शिक्षा / साक्षरता Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

 शिक्षा / साक्षरता MCQs


WhatsApp Button

Join us on Telegram

1. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत राजस्थान में निजी स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाएं अब ………..तक निःशुल्क पढ़ सकेंगी।
[Forest Guard-11 Dec. 2022 Shift-1](A) 9वीं
(B) 10वीं
(C) 11वीं
(D) 12 aff
उत्तर- (D) शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) 2009 2022-23. सत्र से कक्षा 9-12 तक की बालिकाओं को शामिल किया गया है। इनकी फीस का पुनर्भरण शक्ति फीस पुनर्भरण” के अंतर्गत किया जाएगा।

2. हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
[CET (Graduation) – 07.01.2023, Shift-II](A) बांसवाड़ा
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) उदयपुर
उत्तर- (B) हरिदेव जोशी- पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (HJU) जयपुर स्थापना- 2012 कांग्रेस सरकार के समय, 2015 में भाजपा सरकार द्वारा बंद, 2019 पुनः गठित। 2019 में प्रथम कुलपति- ओम थानवी

3. हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान का प्रमुख कार्य है-
(A) भर्ती
(B) प्रशिक्षण
(C) सामाजिक विकास
(D) जनगणना
उत्तर- (B) हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (HCM रीपा) की स्थापना 1957 में की गई। क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा में है

4. ‘द इकोनॉमिक बुलेटिन किस विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका है?
[Librarian Grade-III, 11 Sept. 2022] राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय
(A) स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय
(B) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय
(C) राजस्थान विश्वविद्यालय
(D) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय
उत्तर- (C)


5. समग्र शिक्षा अभियान के लक्ष्य हैं-
[Lecturer (tech.edu.) – 12 March, 2021](A) स्कूल शिक्षा में सामाजिक और लैंगिक अंतराल को पाटना
(B) शिक्षा में व्यावसायिकता को बढ़ावा देना
(C) शिक्षा में गुणवत्ता प्रावधान
(D) ये सभी
उत्तर- (D) समग्र शिक्षा अभियान- 24 मई, 2018 उद्देश्य- प्री. स्कूल से 12 वीं तक की शिक्षा प्रणाली को एकीकृत कर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करना है। लक्ष्य शिक्षा में गुणवत्ता, शिक्षा में वसायिकता को बढ़ावा, स्कूली शिक्षा में सामाजिक- लैंगिक अंतराल परखना। टैग लाइन- पढ़े चलो, बढ़े चलों। समग्र शिक्षा 4 अगस्त 2021

6. राजस्थान में शीघ्र में की जा रही सैनिक स्कूल की स्थापना किस जिले
[Lecturer (tech.edu.) – 12 March, 2021](A) अजमेर
(B) अलवर
(C) कोटा
(D) सिरोही
उत्तर- (B) सैनिक स्कूल- (1) सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ 7 अगस्त 1961 द्वितीय (देश का 27 वां ) झुंझुनूं – 13 दिसम्बर 2012, प्रारंभ – अप्रैल 2018 तृतीय- मलखेरा (हल्दीना, अलवर) 22 जनवरी 2021 को घोषणा ।

7. निम्नांकित में से किस वर्ष से सैनिक स्कूल झुंझुनूं ने कार्य करना आरंभ कर दिया?
[I Grade (Group C) – 09 Jan, 2020](A) 2016
(B) 2017
(C) 2018
(D) 2015
उत्तर- (C) सैनिक स्कूल, झुंझुनूं- 13 दिसम्बर, 2012 को स्थापित। 2018 के शैक्षणिक सत्र से कार्य प्रारम्भ। ध्येय वाक्य राष्ट्रनय अर्पणम्। सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़- 7 अगस्त 1961, ध्येय वाक्य- न दैन्यम् नमः ।

8. निम्नांकित में से कौनसा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का सर्वोच्च निकाय है?
[I Grade (Group C) – 09 Jan, 2020](A) केन्द्रीय गवर्निंग परिषद्
(B) कार्य परिषद्
(C) प्रबंध समिति
(D) विद्या परिषद्
उत्तर- (A) राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल- अजमेर, 15 नवम्बर, 1930, आदर्श वाक्य- शीलम परम भूषणम् (ii) राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल केसर बाग, . धौलपुर- 1962 सर्वोच्च निकाय केन्द्रीय गवर्निंग परिषद् ।

9. निम्नांकित से किस वर्ष में मिलिट्री स्कूलों का नाम परिवर्तित कर, ‘राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल’ किया गया?
[I Grade (Group C) -09 Jan, 2020](A) 2006
(B) 2007
(C) 2008
(D) 2017
उत्तर- (B) राजस्थान में 2 मिलिट्री स्कूल है। 2007 में इनका नाम “राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल किया गया।
(1) राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, अजमेर
(2) राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल केसरबाग धौलपुर।

10. राजस्थान में किन स्थानों पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल स्थित हैं?
(1) अजमेर (2) धौलपुर
(3) चित्तौड़गढ़ (4) जोधपुर
[Ist Grade (Sanskrit Edu.) 2018, 4 Aug. 2020](A) (2) एवं (3)
(B) (3) एवं (4)
(C) (1) एवं (2)
(D) (1) एवं (4)
उत्तर- © राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर 1962 में पूर्व रक्षामंत्री श्री कृष्णन मेनन द्वारा स्थापित। वर्तमान में केसरबाग महल में संचालित
ध्येय वाक्य :- शीलं परम भूषणम् (चरित्र ही सबसे बड़ा गुण है।) । प्रिंसिपल ले. कर्नल के एल घई 16 जुलाई 1962- 20 दिसम्बर 1968 राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, अजमेर :- पूर्व नाम (किंग जार्ज रॉयल इंडियन मिलिट्री स्कूल) 15 नवम्बर 1930 में स्थापित। राजस्थान का प्रथम मिलिट्री स्कूल है।

11. सैनिक स्कूल के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है?
[Ist Grade (Sanskrit Edu) 2018, 4 Aug. 2020](A) विद्यार्थी कक्षा 7 एवं 9 में प्रवेश ले सकते हैं।
(B) प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश।
(C) केवल लड़के ही प्रवेश लेने के पात्र है।
(D) सभी सैनिक स्कूल सी.बी.एस.ई. से संबंद्ध हैं।
उत्तर- (A) सैनिक स्कूल :- 1961 में शुरू की गई। सैनिक स्कूल, राज्य सरकारो का संयुक्त उपक्रम है। वर्तमान में 33 सैनिक स्कूल है। सैनिक सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा प्रशासित होते है। ये CBSE से संबंद्ध है। प्रवेश, प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलता है। (i) सैनिक स्कूल, झुझुनूं 13 दिसम्बर 2012 में स्थापना।
ध्येय वाक्य :- राष्ट्राय समर्पणम् (ii) सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ :- अगस्त 1961 ध्येय वाक्य :- न दैन्यम् न पलायनम् (iii) राजस्थान का तीसरा सैनिक स्कूल में स्थापित होगा।

12. राजस्थान में (2011 में) महिला साक्षरता दर कितनी रही?
[PTI 25 Sep, 2022][RPSC 2nd Grade 2011](A) 52.66%
(B) 33%
(C) 28%
(D) 40%
उत्तर- (A) जनगणना 2011 अनुसार राजस्थान की महिला साक्षरता 52.1% है।
सर्वाधिक कोटा 65.9%, जयपुर 64%, झुंझुनूं 61%, गंगानगर 59.7%, सीकर 58.2%,
न्यूनतम- जालौर 38.5%, सिरोही। 39.7%, जैसलमेर 39.7%, बाड़मेर 40.6%, प्रतापगढ़ 42.4%

13. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान का न्यूनतम महिला साक्षरता दर वाला जिला है:
[ARO (Plant Pathology) 29 Aug, 2022][Lecturer (Ayurveda) GK 11 Nov., 2021][SI Platoon Commander 14 Sep, 2021][Assistant Testing Officer 27 Jul, 2021][J. Eng. (Non TSP Agri.) 25 May, 2016][Headmaster-15 May 2012](A) जालौर
(B) सिरोही
(C) बाड़मेर
(D) बांसवाड़ा
उत्तर- (A)


14. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस जिले को पुरुष साक्षरता दर सबसे कम थी?
[Lecturer (Ayurveda) A.T./R.N.13 Nov., 2021](A) बारां एवं बूंदी
(B) जोधपुर एवं जैसलमेर
(C) भरतपुर एवं धौलपुर
(D) बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़
उत्तर- (D) जनगणना 2011 अनुसार राजस्थान की पुरुष साक्षरता = (79.2%) न्यूनतम- बांसवाड़ा (69.5%), प्रतापगढ़ (69.5%), सिरोही (70%), जालौर (70.7%), बाड़मेर (70.9%) सर्वाधिक झुंझुनूं 86.9, कोटा 86.3, जयपुर 86.1

15. का केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीरी) स्थित है
[SI Platoon Commander 14 Sep., 2021](A) लखनऊ
(B) पिलानी
(C) अजमेर
(D) नई दिल्ली
उत्तर- (B) सेन्ट्रल इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट/सीरी पिलानी (झुझुनूं) में स्थित है। स्थापना 1953 में हुई। वास्तविक अनुसंधान 1958 से शुरू



16. केन्द्रीय इलैक्ट्रोनिकी अभियांत्रिक का अनुसंधान कहां स्थित है?
[Jail Prahari 4 Sep., 2017](A) पिलानी
(B) खेतड़ी
(C) लोहार्गल
(D) नरहड़
उत्तर- (A) केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक अभियांत्रिकी अनुसंधान (सीरी)- पिलानी (झुंझुनूं) स्थापना 1953, 1958 से शुरु CSIR कॉम्प्लेक्स

17. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक शहरी साक्षरता दर थी
[हेडमास्टर प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) 11 Oct. 2021](A) जयपुर की
(B) उदयपुर की
(C) अजमेर की
(D) प्रतापगढ़ की
उत्तर- (B) सर्वाधिक शहरी साक्षरता- उदयपुर (87.5 प्रतिशत), न्यूनतम शहरी साक्षरता- नागौर (70.6 प्रतिशत)
सर्वाधिक ग्रामीण साक्षरता- झुंझुनूं (73.4 प्रतिशत), न्यूनतम ग्रामीण साक्षरता- सिरोही(49 प्रतिशत) ।

18. राजस्थान में सर्वाधिक महिला साक्षरता किस जिले में पाई जाती है?
[Rajasthan Police Constable- 15 Jul, 2015](A) जयपुर
(B) दौसा
(C) कोटा
(D) भरतपुर
उत्तर- (C) जनगणना 2011 अनुसार राजस्थान की साक्षरता- 66.1 प्रतिशत, महिला- 52.1 प्रतिशत, पुरूष- 79.2 प्रतिशत महिला साक्षरता- सर्वाधिक- कोटा (65.9) – जयपुर (64) – झुंझुनूं (61) – गंगानगर(59.7), सीकर (58.2)।

19. वनस्थली विद्यापीठ से सम्बन्धित थी-
[Librarian Grade 19 Sep. 2020](A) रतन शास्त्री
(B) महिमा देवी
(C) कस्तूरबा गांधी
(D) नारायणी देवी
उत्तर- (A) वनस्थली विद्यापीठ- हीरालाल शास्त्री – रतनशास्त्री की निवाई (टोंक)


20. राज्य बजट भाषण 2021-22 में, डीम्ड विश्वविद्यालय के रूप में राजस्थान इन्स्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग की स्थापना कहां रहने की घोषणा की गई?
[VDO-27 Dec. 2021 Shift-II](A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) जयपुर
उत्तर- (D) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी जयपुर में राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग डीक्ड यूनिवर्सिटी राजीव गांधी सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी संस्था की स्थापना की घोषणा।

21. सर्व शिक्षा अभियान के लक्ष्यों के अनुसार 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बालकों के लिए प्रारम्भिक शिक्षा किस वर्ष तक उपलब्ध हो जानी चाहिए-
[I Grade (Group-B) 06 Jan. 2020](A) 2005
(B) 2010
(C) 2000
(D) 2020
उत्तर- (B) सर्व शिक्षा अभियान 2000-2001
उद्देश्य सार्वभौमिक सुलभता, प्रतिधारण प्रारंभिक शिक्षा में बालक-बालिका एवं सामाजिक श्रेणी के अंतरों को दूर करना लक्ष्य 2010 तक राज्य की भागीदारी से 6-14 आयु वर्ग के बच्चे को प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध करवाना।

22. कस्तूबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) का आरम्भ हुआ-
[I Grade (Group-B) 06 Jan. 2020](A) 2001
(B) 2002
(C) 2003
(D) 2004
उत्तर- (D) कस्तूबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) – 2004 से शुरू
SC, ST, OBC की बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा
1 अप्रैल 2007 को सर्वशिक्षा अभियान में विलय 1 अप्रैल 2018 KGB शारदे विद्यालय को जोड़कर KGB नाम से संचालित ।

24. एक अप्रैल, 2008 से कस्तूबा गांधी बालिका विद्यालयों की स्थापना के लिये योग्य / पात्र शैक्षिक खण्ड हैं-
[स्कूल व्याख्याता 2015](A) शैक्षिक खण्ड जहां ग्रामीण महिला साक्षरता 30 प्रतिशत से कम है।
(B) शैक्षिक खण्ड जहां ग्रामीण महिला साक्षरता 40 प्रतिशत से कम है।
(C) शैक्षिक खण्ड जहां ग्रामीण महिला साक्षरता 46.13 प्रतिशत सेकम है।
(D) शैक्षिक खण्ड जहां ग्रामीण महिला साक्षरता दर 36.13 प्रतिशत से कम है।
उत्तर- (A) कस्तूबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) – 2004 से शुरू की
SC, ST, OBC बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा 1 अप्रैल 2007 सर्वशिक्षा अभियान में शामिल। 1 अप्रैल 2018 KGB + शारदे विद्यालय को KGB नाम से संचालित
पात्रता -1 अप्रैल 2008 से शैक्षिक खण्ड जहां ग्रामीण महिला साक्षरता 30 प्रतिशत से कम है।

25. वनस्थली विद्यापीठ (डीम्ड विश्वविद्यालय) किस जिले में है?
[Raj. Police Constable 2013](A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) टोंक
(D) सवाई माधोपुर,
उत्तर- © वनस्थली विद्यापीठ- स्थापना- 6 अक्टूबर 1935, मूल नाम- हीरालाल शास्त्री की पुत्री शांता बाई के नाम पर “शांता बाई शिक्षा कुटीर” स्थिति- निवाई, टोंक सम विश्वविद्यालय (डीम्ड यूनिवर्सिटी) 25 अक्टूबर 1983 एसोसिएशन ऑफ कॉमनवेल्थ का सदस्य ।

26. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर क्या है-
[I] Grade (Group B) 06 Jan. 2020][RPSC II Grade 26 April, 2017](A) 66.11 प्रतिशत
(B) 70.50 प्रतिशत
(C) 79.19 प्रतिशत
(D) 79.50 प्रतिशत
उत्तर- (A)


27. 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में साक्षरता का प्रतिशत क्या है?
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011][II GRADE 23 Feb. 2014 II SST](A) 38.41
(B) 60.41
(C) 70.00
(D) 58.00
उत्तर- (B*) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या & जनगणना 2011 (अंतिम आंकड़े) अनुसार राजस्थान की साक्षरता 66.1% सर्वाधिक- कोटा 76.6%, जयपुर 75.5%, झुझुनूं 74.1%, सीकर 71.9%, अलवर 70.7

28. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण महिला साक्षरता दर है-
[RPSC-II Grade – 28 Oct, 2018](A) 49.6%
(B) 52.1%
(C) 45.8%
(D) 41.3%
उत्तर- (C) जनगणना 2011 अनुसार ग्रामीण महिला साक्षरता 45.8 प्रतिशत।
नगरीय (शहरी) – 70.7 प्रतिशत ।
सर्वाधिक ग्रामीण महिला साक्षरता- झुंझुनूं 59.8 प्रतिशत।
न्यूनतम सिरोही (32.7प्रतिशत) ।


29. राजस्थान में विद्यालय एवं अध्यापक शिक्षा के योजना निर्माण, क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन के लिए सर्वोच्च शैक्षिक संगठन (Academic Organization) है-
[I Grade GK (Group A) 03 Jan., 2020](A) एस.आई.ई.आर.टी. उदयपुर
(B) आइ.ए.एस.ई. बीकानेर
(C) डी.आई.ई.टी. (डाइट) जयपुर
(D) आर.आई.ई. अजमेर
उत्तर- (A) राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान- प्रशिक्षण संस्थान (SIERT) उदयपुर स्थापना- 11 नवम्बर 1978, मेहरोत्रा समिति की सिफारिशे राजस्थान में विद्यालय, अध्यापक शिक्षा के योजना निर्माण, क्रियान्वयन, मूल्यांकन का सर्वोच्च संगठन है।

30. निम्नांकित में से कौनसा विभाग SIERT, उदयपुर में नहीं हैं?
[I Grade (Group C) -09 Jan, 2020](A) अध्यापक शिक्षा विभाग
(B) विज्ञान एवं गणित विभाग
(C) पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन विभाग
(D) स्त्री अध्ययन विभाग
उत्तर- (D) SIERT ( राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान- प्रशिक्षण संस्थान) उदयपुर । स्थापना 11 नवम्बर 1978 मेहरोत्रा समिति की सिफारिशें राजस्थान में विद्यालय, अध्यापक शिक्षा के योजना निर्माण, क्रियान्वयन, मूल्याकंन का सर्वोच्च सगठन है।

31. आई.ए.एस.ई., सी.टी.ई एवं सभी जिलों की डायट्स को शैक्षिक मार्गदर्शन एवं सम्बलन प्रदान करने हेतु राज्य की नोडल एजेन्सी है-
[स्कूल व्याख्याता 2015](A) एस.आई.ई.आर.टी.
(B) रमसा
(C) एसएसए
(D) आर. एस.टी.वी.
उत्तर- (A) SIERT राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान-प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर । स्थापना- 11 नवम्बर 1978, मेहरोत्रा समिति की सिफारिश पर लागू राजस्थान में विद्यालय, अध्यापक शिक्षा योजना निर्माण, क्रियान्वयन, मूल्यांकन का सर्वोच्च संगठन।
IASE, CTE तथा सभी जिलों की DIET को शैक्षिक मार्गदर्शन।
सम्बलन प्रदान करने की नोडल एजेंसी।

32. सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण हेतु निम्नांकित में से कौन सा जिला सी.टी.ई. (शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय) हटूण्डी के अंतर्गत नहीं आता है?
[I Grade GK (Group A) 03 Jan., 2020](A) टोंक
(B) नागौर
(C) भीलवाड़ा
(D) कोटा
उत्तर- (D) CTE (शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय हटूण्डी (अजमेर)
हरिभाऊ उपाध्याय टीचर्स कॉलेज फॉर वूमैन स्थापना- 1993
कार्य- सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक।

33. निम्नाकिंत में से कौनसा जिला सी.टी.ई. (अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय) उदयपुर को आवंटित नहीं हैं?
[I Grade (Group C) -09 Jan, 2020](A) उदयपुर
(B) कोटा
(C) पाली
(D) भरतपुर
उत्तर- (D) CTE (कॉलेज टीचर एजुकेशन) उदयपुर का कार्य क्षेत्र- उदयपुर, राजसमंद, पाली, कोटा है।

34. राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय अवस्थित है?
[I Grade (Group C) -09 Jan, 2020](A) बांसवाड़ा में
(B) जयपुर में
(C) जोधपुर में
(D) उदयपुर में
उत्तर- (B) राजस्थान का ILD कौशल यूनिवर्सिटी, जामडोली जयपुर 7 मार्च 2017 (ii) निजी क्षेत्र में भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी महिन्द्रा सेज, जयपुर (जोशी फाउण्डेशन स्विट्जरलैण्ड के सहयोग से 30 मार्च 2017

35. भारत में प्रथम ‘स्किल विश्वविद्यालय’ निम्न में से किस राज्य में शुरू किया गया ?
[Clerk Grade II, 12 Aug., 2018 ](A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
उत्तर- (A) भारत में प्रथम स्किल विश्वविद्यालय 2017 में राजस्थान में खोला गया। राजस्थान ILD कौशल विश्वविद्यालय, जामडोली (जयपुर) 7 मार्च 2017 निजी क्षेत्र में PPP मोड पर भारतीय स्किल यूनिवर्सिटी, महिन्द्रा सेज (जयपुर) जोशी फांउडेशन (स्विट्जरलैण्ड) द्वारा स्थापित।

36. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के निम्नलिखित जिलों साक्षरता दर सर्वाधिक पाई गई है। जिलों को ज्यादा से कम साक्षरता दर के सही क्रम में चिन्हित कीजिए-
[Clerk Grade II, Junior Assistant 19 Aug
(A) सीकर, जयपुर, झुंझुनूं, अलवर, कोटा
(B) कोटा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर
(C) अलवर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, कोटा
(D) जयपुर, कोटा, अलवर, सीकर, Read
उत्तर- (B) सर्वाधिक साक्षरता दर कोटा जयपुर (75.5%), झुझुनूं (74.1%), सीकर (71.9%), (70.7%) न्यूनतम साक्षरता दर- (54.9), सिरोही (56.3), बाड़मेर (56.5) ), प्रतापगढ़ (56), बांसवाड़ा

37. कोटा की साक्षर del कितनी है?
[Jail Prahari 1 Sep., 2017](A) 81%
(B) 68%
(C) 77%
(D) 85%
उत्तर- (C) जनगणना 2011 अनुसार राज, की साक्षरता- 66.1%,
सर्वाधिक कोटा 76.6%, जयपुर 75.5%, झुंझुनूं 74.1%, सीकर 71.9% न्यूनतम- जालौर 54.9%, सिरोही 55.3%, प्रतापगढ़ 56%, बांसवाड़ा 56.3%


38. 9 वीं से 12 वीं कक्षा की छात्राओं को ‘आपकी बेटी योजना’ के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता कितनी है?
[Rajasthan Police Constable – 15 Jul, 2015](A) प्रति छात्रा 1500 रूपये प्रति वर्ष
(B) प्रति छात्रा 900 रूपये प्रति वर्ष
(C) प्रति छात्रा 1300 रूपये प्रति वर्ष
(D) प्रति छात्रा 1000 रूपये प्रति वर्ष
उत्तर- (A) आपकी बेटी योजना- 2004-2005 से शुरू। उद्देश्य- निर्धन प्रतिभावान बालिका जिनके माता-पिता में से दोनों या किसी एक का निध न हो उन्हें सहायता प्रदान करना, BPL श्रेणी की बालिका भी पात्र। प्रोत्साहन राशि 1 से 8 वीं- 1100 रूपये, कक्षा 9 से 12-1500 रूपये। 2021-22 में कक्षा 1 से 8 वीं- 2100 रूपये तथा कक्षा- से 12- 2500 रूपये कर दी गई है।

39..निम्नलिखित में से कौन से राज्य में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल स्थित नहीं है-
[I Grade (Group B) 06 Jan. 2020](A) पंजाब
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
उत्तर- (A) अजमेर मिलिट्री स्कूल 15/11/1930 शीलमं परम भूषणम् (आदर्श वाक्य)
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल केसरबाग धौलपुर- स्थापना 1962

40. निम्नांकित में से किस समिति की अनुशंसा के आधार पर S.I.E.R.T उदयपुर की स्थापना की गयी थी-
[I Grade GK (Group A) 03 Jan., 2020](A)वर्मा समिति
(B) यशपाल समिति
(C) मेहरोत्रा समिति
(D) पालीवाल समिति
उत्तर- (C) राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान- प्रशिक्षक संस्थान (SIERT) उदयपुर स्थापना- 11 नवम्बर 1978, मेहरोत्रा समिति की सिफारिशे राजस्थान में विद्यालय, अध्यापक शिक्षा के योजना निर्माण, क्रियान्वयन, मूल्यांकन का सर्वोच्च संगठन है।

41. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान का नहीं है?
[Ist Grade (Sanskrit Edu) 2018, 4 Aug. 2020](A) माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन।
(B) कक्षा 9 से 12 के लिए पाठ्यक्रम विकसित करना।
(C) सम्बद्ध विद्यालयों को मान्यता प्रदान करना तथा उनका निरीक्षण करना।
(D) कक्षा 9 से 12 की पाठ्यपुस्तकों का मुद्रण करना ।
उत्तर- (D) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- 4 दिसम्बर 1957 को स्थापना। मुख्यालय- अजमेर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1957 के तहत् इसका गठन किया गया। कार्य- (i) माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन। (ii) सम्बद्ध विद्यालयों को मान्यता प्रदान करना तथा उनका निरीक्षण करना। (iii) कक्षा 9 से 12 के लिए पाठ्यक्रम विकसित करना।

41. क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (RIE) अजमेर अजमेर के संबंध में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
[I Grade GK (Group A) 03 Jan., 2020](A) इसापनी 1963 में की गयी।
(B) इस संस्थान में प्रवेश राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा द्वारा किये जाते है।
(C) यह एम.डी.एस. विश्वविद्यालय, अजमेर से संबंद्ध है।
(D) इसका प्रबंधन एवं नियंत्रण एन.सी.ई.आर.टी. करता है।
उत्तर- (B) क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (RIE) अजमेर- स्थापना- 1963 ई.
MDS (महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय से संबंद्ध नियंत्रण- NCERT
इंस्टीट्यूशन ऑफ नेशनल इम्पॉइटेंस का दर्जा कार्यक्षेत्र- पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल, उत्तरप्रदेश, दिल्ली (NCR) चंडीगढ़

42. शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई.) का राजस्थान में नाम क्या है?
[Ist Grade (Sanskrit Edu.) 2018, 4 Aug. 2020](A) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2011
(B) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2010 2009
(C) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम
(D)निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2005
उत्तर- (A) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2011
धारा 38 अनुसार 29 मार्च 2011 को राजस्थान में इसे लागू किया गया।
86वें संविधान संशोधन के अंतर्गत अनु 21 (A) के अनुसार बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के मूल अधिकार को क्रियान्वयन किया गया है।
भारत में 1 अप्रैल 2010 को लागू हुआ।
6-14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को प्रवेश, उपस्थिति तथा प्रारंभिक शिक्षा को पूर्ण करने का प्रावधान है।

43. राजस्थान के किन दो जिलों में आई.ए.एस.ई. स्थित हैं?
[Ist Grade (Sanskrit Edu.) 2018, 4 Aug. 2020](A) अजमेर, जयपुर
(B) जयपुर, उदयपुर
(C) अजमेर, जोधपुर
(D) अजमेर, बीकानेर
उत्तर- (D) I.A.S.E. इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांड स्टडीज इन एजुकेशन
(i) I.A.S.E. अजमेर = 1941 में स्थापना। (1989) में IASE का दर्जा । (सरकारी)
(ii) I.A.SE. सरदार शहर (चुरू)- 1950 मोटो – May the | sun of knowledge shine निजी
(iii) I.A.S.E. बीकानेर (1940) (सरकारी)
(iv) विद्याभवन IASE- उदयपुर (निजी) कोठारी आयोग 1966 की संकल्पना पर स्थापित।

44. राजस्थान विश्वविद्यालय का पुराना नाम निम्नलिखित में से कौनसा था ?
[Raj. Police Cons. 08 Nov, 2020 (II)](A) जयपुर विश्वविद्यालय
(B) मारवाड़ विश्वविद्यालय
(C) राजपूताना विश्वविद्यालय
(D) मराठा विश्वविद्यालय
उत्तर- (C) राजस्थान विश्वविद्यालय- राजस्थान का सबसे पुराना विश्वविद्यालय स्थापना- 8 जन. 1947 राजपूताना विश्वविद्यालय के नाम से स्थापित। आदर्श वाक्य- “धर्मा विश्वस्य जगतः प्रतिष्ठा”
1956 में वर्तमान नामNAAC द्वारा A+ स्तर प्राप्त।

45. माणिक्य लाल वर्मा गवर्मेंट टेक्सटाइल इंजीनियरिंग कॉलेज राजस्थान किस शहर में स्थित है?
[Raj. Police Cons. 08 Nov, 2020 (11) ](A) दौसा
(B) भीलवाड़ा
(C) चुरु
(D) पाली
उत्तर- (B) माणिक्य लाल वर्मा गवर्नमेंट टेक्सटाइल
इंजीनियरिंग कॉलेज- भीलवाड़ा
वर्तमान नाम एल एन जे भीलवाड़ा 1988 में स्थातिप
1994 में टेक्सटाइल केमिस्ट्री जोड़ा गया। स्वायत्त इंजीनियरिंग संस्थान

46. मेयो कॉलेज का संस्थापक कौन था?
[Junior Engineer Ele. Degree 26 Dec., 2020](A) रिचर्ड बॉक
(B) कर्नल डिक्शन
(C) लार्ड नार्थब्रुक
(D) लार्ड मिण्टो
उत्तर- (A) मेयो कॉलेज की स्थापना 1875 ई. में रिचर्ड बॉर्क ने की थी। राजस्थान राज्य के अजमेर नगर में स्थित है। मेयो कॉलेज की स्थापना का मुख्य उद्देश्य राजपूत राज्य के भावी शासकों में ब्रिटिश शासकों के प्रति स्वामी भक्ति तथा आज्ञाकारिता की भावना को दृढ़ करना था ।

47. राजस्थान के किस स्थान से अंग्रेजी शिक्षा की सर्वप्रथम शुरूआत हुई थी?
[Constable Exam – 7 Nov, 2020 (1)](A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) अजमेर
(D) उदयपुर
उत्तर- (C) राजस्थान में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारंभ प्रथम अजमेर-मेरवाड़ा से हुआ। श्रीरामपुर के ईसाई मिशनरी (बैरिस्टर) डॉ. विलियम के पुत्र जेवजकेरी को अजमेर भेजा।
रेजीडेंट ऑक्टर लोनी के सहयोग से अजमेर, पुष्कर में स्कूल खोले गये। केकड़ी, भिनाय में स्कूलों की स्थापना हुई। 1939 में ये बंद हो गये।

48. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय का नामकरण राजस्थान के तीसरे मुख्यमंत्री के नाम पर किया गया?
[Constable Exam 6 Nov, 2020 (1)](A) राजस्थान विश्वविद्यालय
(B) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय
(C) बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय
(D) जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
उत्तर- (B)1. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधुपर । 24 अगस्त 1962 में स्थापना ।
पुराना नाम- जोधपुर विश्वविद्यालय।
कुलाधिपति- राजस्थान राज्यपाल राष्ट्रपति राधा कृष्णन द्वारा उद्घाटन।
आदर्श वाक्य- विद्या शक्तिः समस्तानां शक्तिः ।

49. प्रदेश का पहला ‘डिफेंस कैरियर इंस्टीट्यूट’ कहाँ खेला जायेगा?
[RPSC-II Grade – 28 Oct, 2018](A) सीकर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) दौसा
उत्तर- (A) राज्य का प्रथम डिफेंस कैरियर इंस्टीट्यूट – रलावता (सीकर)

50. बासवाड़ा में स्थापित राजस्थान के राज्य जनजातीय विश्वविद्यालय का नाम बदलकर के नाम पर रखा गया हैं।
[Rajasthan Police Cons. 14 July 2018 (1)](A) भोगीलाल पंड्या
(B) गोविंद गुरू
(C) मोतीलाल तेजावत
(D) माणिक्य लाल वर्मा
उत्तर- (B) राजीव गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय, उदयपुर-2012 में स्थापित। 2016 के नाम और मुख्यालय परिवर्तन और संशोधन अधि नियम द्वारा इसका नाम गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा (GGTU) रखा गया। क्षेत्राधिकार बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़।

51. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण और शहरी आबादी की साक्षरता दर क्रमश: है:
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022][PTI Exam 30 Sep. 2018](A) 61.44 79.68
(B) 62.43 व 78.78
(C) 63.46 77.72
(D) 64.46 77.72
उत्तर- (A)

52. सत्येन मेत्रेय पुरस्कार किस क्षेत्र से संबंधित है?
[Jail Prahari 29 August, 2017](A) परिवार नियोजन
(B) साक्षरता
(C) कृषि जागरण
(D) चिकित्सा
उत्तर- (B) सत्येन मैत्रेय पुरस्कार- साक्षरता क्षेत्र में भारत सरकार 3 जिलो को सम्मानित करती है। सत्येन मैत्रा भारत में जन शिक्षा के महादूत की स्मृति में दिया जाता है।

53. राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अंग्रेजी माध्यम वाले विद्यालय जो केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त है, उत्कष्ट केन्द्र के रूप में स्थापित हुए है, ये है-
[स्कूल व्याख्याता 2015](A) नवोदय विद्यालय
(B) सैनिक स्कूल
(C) शारदे बालिका छात्रावास
(D) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल
उत्तर- (D) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल- 2017-18 से शुरू वर्तमान में 134 मॉडल स्कूल केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से मान्यता प्राप्त सेंटर ऑफ एक्सीलेंस रूप में स्थापित ।

54. राजस्थान का केंद्रीय विश्वविद्यालय किस जिलें में अवस्थित है?
[ College Lecture 24 April, 2016](A) उदयपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
उत्तर- (D) केन्द्रीय विश्वविद्यालय- अजमेर स्थापना- 2009 ध्येय वाक्य- तेजस्विना व धीतमस्तु केन्द्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 स. 25 गजट संख्या 27 द्वारा 20 मार्च 2009 को स्थापित वित्त पोषण- 100 प्रतिशत केन्द्र सरकार विजिटर- राष्ट्रपति कुलपति, चयनसमिति, बोर्ड सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा

55. उदयपुर में ‘हिन्दी विद्यापीठ’ की स्थापना किसने की ?
[Live Stock Assistant (TSP ) 16 Oct. 2016](A) जनार्दन राय नागर
(B) घनश्याम दास
(C) विजय सिंह
(D) कृपाल
उत्तर- (A) हिन्दी विद्यापीठ- 1937 ई. उदयपुर में जनार्दन राय नागर स्थापित। 1987 डीम्ड (मानद् / सम) विश्वविद्यालय का दर्जा वर्तमान नाम- जनार्दन राय नागर राज. विद्यापीठ विश्वविद्यालय ।

56. एस आई क्यू इ का पूरा नाम है-
[स्कूल व्याख्याता 2015](A) स्टेट इनस्टीट्यूट ऑफ क्वॉलिटी एजुकेशन
(B) स्टेट इनिसियेटिव फोर क्वॉलिटी एजुकेशन
(C) स्टेट इनिसियेटिव ऑफ क्वॉलिटी एजुकेशन
(D) स्टेट इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम ऑफ क्वॉलिटी एजुकेशन
उत्तर- (B) State initiative for quality education (SIQE) – 2009 उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा को बेहतर गुणवत्ता पूर्ण बनाने के – लिए ग्राम पंचायत के आदर्श विद्यालयो के साथ प्राथमिक और उच्च प्राथमिक को समन्वित कर माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयो में CCE के SIQE के नाम से लागू। सबके लिए बेहतर एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा s activity and child based teaching पर बल।

57. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का उद्देश्य नहीं है-
[स्कूल व्याख्याता 2015](A) लैंगिक दूरियों को कम करना
(B) आर्थिक एवं निर्योग्यता बाधाओं को दूर करना
(C) सन् 2020 तक माध्यमिक स्तर की शिक्षा में
(D) उच्च स्तर की शिक्षा की पहुंच सन् 2017 तक
उत्तर- (D) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) मार्च 2009 उद्देश्य- माध्यमिक शिक्षा की गुणवता में सुधार, लैंगिक दूरियों को कम करना। आर्थिक नियग्यिता बाधाओं को दूर करना। 2020 तक अवधारण को बढ़ाना, सार्वभौमिक बनाना।


58. राजस्थान में पुलिस यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा किस जिले में की गयी है?
[Raj. Police Constable 2013](A) कोटा
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
उत्तर- (C) पुलिस यूनिवर्सिटी- जोधपुर वर्तमान नाम सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा और आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय प्रथम कुलपति- एम एल कुमावत सिद्धांत (मोटो)- ज्ञान शक्ति है।

59. किस विश्वविद्यालय का नाम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है?
[Raj. Police Constable 2013](A) राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(B) राष्ट्रीय आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(C) केन्द्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर
(D) राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यायल, जयपुर
उत्तर- (B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर- करवड़, जोधपुर राजस्थान का प्रथम आयुर्वेद विश्वविद्यालय स्थापना- 24 मई 2003

60. राजस्थान में महिला रोजगार कार्यालय की पृथक से स्थापना कहां की गयी है?
[Raj. Police Constable 2013](A) अजमेर
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
उत्तर- (C) महिला रोजगार कार्यालय- जयपुर।

61. आयुर्वेद विश्व विद्यालय है:
[III Grade 2010](A) कोटा में
(B) उदयपुर में
(C) जोधपुर में
(D) बीकानेर में
उत्तर- (C) राष्ट्रीय आयुर्वेद विश्वविद्यालय-जोधपुर 24 जुलाई 2002 करवड़ जोधपुर में स्थापित देश का दूसरा आयुर्वेद विश्वविद्यालय 13 अप्रैल 2011 को सर्वपल्ली राधाकृष्ण आयुर्वेद विश्वविद्यालय नाम रखा गया।

62. ‘राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इन्स्टिट्यूट’ की स्थापना कहां। पर की जायेगी?
[Lab Assistant (Science) – 28 June 2022, Shift-1][Basic Computer Instructor- 18 June 2022](A) जयपुर में
(B) जोधपुर में
(C) कोटा में
(D) उदयपुर में
उत्तर- (B) राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इन्स्टिट्यूट – जोधपुर, 2021 में घोषणा।

63. राजस्थान सरकार ‘बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय’ की स्थापना करेगी-
[Lab Assistant (Science)- 28 June 2022, Shift-1](A) कामां, भरतपुर में
(B) जामडोली, जयपुर
(C) जोधपुर में
(D) बारां में
उत्तर- (B) बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय- जामडोली जयपुर विश्वविद्यालय राजस्थान का प्रथम ।

64. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किन जिलो के समूह में सबसे कम महिला साक्षरता दर अंकित किया गया?
[PSI 2016, 07 Oct., 2018](A) जैसलमेर, सिरोही, जालोर, चित्तौड़गढ़
(B) जैसलमेर, सिरोही, बांसवाड़ा, जालौर
(C) जैसलमेर, सिरोही, जालोर, बाड़मेर
(D) जैसलमेर, सिरोही, बाड़मेर, सवाई माधोपुर
उत्तर- (D)

For more Rajasthan GK Questions Click Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top