Introduction to Computer Previous Year Question
Shiksha247 – Computer Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation
अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Computer विषय के टॉपिक “Introduction to Computer” पर आधारित Previous Year Questions के विस्तृत हल उपलब्ध है।
– UPSC Previous Year Question
– SSC Old Papers Hindi
– Railway Exam Memory-Based Questions
– CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
– TET (Teacher Eligibility Test) Questions
इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
कम्प्यूटर का परिचय PYQ
1. विश्व का प्रथम लैपटॉप कम्प्यूटर कब और किसके द्वारा मार्केट में प्रस्तुत किया गया था-
[SSCCGL-2014][राज. पुलिस कॉन्स्टेबल-13.6.2024 (II)] [VDO-28.12.2021 (S-II)](1) Tandy Model 200, 1985
(2) Epson, 1981
(3) Laplink Traveling Software Inc 1982
(4) Hewlett-Packard, 1980
Ans. (2)
व्याख्या –
विश्व का पहला लैपटॉप कम्प्यूटर को इप्सन ने बाजार में उतारा। यह ईपीएसन एचएक्स – 20 के नाम से 1981 में आया। यह 68 कीबोर्ड तथा रिचार्जेबल निकिल कैडमियम बैटरी से युक्त था।
2. निम्नलिखित में से कौनसा पोर्टेबल उपकरण नहीं है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (II)](1) आईपॉड
(2) लेपटॉप
(3) डेस्क टॉप कम्प्यूटर
(4) थम्ब ड्राइव
Ans. (3)
व्याख्या –
•माइक्रोकम्प्यूटर (Micro-Computer) :- ये आकार में छोटे एवं कम कीमत के होते हैं। घरों, कार्यालयों, विद्यालयों आदि में लगे कम्प्यूटर प्रायः माइक्रो कम्प्यूटर ही होते हैं। सिस्टम यूनिट में सीपीयू मेमोरी तथा अन्य हार्डवेयर होते है। इन कम्प्यूटरों की संग्रहण क्षमता (मैमोरी) तथा कार्य करने की गति अपेक्षाकृत कम होती है। इन पर एक समय में एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता है। अतः इन्हें पर्सनल कम्प्यूटर (Personal Computer) या P.C. भी कहते हैं। PC अर्थात पर्सनल कम्प्यूटर को डेस्कटॉप कम्प्यूटर भी कहते हैं। पीसी भी कई प्रकार के होते हैं-
•डेस्कटॉप कम्प्यूटर (Desktop Computer) : डेस्क कम्प्यूटर वे होते हैं जिनको टेबिल पर रख कर कार्य किया जाता है ये साईज में थोड़े बड़े होते है। इसमें सीपीयू, मॉनीटर, की-बोर्ड, माउस आदि होते हैं।
•लैपटॉप कम्प्यूटर (Laptop Computer) : ये ब्रीफकेस के समान होते हैं। यह साइज में छोटे होते हैं। इनको एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते है। इसे व्यक्ति अपनी गोद में रखकर कार्य कर सकता है। इसमें सीपीयू, मॉनीटर, की-बोर्ड, माउस एक ही में सम्मिलित होते हैं। इसमें पावर के लिए बैटरी का उपयोग होता है।
•पामटॉप कम्प्यूटर (Palmtop Computer) : यह लैपटॉप कम्प्यूटर से साईज में छोटे होते हैं। जिनको हथेली पर रखकर चलाया जाता है। ये साईज में छोटे और वजन में हल्के होते है। इसमें पॉवर के लिए बैटरी का प्रयोग होता है। इसकी कार्य क्षमता लेपटॉप से थोड़ी कम होती है।
•नोटबुक कम्प्यूटर (Note Book Computer) : नोट बुक कम्प्यूटर लेपटॉप कम्प्यूटर के समान ही होते है। इनकी कार्य करने की क्षमता लैपटॉप से कम होती है।
•टेबलेट कम्प्यूटर (Tablet Computer) : ये मोबाईल से थोड़े बड़े होते है तथा इनको अंगुलियों द्वारा चलाया जाता है।
(स्रोत : राजस्थान बोर्ड कक्षा 9, पृष्ठ 4-5)
2. निम्नलिखित में से कौनसे कम्प्यूटर आसानी से ले जाए जा सकते हैं-
[राज. पुलिस कॉन्स्टेबल-13.6.2024 (1)](1) सुपर कम्प्यूटर
(2) लैपटॉप
(3) पी.सी.
(4) मिनी कम्प्यूटर
Ans. (2)
3. पामटॉप कम्प्यूटर को क्या कहा जाता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (1)](1) पर्सनल कम्प्यूटर
(2) नोटबुक कम्प्यूटर
(3) टेबलेट पी.सी.
(4) पॉकेट कम्प्यूटर
Ans. (4)
3. पद ‘पीसी’ का अर्थ है-
(1) प्राइवेट कम्प्यूटर
(2) पर्सनल कम्प्यूटर
(3) प्रोफेशनल कम्प्यूटर
(4) पर्सनल कैल्कुलेटर
Ans. (2)
4. वायु यातायात और राष्ट्रीय सुरक्षा के रडार को नियंत्रित करने के लिए कौनसे प्रकार के कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (1)](1) पर्सनल कम्प्यूटर्स
(2) एनालॉग कम्प्यूटर
(3) हाइब्रिड कम्प्यूटर
(4) डिजिटल कम्प्यूटर
Ans. (3)
व्याख्या –
हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer) :- ये एनालॉग और डिजिटल कम्प्यूटरों की अच्छी विशेषताओं का मिश्रण है। डिजिटल भाग रोबोटिक्स और अन्य प्रक्रिया नियंत्रण के निष्पादन के लिए एनालॉग सिग्नलस को परिवर्तित करते हैं। इसलिए ये कम्प्यूटर ताप, गति, प्रवाह आदि संकेतों पर कार्य करते हुए गणना करने एवं तार्किक क्रियाएँ करने का भी कार्य कर सकते हैं। इनका आउटपुट अंकों अथवा मापने की किसी इकाई के रूप में होता है। हाइब्रिड कम्प्यूटर एअर ट्रैफिक और राष्ट्रीय रक्षा के रडार के नियंत्रण के लिए प्रयोग किए जाते हैं। हाइब्रिड कम्प्यूटर का उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में खूब हो रहा है जहाँ यह रोगी के तापमान, धड़कन, रक्तचाप आदि को एनालॉग सिग्नल के रूप में ग्रहण कर और फिर उन्हें डिजीटल सिग्नल में बदलकर परिणाम को अंकों के रूप में प्रदर्शित करता है।
(स्रोत : NCERT कक्षा 11, पृष्ठ 17)
5. माइक्रोप्रोसेसर्स वाले कम्प्यूटर क्या होते हैं-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल- 13.06.2024 (II)](1) एक्स टी कम्प्यूटर
(2) एटी कम्प्यूटर
(3) पीएस/2 कम्प्यूटर
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (2)
व्याख्या –
80286 माइक्रोप्रोसेसर्स का इस्तेमाल 1984 में शुरू किए गए IBM PC/AT के लिए किया गया था। अक्सर इन्हें इंटेल-286 कहा जाता है
6. जब एक उपयोगकर्ता कम्प्यूटर सिस्टम में एक खाता खोलता है, तब कम्प्यूटर सिस्टम क्या बनाता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.06.2024 (II)](1) एसएफडी
(2) एमएफडी
(3) सब डायरेक्टरी
(4) आरएफडी
Ans. (3)
व्याख्या -सब डायरेक्टरी कम्प्यूटर फाइल सिस्टम में किसी दूसरी डायरेक्टरी के अन्दर स्थित होती है, जिसका उपयोग फाइलों को एक पेड़ जैसी पदानुक्रमित संरचना में समूहीकृत करके उन्हें व्यवस्थित और प्रबंधित करने के लिए किया जाता है।
7. कम्प्यूटर प्रक्रिया का मौलिक उद्देश्य, डेटा को…. में बदलना है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (II)](1) इन्फॉर्मेशन
(2) टेबल
(3) फाइलें
(4) ग्राफ्स
Ans. (1)
व्याख्या -कम्प्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जिसमें हम अपरिष्कृत आँकड़े देकर प्रोग्राम के नियन्त्रण द्वारा उन्हें अर्थपूर्ण सूचनाओं में परिवर्तित कर सकते हैं।
(स्रोत : राजस्थान बोर्ड कक्षा 9, पृष्ठ 2)
8. निम्नलिखित में से कौनसा डिवाइस कम्प्यूटर और बाहरी दुनिया के बीच संवाद प्रदान करता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (II)](1) कॉम्पेक्ट डिवाइसेस
(2) I/O डिवाइसेस
(3) ड्राइवरों
(4) स्टोरेज डिवाइसेस
Ans. (2)
व्याख्या -1/0 (इनपुट/आउटपुट) जिसे आई-ओ कहा जाता है, किसी भी ऑपरेशन, प्रोग्राम या डिवाइस का वर्णन करता है जो कम्प्यूटर से या कम्प्यूटर पर डेटा स्थानांतरित करता है।
9. आज की कम्प्यूटर की बहुत बड़ी कम्पनी आईबीएम को पहले अलग नाम से जाना जाता था जिसे 1924 में बदल दिया गया था? वह नाम क्या था-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (1)](1) टैब्यूलेटर मशीन कम्पनी
(2) कम्प्यूटिंग टैबुलेटिंग रिकॉर्डिंग कम्पनी
(3) दी टैब्यूलेटर लिमिटेड
(4) इंटरनेशनल कम्प्यूटर लिमिटेड
Ans. (2)
व्याख्या –
चार्ल्स रैनलेट फ्लिंट नामक व्यवसायी ने होलेरिथ टैबुलेटिंग मशीन कंपनी को डोटा प्रोसेसिंग तकनीकों के दो अन्य बाजार अग्रणी आपूर्तिकताओं के साथ समेकित कर उसे ‘कम्प्यूटिंग टैबुलेटिंग रिकॉर्डिंग कम्पनी नाम दिया जो बाद में आई.बी.एम. बनी।
10. भारत में पहला एनालॉग कम्प्यूटर किसने डिजाइन किया था-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (1)](1) समरेन्द्र कुमार मित्रा
(2) देब कुमार बोस
(3) सुबोध चन्द्र दास गुप्ता
(4) बिमल कुमार भट्टाचार्य
Ans. (1)
व्याख्या –
समरेन्द्र कुमार मित्रा एक भारतीय वैज्ञानिक और गणितज्ञ थे जिन्होंने 1953-54 में भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई), कलकत्ता में भारत का पहला ‘इलेक्ट्रॉनिक एनालॉग कम्प्यूटर’ डिजाइन, विकसित और निर्मित किया था।
11. इनमें से कौनसी प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी सबसे अधिक उन्नत है?
[कनिष्ठ लेखाकार – 11.02.2024](1) 3-डी प्रिंटिंग
(2) थर्मल प्रिंटिंग
(3) लेज़रजेट प्रिंटिंग
(4) इंकजेट प्रिंटिंग
Ans. (1)
व्याख्या –
प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी में की सबसे उन्नत 3-डी प्रिंटिंग है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक डिजिटल मॉडल को एक ठोस, त्रि-आयामी वस्तु में बदल दिया जाता है।
12. सुमेलित कीजिए-
[कनिष्ठ लेखाकार – 11.02.2024]सूची-1 सूची -2
a. चार्ल्स बैबेज 1. ई.डी.यू.ए.सी./ई.एन.आई.ए.सी.
b. जॉन वॉन न्यूमैन 2. सारणीयन मशीन
c. ब्लेज़ पास्कल 3. विश्लेषिक इंजन
d. हर्मन होलेरिथ 4. यांत्रिक कैलकुलेटर
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(1) a-3, b-1, c-4, d-2
(2) a-3, b-1, c-2, d-4
(3) a-4, b-2, c-1, d-3
(4) a-4, b-3, c-2, d-1
Ans. (1)
13. जब एक उपयोगकर्ता कंप्यूटर में बहु प्रक्रियाएँ आरंभकरता है तो कंप्यूटर FIFO अनुपालन करता है। FIFO का विस्तृत रूप है –
[सूचना सहायक – 21.01.2024](1) फार्मूला इन फार्मूला आऊट
(2) फर्स्ट इन फर्स्ट आऊट
(3) फिगर इन फिगर आऊट
(4) फ्लैश इन फ्लैश आऊट
Ans. (2)
व्याख्या –
FIFO (फर्स्ट इन फर्स्ट आऊट) कतार एक कतार है जो पहले आओ, पहले जाओ सिद्धान्त पर काम करती है। पहले आओ पहले जाओ का मतलब है कि अनुरोध (जैसे किसी स्टोर में ग्राहक या प्रिंटर को भेजा गया प्रिंट जॉब) उस क्रम में संसाधित किया जाता है, जिसमें वह आता है।
14. वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार कर सकती है, डाटा प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्पन्न करती है और परिणामों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्टोर करती है, कहलाती है-
[RAS. – 2004](1) इनपुट
(2) कम्प्यूटर
(3) सॉफ्टवेयर
(4) हार्डवेयर
Ans. (2)
व्याख्या –
कम्प्यूटर वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो डाटा को स्वीकार करती है, डाटा को प्रोसेस करती है, आउटपुट उत्पन्न करती है तथा परिणामों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्टोर करती है।
15. कम्प्यूटर के आविष्कारक कौन है?
[P.S.I. -2011][SSC Matric Level – 2008][SSC 10+2-2016, 2017](1) थोमस इलवा एडिसन
(2) चार्ल्स बैबेज
(3) अल्फ्रेड नोबेल
(4) विलियम मुरडोक
Ans. (2)
व्याख्या-
ब्रिटिश वैज्ञानिक चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) को कम्प्यूटर का जन्मदाता कहा जाता है। चार्ल्स बैबेज ने वर्ष 1822 में डिफरेंस इंजन का आविष्कार किया जो भाप से चलता था तथा गणनाएँ कर सकता था। चार्ल्स बैबेज ने एक स्वचालित एनालिटिकल (वैश्लेषिक) इंजन का निर्माण कार्य 1833 में आरम्भ किया जिसका डिजाइन 1837 में प्रस्तावित किया तथा इसे पूर्णरूप से 1842 में बनाया, जो पंचकार्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करता था तथा मूलभूत अंकगणितीय गणनाएँ कर सकता था।
कम्प्यूटर के विकास की दिशा में प्रथम प्रयास 19वीं शताब्दी में चार्ल्स बैबेज द्वारा सूचनाओं के प्रसंस्करण के उद्देश्य से एक यंत्र के निर्माण के रूप में किया गया। यह अत्यन्त साधारण प्रकार का यंत्र था, जिसके मुख्यतः तीन भाग संग्राहक (store), चकरी (mill) तथा नियंत्रक (controller) थे। कम्प्यूटर के विकास में वॉन न्यूमेन का महत्त्वपूर्ण योगदान है। आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम 1946 ई. में हुई। विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटर वाला देश संयुक्त राज्य अमेरिका है। भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर ‘सिद्धार्थ’ है।
16. कम्प्यूटर का मूल ढाँचा पहली बार किसके द्वारा तैयार किया गया?
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) Alfred Bernhard Nobel
(2) Charles Babbage
(3) Blais Pascal
(4) Garden Moore
Ans. (2)
17. पहले मेकेनिकल कम्प्यूटर की खोज किसने की थी?
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.07.2018(I)](1) टॉमी फ्लावर्स
(2) जर्मन कॉनरैड ज्यूस
(3) एलन टूरिंग
(4) चार्ल्स बैबेज केएच एफआरएस
Ans. (4)
18. चार्ल्स बैबेज द्वारा डिजाइन किए गए पहले मैकेनिकल कम्प्यूटर का नाम क्या था-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (I)](1) सुपर कम्प्यूटर
(2) अबेकस
(3) कैलकुलेटर
(4) एनालिटिकल इंजन
Ans. (4)
19. एनालिटिकल इंजन किसने बनाया
[Librarian Grade – III Exam – 19.09.2020](1) पासकल
(2) जेम्स वाट
(3) चार्ल्स बैबेज
(4) गोटफ्राइड
Ans. (3)
20. बैबेज का विश्लेषणात्मक इंजन प्रस्तावित किया गया था-
[Librarian Grade – III Exam – 19.09.2020][राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (1)](1) 1837 ए.डी.
(2) 1836 ए.डी
(3) 1832 ए.डी.
(4) 1830 ए.डी.
Ans. (1)
21. निम्नलिखित में से किस भाषा से ‘कम्प्यूटर’ शब्द की व्युत्पत्ति हुई है?
(1) फ्रेंच
(2) लैटिन
(3) जर्मन
(4) स्पेनिश
Ans. (2)
व्याख्या –
कम्प्यूटर शब्द लैटिन भाषा के Computar से व्युत्पन्न हुआ है, जिसका अर्थ गणना करना या कुछ जोड़ना होता है।
22. कम्प्यूटर की विशेषता है-
[1 Grade (Philosophy) 2014][1 Grade (Drawing & Painting) 2014][1 Grade (Political Science) 20 July, 2016][पटवार- 23.10.2021 (S-II)][1 Grade (Sociology) 25.7.2016](1) परिशुद्धता/परिश्रमिता
(2) बहुउपयोगिता
(3) गति/सटीकता
(4) उपर्युक्त सभी
Ans. (4)
व्याख्या –
कम्प्यूटर की विशेषताएँ _(Characteris-tics of Computer) –
• शुद्धता/सटीकता (Accuracy)
:- कम्प्यूटर से प्राप्त परिणाम हमेशा शुद्ध होते हैं। कम्प्यूटर को एक बार सही निर्देश देने के बाद वह सारे परिणाम सही निकालता है। कम्प्यूटर कभी गलती नहीं करता। कम्प्यूटर से प्राप्त परिणामों में होने वाली गलतियाँ मानवीय गलतियों के कारण होती हैं। कम्प्यूटर में खराबी आने से या वायरस आ जाने से भी वह गलत परिणाम निकाल सकता है।
•सक्षमता/परिश्रमिता/लगन (Diligency) :- कम्प्यूटर कार्य करते-करते कभी भी थकता नहीं है तथा निरन्तर कई घंटे कार्य करने के बाद भी उसी एकाग्रता एवं गति के साथ कार्य करता रहता है।
•स्वचालन (Automation) :- कम्प्यटूर में स्वचालन का गुण होने से इसके प्रयोग से मानव श्रम एवं समय की बचत होती है।
•व्यापक/बहुमुखी उपयोगिता (Versatility) :-कम्प्यूटर का प्रयोग अनेक तरह के कार्यों में किया जाता है। कॉलेज, अस्पताल, फैक्ट्री, घर, अनुसंधान, मनोरंजन आदि अनेक क्षेत्रों में कम्प्यूटर की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
•स्मरण शक्ति (Power of Remembering)
•गति (Speed) : कम्प्यूटर एक सैकेण्ड में लाखों गणनाएं कर सकता है। किसी मनुष्य द्वारा पूरे वर्ष में किए जाने वाले कार्य को कम्प्यूटर कुछ ही सेकेण्ड में कर सकता है। कम्प्यूटर प्रोसेसर की स्पीड को हर्ट्ज (Hz) में मापते हैं। वर्तमान समय में कम्प्यूटर नैनो सैकेण्ड (10 सैकेण्ड) में गणनाएं कर सकता है।
•स्थायी एवं विशाल भंडारण क्षमता (Permanent and Large Storage Capacity) : कम्प्यूटर के बाह्य (ex-ternal) तथा आंतरिक (internal) संग्रहण माध्यमों (हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, मैग्नेटिक टेप, सीडी रॉम) में असीमित डाटा और सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है।
•गोपनीयता (Secrecy) : पासवर्ड के प्रयोग द्वारा कम्प्यूटर के कार्य को गोपनीय बनाया जा सकता है।
23. बिना थके दोहराए गए कार्य को करने की कम्प्यूटर की क्षमता को…….. कहा जाता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.06.2024 (1)](1) डिलीजेंस/लगन
(2) आईक्यू
(3) एक्यूरेसी/सटीकता
(4) वर्सेलिटी/बहुमुखी प्रतिभा
Ans. (1)
24. जब एक बार आप उपयुक्त प्रोग्राम और जरूरी डेटा उपलब्ध करा देते हैं, तो कम्प्यूटर को इंसानी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं होती। यह लक्षण कहलाता है-
[पटवार परीक्षा 24.10.2021 (Shift -II)][राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.06.2024 (1)](1) एक्यूरेसी
(2) रिलायबिलिटी
(3) वर्सेलिटी
(4) ऑटोमैटिक/स्वचालन
Ans. (4)
25. कम्प्यूटर के मुख्य कार्य क्या हैं?
[I Grade (Geography) 21 July, 2016](1) प्रदत्त संकलन
(2) प्रदत्त संचयन
(3) प्रदत्त प्रोसेसिंग
(4) उपर्युक्त सभी
Ans. (4)
26. कम्प्यूटर पाँच मूल कार्य (ऑपरेशन्स) क्रियान्वित करता है, जो इनपुट…….., आउटपुट, स्टोरेज और कंट्रोल है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (1)](1) कम्प्यूट (गणना)
(2) प्रोसेस (प्रक्रिया)
(3) कम्पाइल (संकलन)
(4) एक्जीक्यूट (निष्पादन)
Ans. (2)
27. कम्प्यूटर किसके लिये प्रयोग किया जाता है-
[Librarian Grade – III Exam – 19.09.2020](1) कम्प्यूटिंग
(2) वर्ड प्रोसेसिंग
(3) प्रलेखों के संग्रहण
(4) ये सभी
Ans. (4)
28. शिक्षा में कम्प्यूटर निम्न रूप में प्रयुक्त किया जाता है –
[I Grade (Music) 23 July, 2016|
(1) शोध उपकरण के रूप में
(2) शिक्षण अधिगम मशीन के रूप में
(3) प्रबन्ध उपकरण के रूप में
(4) उपर्युक्त सभी
Ans. (4)
व्याख्या:-
कम्प्यूटर के अनुप्रयोग (Application of Computer) – कम्प्यूटर का प्रयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है। पर्यावरण, पुस्तकालय, यातायात, पुलिस प्रशासन, मौसम विज्ञान, संगीत, चित्रकला, ज्योतिष, इंजीनियरिंग डिजाइन आदि अनेक क्षेत्रों में कम्प्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है।
निम्नलिखित क्षेत्रों में कम्प्यूटर का विभिन्न अनुप्रयोग किया जा रहा है-
1. डाटा प्रोसेसिंग (Data Processing),
2. सूचनाओं का आदान-प्रदान (Exchange of In- formation),
3. शिक्षा (Education),
4. वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research),
5. रेलवे और वायुयान आरक्षण (Railway and Airlines Reservation),
6. बैंक (Bank),
7. चिकित्सा (Medicine),
8. रक्षा (Defence),
9. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (Space Technology),
10. संचार (Communi-cation),
11. उद्योग व व्यापार (Industry & Business),
12. मनोरंजन (Recreation),
13. प्रकाशन (Publishing),
14. प्रशासन (Administration),
15. डिजिटल पुस्तकालय (Digital Library)
29. कम्प्यूटर का ज्ञान उपयोगी है-
[I Grade (Political Science) 20 July, 2016
(1) श्रमिकों के लिये
(2) यात्रियों के लिए
(3) अध्यापकों के लिये
(4) उपर्युक्त सभी के लिए
Ans. (4)
30. संसार का पहला गणक यंत्र क्या है?
[जेल प्रहरी परीक्षा- 21.10.2018 (Shift-1) |
(1) अबेकस
(2) एनियक
(3) मार्क-1
(4) कोई नहीं
Ans. (1)
व्याख्या –
अबैकस संसार का पहला गणना (Calcula-tive) यंत्र है। इसका प्रयोग आंकिक गणना के लिए किया जाता था। इसका आविष्कार चीन में हुआ था।
31. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया?
(1) मार्कोनी
(2) एलन एम. टूरिंग
(3) एलेक्जेण्डर ग्राहम बेल
(4) एमिली बर्लिनर
Ans. (2)
व्याख्या –
इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार एलन एम. टूरिंग ने किया था, जबकि मार्कोनी ने रेडियो का आविष्कार किया था। एलेक्जेण्डर ग्राहम बेल ने टेलीफोन का एवं एमिली बर्लिनर ने माइक्रोफोन का आविष्कार किया था।
32. गणितज्ञ एवं कम्प्यूटर विज्ञान के अग्रणी की पहचान करें। उन्होंने ऐसी मशीन विकसित की जिससे किसी भी कम्प्यूटर एलगोरिदम के तर्क का अनुकरण रूपान्तरित किया जा सकता है और प्रक्रियाओं के स्वतः चालान में भी सक्षम है और उस मशीन को उन्हीं का नाम दिया गया है?
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.07.2018(1)](1) एलन टूरिंग
(2) रॉबर्ट नॉयस
(3) टिम बर्नर्स-ली
(4) स्टीव जॉब्स
Ans. (1)
व्याख्या –
एलेन मैथिसन टूरिंग (Alan Mathison Tur-ing) एक अंग्रेजी कंप्यूटर वैज्ञानिक, गणितज्ञ, तर्कज्ञ, क्रिप्टैनालिस्ट, दार्शनिक, और सैद्धांतिक जीवविज्ञानी थे। टूरिंग कंप्यूटर विज्ञान के विकास में अत्यधिक प्रभावशाली थे, जो टूरिंग मशीन के साथ एल्गोरिदम और गणना के अवधारणाओं का एक रूप प्रदान करता था, जिसे सामान्य रूप से कंप्यूटर का मॉडल माना जा सकता है। टूरिंग को व्यापक रूप से सैद्धांतिक कम्प्यूटर विज्ञान और कृत्रिम बुद्धि का जनक माना जाता है।
33. कम्प्यूटर से सम्बन्धित शब्दावली कौनसी है?
[I Grade (Geography) 21 July, 2016](1) सॉफ्टवेयर पेकेज
(2) परिचालन पद्धति
(3) रीड ओनली मेमोरी
(4) उपर्युक्त सभी
Ans. (4)
34. कम्प्यूटरों की प्रथम से पंचम पीढ़ियों से संदर्भ में, कौनसी श्रृंखला सही है-
[VDO-28.12.2021 (Shift-1)](1) ट्रांजिस्टर्स, असेम्बली लैंग्वेज, CRAY-2, IC, ULSI
(2) वैक्यूम ट्यूब, जावा, IBM-7030, VLSI, MSI
(3) ENIAC, ट्रांजिस्टर्स, CDC-6600, VLSI, परम
(4) मशीनी लैंग्वेज, ट्रांजिस्टर्सULSI, JAVA, IBM-701
Ans. (3)
35. निम्न में से कौनसा प्रथम पीढ़ी का कम्प्यूटर नहीं है?
[बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक – 18.06.2022](1) ENIAC
(2) PDP-11
(3) UNIVAC-1
(4) IBM-701
Ans. (2)
36. पहली पीढ़ी के कम्प्यूटरों में उपयोग किए जाने वाले मुख्य इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट क्या था-
[पटवार-13.02.2016][राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.6.2024 (1)][सूचना सहायक., 2013] [SSC CGL – 2011](1) ट्रान्जिस्टर
(2) वैक्यूम ट्यूब
(3) मैग्नैटिक कोरस
(4) सिलिकान चिप
Ans. (2)
37. द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर विकसित किए गए थे-
[Head Master-02.09.2018] [CET-08.01.2023 (S-I)](1) 1949 से 1955 तक
(2) 1956 से 1965 तक
(3) 1965 से 1970 तक
(4) 1970 से 1990 तक
Ans. (2)
38. तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों में निम्नलिखित में से कौनसा आईसी का उपयोग हुआ था-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.06.2024 (II)](1) एसएसआई
(2) एमएसआई
(3) एलएसआई
(4) SSI और MSI
Ans. (4)
39. सुमेलित कीजिए
[VDO-27.12.2021 (Shift-II)](a) ट्रांजिस्टर (1) चौथी पीढ़ी
(b) वी.एल.एस. आई. (2) पांचवी पीढ़ी
(c) मशीन लैंग्वेज (3) दूसरी पीढ़ी
(d) परम (4) पहली पीढ़ी
कूट
a b c d
(1) 2 4 1 3
(2) 3 1 4 2
(3) 3 4 2 1
(4) 4 2 3 1
Ans. (2)
IBM 1401 है-
[VDO-28.12.2021 (Shift-II)](1) चतुर्थ पीढ़ी कम्प्यूटर
(2) तृतीय पीढ़ी कम्प्यूटर
(3) प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर
(4) द्वितीय पीढ़ी कम्प्यूटर
Ans. (4)
40. किस पीढ़ी में ट्रांजिस्टर का प्रयोग में लाया गया था-
[राज. कॉन्स्टेबल-13.6.2024 (I)][VDO-27.12.2021 (1)](1) प्रथम
(2) चतुर्थ
(3) द्वितीय
(4) तृतीय
Ans. (3)
व्याख्या –
दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों में निर्वात ट्यूब की जगह सेमीकण्डक्टर ट्रांजिस्टर (Transistor) का प्रयोग किया गया जो अपेक्षाकृत हल्के छोटे और कम विद्युत खपत करने वाले थे। ट्रांजिस्टर एक तीव्र स्वीचिंग डिवाइस है जो अर्द्धचालक पदार्थ सिलिकन (Si) या जर्मेनियम (Ge) का बना होता है।
41. ENIAC कम्प्यूटर था-
[Dy. Commandant – 23.08.2020](1) प्रथम पीढ़ी
(2) द्वितीय पीढ़ी
(3) तृतीय पीढ़ी
(4) चतुर्थ पीढ़ी
Ans. (1)
व्याख्या-
वर्ष 1946 (प्रथम पीढ़ी) में निर्मित ENIAC (Electronic Numerical Integrator And Computer) सामान्य उद्देश्य के लिए बनाया गया प्रथम इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर (Electronic Digital Computer) था। इसमें वॉल्व (Vacuum Tubes) का प्रयोग किया गया था। एनिएक में 17468 वॉल्व (Volve) लगे थे। यह अंकों का भण्डारण करने के लिए दस स्थितीय रिंग गणक का प्रयोग करता था। प्रत्येक अंक 36 निर्वात ट्यूबों का इस्तेमाल करता था, जिसमें 10 दोहरे ट्रायोड होते थे।
42. नेपाल में पहला प्रस्तुत किया गया कम्प्यूटर का नाम क्या है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (II)](1) IBM 1401
(2) ENIAC
(3) IBM 1402
(4) ICL/2950
Ans. (1)
व्याख्या-
नेपाल में पेश किया पहला कम्प्यूटर IBM 1401 दूसरी पीढ़ी का कम्प्यूटर था जिसे सरकार ने 1972 की जनसंख्या जनगणना (2028 BS) के लिए लीज पर लिया था।
43. नेपाल 2028 बीएस. की जनगणना के लिए एक कम्प्यूटर लाया था, यह कम्प्यूटर किसका था-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.06.2024 (I)](1) पहली पीढ़ी
(2) द्वितीय पीढ़ी
(3) तीसरी पीढ़ी
(4) चौथी पीढ़ी
Ans. (2)
44. चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटरों के निर्माण में प्रयोग किया जाता है-
[SSC Matric Level – 2008](1) निर्वात ट्यूबों का
(2) ट्रांजिस्टरों का
(3) आईसी चिप्स का
(4) सूक्ष्म संधारित्रों का
Ans. (4)
व्याख्या –
चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटर का काल 1976-1989 है। इस समय के कम्प्यूटर में LSI IC की जगह VLSI तथा ULSI का प्रयोग आरम्भ हुआ जिसमें एक चिप में लगभग लाखों चीजों को संगृहीत किया जा सकता है। VLSI के तरीकी उपयोग से माइक्रोप्रोसेसर का निर्माण होने लगा जिससे कम्प्यूटर का आकार कम हो गया और क्षमता बढ़ गयी।
45. कम्प्यूटर की पंचम पीढ़ी में VLSI तकनीक को किस तकनीक में परिवर्तित किया गया था-
[महिला पर्यवेक्षक परीक्षा- 06.01.2019](1) ULSI
(2) CLSI
(3) LSI
(4) KLSI
Ans. (1)
व्याख्या –
ULSI का पूरा नाम अल्ट्रा लार्ज स्केल इंटीग्रेटेड है। पंचम पीढ़ी में VLSI तकनीक को परिवर्तित कर उपयोग में लिया गया। वीएलएसआई वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा हजारों सर्किटों को एक चिप में जोड़कर एकीकृत सर्किट (आईसी) बनाए जाते हैं। सिलिकॉन के एक ही मिनी चिप पर इतने सारे चिप्स और सर्किट बनाने में इसका उपयोग किया जाता है। वीएलएसआई 1980 में विकसित किया गया। माइक्रोप्रोसेसर एक वीएलएसआई डिवाइस है।
46. वर्तमान पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग होते हैं?
[जेल प्रहरी परीक्षा-28.10.2018 (Shift-11)](1) MSIC
(2) ULSIC
(3) SSIC
(4) VLSIC
Ans. (2)
47. निम्नलिखित में से कौनसा कम्प्यूटर का एक प्रकार नहीं है?
[1 Grade (History) 20 July 2016](1) माइक्रो कम्प्यूटर
(2) मिनी कम्प्यूटर
(3) पॉली कम्प्यूटर
(4) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
Ans. (3)
व्याख्या –
आकार की दृष्टि से कम्प्यूटर के प्रकार-
•माइक्रो कम्प्यूटर/पर्सनल कम्प्यूटर डेस्कटॉप, लैपटॉप,, पामटॉप, नोटबुक, टेबलेट ( Example: IMAC, IBM, PS/2, Apple, MAC, Compaq, Lenovo, HP)
•मिनी कम्प्यूटर (Example : HP 9000, RISC 6000, AS 400)
•मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Example : CDC-Cyber, IBM 4381, ICL 39, IBM 4300, VAX 8842)
•सुपर कम्प्यूटर (Example : PARAM, PARAM- 10000, Cray-1 & 2, NEC 500, CDC)
48. निम्न में से आकार में सबसे छोटा कम्प्यूटर कौनसा है-
[Head Master-11.10.2021](1) सुपर कम्प्यूटर
(2) माइक्रो कम्प्यूटर
(3) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(4) मिनी कम्प्यूटर
Ans. (2)
व्याख्या – माइक्रोकम्प्यूटर (Micro-Computer) :- माइक्रो कम्प्यूटर का विकास 1970 से प्रारम्भ हुआ, जब सी.पी.यू. में माइक्रोप्रोसेसर का उपयोग किया गया। माइक्रो कम्प्यूटर हार्डवेयर में फिजिकल इक्विपमेंट की तीन बेसिक कैटेगरी, सिस्टम यूनिट, इनपुट/आउटपुट तथा सेकेण्डरी स्टोरेज हैं। ये आकार में छोटे एवं कम कीमत के होते हैं। घरों, कार्यालयों, विद्यालयों आदि में लगे कम्प्यूटर प्रायः माइक्रो कम्प्यूटर ही होते हैं। इनमें एक ही सी.पी.यू. होता है। इन कम्प्यूटरों की संग्रहण क्षमता (मैमोरी) तथा कार्य करने की गति अपेक्षाकृत कम होती है। इन पर एक समय में एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता है। अतः इन्हें पर्सनल कम्प्यूटर (Personal Computer) भी कहते हैं। पीसी भी कई प्रकार के होते हैं, यथा- डेस्कटॉप, लेपटॉप, पामटॉप, नोटबुक कम्प्यूटर, टेबलेट।
49. माइक्रोकम्प्यूटर हॉर्डवेयर में फिजिकल इक्विपमेंट की तीन बेसिक कैटेगरी होती है-
(1) कीबोर्ड, मॉनीटर, हार्डड्राइव
(2) सिस्टम यूनिट, इनपुट/आउटपुट, सेकण्डरी स्टोरेज
(3) सिस्टम यूनिट, कीबोर्ड, सेकण्डरी स्टोरेज
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (2)
50. सामान्य घरेलू कम्प्यूटर किसका उदाहरण है-
[House Keeper-09.07.2022](1) मिनी-कम्प्यूटर
(2) माइक्रो-कम्प्यूटर
(3) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(4) विशेष प्रयोजन कम्प्यूटर
Ans. (2)
| For more Computer Previous Year Questions | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
SSC | Click Here |
Railway | Click Here |
Police | Click Here |
Teaching | Click Here |
Rajasthan | Click Here |
Haryana | Click Here |
Uttar Pradesh | Click Here |
Uttarakhand (UK) | Click Here |
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions


















