आर्थिक समीक्षा Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

आर्थिक समीक्षा MCQs


WhatsApp Button

Join us on Telegram

1. द्वितीय पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा किसके द्वारा बनाई गई थी?
[CET (Gradution ) 8 Jan, 2023 Shift-2](A) पी. सी. महालनोबिस
(B) वी.के.आर.वी. राव
(C) सी.एन. वकील
(D) बी.एन. गाडगिल
उत्तर- (A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना 1 अप्रैल 1956 से 31 मार्च 1961 तक सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। प्रसांता चन्द्र महलनोबिस द्वारा इसकी रूपरेखा बनाई गई।

2. राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धन में आधार (2011-12) कीमतों पर वर्ष 2021-22 में (अग्रिम अनुमान) कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र का …योगदान है।
[CET (Graduation)- 07.01.2023, Shift-II](A) 30.45%
(B)28.85%
(C) 26.34%
(D)26.14%
उत्तर- (B) सकल राज्य मूल्य वर्धन (GSVA) में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र का योगदान – 28.85% (स्थिर कीमतों पर) प्रचलित कीमतों पर कृषि सम्बद्ध क्षेत्र का योगदान – 30.23%

3. राजस्थान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्रों के लिए वृद्धि के लक्ष्य क्रमशः निर्धारित हैं
[RAS Pre 28 Aug. 201
(A) 3.5%, 8.0% और 9.5%
(B) 4.0%, 8.0% और 9.0%
(C) 4.0%, 8.5% और 9.0%
(D) 3.5%, 8.5% और 9.5%
उत्तर- (A) 12 वीं पंचवर्षीय (1 अप्रैल 2013 31 मार्च 2017) राजस्थान में लक्ष्य कृषि 3.50%, उद्योग 8% सेवा 9.50%, कुल वृद्धि दर 7.70%

4. श्रम ब्यूरो, शिमला, सित Pindel -2020 से राजस्थान के किन केन्द्रों के लिए औद्योगिक श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
[CET (Graduation)- 08.01.2023, Shift-1](A)जयपुर, जोधपुर, बीकानेर
(B) अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर
(C) अलवर, अजमेर,जयपुर
(D) अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा
उत्तर- (B) औद्योगिक श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI- IW) (आधार वर्ष 2016 = 100) राज्य के जयपुर, अलवर, भीलवाड़ा केन्द्रों के श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक श्रम ब्यूरो शिमला द्वारा सितंबर 2020 से जारी किये जा रहे है।

5. राजस्थान में पंचवर्षीय योजनाओं की शुरुआत कब हुई?
[Forest Guard- 11 Dec. 2022 Shift-
(A) 1951-52
(B) 1955-56
(C) 1991-92
(D) 1966-67
उत्तर- (A) राजस्थान में प्रथम पंचवर्षीय योजना की अवधि एक अप्रैल 1951 से 31 मार्च 1956 थी।
सिंचाई एंव बाढ़ नियंत्रण तथा सामाजिक-आर्थिक सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।

6. वर्ष 2021-22 में राजस्थान में उद्योग क्षेत्र का स्थिर (2011-12 कीमतों पर सकल राज्य मूल्य वर्धन में क्षेत्रकीय योगदान क्या है।
[CET (Graduation ) – 08.01.2023, Shift-j
(A) 26.34%
(B) 24.80%
(C) 28.15%
(D) 32.20%
उत्तर- (A) सकल मूल्य वर्धन (GSVA) में स्थिर कीमतों (2011-12) पर उद्योग क्षेत्र का योगदान 26.34 प्रतिशत है। प्रचलित कीमतों पर 24.67 प्रतिशत है।

7. राजस्थान की एस.डी.जी. रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती है?।
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift
(A) आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय
(B) प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग
(C) जनगणना कार्य निदेशालय, राजस्थान
(D) कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग
उत्तर- (A)

8. आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार _____(2011-12 ) कीमतों पर सकल राज्य घरेलू वर्ष राजस्थान की आर्थिक वृद्धि दर क्या थी ? 2018-19 में स्थिर उत्पाद के अनुसार
[ACF & FRO Grade-1, Feb., 2021
(A) 7.10 प्रतिशत
(B) 6.97 प्रतिशत
(C)7.4 प्रतिशत
(D) 7.22 प्रतिशत
उत्तर- (B) स्थिर (2011-12 ) मूल्यों पर 6.97 प्रतिशत संदर्भ में व्याख्या सकल राज्य घरेलू उत्पाद वृद्धि दर (GSDP) स्थिर (2011-12) मूल्यों पर 11.04 प्रतिशत वर्तमान

9. आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार स्थिर कीमतों (2011-12) पर राजस्थान की 2018-19 में प्रति व्यक्ति आय थी
[ACF & FRO Grade 1, 18 Feb, 2021](A) रु. 57,192
(B) रु.68,048
(C) रु. 78570
(D) रु.82, 072
उत्तर- (C) स्थिर मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय रु. 78570 वर्तमान संदर्भ में स्थिर (2011-12 ) मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय 81, 231

10. वर्ष 2017-18 में राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय स्थिर कीमतों (2011-12) पर कितनी थी?
[Rajasthan Police Constable 14 July, 2018
(II)](A) 83977 रूपये
(B) 645222 रूपये
(C) 61053 रूपये
(D) 76146 रूपये
उत्तर- (D) प्रतिव्यक्ति आय (1) स्थिर (2011-12) मूल्यों पर- 81,231 रूपये। (2) प्रचलित मूल्यों पर- 1,35,218 रूपये।

11. राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धन में प्रचलित कीमतों पर वर्ष 2019-20 में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र का योगदान था ?
[Lecturer (tech.edu.)- 12 March, 2021](A) 25.56%
(B) 32.53%
(C) 28.36%
(D) 29.28%
उत्तर- (A) प्रचलित (2011-12) मूल्य पर 25.56% वर्तमान संदर्भ में व्याख्या-
सकल राज्य वर्धन में प्रचलित कीमतों पर कृषि का योगदान- 30.23 प्रतिशत ।

12. आर्थिक समीक्षा 2017-18 के अनुसार 2016-17 में राजस्थान की 2011-12 की स्थिर कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान था –
[Computor Exam 05 June 2018](A) 31 प्रतिशत
(B) 43 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 16 प्रतिशत
उत्तर- © स्थिर कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान 25 प्रतिशत वर्तमान संदर्भ में व्याख्या स्थित कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान – 28.85 प्रतिशत।

13. वर्ष 2020-21 में प्रचलित कीमतों पर राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धन (जी.एस.वी.ए.) में कृषि और उसके सहायक क्षेत्र | का योगदान क्या है?
[Assistant Testing Officer- 27 Jul, 2021](A) लगभग 25 प्रतिशत
(B) लगभग 30 प्रतिशत
(C) लगभग 35 प्रतिशत
(D) लगभग 40 प्रतिशत
उतर (B) वर्तमान में व्याख्या सकल राज्य मूल्य वर्धन (GSVA) स्थिर (2011-12) कृषि का योगदान- 28.85 प्रचलित कीमतों पर कृषि का योगदान 30.23

14. 2020-21 में, राजस्थान के कुल सकल राज्य मूल्य वर्धन (GSVA) में प्रचलित कीमतों पर उद्योग क्षेत्र का कुल योगदान है-
[VDO-28 Dec. 2021 Shift-1](A) 26.4%
(B) 24.8%
(C) 21.7%
(D) 18.6%
उत्तर- (B) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या सकल राज्य मूल्यवर्धन (GSVA) में प्रचलित कीमतों पर उद्योग क्षेत्र का कुल योगदान 24.67% सकल राज्य मूल्यवर्धन (GSVA) में स्थिर (वर्ष 2011-12) कीमतो पर उद्योग क्षेत्र का योगदान 26.34%
न्तों

15. राजस्थान में वर्ष 2015-16 में कुल जोतों का क्षेत्रफल था
– [Assistant Testing Officer 27 Jul, 2021](A) 76.55 लाख हेक्टेयर
(B) 208.73 लाख हेक्टेयर
(C) 211.4 लाख हेक्टेयर
(D) 68.8 लाख हेक्टेयर
उत्तर- (B) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या राजस्थान में कुल जोतो का क्षेत्रफल 208.73 लाख हेक्टेयर (कृषि गणना 2015-16 अनुसार)

16. कृषि गणना 2015-16 अनुसार राजस्थान में कुल प्रचलित भूमि जोतो की संख्या थी
[Computor 19 Dec., 2021][Investigator 27 Dec. 2020 Evenning](A) 76.55 लाख
(B) 65.84 लाख
(C) 78.81
(D) 68.88 लाख
उत्तर- (A) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या राज्य में कृषि गणना 2015-16 के अनुसार कुल प्रचालित भूमि जोतो की संख्या 76.55 लाख है। वर्ष 2010-11 में यह संख्या 68.88 लाथ थी। यानि भूमि जोतो की संख्या में 11.14% की वृद्धि हुई।

17. निम्नलिखित में से राजस्थान के थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष कौनसा है?
[RAS Pre 28 Aug, 2016][Lecturer (tech.edu.)-12 March, 2021](A) 2000-2001
(B) 1999-2000
(C) 2011-2012
(D) 2010-2011
उत्तर- (B) राजस्थान के थोक मूल्य सूचकांक (W.P.I.) (आधार वर्ष पर 1999-2000 = 100)
राजस्थान सरकार द्वारा थोक मूल्य सूचकांक “मासिक आधार” पर जारी किया जाता है, इसमें 154 वस्तुएं सम्मिलित है। वार्षिक औसत सूचकांक – 363.23


18. राज्य में कृषि गणना 2015-16 के अनुसार कुल पुरूष प्रचलित जोतों की संख्या है-
[VDO 27 Dec. 2021 Shift I](A) 7.75 लाख 1
(B) 196.6 लाख
(C) 68.66 लाख
(D) 6.86 लाख
उत्तर- © कृषि गणना 2015-16 अनुसार भूमि जोतो को औसत आकार 2.73 हैक्टेयर
कुल महिला को प्रचालित भूमि जोतो की संख्या- 7.75 लाख कुल पुरुष प्रचालित भूमि जोतो की संख्या- 68.66 लाख

19. राजस्थान राज्य में कृषि गणना, 2015-16 के अनुसार कुल प्रचलित भूमि जोतों की संख्या है
[ College Lecture Paper III 22 Sep. 21](A) 7.75 लाख
(B) 16.55 लाख
(C) 18.88 लाख
(D) 10.50 लाख
उत्तर- (A) कृषि गणना 2015-16 अनुसार राज्य के कुल प्रचालित भूमि जोतो की संख्या 76.55 लाख है। 2010-11 की तुलना में 11.14% वृद्धि ।
महिला प्रचालित भूमि जोतो की संख्या 7.75 लाख है। 2010-11 की तुलना में 41.94% की वृद्धि। पुरूष प्रचालित भूमि जोतो की संख्या 68. 66 लाख है। 2010-11 की तुलना में 8.48% की वृद्धि ।


20. 2015-16 में राजस्थान में कृषि भू-जोतों का औसत आकार क्या था?
[SI Platoon Commander 15 Sep., 2021] [College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019] [Industry Inspector 24 June, 2018](A) 3.38 हैक्टेयर
(B) 3.07 हैक्टेयर
(C) 2.73 हैक्टेयर
(D) 2.08 हैक्टेयर
उत्तर- © कृषि गणना 2015-16 अनुसार राज्य में भूमि जोतों का औसत आकार 2.73 हैक्टेयर है। कुल प्रचलित भूमि जोतो की संख्या- 76.55 लाख वृद्धि- 11.14 प्रतिशत

21. राजस्थान की सकल राज्य घरेलू उत्पाद में वृद्धि दर वर्ष 2020- 21 के लिए स्थिर कीमतों (2011-12) पर है-
[Superintendent Garden-28 July 2021](A)-4.11
(B) -6.61
(C) -5.32
(D) 3.42
उत्तर- (B) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या सकल राज्य घरेलू उत्पाद वृद्धि दर। (i) स्थिर (2011-12) मूल्यों पर- 11.04 प्रतिशत। (ii) प्रचलित मूल्यों पर 18.04 प्रतिशत ।

22. “राजस्थान से निर्यात होने वाली शीर्ष पाँच वस्तुओं का हिस्सा राज्य से वर्ष 2019-20 में होने वाले कुल निर्यातों में 50 प्रतिशत से अधिक है।” इन पाँच शीर्ष निर्यात मर्दों में निम्नलिखित में से कौन सी मद शामिल नहीं है?
[Superintendent Garden- 28 July 2021](A) इंजीनियरिंग वस्तुयें
(B) कपड़ा रत्न एवं आभूषण
(C) रतन एव आभूषण
(D) मार्बल एवं ग्रेनाइट
उत्तर- (D) निर्यात- राजस्थान से निर्यात शीर्ष 5 वस्तुओं के अंतर्गत इंजीनियरिंग वस्तुएं, कपड़ा, हस्तशिल्प, रत्न आभूषण, धातु शमिल । राज्य से होने वाले निर्यात में 50 प्रतिशत योगदान। कुल निर्यात मूल्य रूपये 52,764.31 करोड़ (2020-21 के दौरान ) ।

23. राजस्थान में सेवा क्षेत्र के निम्नलिखित में से किस उपक्षेत्र की वर्तमान कीमतों पर 2020-21 में सकल राज्य मूल्य संवर्धन में हिस्सेदारी है?
(A) परिवहन, भंडारण और संचार
(B) व्यापार, होटल और रेस्टोरेंट
(C) आवासों और पेशेवर सेवाओं का अचल सम्पत्ति स्वामित्व
(D) वित्तीय सेवाएं
उत्तर- (B) सकल राज्य मूल्य वर्धन में सेवाक्षेत्र का योगदान (स्थिर कीमत पर) 44.81 सकल राज्य मूल्य वर्धन में सेवाक्षेत्र का योगदान (प्रचलित कीमत पर) – 45.10 सेवाक्षेत्र में सबसे अधिक हिस्सेदारी व्यापार- होटल रेस्टोरेंट- परिवहन भंडारण ।


24. वर्ष 2020-21 के लिए अग्रिम अनुमानों (प्रचलित मूल्यों पर) के अनुसार, सेवा क्षेत्र का राजस्थान के राज्य घरेलू योगदान है-
[हेडमास्टर प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) 11 Oct. 2021](A) 45.43%
(B) 55.40%
(C) 54.30%
(D) 55.48%
उत्तर- (A) सकल राज्य मूल्य वर्धन प्रचलित बुनियादी मूल्यों में सेवा क्षेत्र का योगदान- 45.43% वर्तमान संदर्भ में व्याख्या- ३ स्थित बुनियादी मूल्यों में सेवा क्षेत्र का योगदान- 44.81%

25. भारत में कुल कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) के उत्पादन में राजस्थान का योगदान लगभग प्रतिशत है।
[VDO-28 Dec. 2021 Shift-1](A) 18 से 19
(B) 15 से 16
(C) 22 से 23
(D) 27 से 28
उत्तर- (C) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या भारत में कुल कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) का उत्पादन 30 MMTPA में राजस्थान का योगदान लगभग 20% (6 मिलियन मीट्रिक टन प्रतिवर्ष है।
बॉम्बे हाई का लगभग 40% योगदान है। इसके बाद राज्य दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। राजस्थान में 4 पेट्रोलीफेरस बेसिन 1,50,000 वर्ग km (14 जिलों) में विस्तृत है।

26. राजस्थान में दिसम्बर 2020 तक ऊर्जा की प्रस्थापित क्षमता क्या है ?
[Superintendent Garden- 28 July 2021](A) 19553 मेगावॉट
(B) 21078 मेगावॉट
(C) 21836 मेगावॉट
(D) 23116 मेगावॉट
उत्तर- (C) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या
राजस्थान की अधिष्ठापित (प्रस्थापित क्षमता- 23,321.40 मेगावॉट (MW) (31 दिसम्बर 2021 स्थिति में) की

27. राजस्थान में भूमि उपयोग (2018-19) के संदर्भ में कौनसा सुमेलित नहीं है?
[VDO- 28 Dec. 2021 Shift-
(A) चालू पड़त भूमि क्षेत्र- 5.22%
(B) वन क्षेत्र- 8.05%
(C) अकृषि क्षेत्र 8.10%
(D) शुद्ध बोया गया क्षेत्र- 51.85%
उत्तर- (C) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या-
चालू पड़त भूमि क्षेत्र- 4.54% वन क्षेत्र (वानिकी)- 8.08% शुद्ध बोया गया क्षेत्र- 52.58% कृषि के अतिरिक्त अन्य उपयोगी भूमि- 5.85%

28. कृषि जनगणना का मुख्य उद्देश्य होता है- [Computor 19 Dec., 2021](A) आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालायों को जरूरी आंकड़े उपलब्ध कराना
(B) पटवारी द्वारा गांव के आंकड़ों का निरीक्षण करना
(C) जमीन का जंगल और कृषि योग्य जमीन में विवरण करना।
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (D) जमीन का जंगल और कृषि योग्य जमीन में विवरण करना।।
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालायों को जरूरी आंकड़े उपलब्ध कराना।।
पटवारी द्वारा गांव के आंकड़ों का निरीक्षण करना

29. केन्द्र में बहुउद्देश्यी सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण मुख्य रूप से किसके द्वारा आयोजित किए जाते है? [Computor 19 Dec., 2021
(A) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय
(B) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
(D) भारतीय सूचना संगठन
उत्तर- (A) नेशनल सेम्पल सर्वे ऑफिस बहुउद्देश्यी सामाजिक-आर्थिक हेतु जिम्मेदार है। 1950 स्थापना की गई। इसके चार प्रभाव ह
(1) SDRD सर्वे डिजाइन एंड रिसर्च डिवीजन
(2) FOD फील्ड ऑपरेशन डिवीजन
(3) DPD डाटा प्रोसेसिंग डिवीजन
(4) CPD को आर्डिनेशन एंड पब्लिकेशन डिवीजन

30. राजस्थान में कृषि गणना कब की जाती है? [Investigator 27 Dec. 2020 Evenning](A) प्रति 10 वर्ष
(B) प्रति 5 वर्ष
(C) प्रति 3 वर्ष
(D) नियमित नहीं
उत्तर- (B) कृषि गणना राजस्थान में प्रति 5 वर्ष में की जाती है। ¨ नवीनतम कृषि गणना- 2015-16 उद्देश्य- भूमि के उपयोग, कृषि मशीनरी उपकरणो, उर्वरको के उपयोग सहित परिचालन जोतो पर साख्यिकीय डेटा प्रदान करके, कृषि संरचना का वर्णन करना।

31. स्थिरता के साथ विकास और आत्मनिर्भरता किस योजना का लक्ष्य था ?
[Lab. Assistant 03 Feb. 2019](A) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(B) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(C) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(D) छठी पंचवर्षीय योजना
उत्तर- (B) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना (1अप्रैल 1969 से 31 मार्च 1974) का उद्देश्य-स्थिरता के साथ क्षेत्रीय एवं आत्म निर्भरता ।

32. राजस्थान में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2017-18 में चालू कीमतों पर कृषि क्षेत्र का योगदान सकल जोड़े गये ‘मूल्य में था-
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019](A) 20 प्रतिशत के लगभग
(B) 22 प्रतिशत के लगभग
(C) 25 प्रतिशत के लगभग
(D) 28 प्रतिशत के लगभग
उत्तर- (C) प्रचलित (चालू) मूल्यो पर लगभग 25 प्रतिशत वर्तमान संदर्भ में व्याख्या
सकल राज्य मूल्य वर्धन (2011-12) स्थिर बुनियादी मूल्यो पर कृषि का 28.85 प्रतिशत

33. राजस्थान सरकार की गैर कर राजस्व प्राप्तियों में निम्न में से किस मद को सम्मिलित नहीं किया जाता ? [ College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019](A) से रॉयल्टी
(B) भू राजस्व प्राप्तियां
(C) ब्याज प्राप्तियां
(D) लाभांश व लाभ
उत्तर- (B) गैर कर राजस्व प्राप्ति, वह राशि है जो सरकार टैक्स के अतिरिक्त अन्य साधनो से एकत्रित करती है। इसमें रॉयल्टी, ब्याज प्राप्ति, विभिन्न सरकारी कम्पनियो से लाभांश (डिविडेंट), लाभ, विभिन्न आर्थिक सेवाओं के बदले मिली राशि शामिल।

34. नए बजट के अनुसार राजस्थान में स्लैब व टाइल्स पर लगने वाली जीएसटी की दर क्या है ?
[Information Assistant 12 May 2018](A) 18 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 28 प्रतिशत
(D) 32 प्रतिशत
उत्तर- (A) नए बजट के अनुसार राजस्थान में स्लैब व टाइल्स पर लगने वाली जीएसटी की दर 18 प्रतिशत है। जीएसटी चार दरों (5%, 12%, 18% और 28%) पर लगाया जाता है। जीएसटी से संबंधित मुद्दों पर केन्द्र और राज्य सरकार को सिफारिश करने के लिए एक संवैधानिक निकाय (अनुच्छेद 279 A) है। 101 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2016 के लागू होने के बाद 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू हो गया.
जीएसटी के साथ बड़ी संख्या में केन्द्रीय और राज्य के अप्रत्यक्ष करों का एक ही कर में विलय हो गया।

35. राजस्थान में WPI के लिए आधार वर्ष को लिया जाता है
[Information Assistant 12 May 2018](A) 1999-2000
(B) 1995-1996
(C) 2004-2005
(D) 2008-2009
उत्तर- (A) आर्थिक और सांख्यिकी विभाग के कार्यालय ने राजस्थान में 1 जनवरी 2005 से प्रभाव में आने वाले थोक मूल्य सूचकांक का (आधार वर्ष = 100) लिया। इससे पहले WPI का आधार वर्ष 1952-53 था।

36. आर्थिक समीक्षा 2017-18 के अनुसार शिशु मृत्युदर, प्रति हजार जीवित जन्म, 2016 में कितनी रही
[Computor Exam 05 June 2018](A) 41
(B) 34
(C) 30
(D) 20
उत्तर- (A) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या आर्थिक समीक्षा 2021-2022 अनुसार शिशु मृत्यु दर (2019 अनुसार) 35 प्रति हजार जीवित जन्म है। मातृ मृत्यु अनुपात (2016-18) = 164 प्रति लाख जीवित जन्म IMR प्रति 1000 जीवित जन्मे शिशुओं में से एक वर्ष या इससे कम उम्र में मरे शिशुओं की संख्या है।

37. 2011-12 की स्थिर आधारभूत कीमतों पर राजस्थान की सकल राज्य मूल्यवर्धिता में सेवा क्षेत्र का योगदान 2017-18 में क्याथा?
[Industry Inspector 24 June, 2018](A) 45.07%
(B) 55.07%
(C) 35.07%
(D) 25.07%
उत्तर- (A) सकल राज्य मूल्य वर्धन में (GSVA) का योगदान- (1) स्थिर कीमतों पर सेवा क्षेत्र का योगदान 45.07% वर्तमान संदर्भ में व्याख्या
स्थिर कीमतों पर सेवा क्षेत्र का योगदान 44.81% GSVA का प्रचलित कीमतों पर सेवा क्षेत्र का योगदान- 45%

38. वर्ष 2017-18 में राजस्थान में उद्योग क्षेत्र द्वारा मूल स्थिर 4 (2011-12) की कीमतों पर सकल राज्य मूल्य योग का क्षेत्रीय योगदान क्या है?
[Rajasthan Police Constable 14 July, 2018 (II)](A) 30.32 प्रतिशत
(B) 43.68 प्रतिशत
(C) 42.31 प्रतिशत
(D) 29.75 प्रतिशत
उत्तर- (A) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या
सकल राज्य मूल्य वर्धन (योग) में स्थिर कीमत (2011-12) में उद्योग क्षेत्र का योगदान- 26.34 प्रतिशत। प्रचलित कीमतों पर 24.67 प्रतिशत।

39. भारत की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 19 Aug., 2018](A) 2007-2012
(B) 2008-2013
(C) 2006-2011
(D) 2009-2014
उत्तर- (A) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना- 1 अप्रैल 2007 – 31 मार्च 2012 तक थी। उद्देश्य- अधिक तीव्र एवं ज्यादा समावेशीय संवृद्धि सर्वोच्च प्राथमिकता ऊर्जा (35.70 प्रतिशत) 25606.75 करोड़ को दी गयी।

40. निम्नांकित में से राजस्थान राज्य का कौन-सा एक जिला डेयरी दुग्ध संकलन में प्रथम क्रम पर है?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 19 Aug., 2018 ](A) अलवर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) भरतपुर
उत्तर- (C) जयपुर जिला डेयरी दुग्ध संकलन में प्रथम स्थान पर है।
जिला दुग्ध संघ संयंत्रो की दुग्ध प्रसंस्करण क्षमता 40.95 लाख लीटर प्रतिदिन हो गई है।

41. 11वीं पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता किसको दी गयी?
[PTI Exam 30 Sep. 2018] [Compiler21Aug, 2016](A) ऊर्जा
(B) कृषि व सिंचाई
(C) ग्रामीण विकास
(D) उद्योग एवं खनिज
उत्तर- (A) 11 वीं पंचवर्षीय योजना (1 अप्रैल 2007 – 31 मार्च 2012) ऊर्जा विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई 25606.75 करोड़ रु. कुल योजना का 35.70% है। कृषि एवं सिंचाई बाढ़ 2269. 07+7302.06 = 9571.13 करोड़ कुल योजना 13.34% है। सामाजिक एवं सामुदायिक सेवाएं- 27.49 प्रतिशत- 19719.83 करोड़ रूपये ग्रामीण विकास 4295.14 करोड़ रु. कुल योजना का 5.99% है। उद्योग एवं खनिज 958.68 करोड़ रु. कुल योजना का 1.34% है।

42. राजस्थान में थोक मूल्य सूचकांक के लिए निम्न में से किसे आध र वर्ष माना जाता है।
[ Clerk Grade II, 12 Aug., 2018 ](A)1999_2000
(B) 2004-2005
(C) 2011-2012
(D) 2009-2010
उत्तर- (A) राजस्थान में थोक मूल्य सुचकांक का आधारवर्ष 1999-2000 = 100
राज्य का सामान्य थोक मूल्य सूचकांक 2021 में 363.23 रहा।

43. कौनसी व्याख्या सत्य है?
(i) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य 9 प्रतिशत विकास दर था।
(ii) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में मानवशक्ति नियोजन का विकास 5.20 करोड़ था।
[Compiler 21 Aug, 2016](A) (i) सत्य
(B) (ii) सत्य
(C) (i) सत्य
(D) दोनों (i) तथा (ii) असत्य
उत्तर- (A) 11 वीं पंचवर्षीय योजना- 1 अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2012 लक्ष्य- 9 प्रतिशत विकास दर प्राप्त करना।ऊर्जा पर सर्वोच्च व्यय 35.70 प्रतिशत।

44. 2017-18 में राजस्थान में दालों का अनुमानित उत्पादन कितना है?
[Clerk Grade II, 12 Aug., 2018](A) 36.50 लाख टन
(B) 35.30 लाख टन
(C) 36.30 लाख टन
(D) 35.30 लाख टन
उत्तर-(B)

45. राजस्थान में रोजगार सर्जन हेतु पिछली तीन वार्षिक योजनाओं में बल दिया गया है:
[Clerk Grade II / Junior Assistant 16 Sep. 2018](A) प्राथमिक क्षेत्र पर
(B) कौशल विकास पर
(C) IT क्षेत्र पर
(D) सड़कों के निमाण पर
उत्तर- (A) वर्तमान संदर्भ में, राजस्थान में रोजगार सृजन हेतु राज्य सरकार द्वारा “कौशल विकास” पर बल दिया गया है।
नवाचार-रिक्रूट ट्रेन-डिप्लॉय, प्रत्यक्ष मनोनयन प्रक्रिया, NBCFDC, कौशल प्रशिक्षण
संकल्प, PMKVY केन्द्रपोषित योजनाएं चलाई जा रही है।

46. राजस्थान में कुल आबाद गांवो का कितना प्रतिशत विद्युतीकृत है?
[Clerk Grade II / Junior Assistant 16 Sep. 2018](A) 90
(B) 98
(C) 100
(D) 92
उत्तर- (C) 2011 की जनगणना अनुसार कुल बसे हुए गांव- 43264 है। राज्य ने सभी गांवो को (100 प्रतिशत) विद्युतीकृत बताया है। एक गांव को विद्युतीकृत माना जाता है अगर गांव के सभी घरो में 10 प्रतिशत बिजली की पहुंच है। सौभाग्य विद्युतीकृत योजना- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना
अंतिम मील कनेक्टीविटी प्रदान करना है।

47. केन्द्रीय मत्स्यकी शिक्षण संस्थान, मुम्बई के द्वारा किए गए अध्ययन (2010) के है:
[Clerk Grade Junior Assistant Aug., 2018](A)50,000 मैट्रिक टन
(B)80,000 टन से
(C) 20,000मैट्रिक टन
(D)70,000मैट्रिक टन
उत्तर- (B) केन्द्रीय मत्स्यकी शिक्षण संस्थान, मुबई द्वारा राजस्थान मत्स्य उत्पादन की क्षमता 80,000 आंकी है। * दिसम्बर 2021 32205.83 मैट्रिक उत्पादन है। मत्स्य प्रशिक्षण विद्यालय, उदयपुर सर्वेक्षण अनुसंधान कार्यालय उदयपुर. संबंधित आजीविका मॉडल योजना- (उदयपुर), माही बजाज (बांसवाड़ा) कडाना वाटर (डूंगरपुर)।

48. निम्न से राजस्थान किस जिला औद्योगिक में 31 मार्च 2017 को सर्वाधिक बड़े पैमाने उद्योग कार्यरत थे? [Clerk Grade / Junior Assistant Sep. 2018](A) भीलवाड़ा
(B) भीवाड़ी
(C)उदयपुर
(D) जयपुर (शहरी)
उत्तर- (B) राज्य में वर्ष दिसम्बर 2020 तक 452 वृहद् औद्योगिक इकाईयां तथा 235 मध्यम औद्योगिक इकाईयां कार्यरत है। भिवाड़ी टपकूड़ा नीमराणा (अलवर) जिले बड़े पैमाने उद्योग कार्यरत है।

49. निम्न में से किसका संबंध गैर-कृषि सेवाओं है?
(A) भूमि सुधार
(B) तकनीकी सुधार
(C) आधारभूत संरचना सम्बन्धी सुधार
(D) विपणन सम्बन्धी सुधार
उत्तर- © कृषि सेवाएं- भूमि सुधार, तकनीकी सुधार, विपणन (मार्केटिंग) संबंधी सुधार गैर कृषि आधारभूत संरचना संबंधी (इंफ्रास्ट्रक्चर) सुधार।

50. राजस्थान में वर्ष 2014-15 में तिलहन की पैदावार हुई थी?
[RPSC II Grade 26 April, 2017](A) 28.99 लाख टन
(B) 36.78 लाख टन
(C) 53.14 लाख टन
(D) 50.41 लाख टन
उत्तर- (C) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या & तिलहन का उत्पादन 2020-202179.57 लाख मैट्रिक टन तिलहन का उत्पादन 2021 2022 (अग्रिम) – 92.04 लाख मैट्रिक टन
वर्ष 2020 के आधार पर कुल तिलहन में राजस्थान का प्रथम स्थान, देश के कुल उत्पादन का 20.30 प्रतिशत।

51. राजस्थान वर्ष 2014-15 में दुग्ध उत्पादन हुआ था?
[RPSC II Grade – 26 April, 2017](A) 139.46 लाख टन
(B) 169.34 लाख टन
(C) 180.73 लाख टन
(D) 153.69 लाख टन
उत्तर- (D) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान का दुग्ध उत्पादन में दूसरा प्रान्त है। उत्पादन- 187.7 मिलियन मैट्रिक टन औसत 870 ग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिदिन उपलब्धता ।

52.वर्ष 2014-15 में राजस्थान के स्थिर मूल्यों (2004-05) पर GSDP में सेवा क्षेत्र का योगदान था
[College Lecture 24 April, 2016](A) 19.43%
(B) 42.20%
(C) 50%
(D) 30.58%
उत्तर- (C) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या एकल राज्य मूल्य वर्धन (2011-12) स्थिर मूल्यों पर सेवा क्षेत्र का योगदान- 44.81 प्रतिशत प्रचलित मूल्यों पर- 45.10 प्रतिशत

53. राजस्थान में वर्ष 2014-15 में प्रचलित कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय कितनी थी?
[College Lecture 24 April, 2016](A) रु. 72,156
(B) रू.60.167
(C) रु.92, 150
(D)रू.88.533
उत्तर- (A) प्रचलित मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय रु.72,156 वर्तमान संदर्भ में व्याख्या- स्थिर (2011-12) मूल्यों पर प्रतिव्यक्ति आय- रु.81,231 प्रचलित मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय रु.135,218

54. 2013-14 में राजस्थान में कृषि से (पशु पालन सहित) 2004-05 की कीमतों पर राज्य के शुद्ध घरेलू उत्पाद (NSDP) में कितना “अंश रहा
[Compiler 21 Aug, 2016](A) 21%
(B) 22%
(C) 23%
(D) 25%
उत्तर- (D) सकल राज्य मूल्यवर्धन (2004-05) स्थिर कीमतों पर कृषि का योगदान = 25% वर्तमान संदर्भ में व्याख्या सकल राज्य मूल्यवर्धन (2011-12) स्थिर कीमतों पर कृषि का योगदान = 28.85 प्रचलित कीमतों पर कृषि का योगदान- 30.23

55. वर्ष 2016-17 के लिए राजस्थान राज्य का अनुमानित राजकोषीय घाटा GSDP का कितना प्रतिशत है?
[College Lecture 24 April, 2016](A) 8.29%
(B) 9.90%
(C) 3.50%
(D) 2.99%
उत्तर- (D) नवीनतम संदर्भ में व्याख्या- 2020-21 में वास्तविक राजकोषीय घाटा रु. 59375 करोड़ जो GSDP (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) का 5.86 प्रतिशत है।

56. 2014-15 में राजस्थान की स्थिर मूल्यों 2004-05 पर प्रति व्यक्ति आय लगभग कितनी रही?
[Compiler- 21 Aug, 2016](A) 38.215 रू.
(B) 33,186 रू.
(C) 37290 रू.
(D) 38,790 रू.
उत्तर- (B) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या प्रति व्यक्ति आय (1) स्थिर कीमतों पर (2011-12) – 81231 (2) प्रचलित कीमतों पर 135218

57.कौनसी व्याख्या सत्य है?
(i) द्वितीय पंचवर्षीय योजना हेरड डोमार मॉडल पर आधारित है।
(ii) द्वितीय पंचवर्षीय योजना महालानोविस मॉडल पर आधारित है।
(iii) द्वितीय पंचवर्षीय सोलो मॉडल पर आधारित है।
[Compiler-21 Aug, 2016](A) (i) सत्य
(B) (ii) सत्य
(C) (iii) सत्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना- 1 अप्रैल 1956 से 31 मार्च 1961 मॉडल- महालानोबीस। व्यय- 102.74 सिंचाई- बाढ़ नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता ।

58.निम्न जोड़ों का मिलाप कीजिए-
(A) प्रति व्यक्ति विद्युत उपभोग (KWH) (2010-11) भारत
(i) 843.75
(B) प्रति व्यक्ति विद्युत उपभोग (KWH) (2010-11) राजस्थान (ii) 818.75
(C) कृषि जोतों का आकार (2005-06) भारत
(iii) 1.23 है.
(D) कृषि जातों का आकार (2005-06) राजस्थान
(iv) 6.38 है.
[Compiler- 21 Aug, 2016](A) A- (i) B (ii) C (iii) D (iv)
(B) A – (ii) B – (i) C- (iv) D – (iii)
(C) A – (i) B (ii) C- (iv) D – (iii)
(D) B-(i) C-(iii) D-(iv)
उतर – (D) कृषि गणना 2015-16 अनुसार भू जोतो का औसत कार 2.73 हैक्टेयर (राजस्थान) है।

59.सुरेश तेन्दुलकर विधि के अनुसार राजस्थान के लिए परिकलित निर्धनता अनुपातों से प्राप्त कौन-से निष्कर्ष सही है ?
[Gram sevak, Hostel Wardan III 18 Dec. 2016](i) राज्य के निर्माण क्षेत्रों में निर्धनता अनुपात 2009-10 से 2011-12 के बीच 10.3 प्रतिशत बढ़ा है।
(ii) राज्य के शहरी क्षेत्रों में निर्धनता अनुपात 2009-10 से 2011-12 के बीच 9.2 प्रतिशत घटा है।
(iii) राज्य में दोनों वर्षों 2009-10 व 2011-12 में निर्धनता अनुपात भारत की तुलना में घटे है।
(iv) 2011-12 में निर्धनता अनुपात राजस्थान में 14.7 प्रतिशत तथा भारत में 21.9 प्रतिशत आंका गया।
कूट:
(A) i और iii
(B) और iv
(C) i, ii और iii
(D) ii, iii और iV
उत्तर- (D) नीति आयोग की MPI रिपोर्ट 2021 अनुसार 29.46 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे है। देश में राज. का 8 वां स्थान शहरी क्षेत्र में निर्धनता 11.52 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र 35.22 प्रतिशत जिलों में 40 प्रतिशत से ज्यादा गरीबी सर्वाधिक गरीबी- बाड़मेर 56.13- जैसलमेर 53.06- प्रतापगढ़ 52.54- बांसवाड़ा 50.97 न्यूनतम गरीबी-झुंझुनू 12.80 कोटा 13.30 सीकर 14.67- जयपुर 15.48

60. राजस्थान के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी.एस.डी.पी.) ये सबसे बड़ा योगदानकर्ता क्षेत्र है-
[Jr. Accountant & TRA 2013-4 Oct. 2016)
(A) कृषि क्षेत्र
(B)उद्योग क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) उद्योग एवं खनन क्षेत्र
उत्तर- (C) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या- सकल राज्य मूल्य वर्धन स्थिर (2011-12) बुनियादी मूल्य में सेवा का योगदान- 44.81% प्रचालित कीमतों पर सेवा क्षेत्र योगदान- 45.10%

61.सी. रंगराजन विशेषज्ञ दल की रिपोर्ट, 2014 के अनुसार वर्ष 2011-12 में राजस्थान की कुल जनसंख्या में लगभग कितने व्यक्ति निर्धन आंके गए ?
[Gram sevak, Hostel Warden III 18 Dec. 2016](A) 1.12 करोड़
(B) 1.51 करोड़
(C) 2.35 करोड़
(D) 90 लाख
उत्तर- (B) नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार निर्धनता में 29.46 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे है। शहरी क्षेत्र 11.52 प्रतिशत, ग्रामीण 35. 22 प्रतिशत देश में 8 वां स्थान बाड़मेर सबसे गरीब 56.13 प्रतिशत गरीब है। 42 प्रतिशत कुपोषित जनसंख्या है।

62. राजस्थान में प्रथम योजना काल से 2012-13 तक शस्य प्रतिरूप में घटित निम्न में से कौन सा / कौन से कथन सही है। –
[Gram sevak, Hostel Warden III 18 Dec. 2016](i) अनाज के अन्तर्गत क्षेत्रफल 42.5 से बढ़कर 56.0 प्रतिशत हो गया है।
(ii) दालों के अन्तर्गत क्षेत्रफल 21.0 से घटकर 13.5 प्रतिशत रह गया है।
(ii) तिलहन अन्तर्गत क्षेत्रफल 6.2 से बढ़कर 20.5 प्रतिशत हो गया है।’फसलों
(iv) कपास, गन्ना, ग्वार, फल, सब्जी, मसाले व चारा के अन्तर्गत क्षेत्रफल 16.8 से बढ़कर 23.5 प्रतिशत हो गया है। निम्न लिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
(A) i, ii और iii
(B)i और iii
(C) केवल i
(D) ii, ii और
उत्तर- (D) दालों के अन्तर्गत क्षेत्रफल 21.0 से घटकर 13.5 प्रतिशत रह गया। तिलहन के अन्तर्गत क्षेत्रफल 6.2 से बढ़कर 20.5 प्रतिशत हो । गया। कपास, गया, ग्वार, फल, सब्जी, मसाले व चारा फसलों के अर्न्तगत खेत्रफल 16.8 से बढ़कर 23.5 प्रतिशत हो गया है।

63. राज्य की सकल / शुद्ध उत्पत्ति का आधार वर्ष है?
[Investigator – 2016, Code – 07](A) 1999-2000
(B) 1993-1994
(C) 2004-2005
(D) 2001-2002
उत्तर- (C) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या राज्य की सकल/शुद्ध घरेलू उत्पत्ति का आधार वर्ष 2011-2012=100 कृषि उत्पादन सूचकांक (आधार वर्ष 2005-2006 से 2007-2008 = 100) औद्यौगिक उत्पादन सूचकांक (आधारवर्ष 2011-2012 = 100)

64.राष्ट्रीय सेम्पल सर्वेक्षण संगठन (NSSO) के वर्ष 2011-12 के 68 वें दौर के अनुसार राजस्थान में सामान्य स्थिति (समायोजित) के अनुसार बेरोजगारी दरों के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा /
कौन-से तथ्य सही है/हैं ?
[Gram sevak, Hostel Warden III 18 Dec. 2016](i) ग्रामीण क्षेत्रों में कुल श्रम-शक्ति के 0.9 प्रतिशत पुरुष बेरोजगार है।
(ii) शहरी क्षेत्रों में कुल श्रम-शक्ति के 3.2 प्रतिशत पुरुष बेरोजगार है।
(iii) सम्पूर्ण राज्य में कूल श्रम-शक्ति को 3.1 प्रतिशत व्यक्ति बेरोजगार है।
(iv) शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की दरें बहुत ऊंची हैं।
कूट :
(A)केवल iv
(B) i और ii
(C) ii और iii
(D) i, iii और iv
उत्तर- (B) जनगणना 2011 अनुसार CMIE (सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी) अनुसार राज्य में प्रथम बार बेरोजगारी दर 32.3% है जो देश से 4 गुना ज्यादा है। कुल संख्या लगभग 65 लाख है। NSSO की वर्तमान रिपोर्ट लम्बित है।

65. राजस्थान में प्रथम योजना काल से अब तक फसलों के प्रतिरूप में क्या परिवर्तन (आंकड़े पूर्णांक में) घटित हुए हैं-
[II Grade-2014, 21 Feb. 2014](i) अनाज की फसलों का क्षेत्रफल 42 प्रतिशत प्रतिशत हो गया है। बढ़कर 56
(ii) दालों का क्षेत्रफल 21 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत रह गया है।
(ii) तिलहनों का क्षेत्रफल 6 प्रतिशत से बढ़कर 21 प्रतिशत हो गया है।
(iv) कपास, का क्षेत्रफल 19 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया है। गन्ना, ग्वार, चारा फसलों, फल सब्जी एवं मसालों नीचे दिए हुए कूटों का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) (i), (ii) एवं (iii)
(B) (i), (iii) एवं (iv)
(C) (ii) एवं (iv)
(D) (ii) एवं (iii)

66. 2014-15 में राजस्थान की स्थिर मूल्यों (2004-05) पर शुद्ध घरेलू उत्पत्ति (NSDP) लगभग कितनी रही?
[Investigator – 2016, Code – 07](A) 2375 अरब रु.
(B) 1800 अरब रु.
(C) 1520 अरब रु.
(D) 1700 अरब रु.
उत्तर- (A) शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद स्थिर मूल्यों पर 2375 अरब रु. वर्तमान संदर्भ में व्याख्या शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद स्थिर मूल्यों पर करोड़ रुपये शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद प्रचलित मूल्यों पर 1196137 करोड़ रुपये।

67.रघुराम राजन की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान राज्य को माना गया है-
[II Grade-2014, 21 Feb. 2014](A) सबसे कम विकसित राज्य
(B)कम विकसित राज्य
(C) तुलनात्मक रूप से विकसित राज्य
(D) विकसित राज्य .
उत्तर- (A) रघुराम राजन समिति- राज्यों को केन्द्रीय मदद देने के फॉर्मूले की समीक्षा हेतु गठित राजस्थान को विकास के आधार पर “सबसे कम विकसित राज्य ” माना गया है। सूची में राज्य का स्थान 20 वां (0.626) प्रदान किए गए है।

68.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए हुए कूटों का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए-
[II Grade-2014, 21 Feb. 2014]सूची-1
(विकास क्षेत्र) सूची-I(बारहवीं पंचवर्षीय योजना में कुल बजट आवंटन का प्रतिशत)
(i) कृषि एवं सहायक क्रियाएं (a) 6.41
(ii) ग्रामीण विकास। (b) 9.10
(iii) ऊर्जा। (c) 34.53
(iii) सामाजिक एवं सामुदायिक सेवाएं। (d) 37.43
कूट:-
(A) (i) – (a), (ii) (b), (iii)- (c), (iv) (d)
(B) (i) – (b), (ii) – (a), (iii) – (d), (iv) – (c)
(C) (i) – (d), (ii) (C), (iii) (b), (iv) (a)
(D) (i) – (a), (ii) – (b), (iii) (d), (iv) – (c)
उत्तर- (A) बारहवीं परियोजना के अंतिम आंकड़े:- कृषि एवं सम्बद्ध सेवाएं 5.57 प्रतिशत ग्रामीण विकास 9 प्रतिशत सिंचाई बाढ़ नियंत्रण 3.99 प्रतिशत ऊर्जा- 36.92 प्रतिशत, उद्योग-खनिज (0. 50 प्रतिशत), परिवहन (5.28 प्रतिशत) वैज्ञानिक सेवाएं (0.12 – प्रतिशत) सामाजिक-सामुदायिक सेवाएं 35.28 प्रतिशत, आर्थिक सेवाएं 1.87 प्रतिशत, सामान्य सेवा 0.88 प्रतिशत।

69. भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में, राजस्थान के सकल राज्य घरेलू उत्पाद का अनुपात प्रचलित कीमतों पर 2018 में निम्न थाः
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21](A) 3.21 प्रतिशत
(B) 3.58 प्रतिशत
(C) 4.96 प्रतिशत
(D) 4.58 प्रतिशत
उत्तर- (C) प्रचलित कीमतों पर (2011-12 ) मूल्यों पर- 4.96% संदर्भ में व्याख्या सकल राज्य घरेलू उत्पाद वृद्धि दर स्थिर कीमतों (2011-12 ) मूल्यों पर- 11.04% प्रचलित कीमतों पर (2011-12 ) मूल्यों पर 18.04%

70.भू- उपयोग सांख्यिकी 2018-19 के अनुसार, राजस्थान में वानिकी क्षेत्र निम्न है:
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21](A) 6.28 प्रतिशत
(B) 7.82 प्रतिशत
(C) 8.04 प्रतिशत
(D) 8.35 प्रतिशत
उत्तर- (C) भू उपयोग सांख्यिकी अनुसार कुल प्रतिवेदित भू उपयोग क्षेत्रफल 342.90 लाख हेक्टेयर, (i) शुद्ध बोया गया क्षेत्रफल 52.58%
(ii) वानिकी 8.08%

71.आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार, स्थिर कीमतों पर राजस्थान के सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2019-20 में कृषि और सम्बद्ध क्षेत्र की वृद्धि दर क्या थी?
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21](A) 4.75%
(B) 5.65%
(C) 6.5%
(D) 7.2%
उत्तर- (B) कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र के सकल राज्य मूल्य वर्धन (GSVA) में स्थिर (2011-12) मूल्य में वार्षिक वृद्धि- 5.65% (CAGR) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या- कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र के सकल राज्य मूल्य वध ‘न (GSVA) में स्थिर (2011-12) मूल्य में वार्षिक वृद्धि – 5.04% (CAGR) प्रचलित मूल्यो पर 10.97% (CAGR)

72. आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जारी “राजस्थान एस. डी.जी. स्टेटस रिपोर्ट 2020” के अनुसार किस जिले को प्रथम रैंक प्राप्त हुआ?
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21](A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) झुन्झुनु
(D) बीकानेर
उत्तर- (C) राजस्थान SDG सूचकांक का उद्देश्य सतत् विकास गोल्स् पर के प्रदर्शन को मापना है। राजस्थान SDG स्टेट्स रिपोर्ट 2020 जनवरी 2020 को आर्थिक सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जारी की शीर्ष जिला झुंझुनु (स्कोर 69.66), निम्नतम जिला जैसलमेर (स्कोर 57.57) राजस्थान सतत् विकास लक्ष्य सूचकांक 2.0 (मार्च 2021) शीर्ष जिला कोटा (स्कोर 59.3), चुरू (स्कोर 58.6) निम्नतम जिला जैसलमेर (स्कोर- 41.69), बाड़मेर (स्कोर 44.51) राजस्थान का स्कोर (50.63)

73. स्थिर कीमतों (2011-12) पर वर्ष 2017-18 में राजस्थान का शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद (State GDP) कितना है?
[Rajasthan Police Constable- 15 July, 2015](A) 5,73,628 करोड़
(B) 4,94,236 करोड़
(C) 5,51,570 करोड़
(D) 4,34,292 करोड़
उत्तर- (A) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या सकल राज्य घरेलू उत्पाद (SGDP) (i) स्थिर (2011-12) मूल्यों पर- 733017 रुपये 11.04 प्रतिशत वृद्धि। (ii) प्रचलित मूल्यों पर- 1196137 रुपये (करोड़) – 18. 04 प्रतिशत वृद्धि ।

74.कृषि एवं संबंधित क्षेत्र का वर्ष 2020-21 में वर्तमान कीमतों पर राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धन में कीमतों पर राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धन में अनुमान है। प्रतिशत योगदान करने का
[VDO Main Exam- 9 July 2022](A) 20.77
(B) 29.77
(C) 27.77
(D) 33.77
उत्तर- (B)प्रचलित बुनियादी मूल्यों पर कृषि का योगदान – 29.77% वर्तमान संदर्भ में व्याख्या- सकल राज्य घरेलू उत्पादन (GSVA)स्थिर (2011-12) बुनियादी मूल्यों का कृषि में योगदान- 28.85% प्रचलित मूल्यों पर कृषि का योगदान- 30.23%

75.राजस्थान में प्रथम योजना काल से अब तक कृषि फसलों के क्षेत्रफल में घटित निम्नलिखित में से कौन-सा परिवर्तन असत्य है?
[Librarian Grade III- 13 Nov 2016](A) खाद्यान्नों के अन्तर्गत क्षेत्रफल लगभग 14 प्रतिशत बढ़ गया है।
(B) दालों के अन्तर्गत क्षेत्रफल लगभग 3 प्रतिशत घट गया है।
(C) तिलहन के अन्तर्गत क्षेत्रफल लगभग 15 प्रतिशत बढ़ गया है।
(D) गन्ना, ग्वार, चारा, फल, सब्जी, मसालों आदि के अन्तर्गत क्षेत्रफल में लगभग कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
उत्तर-(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना काल (1951-1956) में कृषि विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। खाद्यान्नों का क्षेत्रफल 77% जो 12वीं योजना तक घटकर 63.9% रहा। तिलहन का क्षेत्रफल 15% बढ़ा तथा दालों का क्षेत्रफल 3% घट गया है। ग्वार, गन्ना, चारा, फल, सब्जी, मसालों में लगभग समान है।

76. राजस्थान में आर्थिक विकास को सुदृढ करने वाले तत्व है-
[II Grade (SST) 2010](A) पशु
(B) खनिज पदार्थ
(C) पर्यटन स्थल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (D) राजस्थान के आर्थिक विकास को मजबूती देने वाले तत्व:- बैंकिग, वित, कृषि पशुपालन (पशुधन), सिंचाई, उद्योग, पर्यटन स्थल, खनिज पदार्थ, निर्यात, तेल – गैस, रोजगार, श्रम उर्जा संसाधन, परिवहन, सचना प्रौद्योगिकी ग्रामीण शहरी विकास शिक्षा चिकिसा
स्वास्थ्य।

For more Rajasthan GK Questions Click Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

 

Digital Display Made with PosterMyWall

 👉  Enroll Now

 

 

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

 

Digital Display Made with PosterMyWall

 👉  Enroll Now

 

 

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top