राजस्थान में प्रजामंडल Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247! Enhance your exam prep with our big collection of Indian History Previous Year Questions on “Prajamandal in Rajasthan Access old exam papers from various government job exams, including UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these papers is a great way to prepare for exams and boost your success chances.

राजस्थान में प्रजामंडल PYQ

1. हाड़ौती प्रजामण्डल की स्थापना किसने की थी?

Forester 06 Nov. 2022, Shift-1

(A) अभिन्न हरि
(B) गोपाललाल कोटिया
(C) नाथूलाल जैन
(D) नयनूराम शर्मा

View Answer & Explanation


Answer – (D) नयनूराम शर्मा

  • हाड़ौती प्रजामंडल की स्थापना नयनूराम शर्मा ने की थी।

  • उनके सहयोगी थे वर्मा तथा पं. अभिन्न हरि


2. निम्न में से कौन प्रजामंडल से संबद्ध नहीं रहे?

Forester 06 Nov. 2022, Shift-1

(A) जमनालाल बजाज
(B) जय नारायण व्यास
(C) गोकुलभाई भट्ट
(D) गोविंद गुरू

View Answer & Explanation


Answer – (D) गोविंद गुरू

  • गोविंद गुरू का संबंध जनजातीय आंदोलन से था, न कि प्रजामंडल से।

  • जय नारायण व्यास (जोधपुर), जमनालाल बजाज (जयपुर) और गोकुलभाई भट्ट (सिरोही) प्रजामंडल से जुड़े रहे।

3. भोगीलाल पण्ड्या, हरिदेव जोशी एवं शिवलाल कोटड़िया स्वतंत्रता सेनानी किस क्षेत्र के प्रजामण्डल से संबद्ध थे?

JEN Agri Exam – 10 Sep. 2022

(A) डूंगरपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) प्रतापगढ़
(D) उदयपुर

View Answer & Explanation


Answer – (A) डूंगरपुर

  • डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना 1944 ई. में हुई थी।

  • संस्थापक एवं प्रथम अध्यक्ष: भोगीलाल पंड्या

  • सहयोगी: शिवलाल कोटड़िया, हरिदेव जोशी, गौरीशंकर उपाध्याय


4. निम्नलिखित में से कौन-सा (राजनीतिक कार्यकर्ता – संबंधित देशी राज्य) सुमेलित नहीं है?

CET (Graduation) – 07 Jan. 2023

(A) हरिमोहन माथुर – करौली
(B) गोपीलाल यादव – भरतपुर
(C) मथुरा दास माथुर – मारवाड़
(D) कृष्णदत्त पालीवाल – धौलपुर

View Answer & Explanation


Answer – (A) हरिमोहन माथुर – करौली

  • यह युग्म असुमेलित है।

  • अन्य सभी राजनीतिक कार्यकर्ता सही राज्य से संबंधित हैं।

5. भरतपुर राज्य प्रजा संघ की स्थापना कब हुई?

CET (Graduation) – 07 Jan. 2023, Shift-1

(A) 1928 में
(B) 1938 में
(C) 1937 में
(D) 1942 में

View Answer & Explanation


Answer – (A) 1928 में

  • भरतपुर राज्य प्रजा संघ की स्थापना सन् 1928 में की गई थी।


6. सन् 1907 में, चूरू में स्वामी गोपाल ने किस संस्था की स्थापना की थी?

AARO (Entomology) – 28 Aug. 2022

(A) बाल भारत सभा
(B) सर्वहितकारिणी
(C) देश हितैषिणी सभा
(D) परोपकारिणी सभा

View Answer & Explanation


Answer – (B) सर्वहितकारिणी

  • स्वामी गोपालदास ने 1907 ई. में चूरू में सर्वहितकारिणी सभा की स्थापना की।

  • इसे उस समय कांग्रेस कहा जाता था।

7. भरतपुर राज्य के स्वतंत्रता आंदोलन में निम्न में से कौन एक नेता थे?

CET (Graduation) – 08 Jan. 2023, Shift-1

(A) टीकाराम पालीवाल
(B) किशनलाल जोशी
(C) मंगलसिंह शर्मा
(D) शोभा राम

View Answer & Explanation


Answer – (B) किशनलाल जोशी

  • भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना मार्च 1938, रेवाड़ी में किशनलाल जोशी ने की थी।

  • प्रमुख पदाधिकारी:

    • अध्यक्ष: गोपीलाल यादव

    • उपाध्यक्ष: ठाकुर देशराज, पं. रेवतीशरण शर्मा

    • महामंत्री: किशनलाल जोशी

    • सहमंत्री: युगल किशोर चतुर्वेदी

    • कोषाध्यक्ष: मास्टर आदित्येन्द्र


8. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म (राजनीतिक कार्यकर्ता – संबंधित रियासती राज्य) सुमेलित नहीं है?

CET (Graduation) – 08 Jan. 2023, Shift-1

(A) मीठालाल व्यास – जैसलमेर
(B) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी – कोटा
(C) किशनलाल जोशी – भरतपुर
(D) पंडित हरिनारायण शर्मा – अलवर

View Answer & Explanation


Answer – (B) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी – कोटा

  • यह युग्म असुमेलित है।

  • शेष सभी युग्म सही रूप से मेल खाते हैं।

9. “भरतपुर प्रजामण्डल” का पंजीकरण करने के बाद उसका नाम बदलकर क्या रखा गया?

ARO (Horticulture) – 29 Aug. 2022

(A) ब्रज जया समिति
(B) प्रजा परिषद्
(C) भरतपुर प्रजा परिषद्
(D) जमींदार किसान सभा

View Answer & Explanation


Answer – (C) भरतपुर प्रजा परिषद्

  • भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना मार्च 1938, रेवाड़ी में किशनलाल जोशी द्वारा जुगल किशोर चतुर्वेदी के घर पर की गई।

  • इसका 23 दिसंबर 1940 को पंजीकरण भरतपुर प्रजा परिषद् नाम से हुआ।

11. चूरू में धर्म स्तूप को इस रूप में भी जाना जाता है?

[Forest Guard-13 Nov. 2022 Shift-1]

(A) निहाल टावर
(B) बिरला मंदिर का घंटाघर
(C) विजय स्तम्भ
(D) लाल घंटाघर

View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) लाल घंटाघर

  • चूरू में स्थित धर्म स्तूप को ‘लाल घंटाघर’ के नाम से भी जाना जाता है।

  • इसका निर्माण सेठ जुगल किशोर बिड़ला द्वारा स्वामी गोपालदास के अनुरोध पर करवाया गया था।

  • स्वामी गोपालदास ने यहाँ तिरंगा फहराकर नारा दिया— “अखरो रिपियों चाँदी रो, राज महात्मा गाँधी रो।”


12. ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

[Junior Instructor (Welder) 26 March 2019, 2018]

(A) 1919
(B) 1909
(C) 1929
(D) 1939

View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) 1919

  • विजयसिंह पथिक द्वारा 1919 में वर्धा (महाराष्ट्र) में ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना की गई थी।

  • उद्देश्य: किसानों के अधिकारों की रक्षा करना और जन-जागृति फैलाना

  • प्रमुख केंद्र: अजमेर

13. ‘हाड़ौती सेवा संघ’ का संस्थापक कौन था?

[Lab Assistant (Geography) – 30 June 2022, Clerk Grade II, Junior Assistant 19 Aug., 2018]

(A) अभिन्न हरि
(B) नयनूराम शर्मा
(C) केशरीसिंह बारहठ
(D) रिषीदत्त मेहता

View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) नयनूराम शर्मा

  • 1934 में पं. नयनूराम शर्मा द्वारा ‘हाड़ौती सेवा संघ’ की स्थापना की गई।

  • बाद में उन्होंने 1939 में कोटा प्रजामंडल की स्थापना पं. अभिन्न हरि के साथ की।

  • 14 अक्टूबर 1941 को उनकी हत्या कर दी गई थी।


14. पंडित नयनूराम शर्मा का संबंध किस प्रजामंडल आंदोलन से रहा है?

[JEN (Civil) Diploma (TSP) – 16 Oct 2016]

(A) हाड़ौती प्रजामंडल
(B) मारवाड़ प्रजामंडल
(C) जयपुर प्रजामंडल
(D) बीकानेर प्रजामंडल

View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) हाड़ौती प्रजामंडल

  • 1934 में पं. नयनूराम शर्मा ने हाड़ौती प्रजामंडल की स्थापना की।

  • उनके सहयोगी थे: अभिन्न हरि व प्रभुलाल वर्मा, अध्यक्ष हाजी फैज मोहम्मद

15. हाड़ौती प्रजामण्डल की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई थी?

[School Lecturer 2015]

(A) नयनूराम शर्मा
(B) सरस्वती दास
(C) अर्जुनलाल सेठी
(D) माणिक्यलाल वर्मा

View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) नयनूराम शर्मा

  • हाड़ौती प्रजामण्डल की स्थापना 1934 में पं. नयनूराम शर्मा ने की थी।

  • अध्यक्ष: हाजी फैज मोहम्मद, अन्य प्रमुख नेता: प्रभुलाल वर्मा, पं. अभिन्न हरि


16. सुशीला और भगवती का सम्बन्ध किस प्रजामण्डल से था?

[Lab Assistant (Geography)- 30 June 2022]

(A) मेवाड़ प्रजामण्डल
(B) जयपुर प्रजामण्डल
(C) मारवाड़ प्रजामण्डल
(D) बीकानेर प्रजामण्डल

View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) मेवाड़ प्रजामण्डल

  • भारत छोड़ो आंदोलन (1942) में माणिक्यलाल वर्मा की पत्नी नारायणी देवी व बेटियाँ सुशीला व भगवती देवी ने भाग लिया।

17. माणिक्यलाल वर्मा किस प्रजामण्डल के संस्थापक थे?

[JEN (Ele. Mech.) Degree 20 May, 2022]

(A) हाड़ौती
(B) मेवाड़
(C) जयपुर
(D) शाहपुरा

View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) मेवाड़

  • 24 अप्रैल 1938 को माणिक्यलाल वर्मा ने मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना की।

  • अध्यक्ष: बलवंत सिंह मेहता, उपाध्यक्ष: भूरेलाल बया


18. मेवाड़ प्रजामंडल के प्रमुख नेता, जिन्हें भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 21 अगस्त 1942 को गिरफ्तार किया गया, वे थे-

[Headmaster – 2 Sept. 2018]

(A) A, B एवं D
(B) A एवं D
(C) C एवं D
(D) केवल C

View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) A, B एवं D

  • 21 अगस्त 1942 को माणिक्यलाल वर्मा, बलवंत सिंह मेहता और मोहनलाल सुखाड़िया को गिरफ्तार किया गया।

19. मेवाड़ प्रजामण्डल में किस महिला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?

[J.S.A. (Toxicology) 14 Sept. 2019, PTI Exam 30 Sept. 2018]

(A) जानकी देवी बजाज
(B) नारायणी देवी
(C) कालीबाई
(D) किशोरी देवी

View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) नारायणी देवी

  • नारायणी देवी, माणिक्यलाल वर्मा की पत्नी थीं।

  • उन्होंने पुत्र दीनबंधु व पुत्री सुशीला के साथ जेल यात्रा की और 1944 में महिला आश्रम, भीलवाड़ा की स्थापना की।


20. मेवाड़ राज्य – प्रजामण्डल की स्थापना……में……के द्वारा की गई थी।

[Lab Assistant 13 Nov. 2016]

(A) 20 अप्रैल 1938, बलवंत सिंह मेहता द्वारा
(B) 24 अप्रैल 1940, माणिक्यलाल वर्मा द्वारा
(C) 24 अप्रैल 1938, बलवंत सिंह मेहता द्वारा
(D) 20 अप्रैल 1938, जमनालाल बजाज द्वारा

View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) 24 अप्रैल 1938, माणिक्यलाल वर्मा द्वारा

  • 24 अप्रैल 1938 को माणिक्यलाल वर्मा ने मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना की।

  • अध्यक्ष: बलवंत सिंह मेहता, महामंत्री: माणिक्यलाल वर्मा, उपाध्यक्ष: भूरेलाल बया

For more Rajasthan GK Questions Click Here

Note: इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

  Solved Papers

SSC

Click Here

Railway

Click Here

Police

Click Here

Teaching

Click Here

Rajasthan

Click Here

Haryana

Click Here

Uttar Pradesh

Click Here

Uttarakhand (UK)

Click Here

  MCQ’s Subject

History

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Geography

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Political

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Science

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Computer

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Hindi

Topic-wise Multiple-Choice Questions

English

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Mathematics

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Reasoning

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Rajasthan GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Haryana GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

  Exams

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top