राजस्थान प्रजामण्डल Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

 राजस्थान प्रजामण्डल MCQs


WhatsApp Button

Join us on Telegram

1. हाड़ौती प्रजामण्डल की स्थापना किसने की थी ?
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1](A) अभिन्न हरि
(B) गोपाललाल कोटिया
(C) नाथूलाल जैन
(D) नयनूराम शर्मा

उत्तर- (A) हाड़ौती प्रजामंडल की स्थापना- नयनूराम शर्मा सहयोगी -वर्मा तथा पं. अभिन्न हरि

2. निम्न में से कौन प्रजामंडल से संबद्ध नहीं रहे?
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1](A) जमनालाल बजाज
(B) जय नारायण व्यास
(C) गोकुलभाई भट्ट
(D) गोविंद गुरू

उत्तर- (D) गोविन्द गुरू का संबंध जनजाति आंदोलन से है। जय नारायण व्यास (जोधपुर), जमनालाल बजाज (जयपुर) तथा गोकुलभाई भट्ट (सिरोही), प्रजामंडल से संबंधित है।

3.भोगीलाल पण्ड्या हरिदेव जोशी एवं शिवलाल कोटड़िया, स्वतंत्रता सेनानी किस क्षेत्र के प्रजामण्डल से संबद्ध थे?
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022](A) डूंगरपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) प्रतापगढ़
(D) उदयपुर

उत्तर- (A) डूंगरपुर प्रजामण्डल की स्थापना 1944 ई. में की के संस्थापक एवं प्रथम अध्यक्ष- भोगीलाल पंड्या सहयोगी- कोटडिया, हरिदेव जोशी, गौरीशंकर उपाध्याय।


4.निम्नलिखित में से कौनसा (राजनीतिक कार्यकर्ता संबंधित देशी राज्य) सुमेलित नहीं है?
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023](A) हरिमोहन माथुर- करौली
(B) गोपीलाल यादव- भरतपुर
(C) मथुरा दास माथुर- मारवाड़
(D) कृष्णदत्त पालीवाल- धौलपुर

उत्तर- (A)

5. भरतपुर राज्य प्रजा संघ की स्थापना हुई-
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023, Shift-1](A) 1928 में
(B) 1938 में
(C) 1937 में
(D) 1942 में

उत्तर- (A) सन् 1928 में “भरतपुर राज्य प्रजा संघ” की स्थापना की। गई।

6.सन् 1907 में, चूरू में स्वामी गोपालवा स्थापना की थी?
[AARO (Entomology) 28 Aug. 2022](A) बाल भारत सभा
(B) सर्वहितकारिणी
(C) देश हितैषिणी सभा
(D) परोकारिणी सभा

उत्तर- (B) सर्वहितकारिणी 1907 ई., चूरू में स्वामी गोपालदास कांग्रेस’ कहलाती है। 7.

8.भरतपुर राज्य के स्वतंत्रता आंदोलन में निम्न में से कौन एक नेता थे?
[CET (Graduation)- 08.01.2023, Shift-1](A) टीकाराम पालीवाल
(B) किशन लाल जोशी
(C) मंगलसिंह शर्मा
(D) शोभा राम

उत्तर- (B) मार्च 1938 रेवाड़ी में भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना किशनलाल जोशी ने की। गोपीलाल यादव (अध्यक्ष), ठाकुर देशराज- पं. रेवतीशरण शर्मा (उपाध्यक्ष), किशनलाल जोशी (महामंत्री), युगल किशोर चतुर्वेदी (सहमंत्री), मास्टर, आदित्येन्द्र कोषाध्यक्ष बने।

9. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म (राजनीतिक कार्यकर्ता-संबंधित रियासती राज्य) सुमेलित नहीं है?
[CET (Graduation ) – 08.01.2023, Shift-1](A) मीठालाल व्यास- जैसलमेर
(B) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी-कोटा
(C) किशनलाल जोशी-भरतपुर
(D) पंडित हरिनारायण शर्मा-अलवर

उत्तर- (B)

10. “भरतपुर प्रजामण्डल” का पंजीकरण करने के बाद उसका नाम बदलकर रखा गया-
[ARO (Horticulture ) 29 Aug. 2022](A) ब्रज जया समिति
(B) प्रजा परिषद्
(C) भरतपुर प्रजा परिषद्
(D) जमींदार किसान सभा

उत्तर- (C) भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना मार्च 1938 रेवाड़ी में किशनलाल जोशी द्वारा जुगल किशोर चतुर्वेदी के घर की गई। भरतपुर प्रजा परिषद् के नाम से 23 दिसंबर 1940 पंजीकरण किया गया।

11. चूरू में धर्म स्तूप को इस रूप में भी जाना जाता है-
[Forest Guard-13 Nov. 2022 Shift-1](A) निहाल टावर
(B) बिरला मंदिर का घंटाघर
(C) विजय स्तम्भ
(D) लाल घंटाघर

उत्तर- (D) चूरू में स्थित धर्म स्तूप को लाल घंटाघर भी कहा जाता। है। निर्माण स्वामी गोपालदास के अनुरोध पर सेठ जुगल किशोर बिड़ला द्वारा स्वामी गोपालदास ने यहाँ पर तिरंगा फहराकर नारा दिया- अखरो रिपियों चाँदी रो, राज महात्मा गाँधी रो

12. ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
[Junior Instructor (Welder) 26 March 2019][Junior instructor Welder 2018](A) 1919
(B) 1909
(C) 1929
(D) 1939

उत्तर- (A) राजस्थान सेवा संघ की स्थापना 1919 ई. में विजयसिंह पथिक ने वर्धा (महाराष्ट्र) में की थी। इस संघ का मुख्य उद्देश्य किसानों व सामंतो के बीच समन्वय स्थापित करना किसानों के लिए आंदोलन करना है। 28 राजस्थान सेवा संघ का प्रमुख केन्द्र अजमेर था।

3. ‘हाड़ौती सेवा संघ’ का संस्थापक कौन था?
[Junior Instructor(Workshop)-10 Sept. 2022]
[Lab Assistant (Geography) – 30 June 2022]
[Clerk Grade II, Junior Assistant 19 Aug., 2018 ](A) अभिन्न हरि
(B) नयनूराम शर्मा
(C) केशरीसिंह बारहठ
(D) रिषीदत्त मेहता

उत्तर- (B) हाड़ौती सेवा संघ की स्थापना पं. नयनूराम शर्मा ने की। 1934 हाड़ौती की स्थापना की। 1939 में पं. अभिन्न हरि के साथ मिलकर कोटा प्रजामंडल की स्थापना की। 14 अक्टूबर 1941 को इनकी हत्या की गई।

14. पण्डित नयनूराम शर्मा का संबंध किस प्रजामण्डल आन्दोलन से रहा है?
[JEN (Civil) Diploma (TSP) – 16 Oct 2016](A) हाड़ौती प्रजामण्डल
(B) मारवाड़ प्रजामण्डल
(C) जयपुर प्रजामण्डल
(D) बीकानेर प्रजामण्डल

उत्तर- (A) हाड़ौती प्रजामंडल- 1934 ई. गठनकर्ता- पं. नयनूराम शर्मा, अध्यक्षता- हाजी फैज मोहम्मद सहयोगी प्रभुलाल शर्मा, अभिन्न हरि कोटा प्रजामंडल- 1939 नयनूराम शर्मा, पं. अभिन्न हरि अधिवेशन मांगरोल (बारां) में हुआ। तनसुखलाल शंभुदयाल सक्सेना, बेनी माध व प्रसाद सहयोगी रहे।

15. हाड़ौती प्रजामण्डल की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई। थी-
[स्कूल व्याख्याता 2015](A) नयनूराम शर्मा
(B) सरस्वती दास
(C) अर्जुनलाल सेठी
(D) माणिक्यलाल वर्मा

उत्तर- (*) हाड़ौती प्रजामंडल- 1934 ई. अध्यक्ष हाजी फैज मोहम्मद गठनकर्ता स्थापना- प. नयनूराम शर्मा सहयोगी- प्रभुलाल वर्मा प. अभिन्न हरि कोटा प्रजामंडल 1939 प. नयनूराम शर्मा अभिन्न हरि तनसुखलाल शंभूलाल बेनी माधव ।

16. सुशीला और भगवती का सम्बन्ध किस प्रजामण्डल से था?,
[Lab Assistant (Geography)- 30 June 2022](A) मेवाड़ प्रजामण्डल
(B) जयपुर प्रजामण्डल
(C) मारवाड़ प्रजामण्डल
(D) बीकानेर प्रजामण्डल

उत्तर- (A) सुशीला और भगवती का संबंध- मेवाड़ प्रजामण्डल अगस्त 1942 भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान माणिक्यलाल वर्मा की पत्नी /नारायणी देवी पुत्री सुशीला व भगवती देवी को गिरफ्तार किया।

17. माणिक्यलाल वर्मा किस प्रजामण्डल के संस्थापकों में एक थे?
[JEN (Ele. Mech.) Degree 20 May, 2022](A) हाड़ौती
(B) मेवाड़
(C) जयपुर
(D) शाहपुरा

उत्तर- (B) मेवाड़ प्रजामंडल- 24 अप्रैल 1938 माणिक्य लाल वर्मा द्वारा स्थापना के मेवाड़ प्रधानमंत्री धर्म नारायण ने इसे गैर कानूनी घोषित किया। (24 सित. 1938) । अधिवेशन- नव. 1941 सभापति- माणिक्य लाल वर्मा, भाग लिया- जे बी कृपलानी (उद्घाटन), विजय लक्ष्मी पंडित।।

18. मेवाड़ प्रजामंडल के प्रमुख नेता, जिन्हें भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान 21 अगस्त, 1942 को गिरफ्तार किया गया, वे थे-
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) बलवन्त सिंह मेहता
(C) चिरंजीलाल मिश्र
(D) मोहनलाल सुखाड़िया
[Headmaster-2 Sep. 2018](A) A, B एवं D
(B) A एवं D
(C) C एवं D
(D) केवल C

उत्तर- (A) बलवंत सिंह मेहता- प्रताप सभा के संचालक, भारत सेवक समाज की अध्यक्षता 1943 में उदयपुर में वनवासी छात्रावास की स्थापना, 10 मेवाड़ प्रजामंडल के प्रथम अध्यक्ष 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में जेल सुखाड़िया स्वतंत्रता सेनी, 1942 में जेल आधुनिक राज. का निर्माता, 17 साल (सर्वाधिक समय) मुख्यमंत्री माणिक्यलाल वर्मा- मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना, 1965 पद्मभूषण, 1942 में जेल चिरंजीलाल मिश्रा- 1936-37 पुनर्गठित जयपुर प्रजामंडल के अध्यक्ष ।

19. मेवाड़ प्रजामंडल में किस महिला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
[J.S.A. (Toxicology) 14 Sep., 2019][PTI Exam 30 Sep. 2018](A) जानकी देवी बजाज
(B) नारायणी देवी
(C) काली बाई
(D) किशोरी देवी

उत्तर- (B) 24 अप्रैल 1938 को माणिक्यलाल वर्मा के नेतृत्व में मेवाड़ प्रजामण्डल की हुई थी। मेवाड़ प्रजामण्डल आंदोलन के समय माणिक्यलाल वर्मा की पन्नी देवी ने अपने पुत्र दीन बंधु तथा पुत्री सुशीला समेत गिरफ्तारी दी थी। 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया। 1944 में महिला आश्रम भीलवाड़ा की स्थापना की। भगवती देवी विश्नोई (प्यारचंद की पत्नी )


20. मेवाड़ राज्य – प्रजा मण्डल की स्थापना……में……के द्वारा गई थी-.
[Lab Assistant 13 Nov 2016](A) 20 अप्रेल 1938, बलवंत सिंह मेहता द्वारा
(B) 24 अप्रेल 1940, माणक्यलाल वर्मा द्वारा
(C) 24 अप्रेल 1938, बलवंत सिंह मेहता द्वारा
(D) 20 अप्रेल 1938, जमनालाल बजाज द्वारा

उत्तर- (*) मेवाड़ प्रजामंडल- 24 अप्रैल 1938 ई. को स्थापना। माणिक्य लाल वर्मा (महामंत्री) द्वारा। बलवंत सिंह मेहता अध्यक्ष, भूरेलाल बया उपाध्यक्ष।। अधिवेशन- नवम्बर 1941 माणिक्य लाल वर्मा की अध्यक्षता हुआ, आचार्य JB कृपलानी, विजय लक्ष्मी पंडित ने भाग लिया। नारायणी देवी वर्मा, स्नेहलता वर्मा, भगवती देवी प्रमुख थी।

For more Rajasthan GK Questions Click Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

 

Digital Display Made with PosterMyWall

 👉  Enroll Now

 

 

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

 

Digital Display Made with PosterMyWall

 👉  Enroll Now

 

 

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top