MS Excel Spread Sheet Software Previous Year Question
Shiksha247 – Computer Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation
अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Computer विषय के टॉपिक “MS Excel Spread Sheet Software” पर आधारित Previous Year Question के विस्तृत हल उपलब्ध है।
– UPSC Previous Year Question
– SSC Old Papers Hindi
– Railway Exam Memory-Based Questions
– CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
– TET (Teacher Eligibility Test) Questions
इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
MS Excel Spread Sheet Software PYQ
1. ………और…………को टैक्स्ट स्ट्रिंग के अन्दर वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर की तरह अथवा COUNTIF अथवा SUMIF जैसे फंक्शन्स में एक सर्च क्राइटेरिया की तरह प्रयोग कर सकते हैं (एक्सेल में) हैं-
[सांख्यिकी अधिकारी-25.02.2024](1) < और >
(2) ^ और /
(3) – और *
(4) * और ?
Ans. (4)
2. निम्न में से किस श्रेणी के सूत्र एम.एस. एक्सेल की फंक्शन लाइब्रेरी में नहीं हैं ?
[सांख्यिकी अधिकारी-25.02.2024](1) लॉजिकल सूत्र
(2) दिनांक एवं समय सूत्र
(3) रासायनिक सूत्र
(4) वित्तीय सूत्र
Ans. (3)
व्याख्या –
एक्सेल में फंक्शन एक प्रीडिफाइन्ड (Pre-defined) फॉर्मूले होते है जो कुछ निश्चित वैल्यू जिन्हें आर्ग्यूमेंट (Arguments) कहते हैं, पर कैल्कुलेशन करते हैं। प्रत्येक फंक्शन निश्चित तरह के आर्ग्यूमेंट लेते है, जैसे- नम्बर, रेफरेंस, टेक्स्ट या लॉजिकल वैल्यू । फंक्शन लाइब्रेरी समूह उपयोगकर्ता को एक्सेल में सभी फॉमूले का उपयोग करने की अनुमति देता है। फंक्शन स्वचालित रूप से चयनित सेल में डाला जाता है। ऑटो योग, वित्तीय, तार्किक कार्य, पाठ्य कार्य, दिनांक एवं समय फंक्शन, लुकअप और संदर्भ सूत्र, गणित एवं त्रिकोणमिति फंक्शन सांख्यिकीय कार्य, इंजीनियरिंग कार्य, क्यूब, सूचना, संगतता और वेब आदि श्रेणियों के सूत्र फंक्शन लाइब्रेरी में होते हैं।
3. किसी डॉक्यूमेंट में सारिणी (टेबल) जोड़ने के लिए किस ‘मेन्यू टेब’ का प्रयोग किया जाता है?
[सूचना सहायक – 21.01.2024](1) Add
(2) Insert
(3) File
(4) Page
Ans. (2)
4. एम.एस.-एक्सेल में ‘मेक्रो विशिष्टता’ के क्या लाभहै/हैं?
[कनिष्ठ लेखाकार – 11.02.2024]1. यह संदेश भेजने के लिए प्रयोग होता है।
2. यह समय की बचत द.रता है।
3. यह वर्कशीट की रूपरेखा बनाता है।
4. यह एक शीट में परिवर्तन के प्रारूपण को समान रूप से बनाए रखता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए-
(1) केवल 3
(2) केवल 2
(3) केवल 1 और 4
(4) केवल 2 और 4
Ans. (4)
5. एम.एस. एक्सल हैं-
[कनिष्ठ लेखाकार, 26.02.2012](1) वर्ड प्रोसेसिंग एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(2) स्प्रेडशीट एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(3) डाटाबेस मेनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर
(4) प्रजेन्टेशन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
Ans. (2)
6. एक्सल वर्कशीट का प्रथम सेल को ऐसे लेबल किया जाता है-
[पटवारी प्रारम्भिक परीक्षा-13.02.2016](1) AA
(2) Al
(3) Aa
(4) A0
Ans. (2)
व्याख्या –
स्प्रेडशीट एक कम्प्यूटर अनुप्रयोग है जो कार्यपत्रक का हिसाब करने वाले कागज की नकल है। यह कई कक्षों को प्रदर्शित करता है जो एक साथ मिलकर जाल बनाते है। जिनमें पंक्ति और कॉलम शामिल होते है। इसमें प्रथम कोष्ठिका का पता A1 होता है।
7. हेरफेर (Manipulate) करने के लिए डेटा और फार्मूलों की पंक्ति और स्तम्भ व्यवस्था को कहते हैं-
[ कनिष्ठ अनुदेशक (कोपा)-24.03.2019 ](1) टेबलशीट
(2) ग्रिडशीट
(3) रोलशीट
(4) स्प्रेडशीट
Ans. (4)
8. सैल सीमा G2 से M12 के लिए सैल संदर्भ होगा-
[पटवारी प्रारम्भिक परीक्षा-13.02.2016](1) G2.M12
(2) G2; M12
(3) G2: M12
(4) G2 – M12
Ans. (3)
व्याख्या –
एक्सेल में सैलों का संदर्भ देने के लिए सन्दर्भ ऑपरेटर का प्रयोग किया जाता है। सबसे अधिक प्रचलित ऑपरेटर ‘:’ (कोलोन) है। इसका प्रयोग किसी रेंज को बताने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए रेंज G4:G12 का अर्थ है- सैल G4, सैल G12 तथा इनके बीच आने वाले सभी सैल।
9. एम.एस.एक्सल में चुना हुआ क्षेत्र जो BI से शुरू होकर G-Column की लाईन नम्बर 10 तक जायेगा, उसे कैसे लिखेंगे?
[सूचना सहायक परीक्षा 2008](1) BI – GIO G10
(2) B1. G10
(3) G1; G10
(4) B1: G10
Ans. (4)
10. निम्न में से कौन सा फंक्शन, ऐसे दूसरे शब्दों की सूची प्रदान करता है, जो उन वास्तव में या लगभग एक ही अर्थ के होते हैं?
[पटवारी मुख्य परीक्षा-24.12.2016](1) वर्तनी और व्याकरण
(2) खोजें
(3) बदलें
(4) समानार्थक शब्द
Ans. (4)
व्याख्या – एम.एस. एक्सल में थिसोरस होती है, जो आपको सेल में प्रयुक्त डाटा में समानार्थक या उसके समकक्ष जो भी शब्द लिखा होता है उसे प्रदर्शित करती है।
11. एक फार्मूला बनाने के लिए, पहले आप ?
[पटवारी मुख्य परीक्षा-24.12.2016](1) फार्मूला को सेल में रखें
(2) किन्हीं भी इनपुट वैल्यूज से फार्मूला बनायें और समोचित गणितीय ऑपरेटर्स के द्वारा फार्मूला एंटर करें।
(3) बराबर (=) यदि आप एक्सेल में फार्मूला एंटर करना चाहते हैं।
(4) फाइल मेन्यू से नया कमांड चुने
Ans. (1)
व्याख्या –
किसी एक सेल में फॉर्मूला एंटर करें। जैसा कि ज्ञातव्य है कि एक्सेल में किसी भी फार्मूला की शुरुआत एक = के चिह्न से साइन से होती है, फिर उसके बाद आप चाहे जो अरिथमेटिक फंक्शन इस्तेमाल कर सकते हैं।
12. निम्नलिखित में से कौनसा पूर्ण सेल रेफरेन्स (Cell Reference) है?
[RPSC LDC-11.01.2014](1) X 1
(2) $X 1
(3) #X 1
(4) $X$1
Ans. (4)
व्याख्या –
एक डॉलर के चिह्न ‘S’ के अतिरिक्त एक सूत्र में एक पूर्ण संदर्भ ‘Absolute Reference’ नामित किया गया है। यह कॉलम संदर्भ (Column Reference), पंक्ति संदर्भ (Row Reference) या दोनों से पहले हो सकता है। पूर्ण संदर्भ (Absolute Reference ) वाले सूत्र बनाने के दौरान आप आमतौर पर $A$2 प्रारूप का उपयोग करेंगे। अन्य दो प्रारूपों का उपयोग बहुत कम बार किया जाता है। फार्मूला लिखते समय, आप सापेक्ष और पूर्ण सेल संदर्भों के बीच स्विच करने के लिए अपने कीबोर्ड पर F4 कुंजी दबा सकते हैं। यह एक पूर्ण संदर्भ (Absolute Reference) जल्दी से डालने का एक आसान तरीका है।
13. कैसे आप एक पूरे कॉलम का चयन करते हैं?
[पटवारी मुख्य परीक्षा-24.12.2016](1) शिफ्ट कुँजी दबाए रखें और कॉलम में कहीं भी क्लिक करें।
(2) एडिट का चयन करें > मेनू चुनें > कॉलम चुनें
(3) Ctrl कुँजी दबाए रखें और कॉलम में कहीं भी क्लिक करें
(4) कॉलम शीर्ष पर क्लिक करें
Ans. (4)
व्याख्या –
एम.एस. एक्सल में पूरे कॉलम को चयन करने के लिए कॉलम के शीर्ष पर माउस से क्लिक किया जाता है।
14. XLL definitaion उल्लिखित करने के लिए XML के साथ प्रयोग किया जाता है-
[ सूचना सहायक-12.5.2018](1) XML डॉक्यूमेंट के कन्टेंट की डेटाटाइप
(2) XML डॉक्यूमेंट की संरचना
(3) XML डॉक्यूमेंट का प्रदर्शन
(4) दूसरे डॉक्यूमेंट्स के साथ लिंक
Ans. (4)
व्याख्या –
•XML एक markup language है। इसका पूरा नाम Extensible Markup Language है। XML को W3C (World Wide Web Consortium) ने develop किया था। XLL को औपचारिक रूप से XLink कहा जाता था। इसमें निम्नलिखित भाग होते हैं-
•XPointer – यह XPath पर बनाया गया है और यह नोड स्थानों को निर्दिष्ट करने के लिए एक सामान्य प्रणाली स्थापित करता है। यह उन डेटा का पता लगाने की अनुमति देता है जो पूर्ण नोड नहीं है।
•XLink – उन्नत लिंकिंग। यह कई स्थलों से जुड़ा हुआ है, द्वि-दिशात्मक है और लिंक को अन्य दस्तावेजों पर प्रदर्शित करने की अनुमति देता है
15. निम्नलिखित रेखाचित्रों (चार्ट) के प्रकारों में से किस प्रकार का चार्ट दैनिक रूप में शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव व प्रगति को दर्शाने के लिए उपयुक्त हैं?
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018](1) कॉलम चार्ट
(2) रो चार्ट
(3) लाईन चार्ट
(4) पाई चार्ट
Ans. (3)
व्याख्या –
लाइन चार्ट (Line Chart) – लाइन चार्ट में विभिन्न डाटा श्रेणियों के मानों को विभिन्न बिन्दुओं द्वारा दिखाया जाता है, जिन्हें सरल रेखाओं से जोड़ दिया जाता है। इस अन्तर के अलावा लाइन चार्ट कॉलम चार्टों की तरह ही होते हैं।
16. निम्न में से कौनसा Function MS Excel में संख्याओं की श्रृंखला में से सबसे बड़ी संख्या ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) Max (B1:B5)
(2) Maximum (B1:B5)
(3) High (B1:B5)
(4) Highest (B1:B5)
Ans. (1)
व्याख्या –
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में max () फंक्शन का उपयोग दी गई श्रेणी में से उच्चतम संख्या ज्ञात करने के लिए किया जाता है।
17. Excel Window का कौनसा area values and formulas को enter करने को allow करता है?
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) Title Bar
(2) Menu Bar
(3) Formula Bar
(4) Standard Tool Bar
Ans. (3)
व्याख्या –
Excel में formulas को इस्तेमाल करना बेहद आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले एक खाली (empty) cell select करनी होती है जिसमें उस फार्मूला का output रखना है। Formula हमेशा Formula bar में ही लिखें cell में ना लिखें। हर formula की शुरुआत equals (=) sign चिह्न से होती है। Formula लिखने और value देने के बाद आपको output के लिए enter दबाना पड़ता है। Formula में value या inputs हमेशा parenthesis ‘()’ यानी छोटे कोष्ठक के अंदर दी जाती है।
18. निम्न में से कौन-सा फंक्शन एम.एस. एक्सेल में मौजूद नहीं है?
[कनिष्ठ अनुदेशक (कोपा)-24.03.2019](1) SUM
(2) AVG
(3) COUNT
(4) MAX
Ans. (2)
19. प्रदत्तों को तार्किक क्रम में व्यवस्थित करना कहलाता है?
[CET-5.2.2023 (S-1)]
[सूचना सहायक- 2013](1) Classification
(2) Sorting
(3) Searching
(4) Logic Summary
Ans. (2)
व्याख्या –
Sorting तकनीक में डाटा को 2 प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है- बढ़ते क्रम में (Ascending Order) तथा घटते क्रम में (Descending Order).
20. MS Excel में दूसरी Sheet की Cell से Data लेना कहलाता है-
[ सूचना सहायक परीक्षा, 2013|
(1) Accessing
(2) Referencing
(3) Updating
(4) Functioning
Ans. (2)
व्याख्या –
हर cell का अपना एक unique address होता है, जिसके माध्यम से cell की value को access किया जाता है। यह सेल रिफ्रेन्स कहलाता है। एक सेल संदर्भ किसी वर्कशीट पर सेल या सेल की एक श्रृंखला को संदर्भित करता है और इसे सूत्र में उपयोग किया जा सकता है ताकि Microsoft Office Excel उन मानों या डेटा को ढूंढ़ सके जिन्हें आप गणना करना चाहते हैं।
MS Excel में चार प्रकार के सेल संदर्भ (Cell reference) हैं :
1. Relative Reference जब किसी सूत्र को किसी अन्य Cell में कॉपी किया जाता है तो संबंधित संदर्भ (Ref-erence) बदल जाते हैं। यह Reference कॉलम एवं row को sequence में लिखने से प्राप्त होता है। इसमें एक cell के reference में दूसरी cell का reference पहली cell के अनुसार बदल जाता है। इसका प्रयोग करने से गणनाएँ करने में आसानी एवं जल्दी हो जाती है। यह cell Reference इस प्रकार लिखा जाता है। जैसे : a2, b2 & c3 इत्यादि
2. Absolute Reference – पूर्ण संदर्भ (absolute Refer-ence) स्थिर रहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी कॉपी (copy) बनाई गई है। इसमें reference को doller के साथ में लिया जाता है। इसमें एक cell का Reference दूसरे cell के Reference में बदलता नहीं है। जैसे:- $a$2, $b$2 और $c$2 इत्यादि
2. Relative & Absolute Reference – इसमें column को रिलेटिव और Row को absolute कर दिया जाता है। जिसमें की column दूसरी cell के Reference में बदल जाता है। परन्तु row नहीं बदलती है। जैसे:- A$2 & C$3 etc.
3. Absolute & Relative Reference – इसमें column को absolute & Row को Relative लिखा जाता है। जिसमें की column fix हो जाता है और Row बदलती है। जैसे:-$A2, $B2 और $C2 इत्यादि।
21. MS Excel में Cells में दिये गये Comments कहलाते हैं-
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013][पटवारी मुख्य परीक्षा-24.12.2016](1) Smart Tip
(2) Cell Tip
(3) Web Tip
(4) Soft Tip
Ans. (2)
व्याख्या –
सेल Comments, या नोट्स, सबसे पहले Excel 97 में पेश किया गया था। वे मूल रूप से sticky नोट्स के बराबर हैं जो दुनिया भर के कार्यालयों में बहुत लोकप्रिय हो गए हैं। एक्सेल में ‘सेल कमेंट्स’ के उपयोग से आप सेल में टिप्पणी जोड़ सकते हैं। टिप्पणियों को इकट्ठा करने और टिप्पणियों की समीक्षा करने के लिए यह एक बहुत अच्छा तरीका है। ‘सेल कमेंट्स’ एक सेल या सेल की श्रेणी की सामग्री को सूचित करने, याद दिलाने या समझाने के लिए एक सेल में टिप्पणी संलग्न करने की अनुमति देते हैं। सेल Comments को Cell Tip भी कहा जाता है।
22. MS Excel में numeric value को label value के रूप में लिया जा सकता है यदि इससे पूर्व आता है-
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) Apostrophe (‘)
(2) Exclamation (!)
(3) Hash (#)
(4) Tilde (~)
Ans. (1)
व्याख्या –
MS Excel में यदि आप Cell में विद्यमान किसी संख्या को Text की भाँति उपयोग करना चाहते हैं तो उस संख्या से पूर्व apostrophe (1) चिह्न लगाना होता है।
23. Excel Workspace से आप क्या समझते हैं?
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) कॉलम का समूह
(2) वर्कशीट्स का समूह
(3) Rows का समूह
(4) वर्कबुक का समूह
Ans. (4)
व्याख्या-
वर्कबुक कई वर्कशीट्स का कलेक्शन है जब आप एक्सल फाइल ओपन करते हैं तो स्क्रीन पर एक वर्कशीट प्रदर्शित होता हैं। जिसमें बाई डिफाल्ट तीन वर्कशीट प्रदर्शित होते है तथा एक वर्कबुक में अधिकतम तीन वर्कशीट प्रदर्शित होते हैं। एक वर्कबुक में अधिकतम 255 वर्कशीट खोले जा सकते है। MS एक्सेल अपने डॉक्यूमेंट फाइलों को वर्कबुक के रूप में स्टोर करता है। एक वर्कशीट से दूसरे वर्कशीट में मूव करने के लिए शीट टैब पर क्लिक करते हैं।
24. MS Excel 2007 में Goal Seek Command कौनसे मीनू में होता है-
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) Insert
(2) Home
(3) Formula
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (4)
व्याख्या –
MS Excel 2007 में Goal Seek कमांड Data tab में मिलता है।
25. MS Excel 2007 के किस Menu में Header व Footer option होता है-
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) View
(2) Home
(3) Formula
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (4)
व्याख्या –
MS Excel 2007 में Header & Footer कमांड Insert tab में मिलता है।
26. MS Excel में Formula प्रारम्भ होता है-
[सूचना सहायक परीक्षा, 2008, 2013][राज. पुलिस-16.05.2022 (S-II)](1) –
(2) =
(3) :
(4) ;
Ans. (2)
व्याख्या –
एक्सेल का फार्मूला सदैव ‘=’ से शुरू होता है उदाहरणार्थ – ‘= (C10+C11/12)+D 18’
27. MS Excel 2007 की Worksheet में अधिकतम कॉलम संख्या है-
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) 1024
(2) 2048
(3) 256
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (4)
28. एम.एस. एक्सेल में पंक्तियों की संख्या बराबर है-
[संगणक परीक्षा-19.12.2021](1) 75536
(2) 65536
(3) 56536
(4) 56563
Ans. (2)
29. MS Excel 2007 में पूरे Cell में Wrap text करने का विकल्प कौनसे Menu में उपलब्ध होता है?
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) Home
(2) Insert
(3) Review
(4) Formula
Ans. (1)
व्याख्या –
Cell में टेक्स्ट को Wrap करने से कंटेंट को सेल में स्वचालित रूप से बदल दिया जाएगा, जिससे कंटेंट कई लाइनों पर प्रदर्शित किया जा सकता हैं। Wrap text करने के लिए उन सेल का चयन करें जिन्हें आप wrap करना चाहते हैं। Home Tab पर Wrap text कमांड का चयन करें।
30. Excel current cell address को highlight करने के लिए कौनसा shortcut key है?
[सूचना सहायक-2013](1) Formula bar
(2) Status Bar
(3) Name Box
(4) Title Box
Ans. (3)
व्याख्या –
Microsoft Eccel में, Name Box, formula bar के बाईं ओर स्थित बॉक्स है जो उस सेल को प्रदर्शित करता है जिसे वर्तमान में स्प्रेडशीट में चुना गया है। यदि कोई नाम चयनित सेल के लिए परिभाषित किया गया है, तो Name बॉक्स सेल का नाम प्रदर्शित करता है। आप नाम बॉक्स का उपयोग एक चयनित सेल के लिए एक नाम को परिभाषित करने के लिए भी कर सकते हैं।
31. MS Excel 2007 में पूरे Column को highlight करने के लिए कौनसा shortcut key है?
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) Ctrl + C
(2) Ctrl + Enter
(3) Ctrl + Page up
(4) Ctrl + Space Bar
Ans. (4)
व्याख्या –
Ctrl + space bar = पूरा कॉलम चयन करना।
32. एम. एस. ऑफिस का एक्सल प्रोग्राम किस काम आता है?
[सूचना सहायक परीक्षा, 2008](1) डाटाबेस के
(2) स्प्रेड शीट के
(3) ग्राफ के
(4) ऊपर लिखित सभी के
Ans. (4)
व्याख्या –
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एक इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट है, जो सांख्यिकी गणना करने तथा चार्ट बनाने में सहायता करता है। स्प्रेड शीट में फॉर्मूलों की प्रविष्टि फार्मूला बार में की जाती है। स्प्रेडशीट सांख्यिकी विश्लेषण की युक्ति है।
33. एक्सल शीट में चुना हुआ सेल किससे दर्शाया जाता है-
[सूचना सहायक परीक्षा, 2008](1) गहरा चौड़ा किनारा
(2) बिन्दुओं से बना किनारा
(3) चमकता हुआ किनारा
(4) उक्त कोई नहीं
Ans. (3)
व्याख्या –
प्रत्येक वर्कशीट हजारों आयताकार बॉक्स से बनी होती है, जिन्हें Cell कहा जाता है। एक सेल एक Row और एक Column से मिलकर बनी होती है।
34. एम.एस. एक्सल में रॉ और कॉलम के विभाजन को क्या कहेंगे?
[सूचना सहायक परीक्षा, 2008, 2013][RPSC Jr. Acct., 04-10-2016][कनिष्ठ लेखाकार, 04.8.2015](1) data
(2) a field
(3) a cell
(4) an equation
Ans. (3)
व्याख्या –
एक सेल एक स्प्रेडशीट पर एक रॉ और एक कॉलम के बीच चौराहा है जो सेल AI से शुरू होता है। स्प्रेडशीट में प्रत्येक सेल में कोई भी मूल्य हो सकता है जिसे किसी relative cell संदर्भ का उपयोग करके या सूत्र का उपयोग करके बुलाया जा सकता है।
35. किस पेज पर बाई डीफोल्ट हैडर या फुटर प्रिंट होते हैं?
[III Grade (English)-27.2.2023](1) केवल प्रथम पृष्ठ पर
(2) केवल अन्तिम पृष्ठ पर
(3) केवल वैकल्पिक पृष्ठ पर
(4) प्रत्येक पृष्ठ पर
Ans. (4)
36. MS-Excel में कौनसा ऑपरेटर एब्सोल्यूट सेल रेफरेंसिंग के लिए प्रयोग किया जाता है?
[CET -5.2.2023](1) $
(2) V
(3) ?
(4) =
Ans. (1)
व्याख्या-
एक्सेल में एक से से दूसरे सेल में किसी फॉर्मूला को कॉपी बनाते समय, एक एब्सोल्स्ट रिफरेन्स एक सेल रिफरेन्स होता हे, जहाँ कॉलम और रॉ को कोऑर्डिनेट स्थिर रहते हैं। कोऑर्डिनेट को उसके सामने डॉलर चिह्न ($) जोड़कर ठीक किया जाता है।
37. एमएस-एक्सल के इंसर्ट टेब में ……ग्रुप्स होते हैं।
[CET-11.2.2023 (S-1)](1) 6
(2) 5
(3) 7
(4) 3
Ans. (2)
व्याख्या –
RSSB ने MS Excel 2007 के आधार पर इसका उत्तर 5 ग्रुप्स माना है। इसके बाद के वर्जन में ग्रुप्स की संख्या बढ़ती जा रही है।
38. MS-Excel में प्रकार्य सूची के अंतर्गत उच्चतम मान ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(1) काउंट
(2) प्रॉपर
(3) मैक्स
(4) सम
Ans. (3)
व्याख्या –
एम.एस. एक्सेल जिसका पूरा नाम माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल हैं। यह एक स्प्रेडशीट प्रोग्राम है, जो आँकड़ों को Tabular Format में Open, Create, Edit आदि करने का कार्य करता है। MS Excel में मैक्स का प्रयोग सूची के अन्तर्गत उच्चतम मान ज्ञात करने के लिए किया जाता है।
39. किन प्रोग्रामों का प्रयोग राशि-आधारित प्रलेख (Numeric based Documents) बनाने के लिए किया जाता है-
[SSC 10+2 Exam- 2012|
(1) शब्द संसाधन
(2) प्रस्तुति
(3) स्प्रेडशीट
(4) ग्राफिक्स
Ans. (3)
व्याख्या-
स्प्रेडशीट माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज का एक सॉफ्टवेयर है, जिसे वर्कशीट भी कहते है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक शीट होती है जो रो Row तथा Columns से बनती है। इसका प्रयोग एक प्रोजेक्ट की प्लानिंग करने या एक आर्गनाइजेशन की फाइनैन्शियल पोजीशन की जांच करने के लिए किया जाता है। इसमें ग्राफ की सहायता से बड़े पैमाने पर डाटा का ग्राफिकल रिप्रेजेन्टशन किया जाता है। इसमें बजट प्रस्तुत करने एवं पूर्वानुमान करने में वैज्ञानिक शोध में, सेल्स/पर्चेज तथा डाटा वेस के स्टैटिकल ऐनालिसिस में, जॉब एस्टिमेशन और कास्ट शीट्स में आदि कार्य किये जाते हैं।
40. किस प्रकार का सॉफ्टवेयर लेखाकार के वर्कशीट जैसा होता है?
(1) वर्ड प्रोसेसिंग
(2) डाटाबेस
(3) स्प्रेडशीट्स
(4) फाइल मैनेजर
Ans. (3)
व्याख्या –
स्प्रेडशीट्स सॉफ्टवेयर लेखाकार के वर्कशीट जैसा होता है। इसका प्रयोग बही खातों तथा सभी प्रकार की वित्तीय जानकारियों को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है। इसमें अकाउन्ट्स से सम्बन्धित सभी प्रकार के ऑपरेशन किए जा सकते है, जैसे गणना करना, विश्लेषण करना, रिपोर्ट बनाना, रिकॉर्ड को चार्ट एवं ग्राफ के रूप में प्रस्तुत करना आदि। स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर का प्रयोग ऑफिस तथा बैंक में अकाउन्ट डिपार्टमेंन्ट में किया जाता है।
41. प्रत्येक स्प्रेडशीट फाइल को वर्कबुक कहते हैं, क्योंकि-
(1) यह चार्ट और ग्राफ से युक्त होता है
(2) इसमें टेक्स्ट और डाटा सम्मिलित होता है
(3) यह संशोधित किया जा सकता है
(4) यह वर्कशीटों और चार्टशीटों से युक्त बहुत-सी शीटों को सम्मिलित करता है।
Ans. (4)
व्याख्या –
प्रत्येक स्प्रेडशीट फाइल को वर्कबुक कहते हैं, क्योंकि यह वर्कशीटों और चार्जशीटों से युक्त बहुत-सी शीटों को सम्मिलित करता है।
42. एक्सल में निम्न में से क्या बनाये जा सकते हैं?
(1) लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
(2) केवल लाइन ग्राफ
(3) बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
(4) बार चार्ट और लाइन ग्राफ
Ans. (3)
43. एक्सेल स्प्रेडशीट की मूल इकाई, जहाँ पर डाटा एन्ट्री की जाती है, कहलाती है-
(MPPSC – 2016](1) टैब
(2) बॉक्स
(3) सेल
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (3)
व्याख्या –
सेल रो (Row) और कॉलम (Column) का इंटरसेक्शन होता है जिसमें आप एक्सेल में डाटा एंटर करते है। एक्सेल स्प्रेडशीट की मूल इकाई सेल है, जहाँ पर डाटा एन्ट्री की जाती है। जब आप माउस से क्लिक करके एक सेल को सिलेक्ट करते है या की बोर्ड से इस पर मूव करते है, तो यह एक्टिव सेल बन जाता है। उदाहरण सबसे ऊपरी सेल जैसे A1 (कॉलम A, रो 1) यहाँ A कॉलम 1 रो का इंटरसेक्टेशन है। यह सॉफ्टवेयर बैंकों तथा वाणिज्यिक संस्थानों की डाटा एन्ट्री में अधिकतर प्रयुक्त होता है।
44. किस आदेश बटन से आप दो या अधिक सेलों को मिलाकर एक सेल बना सकते हैं?
(1) Merge
(2) Join
(3) Merge and Center
(4) Center
Ans. (3)
व्याख्या –
दो या दो से अधिक सेल को एक सिंगल सेल में कंबाइन करने को मार्जिंग कहते हैं। इसमें सिलेक्ट सेल एक सेल में कम्पाइन हो जाते हैं। सेल के लिए रेफरेंस ऊपरी बायें सेल का रेफरेंस होता है, जो ओरीजनल सिलेक्शन का होता है तथा मर्ज किए सेल पर टेक्स्ट एंटर और फॉर्मेट तथा एलाइन भी कर सकते हैं।
45. स्प्रेडशीट अनुप्रयोग क्रमादेश निम्नलिखित में से कौन सा है?
(1) एम.एस. वर्ड
(2) एम.एस. एक्सल
(3) एम.एस. एक्सेस
(4) एम.एस. पावरप्वाइंट
Ans. (2)
व्याख्या –
एम.एस. एक्सेल, स्प्रेडशीट अनुप्रयोग क्रमादेश है। MS एक्सेल एक इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट है। जिन लोगों को संख्या का विश्लेषण, रिकॉर्ड तथा व्यवस्थित करने की आवश्यकता होती है वे स्प्रेडशीट का प्रयोग करते हैं।
46. एक्सेल एक्सप्रेशन = 64/8/2 का मान है-
(1) 4
(2) 8
(3) 16
(4) 32
Ans. (1)
व्याख्या –
64/8/2 एक्सेल एक्प्रेशन कॉलम 1, 2, 3 को बताता है।
चूंकि 1/ कॉलम 2/ कॉलम 3/ कॉलम….
अतः 64/8/2 के बाद का अगला कॉलम 4 होगा।
47. किसी एक्सेल वर्कशीट में काम करते समय जब आपको किसी कॉलम में ####### दिखता है तो क्या गलत है?
[KVS LDC Exam- 2015|
(1) कॉलम काफी संकीर्ण है
(2) पंक्ति पर्याप्त ऊँची नहीं है
(3) कॉलम काफी चौड़ा है
(4) 1 और 2 दोनों
Ans. (1)
व्याख्या-
वर्कशीट में ###### कॉलम के काफी संकीर्ण होने पर दिखता है। जब कॉलम में टैक्स या नम्बर ज्यादा हो जाते हैं तो वर्कशीट के कॉलम में ###### दर्शित होने लग जाता है।
48. एक्सेल में डिफॉल्ट सेल के अन्दर टैक्स्ट क्षैतिज रूप से कैसे एलाइन होता है?
[UPPCL-26.06.2016](1) लैफ्ट एलाइन
(2) सेन्टर एलाइन
(3) राइट एलाइन
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (1)
व्याख्या –
एक्सेल में डिफॉल्ट सेल के अन्दर टेक्स्ट क्षैतिज रूप से लैफ्ट एलाइन तथा संख्या और तारीख राइट एलाइन होते हैं।
49. एमएस एक्सेल में टेस्ट का डिफाल्ट सरेखण (De-fault Alignment) है-
[RRB SSE-03.09.2015](1) बाएँ (Left)
(2) दाएँ (Right)
(3) बीच में (Centre)
(4) जस्टिफाइ (Justify)
Ans. (1)
व्याख्या –
एमएस एक्सेल में नम्बर का डिफाल्ट सरेखण दाएँ (Right) तथा टेक्स्ट का डिफाल्ट सरेखण बाएँ (Left) होता है।
50. MS-Excel वर्कशीट के सेल में संख्याओं का डिफॉल्ट क्षैतिज सरेखण (Horizontal Alignment) क्या होता है?
[राज. पुलिस-15.05.2022 (S-1)](1) लेफ्ट (Left)
(2) राइट (Right)
(3) सेंटर (Center)
(4) डायगोनल (Diagonal)
Ans. (2)
| For more Computer Previous Year Questions | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions


















