपदा कर संग्रहण हेतु भूमि एवं स्वामित्व की डिजिटल मैपिंग।
Ans. (2)
व्याख्या –
26 मई 2021 से नए आईटी नियम (New Information and Technology Rules 2021) लागू हो गए हैं। इन्हें 25 फरवरी 2021 को अधिसूचित किया था। इन नियमों ने भारत में ओटीटी प्लेटफार्मों और डिजिटल पोर्टलों के लिए शिकायत निवारण प्रणालियों का गठन करना अनिवार्य कर दिया है। इन नियमों के तहत बड़े डिजिटल प्लेटफार्मों (जिनके पास 50 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं) को प्राप्त शिकायतों और उस पर की गई कार्रवाई के विवरण का उल्लेख करते हुए हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करने की बाध्यता है।

53. राजस्थान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग किस वर्ष में स्थापित हुआ था-
[PSI-13.09.2021](1) 1972
(2) 2019
(3) 1983
(4) 1996
Ans. (3)
व्याख्या –
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की स्थापना वर्ष 1983 में समाज में वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करने और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की सामाजिक आर्थिक स्थिति और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के इनपुट के साथ समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए की गई थी।

54. राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति 2018 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौनसा नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड अभियान) का भाग नहीं है-
[ACF & FRO Exam – 18.02.2021](1) भारत नेट
(2) ग्राम नेट
(3) नगर नेट
(4) जनता नेट
Ans. (4)
व्याख्या –
राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति, 2018 (Na-tional Digital Communication Policy-2018) का हिस्सा है। इस नीति का एक प्रमुख उद्देश्य सभी के लिए ब्रॉडबैंड की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। यह नीति प्रभावी रूप से डिजिटल अंतराल को कम कर नागरिकों को सशक्त बनाने हेतु लक्षित है।

55. एक इलेक्ट्रॉनिक्स पुंज को फॉस्फोरस कोटेड पर्दे पर फोकस कर प्रतिबिम्बों को पर्दे पर जनित करना कहलाता है-
[RAS-1995](1) मास्टर स्कैन
(2) टोटल स्कैन
(3) रोस्टर स्कैन
(4) राडार स्कैन
Ans. (3)
व्याख्या:
रोस्टर स्कैन (रेखापुंज स्कैन) का प्रयोग CRT (Cathode Ray Tube) मॉनीटरों में होता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक गन के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक पुंज को प्रक्षेपित किया जाता है।

56. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रतिभागियों की मदद करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक निःशुल्क मोबाइल एप शुरू की है। उसका नाम है-
[PSI-15.09.2021](1) सक्सैस
(2) रीडर
(3) कॉमएग्जाम
(4) दिशारी
Ans. (4)
व्याख्या –
राजस्थान राज्य की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ने ‘दिशारी’ नामक एप लॉन्च (App Launch) किया है। ये एप प्रदेश के छात्र-छात्राओं को घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगा। इससे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी हर तरह की मदद मिल सकेंगी।

57. यदि कोई सूचना टेलीफोन द्वारा डायल करके अन्यत्र टेलीविजन स्क्रीन पर देखी-पढ़ी जा सके तो उसे कहते हैं-
[RAS-1995](1) टेलेक्स
(2) टेलीफैक्स
(3) टेलीटैक्स
(4) टेलीप्रोसेसिंग
Ans. (2)
व्याख्या-
किसी सूचना को टेलीफोन द्वारा डायल करके अन्यत्र टेलीविजन स्क्रीन पर देखी या पढ़ी जा सके तो उसे टैलीफैक्स कहते हैं। टेलीफैक्स की सहायता से ग्राफिक तथा टैक्स्ट सूचनाओं का एक स्थान से दूसरे स्थान पर टेलीफोन लाइन द्वारा आदान-प्रदान होता है। फैक्स मशीन द्वारा कहीं पर भी डॉक्यूमेंट भेज और प्राप्त किए जा सकते हैं। फैक्स का आविष्कार स्कॉटलैंड के निवासी अलेक्जेंडर बेन ने 1842 में किया था।

58. स्पॉशल डेटा विश्लेषण के लिए प्रयोग में आने वाला ओपन सोर्स टूल है-
[LDC-09.09.2018](1) QGIS
(2) AreGIS
(3) IDRISI
(4) Oracle Spatialjet
Ans. (1)
व्याख्या :
QGIS एक स्वतंत्र और ओपन-सोर्स क्रॉस-प्लेटफॉर्म डेस्कटॉप भौगोलिक सूचना प्रणाली एप्लिकेशन है जो भू-स्थानिक डेटा को देखने, संपादन और विश्लेषण का समर्थन करता है।

59. अमेरिकन टेलीफोन व टेलीग्राफ ने एक ऐसी कम्प्यूटर कार्यप्रणाली विकसित की है जो कि बहुजन इस्तेमाल वातावरण प्रदान करती है। इसे कहते हैं-
[RAS-1995](1) वी.जी.ए.
(2) यूनिक्स
(3) वी.एल.एस.आई.
(4) यू.टी.ए.
Ans. (2)
व्याख्या :
यूनिक्स, एक कम्प्यूटर परिचालन तंत्र (ऑपरेटिंग सिस्टम) है। यह मूल रूप से 1969 में अमेरिकन टेलीफोन व टेलीग्राफ कम्पनी के स्वामित्व वाली बेल प्रयोगशाला में विकसित किया गया था। यूनिक्स (Unix) एक मल्टीटॉस्किंग और मल्टी यूजर कार्यक्षमता को सपोर्ट करने वाला ऑपरेटिंग सिसटम है। यूनिक्स ओएस का इस्तेमाल सभी प्रकार के कम्प्यूटिंग सिस्टम जैसे डेस्कटॉप, लैपटॉप व सर्वर में किया जाता है। 1970 के अंत और 1980 के प्रारम्भ के दौरान शैक्षिक समुदाय पर यूनिक्स के प्रभाव के परिणामस्वरूप यूनिक्स को व्यापारिक उद्घाटन द्वारा बड़े पैमाने पर स्वीकार किया गया।

60. ………एक क्लाइंट कम्प्यूटर पर चलने वाला क्लांइट एप्लिकेशन है जो वेब सर्वर से संपर्क करता है और सूचना के लिए अनुरोध भेजता है-
[RS-CIT Exam-19.01.2020](1) मोडेम
(2) की-बोर्ड
(3) वेब ब्राउजर
(4) इंटरनेट
Ans. (3)
व्याख्या –
इंटरनेट का उपयोग करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर वेब ब्राउजर कहलाता है। प्रत्येक वेब ब्राउजर सर्वमान्य लैंग्वेज ‘एटीएमएल’ (हाइपर टेक्स्ट मार्क अप लैंग्वेज) को समझता है। ब्राउजर तकनीक में पेज को यूनीफार्म रिसोर्स लोकेटर (URL) के रूप में लोकेट किया जाता है, जिसको एड्रेस के तौर पर जाना जाता है। इसकी शरूआत एचटीटीपी से होती है। वर्ष 1991 से शुरू हुए पहले वेब ब्राउजर ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ के बाद एर्विस (1992 में विश्व का पहला ग्राफिकल इंटरनेट ब्राउजर), लिंक्स (1992), मोजेक (1993), नेटस्केप नेवीगेटर (1994), इंटरनेट एक्सप्लोरर (1995), मोजिला फायरफॉक्स (2004), सफारी (2007), ओपेरा, अमेजन सिल्क और क्रोम आदि प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त मोबाइल ब्राउजर में अबेको, नेट टेमर, क्यूरल, वेट मुख्य हैं। जबकि विशेष कार्यों के तौर पर फ्लोक, इमेज एक्सप्लोरर, स्पेस टाइम, जैंक ब्राउजर, सिंड्रोम और सांगबर्ड हैं।

61. निम्नलिखित में से कौन एक वेब ब्राउजर है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (1)](1) ड्रॉपबॉक्स
(2) विंडोज
(3) सफारी
(4) फेसबुक
Ans. (3)

62. निम्नलिखित में से कौन एक इंटरनेट ब्राउजर है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-07.11.2020 (1)](1) ओपेरा
(2) टिंडर
(3) पिकासा
(4) फ्लिकर
Ans. (1)

63. निम्नलिखित में से कौन सा एक इंटरनेट ब्राउजर नहीं है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (II)](1) एप्पल सफारी
(2) अमेजन सिल्क
(3) ओपेरा
(4) पिकासा
Ans. (4)

64. एचटीएमएल (HTML) पेजों को स्थानांतरित करने के लिए वेब सर्वर और वेब ब्राउजर के बीच उपयोग किया जाने वाला प्रोटोकॉल इनमें से क्या कहलाता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-07.11.2020 (11)](1) PPP
(2) SMTP
(3) FTP
(4) HTTP
Ans. (4)

65. विषम को चिह्नित करें-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-07.11.2020 (II)](1) क्रोम
(2) ऑफिस
(3) सफारी
(4) इंटरनेट एक्सप्लोरर
Ans. (2)

66. निम्न में से विश्व का पहला ग्राफिकल इंटरनेट ब्राउजर कौन सा है-
[राज. पुलिस कॉन्स्टेबल-7.11.2020 (1)](1) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(2) एर्विस
(3) क्रोम
(4) सफारी
Ans. (2)

67. निम्नलिखित में से कौसा एक वेब ब्राउजर नहीं है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-06.11.2020 (II)](1) गूगल क्रोम
(2) यूट्यूब
(3) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(4) मोजिला फायरफॉक्स
Ans. (2)
व्याख्या-यूट्यूब 2005 में बनाई अमेरिकी वेबसाइट है।

68. निम्नलिखित में से कौन सा एक इंटरनेट ब्राउजर नहीं है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-06.11.2020 (1)](1) माइक्रोसॉफ्ट ऐज
(2) टिंडर
(3) मोजिला फायरफॉक्स
(4) इन्टरनेट एक्सप्लोरर
Ans. (2)
व्याख्या- टिंडर लोकप्रिय डेटिंग ऐप है।

69. लाइकोस है एक.
[RPSC Dy. Commandant – 23.08.2020](1) सर्च इंजन
(2) कम्प्यूटर प्रोटोकॉल
(3) URL
(4) वेब ब्राउजर
Ans. (1)
व्याख्या –
लाइकोस, एक वेब खोज इंजन और वेब पोर्टल है। जो मई 1994 में स्थापित किया गया था, जिसके संस्थापक बॉब डेविस, माइकल लोरेन मौल्दिन थे। कंपनी मुख्यालय वाल्थम, मैसाचुसेट्स (यू.एस.ए.) में स्थित है। लाइकोस में ईमेल, वेब होस्टिंग, सोशल नेटवर्किंग और मनोरंजन वेबसाइटों का एक नेटवर्क भी शामिल है।

70. ………. आपके कम्प्यूटर मैलिशयस सॉफ्टवेयर के विरुद्ध सुरक्षा में सहायता नहीं करता है-
[पटवार परीक्षा 24.10.2021 (Shift -1)](1) विन्डोज फायरवॉल
(2) विन्डोज डिफेन्डर
(3) ब्राउजर
(4) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर
Ans. (3)
व्याख्या –
ब्राउजर आपके कम्प्यूटर पर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो आपको इंटरनेट तक पहुंचने देता है। ब्राउजर को वेब क्लाइंट या इंटरनेट नेविगेशन टूल के नाम से भी जाना जाता है। ब्राउजर आपके लिए उन विभिन्न वेबसाइटें दिखाने वाली किसी विंडो के रूप में कार्य करता है, जिन पर जानकारी मौजूद होती है। आपको बस अपने ब्राउजर में कोई वेब पता लिखना है और आप तुरंत उस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

71. MOEMS के पूर्ण रूप है-
[R.A.S. Pre Exam, 27.10.2021](1) माइक्रो-ऑप्टिक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोर्स
(2) माइक्रो-ऑप्टो-इलेक्ट्रो-मेकेनिकल-सिस्टम्स
(3) मेगा ऑपरेशन्स इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सॉफ्टवेयर
(4) माइक्रो-ऑप्टिक इलेक्ट्रो-मेकेनिकल सोर्स
Ans. (2)
व्याख्या:
माइक्रोऑप्टोइलेक्ट्रोमैकेनिकल सिस्टम (MOEMS), जिसे ऑप्टिकल एमईएमएस भी कहा जाता है, मैकेनिकल, ऑप्टिकल और इलेक्ट्रिकल सिस्टम का एकीकरण है जिसमें बहुत छोटे आकार में ऑप्टिकल सिग्नल को संवेदन या हेरफेर करना शामिल है।

72. वोट सर्विसेज के लिए पोर्टल है-
[RSCIT -6.12.2020](1) IRCTC
(2) RSRTC
(3) UIDAI
(4) NVSP
Ans. (4)
व्याख्या –
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.nvsp.in पर जाकर नवीन मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने या गलती सुधारने के लिए आवेदन कर सकता है।

73. नये मतदाता का पंजीकरण का आवेदन करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल है-
[RS-CIT -19.01.2020](1) NVSP
(2) RSRTC
(3) NSDL
(4) UIDAI
Ans. (1)

74. भारत IT एक्ट, 2000 में कम्प्यूटर सोर्स कोड से छेड़छाड़ करना निम्न धारा के अन्तर्गत अपराध है-
[RSCIT Exam: 6.12.2020](1) धारा 67
(2) धारा 65
(3) धारा 43
(4) धारा 66
Ans. (2)
व्याख्या –
भारत IT एक्ट 2000 में धारा 65 – कम्प्यूटर संसाधनों से छेड़छाड़ की कोशिश तथा धारा 66 – कम्प्यूटर में संगृहीत डाटा के साथ छोड़छाड़ कर उसे हैक करने की कोशिश से सम्बन्धित है।

75. RADAR का पूर्ण रूप है-
[वनरक्षक- (S-1)-12.11.2022](1) रेडियो डिटेक्टशन एंड रेंजिंग
(2) रेडी एडवांस्ड एप्लायंस फॉर रेंजिंग
(3) रेंज डिटेक्शन एप्लायंस फॉर एयरप्लेन रेंजिंग
(4) रेडी एडवांस्ड एयरप्लेन रेंजिंग
Ans. (1)
व्याख्या –
RADAR का अर्थ रेडियो डिटेक्शन एण्ड रेंजिंग सिस्टम है। यह मूल रूप से एक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिस्टम है जिसका उपयोग किसी वस्तु के स्थान और दूरी का पता लगाने के लिए किया जाता है।

76. निम्नलिखित में से कौन सा सुदूर संवेदन में प्रयुक्त होने वाले सक्रिय संवेदक का उदाहरण है?
[कनिष्ठ लेखाकार- 04.10.2016](1) रेडार
(2) उपग्रह-फोटोग्राफी
(3) रेडियोमीटर
(4) आवेश-युग्मित युक्ति
Ans. (1)

77. वैब 3.0 (Web 3.0) के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कर सही कथन को चुनिए-
[CET -8.1.2023 (II)]1. वेब 3.0 ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित है।
2. वैब 3.0 अंतर-सरकारी पैनल द्वारा संचालित है।
3. वैब 3.0 तकनीक लोगों को अपने डेटा को नियंत्रित करने में सक्षम बनाती है।
(1) 1 और 3
(2) 2 और 3
(3) 1, 2 और 3
(4) 1 और 2
Ans. (1)
व्याख्या –
Web 3.0 एक Decentralzied सिस्टम है जो Blockchain Technology पर काम करती है, जहाँ हमारा डाटा किसी एक Server पर स्टोर न होकर दुनियाभर में Nodes में बंटा होता है जो ब्लॉकचैन में हमारे डाटा को स्टोर करके रखते है. जिसको हैक करना लगभग नामुमकिन है, वही Centralized Server का आसानी से हैक किया जा सकता है।

78. निम्नलिखित दो कथनों में कौनसा कौनसे कथन सत्य है/हैं-
[CET-8.1.2023 (S-I)]1. सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी.) को सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) का सबसेट माना जाता है।
2. किसी सॉफ्टवेयर के ‘उपयोग के अधिकार’ को कॉपीराइट कहा जाता है।
(1) न तो 1, ना ही 2
(2) 1 और 2 दोनों
(3) केवल 2
(4) केवल 1
Ans. (1)

79. संचार उपग्रह के लिए सामान्यतः उपयोग में ली जाने वाली कक्षा होती है-
[कनिष्ठ लेखाकार- 04.08.2015](1) ध्रुवीय कक्षा
(2) सौर तुल्यकालिक कक्षा
(3) भू-तुल्यकालिक कक्षा
(4) इनमें से कोई भी नहीं
Ans. (3)
व्याख्या-
भू-तुल्यकालिक/समकालिक कक्षा धरती के चारों ओर 36,000 किमी. की ऊँचाई पर स्थित वह दीर्घकालिन कक्षा है, जिसमें घूमने वाले पिंड (कृत्रिम उपग्रह) का आवर्तकाल 1 Sidereal दिन अर्थात् पृथ्वी के घूर्णन काल के बराबर होता है, अतः संचार उपग्रहों को सामान्यतः इसी कक्षा में रखा जाता है, ताकि धरती पर मौजूद एंटीना का स्थान और दिशा बार-बार बदलनी न पड़े और वह आकाश की तरफ एक ही कोण पर स्थित हो ।

80. निम्नलिखित में से एक वेब ब्राउजर नहीं है-
[कनिष्ठ लेखाकार- 26.2.2012](1) मोजिला फायरफॉक्स
(2) ऑपेरा
(3) गूगल क्रोम
(4) याहू
Ans. (4)
याहू सर्च इंजन हैं।

81. निम्नलिखित में से कौनसी कम्प्यूटर (संगणक) की प्रोसेसिंग गति मापने की इकाई नहीं है?
[Protection Officer – 28.01.2023](1) MHz
(2) MIPS
(3) MOFS
(4) MFLOPS
Ans. (3)

82. सुपरकम्प्यूटर कौन सा है?
[Nurse-03.02.2024](1) लैपटॉप
(2) CRAY-2
(3) डैस्क टॉप PC
(4) IBMS/390
Ans. (2)
व्याख्या –
सुपर कम्प्यूटर के क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान के लिए सेयमर (सेमूर) क्रे को सुपर कम्प्यूटर का जन्मदाता माना जाता है। 1960 के दशक में प्रारंभिक सुपरकम्प्यूटरों को कंट्रोल डेटा कॉर्पोरेशन, सं. रा. अमेरिका के सेमूर क्रे ने डिजाइन किया था। विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर Cray – 1 था, जो 1976 में विकसित हुआ। इसके निर्माण का श्रेय अमेरिका के ‘क्रे रिसर्च कम्पनी’ को जाता है।

83. सुपरकंम्प्यूटिंग के पिता के रूप में किसे जाना जाता है-
[LDC-16.09.2018](1) सेमूर क्रे
(2) चार्ल्स बैबेज
(3) एलेन ट्यूरिंग
(4) बिंट सर्फ
Ans. (1)

84. भारत के प्रथम सुपर कम्प्यूटर परम 8000 का शुभारंभ वर्ष में किया गया?
[LDC – 09.09.2018](1) 1990
(2) 1991
(3) 1989
(4) 1992
Ans. (2)
व्याख्या –
सुपरकंप्यूटर परम 8000 (स्वदेशी उन्नत कंप्यूटिंग के विकास केंद्र (सी-डैक) द्वारा बनाया गया) 1 जुलाई, 1991 को लॉन्च किया गया था जिसे भारत का पहला सुपरकंप्यूटर माना जाता है। आदित्य-भारतीय मौसम विभाग संस्थान पुणे द्वारा बनाया गया। इसी श्रृंखला में नवीनतम सुपर कम्प्यूटर परम ईशान एवं प्रत्यूष है।

85. LCD पैनल या फ्लैट पैनल के प्रदर्शन में गुण का प्रयोग होता हैं।
[सूचना सहायक-21.1.2024](1) फीटर
(2) मोटाई
(3) हल्का
(4) आकार
Ans. (3)

86. कौनसे कथन सही हैं ?
[सांख्यिकी अधिकारी-25.02.2024]1. ईमेल आईडी का उपयोग संचार के लिए किया जाता है।
2. आउटलुक पर ईमेल आईडी बनाई जा सकती है।
3. आप अपने द्वारा भेजे गए ईमेल को खोज नहीं सकते।
4. ई-मेल भेजने की शॉर्टकट कुंजी शिफ्ट + एंटर है।
(1) 1, 2 और 3 सही हैं।
(2) 1 और 2 सही हैं।
(3) 2, 3 और 4 सही हैं।
(4) यह सभी सही हैं।
Ans. (2)

87. डिजिटल हस्ताक्षर एक तकनीक है जो सत्यापन करती है-
[सांख्यिकी अधिकारी-25.02.2024](1) प्रामाणिकता
(2) इन्टीग्रिटी
(3) नॉन-रैप्यूडियेशन
(4) यह सभी
Ans. (4)

88. RajCAD क्या है ?
[सांख्यिकी अधिकारी-25.02.2024](1) G2C और B2C सेवा का लाभ उठाने के लिए एक स्वयं सेवा ATM
(2) एक End to End ऑटोमेशन सिस्टम जिसमें सभी नियमित वर्कफ्लो और प्रक्रियाएँ शामिल हैं ।
(3) सरकारी विभागों को ई-लर्निंग पाठ्यक्रम और ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रणाली ।
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (2)

89. ई-बे (e-Bay) किस ई-कॉमर्स मॉडल का उदाहरण है?
[सांख्यिकी अधिकारी-25.02.2024](1) बी2सी
(2) बी2बी
(3) सी2बी
(4) सी2सी
Ans. (4)

90. निम्न में से BCC का उपयोग किस में किया जाता है-
[Head Master-11.10.2021]
[संगणक परीक्षा-19.12.2021](1) ईमेल
(2) हाई लेवल लैंगवेज
(3) वेब ब्राउजर
(4) सर्च इंजन
Ans. (1)
व्याख्या:
BCC : इसका अर्थ है Blind Carbon Copy। यदि आप कई लोगों को इस मैसेज की कॉपी भेजना चाहते हैं और उन्हें यह न मालूम हो कि दूसरों को भी यही कॉपी भेजी जा रही है।

For more Science Previous Year QuestionsClick Here

Note: इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

  Solved Papers

  MCQ’s Subject

History

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Geography

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Political

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Science

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Computer

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Hindi

Topic-wise Multiple-Choice Questions

English

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Mathematics

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Reasoning

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Rajasthan GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Haryana GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

  Exams

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top