राजस्थान की पशु सम्पदा Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Livestock of Rajasthan MCQs
1. राष्ट्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान स्थित है-
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-li](A) तारानगर में
(B) अविकानगर में
(C) अजमेर में
(D) सूरतगढ़ में
उत्तर- (B) राष्ट्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (NGRI)- अविकानगर (टोंक) 1962 में स्थापना की गई।
2. निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित नहीं हैं?
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-ll](A) मुर्रा भैंस
(B) सोनारी – भेड़
(C) गोमठ – गाय
(D) नाचना ਲੁੱਟ –
उत्तर- (C)
3. पशुधन गणना 2019 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक भैंसों की संख्या वाला जिला है-
[Forest Guard-11 Dec. 2022 Shift-1](A) जयपुर
(B) अलवर
(C) भरतपुर
(D) उदयपुर
उत्तर- (A) राजस्थान में सर्वाधिक भैंसे जयपुर राजस्थान में न्यूनतम
5. रानीखेत रोग किसका सर्वाधिक सामान्य रोग है?
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1](A) मत्स्य (मछली)
(B) मुर्गियाँ
(C) मधुमक्खी
(D) रेशम कीट
उत्तर- (B) मुर्गियों में विषाणु जनित रोग रानीखेत सामान्य रोग है।
6. निम्नलिखित में से कौन सा (गौवंश की नस्ल राजस्थान में क्षेत्र ) सही सुमेलित नहीं है?
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv](A) कांकरेज – दक्षिणी पूर्वी
(B) राठी-उत्तर पश्चिमी
(C) थारपारकर-पश्चिमी
(D) गिर- मध्यवर्ती और दक्षिणी पूर्वी
उत्तर- (A) कांकरेज गाय की नस्ल दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में पायी जाती है।
8.निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
[Librarian Grade-III, 11 Sept. 2022](A) राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र बीकानेर में स्थित है
(B) राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र बारां में स्थित है
(C) केन्द्रीय पशु प्रजनन केन्द्र चित्तौड़गढ़ में स्थित है
(D) केंद्रीय भेड़ प्रजनन केंद्र चूरू में स्थित है
उत्तर- (A)
9. पशुगणना-2012 के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसा पशु राजस्थान में सर्वाधिक संख्या में पाला जाता है?
[Jr. Scientific Asst. ( Ballistic ) – 21 Sep 2019][Rajasthan Police Constable 14 July, 2018 (II)][JEN (Degree) Civil 16 Oct. 2016][JEN (Mechanical) Diploma 21 Aug, 2016](A) भैंस
(B) गाय
(C) बकरी
(D) भेड़
उत्तर- (C) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या (20 वीं पशुगणना)।
बकरी- देश में सर्वाधिक, राजस्थान का प्रथम स्थान 20.84 मि. – 36.69 प्रतिशत सर्वाधिक बाड़मेर, जोधपुर, न्यूनतम- धौलपुर।
10.’सांचौरी’ नस्ल के मवेशी पाए जाते है-
[Librarian Grade-III, 11 Sept. 2022](A) जालौर, सिरोही में
(B) झालावाड़, बांसवाड़ा में
(C) पाली, कोटा में
(D) बारां, प्रतापगढ़ में
उत्तर- (A) सांचौरी गाय – जालौर, सिरोही में सर्वाधिक पायी जाती है। यह कांकरेज से मिलती जुलती नस्ल है। सांचौरी गाय प्रजनन केन्द्र सांचौर (जालौर)।
11. गौवंश की कौनसी नस्ल ‘मालाणी’ भी कहलाती है?
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift i](A) कांकरेज
(B) राठी
(C) थारपारकर
(D) गिर
उत्तर- (C) थारपारकर गौवंश को “मालाणी” भी कहा जाता है। इसे “थारी” भी कहते है थारपारकर गाय प्रजनन केन्द्र-चांदन (जैसलमेर)
सर्वाधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता।
12. पशु गणना 2019 के अनुसार, निम्नलिखित में से किसकी संख्या सबसे अधिक है?
[AAO-28 May, 2022][J.S.A. (Biological) 15 Sep., 2019](A) बकरी
(B) भैंस
(C) भेड़
(D) ऊँट
उत्तर- (A) 20 वीं पशुधन जनगणना 2019 कुल पशु धन- 56.78 | मिलियन। बकरी- 20.84 मिलियन (36.69 प्रतिशत) प्रथम स्थान । ऊँट- 2.13 लाख (0.375 प्रतिशत) प्रथम स्थान। भैंस- 13.7 मिलियन (24.12 (प्रतिशत) द्वितीय स्थान। भैंड- 7.9 मिलियन (13.91 प्रतिशत) चतुर्थ स्थान ।
13. पशुगणना-2019 के अनुसार राजस्थान में पशुओं की कुल संख्या थी-
[Lecturer (Ayurveda) A.T./R.N.13 Nov., 2021](A) 57.7 मिलियन
(B) 56.8 मिलियन
(C) 68.8 मिलियन
(D) 67.8 मिलियन
उत्तर- (B) 20वीं पशुगणना 2019 राजस्थान में कुल पशु धन (पशु जनसंख्या) 56.78 मिलियन भारत में द्वितीय स्थान पशु घनत्व = 166 प्रति वर्ग कि.मी.
प्रति हजार जनसंख्या पर पशु संख्या 828 है।
14. निम्न में से किस जिले में, राजस्थान की 20- वीं पशुगणना (2019) के अनुसार सर्वाधिक पशुधन संख्या है?
(A) धौलपुर
(B) बाड़मेर
(C) नागौर
(D) जयपुर
उत्तर- (B) &20वीं पशुगणना 2019 कुल पशुधन 5.68 करोड़ सर्वाधि क पशुधन बाड़मेर (53.66 लाख) न्यूनतम पशुधन धौलपुर (5.29 लाख) के पशु घनत्व 166 प्रति वर्ग किमी।
15. राजस्थान में 19वीं पशुगणना किस वर्ष में की गई?
[Junior Instructor (Wireman) 24 Dec., 2019][J.S.A. (Inscripe) 22 Nov., 2019][Rajasthan Police Cons. 14 July 2018 (1)][ College Lecture 24 April, 2016](A) 2007
(B) 2010
(C) 2012
(D) 2015
उत्तर- (C) राजस्थान में प्रथम गणना दिसम्बर 1919 से अप्रेल 1920 के मध्य करवाई गई। स्वतंत्र भारत की प्रथम पशु गणना 1951 में हुई !
वर्तमान राजस्थान की प्रथम पशु गणना 1961 में हुई। राजस्थान में प्रथम नस्लवार पशु गणना 2007 में हुई।
राजस्थान में 20 वीं पशु गणना 2019 में हुई। (नवीनतम)
16. 19वीं पशु गणना के अनुसार, राजस्थान मे भेड़ों की संख्या में वर्ष 2007 से 2012 के मध्य कमी हुई है।
[2nd Grade 01 May, 2017](A) 18.86 प्रतिशत
(B) 23.00 प्रतिशत
(C) 15.86 प्रतिशत
(D) 21.36 प्रतिशत
उत्तर- (A)
नवीनतम गणना के संदर्भ में (20वीं पशुगणना) अनुसार
भेड़ो में 12.95 प्रतिशत कमी हुई है। कुल भेड़- 7.9 मिलियन, देश में चौथा स्थान सर्वाधिक- बाड़मेर, जैसलमेर, न्यूनतम – बांसवाड़ा
17. पशुधन गणना 2019 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक भैंसों की संख्या वाला जिला है-
[Lab Assistant (Geography) – 30 June 2022](A) अलवर
(B) जयपुर
(C) भरतपुर
(D) धौलपुर
उत्तर- (B)
राजस्थान में कुल भैंस- 137 लाख, सर्वाधिक- जयपुर,
न्यूनतम- जैसलमेर भैंसों की संख्या के आधार पर राजस्थान का देश में दूसरा स्थान
18. राजस्थान में पशुधन संख्या के सम्बन्ध में गलत कथन को छांटिए-
[Gram Sevak, Hostel Warden III 18 Dec. 2016](A) राजस्थान में भारत की कुल पशुधन संख्या का 11.27 प्रतिशत पाया जाता है (2012)।
(B) वर्ष 2007 से 2012 में राजस्थान की पशुधन संख्या में 10.69 लाख की वृद्धि हुई है।
(C) वर्ष 2007 से 2012 में गधों व खच्चरों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई है।
(D) वर्ष 2007 से 2012 में ऊंटों की संख्या में सर्वाधिक ह्रास हुआ है।
उत्तर- (C) राजस्थान में वर्ष 2012 से 2019 की अवधि में गौवंश में 4.41 प्रतिशत, एवं भैसों में 5.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि ऊंटों की संख्या में 34.60, गधों एवं खच्चरों की संख्या 5.53, बकरियों की संख्या 3.81 भेड़ों की संख्या 12.95 और घोड़ों की संख्या में 10.38 प्रतिशत की कमी हुई।
19. नवीनतम पशुधन गणना अनुसार, भारत के सभी राज्यों में बकरी की आबादी में राजस्थान का स्थान है।
[Agriculture Supervisior 2021](A) III
(B) I
(C) II
(D) IV
उत्तर- (B) बकरी – राजस्थान का सर्वाधिक बकरी राजस्थान में पाई जाती है। सर्वाधिक बकरी बाड़मेर, जोधपुर न्यूनतम – धौलपुर वरूण गाँव (नागौर) की बकरियाँ प्रसिद्ध बकरी को गरीब की गाय नस्लें- मारवाडी/ लोही, बारबरी, जखराना/ अलवरी, सिरोही, शेखावटी, परबतसरी जमनापरी, बीतल शेखावटी काजरी के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित ।
20. पशुगणना-2019 के अनुसार राजस्थान में देश के कुल पशुधन भाग था।
[Lecturer (Tech. Edu.) – 12 March, 2021][Industy Extention Officer 22 July 2018](A) 7.23%
(B) 12.47%
(C) 10.60%
(D) 14.00%
उत्तर- (C) 20 वीं पशु गणना 2019 अनुसार राजस्थान में कुल पशुधन 5.68 करोड़ (56.78 मि.) देश के कुल पशुधन का 10. 60 प्रतिशत (10.59 प्रतिशत) है।
21. निम्नलिखित पशु उत्पादों में से कौनसा एक राजस्थान का मुख्य पशु उत्पाद है?
[Clerk Grade II, 12 Aug., 2018 ](A) मीट (मांस)
(B) दूध
(C) चमड़ा
(D) अण्डा
उत्तर- (B) मुख्य पशु उत्पाद 30,723 हजार टन (दुग्ध)
अंडा(2488 मि.)
मांस 200 हजार टन (दिसम्बर 2020 तक, आर्थिक समीक्षा 2020-2021 अनुसार)
23. वर्ष 2012 की पशुगणना (अन्तिम) के अनुसार राजस्थान की कुल पशु संख्या है?
[Librarian Grade III- 13 Nov 2016][JEN Civil Degree (Non TSP) 21 Aug., 2016](A) 491 लाख
(B) 547 लाख
(C) 577 लाख
(D) 566 लाख
उत्तर- (C) कुल पशु धन- 56.78 मिलियन। भारत में राजस्थान का द्वितीय स्थान प्रति हजार जनसंख्या पर पशुओं की संख्या 828 पशु | घनत्व 166 वर्ग किमी. है। कुल पशुधन में 1.66 प्रतिशत की कमी।
24. श्वेत क्रांति सम्बन्धित है
[3rd Grade 2013](A) दुग्ध उत्पादन
(B) खाद्य प्रसंस्करण
(C) अण्डा उत्पादन
(D) मछली उत्पादन
उत्तर- (A)
श्वेत क्रांति- दुग्ध क्रांति (दुध उत्पादन से संबंधित)
13 जनवरी 1970 को शुरू दुध कृषि/डेयरी उद्योग में उत्पादन बढ़ाना
जनक- वर्गीज कुरीयन
राजस्थान में 5वीं पंचवर्षीय योजना (1974 1978) में शुरु
ऑपरेशन फ्लड शुरू
25. राजस्थान में भेड़-ऊन शिक्षण संस्थान कहाँ है?
[Raj. Police Constable 2013](A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) जयपुर
उत्तर- (D) भेड़-ऊन शिक्षण संस्थान- जयपुर केन्द्रीय ऊन विश्लेषण प्रयोगशाला- बीकानेर (1965) केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड- 1987 जोधपुर
केन्द्रीय भेड़- ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर, मालपुर (टोंक)1962, मरू क्षेत्रीय परिसर- बीछवाल (बीकानेर)
26. निम्नलिखित में से कौनसा एक सुमेलित नहीं है? [College Lecture Paper III 22 Sep. 21](A) ऊँट नाचना
(B) भेड़- खेरी
(C) भैंस महसाना –
(D) बकरी- नाली
उत्तर- (D) बकरी- 20.84 मि. देश में राज. का प्रथम स्थान । सर्वाधि क बाड़मेर जोधपुर, न्यूनतम, धौलपुर। नस्लें :- मारवाड़ी (लोही), बारबरी (बड़वारी) झकराना (अलवरी), सिरोही, शेखावटी (काजरी द्वारा विकसित), जमनापरी, परबतसरी (हरियाणा की बीटल सिरोही नस्ल) का मिश्रण है। बकरी विकास एवं चारा उत्पादन परियोजना रामसर (अजमेर)
27. राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी ‘पद्मा’ कहां है?
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011](A) भरतपुर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) अलवर
उत्तर- (C) पद्मा डेयरी- अजमेर, राजस्थान राज्य की सबसे प्राचीन डेयरी है। राजस्थान में डेयरी उद्योग का प्रारंभ 1971 से हुआ।
श्वेत क्रांति का संबंध दूध उत्पादन से है।
28. राजस्थान में भेड़ प्रजनन सुधार कार्यक्रम के संदर्भ में कौन सा कथन सही है?
[College Lecture Paper III 22 Sep.21](A) चयनित प्रजनन के अन्तर्गत मारवाड़ी जैसलमेरी एवं मगरा भेड़ नस्ल का चयन किया गया है।
(B) ‘चयनित प्रजनन’ के अन्तर्गत नाली एवं चोकला भेड़ नस्ल का चयन किया गया है।
(C) ‘चयनित प्रजनन’ के अन्तर्गत जैसलमेरी एवं सोनाड़ी भेड़ नस्ल का चयन किया गया है।
(D) ‘क्रॉस-प्रजनन के अन्तर्गत मगरा एवं मालपुरा भेड़ नस्ल का चयन किया गया है।
उत्तर- (A) भेड़ प्रजनकों को बेहतर प्रजनन नर (मेढे) प्रदान करके राज्य की भेड़ो की संख्या में आनुवंशिक रूप से सुधार करने के लिए, राजस्थान पशुपालन विभाग फतेहपुर (सीकर) में एक भेड़ प्रजनन फार्म चला रहा है। विभागीय भेड़ प्रजनन नीति अनुसार फार्म की देशी नस्ल (मारवाड़ी, जैसलमेरी मगरा) का चयन किया गया है। फार्म ने भेड़ पालको को रियायती मूल्य पर 243 मेढे वितरित किए है। क्रास प्रजनन कार्यक्रम नाली, चोकला, सोनाड़ी, मालपुरी नस्लों पर लागू किया गया है।
29. दुग्ध उत्पादन हेतु गाय की प्रसिद्ध किस्म है-
[Lab Assistant (Science)-29June 2022, Shift-II](A) गिर और राठी
(B) राठी और नागौरी
(C) मेवाती और मालवी
(D) मालवी और थारपारकर
उत्तर- (A) गिर- अन्य नाम रेडा, अजमेरा, दूध के लिए प्रसिद्ध गाय, क्षेत्र- अजमेर, भीलवाड़ा
राठी- गंगानगर, बीकानेर, उत्तरी पूर्वी जैसलमेर & इस वंश में साहीवाल, लालसिंधी व हरियाणा नस्ल का मिश्रण है।
31. मुंहपका खुरपका रोग है।
[Agriculture Supervisior 2021](A) संसर्गज
(B) जीवाणु जन्य
(C) विटामीन की कमी वाला रोग
(D) परजीवी जन्य
उत्तर- (A) मुंहपका खुरपका (FMD) विषाणु (Virus) जनित रोग
गाय, बैल में मुख्यतः होता है। संसर्गज जनित रोग/विषाणु जनित।
दो खुरो वाले पशु गाय, भैंस, बैल, भेड़, बकरी, सूअर में संक्रामक रोग है।
FMD नियंत्रण कार्यक्रम में वर्ष मे 2 टीका लगना जरूरी जो मुफ्त है। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NADCP) 2025 तक (FMD) नियंत्रण का लक्ष्य निर्धारित ।
33. पशु अनुसंधान केन्द्र, कोड़मदेसर स्थित है –
[Junior Instructor (Electirician) 24 March 2019](A) जयपुर में
(B) जैसलमेर में
(C) बीकानेर में
(D) टोंक में
उत्तर- (C) पशुधन अनुसंधान केन्द्र कोडमदेसर (बीकानेर) राजुवास (राज. पशु चिकित्सा) एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा संचालित है।
साहीवाल (गाय) केरल ब्रीडिंग फार्म तथा चारागाह विकास (हराचारा उत्पादन परियोजना) 3 जन/2014 से शुरू
हाइड़ो-पोनिक्स तकनीक से हरा चारा उत्पादित किया जा रहा है।
34. निम्नलिखित में से कौन-सी बकरी की नस्ल है?
[Junior Instructor (Fitter ) 23 March 2019](A) मालवी
(B) मारवाड़ी
(C) पूंगल
(D) गिर
उत्तर- (B) मारवाड़ी/ लोही बकरी की नस्ल है। राज्य की अधिकांश बकरियां इसी नस्ल की है। मांस के लिए प्रसिद्ध, 2000 ग्राम औसतन बाल प्राप्त होते है।
गलीचे, नमदे बनाने में प्रयुक्त
मरुस्थलीय क्षेत्र जोध पुर, जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, नागौर, बीकानेर, जालौर में पायी जाती है।
अन्य नस्लें- बारबरी, जखराना (अलवरी), सिरोही, शेखावटी, परबतसरी, जमनापरी, बीतल ।
35. ‘ऑपरेशन फ्लड’ किससे संबंधित है?
[Lab Assistant (Home Science)- 30 June 2022][2nd Grade 01 May, 2017](A) आपदा प्रबंधन
(B) नदी जल संवर्धन
(C) वनीकरण
(D) दुग्ध उत्पादन
उत्तर- (D) ऑपरेशन फ्लड- जनक- डॉ वर्गीज कुरीयन (श्वेत क्रांति के जनक)
“अमूल” ब्रांड के जन्मदाता श्वेत क्रांति का संबंध दुग्ध उत्पादन से है।
36. केन्द्रीय भेड़ और ऊन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
[JEN (Ele. Mech.) Degree 20 May, 2022][SI Platoon Commander 14 Sep., 2021][Agriculture Supervisior 2021][Investigator 27 Dec. 2020 Evenning][Constable Exam 6. Nov, 2020 (II)][JE (Mech.-Diploma), 2020][JEN Civil Degree 2020][J.S.A. (Toxicology) 14 Sep, 2019](A) टोंक
(B) मालपुरा
(C) अविकानगर
(D) जयपुर
उत्तर- (C) ICAR-CSWRI (केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान )- अविकानगर (मालपुरा) टोंक में 1962 ई. स्थापित। मरू क्षेत्रीय परिसर- बीछवाल (बीकानेर)। उद्देश्य उत्तम किस्म की भेड़ों का अनुसंधान करना ताकि अधिक ऊन-माँस प्राप्त हो सके।
मरू क्षेत्रीय परिसर बीछवाल (बीकानेर) अविका क्रेडिट कार्ड योजना,
अविका कवच योजना, अविकापाल जीवन रक्षक योजना अविरक्षक योजना
SWIS (स्विस स्कीम) भेड़ व ऊन विकास परियोजना।
37. निम्न में से बकरी की विदेशी नस्ल है-
[Agriculture Supervisior 2021](A) बारबरी
(B) जमनापरी
(C) बीटल
(D) टोगनबर्ग
उत्तर- (D) टोगनबर्ग एक स्विस नस्ल की डेयरी बकरी है। टोगनबर्ग |
(कैंटन) सेंटगैलन क्षेत्र के नाम पर इसका नाम रखा गया है। बकरी पालन में राजस्थान का देश में प्रथम स्थान हैं 13.99%
राज. की कुल पशु सम्पदा का 36.69% है। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान केन्द्र अविकानगर, टोंक में स्थित है।
FMD मोहा, नील सर्ना (वाईरस जनित रोग)
38. निम्नलिखित में से कौनसा (नस्ल-पशुधन) सही सुमेलित नहीं है ?
[VDO- 27 Dec. 2021 Shift-II](A) बरबरी – बकरी
(B) लोही – भैंस
(C) चनोथर – भेड़
(D) कांकरेज – गौवंश
उत्तर- (B) बकरी- सर्वाधिक बकरियां बाड़मेर, नागौर, जोधपुर, सबसे कम धौलपुर में
बकरी विकास एवं चारा उत्पादन परियोजना – रामसर(अजमेर)
पश्चिम क्षेत्रीय केन्द्रीय बकरी अनुसंधान केन्द्र – अविकानगर(टोंक) अल्पाइन-टोगन नस्ल (स्विट्जरलैण्ड) को सिरोही नस्ल से क्रास कराके उत्तम नस्ल के बकरे-बकरियां विकसित की जा रही है।
नस्लें-लोही (मारवाड़ी), बड़वारी (बारबरी), झकराना (अलवरी), सिरोही, शेखावटी,जमनापुरी, परबतसरी :- बीटल (हरियाणा) + सिरोही नस्ल का मिश्रण।
39. राजस्थान में केन्द्रीय भेड़ प्रजनन केन्द्र कौनसे स्थान पर स्थित है-
[Librarian III Grade 19 Sep. 2020](A) पोकरण
(B) कोडमदेसर
(C) अंबिकानगर
(D) मण्डोर
उत्तर- (C)
केन्द्रीय भेड़ प्रजनन केन्द्र- अविकानगर (मालपुरा) टोंक
ICAR द्वारा की CSWRI की 1962 में स्थापना केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड | जोधपुर 1987 में स्थापित। भेड़-ऊन शिक्षण संस्थान- जयपुर में स्थापित।
केन्द्रीय ऊन विश्लेषण प्रयोगशाला- 1965 बीकानेर में स्थापित।
40. निम्नलिखित में से कौन सा ( नस्ल – पशु) सुमेलित नहीं है?
[VDO 27 Dec. 2021 Shit I](A) सांचौरी – गाय
(B) मेहसाना भैंस
(C) सोनाड़ी – भेड़
(D) खेरी – बकरी
उत्तर- (D) खेरी जोधपुर, नागौर और पाली जिलों के घुमक्कड़ – रेवड़ों में पाई जाने वाली इस नस्ल की भेड़ की ऊन सफेद और मध्यम किस्म के गलीचों के लिए उपयुक्त होती है। इससे औसतन एक वर्ष में 1 से 1.4 किलोग्राम तक ऊन प्राप्त होती है।
41. 20 वीं पशुगणना (2019 ) के अनुसार राजस्थान में बकरियों की संख्या है-
[AAO-28 May, 2022](A) 20.84 मिलियन
(B) 30.20 मिलियन
(C) 35.46 मिलियन
(D) 40.44 मिलियन
उत्तर- (A) 20 वीं पशुगणना 2019 कुल पशु धन- 56.78 मिलियन । बकरी- 20.84 मिलियन राजस्थान का प्रथम कुल पशुधन 36.69 प्रतिशत। | सर्वाधिक- बाड़मेर, जोधपुर। न्यूनतम – धौलपुर।
42. बरबरी एक प्रजाति है-
[Librarian III Grade 19 Sep. 20201][Salt Inspector (Industry Don 22 Dec, 2018](A) भेड़
(B) बकरी
(C) ऊंट
(D) गधा
उत्तर- (B) बारबरी- बड़वाड़ी, बकरी की नस्ल, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर ।
43. ‘राष्ट्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान’ कहां स्थित है?
[Junior Instructor (M.R. & A.C.) 24 Dec., 2019](A) तारानगर
(B) अविकानगर
(C) गंगानगर
(D) राजनगर (राजसमंद)
उत्तर- (B) राष्ट्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान- अविकानगर, मालपुरा,टोंक 1962 में पश्चिम क्षेत्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान नाम से इसकी स्थापना की गई बकरी प्रजनन केन्द्र (1) कुम्हेर भरतपुर- जमनापरी नस्ल – पशुपालन विभाग द्वारा संचालित (2) नागौर-सिरोही नस्ल – पशुपालन विभाग द्वारा संचालित (3) रामसर (अजमेर) – सिरोही नस्ल पशुपालन विभाग द्वारा संचालित (4) बोजुंदा (चित्तौड़गढ़) – सिरोही नस्ल – विश्वबैंक की सहायता से वेटेनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर के अधीन संचालित
45. निम्न में से कौन सी राजस्थान की बकरी की प्रसिद्ध नस्ल है?
[ACF & FRO Grade 1, 18 Feb, 2021](A) नागौरी
(B) कांकरेज
(C) जखराना
(D)चोकला
उत्तर- (C) बकरी- 20.84 मिलियन सर्वाधिक बाड़मेर, जोधपुर, न्यूनतम – धौलपुर नस्ले- परबसरी, जखराना अलवरी, बरबरी, मारवाड़ी/लोही,
सिरोही, जमनापरी, बीतल, शेखावटी (काजरी द्वारा विकसित) बकरी प्रजनन शोध केन्द्र रामसर (अजम (सिरोही नस्ल हेतु) बकरी अनुसंधान- प्रजनन-शोध केन्द्र अधिका नगर (टोंक) ।
46. राजस्थान में मारवाड़ी नस्ल की बकरी का प्रजनन एवं अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
[Jr. Instruct. (Mec. diesel) 23 Dec., 2019](A) बीकानेर
(B) टोंक
(C) जोधपुर
(D) पोखरण
उत्तर- (B) मारवाड़ी नस्ल की बकरी का प्रजनन एवं अनुसंधान केन्द्र टोंक में स्थित है।
47. मारवाड़ी किसकी नस्ल है?
[AAO- 28 May, 2022](A) ऊंट
(B) बकरी
(C) घोड़ा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (D) ऊंट की प्रमुख नस्लें बीकानेरी, जैसलमेरी, कच्छी, मेवाड़ी, अलवरी, जालौरी, गुर्राह, मारवाड़ी, गोमठ
घोड़े की नस्ल- मालाणी, मारवाड़ी, काठियावाड़ी
बकरी की नस्ल परबतसर, जखराना (अलवरी), बारबरी, मारवाड़ी, सिरोही, जमनापरी, लौही, शेखावटी
भेड़ की नस्ल – जैसलमेरी, मालपुरी, मारवाड़ी, पूगल, बागड़ी, खेरी, सोनाड़ी, नाली, मगरा।
48. किस कुक्कुट रोग को न्यू कैंसल डिजीज के नाम से जाना जाता है।
[Agriculture Supervisior 2021](A) रानी खेत
(B) आई बी डी
(C) कोक्सी डायोसिस
(D) फॉउल
उत्तर- (A) रानी खेत को न्यू कैसल डीजीज कहा जाता है। यह विषाणु जनित रोग फॉडल पॉक्स, पुलोरम जीवाणु जनित रोग
कॉक्सीडियोसिस (खूनी पेचिश) प्रोटोजोआ जनित रोग। सर्वाधिक कुक्कुट अजमेर न्यूनतम बाड़मेर देशी नक्सल- वनराजा, ग्रामप्रिया, कृष्णा जे, नन्दम् कड़कनाथ संकर कैरी श्यामा, कैरी निर्भीक, हितकारी, उपकारी राजुवास द्वार रोड़ आईलैंड रैड कड़कनाथ+ ब्लेक आस्ट्रारलार्थ (आस्ट्रेलिया),
49. राजस्थान में कुक्कुटपालन प्रशिक्षण संस्थान कहां स्थित है-
[Jr. A/c (Cancelled)-TRA 02 Aug 2015](A) अलवर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) टोंक
उत्तर- (B) कुक्कुटपालन प्रशिक्षण संस्थान- अजमेर, 1988 में स्थापित मुर्गीपालन प्रशिक्षण केन्द्र- अजमेर मुर्गीपालन में अजमेर का प्रथम स्थान नस्ल – टेनी, वरसा, असील रोग निदान प्रयोगशाला – अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर।
50. निम्नलिखित में से कौनसा गौवंश का नस्ल नहीं है?
[RPSC II Grade 28 Oct, 2018 ](A) मालवी
(B) राठी
(C) कांकरेज
(D) बागड़ी
उत्तर- (D) बागड़ी- भेड़ की नस्ल ।
51.निम्न में कौनसी एक गौवंश की नस्ल नहीं है?
[Rajasthan High Court – 13 March, 2022][J.S.A. (Physics) 21 Nov., 2019](A) थारपारकर
(B) गिर
(C) कांकरेज
(D) मुर्राह
उत्तर- (D) मुर्राह- खुण्डी । राज्य में सर्वाधिक भैंस / सर्वाधिक दूध, वसा वाला सर्वश्रेष्ठ नस्ल । प्रजनन केन्द्र कुम्हेर (भरतपुर)।क्षेत्र- जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, गंगानगर।
52. राजस्थान के उक्त मानचित्र में पशुओं की प्रसिद्ध नस्लों के क्षेत्रीय वितरण को (i), (ii), (iii) और (iv) से अंकित किया गया है। नीचे दी गई क्रमावली से इनका सही अनुक्रम पहचानिए ?
[Patwar Main – 6 Jan, 2017](A) थारपारकार, राठी, गीर, कांकरेज
(B) कांकरेज, गीर, थारपरकार, राठी
(C) थारपरकार, कांकरेज, गीर, राठी
(D) राठी, थारपरकार, कांकरेज, गीर
उत्तर- (D) राठी- गाय की सर्वश्रेष्ठ नस्ल राजस्थान की कामधेनु । बीकानेर- लाल सिंधी- साहीवाल का मिश्रण। थारपारकर- मालाणी/थारी- जैसलमेर/बाड़मेर- अधिक दूध कांकरेज- नेहड़ / सांचौर (जालौर)- भारवहन दुग्ध उत्पादन। बैल अधिक बोझा ढोने का काम गिर- रेंडा/अजमेरी- अधिक दूध- अजमेर, किशनगढ़, भीलवाड़ा।
53. निम्नांकित सूची- । एवं सूची-I को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिये-
सूची-1 सूची- ॥
(A) गाय (1) लोही, बारबरी, जमुनापरी
(B) भैंस (2) राठी, गीर, थारपारकर
(C) भेड़ (3) मुर्रा, सूरती, मेहसाना
(D) बकरी (4) नाली, पूंगल, मगरा
[Lect. (Ayurveda) Shalya- 12 Nov 2021]कूट-
(A)(B)(C)(D)
(A) 3 4 1 2
(B) 1 2 3 4
(C) 2 3 4 1
(D) 4 1 2 3
उत्तर- (C) गाय की नस्ल – गिर (रेंड़ा/अजमेरा), थारपारकर / थारी / मालाणी, राठी (कामधेनू) नागौरी, कांकरेज, हरियाणवी, मालवी, कोठी/सांचौरी, मेवाती भैंस- मुर्रा (खुण्डी), जाफराबादी, सूरती, रावी, भदावरी बकरी- परबतसरी, जखराना/अलवरी, बारबरी, मारवाड़ी, सिरोही, जमनापरी, लौही, शेखावटी भेड़- नाली, मगरा/माग्रा/चकरी/बीकानेरी चौकला, खेरी, बागड़ी, चोकला/शेखावटी/मैरिनो, पूगल, सोनाड़ी/चनोथर, मालपुरी (देशी), मारवाड़ी, जैसलमेरी
54. निम्नांकित में से कौनसा युग्म सही रूप से सुमेलित नहीं है?
[Lecturer (tech.edu.) – 12 March, 2021](A) भेड़-बागड़ी, मारवाड़ी
(B) बकरी-जमनापुरी, जारवाली
(C) ऊँट-गोमत, बीकानेरी
(D) गाय – हरियानवी, मुर्रा
उत्तर- (D) गाय की नस्ल – गिर/रेंडा/अजमेरा, राठी (कामधेनू), थारपारकर (मालाणी)/थारी, नागौरी, कांकरेज, हरियाणवी, मालवी, मेवाती, सांचौरी (कोठी), जर्सी, रेड डेन। भैंस की नस्ल मुर्राह/खुण्डी, जाफराबादी, सूरती, रावी, भदावरी ।
55. कौनसा सुमेलित नहीं है?
[II Grade (Spe.Edu.) 3 July, 2019]पशु नस्ल
(A) बकरी बड़वारी
(B) गौवंश नाली (भेड़)
(C) भेड़ जैसलमेरी
(D) भैंस भदावरी
उत्तर- (B) गौ-नस्ल – राठी (कामधेनू), थारपारकर, कांकरेज, सांचौरी, नागौरी, गिर, मालवी, (काठी), हरियाणवी । भेड़ नस्ल- चोकला (छापर), मालपुरी (देशी), सोनाड़ी (चनोथर), मारवाड़ी, नाली, मगरा (चकरी/बीकानेरी चोकला), खेरी, बागड़ी, जैसलमेरी ।
56. गिर व राठी सम्बन्धित हैं
[3rd Grade 2013](A) भैंस की नस्लों से
(B) गाय की नस्लों से
(C) बकरी की नस्लों से
(D) ऊंट की नस्लों से
उत्तर- (B) गाय की नस्ल- गिर/रैंडा / अजमेरा, थारपारकर / मालाणी / थारी, राठी (राजस्थान की कामधेनू), नागौरी, कांकरेज, हरियाणवी, मालवी, सांचौरी (कोठी)- मेवाती x विदेशी- जर्सी, हॉलिस्टीन, रेड डेन
57. दुग्ध उत्पादन हेतु राजस्थान में गाय की कौन-सी नस्ले सुप्रसिद्ध हैं?
[JEN (Mechanical) DEGREE (TSP) 16 Oct., 2016](A) थारपारकर और राठी
(B) राठी और नागौरी
(C) मालवी और थापरारकर
(D) मेवाती और मालवी
उत्तर- (B) गाय की नस्ल गिर / रैंडा / अजमेरा, थारपारकर / मालाणी / थारी, राठी (राजस्थान की कामधेनू), नागौरी, कांकरेज, हरियाणवी, मालवी, सांचौरी (कोठी)- मेवाती विदेशी- जर्सी, हॉलिस्टीन, रेड डेन
58. गुजरात के ‘गिर’ प्रकार की गाय नस्ल को राजस्थान में कहा जाता है-
[Lab Assistant (Home Science)- 30 June 2022](A) नागौरी
(B) थारपारकर
(C) रैंण्डा
(D) राठी
उत्तर- (C) गिर नस्ल गुजरात की है राजस्थान में इसे रेंडा/अजमेरा कहते। है। दुध हेतु प्रसिद्ध नस्ल, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली जिलो में पायी जाती है।
59.सूची-1 सूची-1 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए । गए कूटा का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
[Lab Assistant 13 Nov., 2016][Patwar Pri- 25 May, 2016][II Grade-2014, 21 Feb. 2014]सूची-1 सूची-I
(राजस्थान के क्षेत्र) (पशु नस्लें)
(i) उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान (a) राठी
(ii) दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान (b) कांकरेज
(iii) पश्चिमी राजस्थान (c) थारपारकर
(iv) दक्षिण-पूर्व मध्यवर्ती (d) गिर
कूट-
(A) (i) c (ii) b (iii) a (iv) d
(B) (i) a (ii) b (iii) c (iv) d
(C) (i) a (ii) b (iii) d(iv) c
(D) (i) b (ii) c (iii) d (iv) a
उत्तर- (B) गाय- 139 लाख, सर्वाधिक बीकानेर, न्यूनतम धौलपुर। गिर- रेंडा/अजमेरा (द. पू. मध्यवर्ती राजस्थान)- अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, उदयपुर, चित्तौड़ । थारपारकर- मालाणी/थारी (प. राजस्थान)- जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, सर्वाधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता राठी- राजस्थान की कामधेनू (उ.प. राज.)- जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर। सिंधी- साहीवाल की मिश्रित नस्ल कांकरेज (सांचोर) द. प. राजस्थान सबसे भारी, द्विप्रयोजनीय सांचोर, जालौर, सिरोही, पाली, बाड़मेर।
60. निम्न में कोन सा कथन राजस्थान में गिर गौ वंश के बारे में असत्य है?
[JE (Mech.-Diploma), 2020](A) इसे अजमेर में पाला जाता है।
(B) इसे रेन्डिया के नाम से भी जाना जाता है।
(C) बैल को दौड़-खेल में उपयोग लिया जाता है।
(D) इसका उद्भव सौराष्ट्र से है।.
उत्तर- (C) गिर गौ वंश उद्भव – गिर प्रदेश (सौराष्ट्र) रेन्डिया, रेडा/अजमेरा भी कहते है। ये अजमेर (सर्वाधिक), भीलवाड़ा, पाली में भी ढोने का काम (यानि मजबूत) होते है।
61. राठी नस्ल की गायें राजस्थान के किस भौगोलिक क्षेत्र में मिलती है?
[JEN (Mechanical), 21 Aug, 2016](A) दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान
(B) उत्तर-पश्चिमी राजस्थान
(C) पश्चिमी राजस्थान
(D) दक्षिण-पूर्व मध्यवर्ती राजस्थान
उत्तर- (B) उत्तर-पश्चिमी राजस्थान बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, चुरू।
62. बाड़मेर का ‘मालाणी’ क्षेत्र किस गौवंश का उत्पत्ति क्षेत्र है?
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011](A) मालवी
(B) थारपारकर
(C) मेवाती
(D) कॉकरेज
उत्तर- (B) नस्लें- थारपारकर-थारी/ मालाणी- जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, सर्वाधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता।
63.राठी प्रजाति कौन सी दो गायों की शंकर प्रजाति है ?
[Junior Instructor (Electirician) 24 March 2019](A) सिन्धि व मालवी
(B) सिन्धि व साहीवाल
(C) साहिवाल व मालवी
(D) मालवी व नागौरी
उत्तर- (B) राठी गाय- मुख्यतः उ. प. राजस्थान (अन्तर्राष्ट्रीय सीमावर्ती । जिलों) में पायी जाती है। लाल सिंधी तथा साहीवाल की मिश्रित नस्ल है।
64.थारपारकर नस्ल की गाये राजस्थान के निम्नांकित में से किन जिलों में मिलती है?
[JEN Civil (Diploma) 21 Aug, 2016](A) बाड़मेर एवं जैसलमेर
(B) गंगानगर एवं हनुमानगढ़
(C) जालौर एवं सिरोही
(D) अजमेर एवं भीलवाड़ा
उत्तर- (A) थारी / थारपारकर / मालाणी- सर्वाधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, श्री गंगानगर।
65.निम्नलिखित में से राजस्थान के कौनसे क्षेत्र में थारपारकर नस्ल पाई जाती है?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 9 Sep., 2018](A) पश्चिमी शुष्क क्षेत्र
(B) शेखावाटी क्षेत्र
(C) पूर्वी क्षेत्र
(D) दक्षिण-पूर्व क्षेत्र
उत्तर- (A) थारपारकर- मालाणी (बाड़मेर), जैसलमेर, जोधपुर, सांचौर (जालौर) अधिक दुग्ध उत्पादन हेतु प्रसिद्ध ।
66.थारपारकर नस्ल अधिकांशतः पाई जाती है- [Forest Guard- 11 Dec. 2022 Shift-1][Lecturer (Ayurveda) GK 11 Nov., 2021](A) उत्तरी राजस्थान में
(B) पश्चिमी राजस्थान में
(C) पूर्वी राजस्थान में
(D) दक्षिणी राजस्थान में
उत्तर- (B) थारपारकर/मालाणी/थारी- पश्चिम राजस्थान।
67. जैसलमेर जिले की मुख्य मवैशी की नस्ल का नाम बताइए-
[Junior Instructor Ele. Mec. 23 Dec., 2019](A) गिर
(B) थारपारकर
(C) कांकरेज
(D) राठी
उत्तर- (B) थारपारकर गौ नस्ल का मूल स्थान सिंध (पाकिस्तान) है। इसका विस्तार बाडमेर-जैसलमेर
(पश्चिमी राजस्थान) में है। यह राजस्थान में सर्वाधिक पाई जाने वाली देसी नस्ल है।
68. राजस्थान में कांकरेज नस्ल का प्रमुख केन्द्र है?
[Computer 19 Dec., 2021](A) झालावाड़
(B) जालौर
(C) अजमेर
(D) गंगानगर
उत्तर- (B) गौवंश कांकरेज बाड़मेर, पाली, जालौर, (सांचोर-बेनाड़) क्षेत्र में पायी जाती है। तेज चलने और बोझा ढोने की क्षमता के कारण इस वंश के गाय-बैल बहुत पंसद किए जाते है।
69.’थारपारकर’ की एक नस्ल है।
[Lab Assistant (Home Science)- 30 June 2022][SI Platoon Commander 14 Sep., 2021].
(A) भेड़
(B) गाय
(C) ऊँट
(D) बकरी
उत्तर- (B) थारपारकर- मालाणी/थारी इस नस्ल की गाये दुधारु और बैल परिश्रमी होते है। बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर में अधिक मिलती है।।
70. निम्न में से गाय की कौन-सी प्रजाति जालौर, सीरोही, पाली व बाड़मेर जिलों में पाई जाती है?
[Junior Instructor COPA 24 March 2019](A) राठी
(B) मेवाती
(C) थारपारकर
(D) कांकरेज
उत्तर- (D) कांकरेज नस्ल का मूल स्थान कच्छ का रन (गुजरात) यह दक्षिण पश्चिमी राजस्थान (जालौर, पाली, सिरोही, उदयपुर) में पाई जाती है।
71. इनमें से कौन सी राजस्थान की भेड़ की किस्म नहीं हैं?
[Forest Guard-11 Dec. 2022 Shift-1][Stenographer 2018, 21 March, 2021 Shift I](A) चोकला
(B) पुगल
(C) मगरा
(D) बरबरी
उत्तर- (D) भेड़- 7.9 मि., देश में चौथा स्थान प्राप्त. कुल पशुधन का। 13.91 प्रतिशत नस्लें- चोकला/छापर/शेखावटी भारतीय मेरिनो, जैसलमेरी (सर्वाधिक ऊन प्राप्त), मारवाड़ी नाली, पूंगल, मगरा (बीकानेरी सोनाड़ी (चनोथर), मालपुरी, बागड़ी उत्पादन- सम्पूर्ण देश का 40 प्रतिशत ऊन का उत्पादन सर्वाधिक ऊन उत्पादक जिला जोधपुर, बीकानेर, नागौर झालावाड़ सबसे कम ऊन उत्पादन बरबरी नस्ल बकरी
72. केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड स्थित है
[2nd Grade 01 May, 2017](A) आविकानगर
(B) दिल्ली
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
उत्तर- (D) केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड- 1987 जोधपुर में स्थापित । केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर, मालपुरा (टोंक) केन्द्रीय ऊन विश्लेषण प्रयोगशाला, बीकानेर- 1965 भेड़ एवं ऊन प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर।
73.2019 के अनुसार भारत में ऊन उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है?
[LSA-04 June, 2022](A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर- (A) ऊन उत्पादन के भारत में राजस्थान का प्रथम स्थान । उत्पादन- जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर ऊन मंडी- बीकानेर केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान- अविकानगर मालपुरा (टोंक) 1962
74.’कॉकरेज’. ..की एक नस्ल है :
[Economic Investigation (Industry Department )2018](A) ऊंट
(B) बकरी
(C) भैंस
(D) गाय
उत्तर- (D) कॉकरेज- गाय की नस्ल । बाड़मेर, सांचौर/नेहड (जालौर), जोधपुर।
75. निम्नलिखित में से कौनसी नस्लें राजस्थानी भेड़ से संबंधित नहीं है?
[Lecturer (Ayurveda) GK 11 Nov., 2021](A) मगरा और खेरी
(B) चोकला और सोनाड़ी
(C) पूगल और नाली
(D) मुर्रा और राठी
उत्तर- (D) मुर्रा भैंस की तथा राठी गाय की सर्वश्रेष्ठ नस्लें है।
76. निम्न में से कौनसी एक प्रजाति भैड़ की नहीं है।
[Industry Inspector 24 June, 2018][College Lecture 24 April, 2016] [Investigator- 2016, Code- 07](A) मेगरा
(B) मालपुरी
(C) बागड़ी
(D) तांबा
उत्तर- (D) भेड़- 7.9 मिलियन, सर्वाधिक- बाड़मेर, जैसलमेर, न्यूनतम- बांसवाड़ा – नाली, मगरा/माग्रा/चकरी/बीकानेरी चोकला, खेरी, बागड़ी, चोकला/छापर/ शेखावटी/ भारतीय मैरिनो, मारवाड़ी, जैसलमेरी. मालपुरी (देशी) विदेशी नस्ल- रुसी मेरिनो टोंक, टोंक, रेक्बुले-टोंक, कॉरिडेल- चित्तौड़गढ़।
77. राजस्थान में पूगल नस्ल है- जयपुर, डोर्सेट-
[II Grade (Sanskrit Edu.) 17 Feb. 19](A) बकरी की
(B) भेड़ की
(C) गाय की
(D) ऊँट की
उत्तर- (B) बीकानेर, जैसलमेर में पाई जाती है। सफेद और मध्यम किस्म की होती है।इस भेड़ से प्रतिवर्ष 1 से 2 किलोग्राम ऊन प्राप्त होती है। इनसे प्राप्त ऊन
78. निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है-
[JEN (Ele.) Degree 29 Nov 2020]पशु नस्ल
(A) गाय राठी
(B) भैंस मुर्रा
(C) भेड़ मगरा
(D)ऊंट जखराना
उतर (D) ऊंट वैज्ञानिक नाम केमेलस ड्रोमेडेरियस 19 सितम्बर – 2014 को डोमेस्टिक स्टेट एनिमल (पशुधन श्रेणी) में राजकीय पशु का दर्जा । राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केन्द्र जोहड़बीड़ (बीकानेर) 5 जुलाई 1984 ICAR द्वारा संचालित। ऊंट संरक्षण केन्द्र जयपुर ऊंट के दूध का प्रसंस्करण मिनी प्लांट जयपुर ऊंट की संख्या 3.25 लाख सर्वाधिक बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़। नस्लें बीकानेरी, जैसलमेरी, गोमठ, अलवरी, कच्छी सिंधी, गुरहा। नाचना का ऊंट सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
79.मगरा, पूगल और सोनाड़ी, निम्न में से किसकी कुछ नस्लें हैं?
[J. E. N (Electric) Diploma 2020](A) बकरी
(B) भेड़
(C) ऊंट
(D) भैंस
उत्तर- (B) मगरा नस्ल की भेड़ बीकानेर में पाई जाती है। इसे बीकानेरी चोकला या चकरी भी कहते है।पुगल नस्ल की भेड़ बीकानेर में पाई जाती है। सोनाड़ी या चनोथर नस्ल की भेड़ डूंगरपुर बांसवाड़ा, उदयपुर, भीलवाड़ा आदि क्षेत्रों में पाई जाती है। सर्वाधिक लम्बे कान ।
80.’मालपुरा’………की एक नस्ल है।
[Lab Assistant (Science) – 28 June 2022, Shift-1](A) गाय
(B) भेड़
(C) बकरी
(D) भैंस
उत्तर- (B) इसे देशी नस्ल कहा जाता है। जयपुर, टोंक, सवाई माध पुर, अजमेर, भीलवाड़ा में पाई जाती है। इस भेड़ से प्रतिवर्ष औसतन 0.45 से 1.36 किलोग्राम ऊन प्राप्त होती है।
81. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
[Junior Engineer Ele. Degree 26 Dec., 2020][SA (Serum) 15 Sep., 2019]पशुनस्ल पशु
(A) नाली भेड़
(B) नागौरी – गाय
(C) शेखावाटी बकरी
(D) मालपुरी भैंस
उत्तर- (D) नाली भेड़ की नस्ल है जो गंगानगर-हनुमानगढ़ में पाई जाती है। नागौरी गाय की नस्ल है। इसका मूल स्थान सुहालक क्षेत्र है इस नस्ल के बैल तेजधावक होते है। शेखावटी बकरी की नस्ल है जी शेखावाटी प्रदेश में पाई जाती है। यह काजरी द्वारा विकसित बिना सींग वाली नस्ल है। मालपुरी भेड़ की नस्ल है जो माला पाई जाती है। यह मोटी ऊन के लिए प्रसिद्ध बनाने के लिए होता है। राजस्थान में भेड़ की किस नस्ल को भारतीय मेरिनो’ कहा (टोंक) में नका प्रयोग गलीचे
82.राजस्थान में भेड़ की किस जाता है? को ‘भारतीय मेरिनो’ कहा
[EN (Electric) 10 May, 2022][J.E.N. (Mechanical) Degree 13 Dec., 2020][Instructor (Welder) 26 March, 2019][Junior Instructor COPA 24 March 2019][LSA Exam 21 October 2018](A) चोकला
(B) मालपुरी
(C) पूगल
(D) मगरा
उत्तर- (A) चोकला – भारतीय मेरिनो, छापर, शेखावटी चुरु, सीकर, झुंझुनू जयपुर में पायी जाती है।
83. निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सत्य है ?
[Jr. Instruct. (Mec. diesel) 23 Dec., 2019](A) केंद्रीय ऊंट प्रजनन एवं अनुसंधान संस्थान बीकानेर में स्थित है।
(B) केंद्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र बारां में स्थित है।
(C) केंद्रीय गोधन प्रजनन केन्द्र चित्तौड़गढ़ में स्थित है।
(D) केंद्रीय भेड़ प्रजनन केन्द्र चुरू में स्थित है।
उत्तर- (A) केन्द्रीय ऊंट प्रजनन एवं अनुसंधान संस्थान बीकानेर में स्थित है। (जोहड़बीड़-बीकानेर) केन्द्रीय अश्व अनुसंधान एवं प्रजनन केन्द्र जोहड़बीड़, बीकानेर में स्थित है। केन्द्रीय गोधन प्रजनन केन्द्र सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) में स्थित है। केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधा संस्थान अविकानगर, मालपुरा (टोंक) में स्थित है।
84. विश्व की सबसे लोकप्रिय ऊनी भेड़ की
[EN (Electric) 10 May, 2022](A) मेरिनो
(B) लिंकन
(C) कोरिडेल
(D)रेमबोलियट
उत्तर- (A) मेरिनो ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली भेड़ की एक किस्म है। अच्छी ऊन प्राप्त होती है। जन्म स्थान स्पेन परंतु मुख्य 1 रूप में मरे डार्लिंग बेसिन में पाई जाती है। इसे गोल्डन फुट शिप भी कहते है। उत्पादन क्षमता 3-5 Kg चौकला को भारतीय मेरीनो कहा जाता
85, निम्न में से भेड़ की किस नस्ल को “राजस्थान की मेरिनों कहा जाता है।
[Agriculture Supervisior 2021](A) पुगल
(B) नाली
(C) मालपुरा
(D) चोकला
उत्तर- (D) चोकला चुरू, सीकर, झुन्झुनूँ, जयपुर में मुख्यतः पाई जाती है। छापर शेखावटी भी कहा जाता है। उत्तम ऊन होने के कारण भारतीय मेरिनो कहा जाता है। मुख्यतः शेखावटी क्षेत्र में मिलती। है। औसतन प्रति भेड़ 1.4 Kg – 2.31 Kg ऊन प्राप्त होती है।
86. भेड़ की ‘खेरी’ नस्ल पाई जाती है?
[JEN (Civil), Exam 18 May, 2022][Lecturer (Ayurveda) A.T./R.N.13 Nov., 2021](A) उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ में
(B) जोधपुर, नागौर, पाली में
(C) जैसलमेर, बाड़मेर में
(D) चुरू, सीकर, झुन्झुनूं में
उत्तर- (B) खेरी नस्ल की भेड़े जोधपुर, नागौर, पाली के आस-पास घुमक्कड़ रेवड़ों में पायी जाती है। इसकी ऊन गलीचे निर्माण में उपय होती है। (सफेद/मध्यम किस्म)। वार्षिक 1-1.4 कि.ग्रा तक ऊन प्राप्त ह है। भेड़ अनुसंधान केन्द्र आविकानगर टोंक।
87. चोकला नस्ल की भेड़ें राजस्थान के किन जिलों में मिलती है?
[LSA 21 August, 2016](A) पाली एवं जालौर
(B) गंगानगर एवं हनुमानगढ़
(C) सीकर एवं शुन्
(D) बाड़मेर एवं जोधपुर
उत्तर- © भेड़ – 7.9 मि. सर्वाधिक – बाड़मेर, न्यूनतम- बाँसवाड़ा नस्ले चोकला (छापर) भारतीय मेरिनो, सर्वश्रेष्ठ- शेखावटी (चुरू, सीकर, झुंझुनू) बीकानेर, प्रजनन केन्द्र- कोडमदेसर (बीकानेर)।
88. अविका कवच योजना का संबंध किस पशु से है?
[JEN (Electrical)- 19 May 2022].
(A) बकरी
(B) भेड़
(C) गाय
(D) घोड़ा
उत्तर- (B) अविका कवच बीमा योजना-2016-17 के बजट घोषणा अनुसरण पर जून 2017 से शुरू। पात्रता – भामाशाह कार्ड धारक भेड़ पालकों की भेड़ो का अनुदानित प्रीमियम दरों पर बीमा प्रस्तावित ।
89. अविका कवच योजना का संबंध किससे है?
[Jail Prahari 8 Sep., 2017](A) पैट्रो खनन कर्मियों के लिए
(B) किसानों के लिए
(C) ऊंट पालकों के लिए
(D) भेड़पालकों के लिए
उत्तर- (D) अविका कवच योजना- 2004-05 में शुरू राज्य में भेड़ो की मृत्यु- विकलांगता स्थिति में उनकी आर्थिक क्षति का पुनर्भरण करने हेतु प्रारंभ अधिकतम बीमित मूल्य 1600 रु. प्रीमियम राशि- 80 रु., 25 प्रतिशत (20 रु.) राज्य सरकार द्वारा देय अविरक्षक/अविकापालन जीवनरक्षक योजना/ अविका कवच बीमा योजना अन्य योजनाएं है।
90. निम्नलिखित प्रजनकों में से कौन ‘अविका कवच बीमा योजना’ के अंतर्गत बीमाकृत है?
[Rajasthan Police Cons. 14 July 2018 (1)](A) अश्व प्रजनक
(B) मेष (भेड़) प्रजनक
(C) गौ प्रजनक
(D) महिषी (भैंस) प्रजनक
उत्तर- (B) अविका कवच बीमा योजना-2016-17 के बजट घोषणा अनुसरण पर जून 2017 से शुरू। पात्रता भामाशाह कार्ड धारक भेड़ पालकों की भेड़ो का अनुदानित प्रीमियम दरों पर बीमा प्रस्तावित । उद्देश्य- भेड़पालकों के कल्याण हेतु । बीमा मूल्य 1600 रु. SC/ ST/BPL पालको को 80% अनुदान तथा सामान्य को 70% अनुदान (प्रीमियम
91. ‘सोनाड़ी’ और ‘नाली’ नस्ले हैं
[College Lecturer (Sarangi) 30 2019](A) भेड़ की
(B) बकरी की
(C) गौवंश की
(D) ऊंट की
उत्तर- (A) सोनाड़ी- दूसरा नामः चनोथर उदयपुर, डूंगरपुर, चितौड़गढ़ में पाई जाती है। नाली- गंगानगर, चुरू, झुंझुनूं में पाई जाती है।
92.निम्न में से किस केस में ‘अविका कवच बीमा योजना’ प्रभावी है?
[Clerk Grade II, 12 Aug., 2018](A) भेड़ की अप्राकृतिक मृत्यु
(B) गेहूं की फसल को नुकसान
(C) वाहन को एक्सीडेंट क्षति
(D) आग से घरेलू नुकसान
उत्तर- (A) अविका कवच बीमा योजना- 2004-2005 में प्रारंभ * उद्देश्य- भेड़पालकों के कल्याण के लिए (भेड़ो की मृत्यु-विकलांगता)स्थिति में पुनर्भरण ST/SC/BPL को बीमा प्रीमियम का 80 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य भेड़पालको को 70 प्रतिशत बीमा अनुदान दिया। जाता है। अन्य योजनाएं- अविका अविकापालन अविरक्षक योजना।
93. भेड़ की सोनाड़ी प्रजाति अधिकांशतः राजस्थान के निम्न में से किन जिलों में पाई जाती है?
[SI Platoon Commander 14 Sep., 2021][JEN Civil Degree 2020](A) जैसलमेर, भरतपुर, बाड़मेर
(B) उदयपुर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा
(C) जयपुर, जोधपुर, टोंक
(D) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर
उत्तर- (B)सोनाड़ी / चनोथर- यह भेड़ की नस्ल है जो उदयपुर, डूंगरपुर, चितौड़गढ़ में पाई जाती है। यह भेड़ की सबसे लंबे कान वाली नस्ल है।
93. निम्नलिखित में से कौन सी भेड़ अधिक ऊन उत्पादन के लिए विख्यात है?
[Investigator 27 Dec. 2020 Evenning](A) चोखला
(B) पूगल
(C) मालपुरी
(D) जैसलमेरी
उत्तर- (D) जैसलमेरी भेड़ जैसलमेर में पाई जाती है।
यह सर्वाधिक ऊन देने वाली नस्ल है।
94.निम्नलिखित में से कौन सी भेड़ की नस्ल ‘चकरी’ के नाम से जानी जाती है।
[J.En. (Civil) (Diploma)-2020][JSA (Chemistry) 14 Sep., 2019](A) मगरा
(B) नाली
(C) सोनाड़ी
(D) चोकला
उतर – (A) मगरा/चकरी/बीकानेरी चोकला नस्ल की भेड़ बीकानेर में पाई जाती है। इनसे सर्वाधिक मांस की प्राप्ति होती है।
95. निम्न में से कौन सी नस्ल राजस्थान में ऊंट से संबंधित है?
[College Lecture 24 April, 2016](A) गुरहा
(B) मेवाती
(C) पुगल
(D) बारबरी
उत्तर- (A) नस्ले- गोमठ, नांचना, अलवरी, बीकानेरी, जैसलमेरी, कच्छी, गुरहा खाल पर मीनाकारी उस्ता कला (बीकानेर)।
96.निम्नलिखित में से किस मवेशी की प्रजातियां चोकला, मगरा व नाली हैं?
[Supervisor Women Emp., 06 Jan., 2019](A) बकरी
(B) भेड़
(C) गाय
(D) भैंस
उत्तर- (B) चोखला/छापर / शेखावटी /भारतीय मेरिनो- चुरू, सीकर, झुंझुंनू, जयपुर मगरा / चकरी/बीकानेरी चोकला- बीकानेर, जैसलमेर, चुरू नाली- गंगानगर, चुरू, झुंझुनूं।
97. निम्नांकित में से भैंस की कौन-सी प्रजाति दुग्ध उत्पादन के लिए सर्वश्रेष्ठ है?
[Junior Instructor COPA 24 March 2019](A) मेहसाना
(B) सूरती
(C) मुर्रा
(D) हरियाणवी
उत्तर- (C) मुर्रा भैंस का मूल स्थान मोंटगोमरी (पाकिस्तान) है। इस भैंस का अन्य नाम खुण्डी तथा कुन्नी है। इसका विस्तार गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, भरतपुर, उदयपुर तथा कोटा है। यह राजस्थान में सर्वाधिक दूध देने वाली / सर्वाधिक पाई जाने वाली नस्ल है।
98. भैंस की उत्तम नस्ल है-
[Fourest Guard 2013 (Jaisalmer)](A) ब्रह्मा
(B) रेडजेन
(C) मुर्रा
(D) हाल्सटीन
उत्तर- (C) सर्वाधिक- जयपुर, अलवर, न्यूनतम- जैसलमेर, नस्ल- मुर्रा(खण्डी) केन्द्रीय भैंस प्रजनन केन्द्र- वल्लभनगर (उदयपुर) मुर्रा का प्रजनन केन्द्र कुम्हेर (भरतपुर)।
99. हँसिया के आकार का सींग किस भैंस की नस्ल की विशेषता है।
[Agriculture Supervisior 202](A) नीली रावी
(B) सुरती
(C) मेहसाणा
(D) मुर्राह
उत्तर- (B) सुरती नस्ल की भैंस गुजरात राज्य में पायी जाती है। भूरे-काले रंग की होती है। इसके सींग नुकीले हँसिया के आकार हेत उत्तम।
100. गोमठ और मेवाड़ी किसकी नस्लें हैं?
[हेडमास्टर प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) 11 Oct. 2021](A) भैंस
(B) बकरी
(C) ऊंट
(D) भेड़
उत्तर- (C) ऊंट-2.13 लाख देश में प्रथम स्थान सर्वाधिक- जैसलमेर, बीकानेर राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केन्द्र- जोड़बीड़ (बीकानेर) नस्ले- नाचना (सर्वश्रेष्ठ), जैसलमेरी (तेज दौड़ने में). गोमठ (सवारी), बीकानेरी, मेवाडी, कच्छी, अलवरी, गुरहा, सिंधी।
101. तांबे के रंग का शरीर भैंस की किस नस्ल की विशेषता है?
[Agriculture Supervisior 2021](A) मुर्राह
(B) कुंडी
(C) नीली रावी
(D) भदावरी
उत्तर- (D) देश में भैंसो का दूसरा स्थान है जो कुल पशुधन का 24. 12% है। सर्वाधिक जयपुर, अलवर, न्यूनतम- जैसलमेर नस्ले- महसाना, सुरती, भदावरी, जाफराबादी, मुर्राह, खूडी (खूण्डी), भूरा जमना, नागपुरी, पण्डरपुरी, राबी भदावरी- दूध में अत्यधिक वसा % हेतु प्रसिद्ध है। औसतन 8% वसा पायी जाती है। शरीर तांबे के रंग का होता है। सींग तलवार के आकार के होते हैं। भार औसतन 300-400 Kg
102. ऊंट की नाचना नस्ल की है।
[Jr. Instruct. (Mec. diesel ) 23 Dec., 2019](A) जालौर
(B) जैसलमेर
(C) नागौर
(D) जोधपुर
उत्तर- (B) राज्य पशु- 19 सितम्बर 2014 राजस्थान में सर्वाधिक ऊंट जैसलमेर तथा न्यूनतम प्रतापगढ़ में है। ऊंट की प्रमुख नस्लें- (1) नाचना (2) गोमठ (3) जैसलमेरी (4) बीकानेरी (5) अलवरी (6) कच्छी जैसलमेर का नाचना ऊंट सर्वोत्तम ऊंट है जो कि अपनी सुंदरता व हिम्मत के लिए देशभर में प्रसिद्ध है।
103. में ऊँट की कौन-सी नस्ल तेज दौड़ने में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है?
[JEN (Mechanical) DEGREE (TSP) 16 Oct., 2016](A) बीकानेरी
(B) कच्छी
(C) जैसलमेरी
(D) अलवरी
उत्तर- © ऊँट- नस्ले नाचना (सर्वश्रेष्ठ, सुंदरता) जैसलमेरी तेज दौड़ने जैसलमेर/ बाड़मेर गोमठ- सवारी, फलौदी (जोधपुर बीकानेर हल जोतने बीकानेर/ गंगानगर/ हनुमानगढ कच्छी, अलवरी, सिंधी, गुरहा, सर्वाधिक – जैसलमेर न्यूनतम प्रतापगढ़। –
104. सर्रा (तिबरसा) रोग संबंधित है-
[Statistical Officer 20 Dec., 2021](A) भैंस से
(B) सूअर से
(C) बकरी से
(D) ऊंट से
उत्तर- (D) सर्रा (तिबरसा) ऊंट का रोग है।
105. राजस्थान में ‘राइका’ जाति किस पशु के संबंध है?
[Compiler- 21 Aug, 2016](A) ऊँट
(B) बकरी
(C) भेड़
(D) गाय
उत्तर- (A) राईका रेबारी। ऊँटों की पालक जाति । पाबुजी इनके आराध्य । पाबुजी प्लेग रक्षक / ऊँटों के देवता । ऊँट के स्वस्थ होने पर भोपा – भोपी द्वारा पाबुजी की फड़ रावणहत्था वाद्य के साथ बाँची जाती है।
106. राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केन्द्र कहां स्थित हैं ?
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1][House Keeper- 9 July 2022](A) बाड़मेर
(B) नागौर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
उत्तर-(C) राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केन्द्र- जोहड़बीड़ (बीकानेर) स्थापना- 5 जुलाई, 1984, ऊंट निदेशालय 20 सितम्बर 1995 ICAR द्वारा क्रमोन्नत कर “राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र” नाम दिया गया ऊंटों के बेहतर रख रखाव, प्रजनन एवं उनमें होने वाले रोगों एवं उपचार के लिए अनुसंधान कार्य ।
107. राजस्थान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा केन्द्रीय ऊंट अनुसंधान संस्थान कहां स्थापित किया गया है ?
[Live Stock Assistant (TSP ) 16 Oct. 2016](A) कोलायत
(B) जोड़-बीड़
(C) सूरतगढ़
(D) रामगढ़
उत्तर- (B) राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केन्द्र- जोहड़बीड़ (बीकानेर) स्थापना- 5 जुलाई 1984 ई., संचालन – ICAR (भारतीय कृषि अनुसंध न केन्द्र) ऊंटों के बेहतर रख रखाव, प्रजनन एवं उनमें होने वाले रोगों एवं उपचार के लिए अनुसंधान कार्य ।
108. मेवात नस्ल के गौवंश, भैंस व बकरी राजस्थान के किन जिलों में पाए जाते हैं?
[JEN (Civil) Diploma (TSP) – 16 Oct 2016](A) बूंदी, कोटा, बारां
(B) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़
(C) अलवर, भरतपुर, धौलपुर
(D) अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा
उत्तर- (C) मेवाती गौवंश- मूल स्थान- मेवात (हरियाणा) राज्य में अलवर/ भरतपुर प्रजनन केन्द्र बस्सी (जयपुर) भारवाही नस्ल बकरी- जखराना (अलवरी), सर्वाधिक दूध देने वाली नस्ल, सर्वश्रेष्ठ नस्ल, अलवर, भरतपुर मूल स्थान- बहरोड़ (अलवर)।
109. राजस्थान में डेयरी विकास हेतु राजस्थान सहकारी डेयरी संघ (RCDF) की स्थापना कब की गई?
[Rajasthan Police Constable 15 Jul, 2015](A) 2002
(B) 1988
(C) 1952
(D) 1977
उत्तर- (D) RCDF (राजस्थान राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन) – 1977 ई.राज्य डेयरी विकास निगम लि. 1975 ई. मुख्यालय- जयपुर। उद्देश्य- दुग्ध उत्पादकों को उचित मूल्य प्रदान करना, दूध एवं दूध उत्पादों के वितरण में सामन्जस्य स्थापित करना ।
110. राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (RCDF) का मुख्यालय कहाँ है?
[II Grade (Sans. Edu.) 19 Feb. 2019](A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) अजमेर
उत्तर- © (RCDF) राजस्थान सहकारी डेयरी संघ – 1977 (जयपुर) राज्य डेयरी विकास निगम लिमिटेड 1975- जयपुर सबसे पुरानी डेयरी पद्मा (अजमेर)।
111. राजस्थान राज्य डेयरी विकास निगम की स्थापना किस वर्ष में की गयी थी?
[Agriculture Supervisor 03 March 2019][II Grade (Sanskrit Edu.) 17 Feb. 19](A) 1970
(B) 1975
(C) 1980
(D) 1985
उत्तर- (B) राजस्थान राज्य डेयरी विकास निगम की स्थापना 1975 में हुई थी। 1975 में पंजीकृत राजस्थान राज्य डेयरी विकास निगम (RSDDC) के तत्वावधान में राज्य सरकार द्वारा सत्तर के दशक में डेयरी विकास शुरू किया गया था। यह राजस्थान सहकारी समितियों अधि नियम 1965 के तहत एक समाज के रूप में पंजीकृत है।
112. राजस्थान सरकार द्वारा निम्न से किसके दूध का प्रसंस्करण एवं वितरण करने हेतु जयपुर में मिनी प्लांट की स्थापना किए जाने की घोषणा की है?
[Headmaster- 2 Sep. 2018](A) गाय
(B) भेड़
(C) ऊँट
(D) बकरी
उत्तर- (C) ऊंटनी के दूध का प्रसंस्करण- वितरण का मिनी प्लांट- जयपुर (13 जनवरी 2018)।
For more Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।