राजस्थान की जलवायु Previous Year Questions
Improve your exam preparation by using our big collection of Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Rajasthan Climate MCQs
1. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, राजस्थान के किन जिलों में ‘स्टेपी जलवायु’ पायी जाती है?
[CET (Gradution ) 8 Jan, 2023 Shift-2](A) बाड़मेर, जालौर और जोधपुर
(B) जैसलमेर, और बीकानेर
(C) गंगानगर और हनुमानगढ़
(D) जयपुर, दौसा और टोंक
उत्तर- (A) अर्द्ध शुष्क (Bshw) – बाड़मेर, जालौर, जोधपुर शुष्क जलवायु तथा काँटेदार झाड़ियाँ पायी जाती है। इसमें स्टेपी प्रकार की वनस्पति पायी जाती है।
2. राज्य के किस जिले में वर्षा के वितरण में सर्वाधिक वर्षा – परिसर देखने को मिलता है?
[AARO (Entomology) 28 Aug. 2022](A) राजसमन्द
(B) सिरोही
(C) अलवर
(D) कोटा
उत्तर- (B)
3. कॉपेन के वर्गीकरण के अनुसार, राजस्थान के कौन से भागों में ‘Aw’ प्रकार का जलवायु प्रदेश पाया जाता है?
[LSA-04 June, 2022]
[Garden- 28 July 2021]
[RPSC II Grade – 28 Oct, 2018 ](A) द. – द.पू. भाग
(B) मध्यवर्ती एवं उत्तरी भाग
(C) उत्तरी एवं उत्तरी पूर्वी भाग
(D) पश्चिमी एवं दक्षिणी-पश्चिमी भाग
उत्तर- (A) Aw (उष्ण कटिबंधीय आर्द्र) द. – द.पू. भाग
बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर का द. भाग
घनी प्राकृतिक वनस्पति, मानसूनी पतझड़ वन, सवाना तूल्य घास के मैदान
वार्षिक वर्षा- 80cm. से अधिक।
4. निम्नलिखित में से राजस्थान के किन जिलों में उप आर्द्र जलवायु पायी जाती है?
[Forest Guard-13 Nov. 2022 Shift-1](A) जयपुर, अजमेर, अलवर, टोंक
(B) उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़
(C) कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़
(D) गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरु
उत्तर- (A) उप-आर्द्र जलवायु प्रदेश- जयपुर, सीकर का पूर्वी भाग, (राजस्थान का भूगोल हरि तथा सक्सेना पृ. 51) जयपुर, अजमेर, अलवर, जालौर, पाली, टोंक, भीलवाड़ा, सिरोही, झुंझुनू के पूर्ण-आशिक क्षेत्र सम्मिलित है।
5. राजस्थान की जलवायु के में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही कूट चुनिए
(i) पूर्व ओर एवं दक्षिण से उत्तर की ओर वर्षा की मात्रा
(ii) रेत की अधिकता के कारण दैनिक व वार्षिक तापान्तर अधिक
(iii) ग्रीष्म ऋतु में उच्च दैनिक तापमान 49° Cतक पहुंच जाता है।
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift i]कूट-
(A) (i) तथा (ii) सत्य हैं
(B) (i) तथा (iii) सत्य हैं।
(C) (ii) तथा (iii) सत्य हैं
(D) (i), (ii) तथा (iii) सत्य हैं
उत्तर- (D) राजस्थान में वर्षा की मात्रा पूर्व से पश्चिम की ओर तथा दक्षिण से उत्तर की ओर घटती जाती है रेत (बालु) की अधिकता से दैनिक / वार्षिक तापान्तर अधिक पाया जाता है ग्रीष्म ऋतु में उच्च दैनिक तापमान 49°C तक पहुँच जाता है।
7. कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift i](A) Aw- सीकर, चूरू
(B) Bshw- बाड़मेर, जालौर
(C) Bwhw- जैसलमेर, पश्चिमी बीकानेर
(D) Cwg- अरावली के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
उत्तर- (A)
(कोपेन का जलवायु प्रदेश) (जिले)
Aw – डूंगरपुर, बांसवाड़ा
Bshw – बाड़मेर
Bwhw – जैसलमेर, पश्चिम बीकानेर
Cwg – अरावली का दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
9. कोपेन ने जलवायु प्रदेश के वर्गीकरण का आधार माना है ?
[Women Supervisor (Non TSP) 2015](A) वनस्पति
(B) वर्षा
(C) तापमान
(D) वायुदाब
उत्तर- (A) 1918 में डॉ. ब्लाडिमीर कोपेन ने “वनस्पति” आधार पर राज. के जलवायु प्रदेश को 4 भागों में बांटा है।
(i) Bwhw (उष्ण शुष्क प्रदेश)
(ii) Bshw (अर्द्ध शुष्क प्रदेश)
(iii) Cwg (मानसूनी वर्षा क्षेत्र, उपोष्ण कटिबंधीय आर्द्र
(iv) Aw (उष्ण कटिबंधीय आर्द्र प्रदेश)
10. निम्नलिखित में से कौनसा (जलवायु प्रकार -जिला) सुमेलित नहीं है?
[JEN (Civil), Exam-18 May, 2022]
[Junior Assitant Elect. 2020](A) Bwhw- गंगानगर
(B) Bshw- जयपुर
(C) Cwg अलवर
(D) Aw- कोटा
उत्तर- (D) कोपेन ने राजस्थान के जलवायु प्रदेशों को 4 भागों में बांटा।
Bwhw उष्णकटिबंधीय शुष्क- राजस्थान का दक्षिणी प. भाग
Bshw अर्द्धशुष्क स्टेपी- बाड़मेर, जालौर, चुरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर।
Aw उष्ण कटिबंधीय आर्द्र- राज्य का दक्षिणी भाग
Cwg उप आर्द्र- अरावली पर्वतमाला के दक्षिणी पूर्वी एवं पूर्वी भाग।
11. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से कौनसे सही सुमेलित हैं?
(A) Aw- झालावाड़
(B) Cwg – बांसवाड़ा
(C) Bshw- अलवर
(D) Bwhw- बीकानेर
[AAO-28 May, 2022][RAS Pre.- 2021]
(A) (B) एवं (C)
(B) (A), (C) एवं (D)
(C) (B), (C) एवं (D)
(D) (A) एवं (D)
उत्तर- (D) (Aw) उष्ण कटिबंधीय आर्द्र जलवायु प्रदेश- डूंगरपुर, झालावाड़, चितौड़गढ़ तथा बांसवाड़ा जिला । & (Bwhw) शुष्क उष्ण मरूस्थलीय जलवायु प्रदेश उत्तरी-पश्चिमी जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर,हनुमानगढ़ तथा चुरु
12. कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से किन जिलों में ‘Aw” प्रकार की जलवायु पायी जाती है?
[Agriculture Officer 19 Jan, 2021][J.S.A. (Inscripe) 22 Nov., 2019](A) भरतपुर एवं अलवर
(B) बांसवाड़ा एवं झालावाड़
(C) सीकर एवं नागौर
(D) हनुमानगढ़ एवं बीकानेर
उत्तर- (B) Aw (उष्ण कटिबंधीय आर्द्र)- बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर का द.भाग। (द.पू. राज.) वार्षिक वर्षा 80 सेमी. से अधिक। वनस्पति- घनी प्राकृतिक वनस्पति, मानसूनी पतझड़ वन, सवाना तुल्य घास के मैदान तापमान- गीष्म (30°C -34°C), शीत ( 12°C-15°C)
13. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार बाड़मेर एवं झुंझुनूं जिले किस जलवायु प्रदेश में समाहित हैं?
[CET (Graduation)- 07.01.2023, Shift-II][Agriculture Officer 19 Jan, 2021][Junior Instructor (M. R. & A. C. ) 24 Dec., 2019](A) Bwhw
(B) Bshw
(C) Cwg
(D) Aw
उत्तर- (B) Bshw (अर्द्धशुष्क / स्टेपी)- बाड़मेर, जालोर जोधपुर, नागौर, चुरू, सीकर, झुंझुनूं । वनस्पति- कांटेदार झाड़ियां, घास, स्टेपी प्रकार की वनस्पति । वर्षा- 20-40 सेमी.। तापमान – ग्रीष्म ( 32° C – 35°C) शीत (5° C – 10°C)
14. किस जलवायु प्रदेश में सवाना तुल्य वनस्पति पाई जाती है?
[Lecturer (Ayurveda) A.T./R.N.13 Nov., 2021](A) Aw
(B) BShw
(C) BWhw
(D) Cwg
उत्तर- (A) Aw (उष्ण कटिबंधीय आर्द्र) – बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर का दक्षिण भाग ।
15. कोपेन वर्गीकरण का निम्नलिखित में से कौनसा कोड झालावाड़ जिले की जलवायु को निरूपित करता है?
[Lab Assistant (Science) – 28 June 2022, Shift-1](A) Cwg
(B) Aw
(C) Bshw
(D) Bwhw
उत्तर- (B) Aw- उष्ण कटिबंधीय आर्द्र- बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर का द. भाग ।
16. कोपेन के अनुसार, राजस्थान में कौनसा जलवायु प्रकार उष्ण कटिबंधीय शुष्क (मरूस्थलीय) जलवायु को दर्शाता है?
[Assistant Testing Officer- 27 Jul, 2021](A) Aw
(B) Cwg
(C) Bshw
(D) Bwhw
उत्तर- (D) Bwhw (उष्ण कटिबंधीय शुष्क) मरूस्थलीय । उत्तर पश्चिमी जोधपुर, पं. बाड़मेर, जैसलमेर, पं. बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ गंगानगर। वनस्पति विहीन जलवायु कठोर, शुष्क तथा बालुका स्तूपों से | गिरा। आर्द्रता- जल की कमी वाला क्षेत्र & वार्षिक वर्षा 10-20 सेमी. ।
17. कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से किस जिले में Cwg प्रकार की जलवायु पायी जाती है।
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv][Ist Grade (Sanskrit Edu) 2018, 4 Aug. 2020](A) भरतपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) सीकर
(D) हनुमानगढ़
उत्तर- (A) Cwg = ब्लादिमीर कोपेन के जलवाय प्रदेश उपआर्द्र ।
18. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से किन जिलों में BShw प्रकार की जलवायु पाई जाती है?
[Headmaster-2 Sep. 2018 ][Economic Investigation (Industry Department) 2018 ](A) बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, सीकर
(B) भीलवाड़ा, नागौर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़
(C) झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बारां
(D) जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर
उत्तर- (A) Bshw (अर्द्ध शुष्क/स्टेपी)- बाड़मेर, नागौर, जोधपुर, सीकर, चुरू, झुंझुनू, जालौर वनस्पति- कांटेदार झाड़ियां, घास, स्टेपी प्रकार की वनस्पति ।
19. कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से किस जिले में ‘AW’ प्रकार की जलवायु नहीं पायी जाती है-
[ARO (Plant Pathology) 29 Aug, 2022]
[I Grade (Group B) 06 Jan. 2020](A) बांसवाड़ा
(B) झालावाड़
(C) डूंगरपुर
(D) बूंदी
उत्तर- (D) Aw (उष्ण कटिबंधीय आर्द्र)- बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर & वार्षिक वर्षा 180 सेटीमीटर से अधिक घनी – प्राकृतिक वनस्पति, मानसूनी पतझड़ वन सवाना तुल्य घास के मैदान
20. कोपेन वर्गीकरण के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा डूंगरपुर जिले के लिए है ?
[CET (Graduation ) – 08.01.2023, Shift-1][Lab. Assistant 03 Feb. 2019](A) Aw
(B) BSHW
(C) BWhw
(D) Cwg
उत्तर- (A) Aw उष्ण कटिबंधीय आर्द्र- बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर का द. भाग वर्षा- 80cm से अधिक (वार्षिक) ।
21. कोपेन वर्गीकरण के अनुसार जैसलमेर व बीकानेर के पश्चिमी भागों में निम्नलिखित में से किस प्रकार की जलवायु है ?
[Junior Instructor (Electirician) 24 March 2019](A) Bwhw
(B) Cwg
(C) Aw
(D) Bshw
उत्तर- (A) BWhw (उष्णकटिबंधीय शुष्क) जलवायु प्रदेश- डॉ. ब्लादिमीर कोपेन का वर्गीकरण क्षेत्र- जैसलमेर, उ. प. जोधपुर, प. बाड़मेर, प. बीकानेर, द.प. गंगानगर, चुरु।
22. राजस्थान के चुरू जिले में कोपेन वर्गीकरण के अनुसार किस प्रकार की जलवायु स्थित है?
[Junior Instructor (Fitter ) 23 March 2019](A) Aw
(B) Bwhw
(C) Cwg
(D) Bshw
उत्तर- (B) डॉ ब्लादिमीर कोपेन ने राजस्थान को 4 जलवायु प्रदेशो में बांटा है। Bwhw (उष्ण कटिबंधीय शुष्क जलवायु प्रदेश, ऊष्ण शुष्क प्रदेश) वर्षा 10 से 20 सेमी
वनस्पति विहिन, कठोर, शुष्क तथा आर्द्रता, जल की कमी वाला क्षेत्र है। बालुका स्तूपों से गिरा प्रदेश जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ एवं चुरू का कुछ भाग शामिल है।
23. राजस्थान में उष्ण मरूस्थली जलवायु के लिए कोपेन ने किस कूट का प्रयोग किया?
[RPSC II Grade 26 April, 2017](A) Aw
(B) Bshw
(C) Bwhw
(D) Cwg
उत्तर- (C) Bwhw (उष्णकटिबंधीय शुष्क )- उत्तर-पश्चिम जोधपुर, | पश्चिम बाड़मेर, जैसलमेर, पश्चिम बीकानेर, गंगानगर (द.प.भाग), चुरू।
24. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र राजस्थान में Bshw प्रकार की जलवायु को कोपेन वर्गीकरण के अनुसार दर्शाता है?
[Industry Inspector 24 June, 2018](A) अरावली के उत्तर का भाग
(B) अरावली के दक्षिण का भाग
(C) अरावली के पूर्व का भाग
(D) अरावली के पश्चिम का भाग।
उत्तर- (D) Bshw- अर्द्ध शुष्क/स्टेपी अरावली के पश्चिम का भाग बाड़मेर, जालोर, जोधपुर नागौर, चुरु, सीकर, झुंझुनू & वर्षा-20-40cm
वनस्पति- कांटेदार झाड़ियां, घास, स्टेपी प्रकार की वनस्पति तापमान – ग्रीष्म ऋतु 32°C-35°C, शीतऋतु 5°C-10°C
25. राजस्थान में कोपेन वर्णित BWhw जलवायु मिलती है-
[JEN (Mechanical) Diploma – 21 Aug, 2016](A) जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर में
(B) हनुमानगढ़, जयपुर,दौसा में
(C) चूरू, नागौर, पाली में
(D) कोटा, बूंदी, झालावाड़ में
उत्तर- (A) उष्णकटिबंधीय शुष्क (BWhw) उ. प. जोधपुर, प. बाड़मेर, जैसलमेर, प. बीकानेर, द.प. गंगानगर, चूरू (कुछ भाग ) ।
26. BWhw से अभिप्राय है
[Women Supervisor (Non TSP) 2015]
(A) शुष्क शीत जलवायु
(B) शुष्क उष्णकटिबंधीय मरुस्थल
(C) आर्द्र
(D) अति आर्द्र
उत्तर- (B) BWHW (उष्ण कटिबंधीय शुष्क)- वनस्पति विहिन, जलवायु कठोर, शुष्क, आर्द्रता-जल की कमी, बालुका स्तूपों की अधिकता वर्षा- 10-20 सेंटीमीटर वार्षिक।
27. कोपन के वर्गीकरण के अनुसार गंगानगर, हनुमानगढ और बीकानेर में किस प्रकार की जलवायु मिलती है?
[ARO (Entomology) 30 Aug, 2022]
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1](A) Bwhw
(B) Bshw
(C) Cwg
(D) Aw
उत्तर- (A) उष्ण कटिबंधीय शुष्क (Bwhw) उ. प. जोधपुर, पं. बाड़मेर, जैसलमेर, प. बीकानेर गंगानगर (द.प. भाग), चुरू, हनुमानगढ
वनस्पति विहिन, जलवायु कठोर, शुष्क बालुका स्तूपों से ढका हुआ, आर्द्रता- जल की कमी का क्षेत्र वार्षिक वर्षा 10-20 CM
28. निम्न में से किस प्रदेश में स्टेपी प्रकार की वनस्पति पायी जाती है?
[Junior Instructor COPA 24 March 2019](A) शुष्क
(B) अर्द्ध शुष्क
(C) आर्द्र
(D) उप-आर्द्र
उत्तर- (B) अर्द्ध शुष्क जलवायु प्रदेश जो कोपेन के वर्गीकरण BShw में सम्मिलित है। इसमें स्टेपी तुल्य वनस्पति पायी जाती है। इसमें कांटेदार झाड़ियाँ तथा खेजड़ी, बबूल, रोहिड़ा प्रमुख है।
29. कोपेन द्वारा प्रस्तुत जलवायु प्रदेशों में से राजस्थान में कौनसा सुमेलित नहीं है?
[Lab Assistant 13 Nov., 2016]
[Patwar Pri- 25 May, 2016](A) Aw – दक्षिणी राजस्थान
(B) Cwg – उत्तरी राजस्थान
(C) BWhw- शुष्क मरूस्थल
(D) BShw – अर्द्ध – शुष्क मरूस्थल
उत्तर- (B) Cwg (उपआर्द्र)- अरावली पर्वतमाला के दक्षिण-पूर्वी तथा पू. जयपुर, अलवर, भरतपुर (मेवात), दौसा, करौली, बूंदी, सवाई माधोपुर।
वार्षिक वर्षा – 60-80 सेमी. चम्बल के बीहड़ पाये जाते है।
30. थार्नवेट के वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से किस जलवायु वर्ग में जैसलमेर अवस्थित है?
[Lab Assistant (Science) – 28 June 2022, Shift-1]
[Junior Engineer Ele. Degree 26 Dec., 2020](A) EA’d
(B) CA’w
(C) DA’w
(D) DB’w
उत्तर- (A) थार्नवेट ने राजस्थान को 4 जलवायु प्रदेशों में विभाजित किया है। EA’d, DA’w, CA’w, DBW
EA’d (उष्ण कटिबंधीय मरूस्थलीय | जलवायु प. राज का क्षेत्र) का प्रतिनिधि नगर जैसलमेर है।
31. थार्नवेट के वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से कौन-सी ऊष्णकटिबन्धीय मरुस्थलीय जलवायु को दर्शाता है?
[Librarian Grade-III, 11 Sept. 2022]
[Junior Instructor (Fitter) 23 March 2019](A) DB’W
(B) EA’d
(C) DA’w
(D) CA’w
उत्तर- (B)
32. EA’d जलवायु पाई जाती है
[Women Supervisor (Non TSP ) 2015](A) बाड़मेर-जैसलमेर
(B) अलवर-भरतपुर
(C) टोंक-जयपुर
(D) कोटा-बून्दी
उत्तर- (A) EA’d उष्ण मरुस्थलीय जलवायु वाले पश्चिमी राजस्थान के क्षेत्र।
33. थार्नवेट वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा बांसवाड़ा व डूंगरपुर की जलवायु को दर्शाता है?
[Economic Investigation (Industry Department) 2018](A) Ea’d
(B) CA’w
(C) DB’W
(D)DA’W
उत्तर- (B) थार्नवेट के जलवायु प्रदेश वर्गीकरण का आधार वर्षा तापमान | तथा वाष्पीकरण है।
CA’w (उपआर्द्र), शुष्क- आर्द्रशुष्क सवाना तथा – मानसूनी प्रकार की वनस्पति शीत ऋतु प्रायः सूखी रहती है। द.पू. उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, कोटा ।
34. थॉर्नवेट जलवायु वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान का अधिकांश भाग जिस जलवायु प्रवेश में पाया जाता है, वह है :
[PTI Exam 30 Sep. 2018](A) EA’d
(B) CA’w
(C) DA’w
(D) DB’W
उत्तर- (C) थार्नवेट के जलवायु वर्गीकरण का आधार वर्षा, तापमान, वाष्पीकरण है।
उष्ण आर्द्र (DA’w)- राजा का अधिकांश भाग इसके अंतर्गत आता है।
वनस्पति- अर्द्ध मरुस्थलीय, ग्रीष्म कालीन तापमान ऊंचा तथा वर्षा कम होती है।
सिरोही, पूं. जालौर अजमेर, पाली, बूंदी, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, जयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, टोंक, करौली, सीकर, दौसा, झुंझुनू
35. राजस्थान में थार्नवेट के जलवायु प्रदेश EA’d में कौनसा क्षेत्र नहीं आता है?
[RSSB- Salt Inspector (Industry Dept.) 22 Dec, 2018 ](A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) हनुमानगढ़
उत्तर- (D) थार्नवेट ने जलवायु प्रदेशो के वर्गीकरण का आधार वर्षा, तापमान और वाष्पीकरण को माना है। थार्नवेट ने राजस्थान को 4जलवायु प्रदेश में बांटा है। (1) EA’d- उष्णशुष्क- अत्यंत गर्म तथा शुष्क जलवायु
वनस्पति न्यून/मरुस्थलीय
बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर का प. भाग, द.पू. बीकानेर
37. राजस्थान में जिन पवनों से शरद् कालीन वर्षा होती है वे है?
[JEN (Civil) Diploma (TSP) – 16 Oct 2016][JEN Civil ( Diploma) 21 Aug, 2016]
[Junior Engineer (Non TSP Agriculture) 25 May, 2016][III Grade 2010](A) उत्तरी पूर्व व्यापारिक पवनें
(B) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
(C) मध्य सागरीय चक्रवात
(D) टायफून
उत्तर- (C) मावट- सर्दियों में भूमध्यसागरीय (पश्चिम विक्षोभ) के कारण उत्तर-पश्चिम राजस्थान में होने वाली वर्षा इन विक्षोभों की उत्पति भूमध्य सागर/कैस्पियन सागर में होती है। रबी की फसल (मुख्यत: गेहूं) जौ, चना, सरसों, किन्नू, माल्टा के लिए “गोल्डन ड्राप्स / वरदान/उत्तम” कहलाती है।
38. कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
[Basic Computer Instructor- 18 June 2022] (A) EA’d जलवायु प्रदेश – पूर्वी राजस्थान
(B) DB’w जलवायु प्रदेश – उत्तरी राजस्थान
(C) DA’w जलवायु प्रदेश – मध्य राजस्थान
(D) CA’w जलवायु प्रदेश – दक्षिण-पूर्वी राजस्थान
उत्तर- (A) EA’d- उष्ण मरूस्थलीय जलवायु वाला पश्चिम राजस्थान क्षेत्र वनस्पति- अत्यधिक न्यून एवं मरूस्थलीय & विस्तार- बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर का पश्चिम भाग, द.पू. बीकानेर।
39. वर्षा को जलवायु प्रदेशों के वर्गीकरण का आधार माना है ?
[Women Supervisor (Non TSP) 2015](A) कोपेन
(B) केन्ड्रयू
(C) ट्रिवार्था
(D) थार्नवेट
उत्तर- (C) प्रो. ट्रिवार्था ने “वर्षा” को अपने जलवायु वर्गीकरण का | आधार माना है। (1) CAw (उष्ण कटिबंधीय आर्द्र ) – द.पू. राजस्थान (II) Aw अर्द्ध उष्ण-आर्द्र-पूर्वी राजस्थान (III) Bsh (उष्ण-अर्द्ध उष्ण स्टेपी)- मध्य, उ., पश्चिम राजस्थान (IV) Bwh (उष्ण मरूस्थलीय) – जैसलमेर, पश्चिम बीकानेर।
40. पुरवाई से तात्पर्य है-
[AAO-28 May, 2022](A) हवा पूर्व से पश्चिम की ओर चल रही है
(B) हवा पश्चिम से पूर्व की ओर चल रही है।
(C) हवा दक्षिण से पूर्व की ओर चल रही है
(D) हवा उत्तर से पूर्व की ओर चल रही है।
उत्तर- (A) पुरवाई- हवा जो पूर्व से पश्चिम की ओर चल रही है। राजस्थान में बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाओं को “पुरवाई/परवाई” कहते है।
41. पूर्व दिशा में राजस्थान में चलने वाली हवा को क्या कहते है?
[Junior Instructor Ele. Mec. 23 Dec., 2019](A) पुरवाई
(B) लू
(C) पछुआ
(D) पश्चिमी विक्षोभ
उत्तर- (A) पुरवाई- हवा जो पूर्व से पश्चिम की ओर चल रही है।
राजस्थान में कुल वर्षा का 90 प्रतिशत द.प. मानसून (बंगाल की खाड़ी) से प्राप्त होता है।
42. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौनसा क्षेत्र मानसून के अरब सागर शाखा से अधिकतम वर्षा प्राप्त करता है?
[Lecturer (tech.edu.)- 12 March, 2021](A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
(B) पूर्वी क्षेत्र
(C) मध्य अरावली
(D) दक्षिण तथा दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
उत्तर- (D) राजस्थान में सर्वप्रथम अरब सागर मानसून से वर्षा होती है। इससे सर्वाधिक वर्षा दक्षिण, दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में होती है।
43. राजस्थान में समवर्षा रेखाओं का मान किस दिशा की ओर कम होता है?
[Lecturer (Ayurveda) GK 11 Nov., 2021](A) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पश्चिम की ओर
(B) दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम की ओर
(C) दक्षिण से उत्तर की ओर
(D) पूर्व से पश्चिम की ओर
उत्तर- (B) राजस्थान में सम वर्षा रेखा (आइसोहाइट) रेखाओं का मान दक्षिण-पूर्व में अधिक तथा उत्तर-पश्चिम में कम होता जाता है। 50 सेमी समवर्षा रेखा राजस्थान को 2 बराबर भागो में बांटती है।
44. निम्न में से कौन सी समवर्षा रेखा राजस्थान को दो भागों में विभक्त करती है?
[Forest Guard- 11 Dec. 2022 Shift-I][Investigator 27 Dec. 2020 Evenning](A) 50 सेंटीमीटर
(B) 55 सेंटीमीटर
(C) 110 सेंटीमीटर
(D) 100 सेंटीमीटर
उत्तर- (A) 50 सेंटीमीटर समवर्षा रेखा राजस्थान को दो भागों में विभक्त करती है ये उप-आर्द्र जलवायु प्रदेश से होकर निकलती है। समवर्षा रेखा के आस-पास 40-60 सेंटीमीटर वर्षा होती है तथा अधिकतम तापमान 28-34°C तथा न्यूनतम तापमान 12-18°C रहता है।
45. राजस्थान की निम्न में से कौन सी फसल ‘मावठ’ से लाभान्वित नहीं होती है-
[PTI 25 Sep, 2022][VDO Main Eaxm- 9 July 2022]
[I Grade (Group-B) 06 Jan. 2020](A) गेहूं
(B) चना
(C) सरसों
(D) कपास
उत्तर- (D) मावठ :- उत्पत्ति कारण- पश्चिम विक्षोभ / भूमध्यसागरीय चक्रवात उत्पत्ति- भूमध्यसागर-कैस्पियन सागर & शीतकालीन (शरद) वर्षा हवा- उत्तर-पश्चिमी रबी की फसल (मुख्यत: गेहूं) चना, सरसों, हेतु गोल्डन ड्रॉप्स (सुनहरी बूंदे) बहुत उत्तम/लाभदायक होती है।
46. राजस्थान में धूलभरी आंधियाँ (Dust Strorms) चलने के लिए आवश्यक दशा कौनसी है?
[I Grade (Group C) -09 Jan, 2020](A) उच्च वार्षिक तापान्तर
(B) शीत ऋतु में उच्च वायुदाब
(C) संवहनीय क्रियाएं
(D) तिब्बत के पठार पर निम्न वायुदाब दशाएं
उत्तर- (C) ग्रीष्म ऋतु (जून-जुलाई) में सर्वाधिक आँधिया गंगानगर में चलती है लू- धूलभरी शुष्क हवाएँ। मई-जून में संवहनीय क्रियाएँ (धारा उत्पत्ति) से धूलभरी आँधियां चलती है। इसके कारण वायु भंवर ( भभूल्या) उत्पन्न होते है।
47. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातों को कहते हैं।
[Industry Inspector 24 June, 2018 ](A) लू
(B) गरज बौछार
(C) मावठ
(D) ओलावृष्टि
उत्तर- (C) मावट / महावट- सर्दियों में भूमध्य सागरीय चक्रवात (पश्चिमी विक्षोभों) /उ.प. हवा के कारण उत्तर तथा पश्चिम राजस्थान में होने वाली बारिश।
48. राजस्थान में वार्षिक वर्षा की समवर्षा रेखाओं की सामान्य प्रकृति होती है?
[Junior Engineer (Non TSP Agriculture) 25 May, 2016]
(A) उत्तर-पूर्व से दक्षिण पश्चिम
(B) पूर्व से पश्चिम
(C) उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व
(D) उत्तर से दक्षिण
उत्तर- (C) राजस्थान में मानसून वर्षा दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम दिशा में बहती है। राजस्थान में मानसून वर्षा उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व घटती है अर्थात् वर्षा की मात्रा में वृद्धि होती है। मानसूनी हवाओं की दिशा दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व होती है।
49. सामान्यतः राजस्थान में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की अवधि होती है-
[JE (Mech. Diploma), 2020](A) जून से अक्टूबर
(B) जून से सितम्बर
(C) जुलाई से अक्टूबर
(D) मई से अगस्त
उत्तर- (B) दक्षिण पश्चिम मानसून- दक्षिण पश्चिम से चलने वाली जल भरी हवाओं को जो हिंद महासागर से आती है। ये मौसम विशेष यानि ” वर्षा ऋतु” में ही प्रवाहित होती है।
50. राजस्थान में न्यूनतम दैनिक तापान्तर कौन से महिनों में पाया जाता है?
[I Grade GK (Group A) 03 Jan., 2020](A) जनवरी एवं फरवरी
(B) मई एवं जून
(C) जुलाई एवं अगस्त
(D) अक्टूबर एवं नवम्बर
उत्तर- (C) सर्वाधिक दैनिक तापान्तर/सम्भाव्य वाष्पीकरण- वाष्पोत्सर्जन की वार्षिक दर- जैसलमेर जून माह में न्यूनतम वायुदाब – जैसलमेर
न्यूनतम दैनिक तापान्तर- जुलाई/अगस्त माह
51. राजस्थान में प्रवेश करने वाले पश्चिमी विक्षोभ की उत्पत्ति कौन से क्षेत्र से होती है?
[Jr.Instruct. (Mec. diesel ) 23 Dec., 2019](A) अरब सागर
(B) हिन्द महासागर
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) भूमध्य सागर
उत्तर- (D) सर्दियोंमें भूमध्य सागरीय पश्चिमी विक्षोभ के कारण जो वर्षा राजस्थान में होती है उसे ‘मावठ’ कहा जाता है।
52. जून-जुलाई माह में कौनसे जिलमें में सर्वाधिक धूल भरी आंधि यां चलती हैं-
[Librarian III Grade 19 Sep. 2020](A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) गंगानगर
उत्तर- (D) ग्रीष्म ऋतु (जुन-जुलाई)- सर्वाधिक आंधियां गंगानगर में चलती है। एक वर्ष में आंधियों की औसत संख्या लगभग 27 है। भभूल्या- रेतभरी आंधियों के साथ मिलकर चलने वाली स्थानीय वायु भंवर सर्वाधिक गर्म स्थान – फलौदी (जोधपुर) गर्म जिला – चुरु
53. गर्मियों के समय भारत के महान मरूस्थल से चलने वाली गर्म हवा क्या कहलाती है:
[Rajasthan Police Cons. 08 Nov, 2020 (1)](A) लू
(B) खेजड़ी
(D) कारबुरान
(C) सुखोवेय
उत्तर- (A) लू- गर्मियों के समय महान मरुस्थल (थार के मरुस्थल) में चलने वाली गर्म हवा/शुष्क हवा मई-जून महीनो में सूर्य की प्रखर किरणो से संवाहनिक धाराओं की उत्पति जिससे वायुभंवर उत्पन्न होते है, भभूल्या कहलाते है।
54. ‘लू’ शब्द किस प्रकार की हवाओं को स्पष्ट करता है-
[JEN (Ele.) Degree 29 Nov 2020](A) धूलभरी व शुष्क हवाओं का चलना
(B) जल राशियों की ओर से आने वाली हवाएं
(C) समगति से बहने वाली हवाएं
(D) पश्चिमी अवदाब
उतर (A) लू – के महिनों में धूलभरी भीषण गर्म और शुष्क हवा जो उत्तर भारत तथा पाकिस्तान में चलती है, इसका तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से 50 डिग्री सेल्सियस/ 115° F-120°F बहुत उच्च होता लगना- गर्मी के मौसम की बीमारी जिसके कारण शरीर में नमक की कमी हो जाती है।
55. राजस्थान का कौन सा क्षेत्र अर्द्धशुष्क अथवा स्टेपी जलवायु प्रदेश के अन्तर्गत आता है? Read
[SI Platoon Commander 13 Sep, 2021](A) उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा
(B) जालौर, पाली, जोधपुर नागौर, सीकर, झुन्झुनूं
(C) प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां ndel
(D) गंगानगर, हनु तगढ़, बीकानेर, चुरू
उत्तर- (B) डॉ. ब्लादिमीर कोपेन (1918) ने राजस्थान जलवायु प्रदेश को वनस्पति आधार पर 4 भागो में वर्गीकृत किया है। BShw (अर्द्धशुष्क / स्टेपी)- बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, पाली, नागौर, सीकर, चुरु, झुझुनूं। वर्षा – 20-40 से.मी. तापमान – ग्रीष्म ऋतु 32°C – 35°C, शीत ऋतु 5°C 10°C वनस्पति- कांटेदार झाड़ियां एवं घास, मुख्यतः स्टेपी की वनस्पति
56. राजस्थान में मई और जून में सर्वाधिक धूल भरी आंधियां किस जिले में आती है?
[VDO 27 Dec. 2021 Shit](A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) गंगानगर
(D) बाड़मेर
उत्तर- (C) राजस्थान का गर्मियों में सर्वाधिक दैनिक तापान्तर वाला जिला जैसलमेर है जबकि राज्य में गर्मियों में सबसे ज्यादा धूल भरी आधि या श्रीगंगानगर जिले में चलती है। राज्य में विशेषकर पश्चिमी रेगिस्तान में चलने वाली गर्म हवाओं को लू कहा जाता है।
57. राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली भूमध्यसागरीय चक्रवातीय वर्षा कहलाती है?
[A.R.O. (Agri Che.14 Dec. 2020](A) उत्तर पूर्वी मानसून
(B) मावठ
(C) आम्र वर्षा
(D) खेजड़ी वर्षा
उत्तर- (B) मावट शीतकालीन वर्षा भूमध्य सागरीय चक्रवाती / मेडीटेरियन सॉइक्लोन उत्पत्ति- भूमध्य सागर- कैस्पियन सागर उत्तर-पश्चिमी हवाएं यानि पश्चिमी विक्षोभ से होती है। रबी की फसल (मुख्यतः गेहूं हेतु 1. बहुत उत्तम / गोल्डन ड्रॉप्स बूंदों) का काम करती
58. निम्नलिखित से कौन सा एक जिला राजस्थान के उप-आर्द्र दक्षिणी मैदान प्रकार के कृषि जलवायु प्रदेश में सम्मिलित नहीं है?
[I Grade (Sanskrit Edu) 2018, 14 Dec. 2020](A) भीलवाड़ा
(B) राजसमंद
© भीलवाड़ा
(D) टोंक
उत्तर- (D) IVA उपआई दक्षिण मैदान- Sub Humid Southern Plain क्षेत्रफल 3.36 मि. हैक्टेअर, वर्षा- 500-900mm, फसलें खरीफ मक्का, दालें, ज्वार, रबी- गेहूं, जौ, ग्राह्या परीक्षण केन्द्र- चित्तौड़गढ़, वैज्ञानिक अनुसंधान केन्द्र उदयपुर सिरोही, भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसंमदा
59. कथन (A) राजस्थान शीतकालीन वर्षा गेहूं की फसल के लिए लाभकारी होती है। कथन (R) राजस्थान में शीतकालीन वर्षा पश्चिमी विक्षोभों से होती है।
[Investigator-2016, Code-07](A) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(B) A और R दोनों सही है किन्तु R, A स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) A सही है. R गलत है।
(D) A गलत है, R सही है।
उत्तर- (A) मावट सर्दियों में भूमध्यसागरीय चक्रवात (प. विक्षोभ) के कारण उत्पत्ति- भूमध्यसागर / कैस्पियन सागर । रबी फसल (मुख्यतः गेहू) हेतु लाभदायक “गोल्डन डॉप्स” कहलाती है।
60. राजस्थान में सर्दी की ऋतु में होने वाली वर्षा कहलाती है-
[Investigator 27 Dec. 2020 Evenning]
[Jr. Instruct. (Mec. diesel) 23 Dec, 2019][2nd Grade 01 May, 2017](A) कांचल
(B) मांवल
(C) मावठ
(D) धोकड़ा
उत्तर- (C) राजस्थान में सर्दी की ऋतु में होने वाली वर्षा मावठ कहलाती है। सर्दियों में पश्चिमी से आने वाली ठण्डी हवाओं एवं उत्तरी हिमालयी हिमपात के कारण राजस्थान में जो शीतलहर चलती है, उसे राजस्थान में जाड़ा कहा जाता है। सर्दियों में भूमध्य सागरीय पश्चिमी विक्षोभ के कारण जो वर्षा राजस्थान में होती है उसे ‘मावठ’ कहा जाता है।
61. राजस्थान में ‘मावठ’ किसका स्थानीय नाम है?
[J.E.N. (Mechanical) Degree 13 Dec., 2020][J.S.A. (Biological) 15 Sep., 2019][Raj. Police Constable 2013](A) पर्वतीय वनस्पति
(B) मरुस्थलीय मृदा
(C) शीतकालीन वर्षा
(D) स्थानान्तरित कृषि
उत्तर- (C) शीतकालीन वर्षा- राजस्थान में शीतकालीन वर्षा को’महावट/मावट” कहते है।
62. राजस्थान में शीतकालीन वर्षा उन चक्रवातों के परिणामस्वरूप होती है, जो उत्पन्न होते है-
[Forest Guard 11 Dec. 2022 Shift-1][Junior Engineer Ele. Degree 26 Dec, 2020]
[REET 11 Feb, 2018](A) लाल सागर में
(B) काला सागर में
(C) अरब सागर में
(D) भूमध्य सागर में
उत्तर- (D) सर्दियों में भूमध्य सागरीय पश्चिमी विक्षोभ के कारण जो वर्षा राजस्थान में होती है उसे ‘मावठ’ कहा जाता है।
63. शीतकालीन वर्षा मावठ होती है।
[Agriculture Supervisior 2021][RPSC Grade-26 April, 2017][College Lecture 24 April, 2016](A) उ.पू. मानसून
(B) द.प. मानसून
(C) द.पू. मानसून
(D) पश्चिमी विक्षोभ
उत्तर- (D) शरद ऋतु में भूमध्यसागरीय चक्रवात
(५. विलोम) क पश्चिमी राजस्थान में वर्षा होती है। इसे मावठ / मावट कारण उत्तरी कहलाती है।
64. पश्चिमी विक्षोभ संबंधित नहीं है?
[Junior Engineer (Non TSP 25 May, 2016]
(A) वायु दाव
(B) मृदा संरचना
(C) वर्षा
(D) वायु मण्डल
उत्तर- (B) पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होने वाला एक तूफान है दिशा- अफगानिस्तान, पाकिस्तान के रास्ते भारत की ओर।
65. शीत ऋतु में पश्चिमी राजस्थान में अधिक ठंड पड़ने का प्रमुख कारण क्या है?
[Rajasthan Police Constable 15 Jul, 2015](A) रेतीला धरातल होना
(B) वन क्षेत्र का अधिक होना
(C) बर्फबारी होना
(D) अधिक वर्षा होना
उत्तर- पश्चिम राजस्थान में रेतीली बलुई मिट्टी (धरातल) गर्मियों में अत्यधिक गर्म तथा सर्द ऋतु में अत्यधिक ठण्डा हो जाता है। यह प्रक्रिया उष्मा संचरण सिद्धांत पर आधारित है। यानि कोई वस्तु जितनी जल्दी गर्म होती है। उतनी ही ठंडी भी होती है।
66. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभों से वर्षा किन महीनों में होती है?
[VDO Main Eaxm-9 July 2022](A) जुलाई और अगस्त :
(B) अप्रैल और मई
(C)सितम्बर और अक्टूबर
(D) दिसम्बर और जनवरी
उत्तर- (D) पश्चिम विक्षोभों से होने वाली वर्षा- मावठ समय- दिसम्बर-जनवरी यह भूमध्य सागरीय चक्रवात होते है, पछुआ पवने राजस्थान में रबी की फसल के लिए लाभदायी ।
67. राजस्थान में जून माह में न्यूनतम वायुदाब जिस जिले में सम्भावित है, वह है-
[J. E. N (Electric) Diploma 2020](A) नागौर
(B) झुन्झुनू
(C) जैसलमेर
(D) उदयपुर
उत्तर- (C) वायुदाब कम एवं तापमान अधिक होना ग्रीष्म ऋतु की प्रमुख विशेषता है। राजस्थान का सबसे गर्म जिला चुरू तथा सबसे गर्म स्थल फलोदी (जोधपुर) है। राजस्थान का गर्मियों में सर्वाधिक दैनिक तापान्तर वाला जिला न्यूनतम वायुदाब (जून माह) जैसलमेर है।
68. अर्द्धशुष्क क्षेत्रों में वर्षा / अधिकतम वाष्पोत्सर्जन अनुपात होता है-
[AAO – 28 May, 2022](A) 0.50 से 0.75
(B) 0.03 से 0.20
(C) Q.20 से 0.50
(D) 0.75 1.00
उत्तर- (A) अर्द्धशुष्क क्षेत्रों में वर्षा/ अधिकतम वाष्पोत्सर्जन- 0.50 से 10.75 P/PET राजस्थान में सम्भाव्य वाष्पीकरण/वाष्पोत्सर्जन की सर्वाधिक वार्षिक दर-जैसलमेर, जून माह में न्यूनतम वायुदाब- जैसलमेर।
69. राजस्थान की अधिकांश वर्षा किन मानसूनी पवनों से होती हैं?
[Agriculture Supervisor 03 March 2019]
(A) पूर्वी हवाएं
(B) पश्चिमी विक्षोभ
(C) दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) राजस्थान में ग्रीष्म ऋतु में दक्षिण पश्चिम मानसून की दो शाखाएं प्रवेश करती है- अरब सागरीय मानसूनी शाखा राजस्थान में सर्वप्रथम बांसवाड़ा जिले प्रवेश करती है अरब सागरीय मानसून से राजस्थान में वर्षा नहीं होती है। इसका प्रमुख कारण अरावली पर्वतमाला का अरब सागरीय मानसून के समांतर स्थित होना बंगाल की खाड़ी शाखा राजस्थान के झालावाड़ जिले से प्रवेश करती है तथा राजस्थान अधिकांश जिलों में लगभग 90% मानसूनी वर्षा करती है।
70. शुष्क एवं अर्द्ध शुष्क क्षेत्रों में वार्षिक वर्षा की मात्रा किससे कम होती है?
[Superintendent Garden- 28 July 2021](A) 100 मि.मी.
(B) 500 मि.मी.
(C) 1000 मि.मी.
(D) 1500 मि.मी.
उत्तर- (C) राजस्थान के पश्चिम मरूस्थल- (i) शुष्क प्रदेश (ii) अर्द्ध शुष्क प्रदेश। (i) शुष्क प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा 0-25 सेमी. तक । (ii) अर्द्ध शुष्क प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा – 25-50 सेमी. तक
71. राजस्थान में लौटते मानसून ऋतु की अवधि है-
[Handloom Inspector 2018, 22 Dec., 2019][PSI 2016, 07 Oct., 2018](A) जुलाई से अगस्त
(B) मार्च से जून
(C) अक्टूबर से दिसम्बर
(D) जनवरी से फरवरी
उत्तर- (C) मानसून का प्रत्यावर्तन (लौटते मानसून की ऋतु) शीत ऋतु में अक्टूबर से मध्य नवम्बर तक का समय “मानसून का प्रत्यावर्तन ” माना जाता है। इसे मानसून का लौटना कहते है। राज्य की कुल वर्षा लगभग 10 प्रतिशत वर्षा इस समय होती है।
72. वर्षा ऋतु में मानसून हवाओं की दिशा होती है-
[Women Supervisor (Non TSP) 2015](A) उत्तर से दक्षिण
(B) दक्षिण से उत्तर
(C) दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व
(D) उत्तर पूर्व से दक्षिण पश्चिम
उत्तर- (C) राजस्थान में कुल वर्षा का 90 प्रतिशत भाग दक्षिण पश्चिम । मानसून से प्राप्त होता है। वर्षा ऋतु में पवनें हिंद महासागर से प्रवाहित होती है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाओं को। “पुरवाई/परवाई” कहा जाता है। सर्वप्रथम वर्षा अरब सागर मानसून तथा सर्वाधिक बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसून से होती है।
73. निम्न में से भारत का सबसे शुष्क स्थान कौन हैं?
[Stenographer 2018, 21 March, 2021 Shift I](A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) कोटा
(D) बाड़मेर
उत्तर- (B) भारत का सबसे शुष्क स्थान जैसलमेर है। जलवायु में। सर्वाधिक विषमता / कम वर्षा वाला जिला जैसलमेर सर्वाधिक दैनिक तापान्तर जैसलमेर सम्भाव्य वाष्पीरण – वाष्पोत्सर्जन की वार्षिक दर जैसलमेर में है। न्यूनतम वायुदाब
74. जयपुर, दौसा तथा अजमेर जिलों में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है?
[AFO 23 Jan., 2021](A) आर्द्र
(B) उप-आर्द्र
(C) ऊष्ण-आर्द्र
(D) अर्द्ध-शुष्क
उत्तर- (B) उप आर्द्र जलवायु- जयपुर, अजमेर, अलवर, दौसा एवं सीकर का पूर्वी भाग वर्षा- 60-80 सेमी (वार्षिक) ग्रीष्मकालीन तापमान 30° से 34° से.
75. उत्तर-पूर्वी राजस्थान की जलवायु है-
[Jr. Scientific Asst. (Ballistic)- 21 Sep 2019](A) अर्द्ध-शुष्क
(B) आर्द्र
(C) उप-आर्द्र
(D) अति-आर्द्र
उत्तर- (A) अर्द्धशुष्क जलवायु प्रदेश- चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, द. बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर का पूर्वी भाग, पाली, जालौर, सीकर, नागौर, झुझुनूं का पश्चिमी भाग कांटेदार झाड़ियां, घास की प्रधानता, आक, खेजड़ी, रोहिड़ा, बबूल, अर्द्ध मरूस्थलीय वनस्पति पाई जाती है। वर्षा अनियमित, असमान रहती है। वर्षा 20-40 cm, आंतरिक प्रवाह क्षेत्र के कारण खारे पानी की झीले पाई जाती है।
76. राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु प्रदेश है-.
[JEN (Mech / Ele.) Diploma 20 May, 2022](A) शुष्क पश्चिमी मैदान
(B) उच्च शुष्क एवं आशिक सिंचित प्रदेश
(C) अन्तः प्रवाही शुष्क प्रदेश
(D) उप-आर्द्र दक्षिणी मैदान
उत्तर- (B) अति शुष्क (उच्च शुष्क) आशिक सिंचित क्षेत्र (IC) क्षेत्रफल 7.70 मिलियन हैक्टेयर (सबसे बड़ा), क्षेत्र- बीकानेर, जैसलमेर, चुरु। ग्राह्म परीक्षण केन्द्र- लूणकरणसर (बीकानेर). वैज्ञानिक अनुसंधान केन्द्र- बीछवाल (बीकानेर) खरीफ फसल- बाजरा, मोठ, ज्वार। रबी फसल गेहूं, सरसों, चना।
77. झालावाड़ और बांसवाड़ा जिले किस जलवायु खण्ड में सम्मिलित है?
[हेडमास्टर प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) 11 Oct. 2021][Investigator-2016, Code- 07](A) आर्द्र प्रदेश
(B) अर्द्ध-शुष्क प्रदेश
(C) अति-आर्द्र प्रदेश
(D) उप-आर्द्र प्रदेश
उत्तर- (C) अति आर्द्र/उष्ण आर्द्र- कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा. डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ का दक्षिणी भाग। वर्षा- 80 cm से अधिक (सामान्यतः 100 cm तक ), सर्वाधिक सक्रिय मानसून रहता है।
78. मरुस्थल में रात्रि का तापमान गर्मियों में अचानक गिर जाता है क्योंकि-
[Jr. Instruct. (Mec. diesel) 23 Dec, 2019]
(A) निम्न सापेक्षित आर्द्रता, दिन में ऊंचा तापक्रम एवं बादलों का अभाव
(B) झीलों की उपस्थिति, अधिवासों की विरलाता एवं उच्च वायुवेग
(C) वातावरण की शुष्कता, स्वच्छ आकाश, मिट्टी की बलुई प्रकृति, वनस्पति का अभाव
(D) वायुमण्डलीय दबाव के कम होने, नग्न चट्टानों की उपस्थिति, बालू के टिलों की उपस्थिति के कारण
उत्तर- (C) वातावरण की शुष्कता, स्वच्छ आकाश, मिट्टी की बलुई प्रकृत्ति, वनस्पति का अभाव।
79. निम्नलिखित में से जिलों का कौन सा समूह राजस्थान में उप-आर्द्र जलवायु का प्रतिनिधित्व करता है?
[Lecturer (Ayurveda) A.T./R.N.13 Nov., 2021](A) धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर
(B) जयपुर, अजमेर, अलवर
(C) कोटा, बारां, झालावाड़
(D) उदयपुर, राजसमन्द प्रतापगढ़
उत्तर- (B) उप आर्द्र जलवायु- जयपुर, अजमेर, अलवर, दौसा एवं सीकर का पूर्वी भाग वर्षा- 60-80 सेमी (वार्षिक) ।
80. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा जिला अति-आर्व जलवायु क्षेत्र में स्थित है?
[A.R.O. (Agri. Che.) 24 Nov., 2020]
[JSA(Chemistry) 14 Sep., 2019](A) अजमेर
(B) राजसमंद
(C) दौसा
(D) बारां
उत्तर- (D) अति आर्द्र जलवायु प्रदेश दक्षिणी कोटा, बारां, झालावाड़, पूर्वी दक्षिणी चितौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, आबू पर्वत (सिरोही) वर्षा- 100 सेमी (वार्षिक) मानसून सर्वाधिक सक्रिय रहता है। वनस्पति सघन पायी जाती है।
82. निम्नलिखित में से किस स्थान पर राजस्थान में साधारणतः सर्वाधिक वर्षा दर्ज की जाती है?
[JSA (Serum) 15 Sep. 2019](A) नाथद्वारा
(B) मा. आबु
(C) प्रतापगढ़
(D) रावतभाटा
उत्तर- (B) राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा माउंट आबू क्षेत्र (सिरोही) 150 cm राजस्थान में औसत वार्षिक वर्षा 57.51 cm है।
83. राजस्थान में निम्नलिखित में से किस जिले में वार्षिक वर्षा में अधिकतम विषमता पायी जाती है ?
[Lab Assistant 03 Feb. 2019](A) बाड़मेर
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) बांसवाड़ा
उत्तर- (C) जलवायु तथा वार्षिक वर्षा में अधिकतम विषमता वाला। जिला जैसलमेर है। सबसे अधिक दैनिक/ वार्षिक तापान्तर तथा सम्भाव्य वाष्पीकरण- वाष्पोत्सर्जन की वार्षिक दर जैसलमेर में है। सर्वाधिक वर्षा सूदूर प. मरुस्थल जैसलमेर जिला है।
84. राजस्थान में सम्भाव्य वाष्पीकरण-वाष्पोत्सर्जन की वार्षिक दर सर्वाधिक किस जिले में है?
[RPSC Grade II- 31 Oct 2018](A) गंगानगर
(B) कोटा
(C) डूंगरपुर
(D) जैसलमेर
उत्तर- (D) राजस्थान में सर्वाधिक दैनिक तापान्तर/सम्भाव्य वाष्पीकरण- वाष्पोत्सर्जन वार्षिक दर जैसलमेर है। जून माह में न्यूनतम वायुदाब तथा शुष्कतम जिला के वार्षिक वर्षा में सर्वाधिक विषमता- जैसलमेर।
85. सर्वाधिक दैनिक तापान्तर होता है?
[Junior Engineer (Non TSP Agriculture) 25 May, 2016](A) पश्चिमी राजस्थान
(B) पूर्वी राजस्थान
(C) दक्षिणी राजस्थान
(D) उत्तर पूर्व राजस्थान
उत्तर- (A) राजस्थान में सर्वाधिक दैनिक तापान्तर जैसलमेर (पश्चिमी) राजस्थान) में जाता है। न्यूनतम दैनिक तापान्तर जुलाई-अगस्त। महिनों में पाया जाता है।
86. राजस्थान के…… जिले में सबसे अधिक दैनिक तापान्तर पाया जाता है।
[Industy Extention Officer 22 July 2018](A) जोधपुर
(B) श्री. गंगानगर
(C) चूरु
(D) जैसलमेर
उत्तर- (D) राजस्थान के जैसलमेर जिले में सबसे अधिक दैनिक तापान्तर पाया जाता है। का सबसे गर्म जिला चरु है। राजस्थान में। गर्मियों में सर्वाधिक धूल भरी आंधियां गंगानगर
87. राजस्थान में औसत वार्षिक वर्षा की सर्वाधिक परिवर्तनशीलता आलेखित करने वाले जिले हैं-
[Live Stock Assistant (TSP ) 16 Oct. 2016](A) अलवर, भरतपुर
(B) अजमेर, टोंक
(C) जैसलमेर, बाड़मेर
(D) बांसवाड़ा, डूंगरपुर
उत्तर- (C) राज. में औसत वार्षिक वर्षा की सर्वाधिक परिवर्तनशीलता जैसलमेर/बाड़मेर सबसे कम वर्षा-जैसलमेर सर्वाधिक वर्षा माउंट आबू (सिरोही) सर्वाधिक दैनिक तापान्तर सम्भाव्य वाष्पीकरण/ वाष्पोत्सर्जन- जैसलमेर, न्यूनतम – बांसवाड़ा सर्वाधिक वर्षा/आर्द्र- झालावाड़।
88. निम्निलिखित जिलों में से किस जिले में अधिकतम वर्षा होती है?
[Junior Instructor (Electirician) 24 March 2019](A) जोधपुर
(B) अजमेर
(C) बीकानेर
(D) सीकर
उत्तर- (B) राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा माउंट आबू (सिरोही) 150 cm तथा वर्षा के दिनों की संख्या लगभग 48 दिन है। राजस्थान का सर्वाधिक वर्षा तथा आर्द्रता वाला जिला झालावाड़ है। (100cm वार्षिक), बांसवाड़ा (90cm) वार्षिक है, राजस्थान में वार्षिक वर्षा का औसत 57.1cm है। अजमेर जिला की वर्षा राज्य के औसत के लगभग बराबर 58cm वार्षिक है। न्यूनतम वर्षा वाला जिला जैसलमेर (15cm) है।
89. राजस्थान के कौन से जिलों में अधिकतम वर्षा दिनों की संख्या है?
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019](A) टोंक, सवाई माधोपुर एवं करौली
(B) झालावाड़, कोटा एवं बारां
(C) सिरोही, उदयपुर एवं राजसमन्द)
(D) जयपुर, दौसा एवं भरतपुर
उत्तर- (B) राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा दिनो की संख्या झालावाड़, बांसवाड़ा, कोटा, बारां में पायी जाती है। न्यूनतम वर्षा जैसलमेर में पायी जाती है।
90. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक औसत रिकॉर्ड की जाती है?
[CET (Gradution ) 8 Jan, 2023 Shift-2]
[Rajasthan Police Constable 14 July, 2018 (1) ](A) झालावाड़
(B) जयपुर
(C) हनुमानगढ़
(D) बाड़मेर
उत्तर- (A) झालावाड़ – सर्वाधिक वर्षा तथा सर्वाधिक आर्द्रता वाला। झालावाड़। माउंट आबू- सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान ।
91. राजस्थान में सर्वाधिक वार्षिक वर्षा किस स्थान पर होती है?
[Rajasthan Police Cons, 14 July 2018 (I)](A) माउंट आबू
(B) भोराट पठार
(C) फलौदी
(D) फतेहपुर
उत्तर- (A) राजस्थान में सर्वाधिक वार्षिक वर्षा माउंट आबू (सिरोही)।
निम्न में से किस जिले को राजस्थान में सर्वाधिक वार्षिक वर्षा होती प्राप्त है
[Industy Extention Officer 22 July 2018](A) कोटा
(B) सिरोही
(C) बीकानेर
(D) प्रतापगढ़
उत्तर- (D) दिये गये विकल्पों में विगत वर्ष औसत वार्षिक वर्षा प्रतापगढ़ (126.52 सेमी.) में सर्वाधिक रहा आबू पर्वत (सिरोही) राज्य में सर्वाधिक वर्षा (150 से. मी. वार्षिक) प्राप्त करता है। राज्य में सर्वाधिक वर्षा वाले जिले झालावाड़ (100 से. मी. वार्षिक) एवं बांसवाड़ा (90 सेमी. वार्षिक) है।
93. राजस्थान के कौनसे भाग में स्टेपी जलवायु पायी जाती है?
[II Grade (Spe.Edu.) 3 July, 2019](A) अरावली के पूर्व में
(B) हाड़ौती एवं भोरात पठारों के बीच
(C) अरावली एवं पश्चिमी शुष्क पेटी के बीच
(D) दक्षिणी राजस्थान में
उत्तर- (C) अर्द्ध शुष्क / स्टेपी/ BShw – बाड़मेर, जालौर, जोधपुर,नागौर, चुरू, सीकर, झुंझुनूं। वर्षा- 20-40 सेमी., वनस्पति- कांटेदार झाडियां, घास, स्टेपी की अरावली तथा पश्चिम शुष्क पेटी के बीच पायी जाती है।
94. राजस्थान में शुष्कतम जिला कौनसा है?
(A) जोधपुर
(B)जेसलमर
(C) बाड़मेर.
(D) बीकानेर
उत्तर- (B) राजस्थान का गर्मियों में दैनिक तापांतर वाला जिला जैसलमेर है। राजस्थान का सबसे गर्म जिला चुरू है। राजस्थान का सबसे गर्म स्थल जोधपुर जिले में स्थित फलौदी है। राजस्थान में गर्मियों में सर्वाधिक धूल भी आधि गंगानगर जिले में चलती है।
95. कितने सेंटीमी की समवर्षा रेखा राजस्थान राज्य की भूमि को लगभग दो बराबर भागों में बांटती है?
[Handloom Inspector 2018, 22 Dec, 2019][J.S.A. (Physics) 21 Nov., 2019][JEN (Mechanical), 21 Aug, 2016](A) 25
(B) 50
(C) 75
(D) 100
उत्तर- (B) 50 cm सम वर्षा रेखा राजस्थान को 2 भागों में बांटती है। 50 cm सम वर्षा रेखा का विस्तार उत्तर पश्चिम में कम जबकि दक्षिण-पूर्व में अधिक होती है। 25 cm सम वर्षा रेखा पश्चिम राजस्थान को 2 भागों में विभक्त करती है। (a) शुष्क प्रदेश (b) अर्द्धशुष्क राजस्थान का वार्षिक वर्षा का औसत 57.51 cm है।
97. राजस्थान में किस दिशा में वर्षा कम होती जाती है?
[Junior Instructor Ele. Mec. 23 Dec, 2019](A) उत्तर से दक्षिण
(B) पश्चिम से पूर्व
(C) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
उत्तर- (D) जून से अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक राज्य में दक्षिण-पश्चिमी हवाओं से वर्षा होती है। राज्य की सर्वाधिक वर्षा इसी मौसम में होती है। दक्षिण-पश्चिमी मानसून हिन्द महासागर से उत्पन्न होकर दो शाखाओं
में (बंगाल की खाड़ी की शाखा एवं अरब सागर की शाखा के रूप में)राज्य में प्रवेश करता है। राज्य को इस शाखा से केवल 15.7 सेमी. वर्षा प्राप्त होती है। इसका कारण अरावली श्रृंखला का दक्षिण पश्चिमी शाखा
के समानान्तर होना है।
98. पश्चिमी राजस्थान में ‘पश्चिमी रेतीला मैदान’ की पूर्वी सीमा निम्न में से कौनसी समवर्षा रेखा बनाती है? [2nd Grade 01 May, 2017](A) 40 सेमी
(B) 80 सेमी
(C) 25 सेमी
(D) 15 सेमी
उत्तर- (A ) 50 सेमी सम वर्षा रेखा राज्य को 2 भागों में बांटती है। (RPSC ने 2 बार निकटस्थ 40 सेमी समरेखा को सही माना है)
25 सेमी की समवर्षा रेखा पश्चिम राजस्थान को 2 भागों में बांटती है।
(1) शुष्क प्रदेश
(2) अर्द्धशुष्क प्रदेश
99. राजस्थान के निम्नलिखित में से कौनसे जिले 50 CM समवर्षा रेखा के पश्चिम में अवस्थित है।
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21](1) दौसा
(2) चुरू
(3) हनुमानगढ
(4) भीलवाड़ा
(A) 1,2,3
(B) 1,3,4
(C) 2,4
(D) 2,3
उत्तर- (D) राजस्थान में 50 CM सम वर्षा रेखा उतर पश्चिम मे कम जबकि दक्षिण पूर्व में अधिक होती है। गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु 50 सेमी. समवर्षा रेखा के पश्चिम में स्थित है।
100. शेष राजस्थान से मरूस्थली प्रदेश को अलग करने वाली समवर्षा रेखा है-
[II Grade (SST) 2010](A) 10 CM
(B) 50 CM
(C) 20 CM
(D) 30 CM
उत्तर- (B) 50 CM समवर्षा रेखा राजस्थान को 2 भागों में बांटती है। 50 CM रेखा का विस्तार उ.प. में कम तथा द. पू. में अधिक होता है। ” पश्चिम रेतीला मैदान” की पूर्वी सीमा 50 CM बनाती है।
101. राजस्थान के रेतीले शुष्क मैदान और अर्द्धशुष्क मैदान.समवर्षा रेखा द्वारा पृथक किए गए हैं।
[Statistical Officer 20 Dec., 2021](A) 20 से.मी.
(B) 30 से.मी.
(C) 10 से.मी.
(D) 25 से.मी.
उत्तर- (D) 50 सेमी समवर्षा रेखा राजस्थान को 2 भागो में बांटती है। कही-कही 40 सेमी समवर्षा रेखा का भी उल्लेख आता है। ये पश्चिम रेतीला मैदान की पूर्वी सीमा बनाती है। 25 सेमी समवर्षा रेखा रेतीले शुष्क मैदान को अर्द्धशुष्क मैदान को पृथक करती है।
107. 1000 मिलिबार की समदाब रेखा जुलाई माह में गुजरती है-
[II Grade-2014, 21 Feb. 2014](A) सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, और झालावाड़ से
(B) सिरोही, चित्तौड़गढ़, कोटा और बांरा से
(C) जालोर, पाली, अजमेर एवं करौली से
(D) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा एवं बांरा से
उत्तर- (A) 1000 मिलिबार की समदाब रेखा आइसोबार (जुलाई माह में) सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़ से गुजरती है। 999 मिलीबार रेखा जालौर, पाली, अजमेर, टोंक से गुजरती है।
108. जलवायु की दृष्टि से, अधिकांशतः राजस्थान स्थित है-
[LSA 21 August, 2016](A) उष्ण कटिबन्ध में
(B) उपोष्ण कटिबन्ध में
(C) शीत कटिबन्ध में
(D) शीतोष्ण कटिबन्ध में
उत्तर- (B) जलवायु की दृष्टि से राज. का अधिकांश भाग उपोष्ण कटिबंध में है। सामान्य वर्गीकरण-
1. शुष्क- प. राज.,
ii. अर्द्धशुष्क- मरूस्थल,
ii. उपआर्द्र-अरावली,
iv. आर्द्र- मैदानी भाग,
v. अति आर्द्र- झालावाड़।
110. की जलवायु दशाओं के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
[Librarian Grade III- 13 Nov 2016]
(A) राजस्थान की जलवायु दशाएं तापमान और वर्षा की चरम सीमाओं से युक्त हैं।
(B) राज्य की जलवायु उष्ण शुष्क प्रकार की है।
(C) राज्य में वर्षा की मात्रा दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ती जाती है
(D) राज्य की जलवायु उष्ण-आर्द्र प्रकार की है
उत्तर- (A) राजस्थान की जलवायु दशाएँ तापमान- वर्षा की चरम सीमाओं से प्रभावित है राजस्थान की जलवायु शुष्क-अर्द्धशुष्क है। (उपआई/उपउष्ण) वर्षा की मात्रा उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की ओर बढ़ती जाती है विशेषता-अक्षांशीय स्थिति, महासागरीय भागों से दूरी, समुद्र तल से ऊंचाई, अरावली की स्थिति, मानसूनी/चक्रवातीय हवाएं, अपर्याप्त- अनिश्चित वर्षा।
111. 30 वर्ष से अधिक समयावधी की औसत वायुमण्डलीय दशाओं को कहते हैं-
[Junior Instructor (Fitter ) 23 March 2019](A) मौसम
(B) जलवायु
(C) ऋतु
(D) चक्रवात
उत्तर- (B) जलवायु 30 वर्ष से अधिक समयावधि की औसत वायुमण्डलीय दशाओं को जलवायु कहते है। ऋतु एक वर्ष से छोटा कालखंड जिसमें निश्चित अवधि में मौसम की खास दशाएं होती है। ग्रीष्म,
शरद् वर्षा चक्रवात- कम वायुमंडलीय दवाब के चारोंओर गर्म हवा की तेज हवाओं को कहते है। मौसम- किसी स्थान विशेष की किसी खास समय की विशिष्ट वायुमंडल स्थिति जिसमें कई कारक, हवा, ताप,दाब तथा इनके बहने की गति/दिशा, कोहरा, हिमपात शामिल होते है।
112. राजस्थान की जलवायु के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा/ कौन से कथन सत्य है? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
[Gram sevak, Hostel Warden III 18 Dec. 2016]
(i) राजस्थान की जलवायु दशाएं तापमान एवं वर्षा की अतिशयता प्रकट करती है।
(ii) गत दस वर्षों में पश्चिमी मरुप्रदेश में वर्षा की मात्रा घटी है, जबकि मेवाड़ क्षेत्र में बढ़ी है।
(iii) पश्चिमी राजस्थान में न्यून वर्षा का मूल कारण अति उष्ण स्थलखण्ड पर दक्षिण-पूर्वी आर्द्रतावाही पवनों का आकस्मिक प्रवेश है।
(iv) जलवायु की दृष्टि से राजस्थान का अधिकतर भाग उपोष्ण कटिबन्ध में स्थित है।
कूट :
(A) और ii
(B) ii और IV
(C) i, ii और iii
(D) i, ii और iV
उत्तर- (*) राज्य की जलवायु को प्रभावि करने वाले सबसे महत्वपूर्ण कारण राज. की अक्षांशीय स्थिति, महासागरीय भागों से दूरी (महाद्वीपीयता), समुद्र तल से ऊंचाई (उच्चावच), अरावली की स्थिति, पश्चिम से मरुस्थल प्रदेश, तापमान, मानसानी एवं चक्रवाती हवाएँ। राज्य का अधिकांश भाग (डूंगरपुर-बांसवाड़ा को छोड़कर) उपोष्ण कटिबंध में स्थित है। यानि उप-आर्द्र (उप-उष्ण) जलवायु है।
113. राजस्थान का वह जिला जिसमें औसत वर्षा सबसे अधिक होती है?
[Jail Prahari 13 Sep., 2017 (1)](A) बांसवाड़ा
(B) झालावाड़
(C) भरतपुर
(D) सिरोही
उत्तर- (B) राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला- झालावाड़ न्यूनतम वर्षा वाला जिला- जैसलमेर सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान- माउंट आबू न्यूनतम वर्षा वाला स्थान- समं ।
114. गर्मियों में माउन्ट आबू का तापमान, राजस्थान के अन्य स्थानों की तुलना में कम रहता है, क्योंकि
[Jr. Accountant & TRA 2013- 4 Oct. 2016](A) राजस्थान में माउन्ट आबू की समुद्र तट से दूरी सर्वाधिक है।
(B) माउन्ट आबू में मानसूनी हवाओं का प्रभाव अधिक रहता है।
(C) माउन्ट आबू उच्चतर ऊंचाई पर अवस्थित है।
(D) माउन्ट आबू पर वायुमण्डलीय दबाव कम है।
उत्तर- (C) गर्मियों में आबू का तापमान, राजस्थान के अन्य स्थानों की तुलना में कम रहता है क्योंकि माउंट आबू उच्चतर ऊँचाई पर अवस्थित है। सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान होने के कारण न्यून तापान्तर वाला स्थान है।
115. राजस्थान में कौन सी जलवायु नहीं पाई जाती है?
[Women Supervisor (Non TSP) 2015](A) शुष्क
(B) अर्द्ध शुष्क
(C) आर्द्र
(D) ध्रुवीय
उत्तर- (D) राजस्थान को सामान्यतः 5 जलवायु प्रदेश में विभाजित किया गया है- (1) शुष्क प्रदेश ( मरुस्थलीय प्रदेश) (2) अर्द्ध शुष्क (स्टेपी जलवायु प्रदेश) (3) उप-आर्द्र जलवायु प्रदेश (4) आर्द्र- जलवायु प्रदेश (5) उष्ण-आर्द्र जलवायु (अतिआर्द्र) प्रदेश ।
116. सामान्यतया राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों विभाजित किया जाता है?
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011](A) पांच
(B) चार
(C) छ:
(D) तीन
उत्तर- (A) सामान्यतया राजस्थान को 5 जलवायु क्षेत्र में विभाजित किया गया है। डॉ. ब्लादिमीर कोपेन ने 4 भागो में तथा थॉर्नवेट ने 4 भागो में बांटा है।
117. निम्नलिखित जिलों एवं जलवायु प्रदेशों को सुमेलित कीजिए-
जिला जलवायु प्रदेश
(1) जैसलमेर. (a) अति-आर्द्र
(2) जयपुर. (b) आर्द्र
(3) सवाई माधोपुर. (c) उप-आर्द्र
(4) झालावाड़. (d) शुष्क
[REET-L2, 23 July 2022 Shift-II](1) (2) (3) (4)
(A) © (b) (a) (d)
(B) (d) © (a). (b)
(C) (d) (b) (c) (a)
(D) (d). © (b) (a)
उत्तर- (D)
118. राजस्थान में अन्ध एवं धूसर (dark and grey ) क्षेत्रों की बढ़ती हुई संख्या के मद्देनज़र भारत के केन्द्रीय भू-जल प्राधिकरण ने राज्य के किन प्रशासनिक खण्डों में भूमिगत जलदोहन पर पूर्ण रोक लगा दी है?
[Gram sevak, Hostel Warden III 18 Dec. 2016](A) भीनमाल, टोडाभील, टोडा रायसिंह
(B) बहरोड़, भीनमाल, सूरजगढ़, धोंड, श्रीमाधोपुर
(C) सूरजगढ़, देसूरी, देवली
(D) बहरोड़, ओसियां, महुवा
उत्तर- (B) सेंट्रल ग्राउंड वाटर अथॉरिटी ऑफ इण्डिया ने बहरोड़, भीनमाल, सूरजगढ़, धोंड़, श्री माधोपुर में भू जल के दौहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया है। डार्क/ ग्रे-69 प्रतिशत दूदू, सांभर, चाकसू आदि प्रखंड खारेपन की समस्या से प्रभावित है। सुरक्षित जोन-गंगानगर, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा अर्द्ध संवेदनशील- कोटा/टोंक।
119. राजस्थान सरकार ने जयपुर, उदयपुर और जोधपुर के वायु गुणवत्ता सूचकांक के बारे में जानकारी साझा करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है।
[LSA 04 June, 2022](A) राजवायु
(B) वायुराज
(C) राजहवा
(D) हवाराज
उत्तर- (A) 5 जून 2016 को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर की हवा का प्रदुषण के स्तर की जानकारी और चेतावनी देते हुए मोबाइल एप राजवायु लांच किया। तापमान, हवा की गति, आर्द्रता, मौसम पूर्वानुमान की जानकारी उपलब्ध करवाता है।
120. 21 जून को सूर्य राजस्थान के किस जिले में लम्बवत् चमकता है?
[JEN (Electrical)- 19 May 2022](A) गंगानगर
(B) अजमेर
(C) बांसवाड़ा
(D) जोधपुर
उत्तर-(C) 21 जून को सूर्य की किरण सबसे लम्बवत् बांसवाड़ा में पड़ती है। सर्वाधिक तिरछापन- गंगानगर में। कर्क रेखा – राजस्थान के डुंगरपुर व बांसवाड़ा से निकलती है इसलिए सूर्य लम्बवत् चमकता है।
121. राजस्थान में…..दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व तक जलवायु विभाजन के रूप में कार्य करता है।
[Rajasthan Police Cons. 08 Nov. 2020 (1)](A) राजा पहाड़ियां
(B) खासी पहाड़ियां
(C) पश्चिमी घाट
(D) अरावली की
उत्तर- (D) अरावली- दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर विस्तृत राजस्थान में जल विभाजक का कार्य करती है। खेडब्रह्मा (सिरोही) से खेतड़ी (झुंझुनूं) 550 किमी तक विस्तृतये अरब सागर अपवाह तंत्र तथा बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र को अलग करता है। 50 सेमी सम वर्षा रेखा यहां से गुजरती है।
122. जुलाई माह की 999 मिलीबार की समदाब रेखा किन जिलो से गुजरती है?
[AFO 23 Jan., 2021](A) बाड़मेर-नागौर-चुरू
(B) जैसलमेर-बीकानेर-गंगानगर
(C) जालौर-पाली-अजमेर
(D) सिरोही-उदयपुर-झालावाड़
उत्तर- (C) जुलाई माह की 999 मिलीबार की समदाब रेखा- जालौर पाली, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली
123. ‘सेवण’ व ‘लवण’ घास राजस्थान के किस जलवायु प्रदेश में उगती है?
[JE (Mech.-Diploma), 2020](A) अर्धशुष्क
(B) उप-आर्द्र
(C) आर्द्र
(D) शुष्क
उत्तर- (D) सेवण घास- वानस्पतिक नाम लेसीयूरस सिंडिकस यह एक बारहमासी घास है। जिसकी लम्बाई 1 मी. तक होती है। किंग ऑफ डेजर्ट लाठी सीरिज के आसपास गांव धोलिया, भादरिया, लोहटा रतन बस्सी, सोढाकोर, डेलासर के धोरे पर मुख्यतः पायी जाती है। काजरी द्वारा अनुसंधान कर “काजरी सेवण-1, काजरी- 317, काजरी- 319” किस्में विकसित की गई। इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होने के कारण पशुओं के लिए बहुत लाभदायक है।
For more Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।