राजस्थान के खनिज संसाधन Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

 Mineral Resources of Rajasthan MCQs

1.राजस्थान भारत मे………का सबसे बड़ा उत्पादक है।
[Constable Exam 7 Nov, 2020 (II)]
(A) कच्चा लोहा
(B) अभ्रक
(C) प्राकृतिक गैस
(D) सीसा और जस्ता
उत्तर- (D) सीसा-जस्ता- 80-90 प्रतिशत (एकाधिकार) राजस्थान में उत्पादन। जावर (उदयपुर), सिंदेसर, राजपुरा-दरीबा (राजसमंद), 1) डोकन बागेश्वर (सीकर)। रामपुरा आंगुचा (भीलवाड़ा) सबसे बड़ी सिंगल ओपन कास्ट खान। चौथ का बरवाड़ा (सवाई माध पुर), गुढ़ा किशोरीदास (अलवर)। चंदेरिया सीसा जस्ता प्रदावक सयंत्र (चित्तौड़) ब्रिटेन की सहायता से स्थापित। देबारी (उदयपुर) जिंक स्मेल्टर सयंत्र ।
 
2. राजस्थान में बेरिलियम के प्रमुख उत्पादक जिले हैं- [Forest Guard-13 Nov. 2022 Shift-1]
(A) जोधपुर और नागौर
(B) जयपुर और उदयपुर
(C) दौसा और सवाई माधोपुर
(D) बारां और करौली
उत्तर- (B) राजस्थान में शिकारवाड़ी, सिलेका, चम्पागुढ़ा (उदयपुर), आमेर (राजसमंद), गुजरवाड़ा, बांदर सिंदरी (जयपुर), देवड़ा, तिलोली (भीलवाड़ा), नीम का थाना (सीकर) में उपलब्ध है।
 
3. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया व मांइस एवं जियोलोजी विभाग के खनिज खोज कार्य की आरंभिक रिपोर्ट राज्य के बांसवाड़ा व राजसमंद में …….. के विशाल भण्डार मिले है?
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2]
(A) पोटाश
 (B) मैंगनीज
(C) तांबा
(D) जिप्सम
उत्तर- (B) ऑफ इंडिया तथा माइंस जियोलॉजी विभाग की आरंभिक रिपोर्ट में राजसमंद तथा बांसवाड़ा में मैंगनीज के विशाल भंडार मिले है।
 
4. टोंक जिले जनकपुरा और कुशालपुरा खानें जिस खनिज के उत्पादन हेतु जानी जाती है, वह हैं-
[CET (Gradution) 8 Jan, 2023 Shift-2]
(A) फल्सपार
(B) यूरेनियम
(C) गार्नेट
(D) वोलास्टोनाइट
उत्तर- (C) गार्नेट- राजमहल, जनकपुरा, कुशालपुरा (टोंक) केकड़ी, सरवाड़ (अजमेर)।
 
 
5.निम्नलिखित में से कौनसा एक युग्म सुमेलित नहीं हैं?[
Guard 11 Dec, 2022 Shift-II]
 
खनिज                    खनन क्षेत्र
(A) ताँबा              – खेतड़ी
(B) लौह अयस्क    – मोरीजा बानोल
(C) सीसा और जस्ता  –   जावर
(D) टंगस्टन          –    पलाना
उत्तर- (D)
 
 
6.निम्न में कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
 [Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-II]
(A) ताँबा  – सिंघाना
(B) अभ्रक – जामसर
 (C) सीसा एवं जस्ता – राजपुरा-दरीबा
(D) टंगस्टन – डेगाना
उत्तर- (B)
 
 
7.राजस्थान में प्रमुख अभ्रक उत्पादक जिले है-
[RTET 2012]
(A) अजमेर, भीलवाड़ा- जयपुर
(B) उदयपुर- चितौड़गढ़- राजसमंद
(C) भीलवाड़ा- चितौड़गढ़-कोटा
(D) जयपुर- दौसा- टोंक
उत्तर- (A)  अभ्रक (माइका)- अधात्विक खनिज Minor खनिज आग्नेय- कायांतरित चट्टानों में पाया जाता है। ताप/विद्युत/ ध्वनिरोधक, इलेक्ट्रोनिक सामान, ताप भट्टियाँ, सजावटी सामान सुरक्षा भणास बनेडा उदयपुर- चम्पा भला करोल जयपर उद्योग में प्रयुक्त उत्पादन- भीलवाड़ा (सर्वाधिक नात की नेरी, दांता-
 
8.राजस्थान के किस जिले में यूरेनियम प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएगा?
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-II]
(A) पाली
(B) सीकर
(C) जैसलमेर
(D) जालौर
उत्तर- (B) राजस्थान के सीकर जिले में राजस्थान सरकार द्वारा नवीनतम यूरेनियम प्रोजेक्ट स्थापित किया जा रहा है।
 
9.कौनसा (खनिज खनन क्षेत्र) सही सुमेलित नहीं है?
[CET (Graduation ) 07 Jan. 2023, Shift-1]
(A) मैंगनीज़ – काला-खूटा
(B) तामड़ा – कालागुमान
(C) लौह अयस्क – मोरीजा- डाबला
(D) रॉक फॉस्फेट – झामर कोटड़ा
उत्तर- (B)
 
 10. गलत युग्म को पहचानिए:
[RAS Pre 28 Aug, 2016]
(खनिज)                (खान)
(A) जिप्सम            –  पलाना
(B) गुलाबी संगमरमर –  बाबरमल
(C) तामड़ा            – राजमहल
(D) यूरेनियम          – कुराड़िया
उत्तर- (A)
 
11. राजस्थान के किस जिले में देबारी जस्ता प्रगालक (स्मेल्टर) स्थित है?
[Rajasthan Police Constable 14 July, 2018 (II)]
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
उत्तर- (D)
 
 
12. कौन सा (खनिज-खनन क्षेत्र) सुमेलित नहीं है? [CET (Graduation)-08.01.2023, Shift-j
(A) डोलोमाइट -बाजला- काबरा
(B) सीसा और जस्ता-रामपुरा-अगुचा
(C) फ्लोराइट-मांडो-की-पाल
(D) रॉक फॉस्फेट-बरोडिया
उत्तर- (D)
 
 
13. राजस्थान में ऑयल रिफायनरी की स्थापना कहाँ की जा रही है?
[CET (Graduation ) – 08.01.2023, Shift-1]
(A) बाड़मेर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) जालौर
उत्तर- (A) 
 
14.राजस्थान में वरमीक्यूलाइट कहां पाया जाता है?
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2]
(A) कोटा
(B) भीलवाड़ा
(C) अजमेर
(D) जैसलमेर
उत्तर- (C  वरमीक्यूलाइट- अधात्विक खनिज यह ताप अप्रभावी तथा ध्वनिरोधी है, उपयोग- मुख्यतः बागवानी में होता है। प्राप्त स्थल- अजमेर, बाड़मेर।
 
15. सीसे-जस्ते का अयस्क कौन सा नहीं है?
[Clerk Grade II, 12 Aug., 2018 ]
(A) गैलेना
(B) केलामाइन
(C)जिंकाईट
(D) हेमाटाइट
उत्तर- (D) सीसा के अयस्क- कैलामाइन, जिंकाइट
 
 
16. आगूचा – गुलाबपुरा खनन क्षेत्र निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
[Lab Assistant (Geography)- 30 June 2022]
(A) भीलवाड़ा
(B) जयपुर
C) अजमेर
(D) अलवर
उत्तर (A)  आगूचा गुलाबपुरा खनन क्षेत्र भीलवाड़ा जिले में स्थित है।
यह सीसा जस्ता के खनन क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध है।
 
17. राजस्थान में सीसा एवं जस्ता की रामपुरा-अगुचा की खानें, जिस जिले में स्थित हैं, वह है-
[Statistical Officer Dec., 2021]
(A) भीलवाड़ा
(B) उदयपुर
(C) प्रतापगढ़
(D) झुन्झुनू
उत्तर- (A)  रामपुरा-आगूचा खनन क्षेत्र भीलवाड़ा जिले स्थित यह सीसा जस्ता के खनन क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध है। यहां एशिया की | सबसे बड़ी सिंगल ओपन कास्ट खदान है।
 
18. चंदेरिया सीसा जस्ता स्मेल्टर प्लांट स्थित है-
[JEN (Civil), Exam- May, 2022]
(A) चित्तौड़गढ़ में
(B) उदयपुर में
(C) भीलवाड़ा में
(D) राजसमंद में
उत्तर- (A)  राजस्थान का द्वितीय प्लांट। चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) सीसा-जस्ता स्मेल्टर प्लांट-ब्रिटेन की सहायता से प्रथम HZL का जिंक स्मेल्टर देबारी (उदयपुर)।
 
19. जावर की खान, उदयपुर, किस खनिज के लिए विख्यात है?
[Rajasthan High Court- 13 March, 2022]
(A) चांदी
(B) सीसा-जस्ता
(C) मैग्नीज
(D) यूरेनियम
 
उत्तर- (B) सीसा-जस्ता- उदयपुर (जावर, बरोड़, मोचिया), राजपुरा-दरीबा(राजसमंद)
 आंगूचा गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) सबसे बड़ी सिंगल ओपन कास्ट खान
. चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर), किशोरीदास (अलवर), जोपार/तुरगी (सिरोही), वरडालिया (बांसवाड़ा)।
 
20. निम्न में से कौनसे जिले में बलारिया खदान अवस्थित है?
(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) भीलवाड़ा.
उत्तर- (C) सीसा जस्ता राज्य आर्कियन- प्रोटोरोजोइक काल की चट्टानों मिलता है। जावरमाला, बलारिया, बरोड़ (उदयपुर), रामपुरा-आंगुचा (भीलवाड़ा),
 
 
 
21. निम्न में से कौन से स्थान जिंक खदानों से सम्बन्धित हैं?
1.मोचिया
2. डींगोर
3. बलारिया
4. डाडिया
5. जावर माला
दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
[JEN Clvil Degree 2020]
(A) 2, 3 और 4
(B) 1, 3 और 5
(C) 1, 2 और 3
(D) 3, 4 और 5
उत्तर- (B)
 
22. राजस्थान में रामपुरा-आगूचा की खान जिसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, वह है-
[Handloom Inspector 2018, 22 Dec., 2019]
(A) सीसा एवं जस्ता
 (B) लोह अयस्क
(C) अभ्रक
(D) रॉक फॉस्फेट
उत्तर- (A) रामपुरा- आगुचा-गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) विश्व की | सबसे बड़ी सीसे-जस्ते की ओपन कास्ट खान है। हिन्दुस्तान जिंक लि. की खान है। कायड (अजमेर)।
 
23. निम्नलिखित में से कहां देश का सबसे अधिक और बड़ा सीसा जस्ता का एकल जमा है?
[Jr. Scientific Asst. (Ballistic)-21 Sep 2019]
(A) रेवारा
(B) देवपुरा
(C) रामपुरा आगूचा
 (D) जावर
उत्तर- (C) रामपुरा-आगूचा (भीलवाड़ा)- देश की सबसे बड़ी सीसे-जस्ते की सिंगल ओपन कास्ट खान है।
 
24. निम्नांकित में से कौन-से काल की चट्टनों में सीसा तथा जस्ता मिलता है?
[Junior Instructor COPA 24 March 2019]
(A) आर्कियन व प्रोटेरोजोइक
(B) प्रोटेरोजोइक व मेसोजोइक
 (C) सिनोजोइक व प्रोटेरोजोइक
 (D) केम्ब्रियन व कार्बोनिफेरस
उत्तर- (A)  सीसा तथा जस्ता आर्कियन तथा प्रोटेरोजोइक चट्टानों से मिलता है। सीसा तथा जस्ता को जुड़वा खनिज कहा जाता है। सीसा और जस्ता के उत्पादन और भण्डारण की दृष्टि से देश में राजस्थान का प्रथम स्थान है।
 
25. अगुंचा- गुलाबपुरा खनन क्षेत्र निम्न में से खनिजों के किस जोड़े के लिए प्रसिद्ध है ?
[Industry Inspector 24 June, 2018]
(A) Zn-Pb
(B) Mg-Mn
(C) Fe-Ni
(D) Ag-Au
उत्तर- (A)
सीसा (Pb)- जस्ता ( जिंक Zn) रामपुरा -आगूंचा
(भीलवाड़ा)- देश की सबसे बड़ी सिंगल ओपन कास्ट खान है।
26. इनमें से खनन क्षेत्र राजस्थान में जस्ता सीसा उत्पादक है?
[II Grade (SST II PAPER ) 2011]
(A) अगूचा गुलाबपुरा
(B) खो- दरीबा
(C) खेतड़ी
(D) डेगाना
उत्तर- (A)  सीसा (Pb) और जस्ता (Zn) जावर, देबारी, बरोड़ मगरा, (उदयपुर) राजपुरा दरीबा (राजसमंद) & चौथ का बरवाड़ा (सवाई गुढ़ा किशोरीदास (अलवर) जोपार- तुरगी (सिरोही), वरडालिया (बांसवाड़ा), धुधराव मोड़ (डूंगरपुर) रामपुरा- आगूंचा भीलवाड़ा)- देश की सबसे बड़ी सिंगल ओपन कास्ट खान है।
 
27. राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा जिला अभ्रक के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
[Lab Assistant (Geography) – 30 June 2022]
(A) दौसा
(B) चित्तौड़गढ़
(C) भीलवाड़ा
(D) बूंदी
उत्तर- (C) राजस्थान का भीलवाड़ा जिला अभ्रक उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। . राजस्थान में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन भीलवाड़ा जिले में होता है। माइका/ अभ्रक नगरी- भीलवाड़ा।
 
28. गुढा – किशोरीदास और चौथ का बरवाड़ा जिस खनन के लिए प्रसिद्ध हैं वह है-
[JEN Civil (Diploma) 21 Aug, 2016]
[Raj. Police Constable 2013]
(A) सीसा एवं जस्ता
(B) तांबा
(C) लौह-अयस्क
(D) मैंगनीज
उत्तर- (A)  सीसा (80%), जस्ता (90%), राजस्थान का एकाधिकार ।
 गुढ़ा किशोरी दास (अलवर), चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर)।
 
29. निम्न में से कौन सा राज्य जिंक का प्रमुख उत्पादक है?
[Lab Assistant (Geography) – 30 June 2022]
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
उत्तर- (C)  भारत में 90 प्रतिशत जिंक / जस्ता/Zn का उत्पादन राजस्थान  से किया जाता है।
 
30. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड का जिंक स्मेलटर उदयपुर में कहां स्थित है?
[Clerk Grade II / Junior Assistant 16 Sep. 2018 ]
(A) खेतड़ी
(B) नीमराना
(C) देबारी
(D) निम्बाहेड़ा
उत्तर- C)  राजस्थान में स्थापित जिंक स्मेल्टर संयंत्र
(1) चंदेर स्मेल्टर संयंत्र चितौड़गढ़ 1991 में स्थापित (ब्रिटेन की सहायता से)
(2) देबारी जिंक स्मेल्टर संयंत्र- जावर (उदयपुर) 1968 में स्थापित
 (3) दरीबा सीसा जस्ता संयंत्र- राजसमंद 2010 में स्थापित उक्त तीनो स हिन्दुस्तान जिंक लि. के है ।
 
31. राजस्थान क्षेत्र के जनकपुरा (टोंक जिला) और सरवाड़ क्षेत्र (अजमेर जिला ) उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हैं-
[RAS Pre 28 Aug, 2016] [Investigator-2016, Code 07]]
(A) तामड़ा के लिए
(B) पन्ना के लिए
(C) केल्साइट के लिए
(D) पाइराइट के लिए
उत्तर- (A) तामड़ा गार्नेट & 100 प्रतिशत (एकाधिकार) टोंक- राजमहल, गोनेरी, सरोइ, जनकपुरा
 अजमेर, केकड़ी, सरवाड़
राजस्थान में जैम वैरायटी का गार्नेट प्राप्त होता है।
 
32. हिन्दुतान जिंक लिमिटेड का प्रधान कार्यालय कहां है?
 [Jail Prahari 1 Sep., 2017]
(A) विशाखापट्टनम
(B) उदयपुर
(C) रायपुर
(D) जयपुर
उत्तर- (B) हिन्दुस्तान जिंक लि. उदयपुर 10 जनवरी 1966 को स्थापना HZL के राजस्थान में संयंत्र – चंदेरिया स्मेल्टर संयंत्र चित्तौड़गढ़ (1991), | देबारी स्मेल्टर संयंत्र, उदयपुर (1968) दरीबा स्मेल्टर संयंत्र राजसमंद (2010)
 
33. राजमहल (टोंक) खान संबंधित है :
[Lab Assistant (Home Science)- 30 June 2022 ]
(A) सोना से
(B) पन्ना से
(C) चाँदी से
(D) तामड़ा से
उत्तर- (D)  राजमहल (टोंक) कुशलपुरा, जनकपुरा, गावंरी खान तामड़ा से संबंधित है। अन्य क्षेत्र- अजमेर (सरवाड़, खरवारी)
भीलवाड़ा- ददिया, कमलपुरा, बलिया खेड़ा
 तामड़ा के अन्य नाम- रक्तमणि, गारनेट, फिरोजा, मणिक ।
 
34. दशकों से राजस्थान तामड़ा उत्पादन में अग्रणी रहा है। इसकी खानें प्रमुखतः स्थित हैं
[ACF & FRO Grade- 1, 18 Feb, 2021]
(A) टोंक व जोधपुर में
(B) जयपुर व अलवर में
(C) जयपुर व दौसा में
 (D) टोंक व अजमेर में
उत्तर- (D)  गार्नेट (तामड़ा)- राज. में जैम वैरायटी के गार्नेट भंडार राजमहल, जनकपुरा, कुशालपुरा (टोंक), सरवाड़ (अजमेर), भीलवाड़ा. सीकर, झुंझुनूं, जयपुर में पाये गये है।
 
35. राजस्थान इस धातु का प्रमुख उत्पादन राज्य है तथा इसे वुलफ्राम भी कहते हैं-
[Rajasthan High Court-13 March, 2022]
(A) मैग्नीज
(B) चांदी
(C) जस्ता
(D) टंगस्टन
उत्तर- (D) टंगस्टन वुलफ्राम। अयस्क- वूल्फ्रेमाइट, शीलाइट। उपयोग- स्टील की कठोरता बढ़ाने, प्रिंटिंग इंक, पेंट्स, सिरामिक, विनिर्माण उद्योग।
उत्पादन- डेगाना भाखरी (नागौर)।
वाल्दा, आबूरोड़, रेवदर (सिरोही)।
 
36. राजस्थान में टंगस्टन कहां पाया जाता है?
[LSA-04 June, 2022] [RTET 2011]
(A) चित्तौड़गढ़
(B) टोंक
(C) अलवर
(D) नागौर
उत्तर- (D)  टंगस्टन- वुलफ्राम कहा जाता है, जो भंगुर प्रकृति का होता है।
 उत्पादन- डेगाना भाकरी (नागौर), वाल्दा, आबू, रेवदर (सिरोही), पडराला- बीजापुर (पाली), अजमेर, नागौर।
 उपयोग- स्टील की कठोरता बढ़ाने, प्रिटिंग इंक, पेन्ट्स, सिरेमिक, टंगस्टन कार्बाइड धातु निर्माण में, बल्ब के फिलामेंटस निर्माण में।
 
38. डेगाना खानें राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?
[Forest Guard- 11 Dec. 2022 Shift-1]
(A) अलवर
(B) बांसवाड़ा
(C) कोटा
(D) नागौर
उत्तर- (D)  राजस्थान में टंगस्टन का अयस्क वुल्फ्रेमाइट पाया जाता है। राजस्थान में टंगस्टन का उत्पादन राजस्थान राज्य टंगस्टन विकास निगम, जयपुर करता है। टंगस्टन के उत्पादन क्षेत्र- नागौर = डेगाना, रेवत की | पहाड़ी।
 
39. टंगस्टन का उत्पादन निम्न में कहां की खदान में होता है ?
[CET (Gradution ) 8 Jan, 2023 Shift-2]
[Tax Assistant 14 Oct. 2018]
 (A) डेगाना
(B) गुजरवाड़ा
(C) बांदर सिंदरी
(D) देवड़ा
उत्तर- (A)  टंगस्टन- अयस्क- वोल्प्रोमाइट, वूलफ्राम, शीलाइट। उपयोग- बिजली के बल्ब तथा अस्त्र-शस्त्रों मे किया जाता है। उत्पादन- डेगाना (नागौर), नाना- कराब (पाली), आबू, रेवदर, वाल्दा (सिरोही) सेवरिया, पीपलिया, बीजाथल में भंडारा
 राजस्थान राज्य टंगस्टन विकास नि. लि. नव. 1983 में स्थापित RSMDC की सहायक इकाई है। जयपुर में एक प्रयोगशाला की स्थापना की गई।
 
40. राजस्थान में खनिज तेल के विशाल भंडार पाये गये है-
[II Grade (SST) 2010]
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) बांसवाड़ा
उत्तर- (C)
 
41. भारत में एकमात्र टंगस्टन की खाने स्थिन है?
[Jail Prahari 13 Sep., 2017 (2)]
(A) पालना में
(B) डेगाना, नागौर में
(C) भीलवाड़ा में
(D) खेतड़ी में
उत्तर- (B) टंगस्टन डेगाना- भाकरी (नागौर), वाल्दा, आबू, रेवदर (सिरोही) पडराला-बीजापुर (पाली) उपयोग- प्रिटिंग इंक, बल्ब के फिलामेंटस्, खनन, विनिर्माण
 
42. राजस्थान का डेगाना-भाकरी क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
[VDO Main Eaxm-9 July 2022]
[JEN (Mechanical), 21 Aug, 2016]
[College Lecture 24 April, 2016]
(A) बेरिलियम
(B) तांबा
(C) टंगस्टन
(D) चांदी
उत्तर- (C)  टंगस्टन- अयस्क- वोल्प्रोमाइट, वूलफाम, शीलाइट।
 लचीला/भंगूर विद्युत बल्ब में प्रयुक्त । डेगाना रेवत पहाड़ी (नागौर), (पाली), वाल्दा, आबू, रेवदर (सिरोही) वीजाथल (नागौर)। देश के 27 प्रतिशत भंडार मार्च 2020 टंगस्टन का उत्पादन नहीं हुआ।
 
43. राजस्थान में रॉक फॉस्फेट की मुख्य खदानें कहां स्थित है?
[Deputy Commandant – 23 Aug, 2020]
(A) खो दरीबा
(B) कोलीहान
(C) डेगाना
(D) झामर कोटड़ा
उत्तर- (D) रॉक फॉस्फेट- उदयपुर-झामर कोटड़ा, डाकन कोटड़ा, मटून, कानपुर, जैसलमेर- लाठी सीरिज, फतेहगढ़, बिरमानिया, जयपुर, अडूका अडवानी। बांसवाड़ा- सलोपेट, सीकर, करणपुरा अचरोल,
 
44. झामर कोटड़ा रॉक फॉस्फेट खदानें कहां स्थित है?
[Rajasthan Police Cons. 08 Nov., 2020 (1)]
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
उत्तर- (A)  रॉक फास्फेट उर्वरक खनिज सुपर फास्फेट (रासायनिक खाद) बनाने में लवणीय भूमि के उपचार में उत्पादन झामरकोटड़ा (RSMML द्वारा), माटून (HZL द्वारा), कानपुरा, सीसारसा (उदयपुर), लाठी सीरिज (जैसलमेर), करपुरा (सीकर), सालोपत (बांसवाड़ा), अचरोल (जयपुर)
 
 
45. निम्नलिखित में से कौनसा (खनिज-खनन क्षेत्र) सही सुमेलित नहीं हैं।
[JEN (Mech/Ele.) Diploma 20 May, 2022]
(A) गारनेट- राजमहल
(B) पन्ना राजगढ़
(C) घीया पत्थर – ऋषभदेव
(D) रॉक फॉस्फेट- सलादीपुरा
उत्तर- (D) रॉक फॉस्फेट- उपयोग- रासायनिक उर्वरकों में।
देश का लगभग 56% उत्पादन
क्षेत्र- कानपुर, झामर कोटड़ा, डाफन कोटड़ा, नीमच माता, माटून (उदयपुर), सलोपेट (बांसवाड़ा), बीरमानिया, फतेहगढ़ (जैसलमेर), अडूका अडवानी, राजगढ़ (जयपुर)।
 
46. राजस्थान की झामरकोटड़ा की खदानें निम्नलिखित में से किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2]
[MVSI 12 Feb., 2022 -1]
[Junior Engineer Ele. Degree 26 Dec., 2020]
[Junior Instructor (Wireman) 24 Dec., 2019]
[Jail Prahari 13 Sep., 2017 (2)]
[JEN Civil Degree (Non TSP ) 21 Aug., 2016]
[Headmaster-2 Sep. 2018]
(A) रॉक फास्फेट
(B) जिंक
(C) चूना पत्थर
(D) माइका
उत्तर- (A) रॉक फास्फेट उर्वरक खनिज, सुपर फास्फेट के निर्माण लवणीय भूमि के उपचार में
उत्पादन- उदयपुर (सर्वाधिक) झामरकोटड़ा, माटून, कानपुरा, भींडर
 जैसलमेर-बिरमानिया करपूरा (सीकर)
 राजस्थान में 56 प्रतिशत उत्पादन (एकाधिकार)
 झामरकोटड़ा। में RSMML द्वारा माटून में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा खनन ।
 
47. राजस्थान का डाबला सिंघाना क्षेत्र किस खनिज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
[Jr. Instruct. (Mec. diesel) 23 Dec., 2019]
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) चांदी
(D) सोना
उत्तर- (B) धरातल के भीतर सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला ध त्विक अयस्क लौह अयस्क है। लौह अयस्क चार (4) प्रकार का होता है- मैग्नेटाइट, हेमेटाइट, लिमोनाइट, सिडेराइट
राजस्थान में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लौह अयस्क हेमेटाइट है।
 राजस्थान में लौह अयस्क के उत्पादक क्षेत्र (1) मोरीजा बानोला (जयपुर) (2) नीमला राइसेला (दौसा) (3) डाबला सिंघाना (झुंझुनु) (4) नाथरा का पाल (उदयपुर) (5) थूर – हुण्डेर (उदयपुर)
 
48. नाथरा -की-पाल किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
[Librarian Grade-III, 11 Sept. 2022]
[JEN (Mech/Ele.) Diploma 20 May, 2022॥]
[Industry Inspector 24 June, 2018 ]
(A) एस्बेस्टॉस
(B) टंगस्टन
(C) रॉक फॉस्फेट
 (D) लौह अयस्क
उत्तर- (D)  लौह अयस्क- नाथरा की पाल, थूर हुण्डेर (उदयपुर)।
 
49. राजस्थान में मोरीजा-नीमला लौह अयस्क भण्डार जिले में स्थित हैं।
[Statistical Officer 20 Dec., 2021]
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) दौसा
(D) अलवर
उत्तर- (B)  मोरीजा बानोल खनन क्षेत्र जयपुर जिले की आमेर तहसील में स्थित है। यहां पर हेपेटाइट किस्म का लौह अयस्क मिलता है। नीमला खनन क्षेत्र राजस्थान के दौसा जिले में स्थित है।
 
50. ‘मोरीजा- बानोल’ खनन क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है ?
[LSA Exam 21 October 2018]
(A) तांबा खनन
(B) लोह-अयस्क खनन
(C) टंगस्टन खनन
(D) फैल्सपार खनन
उत्तर- (B) लौह अयस्क:- अयस्क – मैग्नेटाइट, हैमेटाइट, लिमोनाइट
 आग्नेय चट्टानों से प्राप्त
जयपुर (सर्वाधिक) मोरीजा – बानोल दौसा नीमला लालसोट, उदयपुर नाथरा की पाल, थूर-हूण्डेर, – भीलवाड़ा (पुर-बनेड़ा), झुझुनूं (डाबला-सिंघाना)।
राज्य में हेमेटाइट- किस्म का लौह अयस्क प्राप्त होता है। –
 
51. राजस्थान में हीरे की खान कहाँ स्थित है?
[JEN (Mechanical) DEGREE (TSP) 16 Oct., 2016]
(A) केसरपुरा
(B) जगपुरा
(C) कालागुमान
(D) राजमहल
उत्तर- (A)  हीरा:- बहुमुल्य खनिज कार्बन का अपरूप जो आग्नेय चट्टानों में मिलता है। केसरपुरा (प्रतापगढ़) नवीनतम उपस्थिति- मालानी रायोलाइट्स चट्टाने (बाड़मेर)
 
52. राजस्थान में निम्न में से कौनसा पन्ना खनन क्षेत्र नहीं है?
[JEN (Ele. Mech.) Degree 20 May, 2022]
(A) टिक्की
(B) गोगुन्दा
(C) कालागुमान
(D) सरवर
उत्तर- (D)  टिक्की गोगुन्दा, कालागुमान (राजसमंद) आदि पन्ना खनन क्षेत्र है। एशिया की सबसे बड़ी पन्ना की मंडी जयपुर ग्रीन फायर बेल्ट/ पेटी- अजमेर राजसमंद के मध्य सरवाड़, खरवारी (अजमेर) में तामड़ा गार्नेट की खान है।
 
53. हाल ही में राजस्थान के किन जिलों में पोटाश के बड़े भण्डार मिले हैं?
[JEN (Civil)- 18 May 2022]
[RPSC II Grade-28 Oct, 2018]
(A) कोटा, बारां
(B) उदयपुर, राजसमन्द
(C) जयपुर, सीकर
(D) गंगानगर, बीकानेर, नागौर
उत्तर- (D) पोटाश गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, नागौर। सम्पूर्ण भारत में पोटाश का वाणिज्यिक उत्पादन नहीं होता, सम्पूर्ण पोटाश आयात होता है। उपयोग- पौधों की वृद्धि विकास, पौधों को प्रतिकूल मौसम प्रतिकूलता से बचाना। पोटाश का अयस्क सिल्वीनाइट है।
 
54. निम्न में से राजस्थान का कौनसा क्षेत्र तांबा भण्डारण के लिए प्रसिद्ध है?
[Deputy Commandant- 23 Aug, 2020]
(A) लूणकरणसर
(B) खेतड़ी
(C)अगुचा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) तांबा- खेतड़ी- सिघांना (झुंझुनूं)- कोलिहान, चाँदमारी, आकवाली, मदान- कुदान (माघव-कुदान), सतकुई, धानौला ।
 
55. मंगला, भाग्यम और ऐश्वर्या है-
[Librarian Grade-III, 11 Sept. 2022]
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-ll]
[Junior Instructor (Wireman) 24 Dec., 2019]
(A) राजस्थान की फिल्म अभिनेत्रियां
(B) बाड़मेर के तेल क्षेत्र
(C) जैसलमेर के तेल क्षेत्र
(D) जैसलमेर के गांव
उत्तर- (B) शक्ति, ऐश्वर्या कामेश्वरी, रागेश्वरी, सरस्वती, दुर्गा(नवीनतम) बाड़मेर-सांचौर बेसिन के अन्य तेल क्षेत्र है।
 
56. ‘नाथरा की पाल’ खान किस जिले में अवस्थित है?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 9 Sep, 2018]
(A) अजमेर
(B) उदयपुर
(C) सिरोही
(D) बाड़मेरउत्तर- (B) लौह अयस्क – उदयपुर नाथ रा की पोल, थूर – हुण्डेर ।
 
57. राज्य में खनिज तेल की दृष्टि से अग्रणी जिला युग्म है-
[Fourest Guard 2013 (Jaisalmer)]
[II Grade (SST) 2010]
(A) – नागौर
(B) बीकानेर- गंगानगर
(C) बाड़मेर- जैसलमेर
(D) चुरू- हनुमानगढ़
उत्तर- (C) भारत के क्रूड ऑयल (कच्चे तेल) उत्पादन में राज्य का दूसरा स्थान लगभग 20% (9 मिलियन मिट्रिक टन वार्षिक) है। सर्वाधिक उत्पादन बाड़मेर- सांचौर बेसिन (बाड़मेर- जालौर), मंगला, भाग्यम्, ऐश्वर्या, सरस्वती, राजेश्वरी, कामेश्वरी से उत्पादन नवीनतम क्षेत्र- दुर्गा (बाड़मेर)।
 
58. कौन-सा पेट्रोलियम उत्पादन स्थल बाड़मेर में स्थित नहीं
[Junior Instructor COPA 24 मार्च2019]
(A) मंगला
(B) भाग्यम
(C) तनोट
(D) ऐश्वर्या
उत्तर- (C) राजस्थान में पेट्रोलियम की खोज सर्वप्रथम गुढ़ा मालानी क्षेत्र (बाड़मेर) में प्रारंभ की गई।  राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादन काएं (1) मंगला
(2)अस्वर्य (3) सरस्वती(4) रागेस्वरी (5) कामेश्वर
(6) भाग्यम् (7) शक्ति (8) वन्दना (9) विजया पैट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र-(1) बाड़मेर-सांचौर बेसिन- स्थान का पहला / सबसे बड़ा (1999) (2) जैसलमेर बेसिन (3) बीकानेर-नागौर बेसिन- राजस्थान का सबसे नवीन (2016) (4) विंध्य बेसिन indel
 
59. राजस्थान के किस शहर को ‘ताम्र नगरी’ कहते हैं? [Constable Exam 6. Nov, 2020 (11)]
 (A) बूंदी
(B) खेतड़ी
(C) बाड़मेर
(D) टोंक
उत्तर- (B) ताम्रनगरी- खेतड़ी (झुझुनूं) उत्पादन- खेतड़ी-सिंघाना, कोलिहान, चांदमारी मदान कुदान (माधव-कुदान )।
 
60. ‘ऐश्वर्या तेल क्षेत्र’ जिस जिले में स्थित है, वह है-
[Junior Instructor Ele. Mec. 23 Dec., 2019]
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) जालोर
उत्तर- (C) राजस्थान में पेट्रोलियम की खोज सर्वप्रथम गुढ़ा मालानी (बाड़मेर) क्षेत्र में प्रारंभ की गई। राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादन क्षेत्र 14 जिलों में फैला है। राजस्थान में तेल के कुएं- बाड़मेर-
(1) मंगला(2) ऐश्वर्या(3) सरस्वती(4) रागेश्वरी
(5) कामेश्वरी(6) भाग्यम्(7) शक्त(8) वन्दना(9) विजया(10) दुर्गा (नवीनतम)
 
61. भारत की खनिज सम्पदाओं के संदर्भ में राजस्थान निम्न में से कौन सी खनिज सम्पदा में एकाधिकार नहीं रखती
[J. E. N (Electric) 2020]
(A) जस्ता
(B) पेट्रोलियम
(C) संगमरमर
(D) सीसा
उत्तर- (B) भारत के क्रूड ऑयल उ लगभग 20% (6 मिलियन मिट्रिक राज्य का दूसरा स्थान
 
62. मंगला और शाहगढ़, में से किस खनिज के खनन क्षेत्र हैं?
[J. En. (Civil) (Diploma)-2020]
(A) लिगनाइट कोयला
(B) स्वर्ण
(C) तेल
(D) यूरेनियम
उत्तर- (C) बाड़मेर के जोगसरिया गांव में ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी कंपनी द्वारा खोजे गये तेल कूप को केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने मंगला प्रथम नाम दिया। मंगला प्रथम से 1.5 km की दूरी पर खोदे गए दूसरे कुएं को 26 जनवरी 2004 को मंगला-2 नाम दिया गया शाहगढ़ में प्राकृतिक गैस भण्डार मिले है।
 
63. ‘मंगला तेल क्षेत्र’ जिस जिले में है वह है-
[Investigator 27 Dec. 2020 Evenning]
(A) जोधपुर
(B) पाली
(C) जालौर
(D) बाड़मेर
उत्तर- (D) मंगला क्षेत्र, ब्लॉक आरजे-ऑन-90-1 एक प्रमुख तेल में स्थित खेत्र है मंगला क्षेत्र में 16 से अधिक अलग-अलग तेल और गैस क्षेत्र है, जिनमें से अधिकांश भंडार मंगला, भाग्य और ऐश्वर्या के तीन क्षेत्रों में स्थित है मंगला क्षेत्र बाड़मेर बेसिन में बैठता है केयर्न इंडिया  वेदांता ग्रुप की सहायक कंपनी फील्ड की संचालक है।
 
64. निम्न में से कौन सा राजस्थान के तेल क्षेत्र का नाम नहीं है?
 [ACF & FRO Grade 1, 18 Feb, 2021]
(A) ऐश्वर्या
(B) सरस्वती
(C) लक्ष्मी
(D) रागेश्वरी
उत्तर- (C) मंगला (29 अगस्त 2009), सरस्वती, रागेश्वरी, कामेश्वरी, ऐश्वर्या, शक्ति, बाड़मेर सांचौर बेसिन के तेल क्षेत्र पूनम-बीकानेर-नागौर बेसिन दुर्गा (WM बेसल DD फेन-1) नवीनतम तेल क्षेत्र बाड़मेर सांचौर बेसिन (केयर्न वेदांता 21 फर. 2022 ) ।
 
65.निम्नलिखित में से कौन से जिले पेट्रोलियम उत्पादन करने वाले बीकानेर – नागौर बेसिन में शामिल है?
[SI Platoon Commander 15 Sep., 2021]
(A) बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चुरू
(B) बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, जालौर और जैसलमेर
(C) कोटा, बारां, बूंदी, बीकानेर और नागौर
(D) जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, बूंदी और जालौर
उत्तर- (A) राज्य में 4 पेट्रो बेसिन है जिसमें 14 जिले शामिल-(i) बाड़मेर-सांचोर बेसिन बाड़मेर, जालौर
(ii) जैसलमेर बेसिन- जैसलमेर
(iii) बीकानेर-नागौर बेसिन- बीकानेर, नागौर, गंगानगर, चुरु, हनुमानगढ़ विंध्ययन बेसिन- कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़।
 
66. मंगला तेल क्षेत्र जिस राज्य में स्थित है, वह है:
[Supervisor Women Emp., 06 Jan., 2019]
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) असम
(D) त्रिपुरा
 उत्तर- (B) मंगला तेल क्षेत्र- बाड़मेर-सांचौर बेसिन का तेल क्षेत्र है। ब्रिटिश केयर्न एनर्जी इंडिया लि. ने बाड़मेर के बायतू कवास के जोगसरिया (नागणां) गांव में तेल कुंआ की खोज की गई। 10 फरवरी 2004 देश को समर्पित किया।
 
67. राजस्थान के मंगला क्षेत्र से कौनसा खनिज प्राप्त होता है?
[Rajasthan High Court – 13 March, 2022]
(A) जिंक
(B) कोयला
(C) तेल
(D) ताँबा
उत्तर- (C) मंगला- बाड़मेर सांचौर बेसिन का पेट्रोलिनयम कुंआ ।
 
68. राजस्थान के किस भाग में तांबे के पुराने प्रचुर भंडार है?
 [Stenographer 2018, 21 March, 2021 Shift I]
(A) बीकानेर क्षेत्र
 (B) उदयपुर क्षेत्र
(C) खेतड़ी
(D) डीडवाना क्षेत्र
उत्तर- (C) तांबा- तांबा बहुत लचीला तथा विद्युत का उत्तम सुचालक होने के कारण विद्युत उपकरणों में अत्यधिक उपयोगी है। तांबा शोधन हेतु खेतड़ी (झुंझुनूं) में तांबा स्मेल्टर संयंत्र की स्थापना 1974 में की गई 5 फरवरी 1975 से कार्य शुरू HCL की राजस्थान में तांबा उत्पादन इकाई – खेतड़ी कॉपर काम्प्लेक्स झुंझुनूं – तांबा जिला खेतड़ी, सिंघाना, कोल्हन, मंध ज्ञान-कुदान, पपरना, अखवाली चांदमारी बन्नो वाली ढाणी (सीकर). बीदासर (चुरू), पुर-दरीबा, बनेड़ा, देव-तलाई (भीलवाड़ा), रेलमगरा (राजसमंद), अंजनी-सलूम्बर (उदयपुर), खो-दरीबा भगोनी (अलवर),
 
69. चांदमारी ताम्र परियोजना के किस जिले में कार्यरत है?
[Jr. Accountant & TRA 2013-4 Oct. 2016]
(A) दौसा
(B) झुंझुनूं
(C) चित्तौड़गढ़
(D) पाली
उत्तर- (B) तांबा- खेतड़ी-सिंघाना, कोलिहान, चांदमारी (झुंझुनू)।
 
70.राजस्थान में गोलिय व हनोतिया में भण्डार है-
[JSA (Chemistry) 14 Sep., 2019]
(A) तांबे के
(B) चांदी के
(C) टंगस्टन के
(D) मैग्नीज के
उत्तर- (A) अजमेर ( हनोतिया, सेवर), सिरोही (आबूरोड़, गोलिय, पिपेला, देलवाड़ा-किरोवली)।.
 
71.सही समूह को चिन्हित कीजिए-
[Clerk Grade II, Junior Assistant 19 Aug., 2018]
(A) खेतड़ी – सिंघाना तांबा –
(B) राजपुरा – दरीबा – सोना
(C) झामरा – कोटरा – लोहा अयस्क
(D) डाबला सिंघाना – बेराइट
उत्तर- (A)  खेतड़ी-सिंघाना, कोलिहान, चांदमारी, माधव कुधन (मदान- कुदान) (झुझुनूं) के तांबा क्षेत्र है।
 
72.निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज सिंघाना के मदान- कुदान क्षेत्र में निकलता है?
[Junior Instructor (Fitter ) 23 March 2019]
(A) लौह
(B) तांबा
(C) मैग्नीशियम
(D) एल्यूमीनियम
उत्तर- (B) तांबा- अयस्क-क्यूप्राइट उपयोग- इलेक्ट्रॉनिक सामान, बर्तन, तार उत्पादन- खेतड़ी- सिंघाना, कोलिहान, चांदमारी, मदान कुदान (माधव-कुदान)।
 
73.राजस्थान के किस जिले में तांबा प्रगालक (स्मेल्टर) स्थित है?
[Rajasthan Police Constable- 14 July, 2018(II)]
(A) बाड़मेर
(B) बूंदी
(C) झुंझुनू
(D) डूंगरपुर
उत्तर- (C)  ताँबा प्रगालक (स्मेल्टर) – खेतड़ी (झुंझुनूं) स्थापना- 1974 ई.उत्पादन- फरवरी 1975 क्षमता- 31 हजार टन वार्षिक ताम्रनगरी – खेतड़ी।
 
 
74. मांडो की पाल किस खनिज के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है?
[Fireman 29 Jan., 2022]
[J.S.A. (Inscripe) 22 Nov., 2019]
(A) फ्लोराइट
(B) घीया पत्थर
(C) फेल्सपार
(D) पाइराइट
उत्तर- (A)  फ्लोराइड एक रंगीन खनिज है। इसका उपयोग सीमेंट, स्टील व रासायनिक उद्योग में किया जाता है। फ्लोराइड के सर्वाधिक भण्डार गुजरात (66%) में मिलते है इसके बाद राजस्थान (29%) का स्थान आता है। फ्लोराइड का सर्वाधिक उत्पादन देश में केवल एकमात्र खदान द्वारा महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में होता है। राजस्थान प्रमुख क्षेत्र- (1) मांडो की पाल (डूंगरपुर) (2) कराडा (जालौर) (3) चौकरी-चापोली (सीकर)।
 
75.राजस्थान का खोह वरीबा क्षेत्र निम्नलिखित में से किसके खनन 8 से जुड़ा है ?
[MVSI 12 Feb., 2022]
[Industry Inspector 24 June, 2018] [Headmaster-15 May 2012]
(A) चांदी
(B) मैंगनीज
(C) सीसा / जस्ता
(D) तांबा
उत्तर- (D) तांबा उत्पादक क्षेत्र- खो दरीबा, भगोनी (अलवर)।
 
76. खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है?
[Fourest Guard 2013 (Jaisalmer)]
(A) सोना
(B) तांबा
(C) एल्युमीनियम
(D) उर्वरक
उत्तर- (B) तांबा- झुझुनूं- खेतड़ी, कोलिहान, चांदमारी, मदान-कुदन (माधव – कुदान) सतकुई अलवर- खो दरीबा, भगोनी, सावर, रेलमगरा (राजसमंद), बीदासर (चुरू), पूर-बनेड़ा (भीलवाड़ा), हनोतिया (अजमेर), गोलिया, पिपेला (आबू, (सिरोही), चान्नी, केरावली (उदयपुर)। बन्नो वाली की ढाणी (सीकर), अंजली,
 
77. हाल ही में राजस्थान में यूरेनियम के बड़े भण्डार पाये गये हैं-
[VDO-28 Dec. 2021 Shift-II]
(A) आनन्दपुर भुकिया (बांसवाड़ा)
(B) सलादीपुर (सीकर)
(C) आमेट (उदयपुर)
(D) रोहिल (सीकर)
उत्तर- (D)  राजस्थान में उत्पादक क्षेत्र (1) उमरा (उदयपुर) (2) रोहिला (सीकर) (3) खण्डेला (सीकर) (4) डूंगरपुर (5) बांसवाड़ा . रोहिला तथा खण्डेला कांटली नदी के किनारे स्थित है।
 
78. निम्नलिखित में से कौनसा राजस्थान में तांबा उत्पादक क्षेत्र नहीं है?
[AFO 23 Jan., 2021]
[Constable Exam 7 Nov, 2020 (1)]
(A) गुजरवाड़ा
(B) खेतड़ी
(C) सिंघाना
(D) खो- दरीबा
उत्तर- (A) तांबा- खेतड़ी-सिघांना, कोलिहान, चांदमारी, मदान-कुदान (माधव-कुदन) (झुंझुनू), बन्नो वालो की ढाणी (सीकर), खो- दरीबा-भगोनी(अलवर), अंजली चानी (उदयपुर), आबूरोड़, गोलिय, पिपेला (सिरोही). तिरंगा, बनेड़ा (भीलवाड़ा) हनोतिया (अजमेर)। तांबा प्रगालक (स्मेल्टर) सयंत्र 1974 खेतड़ी (झुंझुनू)।
 
79. रोहिली खाने किस खनिज से संबंधित हैं?
[Lab Assistant (Science) – 29 June 2022, Shift-II]
(A) थोरियम
(B) यूरेनियम
(C) बेरिलियम
(D) अभ्रक
उत्तर- (B) सीकर का रोहिली गांव यूरेनियम से संबंधित है। यहां से  यूरेनियम निकालने का कार्य- यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया (YCIL) खनन क्षेत्र- रोहिली, खण्डेला, घटेश्वर- सीकर, उमरा- उदयपुर, भूणास- भीलवाड़ा NOTE- यूरेनियम के समस्थानिक U-235 का उपयोग परमाणु भट्टियों में किया जाता है।
 
80.राजस्थान में गारनेट के भण्डार पाये जाते हैं:
[J.S.A. (Toxicology) 14 Sep., 2019]
(A) सवाईमाधोपुर में
(B) बूंदी में
(C) टोंक में
(D) जयपुर में
उत्तर- (C)   गारनेट का उत्पादन केवल राजस्थान में ही होता है।गारनेट जेम और ऐब्रेसिव दो प्रकार का होता है। राजस्थान में गार्नेट के जेम वैरायटी के सर्वाधिक भण्डार टोंक के राजमहल क्षेत्र में मिलते है।
गार्नेट के अन्य उत्पादक क्षेत्र (1) टोंक राजमहल, जनकपुरा,कल्याणपुरा (2) भीलवाड़ा- कमलपुरा, दादिया, बलिया-खेड़ा (3) अजमेर- सरवाड़, बरबारी ।
 
81. निम्न में से (उत्पादक खनिज) सुमेलित नहीं है-
[Computer 19 Dec, 2021]
(A) मैगनीज- कालाखूंटा
(B) गार्नेट-सलादीपुरा
(C) लौहा- नाथरा की पोल
(D) जिप्सम जामसर
उत्तर- (B) गार्नेट टोंक, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, भीलवाड़ा, किशनगढ़, राजसमंद। जैम वैरायटी गार्नेट कल्याणपुर राजसमंद तक पाई गई। एब्रेसिव वैरायटी भीलवाड़ा राजसमंद जिलों में पाई गई। –
 
82.भारत का कौन सा राज्य जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
[REET 26 Sept. 2021]
[SI Platoon Commander 13 Sep., 2021]
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर- (C)   राज्य में जिप्सम का एकाधिकार देश का कुल 93% है। जिप्सम / हरसौंठ / सेलेनाइट/खड़िया ।
 
84. निम्न में से कौन सा केन्द्र जिप्सम का बाड़मेर स्थित उत्पादक केन्द्र नहीं है?
[J.E.N. (Mechanical) Degree 13 Dec., 2020]
(A) कुरला
(B) श्योकर
(C) खूटानी
(D) पार की धानी
उत्तर- (C) जिप्सम एक रासायनिक उर्वरक खनिज है। जिप्सम का प्रयोग मृदा की क्षारीयता की समस्या के समाधान हेतु किया जाता है। बाड़मेर- उत्तरलाई, पीर की ढाणी, कुरला, श्योकर
 
85. जामसर प्रसिद्ध है-
[Handloom Inspector 2018, 22 Dec., 2019]
(A) रॉक फास्फेट के लिए
(B) जिप्सम के लिए
(C) मुलतानी मिट्टी के लिए
(D) एस्बेस्टास के लिए
उत्तर- (B) जिप्सम रासायनिक उर्वरक, प्लास्टर ऑफ पेरिस, रंग-रोगन में उपयोग किया जाता है  क्षारीय भूमि के उपचार हेतु प्रयुक्त होता है। उत्पादन- बीकानेर (सर्वाधिक) जामसर, कानोइ, हरकासर, महारु, पूंगल, लूणकरणसर, सियासर, हरकासर
 
86.निम्न में से कौन सा जिप्सम उत्पादक क्षेत्र नहीं है-
[JEN (Ele.) Degree 29 Nov 2020]
(A) धाकौरिया
(B) देबारी
(C) जामसर
(D) हमीरवाली
उतर (B) जिप्सम हरसौंठ, सेलेनाइट, खड़िया भी कहा जाता है। प्लास्टर, सीमेंट उद्योग में प्रयुक्त, क्षारीय भूमि के उपचार हेतु प्रयोग लिया जाता है। खनिज उर्वरक रूप में काम आता है। उत्पादन – बीकानेर (सर्वाधिक) जामसर, कानोई, हरकासर, भहारू (सियासर) कोलायत, पूंगल, लूणकरणसर जैसलमेर- मोहनगढ़, हमीरवाली, धाणी, लाखा पोकरण खूटानी (पाली) बाड़मेर कवास, कुरला, श्योकर, उत्तरलाई, पीर की ढ़ाणी चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर नागौर- भदवासी, गोठ मांगलोद, धाकोरिया ।
 
87. असंगत युग्म को छांटिए
[JEN (Degree) Civil 16 Oct. 2016]
खनिज                खनन क्षेत्र
(A) चांदी            रामपुरा आगूचा
(B) तांबा              सलूम्बर
(C) टंगस्टन          डेगाना
(D) जिप्सम          केसरदेसर
उत्तर- (D) जिप्सम 93 प्रतिशत (एकाधिकार) सैलेनाइट, अलाबास्अर, स्टेनस्पर (किस्म)  उपयोग – उर्वरक, प्लास्टर ऑफ पेरिस, सीमेंट, क्षारीय मिट्टी के उपचार में बीकानेर- बिसरासर, जामसर, हरकासर, कानोइ बाड़मेर- उतरलाई कवास, नागौर- भदवासी, गोठ मांगलोद।
 
88. असंगत युग्म को छांटिए-
[JEN (Civil) Diploma (TSP) – 16 Oct 2016]
खनिज                    खनन क्षेत्र
(A) लोह अयस्क        मोरीजा – बानोल
(B) टंगस्टन              डेगाना
(C) मँगनीज            लीलवानी
(D) जिप्सम              ऋषभदेव
उत्तर- (D) ऋषभदेव- उदयपुर घीया पत्थर- चिकला, खोजावाड़ा, मुण्डवाड़ा, छोणी क्षेत्र (ऋषभदेव) ऐस्बेस्टॉस- उत्पादक क्षेत्र खेरवाड़ा, ऋषभदेव ।
 
89. राजस्थान का कौनसा जिला वर्तमान में जिप्सम का अधिकतम उत्पादन करता
[JEN Civil Degree (Non TSP) 21 Aug., 2016]
[College Lecture 24 April, 2016]
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) हनुमानगढ़
(D) नागौर
उत्तर- (A)  जिप्सम सैलेनाइट, अलाबस्टर, स्टेन स्पर (किस्में)। उर्वरक, प्लास्टर ऑफ पेरिस क्षारीय भूमि के उपचार, गंधक का अम्ल में प्रयुक्त उत्पादन- बीकानेर- बिसरासर, जामसर, हरकासर, कनोइ।  नागौर- भदवासी, फलसूण्ड, गोंठ मांगलोद। बाड़मेर- उत्तरलाई गंगानगर, जैसलमेर, हनुमानगढ़।
 
90.कौनसा सुमेलित नहीं है?
[REET-2015]
खनिज                        खनन क्षेत्र
(A) टंगस्टन                  डेगाना
(B) सीसा-जस्ता राजपुरा-   दरीबा
(C) ताँबा                     सिंघाना
(D) अभ्र                          कजामसर
उत्तर- (D)  जिप्सम- बीकानेर (लूणकरणसर, जामसर (सर्वाधिक), धीरेस, बीसरासर (सर्वाधिक उत्पादन) अभ्रक- भीलवाड़ा (सर्वाधिक ). उदयपुर, टोंक, जयपुर।
 
91. गोठ मांगलोद जो जिप्सम भंडार एवं खदानों के लिये सुप्रसिद्ध है, किस जिले में स्थित है?
[III Grade 2010]
(A) नागौर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) हनुमानगढ़
उत्तर- (A) जिप्सम- नागौर- भदवासी, गोठ मांगलोद ।
 
92. राजस्थान में एस्बेस्टॉस उत्पादक के दो अग्रणी जिले है?
[Compiler- 21 Aug, 2016]
(A) चित्तौड़गढ़ और राजसमंद
(B) उदयपुर और डूंगरपुर
(C) प्रतापगढ़ और कोटा
(D) भीलवाड़ा और टोंक
उत्तर- (B) एस्बेटॉस- रेशेदार सिलिकेट खनिज अग्नि- विद्युत का कुचालक होता है। सीमेंट की चद्दरे, पादप, भवन निर्माण सामग्री.  रसायनिक उद्योगों में रॉकवूल/मिनरल्स सिल्क। उत्पादन- ऋषभदेव, सलूम्बर, खेरवाड़ा (उदयपुर), राजसमंद, डूंगरपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा।
 
93. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
[Junior Engineer Ele. Degree 26 Dec.,2020]
लौह अयस्क खनन क्षेत्                जिला
(A) बागोली, सराय-पचलंगी          झुन्झुनू
(B) नीमला – राइसेला                नागौर
(C) चौमू -सामोद                          जयपुर
(D) लोहारपुरा                              बूंदी
उत्तर- (B) धरातल के भीतर सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला ध त्विक अयस्क लौह अयस्क है। लौह अयस्क 4 प्रकार का होता है।
(1) मैग्नेटाइट (2) हेमेटाइट (3) लिमोनाइट (4) सिडेराइट  राजस्थान में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लौह अयस्क- हेमेटाइट उत्पादक क्षेत्र (1) मोरीजा बानोला (जयपुर) (सर्वाधिक उत्पादन- हेमेटाइट), चौमू-सामोद (जयपुर) (2) नीमला- राइसेला (दौसा) (3) डाबला- सिंधाना (झुंझुनू), बागोली (झुंझुनू), सराय- पचलंगी (झुंझुनू) (4) थुर- हुण्डेर (उदयपुर), नाथरा का पाल (उदयपुर) (सर्वाधिक भण्डारण-हेमेटाइट + मैग्नेटाइट) ।
 
94. किस खनिज से सीमेंट चावरें, टाइलें, फिल्टर्स, बॉइलर्स तथा अन्य ताप निरोधक वस्तुओं का निर्माण किया जाता है?
[SI Platoon Commander 14 Sep. 2021]
(A) फेल्सपार
(B) डोलोमाइट
(C) एस्बेस्टॉस
(D) बोलेस्टोनाइट
उत्तर- (C)  एस्बेस्टॉस- रॉकपूल तथा मिनरल्स सिल्क भी कहा जाता है। एक रेशेदार सिलिकेट खनिज है। विद्युत/अग्नि का कुचालक होता है। उत्पादक जिले-‘ खेरवाड़ा, ऋषभदेव (उदयपुर)- सर्वाधिक  नाथद्वारा, कांथल, (राजसमंद), आसीन्द (भीलवाड़ा), देवल, खेपार पीपरदा, मलवा, जकोल (डूंगरपुर), अजमेर, उदयपुर, जोधपुर में भी मात्रा में उत्पादन होता है।
 
95. एन्थ्रासाइट में कार्बन अवयव की मात्रा कितनी होती है?
[Assistant Testing Officer – 27 Jul, 2021]
(A) 50-65%
(B) 65-70%
(C) 35-55%
(D) 75-95%
उत्तर- (D) कोयले की गुणवत्ता (कार्बन की मात्रा) के आधार पर श्रेष्ठता क्रम (i) एन्थ्रासाइट (75-95प्रतिशत) (ii) बिटुमिनस (76.86 प्रतिशत) । (iii) उप बिटुमिनस (70-76 प्रतिशत) (iv) लिग्नाइट (35-50 प्रतिशत) (v) पीट (35 से कम)
 
96. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है
[Superintendent Garden- 28 July 2021]
(A) राजस्थान के राजसमन्द एवं अजमेर जिलों में पन्ना निक्षेप पाये जाते है।
(B) राजस्थान भारत में जिप्सम का लगभग अकेला उत्पादक राज्य है।
(C) राजस्थान में कार्बोनिफेरस युगीन लिग्नाईट कोयले के सर्वाधिक निक्षेप पाये जाते हैं।
(D) अजमेर राजस्थान में फेल्सपार का अग्रणी उत्पादक है।
उत्तर- (C) पन्ना निक्षेप- टिखी-कालागुमान- कंज का खेड़ा, देवगढ़, आमेर (राजसमंद-उदयपुर) गुडास- बुबानी (अजमेर) में विशाल फाइन ये पन्ना निक्षेप। जिप्सम- 93% उत्पादन भदवासी, फलसूण्ड, गोठ मांगलोद (नागौर), जामसर, बिसरासर, हरकासर, कानोई (बीकानेर), पार की धानी, श्योकर (बाड़मेर)। फेल्सपार- दादलिया, सांदेर, सरि, लोहारवाड़ा (अजमेर), चानोदिया (पाली), तालारपुर (अलवर)। लिग्नाइट- बीकानेर (बरसिंगसर, पलाना, केसरदेसर), बाड़मेर (कपूरड़ी, नागौर (मातासुख कसनाऊ, देसवाल)।
 
97.मोरीजा – बानोल खनन क्षेत्र निम्नलिखित में से किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
[Lab Assistant (Science) – 28 June 2022, Shift-1]
(A) कैडमियम
(B) लौह
(C) अभ्रक
(D) चांदी
उत्तर- (B)  मोरीजा- बानोला क्षेत्र से लौह अयस्क का खनन के जयपुर जिले की आमेर तहसील में स्थित है। यहां से हैपेटाइट प्रकार का लौहा मिलता है। इसमें लौह अंश 60 से 70 प्रतिशत होता है।
 
98.राजस्थान में प्रथम आधुनिक खुली (ओपनकास्ट) लिग्नाइट खदान गिरल माइन्स किस जिले में स्थित है?
[Constable Exam 7 Nov, 2020 (1)]
(A) बाडमेर
(B) बीकानेर
(C) नागौर
(D) झुंझुनू
उत्तर- (A) कोयला- राजस्थान में लिग्नाइट कोयला पाया जाता है।  बाड़मेर (कपूरड़ी) (सर्वाधिक), जालिपा, बोथिया, गिरल (प्रथम आधुनिक ओपनकास्ट खदान), कवास, जोगेश्वर ताल)। बीकानेर (बरसिंगसर, पलाना (सर्वश्रेष्ठ) केसरदेसर, देशनोक सिंहथल, बीठनोक, गुहा नागौर (मातासुख, मेड़ता रोड़, मोकला, देसवाल), जालोर  (सेवारा), जैसलमेर (खुईवाला)।
 
99. राजस्थान में गिरल खदान किस प्रकार के कोयले के उत्पादन लिए प्रसिद्ध है?
[Constable Exam 7 Nov, 2020 (II)]
(A) एन्थ्रेसाइट
(B) लिग्नाइट
(C) बिटुमिनस
(D) सबबिटुमिनस
उत्तर- (B) लिग्नाइट कोयला- बीकानेर- पलाना (सर्वश्रेष्ठ) बरसिंगसर, गुड़ा, बीठनोक रामेरी, हाडला. हीरा ढाणी नापासर बाड़मेर- कपूरही (सर्वाधिक), जालिप्पा, बोथिया, गिरल, कवास। जैसलमेर- रामगढ़, खुरी नागौर कसनाऊ, मातासुख, कुचेरा, मेड़ता रोड़। लिग्नाइट कोयला आधारित बिजलीघर- सूरतगढ़, धौलपुर, जालिप्पा, कपूरड़ी, बरसिंगसर ।
 
100. कोयला भण्डार जो बीकानेर में स्थित नहीं है, वह है-
[Junior Instructor (M.R. & A.C.) 24 Dec., 2019]
(A) बरसिंहसर
(B) पलाना
(C) कपूरड़ी
(D) गुरहा
उत्तर- (C) राजस्थान में लिग्नाइट कोयला (टरर्शियरी कालीन) भंडार- सर्वाधिक कोयला कपूरड़ी (बाड़मेर) जबकि सर्वश्रेष्ठ कोयला पलाना (बीकानेर) में मिलता है बाड़मेर- कपूरही जालिप्या बोधिया, गिरल, जोगेश्वर, होड, कवास बीकानेर-पलाना, केसरदेसर, गुढ़ा, बीठनोक,  रानेरी, हाडला, चान्नेरी, नापासर, मुन्ध, हड्डा, हीरा, ढाणी, भोलासर, गुरहा, बरसिंगसर राजस्थान में NLC की खानें हाडला, बरसिंगसर बीठनोक (बीकानेर) RSMML द्वारा गिरल, सोनाड़ी (बाड़मेर) खाने संचालित है।
 
101. निम्नलिखित में से किस प्रकार का कोयला गुणवता में श्रेष्ठ माना जाता है?
[Junior Instructor (Fitter) 23 March 2019]
(A) लिग्नाइट
(B) पीट
(C) विटूमिनस
(D) एन्थ्रासाइट
उत्तर- (D) कोयले की गुणवता, कार्बन की मात्रा द्वारा निर्धारित होती है (1) एन्थ्रासाइट (80-90%) (2) बिटुमिन्स (75-80%) (3) लिग्नाइट (35-50%) (4) पीट (15-35%) राजस्थान में लिग्नाइट (भूरा) कोयला पाया जाता है।
 
102. निम्न में से कौन सा युग्म गलत है?
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019]
(A) पेट्रोल – भाग्य शक्ति (बाड़मेर)
(B) कोयला पलाना (बीकानेर) –
(C) पेट्रोल – घोटारू (जैसलमेर)
(D) कोयला – बरसिंगसर (बाड़मेर)
उत्तर- (D)  बरसिंगसर कोयला क्षेत्र बीकानेर में स्थित है।
 
103. ‘कपूरड़ी’ खनन क्षेत्र राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
[Lab Assistant (Science)- 28 June 2022, Shift-1]
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) नागौर
उत्तर- (C) ‘कपूरड़ी’ कोयला क्षेत्र बाड़मेर में स्थित है। यहां पर लिग्नाईट प्रकार का भूरा कोयला मिलता है।
 
104. राजस्थान कौनसा जिला लौह ऊपक सहित अभ्रक पाया जाता है?
[J.Eng. (Non TSP Agri.) 25 May, 2016]
(A) भीलवाड़ा
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) कोटा
उत्तर- (A) अभ्रक- आग्नेय- कायांतरित चट्टानों से प्राप्त । पूर्णतः ताप, विद्युत, ध्वनि रोधक होता है। उपयोग- इलेक्ट्रॉनिक निर्माण, ताप भट्टियों में, सजावटी सामान बनाने में। दांता, भूणास, टूंका, बनोड़ा. फूलिया (भीलवाड़ा), अजमेर, राजसमंद, टोंक, उदयपुर। अभ्रक ईंटों का निर्माण भीलवाड़ा में होता है।
 
105. राजस्थान में वोलेस्टोनाइट का मुख्य भण्डारण कहाँ पाया जाता है?
[Deputy Commandant- 23 Aug, 2020]
(A) प्रतापगढ़ जिले में
 (B) सिरोही जिले में
(C) बांसवाड़ा जिले में
(D) बाड़मेर जिले में
उत्तर- (B)  वोलेस्टोनाइट- राजस्थान का एकाधिकार (देश का 100 प्रतिशत) । वेल्का भगरा (सिरोही), चारिया-बोड़ाकिया (डूंगरपुर), रूपनगढ़, पीसांगन खेड़ा उपरला (पाली), बड़ा उपरला, सायरा (उदयपुर)। उपयोग- सिरामिक, टाइल्स, फ्लोर तथा एडहेसिव, कागज, पेंट में होता है।
 
106. निम्नलिखित में से कौन से खनिज रूपान्तरित चट्टान “शीस्ट ” 4 में प्रमुख रूप से पाये जाते हैं?
[A.R.O. (Agri. Che.) 24 Nov., 2020]
(A) फेल्डस्पार एवं माईका
(B) माईका एवं क्लोराइट
(C) कैल्साइट एवं डोलोमाइट
(D) क्वार्ट्ज एवं क्लोराइट
उत्तर- (B) माइका (अभ्रक), क्लोराइट रुपान्तरित (मेटामॉरफिक) चट्टानों में ‘शीस्ट’ रुप में पाया जाता है। अभ्रक (माइका) दातां, भूणास, टूंका, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, टोंक  Minor खनिज ।  माइका सिटी/अभ्रक नगरी- भीलवाड़ा।
 
107. ‘पलाना’ जिस खनन के लिए जाना जाता है:
[Supervisor Women Emp., 06 Jan., 2019]
(A) कोयला
(B) सोना
(C) चांदी
(D) तांबा
उत्तर- (A) पलाना- बीकानेर में लिग्नाइट कोयला पाया जाता है। यहाँ पर सर्वश्रेष्ठ कोयला पाया जाता है।
 
108. राजस्थान में लिग्नाइट कोयला उत्पादन के प्रमुख क्षेत्र स्थित हैं।
[Patwar Main – 6 Jan, 2017]
[Librarian Grade III- 13 Nov 2016]
[Live Stock Assistant (TSP) 16.10.2016]
[LSA 21 August, 2016]
[II GRADE 23-02-14 II SST]
(A) कपूरड़ी, मेड़ता और बरसिंगसर में
(B) मेड़ता, पलाना और सोनू में
(C) बरसिंगसर, आगूचा और मेड़ता में
(D) पलाना, सोनू और कपूरड़ी में
उत्तर- (A)राजस्थान में लिग्नाइट कोयला पाया जाता है।  बीकानेर- बरसिंगसर, पलाना, गुढ़ा, बीठनोक, रानेरी, हाडला, हीरा.ढाणी, नापासर बाड़मेर- कपूरडी, जालिया, बोथिया, गिरल, कवास ।  जैसलमेर- रामगढ़, खुरी नागौर- कसनाऊ, मातासुख, कुचेरा, मेड़ता रोड़ सर्वाधिक कोयला (कपूरडी) बाड़मेर, सर्वप्रथम पलाना। (बीकानेर) लिग्नाइट कोयला आधारित बिजलीघर- सूरतगढ़. धौलपुर, जालिप्पा, कपूरड़ी, बरसिंगसर ।
 
109. राजस्थान में पाया जाने वाला निम्नलिखित में से कौन सा खनिज, भारत में इस खनिज के उत्पादन में पूरे 100% का योगदान करता है?
[Rajasthan Police Cons. 08 Nov. 2020 (I)]
(A) वोलास्टोनाइट
(B) जिप्सम
 (C) एस्बेस्टॉस
(D) रॉक फॉस्फेट
उत्तर- (A) बोलास्टोनाइट- देश में राजस्थान का 100 प्रतिशत उत्पादन रासायनिक नाम कैल्शियम मेटा सिलिकेट Casio,  उपयोग- पेंट, कागज, सिरेमिक उद्योग में। उत्पादन- बेल का भगरा (सिरोही) उदयपुर, पाली, रूपनगढ़ (अजमेर), डूंगरपुर।
 
110. वे खनिज जिन में राजस्थान का देश में एकाधिपत्य है-
[Lab Assistant 13 Nov., 2016]
(A) तामड़ा, वुलेस्टोनाइट, ग्रेनाइट, संगमरमर
(B) जेस्पार, तामड़ा, फेल्सपार, जिप्सम
(C) जेस्पार, तामड़ा, पन्ना, बुलेस्टोनाइट
(D) जेस्पार, तामड़ा, संगमरमर, सीसा – जस्ता
उत्तर- (C) वोलेस्टोनाइट 100%, जास्पर 100%, गारनेट 100%, टंगस्टन 99%, केल्साइट 99%, फ्लोराइड 96%, जिप्सम 99%, जस्ता सांध्रण 90%, सीसा साध्रेण 80%, संगमरमर 90%, एस्बेस्टस 89%, रॉक फास्फेट 75%, घीया पत्थर 87%
 
111. राजस्थान में देश का……प्रतिशत फेल्सपार भण्डार है।
[Clerk Grade II, Junior Assistant 9 Sep., 2018]
(A) 100
(B) 50
(C) 33
(D) 66
उत्तर- (*)  फेल्सपार देश के कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत राजस्थान में होता है। अधात्विक उष्मारोधी खनिज है। उपयोग- कांच, मीनाकारी, सफेद सीमेंट में होता है। उत्पादन- मकरेरा (अजमेर) सर्वाधि क 96 प्रतिशत, अलवर (तालारपुर, खैरथल), चाओदिया, डिगोर, फूलद, बाड़ा (पाली) लोहारगढ़ (भीलवाड़ा), जयपुर, टोंक, सीकर, बांसवाड़ा।
 
112. निम्नलिखित में से किस खनिज के उत्पादन में राजस्थान का भारत में पहला स्थान है ?
[Lab Assistant 03-02-2019]
(A) फेलस्पार
(B) लिग्नाइट
(C) तांबा
(D) लोहा
उत्तर- (A) फेल्सपार-देश के कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत राजस्थान में होता है। अधात्विक उष्मारोधी खनिज है। उपयोग- कांच, मीनाकारी, सफेद सीमेंट, चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने में होता है। उत्पादन- मकरेरा (अजमेर) सर्वाधिक 96 प्रतिशत तालारपुर खैरथल (अलवर) चादोनिया (पाली) लोहारगढ़ (भीलवाड़ा), सादेरा (धांधलिया)
 
113. फेल्सपार खनिज कौनसी चट्टानों में मिलता है-
[Librarian III Grade 19.09.2020]
(A) नीस
(B) पैग्मेटाइट
(C) फॉस्फेट
(D) ग्रेनाइट
उत्तर- (*) फेल्सपार- ये सभी शैलों में विद्यमान रहते हैं। आर्थिक महत्व के निक्षेप पैगमैआइट शैल – धारियों में मिलते हैं। फेल्सपार के 90% भंडार राज में है। उपयोग सिरेमिक, कांच उद्योग, टाइल उपघर्षक ।
 
114. राजस्थान का वह जिला, जो राज्य में प्रतिशत उत्पादक है- ल्सपार का सर्वाधिक
 [Librarian III Grade 19 Sep. 2020]
 [Junior Instructor (M.R. & A. C. ) 24 Dec. 2019]
[Investigator-2016, Code – 07]
[स्कूल व्याख्याता 2015]
(A) सिरोही
(B) टोंक
(C) अजमेर
(D) उदयपुर
उत्तर- (C) फेल्सपार- अधात्विक खनिज  सिरेमिक उद्योग, कांच उद्योग, टाइल अपघर्षक में प्रयुक्त मून स्टोन सर्वाधिक उत्पादन अजमेर (95 प्रतिशत से अधिक उत्पादन) दादलिया, लोहारवाड़ा, ब्यावर, सांदेर, सरि, तारागढ़ मांडल, आसींद (भीलवाड़ा), तालारपुर, खैरथल, गुजरवाड़ा, दादिया, बादेवनेनी (जयपुर) चाओदिया, डिगोर, फूलद बाड़ा (पाली), बांसवाड़ा, टोंक, सीकर।
 
115. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौनसा जिला मैगनीज खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
[CET (Graduation)- 07.01.2023, Shift-ii] [Rajasthan Police Constable 14 July, 2018 (II)]
(A) जोधपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) बीकानेर
(D) झालावाड़
उत्तर- (B) मैंगनजी- अयस्क – पायरोल्यूसाइट, ब्राउनाइट, साउलोमिलेन, फिलाइट उपयोग- इस्पात निर्माण, बैटरी, रंग-रोगन, कीटाणुनाशक औषधि निर्माण में उत्पादन- बांसवाड़ा (सर्वाधिक) लीलवानी, नरड़िया, कालाखूंटा, कांसला, सागवा, तलवाड़ा उदयपुर।
 
116. निम्नलिखित में से कौनसा एक युग्म सुमेलित
[Junior Instructor (M.R. & A Dec., 2019]
खनिज                        खनन क्षेत्र
(A) सीसा और जस्ता –    जावर
(B) तांबा –                  खेतड़ी
(C) लौह अयस्क          निमला
(D) मैंगनीज –          रामपुरा आगूचा
उत्तर- (D) मैंगनीज- निर्माण, रासायनिक उद्योग, सूखे सेल में प्रयुक्त अवसादी से प्राप्त मुख्य अयस्क – साइलोमैलीन उत्पादन- सर्वाधिक बांसवाड़ा (लीलवानी, तलवाड़ा, तामेसरा, कासला, नरड़िया, सागवा, इटाला, खेडिया काचला, तिम्यामौरी, सिवोनिया), उदयपुर (नेगड़िया, सरूपपुरा, रामौसन)
 
 
117. पचपद्रा जिस खनिज का महत्वपूर्ण उत्पादक है, वह है-
[Junior Instructor (Wireman) 24 Dec., 2019]
(A) बोराइट्स
(B) चूना पत्थर
(C) नमक
(D) फ्लू ओराइट
उत्तर- (C) पचपदरा झील- नमक उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है। हीरागढ़ और साम्बरा में नमक के कारखाने है। आयोडाइज्ड नमक का कारखाना पचपदरा और डीडवाना (नागौर) में स्थित है। राजस्थान स्टेट सॉल्ट 1960 में स्थापित।  स्थानीय खारवाल जाति के लोगो द्वारा नमक का उत्पादन होता है। यहां नमक में सोडियम सल्फेट की मात्रा अधिक होने के कारण खाने योग्य नहीं है।
 
118. प्राकृतिक संसाधनों की प्रकृति एवं उपलब्धता के आधार पर वर्तमान में राजस्थान के औद्योगिक विकास में निम्न में से किस निवेश आधारित उद्योगों का समूह सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है?
[College Lecture 24 April, 2016]
(A) कृषिगत पदार्थ आधारित
 (B) तिलहन आधारित
(C) पशुधन आधारित
(D) खनिज आधारित
उत्तर- (D) वर्तमान में राजस्थान के औद्योगिक विकास में खनिज आधारित उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। राजस्थान को ‘म्यूजियम ऑफ मिनरल्स” (खनिजो का संग्रहालय) कहा जाता है। 82 प्रकार के खनिज जिसमें 57 खनिजों का खनन होता है।
 
 
 
119. खनिज जिसके उतपादन में राजस्थान को देश में एकाधिकार प्राप्त है
[JEN (Degree) Civil 16.10.2016]
(A) अभ्रक
(B) वोलेस्टोनाइट
(C) मैंगनीज
(D) तांबा
उत्तर- (B)  वोलेस्टोनाइट- 100 प्रतिशत (एकाधिकार) कैल्शियम मेटा सिलिकेट पेंट/कागज/सिरेमिक उद्योग मं प्रयुक्त बेल का भगरा (सिरोही), रुपनगढ़ (अजमेर) उदयपुर, पाली, डूंगरपुर
 
120. राजस्थान भारत में……का प्रमुख उत्पादक नहीं है।
[Rajasthan Police Cons. 08 Nov. 2020 (1)]
(A) सोना
(B) चांदी
(C) जिप्सम
(D) केल्साइट
उत्तर- (A)  जेस्पार, गार्नेट, वोलस्टोनाइट, पन्ना का एकमात्र उत्पादक राज्य  जस्ता सान्ध्रण ( 99%), जिप्सम ऐस्बेस्टोस (89% ), धीया पत्थर (सोप स्टोन) (85%), सीसा सान्ध्रण ( 77%), रॉक फास्फेट (75%), फेल्सपार- कैल्साइट (70%), वुल्फ्रेमाइट (50%)
 
121. राजस्थान राज्य खनिज उत्पादन में 2014-15 में भारत में स्थान पर था।
[USA (Serum) 15 Sep, 2019]
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
उत्तर- (B) राजस्थान में पाये जाने वाले खनिजों का बाहुल्य एवं विविध ता के कारण राजस्थान को “खनिज पदार्थों का अजायबघर” कहा जाता है।  राजस्थान का देश के खनिज उत्पादन में 22% योगदान है। खनिज उत्पादन की दृष्टि से झारखंड मध्यप्रदेश- राजस्थान का तीसरा स्थान है।
 
122. राजस्थान देश में का एकमात्र उत्पादक है।
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-II]
[Clerk Grade II, 12 Aug., 2018]
(A) सोना, चांदी और ग्रेनाइट
(B) टंगस्टन
(C) जैस्पर, सीसा और जस्ता तथा वोलैस्टोनाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) जास्पर-(100%), वोलेस्टॉनाइट (100%), सीसा (77%), जस्ता – (99%), गारनेट (100%), केल्साइट (70%), फेल्सपार (70%), जिप्सम 93%) संगमरमर 90%
 
123. एक उदाहरण है-
[RTET 2012]
(A) कायान्तरित चट्टान का
 (B) अवसादी चट्टान का
(C) आग्नेय चट्टान का
(D) प्लूटोनिक चट्टान का
उत्तर- (A) संगमरमर (मार्बल) रूपातंरित । कायान्तरित चट्टानों की श्रेणी के अंतर्गत आता है।
 
124. भारत के किस राज्य को ‘खनिजों का संग्रहालय’ (Museum of Minerals) कहा जाता है?
[Rajasthan Police Cons. 14 July 2018 (I)]
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
उत्तर- (C) खनिजों की दृष्टि से राजस्थान समृद्ध राज्य है। यहां 82 प्रकार के खनिजों का भंडार है तथा 57 खनिजों का खान किया जा रहा है।  खनिजों की बाहुल्यता के कारण इसे “म्यूजियम ऑफ मिनरल्स” खनिजों का संग्रहालय कहा जाता है। यानि खनिज पदार्थों का अजायबघर ।
 
125. निम्न में से किन खनिजों में राजस्थान भारत में एकल उत्पादनकर्ता है?
[Assistant Testing Officer – 27 Jul, 2021]
(A) अभ्रक, वोलेस्टोनाइट तथा जिंक अयस्क
(B) अभ्रंक, जिप्सम तथा यूरेनियम
(C) जिप्सम, वोलेस्टोनाइट तथा यूरेनियम
(D) सीसा एवं जिंक अयस्क, सेलेनाइट तथा वोलेस्टोनाइट
उत्तर- (D) देश में उत्पादित जस्ता वोलेस्टोसाइट 100%, सान्ध्रण का 99%, जिप्सम (सेलेनाइट) 93% । ऐस्बेस्टॉस 89% घीया पत्थर 85%, सीसा सान्ध्रण 77%। रॉक फॉस्फेट 75% राजस्थान में होता है।
 
126. खनिज जिनके उत्पादन में राजस्थान का देश में लगभग एकाधि कार है-
[JEN Civil (Diploma) 21 Aug, 2016]
(A) वोलेस्टोनाइट, तामड़ा
(B) ग्रेनाइट, संगमरमर
(C) फेल्सपार, जिप्सम
(D) सीसा-जस्ता, जेस्पार
उत्तर- (A) सीसा – जस्ता 99 प्रतिशत, वोलेस्टोनाइट 100 प्रतिशत, चाँदी 99 प्रतिशत, जिप्सम 97 प्रतिशत, संगमरमर 90 प्रतिशत, एस्बेटॉस 90 प्रतिशत, रॉक फास्फेट 80 प्रतिशत, फेल्सपार 70 प्रतिशत, बॉलक्ले 57 प्रतिशत, केल्साइट 53 गारनेट (तामड़ा) 100 प्रतिशत, जास्पर 100 प्रतिशत।
 
127. गुलाबी मार्बल मिलता है :
[Salt Inspector (Industry Dept.) 22 Dec, 2018]
(A) उदयपुर में
(B) जैसलमेर में
(C) जयपुर में
(D) जालौर में
उत्तर- (D) संगमरमर- कायान्तरित (मेटामोरफिक) चट्टानों से प्राप्त होता है। सर्वाधिक संगमरमर (मार्बल) राजनगर (राजसमंद) में होता है। मार्बल मंडी किशनगढ़ (अजमेर) में स्थित है। राजसमंद (राजनगर), बांसवाड़ा (त्रिपुरासुंदरी), अजमेर में डोलोमाइटिक प्रकार का मार्बल होता है। सफेद- सेरवा पेरवा (सिरोही), मकराना (नागौर) राजनगर (राजसमंद)  हरा (सरपेंटाइन)- उदयपुर, डूंगरपुर 2 लाल- धौलपुर काला – भैंसलाना (जयपुर)  गुलाबी- रूपी (जालौर), भरतपुर पीला- पीथला, जैसलमेर बादामी- जोधपुर, सतरंगी खांदरा (पाली)।
 
128. राजस्थान उत्पादन में अपना एकाधिकार रखता है:
[Headmaster-15 May 2012]
(A) वोलेस्टोनाइट के
(B) अभ्रक के
(C) मैंगनीज के
(D) फेल्सपार के
उत्तर- (A)  वोलेस्टोनाइट- वेल्का भगरा (सिरोही), चारिया-बोडाकिया (डूंगरपुर), रूपनगर, पीसांगन (अजमेर), बड़ा उपरला खेड़ा सायरा (उदयपुर), खेड़ा उपरला (पाली) राजस्थान का एकाधिकार 100% उत्पादन एस्बेस्टस की जगह, सिरेमिक, एडहेसिव, प्रसाधन में उपयोग ।
 
129. प्राकृतिक गैस पर आधारित ‘शक्ति परियोजना’ स्थित है।
[RPSC 2nd Grade 2011]
(A) भिवाड़ी
(B) उदयपुर
(C) बीकानेर
(D) रामगढ़
उत्तर- (D)  रामगढ़ गैस ऊर्जा (जैसलमेर)- राज्य की प्रथम गैस आधारित परियोजना, कुल क्षमता- 273.5 mw, 1996 से शुरू उपकरण आपूर्ति- हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लि. बैंगलोर गैस तथा डीजल दोनो से विद्युत उत्पादन करने में सक्षम, वर्तमान में 90% अधि क उत्पादन डीजल से हो रहा है।
 
130. भारतीयय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने राज्य के किन दो जिलों में स्वर्ण भण्डार होने का अनुमान हाल ही में व्यक्त किया है?
[RPSC II Grade-28 Oct, 2018]
[JEN (Mechanical) DEGREE (TSP) 16 Oct., 2016]
(A) उदयपुर तथा बांसवाड़ा
(B) बांसवाड़ा तथा डूंगरपुर
(C) भीलवाड़ा तथा चित्तौड़गढ़
(D) चित्तौड़गढ़ तथा सिरोही
उत्तर- (A) सोना- बहुमुल्य खनिज । राजस्थान में वर्तमान में सोने का खनन नहीं। घाटोल- भूकिया (जगतपुरा-आनंदपुरा भूकिया) बांसवाड़ा तथा उदयपुर में भंडार।  खेडा मुडियावास (थानागाजी, अलवर)। धानी बासेड़ी (दौसा) में भी सोने की संभावना ।
 
131. राजस्थान का कौन-सा जिला बेन्टोनाइट का मुख्य उत्पादक है?
[J.S.A. (Physics) 21 Nov., 2019]
(A) गंगानगर
(B) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) नागौर
उत्तर- (B) बेन्टोनाइट का उपयोग तेल के कुएं खोदने में काम आने वाले द्रव्य के रूप में प्रमुख रूप से किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने आदि में किया जाता है। इसके सर्वाधिक – भण्डर राजस्थान (73%) व गुजरात (25%) में मिलते है। जबकि सर्वाधिक उत्पादन के मामले में गुजरात का प्रथम व राजस्थान का दूसरा स्थान है।  राजस्थान में बेन्टोनाइट की प्राप्ति मुख्यतः बाड़मेर, बीकानेर व सवाई माधोपुर जिलों से होती है। बेन्टोनाइट सर्वाधिक बाड़मेर में पाया जाता है।
 
132. राजस्थान में सोने के खोज का कार्य जिस जिले में प्रगति पर है, वह है?
[Jail Prahari 7 Sep., 2017]
(A) झालावाड़
(B) उदयपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) कोटा
उत्तर- ©  सोना- बहुमूल्य खनिज  घाटोल-भूकिया (जगतपुरा- आनंदपुरा) (बांसवाड़ा) खेड़ा मुड़ियावास (थानागाजी, अलवर), उदयपुर (रायपुर खेड़ा), दौसा वर्तमान में राजस्थान में खनन नहीं हो  रहा है।
 
133. जगपुरा तथा आनन्दपुर- भूकिया क्षेत्र किस खनन के लिए प्रसिद्ध है?
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift i]
 [LSA 21 August, 2016]
(A) लौह अयस्क
(B) सोना
(C) सीसा एवं जस्ता
(D) रॉक फॉस्फेट
उत्तर- (B)  सोना:- बहुमूल्य खनिज घाटोल- भूकिया (आनंदपुरा- जगपुरा) बांसवाड़ा खेड़ा मुडिया वास (थानागाजी) अलवर शंकरगुढ़ा बान्दरा (जयपुर) तिमारन माता रायपुर (उदयपुर), धानी- बासेड़ी (दौसा), दोकन (सीकर)
 
134. हाल ही में सोने के भण्डारों की संभावना के लिए देवतलाई गांव खबरों में था। यह स्थान स्थित है-
[Lab Assistant (Science)- 29 June 2022, Shift-11]
(A) अलवर में
(B) भीलवाड़ा में
(C) जयपुर में
(D) दौसा में
उत्तर- (B) देवतलाई गांव- कोटड़ी, भीलवाड़ा 600 किलो सोने के भण्डार मिलने से चर्चा में।
 
135. निम्न में से राजस्थान का ‘ग्रेनाइट सिटी’ के रूप में किसे जाना जाता है?
[SI Platoon Commander 15 Sep, 2021]
[Headmaster-15 May 2012]
(A) सिरोही
(B) उदयपुर
(C) जालौर
(D) जोधपुर
उत्तर- (C) ग्रेनाइट सिटी- जालौर नीला शहर/सूर्यनगरी/सनसिटी- जोधपुर शिवपुरी/ अबुर्द प्रदेश- सिरोही लेकसिटी (झीलों की नगरी) / व्हाइट सिटी- उदयपुर।
 
136. टेक्टोसिलिकेट खनिज का उदाहरण निम्न में से सा है?
[A.R.O. (Agri. Che.) 24 Nov., 2020]
(A) पाईरोक्सिन
(B) टोरमलाईन
(C) बायोटाइट
(D) क्वार्ट्ज
उत्तर- (D)  क्वाटर्ज- टेक्टोसिलिकेट/सिलिका खजिन चीनी मिट्टी के बर्तन, प्रकाशीय इलेक्ट्रॉनिक यंत्र बनाने में उपयोगी अजमेर, टोंक, सीकर, भीलवाड़ा, दौसा।
 
137. ग्रेनाइट की कटाई एवं पोलिशिंग की इकाइयां राजस्थान के किस जिले में पाई जाती है?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 19 Aug., 2018]
(A) चित्तौड़गढ़
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) ये सभी
उत्तर- (D) ग्रेनाइट- शेखावटी-सबीना क्लासिक मोकलसर-ग्रीन  भीलवाड़ा-जेब्रा ग्रे, अलवर पिंक पेंथर, अजमेर-रॉयल ग्रे, सिवाण (बाड़मेर), मुंगेरिया, जालौर में पिंक (गुलाबी) ग्रेनाइट राज्य में 23 – जिलो में पाया जाता है। सभी 23 जिलो में कटिंग-पॉलिश इकाईयां कार्यरत है। जालौर (सर्वाधिक) ग्रेनाइट सिटी)
 
138. राज्य में किस स्थान पर काला संगमरमर निकाला जाता है?
[Jail Prahari 13 Sep., 2017 (2)]
(A) भैंसलाना (जयपुर)
(B) देबारी  (उदयुपर)
(C) बेणेश्वर (डूंगरपुर)
(D) फलौदी (जोधपुर)
उत्तर- (A)संगमरमर (मार्बल) हरा- उदयपुर काला- भैंसलाना (जयपुर) गुलाबी- भरतपुर, उदयपुर  पीला- जैसलमेर, सतरंगा- खांदरा (पाली) सफेद- मकराना (नागौर), राजसमंद
 
139. सबला – लोहारिया खनन क्षेत्र निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित ?
[Junior Instructor (Electirician) 24 March 2019]
(A) भीलवाड़ा
(B) दौसा
 (C) बाड़मेर
(D) डूंगरपुर
उत्तर- (D) सलेट युक्त श्वेत अडंगा संगमरमर- सबला (डूंगरपुर) ।
 
140. के कालकाजी और कावला में किस खनिज के भण्डार हैं?
[Investigator 27 Dec. 2020 Evenning]
(A) चूना पत्थर
(B) मार्बल
(C) ग्रेनाइट
(D) क्ले (चिकनी मिट्टी).
उत्तर- (C) जालौर को राजस्थान की ग्रेनाइट सिटी भी कहा जाता है। कालकाजी और कावला क्षेत्र जालौर में स्थित है। रुपी, कालकाजी, कावला (जालौर) (गुलाबी) सबीना क्लासिक (शेखावटी), जेब्रा ग्रे (भीलवाड़ा) पीला-पीथला (जैसलमेर)
 
141. निम्न में से कौनसे राज्य में गिंगला ग्रेनाइट पाया जाता है?
 [Assistant Testing Officer 27 Jul, 2021]
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
उत्तर- (C) गिंगला ग्रेनाइट तथा उंटाला ग्रेनाइट, मेवाड़ ग्रेनाइट कॉम्पलेक्स का भाग है। ग्रेनाइट इनलियर्स बेराच तथा आहड़ नदी के किनारे मेटासेंडिमेट – मेटा वोल्कैनियम से घिरा हुआ है। बेराच का गिगंला ग्रेनाइट, गनीस एम्फीबोलाइट प्रकार का है। जो टेक्टोथर्मल रीवर्किंग रूप में जाना जाता है।
 
142. बीकानेर रियासत में दुलमेरा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध था?
[Lect. ( ayurveda) Shalya- 12 Nov 202]
(A) पत्थर
(B) अभ्रक
(C) कोयला
(D) तांबा
उत्तर- (A)  स्टोन पत्थर- ग्रेनाइट, मार्बल (संगमरमर), बालुका पत्थर (सैंड स्टोन) रियासतकालीन बीकानेर में दुलमेरा (लूणकरणसर) प्रसिद्ध था ग्रेनाइट-जालौर (गुलाबी प्रसिद्ध) कोटा कोटा स्टोन, मकराना (नागौर) – मार्बल सैंड स्टोन हेतु विन्ध्यन क्षेत्र प्रसिद्ध ।
 
143. लाखेरी इन्द्रगढ़ क्षेत्र जिसके लिए प्रसिद्ध है वह है?
[J. Eng. (Non TSP Agri.) 25 May, 2016]
(A) सीसा जस्ता खनन
(B) चूना पत्थर खनन
(C) जीप्सम खनन
(D) अभ्रक खनन
उत्तर- (B) चूना पत्थर अवसाद चट्टानों से प्राप्त रासायनिक खनिज। (1) सीमेन्ट ग्रेड- चित्तौड़, बूंदी (लाखेरी-इन्द्रगढ़), जालौर। (2) केमिकल ग्रेड- नागौर (गोटन, माण्डला, अटबड़ा, मूडवा)। (3) स्टील ग्रेड- सोनु (जैसलमेर)। रास (पाली), कोल- महौली (सवाई माधोपुर)।
 
144. में स्टील ग्रेड चूना पाया जाता है-
[Headmaster-15 May 2012]
(A) चित्तौड़गढ़ जिले में
(B) सवाई माधोपुर जिले में
(C) अलवर जिले में
(D) जैसलमेर नागौर जिले में
उतर – (D) स्टील ग्रेड (लाइम स्टोन) चूना- सानू (जैसलमेर), उदयपुर, नागौर केमिकल ग्रेड- जोधपुर  सीमेंट ग्रेड- अंजनी खेड़ा (कपासन, चित्तौड़गढ़) सम (जैसलमेर), बांसवाड़ा, बूंदी।
 
145. राजस्थान में निम्न में से कौनसा उर्वरक खनिज है?
[JEN (Electric)- 10 May, 2022]
(A) जिप्सम
(B) रॉक फॉस्फेट
(C) पाईराइट
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (D)  राजस्थान के प्रमुख उर्वरक खनिज, पाईराइट- सलादीपुर (सीकर)।  जिप्सम- बीकानेर, नागौर, बाड़मेर, हनुमानगढ़। रॉक फॉस्फेट- उदयपुर, जैसलमेर, जयपुर, सीकर। पोटाश- बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर। एस्बेस्टॉस- उदयपुर, ऋषभदेव, सलूम्बर । अजमेर- अर्जुनपुरा, कनवाली।
 
146. राजस्थान रिफाइनरी में राजस्थान सरकार और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम निगम लि. की हिस्सेदारी कितनी है ?
[CET (Graduation ) – 08.01.2023, Shift-1]
[Clerk Grade II, Junior Assistant 9 Sep., 2018]
(A) 74 : 26
(B) 26 : 74
(C) 75 : 25
(D) 25 : 75.
उत्तर- (B) HPCL राज. रिफाइनरी लि. 16 जनवरी 2018 साभरा, साजियाली रूपजी कंठवाली, पचपदरा (बाड़मेर) में नरेन्द्र मोदी द्वारा शुभारम्भ किया गया। क्षमता-9 मि. मेट्रिक टन वार्षिक BS-6 मानक | | पेट्रो-केमिकल कॉम्प्लेक्स की देश में प्रथम रिफायनरी है। HPCL का 74 प्रतिशत तथा राज्य सरकार का 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
 
147. खान और भूविज्ञान निदेशालय में कहां स्थित है? [Rajasthan Police Cons. 08 Nov, 2020 (1)]
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) बीकानेर.
(D) जैसलमेर
उत्तर- (B) खान और भू विज्ञान निदेशालय 1949-50 में स्थापना मुख्यालय- उदयपुर कार्य- राज्य में खनिज निक्षेपों की खोज, पूर्वेक्षण, सर्वे, खनन तथा खानो का व्यवस्थित विकास- प्रशासन
 
148. राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम लि. का विलय राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लि. में कब हुआ?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 9 Sep, 2018]
(A) 20 जनवरी 1990
(B) 26 दिसम्बर 1995
(C) 1 मार्च 2000
(D) 19 फरवरी 2003
उत्तर- (D)  राजस्थान राज्य खान एवं खनिज विकास निगम लि.- कम्पनी अधिनियम 1956 के तहत् 27 सितम्बर 1979 को स्थापित।  जिप्सम, रॉक फास्फेट, लाइन स्टोन के खनन विपणन का कार्य करती। है। 20 फरवरी 2003 को इसका विलय राजस्थान राज्य खान एवं खनिज विकास निगम लि. में कर दिया गया। कार्यालय उदयपुर, मुख्यालय- जयपुर रॉक फास्फेट, स्टीलग्रेड लाइमस्टोन, जिप्सम, लिग्नाइट, ग्रीनमार्बल का खनन विपणन करती है।
 
149. भारत के प्रधानमंत्री ने जनवरी 2018 मे एच.पी.सी.एल. राजस्थान लिमिटेड का उद्घाटन राजस्थान के किस जिले में किया था?
[PSI 2016, 07 Oct., 2018]
(A) बीकानेर
(B) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) कोटा
उत्तर- (B) राजस्थान रिफायनरी, पचपदरा (बाड़मेर) 16 जनवरी, 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन ।
 
150. एचपीसीएल, राजस्थान रिफाईनरी लिमिटेड कहां स्थित है ?
[Industry Inspector 24 June, 2018]
(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(C) जालौर
(D) बूंदी
उत्तर- (A)  HPCL, राजस्थान रिफाइनरी लि.- सांभरा, साजियाली, रुपजी कंठवाली (पचपदरा ) में तैयार होगी।
 
151. निम्नलिखित में से कौनसा (खनिज खान) सुमेलित नहीं है?
[JEN (Electric) 10 May, 2022]
(A) सीसा और जस्ता – राजपुर दरीबा
(B) मैंगनीज – कालाखूंटा
(C) लौह अयस्क – डाबला
(D) तांबा – लीलवानी
उत्तर- (D)  तांबा- खो दरीबा (अलवर), पुर बनेड़ा भीलवाड़ा का अंजनी सलुम्बर- उदयपुर, बन्नों की ढाणी-सीकर सीसा जस्ता- राजपुरा दरीबा (राजसमंद) लौह अयस्क – डाबला सिंघाना (झुंझुनूं) मैग्नीज- कालाखूंटा (बांसवाड़ा) ।
 
152.पंकक (स्लरी) राजस्थान के किन जिलों में पारिस्थितिकी तथा भूमि की उर्वरा शक्ति दोनों को अपूरणीय क्षति पहुंचा रही है?
[Live Stock Assistant (TSP ) 16 Oct. 2016]
(A) राजसमंद एवं उदयपुर
(B) अजमेर एवं चूरु
(C) जालौर एवं बाड़मेर
(D) नागौर एवं बीकानेर
उत्तर- (A) स्लरी (पंकक) गारा, खानों से निकलने वाला कचरा (पाउडर) उदयपुर/राजसमंद सर्वाधिक प्रभावित मार्बल स्लरी बिजनेस डवलपमेंट प्लान- इसके अंतर्गत टाइल्स/ सेनेट्री आइटम तैयार किए जाएंगे। राजसमंद / उदयपुर/प्रतापगढ़ से निकलने वाली मार्बल/सोपस्टोन स्लरी मोरबी (गुजरात) के सेरेमिक उद्योग की मांग है। वेस्ट मेटेरियल को अभी गोगुंदा स्लरी पार्क में डाला जाता है।
 
153. राजस्थान में पाइराइट के विशाल भण्डार खोजे गए
[JEN (Civil) Diploma (TSP) – 16 Oct. 2016]
(A) सीकर जिले में
(B) चुरू जिले में
(C) झुंझुंनू जिले में
(D) बीकानेर जिले में
 उत्तर- (A)  पायराइट- गंधक का तेजाब / उर्वरक बनाने में सलादीपुरा (सीकर) अजबगढ़ संघ की चट्टानों में मिलते है। सल्फर का वैकल्पिक स्त्रोत मुर्खो का सोना [Fool’s Gold]
 
154. राजस्थान का एकमात्र जिला जहाँ पाइराइट के भंडार है-
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21]
(A) भीलवाड़ा
(B) राजसमंद
(C) दौसा
(D) सीकर
उत्तर- (D) पाइराइट- गंधक का तेजाब बनाने तथा उर्वरक बनाने में प्रयुक्त सलादीपुर (सीकर) में पाया जाता है।
 
155. राजस्थान में पाया जाने वाला अधात्विक खनिज है-
[2nd Grade SST (GK) 2011]
(A) टंगस्टन
(B) फेल्सपार
(C) अभ्रक
(D) मैंगनीज
उत्तर- (C)* राजस्थान में 82 प्रकार के खनिज भंडार, जिनमें से 57 खनिजो का खनन किया जा रहा है। (1) धात्विक खनिज- लोहा अयस्क, मैंगनीज, सीसा जस्ता, तांबा, चांदी, बैरिलियम, टंगस्टन, कॅडमियम (2) अधात्विक खनिज- जिप्सम, पाईराइट, रॉक फॉस्फेट, अभ्रक, यूरेनियम, फेल्सपार, एस्बेस्टॉस, क्वार्टज्
 
156. निम्नलिखित में से कौनसा एक धात्विक खनिज नहीं है?
[RTET 2012]
(A) बॉक्साइट
(B) ताँबा
(C) क्रोमाइट
(D) अभ्रक
उत्तर- (D) अभ्रक- अधात्विक खनिज  Minor Mineral  आग्नेय कायांतरित चट्टानों में प्राप्त ताप, विद्युत, ध्वनि रोधक, इलेक्ट्रॉनिक सामान, ताप भट्टियाँ, सजावटी सामान, सुरक्षा उद्योग में प्रयुक्त उत्पादन- भीलवाड़ा (सर्वाधिक) नात की नेरी, दांता- भूणास, टुका बनेड़ा उदयपुर- चम्पागुढ़ा, धोला मेतरा, टोंक- बारचोल, जयपुर- लक्ष्मी, भोजपुरा अभ्रक नगरी / माइका नगरी- भीलवाड़ा अभ्रक ईंट निर्माण उद्योग- भीलवाड़ा।
 
157.सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-1 (खनिज)            सूची-2 (क्षेत्र)
(A) लौह अयस्क          (i) डेगाना भाकरी
(B) तांबा                      (ii) चौथ का बरवाड़ा
(C) सीसा व जस्ता      (iii) खो- दरीबा
(D) टंगस्टन            (iv) डाबला सिंघाना
[AAO-28 May, 2022]
(A) (A) – (i), (B) – (ii), (C) (iii), (D) – (iv)
(B) (A) (ii), (B) – (i), (C) – (iv), (D) (iii)
(C) (A)-(iii), B- (ii), (C) – (i), (D) – (iv)
 (D) (A) – (iv), (B) – (iii), (C) – (ii), (D) – (i)
उत्तर- (D)  लौह अयस्क- डाबला सिघांना (झुंझुनूं), तांबा- खो- दरीबा (अलवर), सीसा-जस्ता चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर), टंगस्टन- डेगाना (नागौर)।
 
158.निम्न को सुमेलित करें:
खदान क्षेत्र                खनिज
(a) खेतड़ी                1. लौह अयस्क
(b) बैलाडीला            2. बॉक्साइट
(c) बालाघाट              3. तांबा
(d) कालाहांडी              4. मैगनीज
[Patwar 23 Dec.,2021 Shift II]
(a)(b) (c)(d)
(A) 1  4   2 3
(B) 3  2   1 4
(C) 3  1    4   2
(D) 4  1   2   3
उत्तर- (C) खेतड़ी- झुन्झुनू जिले में स्थित है। यहां पर तांबा की खदानें स्थित है। यहां पर भारत सरकार कि सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा तांबा के अयस्क के उत्पादन और निकाला जाता है।
 
 
159. सुमेलित कीजिये-
सूची- ।        सूची- ॥
खनिज          राजस्थान में मुख्य उत्पादन क्षेत्र
(A) फैल्सपार    (i) सीकर
(B) फ्लोराइट    (ii) पाली
(C) कैल्साइट      (iii) अजमेर
(D) वोलेस्टोनाइट। (iv) बाड़मेर (v) डूंगरपुर
[Lect. (Ayurveda) Shalya- 12 Nov 2021]
कूट-
(A)(B) (C) (D)
(A) iii  V   i  ii
(B) iv  iii   ii i
(C) ii   iv   iii V
(D) V  ii iv।  iii
उत्तर- (A) फैल्सपार- अजमेर, फ्लोराइट- डूंगरपुर, कैल्साइट- सीकर, वोलेस्टोनाइट – सिरोही।
 
160. धात्विक खनिज युग्म है-
[REET-L2, 24 July 2022 Shift-III]
(A) मैंगनीज – तांबा
(B) तांबा-ग्रेफाइट
(C) लोहा-अभ्रक
(D) अभ्रक- डोलोमाइट
उत्तर- (A)  धात्विक खनिज- मैंगनीज, तांबा, लोहा अयस्क, सीसा जस्ता,  चांदी, बैरेलियम, टंगस्टन (वाल्फेनाइट), केडमियम, टंगस्टन। अधात्विक खनिज- ऐस्बेस्टॉस, फेल्सपार, अभ्रक, जिप्सम, रॉक फॉस्फेट, डोलोमाइट, सिलिका सैण्ड, चाइना क्ले, फायरक्ले।
 
161. सूची-1 को सूची-1 में सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए- [ हेडमास्टर प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) 11 Oct. 2021]
सूची-1 (स्थान)          सूची-I (खनिज निक्षेप)
(a) नात-की-नेरी        (i) अभ्रक
(b) सीसारमा              (ii) फेल्डस्पार
(c) गूजरवाड़ा              (iii) मैंगनीज
(d) लीलवानी।            (iv) रॉक फॉस्फेट
(A) a-(i), b-(ii), c-(iv), d-(iii)
(B) a-(i), b-(iv), c-(iii), d-(ii)
(C) a-(ii), b-(i), c-(iv), d-(iii)
(D) a- (i), b-(iv), c- (ii), d – (iii)
उत्तर- (D) अभ्रक भाणुस, टूंका, नात की नेरी, चापरी, घोगास (भीलवाड़ा) फेल्डस्पार- दादिया, बान्देवदनेनी, गुजरवाड़ा (जयपुर), चाओदिया, प्रतापगढ़, डिगोर, फूलद (पाली), टोंक, सीकर, उदयपुर, बांसवाड़ा, मैंगनीज- नरडिया, लीलवानी, सिवोनिया, कालाखूंटा, कांसला, सागवा (बांसवाड़ा), जयपुर, सवाई माधोपुर रॉक फॉस्फेट – कानपुर, मटून, सीसारमा, डाफन कोटड़ा, झामर कोटड़ा (उदयपुर)।
 
162. राजस्थान के खनिज संसाधनों तथा उनके उत्पादक स्थलों का मिलान कीजिए:
1. टंग्स्टन            A. लीलवानी
॥. मैंगनीज          B. डेगाना
III. तांबा              C. जावर माला
IV. सीसा – जस्ता    D. खेतड़ी सिंघाना
सुमेलित युग्म है:
[SI Platoon Commander 13 Sep, 2021]
  1  ||  ||| IV
(A) B A D C
(B) A B C  D
(C) C D B  A
(D) D C A  B
उत्तर- (A) टंगस्टन (वोल्प्रोमाइट) – रेवत पहाड़ी (डेगाना) नागौर,  मैंगनीज (साइलोमैलीन) – लीलवाना (बांसवाड़ा) ताबां (क्यूप्राइट) – खेतड़ी सिंघाना (झुझुनूं) सीसा जस्ता (कैलेमिन, गेलेना) – जावर (उदयपुर)।
 
163. सूची-1 और सूची को सुमेल करके नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए:
सूची-1 (यूरेनियम केन्द्र )        सूची-1 (राज्य)
1. राजस्थान                        (A) दोमियासियात
॥. कर्नाटक                      (B) लम्बापुर
iii. मेघालय                          (C) रोहिली
iv. आन्ध्र प्रदेश                (D) गोगी
[SI Platoon Commander 15 Sep., 2021]
कूट:।    (A) (B) (C) (D)
(A) iii  iv    i  ii
(B) ii   i     iii iv
(C) i   iii    iv ii
(D) iv  ii    iii  i
उत्तर- (A) यूरेनियम एक आण्विक खनिज है। अयस्क चैरेलाइट, मोनोजाइट, पैगमेटाइटस् राजस्थान में सर्वाधिक ऊमरा (उदयपुर). खण्डेला (सीकर), भूणास जहाजपुर (भीलवाड़ा)। रोहिली (सीकर) में 5185 टन भंडार मिले है। ये देश के चौथे बड़े भंडार है।
 
164. निम्न को सुमेलित कीजिए:
खनिज                      निक्षेप क्षेत्र
(A) तांबा              (i) मोरिजा निक्षेप
(B) लौह अयस्क      (ii) गरारिया से रतिमाऊरी
(C) सीसा एवं जस्ता (iii) मदान-कूदान निक्षेप
(D) मैंगनीज          (iv) झावर निक्षेप
कूट: ABCD
उत्तर- (B) [RPSC ने इसका उत्तर B माना है जो  तांबा- माधव कुदान (मदान-कूदान), झुंझुनं लौह अयस्क – मोरीजा बानोल (जयपुर) सीसा जस्ता जावर बरोड़, मोचिया (उदयपुर)  मैंगनीज- गरारिया-रतिमाउरी (कुशलगढ़, बांसवाड़ा)
 
165. कौनसा सुमेलित नहीं है?
[Assistant Testing Officer- 27 Jul, 2021]
खनिज              निक्षेप क्षेत्र
(A) ताम्र            अकावाली (झुंझुनूं)
(B) लौह अयस्क    पुर-बानेरा पेटी (भीलवाड़ा)
(C) सीसा एवं जस्ता हनोतिया (अजमेर)
(D) मैंगनीज          सिवानिया – खेरिया (बांसवाड़ा)
उत्तर- (C)तांबा (ताम्र ) – खेतड़ी- सिंघाना, कोलिहान, चांदमारी, आकवाली (झुंझुनूं)  मैंगनीज- लीलवानी, नरडिया, सिवोलिया, खेरिया. सांगवा, तलवाड़ा (बांसवाड़ा)।  लौह अयस्क पुर तिरंगा बनेड़ा. पादरपाल (भीलवाड़ा) सीसा जस्ता जावर, मोचिया, बल्लारिया (उदयपुर), राजपुरा – दरीबा (राजसमंद), रामपुरा आगूंचा (भीलवाड़ा)।
 
166. दिये गये खनिजों एवं उनके खनन क्षेत्रों में से त्रुटिपूर्ण (गलत ) युग्म की पहचान कीजिए-
[Lecturer (tech.edu.) – 12 March, 2021]
खनिज                      खनन क्षेत्र
(A) लौहा-अयस्क          नाथरा की पाल
(B) ताँबा                        खेतड़ी-सिंघाना
(C) जस्ता एवं सीसा        जावर
(D) टंगस्टन                झामर कोटड़ा
उत्तर- (D) टंगस्टन- डेगाना-भाकरी (नागौर), वाल्दा- आबू- रेवदर (सिरोही)।
 
 
 
167. को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिये कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।
खनिज                          क्षेत्र
(1) तांबा                    झामर कोट
(2) जिप्सम                राजपुर देबारी
(3) सीसा एवं जस्ता      खो- दरीबा
(4) रॉक फॉस्फेट          जामसर
[Salt Inspector (Industry Dept.) 22 Dec, 2018]
 [Investigator-2016, Code-07]
कूट:
  (1) (2)  (3)  (4)
(A) (i)  (ii)  (iv) (iii)
(B) (ii) (iii)  (i)  (iv)
(C) (iii)  (iv) (ii)   (i)
(D)(iv)  (I)  (ii)  (ii)
उत्तर- (C) तांबा- अलवर- खो दरीबा, भगोनी थानागाजी सेनपरी, भगत का बास जिप्सम बीकानेर (सर्वाधिक) जामसर, कानाई, हरकासर सीसा जस्ता राजपुरा-दरीबा (राजसमंद) रॉक फॉस्फेट- उदयपुर- कानपुर, कारबेरिया, मटून, डाफन-कोटड़ा, झामर-कोटड़ा, सीसारमा।
 
 
168. सूची-1 व सूची-I को सुमेलित कर निम्नलिखित कूट में से सही का चयन कीजिए:
सूची-1 (खनिज)        सूची-1 (स्थान )
(A) ग्रेनाइट            (i) देपुरा (उदयुपर)
(B) चूना पत्थर        (ii) सोनू (जैसलमेर)
(C) घीया पत्थर        (iii) अजीतगढ़ (सीकर)
(D) रॉक फास्फेट    (iv) माटोन (उदयपुर)
[Ist Grade (Sanskrit Edu.) 2018, 4 Aug. 2020]
कूट: (A) (B) (C) (D)
(A) (i)  (iv)  (iii)  (ii)
(B) (iii)  (ii)  (i)  (iv)
(C) (ii)  (iii)  (i)  (iv)
(D) (iv)  (i)  (iii)  (ii)
उत्तर- (B) ग्रेनाइट- अजीतगढ़ (सीकर), ग्रेनाइट सिटी- जालौर  चूना पत्थर स्टीलग्रेड- सोनू (जैसलमेर) सोप स्टोन (धीया पत्थर) देवपुरा सालोज (उदयपुर), रॉक फास्फेट- झामरकोटड़ा, डाफन कोटड़ा, मटून, कानपुरा, सीसारमा भीडर (उदयपुर)।
 
169. राजस्थान का खनिज उत्पादन में योगदान के सम्बन्ध निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
[Lab Assistant 13 Nov., 2016]
(A) राजस्थान भारत का शत-प्रतिशत वुलस्टोनाइट उत्पन्न करता है।
(B) राजस्थान भारत 96 प्रतिशत फ्लोराइड उत्पन्न करता है।
(C) राजस्थान भारत का 75 प्रतिशत रॉक फॉस्फेट उत्पन्न करता है
(D) राजस्थान भारत का 90 प्रतिशत जेस्पार उत्पन्न करता है
उत्तर- (D)  जेस्पार- भारत का 100% उत्पादन (एकाधिकार), जोधपुर, जालौर वोलस्टोनाइट- 100% उत्पादन, सिरोही-डूंगरपुर। फ्लोराइट-  96% उत्पादन- मांडो की (डूंगरपुर), काहिला (डूंगरपुर), जालौर, सीकर, सिरोही। रॉक फास्फेट भारत का 75% उत्पादन, झामरकोटड़ा, नीमच माता, कानपुरा, सीसारभा (सर्वाधिक उत्पादन उयपुर), सीकर, बिरमानिया, लाठी सीरीज (जैसलमेर), सलोपत (बांसवाड़ा)
 
170. गलत युग्म को चुनिए?
खनिज              खान
(1) चूना पत्थर      कनोई
(2) मैग्नेसाइट        सेन्ड्रा
(3) पन्ना              काला गुमान
(4) बेंटोनाइट          राजगढ़
[Grade GK (Group A) 03 Jan., 2020]
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर- (D) बेटोनाइट- बाड़मेर (शिव), बीकानेर, सवाई माधोपुर
 
171. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सुमेलित नहीं है?
[J.En. (Civil) (Diploma)-2020]
 [J.S.A. (Biological) 15 Sep., 2019]
खनिज                    खनन क्षेत्र
(A) तांबा                खेतड़ी-सिंघाना
 (B) लोह अयस्क         मोरीजा-बनोल
 (C) सीसा और जस्ता    जावर मगरा
(D) टंगस्टन              पलाना-मंगला
उत्तर- (D) टंगस्टन
(नागौर)(1) डेगाना भाकरी(2) देवत की पहाड़ी (नागौर)
(2) वाल्दा-बड़ाबेरा (सिरोही) (4) आबू- – देवदार
(5) नाना-कराब (पाली)।
 
172. निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है?
 [Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv]
[Headmaster-2 Sep. 2018]
खनिज                    खान
(A) जिप्सम              पलाना
(B) गुलाबी संगमरमर    बाबरमल
(C) तामड़ा                  राजमहल
(D) यूरेनियम                कुराड़िया
उत्तर- (A) जिप्सम गोठ मांगलोद, भदवासी (नागौर), लूणकरणसर, जामसर, बीसरासर (बीकानेर) पलाना- कोयला खनन (बीकानेर)।
 
173. कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
[Junior Instructor COPA 24 March 2019]
तांबा निक्षेपण              जिला
(A) सिंघाना                झुंझुनू
(B) बिदासर                  चूरू
(C) रेलमगरा                उदयपुर
(D) राजपुरा-दरीबा          राजसमन्द
उत्तर- (C) रेलमगरा राजसमंद जिले में स्थित है।
 
174. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये –
खनिज                राजस्थान में खनन क्षेत्र
(अ) पॉयराइट    (i) सलादीपुर (सीकर)
(ब) टंगस्टन        (ii) डेगाना (नागौर)
(स) तांबा          (iii) बिलाड़ा (जोधपुर)
(द) लाइमस्टोन चुनापत्थर(iv)खेतड़ी-सिंघाना(झुन्झुनूं)
[Grade (Group C) -09 Jan, 2020]
कूट- (अ) (ब)  (स)  (द)
(A)      (i)  (ii)  (iii)  (iv)
 (B)    (i) (ii)  (iv)  (iii)
(C) (iv)  (iii)  (ii)  (i)
(D)    (i)  (iii)  (ii)  (iv)
उत्तर- पॉयराइट- सलादीपुर (सीकर), गंधक का तेजाब/उर्वरक 28 बनाने में उपयोग टंगस्टन- डेगाना (नागौर) तांबा- खेतड़ी-सिघांना चूना पत्थर बिलाड़ा (जोधपुर)
 
175. सूची को सूची – ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
[Gram sevak, Hostel Warden III 18 Dec. 2016]
सूची – 1                सूची ॥
(खनिज)              (खनन क्षेत्र)
(A) पन्ना              (i) टिक्की, गढ़बोर
(B) तामड़ा            (ii) राजमहल, खागेश्वर
(C) मैंगनीज        (III) लीलावानी, कालाखूटा
(D) तांबा            (IV) भगोनी
कूट
A   B   C   D
(1) i  iii    ii IV
(2) iii ii    i      IV
(3) i   ii   iii IV
(4) III IV  II ।
उत्तर- (C) पन्ना- राजसमन्द के गढ़बोर, टिक्की, नाथद्वारा, उदयपुर, अजमेर तामड़ा टोंक के राजमहल, कुशलपुर, जनकपुरा, अजमेर, उदयपुर मैगनीज बांसवाड़ा के कालाखूंटा, लीलवानी तांबा झुंझुन का कोल्हन तथा अलवर का भगोनी।
 
176. कौनसा सुमेलित नहीं है?
[Headmaster-2 Sep. 2018]
खनिज                    खनन क्षेत्र
(A) जिप्सम              जामसर
(B) मैंगनीज              लीलवानी
(C) तामड़ा              राजमहल
(D) फेल्सपार            डेगाना
उत्तर- (D) फेल्सपार- मकरेरा (अजमेर), तालारपुर खैरथल (अलवर). चानोदिया (पाली) ।
 
177. सुमेलित कीजिए-
खनिज                    उपभोग
(1) सीसा जस्ता    (a) विद्युत तार
(2) तांबा            (d) बैटरी अम्ल
(3) जिप्सम        (c) सिरेमिक
(4) वॉलेस्टोनाइट    (b) उर्वरक
[REET-L2, 23 July 2022 Shift-II]
(2)(3)(4)
(b)(c)(d)(a)
(c)(d)(a)(b)
(C) (a)(b)(c)(d)
(D)  (d)(a)(b)(c)
उत्तर- (D)
 
178.सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
सूची-1 (खनिज)      सूची-2 (खनन क्षेत्र)
(A) ताँबा              (i) राजपुरा- दरीबा
(B) सीसा एवं जस्ता (ii) नाथरा – की पाल –
(C) बेरिलियम        (iii) खो – दरीबा
(D) लौह अयस्क – (iv) बादेर- सींदरी
[Patwar Main – 6 Jan, 2017]
[Patwar Pri- 25 May, 2016]
कूट-
    A  B  C    D
(A) (i) (ii) (iv) (iii)
(B) (iii) (i) (iv) (ii)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (ii) (iii) (iv) (i)
उत्तर- (B)  ताँबा भंडार- खो- दरीबा, भगोनी (अलवर) लौह अयस्क- नाथरा की पोल, थूर हुण्डेर (उदयपुर)। सीसा-जस्ता- राजपुरा-दरीबा (राजसमंद) बेरिलियम- जयपुर (सर्वाधिक) बांदेर सिंदरी
 
179. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- सूची । (खनिज)      सूची ॥ (खनन क्षेत्र)
(i) सीसा-जस्ता              (a) रामपुरा-आगूचा
(ii) तांबा                            (b) बान्देर सीन्दरी
(iii) बेरेलियम                  (c) चाँदमारी
(iv) लौह-अयस्क              (d) मोरिजा
[Librarian Grade III- 13 Nov 2016]
कूट:
(A) (i) a (ii) c (iii) b (iv) d
(B) (i) a (ii) c (iii) d (iv) b
(C) (i) a (ii) b (iii) c (iv) d
(D) (i) a (ii) b (iii) d  (iv) c
उत्तर- (A) तांबा भंडार- खेतड़ी सिंघाना, कोलिहान, चांदमारी, मदान कुदान (माधव-कुदन ) झुझुनूं लौह अयस्क- मोरीजा बानोल (जयपुर, सर्वाधिक), सीसा जस्ता रामपुरा- आगूंचा (भीलवाड़ा) सबसे बड़ी ओपन कास्ट खदान बेरीलियम-जयपुर (सर्वाधिक) बांदरसिंदरी
 
180. कौनसा सुमेलित नहीं है?
[Compiler- 21 Aug, 2016]
खनिज                खनन क्षेत्र
(A) लौह अयस्क  नाथरा की पाल
(B) ताँबा            पुर-बनेड़ा – दरीबा
(C) एस्बेस्टॉस        झामर कोटड़ा
(D) जिप्सम            जामसर
उत्तर- (C) एस्बेटॉस- उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा।
 
181. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है?
[Headmaster-15 May 2012]
(A) जावर जस्ता एवं सीसा अयस्क
(B) बांसवाड़ा- मैंगनीज
(C) नागौर- जिप्सम
(D) बून्दी- गारनेट
उत्तर- (D) गारनेट- टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा।
 
182. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
खनिज              खान
(A) पाईराइट      (1) कालागुमान
(B) रॉक फास्फेट। (II) बिरमानिया
(C) गारनेट (तामड़ा)   (III) सलादीपुर
(D) एमराल्ड (पन्ना) (IV) राजमहल
[Senior Computer Instructor- 19 June 2022]
कोड है-
(A) A-I, B-II, C-IV, D-III
 (B)A-II, B-III, C-IV, D-I
 (C) A-III, B-II, C-I, D-IV
(D) A-III, B-II, C-IV, D-I
उत्तर- (D) पाईराइट- सलादीपुर (सीकर) रॉक फास्फेट- बिरमानिया (जैसलमेर), झामरकोटड़ा, डाफन कोटड़ा (उदयपुर) गारनेट (तामड़ा) – कुशलपुरा (टोंक) एमराल्ड (पन्ना) – कालगुमान (राजसमंद)।
 
183. निम्नलिखित में से कौनसा (खनिज उत्पादक जिला) सही समुलित नहीं है?
[House Keeper- 9 July 2022]
(A) टंगस्टन नागीर
(B) गार्नेट टोंक
(C) फेल्सपार – उदयपुर
(D) वोलेस्टोनाइट – सिरोही
उत्तर- (C)
 
184. सुमेलित कीजिए-
खान            खनिज
(A)डेगाना                     (1) टंगस्टन
(B) मांडो-की-पाल      (11) फ्लोर्सपार
(C) झामर कोटड़ा        (III) रॉक फॉस्फेट
(D) गोठ – मंगलोद        (IV) जिप्सम
[Basic Computer Instructor- 18 June 2022]
सही कूट चुनें-
(A) A- IV, B-II, C-III, DI
(B) A-II, B-I, C-III, DIV
(C) A-I, B-II, C-IV, D-III
(D) A-1, B-II, C-III, D-IV
उत्तर- (D)  टंगस्टन- डेगाना भाखरी (नागौर) फ्लोर्सपार-मांडों की पाल (डूंगरपुर) रॉक फॉस्फेट- झामरकोटड़ा, डाफन कोटड़ा, मटून
(उदयपुर) जिप्सम भदवासी, गोठ मांगलोद (नागौर)
 
185. सूची-1 व सूची-1 को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए-
[स्कूल व्याख्याता 2015]
सूची-1                    सूची-I
A. लूणकरणसर        1. बेरिलियम
B. जावर                  2. जिप्सम
C. डेगाना                3. सीसा व जस्ता
D. चम्पा गुढ़ा            4. टंगस्टन
कूट: A B c  d
(A) 1  2  3 4
(B) 2  3 4 1
(C)3  4  2  1
(D)4  2  1  3
उत्तर- (B) जिप्सम :- बीकानेर- लूणकरणसर, जामसर बीसरासर सीसा जस्ता उदयपुर- मोचिया बलारिया, जावर, बरोइ टंगस्टन- डेगाना भाकरी (नागौर) बेरिलियम- चम्पा का गुढ़ा, रन आमेट, बड़ी बाड़ी सलेका (राजसमंद)।
 
186. निम्नलिखित में से कौनसा (खनिज उत्पादक क्षेत्र) सुमेलित नहीं है?
[VDO Main Eaxm-9 July 2022]
(A) गार्नेट / तामड़ा राजमहल
(B) पन्ना कालागुमान
(C) पाइराइट – सरवाड़
(D) घीया पत्थर – ऋषभदेव
उत्तर- (C)  पॉयराइट- सलादीपुर (सीकर), गंधक का तेजाब / उर्वरक बनाने में उपयोग।
 
187. राजस्थान का कौन सा शहर पीले पत्थर ( यलो स्टोन) के व्यवसाय के लिए प्रसिद्ध है?
[Rajasthan Police Cons. 08 Nov, 2020 (1)]
(A) कोटा
(B) जैसलमेर
(C) अजमेर
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर- (B)  यलो स्टोन (पीला पत्थर)- जैसलमेर  कोटा स्टोन- कोटा पिंक ग्रेनाइट- जालौर (ग्रेनाइट सिटी) काला ग्रेनाइट कालाडेरा (जयपुर) रायलग्रे- अजमेर पिंक पेंथर- अलवर जेब्रा ग्रे- भीलवाड़ा सबीना- शेखावटी
 
188. राजस्थान के किस जिले में लीलवानी खान स्थित हैं?
[Supervisor Women Emp., 06 Jan. 2019].
(A) जयपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) डूंगरपुर
(D) उदयपुर
उत्तर- (B) मैगनीज- इस्ताप निर्माण, सूखे सेल, रसायनिक उद्योग में प्रयुक्त अयस्क-साइलो-मैलीन, पाइरोलूसाइट, ब्रोनाइट उत्पादन-सर्वाधि के बांसवाड़ा (लीलवानी, नरड़िया, सिवोनिया, सागवा, कांसला, कालाखूंटा, तलवाड़ा) उदयपुर-देबारी, नेगड़िया, सरूपपुर, रामौसन। नाथद्वारा (राजसमंद)। अवसादी शैलो से प्राप्त।
 
189. राजस्थान रिफाइनरी लि. पचपदरा, बाड़मेर के बारे में क्या सही नहीं है?
[Supervisor Women Emp., 06 Jan., 2019]
(A) यह देश की प्रथम ऐसी परियोजना है जिसमें रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स का समिश्रण है।
(B) इसकी परियोजना लागत 43.129 करोड़ रूपये है।
(C) यह परियोजना एच.पी.सी.एल. तथा भारत सरकार का संयुक्त उद्यम
(D) इसमें एच.पी.सी.एल का हिस्सा 74% है।
उत्तर- (C)  राजस्थान रिफाइनरी 16 जनवरी 2018 पचपदरा, बाड़मेर में नरेन्द्र मोदी द्वारा रिफाइनरी का शुभारम्भ  HPCL 74% + राजस्थान सरकार 26% हिस्सेदारी लागत 43.129 करोड़ रु.।  नाम HPCL | राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड।। आधुनिक BS-6 मानक सह पेट्रो केमिकल कॉम्पलेक्स रिफाइनरी क्षमता-9 मि. मैट्रिक टन वार्षिक क्षमता सांभरा-साजियाली रूपजी कंठवाली (पचपदरा ) में तैयार होगी।
For more QuestionsClick Here
download button

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top