भौतिक प्रदेश Previous Year Questions

Embark on a captivating exploration of Rajasthan’s geographical wonders with Shiksha247’s Physical Region Previous Year Questions. Tailored for both exam preparation and geography enthusiasts, these questions unlock the secrets of the state’s diverse landscapes, from the Thar Desert to the majestic Aravalli Range. Join us on a journey through Rajasthan’s physical regions, delving into the rich tapestry of its unique topography.

भौतिक प्रदेश MCQs

1. अरावली पर्वतमाला के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसे तथ्य सत्य है?
(i) इसका निर्माण कैम्ब्रियन युग में हुआ था।
(ii) वर्तमान में यह अवशिष्ट पर्वत के रूप में है।
(iii) यह मुख्यतः आग्नेय चट्टानों से निर्मित है।
(iv) यह दक्षिण – पश्चिम से उत्तर पूर्व दिशा में विस्तृत है।

कूट-
(A) ii और iv
(B) i, ii, iii और iv
(C) iii और iv
(D) i और ii

View Answer

उत्तर: (A) अरावली पर्वतमाला का निर्माण प्री. कैम्ब्रियन युग में हुआ था। इनमें ग्रेनाइट चट्टानें बहुत पायी जाती है। भूगर्भिक दृष्टि से दिल्ली सुपर ग्रुप की चट्टाने कठोर क्वार्टजाइट की बनी है।


2. निम्नाकिंत चोटियों को ऊँचाई के आधार पर अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

(A) खौ, नागपहाड़, टाडगढ़ व भैरा

(B) टाडगढ़, खौ, नागपहाड़ व भैराच

(C) नागपहाड़, टाडगढ़, भैराच व खौ

(D) टाडगढ़, नागपहाड़, खौ व भैराच

View Answer

उत्तर: (B)


3. महान सीमा भ्रंश………में से नहीं गुजरता है?
[Forest Guard- 11 Dec. 2022 Shift-1]

(A) कोटा
(B) उदयपुर
(C) सवाई माधोपुर
(D) धौलपुर

View Answer

उत्तर: (B)
राजस्थान बाउंड्री फॉल्ट (महान सीमा भ्रंश) का विस्तार सवाई माधोपुर (चित्तौड़गढ़) तथा धौलपुर, उत्तरी कोटा में है।


4. निम्न में से कौन सा राजस्थान के बांगर प्रदेश का भाग नहीं है?
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1]

(A) शेखावटी
(B) घग्घर बेसिन
(C) बनास बेसिन
(D) गोडवार बेसिन

View Answer

उत्तर: (C) राजस्थान में बांगर प्रदेश का भाग हैं: घग्घर बेसिन, शेखावटी बेसिन, गोडवार बेसिन, नागौर उच्च भूमि।


5. निम्नलिखित में से कौनसा (स्थलाकृति अवस्थिति) सही सुमेलित नहीं है?
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023, Shift-1]

(A) भाकर – पूर्वी सिरोही
(B) उड़िया पठार – मा. आबू
(C) लसाड़िया पठार – राजसमन्द
(D) भोराट पठार – कुम्भलगढ़ से गोगुन्दा के मध्य

View Answer

उत्तर: (C)


6. निम्नलिखित कौन से बालुका स्तूप, प्रचलित पवन की दिशा के सामान्तर विकसित होते है?
[CET (Graduation)- 07.01.2023, Shift-II]

(A) बरखान
(B) अनुप्रस्थ
(C) सॉफ
(D) पैराबोलिक

View Answer

उत्तर: (C) पवनानुवर्ती/रेखीय/लीनियर/longitudinal बालुका स्तूप के तीन प्रकार हैं: सीफ, वनस्पति युक्त रेखीय, और पवनविमुख रेखीय। ये लम्बवत् समानान्तर श्रेणियों के समान विकसित होते हैं।


7. निम्नलिखित में से किस जिले में अरावली पर्वतमाला का क्षेत्र सबसे कम है?
[AARO (Entomology) 28 Aug. 2022]

(A) बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) राजसमन्द
(D) अजमेर

View Answer

उत्तर: (D) अरावली पर्वत श्रृंखला का सर्वाधिक क्षेत्र उदयपुर में और सबसे कम क्षेत्र अजमेर जिले में है। इसे राजस्थानी भाषा में “अड़ा-वटा” कहा जाता है।


9. निम्नलिखित में से कौनसा राजस्थान के अर्द्धशुष्क मैदान भौतिक प्रदेश में सम्मिलित नहीं है?
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022]

(A) गोडवाड़ प्रदेश
(B) शेखावटी प्रदेश
(C) जोधपुर उच्च भूमियां
(D) घग्गर मैदान

View Answer

उत्तर: (C) अर्द्ध शुष्क मरूस्थलीय भौतिक प्रदेश में घग्गर बेसिन, शेखावटी बेसिन, नागौरी उच्च भूमियाँ और गोडवाड़ प्रदेश शामिल हैं।


10. राजस्थान का एकमात्र स्थलीय उल्कापिंड प्रहार क्रेटर (एम.आई.सी.) स्थित है-
[CET (Graduation)- 07.01.2023, Shift-II]

(A) रामगढ़, झुंझुनू
(B) रामगढ़, बारां
(C) रामगढ़, सीकर
(D) रामगढ़, अलवर

View Answer

उत्तर: (B) राजस्थान का एकमात्र उल्कापिंड प्रहार क्रेटर (MIC) रामगढ़ (बारां) में स्थित है। यह राजस्थान के 12 राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक स्थलों (NGM) में से एक है।

Join us on Telegram

11. राजस्थान की निम्नलिखित पर्वत चोटियों को ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
[CET (Graduation ) – 07.01.2023, Shift-II]

(A) सज्जनगढ़-लीलागढ़-रघुनाथगढ़-जरगा

(B) रघुनाथगढ़-जरगा-लीलागढ़-सज्जनगढ़

(C) जरगा-रघुनाथगढ़-सज्जनगढ़-लीलागढ़

(D) जरगा-लीलागढ़-सज्जनगढ़-रघुनाथगढ़

View Answer

उत्तर: (C)


12. निम्नलिखित में से कौन सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है?
[RAS Pre 28 Aug, 2016]

(A) देलवाड़ा, सज्जनगढ़, जरगा, तारागढ़

(B) सेर, जरगा, सज्जनगढ़, तारागढ़

(C) जरगा, सेर, सज्जनगढ़, तारागढ़

(D) जरगा, देलवाड़ा, तारागढ़ सज्जनगढ़

View Answer

उत्तर: (B)


13. ‘हाथी गुड़ा की नाल’ दर्रा जोड़ता है-
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022]

(A) पाली और राजसमंद को

(B) ब्यावर और पाली को

(C) उदयपुर और राजसमंद को

(D) सिरोही और उदयपुर को

View Answer

उत्तर: (D) हाथी गुड़ा की नाल दर्रा उदयपुर और सिरोही को जोड़ता है।


14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
[RAS Pre 28 Aug, 2016]

(A) अरावली मरूस्थल के पूर्ववर्ती विस्तार को रोकता है।

(B) राजस्थान की सभी नदियों का उद्गम अरावली से है।

(C) राजस्थान में वर्षा का वितरण प्रारूप अरावली से प्रभावित नहीं होता है।

(D) अरावली प्रदेश धात्विक खनिजों में समृद्ध है।

सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये:

कूट:
(A) A, B और C सही हैं।

(B) B, C और D सही हैं।

(C) केवल C और D सही हैं।

(D) केवल A और D सही हैं।

View Answer

उत्तर: (D) अरावली मरूस्थल के विस्तार को रोकती है और यह धात्विक खनिजों से समृद्ध है।


15. निम्नलिखित में से कौन सा क्रम पर्वत चोटियों एवं उनकी ऊंचाइयों के अवरोही क्रम के अनुसार सही हैं?
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv]

(A) बाबई, बैराठ, नाग पहाड़ और भैरव

(B) नाग पहाड़, भैरच, बाबई और बैराठ

(C) भैरच, नाग पहाड़, बाबई और बैराठ

(D) बैराठ, नाग पहाड़, बाबई और भैरच

View Answer

उत्तर: (B)


16. निम्नलिखित में से किन जिलों का क्षेत्र ‘भोमट’ कहलाता है?
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv]

(A) डूंगरपुर, उदयपुर और सिरोही

(B) अजमेर, बीकानेर और चूरू

(C) सीकर, चूरू और बाड़मेर

(D) बाड़मेर, जालौर और सीकर

View Answer

उत्तर: (A) भोमट (भूमट) क्षेत्र डूंगरपुर, उदयपुर और सिरोही जिलों में स्थित है।


17. अरावली किस प्लेट से अलग हुई?
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022]

(A) सोमाली प्लेट

(B) सुंडा प्लेट

(C) यूरेशियन प्लेट

(D) अरेबियन प्लेट

View Answer

उत्तर: (C) अरावली भारतीय टेक्टोनिक प्लेट के यूरोशियन प्लेट से अलग होने पर बनी।


19. निम्नलिखित में से हाड़ौती पठार पर अवस्थित जिला है-
[ARO (Horticulture) 29 Aug. 2022]

(A) सिरोही

(B) धौलपुर

(C) टोंक

(D) कोटा

View Answer

उत्तर: (D) हाड़ौती पठार का विस्तार कोटा, झालावाड़, बारां और बूंदी जिलों में है।


20. निम्नलिखित में से कौन सा पश्चिमी राजस्थान में पाया जाने वाला बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?
[ARO (Horticulture) 29 Aug. 2022]

(A) सीफ

(B) बरखान

(C) बजादा

(D) पेराबोलिक

View Answer

उत्तर: (C) बजादा मरूस्थल में पर्वतीय जल की निकासी क्षेत्र है, यह बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है।

For more QuestionsClick Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 3.7 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top