Metals, Non-Metals and their Major Compounds PYQ
Shiksha247 – Science Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation
अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Science विषय के टॉपिक “Metals, non-metals and their major compounds” पर आधारित Previous Year Question के विस्तृत हल उपलब्ध है।
– UPSC Previous Year Question
– SSC Old Question Papers
– Railway Exam Memory-Based Questions
– CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
– TET (Teacher Eligibility Test) Questions
इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
धातु, अधातु एवं इसके प्रमुख यौगिक
1. सर्वप्रथम मानव ने निम्नलिखित धातु का उपयोग किया-
[RAS (Pre) Exam. 14 June, 2012](1) सोना
(2) चाँदी
(3) ताँबा
(4) लोहा
Ans. (3)
व्याख्या –
प्रकृति में ताँबा मुक्त अवस्था तथा संयुक्तावस्था दोनों में पाया जाता है। ताँबा को उत्कृष्ट धातु कहा जाता है। यह एक संक्रमण तत्त्व है। आदि मानव द्वारा सबसे पहले ताँबा का ही उपयोग किया गया था।
2. कौन-सी धातु मुक्त अवस्था में पाई जाती है?
(1) ताँबा
(2) लोहा
(3) जस्ता
(4) सीसा
Ans. (1)
3. निम्नलिखित में से कौन-सा सदैव प्रकृति में सहज स्थिति में पाया जाता है?
[P.S.I. Exam, 2011](1) सोना
(2) चाँदी
(3) सोडियम
(4) ताँबा
Ans. (1)
व्याख्या –
सोना (स्वर्ण) मुक्त अवस्था में पायी जाने वाली धातु है। इसका अयस्क काल्वेनाइट तथा सिल्वेनाइट है। जबकि एल्युमिनियम का प्रमुख अयस्क बॉक्साइट, क्रायोलाइट, डायस्पोर, सीसा का गैलेना, सीरुसाइट, एंगलेसाइट, मैड्लोकाइट, लोहा का मैग्नेटाइट, हेमाटाइट, सिडेराइट इत्यादि है।
4. प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाने वाली धातु कौनसी है?
[P.S.I. Exam, 2002](1) चाँदी
(2) लोहा
(3) सोना
(4) जस्ता
Ans. (3)
5. मोती मुख्य रूप से बना होता है?
[RAS Pre.. 2009](1) कैल्शियम आक्जेलेट
(2) कैल्शियम सल्फेट
(3) कैल्शियम कार्बोनेट
(4) कैल्शियम ऑक्साइड
Ans. (3)
व्याख्या –
मोती एक कठोर पदार्थ है जो मुलायम ऊतकों वाले जीवों द्वारा पैदा किया जाता है। रासायनिक रूप से मोती सूक्ष्म क्रिस्टलीय रूप में कैल्शियम कार्बोनेट है जो जीवों द्वारा सकेन्द्रीय स्तरों में निक्षेप (डिपॉजिट) करके बनाया जाता है।
6. लोहा किससे उद्धारित किया जाता है?
[PSI-2007](1) आर्जेन्टाइट
(2) हेमाटाइट
(3) सिंगरफ
(4) मैलाकाइट
Ans. (2)
7. 18 कैरेट सोने में होता है-
[Patwar – 13.02.2016][P.S.I. Exam, 2002](1) 50% सोना
(2) 18% सोना
(3) 60% सोना
(4) 75% सोना
Ans. (4)
व्याख्या –
सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है। 24 कैरेट का सोना शुद्ध सोना होता है। 18 कैरेट सोने में शुद्ध स्वर्ण का प्रतिशत निम्नलिखित तरीके से निकालते हैं-18×100 24 = 75%
8. निम्न में से कौन सा प्रदूषण तत्त्व इलेक्ट्रोप्लेटिंग उद्योग से निकलता है-
[P.S.I. Exam, 1998](1) जस्ता
(2) ताँबा
(3) सीसा
(4) क्रोमियम
Ans. (1)
9. बॉक्साइट अयस्क है-
[P.S.I. 2011]
[पटवार-24.10.2021 ](1) लौह
(2) जिंक
(3) टिन
(4) एल्युमिनियम
Ans. (4)
व्याख्या
मुख्य धातुओं के अयस्क : एक दृष्टि में
धातु : मुख्य अयस्क
एल्युमिनियम – बॉक्साइट, डायस्पोर
ताँबा – पाइराइट
लोहा – हैमेटाइट, मैग्नेटाइट
मैंगनीज – पाइरोलुसाइट
टिन : कैसिटेराइट
निकल – पैरलैडाइट
जिंक – जिंक ब्लैन्ड, कैलामिन
सीसा – गैलेना, जैमसोनाइट
पारा – सिनेबार
कैल्शियम – लाइमस्टोन
10. सबसे अधिक तन्य धातु है-
[RPSC LDC-23.10.2016](1) सिल्वर
(2) गोल्ड
(3) प्लैटिनम
(4) जिंक
Ans. (2)
व्याख्या –
तन्य पदार्थ वे पदार्थ होते हैं जिन्हें आसानी से किसी भी आकार में परिवर्तित किया जा सकता है तथा उनके पतले तार भी खींचे जा सकते हैं यथा-सोना, चाँदी, ताँबा, एल्युमिनियम आदि।
11. निम्न में से कौन सा यौगिक अम्लीय तथा क्षारकीय दोनों व्यवहार दर्शाता है?
[RPSC LDC-23.10.2016](1) A*l_{2}*O_{3}
(2) N*a_{2}*O
(3) C*O_{2}
(4) КОН
Ans. (1)
व्याख्या –
कुछ धात्विक ऑक्साइड दोहरा व्यवहार करते हैं। वे अम्लीय तथा क्षारीय दोनों प्रकार के ऑक्साइड की विशेषताएँ प्रदर्शित करते हैं। ऐसे ऑक्साइड को amphoteric ऑक्साइड कहा जाता है। A*l_{2}*O_{3} (ऐल्यूमिनियम ऑक्साइड) इसका उदाहरण है।
12. उस धातु का नाम बताइये जो कमरे के तापमान (सामान्य तापक्रम) पर द्रव अवस्था में पाई जाती है-
[RPSC LDC-23.10.2016]
[LDC Exam-16.09.2018][महिला पर्यवेक्षक परीक्षा-29.11.2015 (Non-TSP)][RTET (L-II), 2012] [PSI Exam. 2007](1) ब्रोमीन
(2) मर्करी
(3) पोटेशियम
(4) कैल्शियम
Ans. (2)
व्याख्या –
द्रव्य धातु मर्करी (Hg) का उपयोग थर्मामीटर एवं बेरोमीटर में, सिन्दूर बनाने में एवं अमलगम बनाने में होता है। पारे (Mercury) को सामान्यतः क्विक सिल्वर कहा जाता हैं इसकी परमाणु संख्या 80 तथा द्रव्यमान संख्या 200 है। यह चाँदी जैसी सफेद धातु है जो कक्षाताप पर द्रव के रूप में पाई जाती है। मरकरी का प्रमुख अयस्क सिनबार (Hgs) है।
13. सामान्य तापमान पर एकमात्र तरल धातु है-,
[Dy. Commandant Exam-23.08.2020](1) ताँबा
(2) आर्सेनिक
(3) पारा
(4) सीसा
Ans. (3)
14. निम्न में से किस उपकरण में पारे (Mercury) का उपयोग नहीं होता है-
[RPSC LDC-17.02.2012](1) बेरोमीटर
(2) स्फाइग्मोमेनोमीटर
(3) सोनोग्राफी
(4) थर्मामीटर
Ans. (3)
15. पारा (Hg) धातु का मुख्य अयस्क है-
[कनिष्ठ लेखाकार- 04.10.2016](1) रॉक सॉल्ट
(2) सिनबार
(3) केलेमाइन
(4) हेमेटाइट
Ans. (2)
16. निम्न में से कौन से तत्त्व मानक दाब एवं कमरे के तापमान पर तरल (द्रव) होते हैं।
[पटवार 24.10.2021 (1)]1. हीलियम
2. ब्रोमाइन
3. मरकरी
4. क्लोरीन
कूट :
(1) 2, 3, 4
(2) 2, 3
(3) 1, 2, 3
(4) यह सभी
Ans. (2)
17. निम्नलिखित में से कौन सा अधातु कमरे के तापमान पर द्रव अवस्था में होता है?
[कनिष्ठ लेखाकार- 04.10.2016][महिला पर्यवेक्षक परीक्षा-20.12.2015 (TSP)][PSI (मोटर वाहन) – 12.02.2022](1) कार्बन
(2) सल्फर
(3) ब्रोमीन
(4) आयोडीन
Ans. (3)
व्याख्या:
ब्रोमीन ही केवल ऐसा अधातु है जो द्रव्य अवस्था में पाया जाता है। ब्रोमीन आवर्त सारणी के सप्तम समूह का तत्त्व है और सामान्य ताप पर केवल यही अधातु द्रव अवस्था में रहती है।
ब्रोमिन (Br) के उपयोग –
(i) रंग उद्योग,
(ii) टिंचर गैस बनाने में,
(iii) प्रतिकारक के रूप में,
(iv) औषधि बनाने में।
18. अमलगम मिश्रधातु है-
[वनरक्षक- (S-II)-11.12.2022](1) कॉपर और टिन की
(2) मरकरी की
(3) लैड और टिन की
(4) कॉपर और जिंक की
Ans. (2)
व्याख्या-
पारद (Mercury) अन्य धातुओं के साथ क्रिया करके धातु अमलगम (Amalgam) बनाती है। उदाहरणार्थ डेन्टल अमलगम (सिल्वर-मरकरी अमलगम), पोटैशियम अमलगम, सोडियम अमलगम, गोल्ड अमलगम, एल्यूमिनियम अमलगम इत्यादि। पारे का उपयोग अमलगम, थर्मामीटर और सिन्दूर बनाने में किया जाता है।
19. खाद्य सामग्री को संरक्षित करने के लिए प्रयुक्त एक अधातु है?
[PSI (मोटर वाहन) – 12.02.2022](1) कार्बन
(2) फॉस्फोरस
(3) सल्फर
(4) नाइट्रोजन
Ans. (4)
20. हेरोइन का रासायनिक नाम है:
[RPSC LDC-11.1.14](1) मॉर्फीन डाइएसीटेट
(2) मॉर्फीन मोनोएसीटेट
(3) मॉर्फीन डाइबेन्जोएट
(4) मॉर्फीन मोनोबेन्जोएट
Ans. (1)
व्याख्या –
हेरोइन में मॉर्फीन भी होता है, जो मेडिकल क्षेत्र में पेनकिलर दवा के रूप में काम में लिया जाता है। अफीम और एसिटिक मिलाकर हेरोइन तैयार की जाती है। इसका केमिकल फार्मूला है डाई एसिटिल।
21. कैलामीन किस धातु का अयस्क है?
[LDC-11.01.2014](1) जस्ता
(2) लोहा
(3) ताँबा
(4) सोना
Ans. (1)
व्याख्या –
कैलामीन (Calamine) Zn CO, जस्ते (Zinc) 3 का अयस्क है जिसमें जस्ते की मात्रा 54% होती है।
22. निम्न में से किस धातु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 3d 10 4s¹ है ?
[RPSC LDC-11.01.2014](1) निकल
(2) जस्ता
(3) ताँबा
(4) कैडमियम
Ans. (3)
व्याख्या –
कॉपर का संभावित इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Ar) 3d, 4s² होना चाहिए जबकि इसका वास्तविक इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Ar) 3d 4s² हैं।
23. हीमोग्लोबिन में धातु होती है:
[RPSC LDC-11.1.2014](1) मैग्नीशियम
(2) आयरन
(3) कैल्सियम
(4) कोबाल्ट
Ans. (2)
व्याख्या –
हेम ग्रुप द्वारा हीमोग्लोबिन प्रोटीन में ऑक्सीजन ले जाई जाती है। यह हेम ग्रुप एक जटिल धातु है जिसके साथ ऑयरन एक केन्द्रीय धातु एटम होता है जो मोलिक्यूलर ऑक्सीजन को संयुक्त या मुक्त कर सकता है।
24. निम्न में से सर्वाधिक क्रियाशील धातु है :
[RPSC LDC-11.01.2014](1) जस्ता (Zinc)
(2) ताँबा (Copper)
(3) लीथियम (Lithium)
(4) चाँदी (Silver)
Ans. (3)
व्याख्या –
ताँबा, जस्ता, चाँदी की तुलना में लीथियम अधिक क्रियाशील धातु है।
25. दी गई धातुओं में से किस धातु को गलाने से नहीं निकाला जा सकता है-
[PSI (मोटर वाहन) – 12.02.2022](1) Fe
(2) Al
(3) Zn
(4) Pb
Ans. (2)
26. निम्नलिखित में से कौन अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता है-
[महिला पर्यवेक्षक परीक्षा-29.11.2015 (Non-TSP)](1) सोडियम
(2) एल्युमीनियम
(3) कॉपर
(4) सिल्वर
Ans. (4)
व्याख्या –
सिल्वर एवं गोल्ड अत्यंत अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया नहीं करते हैं। कॉपर का दहन तो नहीं होता है लेकिन गर्म धातु पर कॉपर ऑक्साइड की काले रंग की परत चढ़ जाती है।
27. धातु जो ठंडे पानी से अभिक्रिया नहीं करती है-
[स्टेनोग्राफर परीक्षा, 21.03.2021](1) पोटैशियम
(2) मैग्नीशियम
(3) सोडियम
(4) सीजियम
Ans. (2)
व्याख्या –
मैग्नीशियम शीतल जल के साथ अभिक्रिया नहीं करता है, परन्तु गर्म जल के साथ अभिक्रिया करके मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करता है। लोहा (Fe), एल्यूमीनियम (Al), और जस्ता (Zn) जैसी धातुएं ठंडे और गर्म जल से भी अभिक्रिया नहीं करती हैं, जबकि भाप के साथ अभिक्रिया करके धातु ऑक्साइड और हाइड्रोजन बनाती हैं।
28. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु गर्म जल के साथ प्रतिक्रिया करती है एवं तैरना प्रारम्भ कर देती है?
[ महिला पर्यवेक्षक परीक्षा-20.12.2015 (TSP)](1) कॉपर
(2) सिल्वर
(3) मैग्नीशियम
(4) ऐलुमिनियम
Ans. (3)
व्याख्या:
मैग्नीशियम (Mg) के उपयोग –
(i) धातु मिश्रण बनाने में,
(ii) फ्लैश बल्ब बनाने में,
(iii) थर्माइट वेल्डिंग बनाने में।
29. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु एक चाकू द्वारा काटी जा सकती है-
[महिला पर्यवेक्षक -20.12.2015 (TSP)](1) सिल्वर
(2) गोल्ड
(3) पोटेशियम
(4) लैड
Ans. (3)
व्याख्या-
जिन धातुओं को स्टील के चाकू से आसानी से काटा जा सकता है उनमें लीथियम, सोडियम, पोटेशियम आदि प्रमुख रूप से गिनी जा सकती हैं।
30. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व रासायनिक रूप में धातु व अधातु दोनों के समान कार्य करता है?
(1) ऑर्गन
(2) कार्बन
(3) जिनॉन
(4) बोरॉन
Ans. (4)
व्याख्या –
ऐसे पदार्थ जो धातु व अधातु दोनों की तरह कार्य करते हैं उन्हें उपधातु या अर्द्धधातु (Metalloid) कहते हैं।
इसकी संख्या निम्न है-
(1) बोरॉन (B), (2) सिलिकॉन (Si),
(3) जर्मेनियम (Ge), (4) आर्सेनिक (As),
(5) एण्टिमनी (Sb), (6) टेलेरियम (Te) और
(7) पोलोनियम (Po) ।
31. निम्नलिखित धातुओं में से कौनसी, विशाल संख्या में स्वचालित वाहनों वाले नगर की वायु को प्रदूषित कर देती है?
(1) कैडमियम
(2) क्रोमियम
(3) सीसा (लेड)
(4) तांबा
Ans. (3)
व्याख्या-
सीसा, टेट्रा एथिल लेड (TEL) के रूप में वाहनों के धुंआ से निकलता है। जब इसकी मात्रा 0.2ppm से अधिक होती है तो एनीमिया और किडनी के रोग होते हैं। बच्चों में जब इसकी मात्रा 0.6ppm हो जाती है तो उनका जीवन खतरे में पड़ जाता है। इसके प्रदूषणकारी प्रभाव को देखते हुए सीसा रहित पेट्रोल के लिए कैटलिटिक कनवर्टर लगाया जाता है। यह वाहन से निकलने वाले धुएं को हानि रहित उत्पाद में बदल देता है। सीसा मानव के लिए ही नहीं कनवर्टर के लिए भी सबसे बड़ा दुश्मन है, इसके लिए कनवर्टर वाले वाहनों में सीसा रहित ईंधनों का उपयोग जरूरी है।
32. पोटैशियम धातु को अधिक्य वायु में जलाने पर निम्नलिखित में से कौनसा ऑक्साइड बनता है?
[LDC-19.08.2018](1) K_{2}*O
(2) K_{2}*O_{2}
(3) K*O_{2}
(4) ΚΟ
Ans. (3)
पोटैशियम डाई-ऑक्साइड (K*O_{2})
33. निम्न में से किस यौगिक में, ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या धनात्मक है?
[LDC – 09.09.2018](1) H_{2}*O_{2}
(2) N*a_{2}*O_{2}
(3) H_{2}*O
(4) O*F_{2}
Ans. (4) OF, में 0, की ऑक्सीकरण संख्या +2 है।
34. चूहों के विष का रासायनिक नाम है-
(1) जिंक ऑक्साइड
(2) पोटैशियम सायनाइड
(3) लेड नाइट्रेट
(4) जिंक फॉस्फाइड
Ans. (4)
व्याख्या-
चूहों के विष का रासायनिक नाम जिंक फॉस्फाइड है। इसे चूहों के खाद्य पदार्थ में मिलाकर देने से इसमें उपस्थित फॉस्फाइड चूहों के पाचन तंत्र में उपस्थित अम्ल से क्रिया करके जहरीली फॉस्फीन गैस उत्पन्न करती है।
35. फोटोग्राफिक फिल्म पर सुग्राही पायस (इमल्शन) तैयार करने में निम्नलिखित में से किस हैलाइड का प्रयोग किया जाता है?
(1) सोडियम क्लोराइड
(2) सिल्वर ब्रोमाइड
(3) सिल्वर आयोडाइड
(4) सिल्वर क्लोराइड
Ans. (2)
व्याख्या –
फोटोग्राफी फिल्म पर सुग्राही पायस (इमल्शन) तैयार करने के लिए सिल्वर ब्रोमाइड का प्रयोग किया जाता है। क्योंकि वे हाइपो (सोडियम थायोसल्फेट) सॉल्यूशन में विलेय होती है जिससे फिल्म पारदर्शी हो जाती है।
36. निम्नलिखित में से वह धातु कौन-सी है जो पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है?
(1) आर्सेनिक
(2) सीसा
(3) पोटैशियम
(4) मैग्नीशियम
Ans. (1)
व्याख्या-
यौगिक अवस्था में आर्सेनिक पृथ्वी पर अनेक स्थानों पर पाया जाता है। जल के अत्यधिक प्रदूषण के लिए आर्सेनिक ही उत्तरदायी है।
37. उच्च तापमान की सहायता के लिए अंतरिक्ष यान में निम्न में से किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
(1) Fe
(2) Ti
(3) Ni
(4) Pb
Ans. (2)
व्याख्या –
टाइटेनियम (Titanium) धातु अधिक मजबूत, उच्च गलनांक, संक्षारण प्रतिरोधक एवं इसका घनत्व कम होने के कारण अंतरिक्ष यान के निर्माण में प्रयोग की जाती है।
38. घंटियाँ और सितार और वायलिन जैसे वाद्ययंत्रों की तार बनाने के लिए धातुओं के किस गुण का उपयोग किया जाता है?
[PSI (मोटर वाहन) – 12.02.2022]
(1) अनुनाद
(2) आघातवर्धनीयता
(3) तन्यता
(4) चालकता
Ans. (1)
39. निम्नलिखित में सर्वाधिक कठोर धातु है-
(1) सोना
(2) लोहा
(3) प्लेटिनम
(4) टंगस्टन
Ans. (4)
व्याख्या –
फ्रेडरिक मोह (Friedrich Mohs) ने पदार्थों की कठोरता निर्धारित करने के लिए एक पैमाना बनाया जिसे मोह स्केल कहते हैं। प्रश्न में दिए गये विकल्प में टंगस्टन की कठोरता सर्वाधिक है।
धातु – कठोरता
• सोना – 2.5 से 3
• लोहा – 4
• प्लेटिनम – 4 से 4.5
• टंगस्टन – 7.5 से 8
• हीरा (कार्बन का अपरूप) – 10
40. ताँबा (कॉपर) का रासायनिक प्रतीक क्या है?
[जेल प्रहरी परीक्षा-20.10.2018 (Shift-II)](1) Cp
(2) Cu
(3) Cr
(4) Co
Ans. (2)
व्याख्या-
यदि कॉपर (Cu) को कुछ समय तक नम हवा में छोड़ दें तो उसके ऊपरी परत के ऑक्सीकरण के फलस्वरूप उस पर हरे रंग की कॉपर कार्बोनेट की परत बन जाती है। सामान्यतः हरे रंग का पदार्थ Cu(OH), और CuCO, के 1:1 के अनुपात का मिश्रण होता है।
41. यदि किसी व्यक्ति को बन्दूक की गोली लगने पर उसके शरीर से सभी गोलियाँ नहीं निकाली जाती तो निम्नलिखित में से किसके कारण उसके शरीर में जहर फैल जाएगा?
(1) पारा
(2) सीसा
(3) लोहा
(4) आर्सेनिक
Ans. (2)
व्याख्या:
यदि किसी व्यक्ति को बन्दूक की गोली लगने पर उसके शरीर से सभी गोलियां नहीं निकाली जाती है, तो सीसा की उपस्थिति के कारण उसके शरीर में जहर फैल जाता है।
42. बर्तन बनाने में प्रयुक्त जर्मन सिल्वर एक मिश्रधातु (ऐलॉय) है-
(1) कॉपर, सिल्वर, निकेल का
(2) कॉपर, जिंक, निकेल का
(3) कॉपर, जिंक, एल्यूमिनियम का
(4) कॉपर, निकेल, एल्यूमिनियम का
Ans. (2)
व्याख्या-
जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित धातुएं होती है-तांबा-51%, जस्ता-35%, निकेल – 14%
43. उत्कृष्ट धातु को घोलने के लिए निम्नलिखित में से एक का प्रयोग किया जाता है-
(1) नाइट्रिक एसिड
(2) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(3) सल्फ्यूरिक एसिड
(4) एक्वा-रेजिया
Ans. (4)
व्याख्या –
उत्कृष्ट धातु वे धातु होते हैं जो जल, ऑक्सीजन इत्यादि से क्रिया नहीं करते। इनको घोलने के लिए एक्वा-रेजिया (3 भाग HCI + 1 भाग HNO₁) का प्रयोग किया जाता है। इसमें स्वर्ण घुल जाता है जबकि जल ऑक्सीजन व अम्लों में यह अघुलनशील है।
44. निम्न में से अधिक विद्युत् चालकता वाली धातु है?
(1) ताँबा
(2) एल्युमिनियम
(3) चाँदी
(4) सीसा
Ans. (3)
व्याख्या –
मुद्रा धातुओं की वैद्युत चालकता धातुओं में सबसे उच्च होती है। सिल्वर (चाँदी) की वैद्युत चालकता और ऊष्मा चालकता तत्त्वों में सबसे उच्च है। वैद्युत चालकता का क्रम निम्नलिखित है- चाँदी > ताँबा > एल्युमिनियम > इस्पात
45. उत्तम श्रेणी का कोयला है-
[CET-4.2.2023 (S-I)](1) ऐन्थ्रासाइट
(2) बिटूमिनस
(3) लिग्नाइट
(4) पीट
Ans. (1)
व्याख्या-
कोयले की गुणवत्ता का निर्धारण उसमें निहित कार्बन के अनुपात पर निर्भर करता है। भूगर्भ में दबी वनस्पति दबाव एवं ताप के कारण सबसे पहले पीट कोयले (40% से कम कार्बन) का निर्माण होता है। उसके उपरान्त लिग्नाइट कोयला (40-55% तक कार्बन), बिटुमिनस (55-80%) तत्पश्चात सर्वोत्तम कोटि के कोयले एन्थ्रेसाइट (89-95% तक कार्बन की मात्रा) का निर्माण होता है। लिग्नाइट को भूरा कोयला भी कहा जाता है।
46. समुद्र के पानी से कौन सी धातु निकाली जाती है?
(1) पोटैशियम
(2) मैग्नीशियम
(3) एल्यूमिनियम
(4) बेरिलियम
Ans. (2)
व्याख्या-
मैग्नीशियम को डॉव विधि द्वारा समुद्र के लवण MgCl, 6H₂O द्वारा निष्कासित किया जाता है। इसका उपयोग इलेक्ट्रॉन (95%.mg + 5%Zn) एवं मैग्नेशियम (1-15%mg +85-99% Al) बनाने में होता है।
47. कौनसी लौह-अयस्क की किस्म है?
[CET – 5.2.2023](1) गैलेना
(2) बिटूमिनस
(3) हेमेटाइट
(4) एन्थ्रासाइट
Ans. (3)
व्याख्या-
लौह अयस्कों में लौह प्रतिशत-हेमाटाइट (Fe₂O) – 70%, मैग्नेटाइट (Fe₂O₃) – 72%, लिमोनाइट (Fe,CO+H₂O) – 50-66%, सिडराइट (FeCO) – 48%
48. निम्न में से कौनसा धातु सबसे ज्यादा अभिक्रियाशील है-
[स्टेनोग्राफर परीक्षा, 21.03.2021](1) Mg
(2) Al
(3) Fe
(4) Cu
Ans. (1)
49. सुमेलित करे-
[जेल प्रहरी- 20.10.2018 (Shift-1)]A. आयरन 1. Fe
B. गोल्ड 2. Hg
C. सिल्वर 3. Au
D. मर्करी 4. Ag
कूट:
(1) A-3,B-4, C-2,D-1
(2) A-1,B-2,C-4,D-3
(3) A-1,B-4, C-3,D-4
(4) A-1,B-3,C-4,D-2
Ans. (4)
50. धातुओं को उनकी अभिक्रिया के आधार पर अवरोही क्रम में व्यवस्थित क्रीजिए –
[कनिष्ठ लेखाकार-11.02.2024]1. जस्ता (जिंक)
2. कैल्शियम
3. कॉपर
4. पोटैशियम
5. सीसा (लेड)
कूट:
(1) 4, 1, 2, 3, 5
(2) 4, 2, 1, 3, 5
(3) 2, 4, 1, 5, 3
(4) 4, 2, 1, 5, 3
Ans. (4)
| For more Science Previous Year Questions | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions


















