जनगणना (मानव संसाधन) Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

 जनगणना (मानव संसाधन) MCQs


WhatsApp Button

Join us on Telegram

1.जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में शिशु लिंगानुपात कितना था ?
[CET (Gradution) 8 Jan, 2023 Shift-2](A) 888
(B) 788
(C) 887
(D) 878
उत्तर- (A) जनगणना 2011 अनुसार शिशु लिंगानुपात 888 है। ग्रामीण शिशु लिंगानुपात 892 तथा नगरीय शिशु लिंगानुपात 874 है।

2. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान लिंगानुपात-
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023, Shift-1](A) राष्ट्रीय औसत से 6 बिन्दु कम है।
(B) राष्ट्रीय औसत से 11 बिन्दु कम है।
(C) राष्ट्रीय औसत से 6 बिन्दु अधिक है।
(D) राष्ट्रीय औसत से 15 बिन्दु कम हैं।
उत्तर- (D) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का सकल | लिंगानुपात 943 है तथा राजस्थान का सकल लिंगानुपात 928 है। जो की राष्ट्रीय औसत लिंगानुपात से 15 बिन्दु कम है।

3. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के किस जिले में न्यूनतम ग्रामीण लिंगानुपात था?
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023, Shift-11
(A) जैसलमेर
(B) धौलपुर
(C) पाली
(D) टोक
उत्तर- (B) न्यूनतम ग्रामीण लिंगानुपात धौलपुर 841, करौली 856,जैसलमेर 859.

4.राज्य में 2001-2011 के दौरान किस वृद्धि दर सबसे कम रही है?
(AARO EntomoLogy)28Aug.2022)
(A) झुंझुनूं
(B) गंगानगर
(C) पाली
(D) कोटा
उत्तर- (C)

5. जिले की कुल जनसंख्या में शिशु जनसंख्या (0-6 आयु वर्ग) का सर्वाधिक प्रतिशत किस जिले में है ?
[AARO (Entomology) 28 Aug. 2022](A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) धौलपुर
(D) बांसवाड़ा
उत्तर- (A)

6.2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में कौन से कथन राजस्थान में लिंगानुपात (1000 पुरूषों पर महिलाओं की संख्या) के बारे में सही हैं?
(i) 2011 में राजस्थान में लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम था।
(ii) 2011 में राजस्थान के सभी जिलों में लिंगानुपात 1000 से कम था।
(iii) 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में (पाली जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था।
(iv) 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में (धौलपुर) जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था।
नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनियेः
[RAS Pre 28 Aug, 2016](A) केवल (i) सही है।
(B) (i) तथा (ii) सही हैं।
(C) (i), (ii) तथा (iii) हैं।
(D) (i), (ii), (iii) तथा (iv) सही हैं।
उत्तर- (C) जनगणना 2011 अनुसार राजस्थान में एक भी जिले का लिंगानुपात 1000 से अधिक नहीं है। शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक लिंगानुपात टोंक (985) रहा।

7. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर क्या थी?
[CET (Graduation ) – 07.01.2023, Shift-II](A) 32.97%
(B) 21.31%
(C) 28.41%
(D) 28.44%
उत्तर- (B) जनगणना 2011 राजस्थान की दशकीय वृद्धि दर 21.31 प्रतिशत रही है।

8. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में एक मिलियन से कम जनसंख्या वाले जिले थे-
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv](A) सिरोही, बूंदी
(B) केवल जैसलमेर
(C) केवल प्रतापगढ़
(D) जैसलमेर, प्रतापगढ़
उत्तर- (D) राजस्थान में एक मिलियन से कम जनसंख्या वाले जिले- | जैसलमेर (669,919) तथा प्रतापगढ़ (867,848)

9. जनगणना-2011 के अनुसार, राजस्थान में जिस जिले में ग्रामीण लिंगानुपात सबसे कम था, वह है-
[CET (Graduation )- 08.01.2023, Shift-1](A) टोंक
(B) धौलपुर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
उत्तर- (B)

10. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में कुल जनसंख्या वाले जिलों का सही आरोही क्रम है-
[ARO (Horticulture) 29 Aug. 2022](A) नागौर, अलवर, जयपुर, जोधपुर
(B) अलवर, नागौर, जोधपुर, जयपुर
(C) नागौर, अलवर, जोधपुर, जयपुर
(D) जयपुर, जोधपुर, नागौर, अलवर
उत्तर- ©

11. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न में से राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक साक्षरता दर पायी जाती है?
[ARO (Entomology) 30 Aug, 2022](A) जालौर
(B) करौली
(C) गंगानगर
(D) अलवर
उत्तर- (D)

13. 2001 की तुलना में, 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के नगरीय क्षेत्रों में लिंगानुपात प्रति 1000 पुरूषों पर कितनी महिलाओं से बढ़ा है?
[VDO 27 Dec. 2021 Shit I](A) 18
(B) 24
(C) 21
(D) 12
उत्तर- (B)


14. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के किस जिले की जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक शहरी क्षेत्र में रहता है?
[ARO (Plant Pathology) 29 Aug, 2022](A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) अजमेर
उत्तर- (C)


15. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं के अनुपात के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/है?

(i) सभी जिलों में सामान्य लिंगानुपात 1000 से कम रहा।
(ii) राजस्थान में सामान्य लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम था।
(iii) सभी जिलों में (धौलपुर को छोड़कर) के शहरी क्षेत्रों में सामान्य लिंग अनुपात 1000 से कम रहा।
(iv) सभी जिलों में (पाली को छोड़कर) के ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य लिंग अनुपात 1000 से कम रहा।
[Forest Guard-13 Nov. 2022 Shift-1]कूट-
(A) i, ii, iv
(B) i, ii, iii, iv
(C) ii, iii, iv
(D) i, ii, iii
उत्तर- (A) राज्य के सभी जिलों में सामान्य लिंगानुपात 1000 से कम रहा (डूंगरपुर 994 सर्वाधिक), राजस्थान का सामान्य लिंगानुपात 928 राष्ट्रीय औसत 943 से 15 कम था। शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक लिंगानुपात टोंक 985 है ग्रामीण क्षेत्र में पाली (1000) को छोड़कर सामान्य लिंगानुपात 1000 से कम रहा।

16. राजस्थान का जिला जिसकी 2001 से 2011 के मध्य दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर प्रतिशत सर्वाधिक है-
[AAO – 28 May, 2022][II Grade (Sans. Edu.) 19 Feb. 2019](A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) जोधपुर
(D) बांसवाड़ा
उत्तर- (B) राजस्थान की दशकीय वृद्धि दर 21.3 प्रतिशत।
सर्वाधिक- बाड़मेर 32.5 प्रतिशत, जैसलमेर 31.8 प्रतिशत, जोधपुर 27.7 प्रतिशत, बांसवाड़ा 26.5 प्रतिशत जयपुर/जालोर 26.2 प्रतिशत ।
न्यूनतम – गंगानगर 10, झुंझुनूं 11.7 प्रतिशत, पाली 11.9 प्रतिशत।

17. राजस्थान के कौनसे जिलों में उच्चतम एवं निम्नतम दशाब्दी जनसंख्या वृद्धि दर सन् 2001-2011 के मध्य अंकित की गई ?
[Lect. ( ayurveda) Shalya- 12 Nov 2021](A) जोधपुर – पाली
(B) बांसवाड़ा – बूंदी
(C) बाड़मेर – गंगानगर
(D) जयपुर – चित्तौड़गढ़
उत्तर- ©

18. 2001-2011 के दशक में राजस्थान के किस जिले की जनसंख्या “वृद्धि दर न्यूनतम थी?
[ARO (Plant Pathology) 29 Aug, 2022][SI Platoon Commander 15 Sep, 2021][REET-11 Feb, 2018](A) झुन्झुनूं
(B) गंगानगर
(C) बूंदी
(D) पाली
उत्तर- (B) राजस्थान की दशकीय वृद्धि दर- 21.3%

19. राजस्थान के कौन से जिले में वर्ष 2001-11 अवधि में महिला जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर न्यूनतम रही है?
[Ist Grade (Sanskrit Edu) 2018, 14 Dec. 2020](A) श्रीगंगानगर
(B) पाली
(C) झुन्झुनूं
(D) हनुमानगढ़
उत्तर- (A)

20. 2001 से 2011 अवधि के दौरान गंगानगर जिले की जनसंख्या वृद्धि दर है-
[REET-L2, 23 July 2022 Shift-II](A) 10.0%
(B) 16.9%
(C) 32.5%
(D) 21.3%
उत्तर- (A) 2001 से 2011 के दौरान गंगानगर जिले की जनसंख्या वृद्धि दर 10 प्रतिशत रही, जो कि राजस्थान में न्यूनतम है।

21. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र में बाल लिंगानुपात (0-6 आयु समूह ) था-
[Lecturer (Ayurveda) A.T./R.N.13 Nov., 2021](A) 874
(B) 892
(C) 933
(D) 911
उत्तर- (B) जनगणना 2011 अनुसार (0-6 आयु वर्ग) बाल/शिशु लिंगानुपात = 888 & ग्रामीण शिशु लिंगानुपात = 892
नगरीय (शहरी) शिशु लिंगानुपात 874

22. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में 0 से 6 आयु वर्ग में न्यूनतम लिंगानुपात किस जिले में था?
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift i][ARO (Entomology) 30 Aug, 2022][PTI 25 Sep, 2022][Basic Computer Instructor- 18 June 2022][I Grade GK (Group A ) 03 Jan, 2020](A) झुंझुनूं
(B) धौलपुर
(C) गंगानगर
(D) दौसा
उत्तर- (A) 0-6 (शिशु/बाल) लिंगानुपात (जनगणना 2011 अनुसार) – 888

23. सन् 2001-2011 के बीच निम्नलिखित में से राजस्थान के कौनसे जिलों में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर 30 प्रतिशत से अधि क दर्शायी गयी?
[II Grade (Spe.Edu.) 3 July, 2019](A) बांसवाड़ा
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
उत्तर- (D) जनगणना 2011 अनुसार दशकीय वृद्धि दर 21.3 प्रतिशत ।
सर्वाधिक- बाड़मेर (32.5), जैसलमेर (31.8), जोधपुर (27.7), बांसवाड़ा (26.5), जयपुर (26.2 ) ।
न्यूनतम – गंगानगर (10), झुंझुनूं (11.7), पाली(11.9), बूंदी (15.4), चित्तौड़गढ़ (16.1)।

25. राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वाले निम्नलिखित तीन जिलों का सही बढ़ता क्रम (जनसंख्या 2011 के अनुसार ) है
[VDO 27 Dec. 2021 Shit I] –
(A) सिरोही > प्रतापगढ़ > जैसलमेर
(B) जैसलमेर > सिरोही >प्रतापगढ़
(C) जैसलमेर < प्रतापगढ़ < सिरोही
(D) प्रतापगढ़ > सिरोही > जैसलमेर
उत्तर- (C) जैसलमेर- 669919, प्रतापगढ़- 867848, सिरोही- 1036346 & 2011 की जनगणनानुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या 6,85,48,437 हो गई।

26. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस जिले की जनसंख्या सबसे अधिक है?
[Stenographer 2018, 21 March, 2021 Shift I][Constable Exam 6. Nov, 2020 (11) ][Jail Prahari 8 Sep., 2017](A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
उत्तर- (D)

27. 2001 से 2011 दशक में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर प्रतिशत वाले तीन जिलों का सही अवरोही क्रम है-
[Lecturer (Ayurveda) A.T./R.N.13 Nov., 2021](A) जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर
(B) बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर
(C) जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर
(D) बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर
उत्तर- (B) जनगणना 2011 अनुसार राजस्थान की जनसंख्या वृद्धि दर 21.3% सर्वाधिक- बाड़मेर (32.5%), जैसलमेर (31.8%), जोधपुर (27.7%), बांसवाड़ा (26.5%), जयपुर (26.2%), जालोर (26.2%)

28. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में शहरी क्षेत्र में लिंगानुपात है-
[Superintendent Garden- 28 July 2021](A) 890 महिलायें प्रति 1000 पुरुष
(B) 914 महिलायें प्रति 1000 पुरुष
(C) 917 महिलायें प्रति 1000 पुरुष
(D) 928 महिलायें प्रति 1000 पुरुष
उत्तर- (B) जनगणना 2011 राजस्थान का लिंगानुपात 928 सर्वाधिक डूंगरपुर 994, न्यूनतम- धौलपुर 846 ग्रामीण- 933
सर्वाधिक पाली 1003, न्यूनतम धौलपुर 841 शहरी/नगरीय- 914, सर्वाधिक टोंक 985, न्यूनतम- जैसलमेर 807

29. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के निम्न में से किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या हैं?
[3rd Grade 2013](A) अलवर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) अजमेर
उत्तर- (B) जनगणना 2011 अनुसार राजस्थान की जनसंख्या 68,548,437 सर्वाधिक- जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर, उदयपुर न्यूनतम- | जैसलमेर, प्रतापगढ़, सिरोही, बूंदी, राजसमंद

30. राजस्थान का प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व ( 2011 की जनगणना के अनुसार) क्या था?
[Lecturer (tech.edu.)- 12 March, 2021][3rd Grade 2013](A) 211
(B) 205
(C) 200
(D) 199
उत्तर- (C) जनगणना 2011 अनुसार जन घनत्व (जनसंख्या घनत्व) = | 200 सर्वाधिक- जयपुर (595), भरतपुर (503), दौसा (476), अलवर (438) धौलपुर (398)।
न्यूनतम- जैसलमेर (17), बीकानेर (78), बाड़मेर (92), चुरू (147), जोधपुर (161)

31. राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है-
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011](A) जयपुर
(B) भरतपुर
(C) अजमेर
(D) अलवर
उत्तर- (A) जनगणना 2011 अनुसार राजस्थान का जन (जनसंख्या)घनत्व 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है।
सर्वाधिक- जयपुर 595, भरतपुर 503, दौसा 476, अलवर 738, धौलपुर 398 न्यूनतम- जैसलमेर 17 बीकानेर 78, बाड़मेर 92, चुरु 147, बूंदी 192

32. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र में लिंगानुपात था?
[Lecturer (Tech. Edu.) – 12 March, 2021][Clerk Grade II / Junior Assistant16-9-2018](A) 928
(B) 914
(C) 933
(D) 890
उत्तर- (C)


33. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के कौनसे जिले में उसकी ग्रामीण जनसंख्या का लिंगानुपात 1000 अधिक है?
[Agriculture Officer 19 Jan, 2021][II Grade (Spe.Edu.) 3 July, 2019](A) पाली
(B) चित्तौड़गढ़
(C) नागौर
(D) जालोर
उत्तर- (A) राजस्थान का लिंगानुपात 928, ग्रामीण- 933, नगरीय (शहरी) सर्वाधिक ग्रामीण लिंगानुपात – पाली (1003) न्यूनतम धौलपुर 841 & जैसलमेर 807 सर्वाधिक नगरीय – टोंक 985, न्यूनतम-

34. राजस्थान में 2011 में राज्य के औसत लिंगानुपात से कम लिंगानुपात रखने वाले कितने जिले हैं? (राज्य का औसत लिंगानुपात 928 है। )
[Supervisor Women Emp., 06 Jan., 2019](A) 12
(B) 13
(C) 18
(D) 15
उत्तर- (D)

35. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक ग्रामीण लिंगानुपात वाला जिला है?
[Librarian Grade-II, 02 Aug 2020](A) उदयपुर
(B) सीकर
(C) अलवर
(D) पाली
उत्तर- (D) जनगणना 2011 अनुसार राज. का ग्रामीण लिंगानुपात 930


36. लिंगानुपात’ का क्या अर्थ है?
[Raj. Police Cons. 08 Nov, 2020 (11) ](A) प्रति 100 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या
(B) प्रति 1000 पुरुषों पर स्त्रियों संख्या
(C) प्रति 10000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या
(D) प्रति 100000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या
उत्तर- (B) लिंगानुपात प्रति एक हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या
राजस्थान का लिंगानुपात 928 सर्वाधिक- डूंगरपुर (994), राजसमंद (990), (987), प्रतापगढ़ (983), बांसवाड़ा (980)
न्यूनतम- धौलपुर (846), जैसलमेर (852), करौली (861), भरतपुर (880), गंगानगर (887)

37. जनगणना 2001 एवं 2011 के मध्य, राजस्थान के किन जिलों लिंगानुपात में कमी आई है?
[RPSC Grade II- 31 Oct 2018](A) राजसमन्द एवं चूरू
(B) अजमेर एवं धौलपुर
(C) अजमेर एवं झालावाड़
(D) धौलपुर एवं झालावाड़
उत्तर- (A)

38. राजस्थान में 2011 एक हजार पुरुषों गणना अनुसार लिंग अनुपात है (प्रति पीछे स्त्रियों की संख्या)
[RPSC 2nd Grade 2011](A) 820
(B) 926
C) 910
(D) 705
उत्तर- (B)

39. 2011 की जनगणना अनुसार राजस्थान के कौनसे जिले में 100 से कम जनसंख्या घनत्व है।
[ARO (Entomology) 30 Aug, 2022][Forester 06 Nov. 2022, Shift-1][CET (Graduation ) 07 Jan. 2023, Shift-1][Computor 19 Dec., 2021][I Grade (Group-B) 06 Jan. 2020](A) बाड़मेर, बारां, हनुमानगढ़
(B) जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर
(C) बीकानेर, बाड़मेर, पाली
(D) जैसलमेर, चुरू, बीकानेर
उत्तर- (B) राजस्थान का जनघनत्व (2011) 200 व्यक्ति प्रति km 2
सर्वाधिक जनघनत्व वाले जिले – जयपुर (595), भरतपुर (503), | दौसा (476) अलवर (438), बांसवाड़ा (398)
न्यूनतम वाले जिले जैसलमेर (17), बीकानेर (78), बाड़ (92) चुरू – (147), जोधपुर (161)

40. शिशु मृत्यु दर निम्न का अनुपात
[Computor 19 Dec., 2021](A) एक वर्ष से कम आयु खों की मृतक संख्या एवं उसी क्षेत्र में एक वर्ष के दौरान blication वाले बच्चों की संख्या
(B) किसी क्षेत्र में वर्ष के दौरान मृतक संख्या एवं उसी क्षेत्र की कुल जनसंख्या
(C) एक माह से आयु के बच्चों की मृतक संख्या एवं उसी क्षेत्र में एक वर्ष के दौरान जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या
(D) किसी निश्चित वर्ष में प्रसव के दौरान मरने वाली स्त्रियों की संख्या व उसी क्षेत्र में 15-50 वर्ष की आयु की स्त्रियां की संख्या
उत्तर (A) शिशु मृत्यु दर प्रति 1000 जीवित जन्मे शिशुओं में से एक वर्ष या इससे कम उम्र में मर गये शिशुओं की संख्या है। एक वर्ष से | कम आयु के बच्चों की मृतक संख्या एवं उसी क्षेत्र में एक वर्ष के दौरान जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या राजस्थान में शिशु मृत्यु दर प्रति 1000 जीवित जन्मो पर 35 मौतें है।

41. निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है?
[Computor 19 Dec., 2021](A) यदि शुद्ध प्रजनन दर का मान 1 से अधिक हो तो, जनसंख्या घटते क्रम की ओर अग्रसर होगी।
(B) तुलना के लिए अशोधित मृत्यु दर उपयुक्त नहीं है।
(C) सकल प्रजनन दर की गणना में मृत्यु दर घटक का उपयोग होता है।
(D) शुद्ध प्रजनन दर का मान सकल प्रजनन दर से अधिक नहीं हो सकता है।
उत्तर- (A) यदि शुद्ध प्रजनन दर का मान 1 से अधिक हो तो जनसंख्या बढ़ जाती है। यदि शुद्ध प्रजनन दर का मान 1 से कम हो तो जनसंख्या कम हो जाती है।
अगली पीढ़ी को माताओं की एक निश्चित पीढी कितनी को जन्म देगी, ये लड़कियों की औसत संख्या से संकेत मिलता है। एक लड़की अपने जीवनकाल में कुल बच्चो को जन्म देती है। इसे कुल प्रजनन दर कहा जाता है।

42. राजस्थान जनगणना 2011 के अनुसार, उच्चतम एवं निम्नतम जनसंख्या घनत्व वाले जिले हैं-
[Lect. ( ayurveda) Shalya- 12 Nov 2021](A) भरतपुर एवं बाड़मेर
(B) दौसा एवं बीकानेर
(C) जयपुर एवं जैसलमेर
(D) जयपुर एवं चुरू
उत्तर- (C) जनघनत्व (जनसंख्या घनत्व) 2011 अनुसार 200 सर्वाधिक- जयपुर 595, भरतपुर 503, दौसा 476, अलवर 438, धौलपुर 398 a न्यूनतम- जैसलमेर 17. बीकानेर 78, बाड़मेर 92, चुरू 147, जोधपुर 161

43. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान का सर्वाधिक नगरीकृत जिला है-
[ARO (Horticulture) 29 Aug. 2022][Lecturer (Ayurveda) A.T./R.N.13 Nov., 2021][II Grade (SST) 2010](A) कोटा
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
उत्तर- (A) राजस्थान का सर्वाधिक नगरीकृत जिला/शहरी (नगरीय) का सर्वाधिक प्रतिशत कोटा 60.3 प्रतिशत है। सर्वाधिक शहरी जनसंख्या- जयपुर

44. एक जनसंख्या को स्थावर कहा जाएगा यदि-
[Computor 19 Dec., 2021](A) प्रत्येक वर्ष में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या एवं मृतकों की संख्या समान हो।

(B) प्रत्येक वर्ष जन्म-मृत्यु का अनुपात समान हो
(C) दोनों A, B
(D) न तो A ना ही B
उत्तर- (A) स्थिर (स्थावर) जनसंख्या, ऐसी जनसंख्या जो स्थिर है और आकार में अपरिवर्तित है। अशोधित जन्म दर और अशोधित मृत्यु दर के बीच अंतर शून्य होता है। प्रत्येक वर्ष में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या एवं मृतकों की संख्या समान हो।

45. राज्य अधिकतम ग्रामीण एवं नगरीय दशकीय जनसंख्या वृद्धि के सन्दर्भ में राजस्थान के जिलों का सही क्रम क्या है? (जनगणना 2011 के अनुसार )
[Superintendent Garden- 28 July 2021](A) जैसलमेर, बाड़मेर एवं बारां
(B) जैसलमेर, अलवर एवं बाड़मेर
(C) बाड़मेर, बारां एवं अलवर
(D) बाड़मेर, जैसलमेर एवं अलवर
उत्तर- (D)

46. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान के कौन से जिले क्रमशः न्यूनतम ग्रामीण एंव शहरी दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर दर्शाते हैं?
[ACF & FRO Grade 1, 18 Feb, 2021](A) गंगानगर एवं झुंझुनूं
(B) कोटा एवं डूंगरपुर
(C) डूंगरपुर एवं कोटा
(D) झुंझुनूं एवं सीकर
उत्तर- (B) 2011 जनगणना अनुसार ग्रामीण दशकीय वृद्धिदर 19.00 प्रतिशत, नगरीय (शहरी) 29 प्रतिशत
न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या कोटा (6. 1 प्रतिशत) – सर्वाधिक ग्रामीण जैसलमेर (34.5 प्रतिशत)
न्यूनतम शहरी जनसंख्या डूंगरपुर (9.8 प्रतिशत) – सर्वाधिक नगरीय अलवर (50.5 प्रतिशत) ।


48. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन से वाक्य सही हैं?
[ACF & FRO Grade 1, 18 Feb, 2021](a) राजस्थान की 24.9% जनसंख्या नगरीय क्षेत्रों में रहती है।
(b) राजस्थान के शहरी क्षेत्रों का लिंगानुपात 914 है।
(c) राजस्थान में अधिकतम बाल लिंगानुपात बांसवाड़ा जिले में पाया जाता है।
(d) राजस्थान में सन् 2001 से 2011 के बीच जनसंख्या घनत्व में 35 व्यक्ति/ वर्ग किलोमीटर बढ़ोतरी हुई।

कूट:
(A) A, B एवं D
(B) A, C एवं D
(C) B, C एवं D
(D) A, B, C एवं D
उत्तर- (D)
राजस्थान की नगरीय जनसंख्या 24.9 प्रतिशत तथा ग्रामीण जनसंख्या 75.1 प्रतिशत।
राज़. का लिंगानुपात 928 है, शहरी (नगरीय) लिंगानुपात 914, ग्रामीण – 933 है। शिशु लिंगानुपात (0-6 आयु वर्ग) – 888, सर्वाधिक बांसवाड़ा 934 है। न्यूनतम-झुंझुनूं (837)
2001 में जनघनत्व 165, 2011 में -200 (कुल 35 व्यक्ति/वर्ग किमी) बढ़ोतरी-वर्तमान में जनघनत्व 200 है।

49. नीचे दिये गये कूट के आधार पर सही कथन का चयन कीजिए? A. 2011 में कोटा जिले ने 76.6 प्रतिशत साक्षरता अंकित की ।

B. 2011 में जालौर जिले की महिला साक्षरता न्यूनतम रही। C. बीकानेर जिले ने 2011 में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व अंकित किया। D. 2011 में राजस्थान की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर 21.3 प्रतिशत रही।
[Agriculture Officer 19 Jan, 2021](A) A, B एवं C
(B) B, C एवं D
(C) A, B एवं D
(D) A, B, C एवं D
उत्तर- (C) राजस्थान में सर्वाधिक साक्षरता कोटा (76.6%) न्यूनतम- जालौर (54.9%) सर्वाधिक महिला साक्षरता कोटा (65.9%), न्यूनतम- जालौर (38.5%)& सर्वाधिक जनघनत्व जयपुर (595), न्यूनतम- जैसलमेर (17) राजस्थान की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर 21.3% रही।

50. जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित में से राजस्थान के कौन से जिले 30% दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर से उच्च दर दर्शाते हैं? नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिए:
(A) बांसवाड़ा (B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर (D) जोधपुर
[A.R.O. (Agri. Che.) 24 Nov., 2020]कूट:
(A) (B) एवं (D)
(B) (C) एवं (D)
(C) (A) एवं (B)
(D) (B) एवं (C)
उत्तर- (D) जनगणना 2011 दशकीय वृद्धि दर (21.3%) सर्वाधिक बाड़मेर (32.5%), जैसलमेर (31.8%), जोधपुर (27.7%), बांसवाड़ा (26.5%), जयपुर/जालोर (26.2%) न्यूनतम- गंगानगर (10%), झुंझुनूं (11.7%), पाली (11.9%)

51. जनसंख्या घनत्व के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से राजस्थान के जिलों का सही अवरोही क्रम कौन सा है? (2011 की जनगणना अनुसार )
[A.R.O. (Agri. Che.) 24 Nov., 2020](A) जयपुर, दौसा, भरतपुर एवं अलवर
(B) जयपुर, अलवर, भरतपुर एवं दौसा
(C) जयपुर, भरतपुर, दौसा एवं अलवर
(D) जयपुर, भरतपुर, अलवर एवं दौसा
उत्तर- (C) जनगणना 2011 राज का जनसंख्या/ जनघनत्व- 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी सर्वाधिक- जयपुर 595, 503, दौसा 476, अलवर 438, धौलपुर 398

52.2011 की जनगणना के अनुसार, राज्य में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला है-
[Deputy Commandant- 23 Aug, 2020](A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) राजसमंद
(D) डुंगरपुर
उत्तर- (A) जनगणना 2011 अनुसार राजस्थान का जन (जनसंख्या) घनत्व 200 न्यूनतम जैसलमेर (17), बीकानेर (78), बाड़मेर (92). चुरू (147)।

53.राजस्थान के निम्नांकित जिलों के समूहों में से किसमें 2011 में जनसंख्या घनत्व न्यूनतम अंकित किया गया ?
[PTI Exam 30 Sep. 2018](A) जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर
(B) जैसलमेर, जोधपुर, नागौर
(C) बीकानेर, चुरु, बाड़मेर
(D) बाड़मेर, पाली, जालौर
उत्तर- (A)


54. 2011 में राजस्थान के कौन से जिलों में 50 प्रतिशत से अधिक नगरीय जनसंख्या है?
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019](A) अजमेर और उदयपुर
(B) जोधपुर और अजमेर
(C) कोटा और जयपुर
(D) जयपुर और बीकानेर
उत्तर- (C) जनगणना 2011 के अनुसार 50% से अधिक नगरीय जनसंख्या कोटा 60.3% (सर्वाधिक), जयपुर (52.40%) में है। न्यूनतम दूंगरपुर 6.40% बाड़मेर 7%, बांसवाड़ा 7.10%

55. जनगणना 2011 कौन सा जनगणना सर्वेक्षण था?
[I Grade GK (Group A) 03 Jan., 2020][RPSC 2nd Grade 2011](A) 13वां
(B) 14वां
(C) 15वां
(D) 16वां
उत्तर- (C) जनगणना 2011 – 15वां सर्वेक्षण, स्वतंत्रता के बाद 7वीं सर्वेक्षण नारा हमारी /हमारा भविष्य, थीम जनगणना मेरा अधिकार संदर्भ तिथि- 1 मार्च 2017 भारत में प्रथम जनगणना 1872 ई. लाई मेयो के काल में हुई। जनगणना, संघ सूची का विषय है। प्रति 10 वर्ष के अंतराल से आयोजित होती है।

56. राजस्थान में 2001-2011 में ग्रामीण जनसंख्या की दशकीय परिवर्तन का प्रतिशत है।
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019](A) 19.0
(B) 18.8
(C) 21.3
(D) 19.1
उत्तर- (A) जनगणना 2011 अनुसार ग्रामीण जनसंख्या दशकीय वृद्धि दर- 19.00% शहरी (नगरीय) जनसंख्या का दशकीय परिवर्तन- 29% है। सर्वाधिक ग्रामीण जैसलमेर- 34.5%, नगरीय- अलवर 50.5 न्यूनतम ग्रामीण- कोटा (6.1%), नगरीय (डूंगरपुर 9.8%)

57.कथन (S): राजस्थान में जनसंख्या का वितरण असमान है।कारण (R) : राज्य में जलवायु तथा उच्चावचीय कारों में विविध ता पायी जाती है।
[RPSC Grade II- 31 Oct 2018](A) (S) तथा (R) दोनों सही हैं।
(B) (S) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(C) (S) सही नहीं है, परन्तु (R) सही है।
(D) (S) तथा (R) दोनों सहीं नहीं है।
उत्तर- (A) राजस्थान में जनसंख्या वितरण प्रारूप को प्रभावित करने वाले कारक: (1) उच्चावच या भू आकृति/Relief, जलवायु, जल की उपलब्धता, मृदा, आर्थिक कारक, खनिज, नगरीकरण, औद्योगिकीकरण, सामाजिक-सांस्कृतिक कारक, राजनैतिक ।

58.राजस्थान की जनगणना-2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से गलत कथन की पहचान करें-
[Rajasthan Police Constable- 14 July, 2018 (II)](A) जनसंख्या वृद्धि दर 21.31 प्रतिशत है
(B) लिंगानुपात 1000 महिलाएँ प्रति हजार पुरूष है।
(C) कुल साक्षरता 66.11 प्रतिशत है।
(D) राज्य की सर्वाधिक जनसंख्या जयपुर जिले में रहती है।
उत्तर- (B) 2011 जनगणना अनुसार, राजस्थान की जनसंख्या वृद्धि दर 21.31 प्रतिशत है लिंगानुपात प्रति 1000 पुरूषों पर महिलाओं का अनुपात 928 है कुल साक्षरता 66.11 प्रतिशत सर्वाधिक- कोटा, जयपुर, न्यूनतम- जालौर राज्य की जनसंख्या- 68,548,437 जयपुर न्यूतनम – जैसलमेर, प्रतापगढ़।

59.राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार निम्न जिलों को उनकी जनसंख्या के अनुसार अवरोही क्रम में जमाएं-
[CET (Graduation )- 08.01.2023, Shift-1][RAS Pre 28 Aug, 2016][Headmaster-2 Sep. 2018](A) जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर
(B) जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर
(C) जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर
(D) जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर
उत्तर- (B) सर्वाधिक जनसंख्या- जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर,न्यनतम जनसंख्या- जैसलमेर प्रतापगढ, सिरोही, बंदी, राजसमंद।

60. राजस्थान में वर्ष 1901 से 2011 के बीच किस जनगणना वर्ष में • न्यूनतम लिंगानुपात रहा?
[Headmaster-2 Sep. 2018](A) 1901
(B) 1921
(C) 1991
(D) 2011
उत्तर- (B) 1921 में राज्य का लिंगानुपात 896 (न्यूनतम) रहा। जनगणना 2011 में राज्य का लिंगानुपात 928 हैं।

61. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष कार्य सहभागिता दर है-
[Headmaster-2 Sep. 2018](A) 55% से 58% के बीच
(B) 58% से 61% के बीच
(C) 47% से 50% के बीच
(D) 50% से 53% के बीच
उत्तर- (D) कुल कार्यशील जनसंख्या दर (कार्य सहभागिता दर)- 43.6% कुल पुरूष कार्य सहभागिता दर 51.5% कुल स्त्रियों (महिला) कार्य सहभागिता दर- 35.1%

62. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात किस जिले में रिकॉर्ड किया गया है?
[Rajasthan Police Cons. 14 July 2018 (1)](A) धौलपुर
(B) दौसा
(C) भरतपुर
(D) सवाई माधोपुर
उत्तर- (A) राजस्थान का लिंगानुपात 928 है। न्यूनतम लिगांनुपात धौलपुर- 846, जैसलमेर- 852, करौली- 861, भरतपुर- 880, गंगानगर- 887 सर्वाधिक- डूंगरपुर- 994, राजसमंद- 990, पाली- 987, प्रतापगढ़- 983, बांसवाड़ा 980

63. वर्ष 2011 में राजस्थान में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत था-
[Computor Exam 05 June 2018][Rajasthan Police Constable – 14 July, 2018(11)](A) 70.2
(B) 75.1
(C) 64.4
(D) 81.9
उतर – (B) 2011 जनगणना अनुसार राजस्थान की ग्रामीण जनसंख्या 75.1 प्रतिशत उच्चतम ग्रामीण जनसंख्या- जयपुर- अलवर- नागौर- उदयपुर- जोधपुर। न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या- जैसलमेर-कोटा प्रतापगढ़-सिरोही-बूंदी। नगरीय जनसंख्या – 24.9 प्रतिशत।

64. एक दिये हुए भौगोलिक क्षेत्र में, एक वर्ष में, प्रति 1000 जीवित जन्मित शिशुओं में से एक वर्ष या इससे कम आयु में मर गए शिशुओं की संख्या को, कहते हैं-
[Computor Exam 05 June 2018](A) मृत्यु दर
(B) जन्म दर
(C) मातृ मृत्यु दर
(D) शिशु मृत्यु दर
उत्तर- (D) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या IMR- एक भौगोलिक क्षेत्र में, एक वर्ष में प्रति 1000 जीवित शिशुओं में से एक वर्ष या इससे कम

65. जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?
[Jail Prahari 8 Sep., 2017](A) नवां
(B) दूसरा
(C) पन्द्रहवा
(D) अठारहवां
उत्तर- (D) जनगणना 2011 राजस्थान का जनसंख्या घनत्व- 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी देश में 18वां स्थान सर्वाधिक जयपुर 595, भरतपुर 503, दौसा 476, अलवर 438 न्यूनतम- जैसलमेर 17, बीकानेर 78, बाड़मेर 92, चुरु 147

66.वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार राजस्थान की कुल 3 करोड़ श्रम-शक्ति (labour force ) मे कितने बेराजगार व्यक्ति अंकित गए है?
[Gram sevak, Hostel Warden IIJ 18 Dec. 2016](A) 20 लाख
(B) 30 लाख
(C) 38 लाख
(D) 33 लाख
उत्तर- (D) राजस्थान की कुल 3 करोड़ श्रम शक्ति में 33 लाख बेरोजगारों का अनुमान लगाया है। कुल गैर कर्मी 3.86 करोड़ जिसमें पुरुष 1.72 करोड़ व महिला 2.14 करोड़ ।

67. 2011 जनगणना के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर है-
[Jr. Accountant & TRA 2013- 4 Oct. 2016](A) 74.04%
(B) 66.11%
(C) 71.31%
(D) 64.55%
उत्तर- (B) जनगणना 2011 अनुसार साक्षरता दर 66.1% सर्वाधिक- कोटा (76.6), जयपुर (75.5), झुंझुंनू (74.1), सीकर (71.9), अलवर (70.7) न्यूनतम- जालौर (54.9), सिरोही (55.3), प्रतापगढ़ (56). बांसवाड़ा (56.3), बाड़मेर (56.5) 1

68.कौनसी व्याख्या सत्य है?
(i) की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या 6.86 करोड़ है।
(ii) शुद्ध घरेलू उत्पाद के आधार पर स्थिर मूल्यों (2004-05) पर गणना करने पर राज्य में सर्वाधिक वृद्धि दर आठवीं योजना में हुई।
[Compiler 21 Aug, 2016](A) (i) सत्य
(B) (ii) असत्य
(C) दोनों (i) तथा (ii) सत्य
(D) दोनों (i) तथा (ii) असत्य
उत्तर- (C) 685,48,437 है। से 31 मार्च 1997 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या 8 वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि अप्रैल 1992 था। ऊर्जा पर सर्वाधिक 3254 करोड़ रूपये व्यय किए गए।। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र का व्यय eade


69.निम्न जोड़ों में से कौनसे जोड़ों का मिलाप सही है?
(A) राजस्थान में जनसंख्या घनत्व (2011) : 201
(B) राजस्थान में पंचायती की शुरूआत का शहर नागौर (c) क्षेत्रफल की दृष्टि जस्थान को भारत में स्थान : दूसरा
[Compiler- 21 Aug, 2016](A) A तथा B
(B) A तथा C
(C) B तथा
(D) A
उत्तर- (A) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या- जनगणना 2011 अनुसार राजस्थान का जनघनत्व 201 है। सर्वाधिक जयपुर 595, न्यूनतम जैसलमेर 17 है। राजस्थान में पंचायती राज की शुरूआत 2 अक्टूबर 1959 बगदरी (नागौर) से पं. जवाहर लाल नेहरू ने की थी। क्षेत्रफल में राजस्थान का भारत में प्रथम स्थान है। राजस्थान का क्षेत्रफल 342239.74 वर्ग किमी. है।

70.राजस्थान में जनसंख्या प्रवृत्तियों के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन-सा कौन-से कथन सत्य है ? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
[Gram Sevak, Hostel Warden III 18 Dec. 2016](i) राज्य में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर 1991-2011 के दौरान 9.97 प्रतिशत घटी है।
(ii) राज्य में जनसंख्या का घनत्व 1901-2011 के दौरान छः गुणा से अधिक बढ़ा है।
(ii) राज्य में लिंगानुपापत की प्रवृत्ति 1901-2011 के दौरान एक समान रही है।
(iv) राज्य में साक्षरता दर 1951-2011 के दौरान आठ गुणा से अधिक बढ़ी है।
कूट:
(A) ii और iV
(B) i और ii
(C) iii और iV
(D) i, iiऔर iV
उत्तर- (A) राज्य में जनसंख्या की दशकीय द्धि दर 1991-2011 के दौरान 7.11 प्रतिशत घटी है। 2011 में कीय वृद्धि दर 21.3 प्रतिशत है। राज्य में लिंगानुपात 2001 में यानि का +7 अंतर है। बढ़कर 928 हो गया


71. वर्ष 2011 में राजसथान नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत था-
[College Lecture 24 April, 2016][Jr. A/c (Cancelled)-TRA 02 Aug 2015](A)31.12
(B) 24.90
(C) 23.39
(D) 22.88
उत्तर- (B) जनगणना 2011 नगरीय (शहरी) जनसंख्या का प्रतिशत – 24.9 प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत 75.1 प्रतिशत सर्वाधि के नगरीय जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर सर्वाधिक
ग्रामीण जयपुर, अलवर, नागौर, उदयपुर, जोधपुर

72.निम्न जोड़ों का मिलाप कीजिए-
(A) केन्द्रीय मरू अनुसंधान संस्थान (CAZRI)
(i) कोटा
(B) 2011 जनगणना के अनुसार सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर (राजस्थान)
(ii) जयपुर
(C) 2011 जनगणना के अनुसार साक्षरता दर सबसे अधिक ( राजस्थान )

(iii) जोधपुर
(D) 2011 जनगणना के अनुसार सबसे कम जनसंख्या घनत्व (राजस्थान )
(iv) जैसलमेर
[Compiler- 21 Aug, 2016](A) A (iv) B (i) C (iii) D (ii)
(B) A – (iii) B – (ii) C- (i) D – (iv)
(C) A – (ii) B – (i) C- (iii) D – (iv)
(D) A- (i) B (ii) C (iii) D (iv)
उत्तर- (B) काजरी (केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान) 1959 जोधपुर में स्थापना। 2011 जनगणना अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या जयपुर 66.26 लाख, जोधपुर- 36.87 लाख 2011 जनगणना अनुसार सर्वाधिक साक्षरता कोटा 65.9- जयपुर-64-झुंझुनूं 61 2011 जनगणना के अनुसार न्यूनतम जनघनत्व जैसलमेर 17- बीकानेर 78- बाड़मेर 92

73. राजस्थान में जनसंख्या का प्रतिरूप निर्धारित होता है?
[J.Eng. (Non TSP Agri.) 25 May, 2016](A) खनिजों की उपलब्धता द्वारा
(B) संस्कृति पद्धतिओं द्वारा
(C) स्थलाकृति विशेषताओं द्वारा
(D) कृषि पद्धतिओं द्वारा
उत्तर- (*) राजस्थान में जनसंख्या वितरण प्रतिरूप असमान वर्षा की मात्रा, सिंचाई के साधनों, पेयजल की उपलब्धि, समतल उपजाऊ भूमि की उपलब्धता तथा कृषि कार्य के संचालन पर निर्भर करता है। राज्य की लगभग 80 प्रतिशत जनसंख्या प्रत्यक्ष/परोक्ष रूप से कृषि पर निर्भर है। कृषि ही जनसंख्या वितरण प्रारूप का मूलाधार है। (अंतिम रूप से उत्तर डिलीट माना गया हैं)

74. 2011 की जनगणना में राजस्थान के निम्न जिलों में से कौनसे से अधिक जनसंख्या घनत्व वाले है?
[II Grade 2 July 2017 (SST)][REET-2015](A) अजमेर- जयपुर
(B) जयपुर- धौलपुर
(C) जयपुर- अलवर
(D) जयपुर भरतपुर
उत्तर- (D) राजस्थान का जनघनत्व 200 है।

75.राजस्थान में किस जनगणना वर्ष में सर्वाधिक जनसंख्या दशकीय वृद्धि दर अंकित की गई थी ?
[College Lecture 24 April, 2016](A) 2001
(B) 2011
(C) 1981
(D) 1991
उत्तर- © सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर 1981 मेंअंकित- 32.97% रही। 2011 में वृद्धि दर 21.3% सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर- बाड़मेर 32.5%, न्यूनतम दशकीय वृद्धि दर- गंगानगर 10%

76.2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है-
[3rd Grade 2013][RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011](A) बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) राजसमंद
(D) प्रतापगढ़
उत्तर- (B) जनगणना 2011 अनुसार राजस्थान का लिंगानुपात 928 सर्वाधिक डूंगरपुर 994, राजसमंद 990, पाली 987, प्रतापगढ़ 983, बांसवाड़ा 980 न्यूनतम- धौलपुर 846, जैसलमेर भरतपुर 880, गंगानगर 887

77.सूची-1 को सूची-1 से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये-
[II Grade-2014, 21 Feb. 2014]सूची-1 (जिला) सूची-I(जनसंख्या घनत्व – 2011)
(A) जोधपुर 1. 503
(B) कोटा 2. 305
(C) अजमेर 3. 374
(D) भरतपुर 4. 161
कूट:
A B C d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 3 4 1 2
(D) 4 3 2 1
उत्तर- (D) सर्वाधिक- जयपुर 595, भरतपुर 503, दौसा 476, अलवर 438 न्यूनतम- • जैसलमेर 17, जोधपुर 161 कोटा 374, अजमेर 305 बीकानेर 78, बाड़मेर 92, चुरू 147.

78. राजस्थान की पहली जातीय जनगणना प्रस्तावित है
[RPSC 2nd Grade 2011](A) 31 दिसम्बर, 2011 से
(B) 01 नवम्बर, 2011 से
(C)15 अक्टूबर, 2011 से
(D) जनवरी, 2012 से
उत्तर- (A) राजस्थान की प्रथम जातीय जनगणना 1 नवम्बर 2011 को हुई। 1931 के बाद प्रथम जाति आधारित जनगणना ।

79. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या है?
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011](A) अजमेर
(B) जैसलमेर
(C) टोंक
(D) सवाई माधोपुर
उत्तर- (A*) राजस्थान में सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या- जयपुर (6.87 लाख), अलवर (5.47 लाख), नागौर (4.54 लाख), जोधपुर (4.12 लाख) न्यूनतम प्रतापगढ़ (26 हजार), डूंगरपुर (29 हजार), सिरोही (30 हजार), राजसमंद (34 हजार) सर्वाधिक मुस्लिम प्रतिशत- जैसलमेर (25.1%), अलवर (14.9%), भरतपुर (14.6%) न्यूनतम प्रतिशत- डूंगरपुर (2.06%), गंगानगर (2.57%), बांसवाड़ा (2.72%),

80. जन घनत्व का सूत्र
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011](A) कुल जनसंख्या / कुल क्षेत्रफल
(B) कुल जनसंख्या / कुल संसाधन
(C) खेतीहर जनसंख्या / कृषि भूमि
(D)कुल जनसंख्या / कृषि योग्य कुल भूमि
उत्तर- (A) जनघनत्व – कुल जनसंख्या / कुल क्षेत्रफल 2011 जनगणना अनुसार राजस्थान का जनसंख्या (जन) घनत्व- 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी सर्वाधिक जयपुर 595, भरतपुर 503, दौसा 746, अलवर 438, धौलपुर 398 न्यूनतम- जैसलमेर 17 बीकानेर 78, बाड़मेर 92, चूरु 147, बूंदी 192

81. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत एवं राजस्थान में कुल श्रमिकों में सीमांत श्रमिकों का प्रतिशत क्रमशः निम्न है- [College Lecture Paper III 22 Sep. 21](A) 24.8 प्रतिशत एवं 29.5 प्रतिशत
(B) 29.5 प्रतिशत एवं 33.7 प्रतिशत
(C) 12.4 प्रतिशत एवं 11.2 प्रतिशत
(D) 28.6 प्रतिशत एवं 33.8 प्रतिशत
उत्तर- (A)

82. राजस्थान की 2011 जनगणना रिपोर्ट अनुसार राज्य का अन्तरिम लिंगानुपात कितना है?
[II Grade (SST II PAPER ) 2011](A) 940
(B) 921
(C) 933
(D) 926
उत्तर- (D) 2011 जनगणना अनुसार अंतरिम (अन्नंतिम) लिंगानुपात 1926, अंतिम आंकड़ो अनुसार 928 है।

83.निम्नलिखित में से 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या से संबंधित सही है/है?
[II Grade (Sanskrit Edu.) 17 Feb. 19](A) बच्चों का लिंगानुपात – 888
(B) महिला साक्षरता का प्रतिशत- 52.1
(C) अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत – 16.9
(D) जनसंख्या का प्रतिशत 25.1

सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए:
कूट:
(A) (A) और (B) सही
(B) (C) और (D) सही
(C) (A), (B) और (C) सही
(D) (B), (C) और (D) सही
उत्तर- (A) (0-6) आयुवर्ग । बच्चों का लिंगानुपात – 888 महिला साक्षरता प्रतिशत- 52.1% अनुसूचित जनजाति (ST) की जनसंख्या का प्रतिशत – 13.5%, अनुसूचित जाति (SC) (शहरी) जनसंख्या 17.8% नगरीय 24.9%, ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत – 75.1%

84.2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान स्थान है
[RPSC 2nd Grade 2011](A) दसवां
(B) सातवां
(C) आठवां
(D) पांचवां
उत्तर- (C*) जनगणना 2011 अनुसार राजस्थान की जनसंख्या 68,548,437 है। राजस्थान का स्थान भारत में 8 है। आन्ध्रप्रदेश में तेलगांना अलग होने पर राजस्थान का भारत में स्थान 7 वां हो गया है।

85. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
जिले लिंग अनुपात
(A) राजसमंद (1) 994
(B) डूंगरपुर (11) 983
(C) पाली (III) 987
(D) प्रतापगढ़ (IV) 990
कूट हैं-
[Senior Computer Instructor- 19 June 2022](A) A- IV, B-I, C-II, D-III
(B) A-IV, B-I, C-III, D-II
(C) A-I, B-IV, C-III, D-II
(D) A-II, B-I, C-III, DIV
उत्तर- (B) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजसमंद में 990, डूंगरपुर में 994, पाली में 987, प्रतापगढ़ में 983 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी. क्षेत्र में निवास करते है।

86.राजस्थान का जिला जहां 2001-2011 की अवधि में ग्रामीण जनसंख्या में न्यूनतम प्रतिशत दशकीय परिवर्तन अंकित किया गया है, वह है-
[Statistical Officer 20 Dec., 2021](A) श्रीगंगानगर
(B) झुन्झुनू
(C) कोटा
(D) बारां
उत्तर- (C)

87. राजस्थान का जिला जहां 2001-2011 की अवधि में महिला जनसंख्या में अधिकतम प्रतिशत दशकीय परिवर्तन अंकित किया गया है, वह है-
[Statistical Officer 20 Dec., 2021](A) अलवर
(B) दौसा
(C) राजसमन्द
(D) कोटा
उत्तर- (A) अलवर की महिला जनसंख्या 1,735,153 कुल 3,674,179 जो कुल जनसंख्या का 5.36% है।

For more Rajasthan GK Questions Click Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top