राजस्थान: एक परिचय Previous Year Question

Discover the allure of Rajasthan with Shiksha247’s Rajasthan An Introduction Previous Year Questions. Unveil the state’s rich history, cultural vibrancy, and geographical marvels through these curated questions. Ideal for exam preparation or for those eager to delve into Rajasthan’s essence, these questions offer a comprehensive exploration of the royal land. Join us on a captivating journey through the past, present, and future of Rajasthan.

राजस्थान: एक परिचय MCQs

1. राजस्थान के जिस शहर को सी.वी. रमन ने “आयलैंड ऑफ ग्लोरी” नाम दिया है, वह है-
(A) अजमेर
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर

View Answer

उत्तर- (C) सी.वी. रमन ने जयपुर को “आयलैंड ऑफ ग्लोरी” नाम दिया था। जयपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को यह नाम दिया गया।

2. अधोलिखित में से कौनसा युग्म (प्राचीन अंचल – आधुनिक जिला / जिले) सही सुमेलित है?
(A) वागड़ – सीकर, झुंझुनू
(B) शिवि-चित्तौड़गढ़, उदयपुर
(C) सपादलक्ष-अजमेर, नागौर
(D) अर्बुद देश – सिरोही

View Answer

उत्तर- (A) वागड़ अंचल का क्षेत्र सीकर और झुंझुनू जिलों में आता है।

3. 70° पूर्वी देशांतर…… जिले से होकर गुजरता है?
(A) जैसलमेर
(B) धौलपुर
(C) नागौर
(D) जोधपुर

View Answer

उत्तर- (A) 70° पूर्वी देशांतर जैसलमेर जिले से होकर गुजरता है।

4. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम से व्यवस्थित करें
(a) बूंदी
(b) अजमेर
(c) उदयपुर
(d) नागौर

(A) a, b, c, d
(B) b, a, c, d
(C) a, b, d, c
(D) a, c, b, d

View Answer

उत्तर- (C) सही क्रम: बूंदी, अजमेर, नागौर, उदयपुर।

5. निम्नलिखित में से कौनसा (भौगोलिक क्षेत्र और जिले) सही सुमेलित नहीं है?
(A) कूबड़ पट्टी- अजमेर और नागौर
(B) छप्पन का मैदान – बांसवाड़ा और प्रतापगढ़
(C) भोराट का पठार – चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा
(D) उपरमाल का पठार – भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़

View Answer

उत्तर- (C) भोराट का पठार चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में नहीं है। यह स्थान अलग है।

6. राजस्थान निम्नलिखित जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम में व्यवस्थित करें-
(i) जैसलमेर
(ii) पाली
(iii) अजमेर
(iv) धौलपुर

(A) (i), (ii), (iii), (iv)
(B) (i), (iii), (ii), (iv)
(C) (iv), (iii), (ii), (i)
(D) (iv), (ii), (iii), (i)

View Answer

उत्तर- (C) सही क्रम: धौलपुर, अजमेर, पाली, जैसलमेर।

7. ऐतिहासिक स्थल ‘जाबालिपुर’ की आधुनिक पहचान है-
(A) जालौर
(B) जैसलमेर
(C) सिरोही
(D) नागौर

View Answer

उत्तर- (A) जाबालिपुर का आधुनिक नाम जालौर है।

8. अंग्रेजों के अधीन राजस्थान का पुराना नाम था-
(A) राणावर
(B) मेघमल्हार
(C) जयपुर
(D) राजपूताना

View Answer

उत्तर- (D) राजस्थान को अंग्रेजों के समय में राजपूताना नाम से जाना जाता था।

9. राजस्थान निम्नलिखित जिलों को उत्तर से ‘दक्षिण की ओर सही क्रम में व्यवस्थित करें-
(i) श्रीगंगानगर
(ii) जालौर
(iii) जोधपुर
(iv) बीकानेर

(A) (ii), (iv), (iii), (i)
(B) (i), (ii), (iii), (iv)
(C) (i), (iv), (iii), (ii)
(D) (ii), (i), (iii), (iv)

View Answer

उत्तर- (C) सही क्रम: श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जालौर।

10. ‘राजस्थान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(A) जॉर्ज थॉमस
(B) कर्नल जेम्स टॉड
(C) जी. एच. ओझा
(D) वी.ए. स्मिथ

View Answer

उत्तर- (B) कर्नल जेम्स टॉड ने अपनी कृति में राजस्थान शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया था।

11. राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाता है-
(A) 23 मार्च
(B) 30 मार्च
(C) 03 मार्च
(D) 31 मार्च

View Answer

उत्तर- (B) राजस्थान स्थापना दिवस 30 मार्च को मनाया जाता है।

12. राजस्थानी भाषा दिवस मनाया जाता है-
(A) 21 जनवरी
(B) 30 मार्च
(C) 21 मार्च
(D) 21 फरवरी

View Answer

उत्तर- (D) राजस्थानी भाषा दिवस 21 फरवरी को मनाया जाता है।

13. कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) सौ द्वीपों का शहर – बांसवाड़ा
(B) मरूस्थल का प्रवेश द्वार –जैसलमेर
(C) नीला शहर – जोधपुर
(D) राजस्थान का जिब्राल्टर अजमेर

View Answer

उत्तर- (B) मरूस्थल का प्रवेश द्वार जैसलमेर नहीं, बल्कि यह राजस्थान का हिस्सा है।

14. ‘राजस्थान’ नामकरण किसने अपनी प्रसिद्ध कृति में प्रयोग किया?
(A) कर्नल जेम्स टॉड
(B) जॉर्ज थॉमस
(C) मैक्समूलर
(D) वी.ए. स्मिथ

View Answer

उत्तर- (A) कर्नल जेम्स टॉड ने अपनी कृति में राजस्थान नामकरण किया था।

15. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
(राजस्थान के प्राचीन क्षेत्र) (आधुनिक जिले)
(a) अनंत-गोचर (i) सिरोही
(b) स्वर्णगिरि (ii) प्रतापगढ़
(c) कांठल (iii) जालौर
(d) अर्बुद (iv) सीकर

(A) (a)- (iv), (b)-(iii), (c) -(ii), (d) – (i)
(B) (a)- (ii), (b)- (iii), (c)-(iv), (d)-(i)
(C) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(iv)
(D) (a)- (iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(i)

View Answer

उत्तर- (A) सही सुमेलित: (a)- (iv), (b)-(iii), (c)-(ii), (d) – (i)

16. निम्नलिखित में से किसको राजस्थान का ‘मेनचेस्टर’ कहा जाता है?
(A) जयपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) नागौर
(D) ब्यावर

View Answer

उत्तर- (B) भीलवाड़ा को राजस्थान का ‘मेनचेस्टर’ कहा जाता है।

17. कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
(A) पहाड़ों की नगरी – डूंगरपुर
(B) राजस्थान का प्रवेश द्वार – भरतपुर
(C) वस्त्र नगरी- भीलवाड़ा
(D) पूर्व का पेरिस- उदयपुर

View Answer

उत्तर- (D) ‘पूर्व का पेरिस’ उदयपुर नहीं, यह ‘पेरिस’ के संदर्भ में अधिक लोकप्रिय है।

18. 1800 ईस्वीं में किस विद्वान ने प्रथम बार वर्तमान राजस्थान क्षेत्र के लिए राजपूताना नाम का उपयोग किया?
(A) कर्नल टॉड
(B) जार्ज थॉमस
(C) मैक्स मूलर
(D) वी. स्मिथ

View Answer

उत्तर- (B) जार्ज थॉमस ने 1800 ईस्वीं में राजस्थान क्षेत्र को ‘राजपूताना’ नाम दिया।

19. निम्नलिखित में से कौनसा (प्राचीन अंचल वर्तमान जिले / जिला ) – सुमेलित नहीं है?
(A) शिवि- चित्तौड़गढ़
(B) जांगलदेश – बीकानेर
(C) सपादलक्ष – सीकर और झुन्झुनू
(D) अर्बुद – सिरोही

View Answer

उत्तर- (C) सपादलक्ष सीकर और झुन्झुनू में नहीं आता।

20. ‘मांड’ प्राचीन नाम था-
(A) जैसलमेर का
(B) प्रतापगढ़ का
(C) बूंदी का
(D) करौली का

View Answer

उत्तर- (A) ‘मांड’ जैसलमेर का प्राचीन नाम था।

For more QuestionsClick Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top