Microsoft Windows Previous Year Question
Shiksha247 – Computer Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation
अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Computer विषय के टॉपिक “Microsoft Windows” पर आधारित Previous Year Question के विस्तृत हल उपलब्ध है।
– UPSC Previous Year Question
– SSC Old Papers Hindi
– Railway Exam Memory-Based Questions
– CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
– TET (Teacher Eligibility Test) Questions
इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
Wicrosoft Windows PYQ
1. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए किस पीढ़ी के ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (II)](1) पहला
(2) दूसरा
(3) तीसरा
(4) चौथी
Ans. (4)
2. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज द्वारा कॉन्फिगरेशन जानकारी सहेजने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक डेटाबेस को क्या कहा जाता है-
[पुलिस कॉन्स्टेबल-14.6.2024 (II)](1) विंडोज रजिस्ट्री
(2) विंडोज रिकॉर्ड
(3) विंडोज कुकी
(4) कैश
Ans. (1)
3. फोल्डर की रचना के लिए शॉर्टकट की (Key) संयोजन कौनसा है-
[संगणक-03.03.2024](1) F2
(2) Ctrl + C
(3) Ctrl + Shift + N
(4) Ctrl
Ans. (3)
4. एक फाइल सिस्टम में, ……वर्तमान निर्देशिका के
पथ को परिभाषित करता है।
[CET – 07.01.2023 (S-II)](1) एब्सोल्यूट पाथ-नेस
(2) रिलेटिव पाथ नेम
(3) वर्जुअल पाथ नेम
(4) रूट डायरेक्ट्री
Ans. (2)
व्याख्या –
Relative Path Name को करंट डायरेक्टरी या प्रजेंट वर्किंग डायरेक्टरी के नाम से भी जाना जाता है।
5. स्टार्ट मेन्यू में रन कमांड का कार्य है-
[CET-4.2.2023](1) इंटरनेट ब्राउजर चलाना
(2) प्रोग्राम चालू करना
(3) फाइल ढूँढना
(4) सिस्टम लॉक खोलना
Ans. (2)
व्याख्या –
Windos + R कम्प्यूटर में ‘रन’ कमाण्ड विंडो शुरू करने की शॉर्टकट की है। यदि किसी दस्तावेज या एप्लिकेशन का पथ माइक्रोशॉफ्ट विंडोज या यूनिक्स जैसी प्रणाली जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर ज्ञात है, तो उसे तुरंत खोलने के लिए रन कमांड का उपयोग किया जाता है।
6. निम्न में से किस शहर में माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय स्थित है?
[ सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018|
(1) वाशिंग्टन
(2) फ्लोरिडा
(3) न्यूयॉर्क
(4) टोरन्टो
Ans. (1)
व्याख्या –
कम्पनी का मुख्यालय अमेरिका में रेडमण्ड, वॉशिंगटन में स्थित है। इसकी स्थापना बिल गेट्स ने 4 अप्रैल 1975 को की थी। इसका मुख्य उत्पाद विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम है।
7. विंडोज एक्सप्लोरर का कार्य है-
[कनिष्ठ अनुदेशक (कोपा)-24.03.2019](1) नये प्रोग्राम जोड़ना
(2) सेटिंग्स बदलना
(3) सिस्टम रीस्टोर
(4) फाइलों, फोल्डर को व्यवस्थित करना
Ans. (4)
व्याख्या –
विंडोज एक्सप्लोरर एक ग्राफिकल फाइल मैनेजर है जो कम्प्यूटर में स्थित ड्राइब्स फोल्डर्स और फाइल का हिरार्किकल स्ट्रक्चर प्रदर्शित करता है तथा कम्प्यूटर में ड्राइव्स लैटर्स के रूप में मैप की गई नेटवर्क ड्राइव्स को भी प्रदर्शित करता है। इसका प्रयोग करके हम फाइल और फोल्डर्स को कॉपी, मूव, रिनेम और सर्च कर सकते है। इसके द्वारा हम किसी भी फाइल को मिटाने, कॉपी करके, फ्लॉपी फार्मेंट करने आदि का कार्य भी कर सकते है। यह एक यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के रूप में कार्य करता है।
8. ए पिक्सल होता है-
[पटवारी प्रारम्भिक परीक्षा-13.02.2016](1) एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जो तस्वीर बनाता है।
(2) द्वितीय स्मृति में संगृहीत तस्वीर
(3) तस्वीर का सबसे छोटा ढूंढने वाला भाग
(4) उक्त में कोई नहीं
Ans. (3)
व्याख्या –
पिक्सल किसी कम्प्यूटर स्क्रीन (या इसी तरह के अन्य स्क्रीन पर) बनने वाले चित्र या ग्राफिक्स की सबसे छोटी इकाई या बिल्डिंग ब्लॉक है। कितना भी जटिल चित्र, छवि या फोटो एक-एक पिक्सलों से ही बना होता है।
9. पिक्सेल्स किनके साथ जुड़ा हुआ है?
[कनिष्ठ लेखाकार, 04.8.2015](1) ग्राफ़िक्स
(2) साउंड
(3) बाइट्स
(4) डाटा प्रोसेसिंग
Ans. (1)
10. कम्प्यूटर की डिस्क ड्राइव, सीडी-रोम ड्राइव और नेटवर्क ड्राइव की सामग्री (कन्टेंट) को कौन प्रदर्शित करता है-
[राज. पुलिस कॉन्स्टेबल-8.11.2020 (II))
(1) माई कम्प्यूटर
(2) रीसाईकल बिन
(3) कंट्रोल पैनल
(4) टास्क मैनेजर
Ans. (1)
व्याख्या –
यह एक आइकन होता है इसकी सहायता से हम यह ज्ञात कर सकते है कि हमारे कम्प्यूटर में क्या क्या है अर्थात सम्बन्धित Computer की Hardware/Software की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
11. PDF ……. का लघुरूप है-
[सूचना सहायक-12.05.2018](1) प्रिंटेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
(2) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
(3) प्रिंटेबल डाटा फॉर्मेट
(4) पोर्टेबल. डाटा फॉर्मेट
Ans. (2)
व्याख्या –
PDF का पूर्ण रूप Portable Document Format है। यह एक फाइल फॉर्मेट है जो डिजिटल डॉक्यूमेंट के लिए प्रयोग किया जाता है।
12. ड्रॉईंग, फोटोग्राफ्स, मूवीज और सिम्युलेशन……. की श्रेणी के अन्तर्गत आते हैं-
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018](1) एनीमेशन
(2) इमेज
(3) ग्राफिक्स
(4) टेक्स्ट
Ans. (3)
व्याख्या –
कंप्यूटर ग्राफिक्स कंप्यूटर के सहयोग से सृजित ग्राफिक्स यानि रेखाचित्र होते हैं। इनमें अधिकांशतः चित्र डाटा का कंप्यूटर के द्वारा प्रदर्शन और परिवर्तन किया गया होता है। कंप्यूटर ग्राफिक्स के विकास से कंप्यूटरों के कई प्रकार के डाटा को समझने, भाषांतर करने और प्रयोग करने के अनुभव बढ़े हैं। कंप्यूटर ग्राफिक्स के क्षेत्र में विकास के साथ एनिमेशन, मूवीज़ और वीडियो खेलों में बहुत बड़ी प्रगति हुई है।
13. लंबवत बिन्दुओं के क्षैतिज बिन्दुओं के अनुपात और इसके विपरीत को कहा जाता है-
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018](1) बिटमैप अनुपात
(2) आस्पेक्ट अनुपात
(3) सचक अनुपात
(4) संकल्प अनुपात
Ans. (2)
व्याख्या –
आस्पेक्ट रेश्यो (Aspect Ratio) शब्द चित्र (या स्क्रीन) की ऊँचाई के रेश्यो (अनुपात) में उसकी चौड़ाई को संदर्भित करता है। आस्पेक्ट रेश्यो केवल चौड़ाई और ऊँचाई के बीच संबंधों को संदर्भित करता है।
14. कम्प्यूटर से किसी फाईल अथवा फोल्डर को de-lete करने के लिए हम प्रयुक्त करते हैं?
[CET-5.2.2023 (S-1)]
[ सूचना सहायक परीक्षा-2013 |
(1) Ctrl + Delete
(2) Alt + Delete
(3) Shift + Delete
(4) Enter + Delete
Ans. (3)
व्याख्या –
Shift + Delete – रिसाइकिल बिन में भेजे बिना Delete करना।
15. वेक्टर और ……. दो प्रकार के कम्प्यूटर ग्राफिक्स हैं-
[ सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018](1) स्कॅलर (अदिश)
(2) सेक्टर
(3) रेक्टर
(4) रास्टर
Ans. (4)
व्याख्या –
•रास्टर ग्राफिक्स (RASTER Graphics) कई सारे PIXELS से मिलकर बना होता है। RASTER ग्राफिक्स को ही BITMAP ग्राफिक्स के नाम से जाना जाता है। रास्टर ग्राफिक्स के कई फॉर्मेट होते है जैसे की JPEG PNG JPG GIF और TIFF आदि।
•वेक्टर ग्राफिक्स (VECTOR Graphics) IMAGE का एक प्रकार होता है जो कई सारी लाइन्स ऑब्जेक्ट POLYGEN आदि से मिलकर बनी होती है। वेक्टर ग्राफिक्स को एक प्रकार की डिजिटल इमेज के नाम से भी जाना जाता है जो की रास्टर ग्राफिक्स के ठीक विपरीत होती है। इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रोनिक डिजाइनिंग के लिए वेक्टर ग्राफिक्स का उपयोग किया जाता है।
16. MPEG का पूरा नाम क्या है?
[सूचना सहायक परीक्षा-2013](1) Motion Power External Group
(2) Moving Picture Experts Group
(3) Moving Picture Extra Generation
(4) Moving Power External Group
Ans. (2)
व्याख्या-
MPEG की फुल फॉर्म Moving Picture Experts Group होती है। इसको हिंदी में ‘स्थानांतरण चित्र विशेषज्ञ समूह’ कहते है। एमपीईजी अधिकारियों का एक कार्यकारी समूह है जो ऑडियो और वीडियो संपीड़न और संचरण के मानकों को निर्धारित करने के लिए स्थापित किया गया है।
17. अपने कम्प्यूटर को ऑन करने और Windows पर लॉग ऑन करने के बाद आपको दिखाई देने वाले मुख्य स्क्रीन क्षेत्र का नाम क्या है?
[राज. पुलिस-13.05.2022 (S-I)][राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-06.11.2020 (1)][राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.05.2022 (S-II)](1) डेस्कटॉप
(2) एप्लीकेशन
(3) विंडोज
(4) फ्रेम
Ans. (1)
व्याख्या-
डेस्कटॉप :-
कम्प्युटर को स्टार्ट करने के पश्चात मॉनीटर पर उपलब्ध Taskbar तथा कुछ आइकन दिखाई देते है ऐसी स्क्रीन डेस्कटॉप कहलाती है। अर्थात जिस प्रकार आपकी टेबल पर विभिन्न प्रकार के सामान रखे हुये रहते है तथा उन्हें आप अपनी इच्छानुसार उपयोग में लाते रहते है ठीक उसी प्रकार मॉनीटर पर आपकी अगले प्रोग्रामों के आइकन्स उपलब्ध होते है जिसे डेस्कटॉप कहा जाता है।
18. वास्तविक मेज के शीर्ष (टेबल टॉप) की तरह वास्तविक कार्य क्षेत्र के रूप में काम करता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-07.11.2020 (11)](1) स्क्रीन सेवर
(2) डेस्कटॉप
(3) ब्राउजर
(4) टास्कवार
Ans. (2)
19. स्क्रीन बैकग्राउंड या विंडोज का मेन ऐरिया जहाँ फाइल और प्रोग्राम्स को खोला या मैनेज किया जा सकता है कहलाता है-
[कनिष्ठ लेखाकार, 04.8.2015](1) बैकग्राउंड
(2) डेस्कटॉप
(3) वालपेपर
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (2)
20. जब विंडोज स्टार्ट करते हैं तो निम्न में से कौनसा लोड होता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (II)](1) माई डॉक्यूमेंट्स
(2) माई कम्प्यूटर
(3) डाउनलोड्स
(4) डेस्कटॉप
Ans. (4)
21. दिनांक एवं समय प्रदर्शित होता है-
[ पटवारी प्रारम्भिक परीक्षा-13.02.2016](1) टास्कबार पर
(2) स्टैटस बार पर
(3) सिस्टम ट्रे पर
(4) लाँच पैड पर
Ans. (3)
व्याख्या –
डेस्क टॉप पर तारीख और समय टास्क बार के दाएँ कोने में सिस्टम ट्रे में होते हैं। समय तथा तारीख की सेटिंग करने के लिए सिस्टम ट्रे में प्रदर्शित समय पर डबल क्लिक करेंगे जिससे एक घड़ी तथा कैलेण्डर प्रदर्शित होगा जिसमें तारीख तथा समय को सेट करते हैं।
22. Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में ‘Date and Time’ कहाँ स्थित होता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-07.11.2020 (1)](1) माई डॉक्यूमेंटस
(2) टास्कबार
(3) रिसाइकिल बिन
(4) माई कम्प्यूटर
Ans. (2)
23. MDI में………….
[ सूचना सहायक परीक्षा, 2011।
(1) सारी windows एक सिंगल window के नीचे होती है (मोडल window के अलावा)
(2) Windows एक दूसरे से अलग होती है
(3) दोनों 1 और 2
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (1)
व्याख्या –
एक मल्टीपल डॉक्यूमेंट इंटरफेस (MDI) एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस है, जिसमें सिंगल विंडो, एक सिंगल पैरेंट विंडो के तहत रहती है। इस तरह की प्रणालियाँ अक्सर बाल खिड़कियों को उनके अंदर की अन्य खिड़कियों के साथ-साथ जटिल नेस्टेड पदानुक्रम बनाने की अनुमति देती हैं। यह एकल दस्तावेज़ इंटरफेस (SDI) के साथ विरोधाभास है जहाँ सभी विंडो एक दूसरे से स्वतंत्र हैं।
24. Screen Saver को बदलने के लिए Control Panel में Icon होता है-
[ सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) Add Program
(2) Regional setting
(3) Display
(4) System Setting
Ans. (3)
व्याख्या –
स्क्रीन सेवर (Screen Saver) – मॉनीटर पर अगर एक निर्धारित समय तक कार्य नहीं किया जाए तो वॉलपेपर स्क्रीन से हट जाता है और एक अन्य चित्रित प्रोग्राम चलने लगता है जिसे स्क्रीन सेवर कहते हैं। की-बोर्ड या माउस के किसी भी बटन को दबा देने से यह बंद हो जाता है। इस स्क्रीन सेवर को बदलने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके स्टार्ट मेन्यू (Start Menu) के सेटिंग्स विकल्प को चुनकर सब मेन्यू के कन्ट्रोल बटन विकल्प को क्लिक करें, फिर कंट्रोल पैनल विण्डोज में डिस्प्ले (Display) आइकॉन पर डबल क्लिक करने पर डिस्प्ले प्रोपर्टीज (Dis-play Properties) डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है। उसमें स्क्रीन सेवर बदलने का ऑप्सन होता है।
25. Windows API का प्रयोग करके हम किसकी test-ing abilities को बढ़ा सकते है एवं किसकी उपयोगिता और Flexibility को बढ़ा सकते हैं?
[ सूचना सहायक परीक्षा, 2011](1) tests
(2) function libraries
(3) applications
(4) दोनों 1 और 2
Ans. (4)
26. MDI में हानिकारक है ।
[सूचना सहायक परीक्षा 2011](1) वर्तमान में खुली windows की कम जानकारी
(2) सामग्री ओवरलैप
(3) दोनों 1 और 2
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (4)
व्याख्या –
MDI में कई मॉनिटरों का उपयोग करके डेस्कटॉप पर लागू करने के लिए मुश्किल हो सकता है क्योंकि मूल विंडो को अनुभागों को छिपाते हुए दो या अधिक मॉनिटरों को छिपाने की आवश्यकता हो सकती है। वर्चुअल डेस्कटॉप MDI के बाल खिड़कियों द्वारा नहीं देखे जा सकते।
27. Windows में DLL है-
[सूचना सहायक परीक्षा 2011](1) डायनेमिक लिंक लाइब्रेरी
(2) डिजिटल लौजिकल लिंक
(3) डिजिटल लिनीयर लाइब्रेरी
(4) डायनेमिक लिनीयर लिंक
Ans. (1)
व्याख्या –
Microsoft Windows ऑपरेटिंग में सूचीबद्ध सिस्टमों के लिए अधिकांश ऑपरेटिंग सिस्टम की कार्यक्षमता डायनेमिक लिंक लायब्रेरी (DLL) द्वारा करवाया जाता है। जब आप इन Windows ऑपरेटिंग सिस्टमों में से एक पर प्रोग्राम चलाते हैं, तो इसके साथ ही, अधिकांश प्रोग्राम की कार्यक्षमता DLL द्वारा दिया जाना हो सकता है। उदाहरण के लिए कुछ प्रोग्राम कई अन्य मॉड्यूल हो सकते हैं, और प्रोग्राम की प्रत्येक मॉड्यूल शामिल है और DLL में वितरित किया जाता है। DLL लाइब्रेरी में कोड और डेटा को एक ही समय में एक से अधिक प्रोग्राम द्वारा उपयोग किया जा सकता है।
28. DLL है-
[ सूचना सहायक परीक्षा 2011](1) application सॉफ्टवेयर
(2) छोटे programme का समूह जो कि running प्रोग्राम के द्वारा जरूरत पड़ने पर बुलाया जा सकता है।
(3) उपर्युक्त दोनों
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (2)
29. पैरेटी बिट…….।
[सूचना सहायक परीक्षा 2008](1) छोटे अक्षरों को दर्शाती है।
(2) त्रुटि की खोज करने के काम आती है।
(3) बाईट को पहली बिट दर्शाती है।
(4) बाईट की चौथी बिट दर्शाती है।
Ans. (2)
व्याख्या-
पैरेटी बिट (parity bit) या चेक बिट, बाइनरी कोड की एक स्ट्रिंग में थोड़ा जोड़ा जाता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि स्ट्रिंग में 1-बिट की कुल संख्या सम या विषम है। समानता का पता लगाने में त्रुटि कोड का सरलतम रूप के रूप में उपयोग किया जाता है। समता बिट के दो प्रकार हैं – समता बिट और विषम समता बिट।
30. विन्डोज में ‘msconfig’ कमांड क्या करती है-
[सूचना सहायक परीक्षा 2008](1) प्रिंटर की सेटिंग करती है।
(2) सिस्टम को कॉन्फिगर करती है।
(3) बेतार नेटवर्क सेटिंग को कॉन्फिगर करती है।
(4) माउस की सेटिंग करती है।
Ans. (2)
व्याख्या –
msconfig Microsoft की एक system configuration utility है जो की windows के सभी version मिलती है। यह utility विंडोज 2000 को छोड़कर, 1998 से लेकर आज तक विंडोज के सभी versions में आ रही है। यह windows के startup process को troubleshoot करने के लिए काम में आती है। इसको use करते हुए सिस्टम की startup services को, सॉफ्टवेयर को और device drivers को disable या enable कर सकते है।
31. कौन रियल टाइम का ऑपरेटिंग सिस्टम है-
[RRB J.E. Exam – 26.08.2015](1) Mac OS X
(2) Linux
(3) Windows 7
(4) Windows CE
Ans. (4)
व्याख्या –
रियल-टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम अपने दिए गए समय सीमा से पहले एक कम्प्यूटेशनल कार्य पूरा करने पर केंद्रित है। यह कंप्यूटर संसाधन शेयर नहीं करता है। एक बार में एक एप्लीकेशन पर कार्य करता है। इनमें प्रोग्रामों में कोई संशोधन संभव नहीं है। उपयोगकर्ता को निर्धारित समय के भीतर प्रतिक्रिया मिलनी चाहिए। यह मूल रूप से उन अनुप्रयोगों में लागू किया जाता है जिनमें नियंत्रण उपकरण शामिल होते हैं जैसे कि मेडिकल इमेजिंग सिस्टम, इंडस्ट्रियल नियंत्रण प्रणाली, ऑटोमोबाइल-इंजन ईंधन इंजेक्शन सिस्टम, हथियार प्रणाली आदि। विण्डोज इम्बेडेड कांम्पैक्ट (Windows CE) एक रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।
32. विन्डोज में फॉरमेट (Format) का अर्थ है-
[सूचना सहायक परीक्षा 2008](1) चयनित फाईलों को डिस्क से डीलीट करना।
(2) चयनित फोल्डरों को डिस्क से डीलीट करना।
(3) सिस्टम डाईरेक्ट्रीज के समूह को डिस्क से डीलीट करना।
(4) सभी फाईलों और डाईरेक्ट्रीज को डिस्क से डीलीट करना।
Ans. (4)
व्याख्या –
फॉरमेट के द्वारा कम्प्यूटर से सभी प्रोग्राम्स एवं फाइल्स तथा उनसे सम्बन्धित सभी डाईरेक्ट्रीज को कम्प्यूटर डिस्क से हटा दिया जाता है।
33. वर्ड प्रोसेसर में आम तौर पर उपयोग में लाये जाने वाले कमांड और टूल्स तक पहुंच आसान बनाने के लिए किस बार का उपयोग होता है।
[ SSC J.E. -2.3.2017](1) होम
(2) टाइटल
(3) मेन्यू
(4) टूल
Ans. (4)
व्याख्या –
वर्ड प्रोसेसर में आमतौर पर उपयोग में लाये जाने वाले कमांड और टूल्स तक पहुँच के लिए टूल बार का उपयोग किया जाता है। टूल बार इंटरनेट ब्राउजर में भी आपके
ब्राउजिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए उपयोग किए जाते हैं।
34. विण्डोज के बीच शीघ्रता से अदला-बदली करने का तरीका निम्नलिखित में से कौन-सा है?
[UPPCL Exam – 26.06.2016](1) Alt + Tab
(2) Ctrl + Tab
(3) Shift + Tab
(4) Shift + Alt
Ans. (1)
व्याख्या –
विण्डोज के बीच में शीघ्रता से अदला बदली करने का तरीका Alt + Tab है। इसके द्वारा एक प्रोग्राम की विण्डो से दूसरे प्रोग्राम की विण्डो में जा सकते है।
35. विंडोज में शॉर्टकट Shift + Delete का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
[UPPCL Exam- 26.06.2016](1) चयनित आइटम को बिना रिसाइकिल बिन में डालें स्थायी रूप से डिलीट करने के लिए
(2) चयनित आइटम को कॉपी करने के लिए
(3) चयनित आइटम को रिनेम करने के लिए
(4) चयनित आइटम का शॉर्टकट बनाने के लिए
Ans. (1)
व्याख्या-
विंडोज में शॉर्टकट Shift + Delete का प्रयोग चयनित आइटम को बिना रिसाइकिल बिन में डाले बिना स्थायी रूप से डिलीट करने के लिए होता है। रिसाइकिल में डालने के लिए चयनित आइटम को सिर्फ Delete का प्रयोग किया जाता है।
36. कम्प्यूटर में विण्डोज है-
(1) सॉफ्टवेयर
(2) हार्डवेयर
(3) दोनों
(4) कोई नहीं
Ans. (1)
व्याख्या –
कम्प्यूटर में विण्डोज एक ग्राफिकल यूजर इण्टरफेस ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन ने डेवलप किया था। विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम, कम्प्यूटर के जटिल संक्रियाओं को आसानी से हल करने हेतु आइकन और टूल का प्रयोग करता है।
37. विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया गया-
(1) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा
(2) आई.बी.एम. द्वारा
(3) ए.टी.एण्ड टी. द्वारा
(4) एच.पी. द्वारा
Ans. (1)
व्याख्या –
माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज, कम्प्यूटर के लिए माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम है। विश्व के लगभग 90% पर्सनल कम्प्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग हो रहा है। यह ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI), इंटरफेस मल्टी टॉस्किंग वर्चुअल मेमोरी की सुविधा देता है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का प्रथम स्वतंत्र संस्करण 20 नवम्बर, 1985 में आया, जिसे इंटरफेस मैनेजर के नाम से जाना जाता था।
38. एलाइनमेंट (Alignment) बटन किस पर होता है?
[UPPCL Exam – 16.10.2016](1) स्टेटस बार
(2) फार्मेटिंग टूलबार
(3) स्टैंडर्ड टूलबार
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (2)
व्याख्या –
एलाइनमेंट बटन, फार्मेटिंग टूलबार पर होता है। एलाइनमेंट – 4 प्रकार होते हैं-बायाँ, दायाँ, मध्य तथा जस्टिफाई।
39. Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में फाइल एक्सप्लोरर को खोलने के लिए निम्न में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
[UPPCL Exam- 26.06.2016][राज. पुलिस-13.05.2022 (S-1)](1) Windows लोगो कुंजी + E
(2) F5
(3) Windows लोगो कुंजी + 1
(4) Windows लोगो कुंजी + C
Ans. (1)
व्याख्या-
•Windows Key + E = इसका उपयोग विण्डोज एक्सप्लोरर ( फाइल एक्सप्लोरर) को खोलने के लिए होता है।
•Windows Key + W = इसका प्रयोग सेटिंग को ढूँढने
(Search) के लिए होता है।
•Ctrl + O = इसका प्रयोग माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में फाइल खोलने के लिए होता है।
40. शॉर्टकट कुंजी Alt + Enter किसके लिए प्रयोग की जाती है,
[RRB NTPC Exam – 12.04.2016](1) एक प्रोग्राम से दूसरे तक जाने के लिए
(2) चयनित आइटम की प्रॉपर्टी दिखाने के लिए
(3) अलग विंडो में नया टैब खोलने के लिए
(4) सिस्टम का बलपूर्वक शटडाउन (Close) करने के लिए
Ans. (2)
व्याख्या –
शॉर्टकट कुंजी Alt + Enter का प्रयोग चयनित आइटम की प्रॉपर्टी देखने के लिए किया जाता है।
41. विंडोज की-बोर्ड (Windows Keyboard) में चयनित कमांड के प्रयोग के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
[RRB NTPC Exam – 26.04.2016](1) Tab
(2) Enter
(3) End
(4) Space Bar
Ans. (2)
व्याख्या –
विंडोज की-बोर्ड (Windows Keyboard) में चयनित कमांड के प्रयोग के लिए एंटर (Enter) कुंजी का प्रयोग किया जाता है।
42. फाइल फ्रेग्मेंटेशन का मतलब है कि एक फाइल
[UP Police Computer Operator Exam – 2013](1) जब तक यह डीफ्रेग्मेंट नहीं है, व्यर्थ है।
(2) संकुचित किया गया है।
(3) RAM नॉन कंटीज्यूअस स्थानों में गृहीत है।
(4) डिस्क में नॉन कंटीज्यूअस स्थानों में संगृहीत है।
Ans. (4)
व्याख्या –
फाइल फ्रेग्मेंटेशन – जिसका अर्थ है फाइल एक स्थान पर न होकर विभिन्न स्थानों (नॉन कंटीज्यूअस) पर फैली रहती है। फ्रेंग्मेंटेशन तब उत्पन्न होता है जब हार्ड ड्राइव से सूचना को हटा देते है और बहुत छोटा सा स्थान बच जाता हो और जब नया डाटा (फाइल) सुरक्षित करते हैं तो वह एक स्थान पर न होकर विभिन्न स्थानों पर कई भाग में होती है।
43. फाइल नाम के संबंध में कौन-सा कथन गलत है-
[IAS Exam-2010|
(1) फाइलों का एक जैसा नाम या एक जैसा एक्स्टेंशन हो सकता है, पर दोनों एक जैसे नहीं हो सकते।
(2) एक ही फोल्डर में प्रत्येक फाइल का यूनीक नाम होता है।
(3) फाइल एक्सटेंशन फाइल के प्रकार का दूसरा नाम है।
(4) फाइल एक्सटेंशन फाइल के नाम के बाद डॉट (dot) से पहले आता है।
Ans. (4)
व्याख्या –
फोल्डर में प्रत्येक फाइल का यूनीक नाम होता है, फाइल एक्सटेंशन फाइल के नाम के बाद डॉट (dot) से पहले आता है।
44. विण्डोज एक प्रकार का है-
(1) प्रोग्रामिंग भाषा
(2) ग्राफिक्स यूजर इंटरफेस
(3) ऑपरेटिंग प्रणाली
(4) तारीख अंतरण प्रोटोकॉल
Ans. (3)
45. पेज फॉल्ट को अक्सर डॉक्यूमेंट कहते हैं-
[SSC CGL -27.10.2016](1) जब विशिष्ट पेज में त्रुटि हो।
(2) जब प्रोग्राम ऐसे पेज में पहुँचे जो उस समय मुख्य मेमोरी में न हो।
(3) जब प्रोग्राम मेन मेमोरी के पेज में पहुंचे।
(4) जब प्रोग्राम किसी दूसरे प्रोग्राम के पेज में पहुंचे।
Ans. (2)
व्याख्या –
कम्प्यूटर सिस्टम में पेजफॉल्ट की स्थिति तब होती है, जब प्रोग्राम ऐसे पेज में पहुँचे जो उस समय मुख्य मेमोरी में न हो।
46. कम्प्यूटर पर सेव की गई फाइल को फाइंड और लोड करने के लिए निम्नलिखित में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है?
[SSC Multi Tasking Exam-2014](1) क्लोज कमाण्ड को सेलेक्ट करना
(2) न्यू कमाण्ड को सेलेक्ट करना
(3) सेव कमाण्ड को सेलेक्ट करना
(4) ओपन कमाण्ड को सेलेक्ट करना
Ans. (4)
व्याख्या –
कम्प्यूटर पर सेव की गई फाइल को फाइंड और लोड करने के लिए ओपन कमाण्ड को सेलेक्ट करना पड़ता है। Search डायलॉग बॉक्स में फाइल का प्रकार (Pictures and Photos, Music, Video) फाइल का नाम या फाइल में स्थित किसी शब्द को डालकर सर्च टैब दबाने पर यह वांछित फाइल खोजकर इसे दर्शाता है।
47. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का कौन-सा तत्त्व प्रशासनिक उपकरणों को रखता है?
[कनिष्ठ अनुदेशक (कोपा)-24.03.2019](1) कंट्रोल पैनल
(2) रीसाइकल बिन
(3) टास्क बार
(4) इंटरनेट एक्सप्लोरर
Ans. (1)
48. विंडोज ओ एस में इंस्टोल सॉफ्टवेयर की सूची हमें कहाँ मिल सकती है?
[कनिष्ठ अनुदेशक (कोपा)-24.03.2019](1) माय डॉक्यूमेंट
(2) डेस्कटॉप
(3) कंट्रोल पैनल
(4) टास्क मैनेजर
Ans. (3)
49. माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के ऑपरेटिंग सिस्टम ‘विण्डोज 7’ में भारतीय भाषाओं के कितने फॉन्ट होते है?
[SSC Graduation Level-2010](1) 14
(2) 26
(3) 37
(4) 49
Ans. (4)
व्याख्या –
विंडोज 7 पीसी के लिए उपयोग होने वाले विंडोज डेस्कटोप ऑपेरटिंग सिस्टम का आधुनिक संस्करण (Latest Version) है। यह माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के किसी भी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम से अधिक उत्कृष्ट एवं विश्वसनीय है। इसमें 49 भारतीय भाषाओं के फॉन्ट है।
50. विण्डोज में…….. विकल्प छवि को कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर के बीच विभाजित करता है जब भी हम प्रोजेक्टर को कम्प्यूटर से जोड़ते हैं। इस तरह आप अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर कुछ और प्रोजेक्टर स्क्रीन पर कुछ और दृश्य को प्रदर्शित कर सकते हैं।
[RS-CIT: 22.1.2023](1) कम्प्यूटर ऑन्ली
(2) डुप्लीकेट
(3) एक्सटेंड
(4) प्रोजेक्टर ऑन्ली(सेकण्ड स्क्रीन ऑन्ली)
Ans. (3)
व्याख्या –
प्रोजेक्टर पर चित्र प्रदर्शन के निम्नांकित मोड होते हैं- 1. डुप्लीकेट (पुनरावृत्ति) – प्रोजेक्टर आपके कम्प्यूटर की स्क्रीन को आपके कम्प्यूटर मॉनीटर के साथ प्रोजेक्ट करता है।
| For more Computer Previous Year Questions | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions


















