राजस्थान के महल Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Palaces of Rajasthan MCQs
1. मेवाड़ के किस महाराणा ने पिछौला झील में जगनिवास नामक महल बनवाए थे?
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-II]
(A) महाराणा अमरसिंह प्रथम
(B) महाराणा कर्णसिंह द्वितीय
(C) महाराणा जगतसिंह द्वितीय
(D) महाराणा राजसिंह प्रथम
View उत्तर & व्याख्या
जगनिवास महल का निर्माण महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने पिछोला झील (उदयपुर) में करवाया। वर्तमान में यह “ताज लेक पैलेस होटल” के रूप में संचालित है।
2. जयपुर के हवामहल में कितनी मंजिलें हैं?
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2]
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 7
View उत्तर & व्याख्या
हवामहल, जयपुर में स्थित पांच मंजिला इमारत है, जिसे 1799 ई. में सवाई प्रतापसिंह ने बनवाया था।
3. उम्मेद भवन कहाँ स्थित है?
[Lab Assistant (Home Science)- 30 June 2022]
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) भरतपुर
View उत्तर & व्याख्या
उम्मेद भवन जोधपुर में स्थित है। इसका निर्माण महाराजा उम्मेदसिंह ने 1928-1940 ई. के मध्य अकाल राहत कार्य के तहत करवाया।
4. हवामहल का डिज़ाइन निम्नलिखित में से किसने तैयार किया?
[Constable Exam 7 Nov, 2020 (II)]
(A) जयसिंह
(B) रतन सिंह
(C) लाल चंद उस्ता
(D) हरि सिंह
View उत्तर & व्याख्या
हवामहल का डिज़ाइन उस्ताद लाल चंद कारीगर ने तैयार किया। इसे सवाई प्रतापसिंह ने 1799 ई. में बनवाया।
5. जयपुर स्थित हवामहल का निर्माण किसने करवाया था?
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-III]
(A) सवाई जयसिंह
(B) सवाई प्रतापसिंह
(C) राजा उदयभान
(D) राजा मानसिंह
View उत्तर & व्याख्या
हवामहल का निर्माण 1799 ई. में सवाई प्रतापसिंह ने करवाया।
6. निम्न में से कौन सा राजप्रसाद ‘छीतर पैलेस’ के नाम से विख्यात है?
[Lab Assistant (Home Science)- 30 June 2022]
(A) बीजोलाई महल
(B) उम्मेद भवन पैलेस
(C) शिव निवास पैलेस
(D) जल महल पैलेस
View उत्तर & व्याख्या
उम्मेद भवन पैलेस, जिसे ‘छीतर पैलेस’ भी कहा जाता है, जोधपुर में स्थित है।
7. हवामहल की पहली मंजिल का नाम क्या है?
[Lab. Assistant 03 Feb. 2019]
(A) रत्न मंदिर
(B) प्रकाश मंदिर
(C) हवा मंदिर
(D) प्रताप मंदिर
View उत्तर & व्याख्या
हवामहल की पहली मंजिल का नाम प्रताप मंदिर है।
8. जसवंत थड़ा कहाँ अवस्थित है?
[Forest Guard-11 Dec. 2022 Shift-1]
(A) बीकानेर
(B) आमेर
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
View उत्तर & व्याख्या
जसवंत थड़ा जोधपुर में स्थित है। इसे महाराजा सरदार सिंह ने अपने पिता महाराजा जसवंत सिंह की स्मृति में बनवाया था।
9. निम्नलिखित में से कौन सा कथन हवामहल के बारे में सत्य है?
[Librarian Grade III- 13 Nov 2016]
(A) इसका निर्माण सवाई प्रतापसिंह द्वारा 1792 में करवाया गया था और इसमें पांच मंजिलें हैं।
(B) इसका निर्माण सवाई प्रतापसिंह द्वारा 1790 में करवाया गया था और इसमें दस मंजिलें हैं।
(C) इसका निर्माण राजा मानसिंह द्वारा 1600 ई. में करवाया गया था और इसमें सात मंजिलें हैं।
(D) इसका निर्माण जयसिंह द्वारा 1707 ई. में करवाया गया था और इसमें छः मंजिलें हैं।
View उत्तर & व्याख्या
हवामहल का निर्माण सवाई प्रतापसिंह ने 1792 ई. में करवाया। इसमें पांच मंजिलें हैं।
10. ‘हवामहल’ जयपुर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही विकल्प चुनें:
[Patwar-23 Oct., 2021 (Shift-II)]
- हवामहल एक पांच मंजिला संरचना है।
- हवामहल महाराजा सवाई प्रतापसिंह द्वारा बनवाया गया था।
- हवामहल में 983 झरोखे हैं।
(A) 2 और 3
(B) 1, 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1 और 2
View उत्तर & व्याख्या
हवामहल एक पांच मंजिला संरचना है और इसका निर्माण सवाई प्रतापसिंह ने करवाया था।
11. सुनहरी कोठी कहाँ स्थित है?
[Assistant Testing Officer- 27 Jul, 2021]
(A) टोंक
(B) बूंदी
(C) जैसलमेर
(D) झुंझुनूं
View उत्तर & व्याख्या
सुनहरी कोठी टोंक में स्थित है। इसे 1824 ई. में नवाब वजीउद्दौला ने बनवाया। यह अपनी पच्चीकारी और मीनाकारी के लिए प्रसिद्ध है।
12. निम्नलिखित में से किसने टोंक में ‘सुनहरी कोठी’ का निर्माण करवाया?
[Rajasthan Police Cons. 14 July 2018 (1)]
(A) नवाब वाजिद अली शाह
(B) नवाब अमीर खान
(C) नवाब बिरजिस कद्र
(D) नवाब मुहम्मद इब्राहिम खान
View उत्तर & व्याख्या
सुनहरी कोठी का निर्माण नवाब मुहम्मद इब्राहिम खान ने 1870 ई. में करवाया।
13. कौनसे राष्ट्रीय उद्यान/वन्यजीव अभयारण्य में ‘जोगी महल’ स्थित है?
[Librarian III Grade 19 Sep. 2020]
(A) वन बिहार अभयारण्य
(B) सरिस्का अभयारण्य
(C) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(D) केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान
View उत्तर & व्याख्या
जोगी महल रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान, सवाई माधोपुर के प्रवेश द्वार के पास स्थित है।
14. जोगी महल कहाँ स्थित है?
[Junior Instructor (Wireman) 24 Dec., 2019]
(A) चित्तौड़गढ़
(B) मेहरानगढ़
(C) लोहागढ़
(D) रणथम्भौर
View उत्तर & व्याख्या
जोगी महल रणथम्भौर (सवाई माधोपुर) में स्थित है। यह ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
15. राजस्थान में ‘जहाँगीर महल’ कहाँ स्थित है?
[Jail Prahari 7 Sep., 2017]
(A) डींग
(B) किशनगढ़
(C) पुष्कर
(D) अजमेर
View उत्तर & व्याख्या
जहाँगीर महल पुष्कर (अजमेर) में स्थित है। इसे सलीम महल के नाम से भी जाना जाता है।
16. जोधपुर के ‘जसवंत थड़ा’ का निर्माण किसने करवाया?
[Computer Instructor- 19 June 2022]
(A) महाराजा बख्त सिंह
(B) महाराजा सरदार सिंह
(C) महाराजा उम्मेद सिंह
(D) महाराजा विजय सिंह
View उत्तर & व्याख्या
जसवंत थड़ा का निर्माण महाराजा सरदार सिंह ने अपने पिता महाराजा जसवंत सिंह की स्मृति में करवाया। इसे “मारवाड़ का ताजमहल” भी कहा जाता है।
17. ‘चोखेलाव महल’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[JEN (Civil)- 18 May 2022]
(A) हनुमानगढ़ दुर्ग
(B) आमेर दुर्ग
(C) जोधपुर दुर्ग
(D) बीकानेर दुर्ग
View उत्तर & व्याख्या
चोखेलाव महल जोधपुर दुर्ग में स्थित है। यह अपने भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध है।
18. फतेह प्रकाश महल का निर्माण किस किले में कराया गया था?
[Constable Exam 7 Nov, 2020 (II)]
(A) चित्तौड़गढ़ का किला
(B) मेहरानगढ़ का किला
(C) जैसलमेर का किला
(D) नाहरगढ़ का किला
View उत्तर & व्याख्या
फतेह प्रकाश महल चित्तौड़गढ़ किले में स्थित है। इसका निर्माण महाराणा फतेह सिंह ने करवाया।
19. आमेर महल में दीवान-ए-आम का निर्माण किसने करवाया?
[Junior Instructor (Electrician) 24 March 2019]
(A) राजा भगवानदास
(B) राजा मानसिंह
(C) मिर्जा राजा जयसिंह
(D) महाराजा सवाई जयसिंह
View उत्तर & व्याख्या
दीवान-ए-आम आमेर महल में मिर्जा राजा जयसिंह ने बनवाया। यह 40 खंभों पर टिका एक विशाल आयताकार भवन है।
20. जसवंत थड़ा को “मारवाड़ का ताजमहल” क्यों कहा जाता है?
[Jail Prahari 7 Sep., 2017]
(A) इसकी संगमरमर संरचना के कारण
(B) इसकी ऐतिहासिक महत्व के कारण
(C) इसकी धार्मिक पवित्रता के कारण
(D) इसकी संरचना के प्रतीकात्मक कारण
View उत्तर & व्याख्या
जसवंत थड़ा को “मारवाड़ का ताजमहल” कहा जाता है, क्योंकि यह सफेद संगमरमर से निर्मित है और इसका स्थापत्य आकर्षक है।
For more Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।