POWER SYSTEM MCQ
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Multiple-Choice Questions. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like Indian Railway, Delhi Metro, RPSC, RSMSSB, HSSC and other entrance exams. Solving these Multiple-Choice Questions is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
POWER SYSTEM
1. निम्न में से किस प्रकार के ईंधन में विस्फोट होने की सम्भावना नहीं होती है?
(a) ठोस ईंधन
(b) द्रवीय ईंधन
(c) गैसीय ईंधन
(d) ये सभी
(A)
2. निम्न में से कौन-सा गैसीय ईंधन का गुण नहीं है?
(a) सुगम परिवहन
(c) निम्न ज्वलनशील
(b) उच्च कैलोरीफिक मान
(d) ये सभी
(C)
3. निम्न में से कौन-सा पारम्परिक ऊर्जा स्रोत हैं?
(a) कोयला
(c) प्राकृतिक गैस
(b) पेट्रोल
(d) ये सभी
(D)
4. भारत में शक्ति की कुल स्थापित क्षमता कितनी है?
(a) 12000 MW
(c) 20,000 MW
(b) 175000 MW
(d) 50,000 MW
(A)
5. इस ईंधन को जलाने के लिए विशेष प्रकार के बर्नरों की आवश्यकता होती है
(a) सॉलिड फ्यूल
(b) लिक्विड फ्यूल
(c) गैस फ्यूल
(d) इनमें से कोई नहीं
(B)
6. चारकोल एक फ्यूल है
(a) गैस
(b) ठोस
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) द्रव
(B)
7. लिग्नाइट का उपयोग किसे गर्म करने में किया जाता है?
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) बॉयलर
(c) फर्नेस
(b) ओवन
(A)
8. चारकोल का निर्माण किस प्रक्रिया द्वारा किया जाता है?
(a) डिस्टीलेशन
(b) दहन
(c) आंशिक दहन
(d) कार्बुराइजेशन
(C )
9. सब- बिटुमिन्स कोयला, लिग्नाइट कोयले की अपेक्षा होता है
(b) मुलायम
(a) सॉलिड
(c) भंगुर(brittle)
(d) परिवर्तनशील
(A)
10. पल्वेराइज्ड कोयला निम्नलिखित में से कौन-सा होता है?
(a) धूम्ररहित कोयला
(b) राख रहित कोयला
(c) छोटे-छोटे कणों में टूटा हुआ कोयला
(d) देर तक जलने वाला कोयला
(C)
11. ‘कैलोरी’ किसका मात्रक है?
(a) कार्य
(i) शक्ति
(c) ऊष्मा
(d) बल
(C )
12. सामान्य आकार के तापीय शक्ति संयन्त्र में विद्युत शक्ति कितनी वोल्टता पर उत्पन्न की जाती है?
(a) 11 kv
(b) 50kV
(c) 230V
(d) 440 V
(B)
13. निम्न में से किस प्रकार के शक्ति संयन्त्र का प्रयोग सर्वाधिक होता है?
(a) डीजल आधारित
(b) पवन आधारित
(c) कोयला आधारित
(d) ज्वारीय ऊर्जा आधारित
(C)
14. Hydro power plant सामान्यत: कहाँ पाए जाते हैं?
(a) मरुस्थलीय क्षेत्रों में
(c) दलदल वाले क्षेत्रों में
(b) पहाड़ी क्षेत्रों में
(d) हरित भूमि वाले क्षेत्रों में
(B)
15. जल शक्ति केन्द्रों में इनटेक के ठीक ऊपर बड़ा जल प्रकोष्ठ होता है जिसे नियन्त्रणकारी जलाशय के रूप में प्रयोग किया जाता है।
(a) स्पिलवे
(b) फोरबे
(c) जलाशय
(d) पेनस्टॉक
(B)
16. जल संयन्त्रों का निम्नलिखित में से क्या लाभ है?
(a) कम प्रचालन लागत
(b) इन्हें अति शीघ्र शुरू व लोड किया जा सकता है।
(c) इन्हें मूल लोड व पीक लोड संयन्त्रों के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
(d) उपरोक्त सभी
(D)
17. जल electric power plant का gross head किसे कहते हैं?
(a) भण्डारण के स्तर तथा टेल-रेस के बीच जल स्तर का अन्तर
(b) नदी में उस जगह पर जल स्तर की ऊँचाई जहाँ पर टेल-रेस दिया गया हो
(c) नदी में जल स्तर की ऊँचाई जहाँ भण्डारण किया गया हो
(d) उपरोक्त सभी
(A)
18. कन्डयूट के रूप में जल केन्द्र में………………’के बीच में पेनस्टॉक का प्रयोग किया जाता है।
(a) टरबाइन तथा स्टीमचेस्ट
(b) टरबाइन तथा बाँध
(c) टरबाइन तथा डिस्चार्ज नली
(d) हीट एक्सचेंजर तथा टरबाइन
(B)
19. सर्ज टैंक का क्या कार्य होता है?
(a) अनवरत दाब पर जलापूर्ति करना
(b) पेनस्टॉक पाइप में पानी की चोट के दबाव को समाप्त करना
(c) पाइप लाइन सर्ज उत्पन्न करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B)
20. वह power plant जो पर्यावरणीय समस्याओं से मुक्त है
(a) डीजल इंजन संयन्त्र
(b) परमाणु संयन्त्र
(d) वाष्प संयन्त्र
(c) जल विद्युत संयन्त्र
(c)21. बाँध के पीछे जमा जल कहलाता है।
(b) हैड रेस
(a) टेल रेस
(c) उत्पत्य मार्ग
(d) इनमें से कोई नहीं
(B)
22. टरबाइन की गति नियन्त्रित की जाती है
(a) वाल्व हाउस द्वारा
(c) गवर्नर द्वारा
(b) प्रत्यावर्तक द्वारा
(d) पावर हाउस द्वारा
(C )
23. ड्राफ्ट ट्यूब के द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य किया जाता है?
(a) टरबाइन से निकले जल को टेल रेस में विसर्जित किया जाता है
(b) पेनस्टॉक में आने वाले जल को रोका जाता है
(C) बाँध में तैरने वाले पदार्थों को बाहर निकाला जाता है
(d) जल को वाल्व हाउस तक पहुँचाया जाता है
((A)
24. प्रतिक्रिया टरबाइन में निम्नलिखित में से किस कारक के सापेक्ष वेग बढ़ता है?
(a) वाष्प
(c) ताप
(b) जल
(d) ये सभी
(A)
25. शीर्ष के आधार पर जल विद्युत शक्ति संयन्त्र के प्रकार हैं
(a) दो
(c) चार
(b) तीन
(d) पाँच
(B)
26. जल विद्युत power plant का कार्यकाल लगभग कितना होता है?
(a) 10-35 वर्ष
(b) 50-80 वर्ष
(c) 100-125 वर्ष
(d) 5-7 वर्ष
(c)
27. प्रेशर चैनल का कार्य…………………”तक जल पहुँचाना होता है?
(a) पावर हाउस
(c) वाल्व हाउस
(b) टेल रेस
(d) हैड रेस
(C)
28. हाइड्रोइलेक्ट्रिक ऊर्जा स्रोतों का उपयोग किस स्थान पर किया जा सकता है?
(a) मैदानी क्षेत्रों में
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(b) पहाड़ी क्षेत्रों में
(d) इनमें से कोई नहीं
(C )
29. निम्न में से किसका ईंधन परिवहन मूल्य शून्य होता है?
(a) तापीय ऊर्जा स्रोत
(c) नाभिकीय ऊर्जा स्रोत
(b) इलेक्ट्रोहाइड्रॉलिक ऊर्जा स्रोत
(d) ये सभी
(B)
30. Hydro power plant में यदि किसी नदी/ नहर अथवा जलाशय के जल को एक ढालू सुरंग के द्वारा जल-टरबाइन को प्रदान किया जाता है, तो जल मार्ग का नाम होता है
(a) ड्रेनेज
(b) पेनस्टॉक
(c) टेल रेस
(d) नलिका
(B)
32. Hydro power plant में सर्ज टैंक किसके पास स्थित होता है?
(a) टरबाइन
(c) जलाशय
(b) टेल रेस
(d) बाँध
(A)
33. सामान्यतः डीजल power plant किस क्षमता में बनाए जाते हैं?
(a) 0.5 से 2.0 KVA
(b) 1.0 से 5.0 KVA
(c) 0.5 से 100 kVA
(d) 100 से 10,000 KVA
(C )
34. nuclear power plant में ग्रेफाइट का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
(a) ईंधन
(b) शीतलक
(c) मन्दक
(d) इलेक्ट्रॉड
(c)
35. एक किलोग्राम प्राकृतिक यूरेनियम कितने किग्रा कोयले के बराबर ऊर्जा देता है?
(a) 100 किग्रा कोयला
(c) 5000 किग्रा कोयला
(b) 1000 किग्ना कोयला
(d) 10000 किग्रा कोयला
(D)
36. परमाणु रिएक्टर के Reflector किस धातु के बने होते हैं?
(a) कास्ट आयरन
(b) बेरीलियम
(c) स्टील
(d) बोरॉन
(B)
Non conventional energy sources
1. अपरम्परागत ऊर्जा का प्रयोग निम्न में से किसमें किया जाता है?
(a) कृषि उत्पादन में
(c) घरेलू कार्यों में
(b) औद्योगिक विकास में
(d) ये सभी
(D)
2. अपरम्परागत ऊर्जा किस आपदा की रोकथाम का साधन है?
(a) ओजोन परत में छिद्र
(b) ग्लोबल वार्मिंग
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) ग्रीन हाउस प्रभाव
(D)
3. साफ धूप के दिन में सूर्य के द्वारा विकरित की गई ऊर्जा लगभग होती है।
(d) 200 W/m2
(a) 2.5 kW/m2
(b) 1.0kW/m2
(c) 500W/m2
(B)
4. सौर ऊर्जा की दक्षता लगभग कितनी होती है? (a) 25% (d) 60%
(c) 40%
(b) 15%
(B)
5. सोलर सैल ऐसी युक्ति है, जो को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है।
(a) रासायनिक ऊर्जा
(b) यान्त्रिक ऊर्जा
(d) गुरुत्वीय ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(C )
6. सौर सैल की आउटपुट वोल्टता होती है। (a) 0.5-1 V
(b) 1-2V
(c) 2-3 V
(d) 4-5 V
(A)
7. सौर सैल की आउटपुट वाटेज कितनी होती है?
(a) 0.5 kW
(b) 1.0 kW
(c) 5.0kW
(d) 10.0KW
(B)
8. पृथ्वी के ऊपरी वातावरण में पहुँचने वाली सौर ऊर्जा में पराबैंगनी विकिरणों का प्रतिशत कितना होता है?
(a) 46%
(b) 60%
(c) 80%
(d) 90%
(C)
9. निम्न में से किसके द्वारा सौर ऊर्जा प्राप्त नहीं की जा सकती है?
(a) तापीय प्रभाव
(c) ऑक्सीकरण प्रभाव
(d) ये सभी
(b) प्रकाशीय रसायन
(C )
10. सूर्य की बाह्य सतह का लगभग तापमान होता है।
(a) 24000° C
(b) 12000° C
(c) 36000°C
(d) 6000°C
(D
11. भू-उपग्रहों एवं अन्तरिक्ष यानों में विद्युत शक्ति आपूर्ति हेतु किस प्रकार का विद्युत उत्पादक संयन्त्र प्रयोग किया जाता है?
(a) पेट्रोल इंजन चालित आल्टरनेटर
(b) जल-वाष्प चालित वाष्प इंजन युक्त आल्टरनेटर
(c) निकिल कैडमियम बैटरीज
(d) सोलर पैनल
(D)
12. पृथ्वी के सम्पूर्ण क्षेत्रफल पर सौर किरणों का मान एकसमान क्यों नहीं होता है? निम्न में से उचित कारण का चयन कीजिए
(a) पृथ्वी के घूर्णन के कारण
(b) सौर किरणों में अवरोध के कारण
(c) वायुमण्डलीय दबाव के कारण
(d) उपरोक्त सभी
(A)
13. सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जन का कारण है
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) हाइड्रोजन का दहन
(d) यूरेनियम का दहन
(A)
14. निम्न में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत अत्यधिक उपयोगी एवं प्रचलित है?
(a) पवन ऊर्जा
(b) सौर ऊर्जा
(c) ज्वार ऊर्जा
(d) बायोगैस ऊर्जा
(B)
16. बायोगैस का उत्पादन किया जाता है।
(a) गौमूत्र से
(c) प्लास्टिक कूड़े से
(b) पशुओं के गीले गोबर से
(d) ये सभी
(B)
17. बायोगैस उत्पादन के लिए वनस्पतियों को किसकी अनुपस्थिति में सड़ाया जाता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(d) मीथेन
(c) कार्बन
(A)
18. जनता बायोगैस संयन्त्र के डाइजेस्टर की आकृति होती है।
(a) गोलाकार
(b) अर्द्धगोलाकार
(c) बेलनाकार
(d) आयताकार
(C )
19. बायोगैस को प्रभावित करने वाला कारक कौन-सा है?
(a) भौतिक परिस्थितियाँ
(b) वायु तथा ऑक्सीजन की अनुपस्थिति
(c) कार्बन और नाइट्रोजन अनुपात
(d) उपरोक्त सभी
(D)
20. बायोगैस में कौन-सी गैसें सम्मिलित होती हैं?
(a) मीथेन
(b) कुछ अशुद्धियों सहित मीथेन व कार्बन डाइ ऑक्साइड
(c) इथेन
(d) विशेष कार्बनिक गैस
(B)
21. बायोगैस संयन्त्र का निम्न में से कौन-सा मुख्य उप-उत्पाद है?
(a) जैवपिण्ड
(b) बायोगैस
(c) जैव खाद
(d) इनमें से कोई नहीं
(C)
22. बायोगैस में प्रयुक्त की जाने वाली स्लरी (slurry) का pH स्तर कितना होता है?
(a) 2.5-3.5
(c) 6.5-8.5
(b) 4.5-5.5
(d) इनमें से कोई नहीं
(C )
23. चित्र में कौन-सा बायोगैस संयन्त्र प्रदर्शित किया गया है?
(a) के.वी. आई.सी. बायोगैस संयन्त्र
(b) दीनबन्धु बायोगैस संयन्त्र
(c) प्रगति बायोगैस संयन्त्र
(d) जनता बायोगैस संयन्त्र
(A)
24. इनमें से किससे ध्वनि प्रदूषण फैलता है?
(a) सौर ऊर्जा स्रोत
(b) पवन ऊर्जा स्रोत
(c) बायोगैस ऊर्जा स्रोत
(d) ज्वारीय तरंग ऊर्जा स्रोत
(B)
25. पवन चक्की (wind mill) के साथ किस उपकरण/यन्त्र का संयुग्मन विद्युत उत्पन्न करने में सहायक है?
(a) जनित्र
(b) मोटर
(c) इंजन
(d) इनमें से कोई नहीं
(A)
26. पवन ऊर्जा शक्ति संयन्त्र का कौन-सा भाग रोटर की हाउसिंग तथा रोटर की बियरिंग को सहारा देता है?
(a) पवन चक्की शीर्ष
(b) रोटर टरबाइन
(c) जनित्र
(d) ब्लेड्स
(A)
27. पवन चक्की के सपोर्ट के लिए किस सपोर्ट टावर का अत्यधिक प्रयोग किया जाता है?
(a) पोल टावर
(b) शैल ट्यूब टावर
(d) ये सभी
(c) कैंची टावर
(D)
28. निम्न में से कौन-सा अवयव पवन ऊर्जा शक्ति संयन्त्र की नियन्त्रण प्रणाली में विद्यमान है?
(a) सेन्स
(b) निर्णायक तत्त्व
(c) प्रेरक
(d) ये सभी
(D)
29. अधिकतम वायु ऊर्जा समानुपाती होती है।
(a) हवा के घनत्व के
(b) वायु वेग के घनत्व के
(c) घूर्णन व्यास के वर्ग के
(d) ये सभी
(D)
30. माइक्रो हाइडल ऊर्जा स्रोत की अधिकतम क्षमता कितनी होती है?
(a) 100 किलोवाट
(c) 180 किलोवाट
(b) 150 किलोवाट
(d) 200 किलोवाट
(A)
Transmission
1. डी.सी. की अपेक्षा ए.सी. पारेषण प्रणाली का मुख्य लाभ हैं।
(a) निम्न लागत पर पारेषण
(b) सरल वोल्टता परिवर्तन
(c) सरलता से डी.सी. परिवर्तनीय
(d) उपरोक्त सभी
(D)
2. विद्युत उत्पादन केन्द्र में विद्युत उत्पादन के लिए प्रयुक्त आल्टरनेटर अधिकतम ‘वोल्टता पर कार्य करता है।
(a) 400 KV
(b) 220kV
(d) 11 kV
(c) 33 kV
(D)
3. सामान्य भूमि में वैद्युतिक खम्भे की भूमि में दबाई गई लम्बाई होती है
(a) खम्भे की कुल लम्बाई का एक चौथाई भाग
(b) खम्भे की कुल लम्बाई का पाँचवाँ भाग
(c) खम्भे की कुल लम्बाई का छठा भाग
(d) खम्भे की कुल लम्बाई का आठवाँ भाग
(C )
4. सीमेन्ट कंक्रीट खम्भे का उपयोग तक की लाइन में किया जाता है।
(a) 250 V
(b) 650 V
(c) 11KV
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C )
5. दो ट्यूबुलर खम्भों के बीच रखी जाने वाली दूरी होनी चाहिए
(a) 40-50 मी
(c) 60-100 मी
(b) 50-80 मी
(d) 100-300 मी
(B)
6. विद्युत वितरण शिरोपरि लाइन में आजकल …………. ‘प्रकार के खम्भों का प्रचलन है।
(a) लकड़ी के खम्भे
(c) ट्यूबुलर खम्भे
(b) रेल लाइन प्रकार के खम्भे
(d) RCC खम्भे
(C )
7. शिरोपरि लाइन में नंगे तारों की अपेक्षा 4-कोर इन्सुलेटिड केबिल प्रयोग करने का मुख्य लाभ है
(a) लाइन की लागत में कमी
(b) लाइन में अनधिकृत संयोजन लेने में कमी
(c) लाइन क्षति में कमी
(d) वोल्टता-पात की समस्या में कमी
(B )
8. ट्रिपिल- शेड / चार-शेड लटके हुए इन्सुलेटर्स का प्रयोग किया जाता है।
(a) सर्विस लाइन में
(b) निम्न एवं मध्यम वोल्टता पारेषण लाइन में
(c) उच्च वोल्टता पारेषण लाइन में
(d) उपरोक्त सभी
(C )
9. चित्र में कौन-सा इन्सुलेटर प्रदर्शित किया गया है?
(a) स्टे इन्सुलेटर
(b) पिन इन्सुलेटर
(d) शैकल इन्सुलेटर
(c) सस्पैंशन इन्सुलेटर
(D)
10. निम्न में से किस इन्सुलेटर में तार को बिना लपेटे उसके निचले भाग में बने ‘क्लिप’ में कसने की व्यवस्था होती है?
(a) पिन इन्सुलेटर
(b) शैकल इन्सुलेटर
(c) सस्पैंशन इन्सुलेटर
(d) स्टे इन्सुलेटर
(C )
11. हाईटेन्शन शिरोपरि चालक को कतार में खड़े बिजली के खम्बों पर सीधा रखने के लिए किस प्रकार का इन्सुलेटर उपयोग में लाया जाता है?
(a) पोस्ट इन्सुलेटर
(b) पिन टाइप इन्सुलेटर
(c) स्टे इन्सुलेटर
(d) शैकल इन्सुलेटर
(B)
12. सिंगल फेज हेतु विद्युत शक्ति ज्ञात करने का सूत्र है
(a) P = IxV2 xCosp
(b) P = 12 xVxCosp
(c) P = VICoso
(d) P = VCoso
(C)
13. शिरोपरि लाइन पर प्रयुक्त गार्ड की तनन-सामर्थ्य से अधिक नहीं होनी चाहिए।
(a) 500 किग्रा
(b) 550 किग्रा
(c) 585 किग्रा
(d) 635 किग्रा
(D)
14. केज गार्डिंग निम्न में से किस प्रकार की लाइन में की जाती है?
(a) ऊर्ध्व प्रकार की
(b) क्षैतिज प्रकार की
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(A)
15. किसी भवन की छत से 33 किलो वोल्ट पारेषण लाइन की न्यूनतम ऊँचाई होनी चाहिए
(a) 1.66 मी
(c) 3.66 मी
(b) 2.66 मी
(d) 10 मी
(C)
16. भारतीय विद्युत नियम के अनुसार, जब सर्विस लाइनों को किसी गली या उसके पार किसी अन्य जगह पर किसी अचालक तार से सम्बन्धित किया जाए, तो लाइन का चालक या उसका कोई भाग एक निर्धारित ऊँचाई से अधिक पर नहीं लगाया जाएगा। 11000 वोल्ट लाइनों के लिए यह निर्धारित ऊँचाई क्या है?
(a) 3.963 मी
(b) 4.572 मी
(c) 5.486 मी
(d) 5.791 मी
(A)
17. किसी भवन की छत से किसी निम्न एवं मध्यम वोल्टता लाइन के चालक तार की ऊर्ध्व ऊँचाई…………………. मी. से कम नहीं होनी चाहिए।
(a) 2.0
(b) 2.4
(c) 2.43
(d) 2.439
(D)
18. जब एक ही खम्भे पर वितरण लाइन तथा स्ट्रीट लाइट दोनों स्थापित हों, तो दो खम्भों की पारस्परिक परास मी से अधिक नहीं होनी चाहिए।
(a) 30
(b) 45
(c) 60
(d) 75
(B)
19. किसी निम्न एवं मध्यम वोल्टता शिरोपरि लाइन का कोई भी चालक तार, सड़क के आर-पार अवस्था में भूतल से ऊँचाई पर स्थापित नहीं किया जाना चाहिए। मी से कम
(a) 5
(c) 5.75
(b) 5.7
(d) 5.791
(D)
20. विद्युत वितरण प्रणाली में उपभोक्ताओं के लिए 5-तार वाली शिरोपरि लाइन स्थापित की जाती है, जिसकी वोल्टता होती है।
(a) 11 किलो वोल्ट
(b) 1100 वोल्ट
(c) 400 वोल्ट
(d) 110 वोल्ट
(C)
21. 400 वोल्ट, 3-फेज सर्विस लाइन कहलाती है
(a) निम्न वोल्टता लाइन
(b) मध्यम वोल्टता लाइन
(c) उच्च वोल्टता लाइन
(d) इनमें से कोई नहीं
(A)
22. विद्युत उत्पादन केन्द्र से ग्रिड स्टेशन्स तथा सब-स्टेशन्स को विद्युत शक्ति आपूर्ति के लिए निम्न में कौन-सी लाइन उपयुक्त है?
(a) निम्न वोल्टता लाइन
(b) मध्यम वोल्टता लाइन
(c) उच्च वोल्टता लाइन
(d) उपरोक्त सभी
(C)
Electric distribution
1. विद्युत वितरण उपकेन्द्र प्राथमिक वितरण के लिए प्रयोग किए जाने वाले ट्रांसफॉर्मर्स क्रम में संयोजित होते हैं।
(a) डेल्टा- डेल्टा
(b) स्टार- डेल्टा
(c) डेल्टा-स्टार
(d) इनमें से कोई नहीं
(C )
2. स्टेप डाउन ट्रांसमिशन उपकेन्द्र, वैद्युतिक ग्रिड में……..पर स्थित होता है।
(a) वोल्टेज कण्ट्रोल
(b) शिफ्टिंग ट्रांसफॉर्मर
(c) पावर ग्रिड
(d) स्विचिंग प्वॉइण्ट
(D)
3. डिस्ट्रीब्यूशन वोल्टेज प्रायः होती है।
(a) 2.4 kV से 33kV के मध्य
(b) 3kV से 22kV के मध्य
(c) 11 kV
(d) 33kV
(A)
4. पावर ग्रिड के लिए ट्रांसमिशन वोल्टेज को स्टेप-अप करने का कार्य निम्न में से कौन-सा उपकेन्द्र करता है?
(a) ट्रांसमिशन उपकेन्द्र
(b) कलैक्टर उपकेन्द्र
(c) कन्वर्टर उपकेन्द्र
(d) स्विचिंग उपकेन्द्र
(B)
5. एक स्विचिंग उपकेन्द्र को किस नाम से जाना जाता है?
(a) स्विच गियर
(b) स्विच नेटवर्क
(d) स्विचयार्ड
(C) बैक अप उपकेन्द्र
(D)
6. अतिभार अवस्था में किसी विद्युत वितरण केन्द्र की अतिभार रिले प्रचालित न होने का सम्भावित कारण क्या हो सकता है?
(a) रिले कुण्डली खुला-पथ हो गई हो
(b) रिले की रीड जंग से जाम हो गई हो
(c) रिले के NC संयोजक, स्पार्किंग के कारण स्थायी रूप से चिपक गए हों
(d) उपरोक्त में से कोई भी कारण हो सकता है
(D)
7. 250 वोल्ट से कम की वोल्टता कहलाती है
(a) LT (लो टेंशन)
(b) HT (हाई टेंशन)
(c) MT (मध्यम टेंशन)
(d) EHT (एक्स्ट्रा हाई टेंशन)
(A)
8. भूमिगत लाइन का उपयोग सामान्यतः कितनी वोल्टता तक किया जा सकता है?
(a) 400 वोल्ट
(c) 33 किलो वोल्ट
(b) 11 किलो वोल्ट
(d) 66 किलो वोल्ट
(D)
10. किस इलेक्ट्रिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में किसी इलेक्ट्रिक डिस्ट्रीब्यूशन सबस्टेशन को दो ओर से विद्युत आपूर्ति की जाती है?
(a) रेडियल प्रणाली
(b) रिंग प्रणाली
(c) अन्तः संयोजित प्रणाली
(d) इनमें से कोई नहीं
(B)
11. जब विभिन्न प्रकार के जनित्रों को समान वोल्टेज पर जोड़कर कार्य किया जाता है, तो उसे ‘कहते हैं।
(a) रिंग वितरण
(c) बस-बार प्रबन्धन
(b) रेडियल वितरण
(d) इनमें से कोई नहीं
(C )
13. डिस्ट्रीब्यूशन सबस्टेशन में input तथा output लाइनों को कंट्रोलर पैनल से संयोजित करने के लिए प्रयुक्त वायरिंग होती है।
(a) कन्ड्यूट पाइप प्रकार की
(b) ‘बस-बार’ प्रकार
(c) शील्डेड केबिल प्रकार की
(d) नंगे तारों वाली
(B)
14. उच्चतम माँग (highest demand) को मापा जाता है।
(a) वाट में(Watt)
(c) मैगावाट में(MW)
(b) किलोवाट में(kW)
(d) इनमें से कोई नहीं
(B)
15. डाइवर्सिटी फेक्टर का मान होता है
(a) एक
(b) एक से कम
(c) एक से अधिक
(d) शून्य
(C )
16. इलेक्ट्रिक वितरण की 5-तार, 400 वोल्ट लाइन में कारण हो सकता है लघु-पथ होने का
(a) ‘न्यूट्रल’ तार का भू-संयोजन से स्पर्श हो जाना
(b) फेज तथा ‘न्यूट्रल’ तारों के मध्य किसी जीव का फँस जाना
(c) फेज तार पर जंग लग जाना
(d) भू-संयोजन तार खुला-पथ हो जाना
(B)
17. हॉर्न-गैप, थायराइट, ऑक्साइड फिल्म आदि नाम………………. के लिए प्रयोग किए जाते हैं।
(a) एस. सी. आर
(b) शक्ति ट्रांजिस्टर
(c) तड़ित चालक
(d) केबिल की किस्म
(C )
18. इलेक्ट्रिकल आर्क उत्पन्न होता है
(a) अधिक धारा पर
c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(b) कम वोल्टेज पर
(d) इनमें में कोई नहीं
(C )
19. निम्न में से क्या इलेक्ट्रिकल ऊर्जा को ताप ऊर्जा में बदलने का साधन है?
(a) विद्युत आर्क
(C) मुक्त इलेक्ट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉड
(d) ये सभी
(A)
20. क्वैचिंग प्रक्रम) quenching process) में निम्न में से किस माध्यम का उपयोग किया जाता है?
(a) वायु
(b) तेल
(c) पानी
(d) ये सभी
(A)
For more Technician Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।