राजस्थान की सिंचाई परियोजनाएं Previous Year Questions

Improve your exam preparation by using our big collection of Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

Rajasthan Irrigation Projects  MCQs

1. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना में लिफ्ट नहरों की संख्या …….है।

[CET (Gradution) 8 Jan, 2023 Shift-2]
(A) 5
(B) 9
(C) 8
(D) 7
उत्तर- (D) इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) में लिफ्ट नहरों की संख्या 7 तथा 9 शाखाएं है। भैरूदान चालानी लिफ्ट नहर प्रस्तावित) ।

2.निम्नलिखित में से कौन (सिंचाई परियोजना-स्थान(जिला)) सुमेलित नहीं है?
[CET (Gradution) 8 Jan, 2023 Shift-2]
(A) बैंथली – बारां
(B) इंदिरा लिफ्ट – गंगानगर
(C) बांकली – जालौर
(D) भीमलत- बूंदी
उत्तर- (B)

3.भाकड़ा – नागल परियोजना में राजस्थान की कितनी हिस्सेदारी है?
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-ll] |
(A) 13.5%
(B) 15.2%
(C) 16.3%
(D) 17.8%
उत्तर- (B) भाखड़ा नागल परियोजना में राजस्थान का हिस्सा 15.2% (233 MW) & व्यास परियोजना में राजस्थान का हिस्सा
(i) पंडोह बांध 20%
(ii) पोंग बांध- 58.5%

4. निम्नलिखित में से कौनसा (सिंचाई परियोजना-जिला) सुमेलित नहीं है?
(A) ओराई – चितौड़गढ़
(B) गुढ़ा-बूंदी
(C) पांचणा-करौली
(D) मानसी वाकल डुंगरपुर
उत्तर- (D)

5.निम्नलिखित में से कौन सा (सिंचाई परियोजना जिला ) सुमेलित नहीं है?
[CET (Graduation ) 07 Jan. 2023, Shift-1]
(A) परबन लिफ्ट – जयपुर
(B) सावन-भादो कोटा
(C) सोम-कमला-अम्बा डूंगरपुर
(D) सोम कागदर – उदयपुर
उत्तर- (A)

6. जाखम सिंचाई जना राजस्थान के किन जिलों को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है?
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1]
(A) अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़
(B) डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही
(C) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़
(D) भीलवाड़ा, बाँसवाड़ा, बून्दी
उत्तर- (C) जाखम सिंचाई परियोजना से लाभान्वित जिले- उदयपुर, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़।

7.’ईसरदा बाँध परियोजना’ किन जिलों में निर्मित किया गया है?
[CET (Graduation ) 07 Jan. 2023, Shift-1] (A) कोटा और बारां
(B) झालावाड़ और बारा टोंक और सवाई माधोपुर
(C) टोंक और सवाई माधोपुर
(D) डूंगरपुर और बांसवाड़ा

उत्तर- (C) ईसरदा बाँधः बनास नदी पर टोंक और सवाई माधोपुर जिले में स्थित बाँध जिससे जयपुर, टोंक को पेयजल सुविधा तथा सवाई माधोपुर की 42000 हैक्टेयर भूमि सिंचित होती है।

8.निम्नलिखित में से कौन सा (लिफ्ट नहर- लाभान्वित जिले) सुमेलित नहीं है?
[CET (Graduation ) – 07.01.2023, Shift-ll]
(A) कुम्भाराम आर्य – जैसलमेर, बाड़मेर
(B) डॉ. करणी – बीकानेर, जोधपुर
(C) कुंवरसेन – गंगानगर, बीकानेर
(D) जय नारायण व्यास- जैसलमेर, जोधपुर
उत्तर- (A) कुम्भाराम आर्य लिफ्ट नहर (नोहर साहवा लिफ्ट नहर)
हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, झुंझुनू।

9. निम्न में से कौन इंदिरा गांधी नहर परियोजना का प्रस्तावित लाभार्थी जिला नहीं है?
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023, Shift-1]
(A) नागौर
(B) सीकर
(C) पाली
(D) जोधपुर
उत्तर- © इंदिरा गांधी नहर से लाभार्थी जिले- बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर। प्रस्तावित सीकर, नागौर।

10. निम्नांकित में से किन्हें परवन बृहद् परियोजना से सिंचाई सुविधा मिलेगी?
[CET (Graduation ) – 08.01.2023, Shift-1]
(A) झालावाड़, बारां और कोटा जिलों के 637 गाँवों को
(B) बूंदी, कोटा और बारां जिलों के 535 गाँवों को
(C) झालावाड़, बूंदी और कोटा जिलों के 637 गाँवों को
(D) प्रतापगढ़, झालावाड़ और कोटा जिलों के 535 गाँवों को
उत्तर- (A) परवन बृहद परियोजना:- अकावद कलां, खानपुर (कोटा) & इस परियोजना में 1821 गाँवों को पेयजल उपलब्ध कराने के साथ झालावाड़, कोटा, बारां के 637 गाँवों को (201400 हैक्टेयर भूमि) सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

11. निम्न में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2]
(A) भाखड़ा नांगल परियोजना – राजस्थान, पंजाब और हरियाणा
(B) चम्बल परियोजना – राजस्थान और मध्यप्रदेश
(C) माही बजाज सागर परियोजना – राजस्थान और गुजरात
(D) इन्दिरा गांधी नहर परियोजना – राजस्थान और उत्तरप्रदेश
उत्तर- (D)

12. राजस्थान में निम्न में से कौनसा सिंचाई स्त्रोत, कुल सिंचित क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान रखता है?
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1]
[Lab Assistant (Science) – 28 June 2022, Shift-1]
[Lecturer (Tech. Edu.) – 12 March, 2021]
[ College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019]
[JEN Civil (Diploma) 21 Aug, 2016]
[JEN (Mechanical) Diploma – 21 Aug, 2016]
(A) नहरें
(B) तालाब
(C) कुएं एवं नलकूप
(D) खेतीय तालाब
उत्तर- (C) कुएँ नलकूप- 73.52 सकल सिंचित क्षेत्रफल पर सिंचाई।
कुएँ 25.88 प्रतिशत (जयपुर सर्वाधिक), नलकूप- 47.64 प्रतिशत (धौलपुर, नागौर)।

13. निम्न में से कौनसा जिला सिद्धमुख परियोजना में सिंचाई जल प्राप्त नहीं करता है?
[Forester – 06 Nov. 2022, Shift-2]
(A) हनुमानगढ़
(B) श्रीगंगानगर
(C) बीकानेर
(D) चुरू
उत्तर- (C) सिद्धमुख परियोजना से सिंचाई जल से लाभान्वित जिले हनुमानगढ़, गंगानगर, चुरू।

14. निम्नलिखित का मिलान कीजिए-
सूची-I (सिंचाई परियोजना ) सूची-I (जिला )
(a) ताकली – (i) झालावाड
(b) पीपलाड़ – (ii) कोटा
(c) ल्हासी – (iii) बारां
(d) सुकली – (iv) सिरोही
[Librarian Grade-III, 11 Sept. 2022]

कूट-
(A) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
(B) a-iv, b-iii, c-i, d-ii
(C) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(D) a-iii, b-iv, c-i, d-ii
उत्तर- (A)

15. कुएं एवं नलकूपों से सिंचाई करने की दृष्टि से सबसे प्रमुख जिला है?
[Handloom Inspector 2018, 22 Dec., 2019]
(A) अलवर
(B) राजसमन्द
(C) श्री गंगानगर
(D) अजमेर
उत्तर- (A) राजस्थान में सिंचाई के साधन-
कुएं एवं नलकूप- सर्वाधिक सिंचाई जयपुर, अलवर, भरतपुर, जालौर, सिरोही, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा लगभग कुल सिंचित भूमि का 66 प्रतिशत है, जैसलमेर के चांदन मे मीठे पानी के नलकूप को “थार का घड़ा” कहा जाता है।

16. राजस्थान में नहरों द्वारा सिंचित क्षेत्र का प्रतिशत कितना है(2013-14 के अनुसार है)?
[JEN (Civil) Diploma (TSP) – 16 Oct 2016]
(A) 26.49
(B) 24.36
(C) 28.85
(D) 29.75
उत्तर- (D) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या & कुएँ (जयपुर) (25.88%) नलकूप धौलपुर (47.64%) = 73.52%
तालाब- 0.85% (भीलवाड़ा) a नहरें- 24.13% (गंगानगर) अन्य स्त्रोत- 1.50%

17. निम्नलिखित को मिलाएं-
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift i]
(परियोजना) (स्थान)
(a) सिद्धमुख परियोजना – (i) जालौर और बाड़मेर
(b) नर्मदा परियोजना – (ii) पाली
(c) जवाई परियोजना – (iii) प्रतापगढ़
(d) जाखम परियोजना – (iv) हनुमानगढ़-चूरू

(A) (a)-iii, (b)-iv, (c)-i, (d) -ii
(B) (a)-ii, (b)-iv, (c)-i, (d)-iii
(C) (a)-i, (b)-iv, (c)-iii, (d)-ii
(D) (a)-iv, (b)-i, (c)-ii, (d)-iii
उत्तर- (D)

18.राजस्थान में उपलब्ध भू-जल की प्रयोज्य मात्रा का लगभग कितना प्रतिशत भाग वर्तमान में उपयोग में लिया जा रहा है?
[JEN (Civil) Diploma (TSP)-16 Oct 2016]
(A) 50
(B) 25
(C) 66
(D) 75
उत्तर- (A) राजस्थान राज्य के सभी 222 शहर/ कस्बा को पेयजल योजनाओं से लाभान्वित
28% शहरों को सतही जल स्त्रोतों से
50% शहरों को भूजल स्त्रातों से पेयजल
22% सतही भूजल मिश्रित जल स्त्रोतों पर आधारित

19. भू-जल की उपलब्धता तथा गुणवत्ता की दृष्टि से राजस्थान में सबसे ज्यादा चिन्ताजनक स्थिति किन जिलों की हैं?
[JEN (Mechanical) Diploma – 21 Aug,2016]
(A) जैसलमेर, बीकानेर
(B) पाली, चूरू
(C) बाड़मेर, जालौर
(D) नागौर, जयपुर
उत्तर- (D) एग्जाम में यही माना गया है।

20. केंद्रीय भूजल बोर्ड की रिपोर्ट 2011 के अनुसार राजस्थान में सुरक्षित जल भंडार वाले विकास खण्डों की संख्या है?
[RPSC II Grade – 26 April, 2017]
[Live Stock Assistant (TSP) 16.10.2016]
(A) 25
(B) 30
(C) 35
(D) 40
उत्तर- (A)

21. जल सर्वे 1971 की तकनीकी रिपोर्ट के तहत निम्न दिये गए किस का समावेश सर्वे में नहीं किया गया है?
[Clerk Grade II, 12 Aug., 2018 ]
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
उत्तर- (C) पूर्ण खारे तारानगर (चुरू), खाजूवाला (बीकानेर), रावतसर(हनुमानगढ़) भू गर्भ जल सर्वे 2020 की वार्षिक रिपोर्ट में 10.34 प्रतिशत भू-जल दोहन बढ़ा है। उदयपुर जिले को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है।

22. वर्षा जल संरक्षण लाभप्रद है- [Junior Instructor Ele. Mec. 23 Dec., 2019]
[RTET 2011]
(A)कृषि के लिए
(B) जल विद्युत के लिए
(C) भमिगत जल स्तर में सुधार के लिए
(D) सिंचाई के लिए
उत्तर- (C) वर्षा जल संग्रहण के तरीके- सतह जल संग्रह सिस्टम, छत प्रणाली (रूफ टफ), बांध, भूमिगत टैंक, खड़ीन, तालाब, बावड़ी लाभ- घरेलु काम के लिए ज्यादा पानी, कृषि उत्पादन में वृद्धि, लोगो को अच्छी आर्थिक मजबूती, कुएँ, नलकूप पुनर्भरण

23. केन्द्रीय भू-जल प्राधिकरण ने राजस्थान के निम्न में से कौनसे प्रशासनिक खण्डों (ब्लॉक्स) में भूमिगत जल दोहन पर रोक लगा दी है?
[Patwar Pri- 25 May, 2016]
(A) बहरोड़ ओसियाँ, महुवा
(B) सूरजगढ़, देसूरी, देवली
(C) भीनमाल, टोडाभीम, टोडा रायसिंह
(D) बहरोड़, भीनमाल, सूरजगढ़, धोंड व श्रीमाधोपुर
उत्तर- (D) पूर्ण खारे- तारानगर (चुरू), खाजुवाला (बीकानेर), रावतसर (हनुमानगढ़)। भूमिगत जल दोहन पर पूर्ण रोक- बहरोड़ (अलवर), भीनमाल (जालौर), सूरजगढ़ धोंड, श्रीमाधोपुर ।

24. राजस्थान में निम्न में से कौन सी एक भूजल ब्लॉक की श्रेणी नहीं है?
[J.E.N. (Mechanical) Degree 13 Dec., 2020]
(A) सुरक्षित
(B) अर्ध क्रांतिक
(C) अति संदोहित
(D) न्यून संदोहित
उत्तर- (D)
1.अतिदोहित ब्लॉक- जहां दोहन पुनर्भरण से अधिक है
2.क्रिटिकल ब्लॉक- जहां दोहन पुनर्भरण का 90 प्रतिशत से 100 प्रतिशत है
3. सेमि क्रिटिकल ब्लॉक- जहां दोहन पुनर्भरण का 70 प्रतिशत से 90 प्रतिशत है
4.सुरक्षित- जहां दोहन पुनर्भरण का 70 प्रतिशत से कम है

25. निम्नलिखित में से कौन सी राजस्थान में जल संरक्षण की परम्परागत विधि नहीं है?
[Forest Guard-11 Dec. 2022 Shift-1] [Junior Engineer Ele. Degree 26 Dec., 2020]
[College Lecture 24 April, 2016]
(A) नाली
(B) नाड़ी
(C) टोबा
(D) जोहड़
उत्तर- (A) नाड़ी – जोधपुर में अकाल राहत कार्य के दौरान जल | संरक्षण हेतु सर्वप्रथम राव जोधा ने नाड़ी का निर्माण करवाया था। राजस्थान में सर्वाधिक जोधपुर में है। टोबा- टोबा नाड़ी से बड़ा, तथा | अधिक गहरा जल संसाधन है जिसका ऊपरी भाग चर्तुभुजाकार होता है। & जोहड़ – शेखावाटी क्षेत्र (आंतरिक प्रवाह क्षेत्र) में वर्षा जल संरक्षण हेतु । | बनाए गए कच्चे कुएं।

26. ‘टांका’ और ‘खड़ीन’ प्रकार हैं-
[Investigator 27 Dec. 2020 Evenning]
[J.E.N. (Mechanical) Degree 13 Dec., 2020]
(A) आदिवासी युद्धकौशल
(B) आदिवासी बोलियाँ
(C) परम्परागत कृषि पद्धतियाँ
(D) परम्परागत जल संरक्षण संरचनाएं
उत्तर- (D) टांका- राजस्थान के अर्द्धशुष्क और शुष्क क्षेत्रों में विशेषकर बीकानेर फलौदी और बाड़मेर में पीने का पानी संग्रहित करने के लिए पाए जाने वाले भूमिगत टैंक
खड़ीन- तल्ली या पोखर का जल सूखने के बाद उपजाऊ भूमि ‘खड़ीन’ कहलाती है। खड़ीन का सर्वप्रथम प्रयोग 15 वीं शताब्दी में जैसलमेर के पालीवाल ब्राह्मणों ने किया था।

27. निम्नलिखित में से कौनसा एक राजस्थान में वर्षा जल संग्रहण की परम्परागत विधि है।
[RTET 2012]
(A) तालाब
(B) कुआँ
(C) नदी
(D) टांका
उत्तर- (D) राज में वर्षा जल संग्रहण की परम्परागत जल संग्रहण विधि- कुई, नाडी, तालाब, जोहड़, बंधा, समंद, सरोवर, झालरा, बावड़ी, पोखर, टोबा, टांका, खडीन।

28. शेखावाटी के अन्तःप्रवाही क्षेत्र में निर्मित कच्चे जल स्रोत को किस नाम से जाना जाता है?
[Junior (Welder) 26 March, 2019]
(A) कुआं
(B) तालाब
(C) कुण्ड
(D) नाडा
उत्तर- (D) जोहड़- शेखावाटी क्षेत्र में वर्षा के जल को संग्रहित करने का परम्परागत साधन ‘जोहड़’ कहलाता है। इसका रूप टांके के समान ही होता है, लेकिन इसका ऊपरी भाग टांके से बड़ा तथा गोलाकार और खुला होता है। जोहड़ पशुओं व मानव के लिए पेयजल का उत्तम स्त्रोत है। 28

29. जैसलमेर जिले में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा शुरू की गई परम्परागत जल संरक्षण की विधि कहलाती है-
[Lab Assistant (Science)- 28 June 2022, Shift-1]
[LSA Exam 21 October 2018]
[II Grade-2014, 21 Feb. 2014]
(A) टांका
(B) खड़ीन
(C) जोहड़
(D) कुंड़ी
उत्तर- (B)

30. राजस्थान के थार मरूस्थल की परम्परागत जल संग्रहण तकनीक है-
[Lab Assistant (Science) – 29 June 2022, Shift-II]
(A) टांका
(B) खडिन
(C) बावड़ी
(D) तालाब
उत्तर- (A) टांका या कुंडी – वर्षा जल संग्रहण करने का साधन, मरुस्थली क्षेत्र में प्रचलन ।

31. राजस्थान के शुष्क व अर्द्धशुष्क क्षेत्रों में “पालर पानी” शब्द किसके लिए प्रयुक्त होता है?
[REET-L2, 24 July 2022 Shift-III]
(A) नदी जल
(D) वर्षा जल
(C) नहरी जल
(B) भूमिगत जल
उत्तर- (D) पालर पानी- नाडी या टांके में जमा वर्षा का जल ।

32. वर्तमान में राजस्थान में जल की कौनसी समस्या सर्वाधिक चिन्ताजनक बनती जा रही है?
[Patwar Main 6 Jan, 2017]
(A) जल का अति-विदोहन
(B) जल का बढ़ता प्रदूषण
(C) जल की बढ़ती लवणता
(D) अन्ध और धूसर क्षेत्रों की बढ़ती संख्या
उत्तर- (D) कुल ब्लॉक- 248& अति दोहित ब्लॉक- 164, क्रिटिकल ब्लॉक- 9, सेमि क्रिटिकल- 28, सुरक्षित ब्लॉक 70, पूर्ण खारे- 3 तारानगर (चुरू), खाजूवाला (बीकानेर) रावतसर (हनुमानगढ़)।

33. राजस्थान की कुबड़पट्टी कहां है?
[Jail Prahari 1 Sep., 2017]
(A) बांसवाड़ा – डूंगरपुर
(B) कोटा बून्दी
(C) भरतपुर अलवर
(D) नागौर – अजमेर
उत्तर- (D) कुबड़पट्टी नागौर-अजमेर फ्ल्यूरोसिस ग्रस्त पट्टी/बांकापट्टी/हंच बेल्ट पानी में फ्लोराइड की मात्रा को कम करने के लिए नालगुड़ा पद्धति काम में ली जाती है। रामसिया (नागौर) सर्वाधिक प्रभावित यहां पानी से 99 ppm फ्लोराइड मात्रा पायी जाती है। फ्लोरोसिस निराकरण परियोजना- भागौर (जायका, जापान) के सहयोग से (जनवरी 2013 जनवरी 2022 तक)

34. इंदिरा लिफ्ट सिंचाई परियोजना राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[JE (Mech.-Diploma), 2020]
(A) सवाई माधोपुर
(B) अजमेर
(C) सिरोही
(D) कोटा
उत्तर- (A) इंदिरा लिफ्ट परियोजना- कसेड़ मण्डरायल (करौली) चम्बल नदी पर निर्मित वृहद सिंचाई परियोजना सवाई माधोपुर तथा करौली की सबसे बड़ी परियोजना है। कसेड़ गांव में चम्बल नदी के पानी को 125 मीटर लिफ्ट कर करौली, बामनवास (सवाई माधोपुर), बयाना (भरतपुर) को सिंचाई सुविधा।

35. माही परियोजना से लाभान्वित होने वाला जिला है-
[Lab Assistant (Geography) – 30 June 2022]
(A) कोटा
(B) बूंदी
(C) बांसवाड़ा
(D) झालावाड़
उत्तर- (C) बहुउद्देश्य सिंचाई परियोजना & डूंगरपुर (आसपुर, सागवाड़ा, सीमलवाड़ा) तथा बांसवाड़ा के आदिवासी जनजाति क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा सर्वाधिक लाभ- बांसवाड़ा।

36. माही बजाज सागर परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
[ACF & FRO Grade-1, 18 Feb., 2021]
[Compiler- 21 Aug, 2016]
(A) राजस्थान और मध्यप्रदेश
(B) राजस्थान और गुजरात
(C) राजस्थान और गुजरात
(D) राजस्थान और पंजाब
उत्तर- (C) माही बजाज सागर परियोजना- राजस्थान गुजरात की संयुक्त परियोजना & राज का हिस्सा 45 प्रतिशत 100 प्रतिशत विद्युत (राज.)
बोरखेड़ा (बासवाड़ा) 1983 में निर्मित गुजरात में कड़ाणा बांध निर्मित राज्य का सबसे लम्बा बांध 3109 मीटर आसपुर, सागवाड़ा, सीमलवाड़ा/ (डूंगरपुर)- बासवाड़ा (सर्वाधिक) सिंचाई सुविधा & जमना लाल बजाज के नाम पर नामकरण ।

37. माही – बजाज सागर परियोजना का मुख्य बांध किस स्थल पर निर्मित है?
[JEN (Civil) Diploma (TSP) – 16 Oct 2016]
(A) खांदू
(B) बोरखेड़ा
(C) घाटोल
(D) कडाणा
उत्तर- (B) माही बजाज सागर परियोजना- बोरखेड़ा (बांसवाड़ा) 1983 & कड़ाना बांध में गुजरात में निर्मित & जमनालाल बजाज के नाम पर नामकरण। राज्य का सबसे लंबा 3109 M बांध है।

38. निम्न में से कौन सा चम्बल बहुउद्देशीय परियोजना के अन्तर्गत नहीं बना है?
[Lab Assistant (Geography) – 30 June 2022]
[3rd Grade 2013]
(A) गांधी सागर बांध
(B) राणा प्रताप सागर बांध
(C) पोंग बांध
(D) जवाहर सागर बांध
उत्तर- (C) चम्बल परियोजना- गांधी सागर (भानपुरा, मंदसौर, मध्यप्रदेश) 1960 प्रथम चरण कोटा बैराज- कोटा प्रथम चरण में निर्मित, इससे 2 नहरे निकाली गई है। राणा प्रतापसागर रावत भाटा (चितौड़गढ़) द्वितीय चरण फरवरी 1970 में निर्मित जवाहर सागर बोराबास (कोटा) पिकअप बांध- तृतीय चरण में निर्मित

39. राजस्थान के किस पड़ोसी राज्य का चम्बल परियोजना में हिस्सा है?
[Stenographer 2018, 21 March, 2021 Shift I]
[Junior Instructor (M.R. & A.C.) 24 Dec., 2019]
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) मध्यप्रदेश
(D) उत्तरप्रदेश
उत्तर- (C) चम्बल परियोजना :- राजस्थान एवं मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना (50:50) 1953-54 से परियोजना प्रारंभ
चम्बल नदी पर स्थित परियोजना 4 बांधो का निर्माण (i) गांधी सागर बांध – मंदसौर (मध्यप्रदेश) 1959 में निर्मित- चरण में
(ii) राणा प्रताप सागर- चित्तौड़ 53.8 m (177ft) रावतभाटा में स्थित 1953 में शुरू पूर्ण 9 फरवरी 1970 इंदिरा गांधी द्वारा उद्घाटन चरण में निर्मित
(iii) जवाहर सागर कोटा 1972 III चरण (iv) कोटा बैराज- 1960 निर्माण पूर्ण ( चरण) & कोटा बैराज से मुख्य नहर (i) RMC-259km लाडपुरा, दीगोद (कोटा), अंता, मागरोल (बारां) में सिंचाई (ii) LMC – 124 km लाडपुरा (कोटा) केशवराय पाटन, इन्द्रगढ़ (बूंदी)।

40. मध्य प्रदेश व राजस्थान की संयुक्त बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना है-
[Clerk Grade II, Junior Assistant 19 Aug., 2018]
(A) भाखड़ा नागल
(B) चम्बल
(C) व्यास
(D)माही

उत्तर- (B) चम्बल नदी घाटी परियोजना- बहुउद्देशीय परियोजना
राजस्थान-मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना कुल विद्युत क्षमता- 386 mw (3.86 लाख kw) प्रथम चरण (i) गांधी सागर बांध (गुजरात) 115 – mw विद्युत, रामपरा- भानुपुरा पठार (मंदसौर) मध्यप्रदेश (ii) कोटा बैराज (कोटा) 20.11.1960 – सिंचाई हेतु 2 नहरे
द्वितीय चरण- राणा प्रताप – सागर (रावत भाटा) चितौड़ फरवरी 1970, 4 × 43 = 172mw विद्युत
तृतीय चरण- जवाहर सागर (बोरबास कोटा) 1972, 99 mw विद्युत

41. चम्बल घाटी परियोजना पर निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश में स्थित बांध है-
[JEN (Ele.) Degree 29 Nov 2020]
(A) जवाहर सागर बांध
(B) कोटा बैराज
(C) गांधी सागर बांध
(D) राणा प्रताप सागर बांध
उतर (C) चम्बल घाटी परियोजना- राजस्थान तथा मध्यप्रदेश की संयुक्त (50 50) परियोजना है। गांधी सागर (मंदसौर मध्यप्रदेश) 1959 में सबसे बड़ा बांध।

42. राणा प्रताप सागर सिंचाई परियोजना किस नदी पर स्थित है?
[Rajasthan Police Cons. 14 July 2018 (I)]
(A) बनास
(B) चंबल
(C) माही
(D) बाणगंगा
उत्तर- (B)

44. निम्नांकित में से प्रतापगढ़ जिले में कौन सी बहुउद्देशीय परियोजना स्थित है?
[LSA Exam 21 October 2018]
(A) जवाई परियोजना
(B) जाखम परियोजना
(C) माही बजाज सागर परियोजना
(D) बिसलपुर परियोजना
उत्तर- (B) जाखम परियोजना- अनुपपुरा (प्रतापगढ़) में जाखम नदी। पर निर्मित धरियावाद प्रतापगढ़ तहसील की 23,505 हैक्टेयर क्षेत्र मे 1 सिंचाई सुविधा & वृहद सिंचाई परियोजना नागरिया गांव में पिकअप बांध इससे 2 नहरें निकाली गई।

45. निम्न में से कौन सी बहुउद्देश्यीय परियोजना | और मध्य प्रदेश का संयुक्त उपक्रम थान, गुजरात
[Lab Assistant (Home Science)- 30 June 2022] blication
(JE (Mech. – Diploma), 2020]
(A) माही बजाज सागर
(B) चम्बल नदी परियोजना
(C) नर्मदा नदी परियोजना
(D) इन्दिरा गांधी नहर
उत्तर- (C) नर्मदा नहर जना- गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान की संयुक्त परियोजना नर्मदा जल विवाद प्राधिकरण द्वारा राजस्थान का हिस्सा 0 50 MAF निर्धारित किया गया। बाड़मेर सर्वाधिक लाभान्वित | जिला राजस्थान की प्रथम परियोजना सम्पूर्ण सिंचाई “फव्वारा पद्धति” से की जा रही नर्मदा नहर की राजस्थान में लम्बाई 74 km है। सीलू (सांचौर) से लालपुर हैड से प्रवेश करती है। 27 मार्च 2008 को जल राजस्थान पहुंचा 23 लिफ्ट नहरे- सांचोर, भादरेड़ा, पनोरिया 9 वितरिकाएं- वांक, जैसला- भाटकी, बालेरा, ईसरोल, रतोड़ा, केरिया, गांधव, मोनकी, भीमगौड़ा

46. निम्न में से कौन सा राज्य नर्मदा बेसिन का हिस्सा नहीं है?
[Stenographer 2018, 21 March, 2021 Shift I]
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
उत्तर- (B) नर्मदा परियोजना- राजस्थान, गुजरात,
मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र की संयुक्त परियोजना है। नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध बनाया गया है। जालौर के सांचौर तहसील तथा बाड़मेर की गुढ़ामालानी तहसील को सिंचाई का लाभ प्राप्त ।

47. सिंचाई की प्रणाली पौधे को उसके उपभोग्य उपयोग के बराबर पानी की आपूर्ति करती है।
[Agriculture Supervisior 2021]
(A) फरो सिंचाई प्रणाली
(B) प्रवाह सिंचाई प्रणाली
(C) बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली
(D) चेक- बेसिन सिंचाई प्रणाली
उत्तर- (C) छिद्रित पाइप लाइन के जरिए आवश्यकतानुसार पानी सीधे पौधो की जड़ो में दिया जाता है। साथ ही खाद भी पानी में मिलाकर घोल के रूप में ड्रिप सिंचाई में दी जा सकती है। अमूल्य नीर योजना 2005-06 में बूंद बूंद सिंचाई प्रणाली कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2015-16 इसमें भी प्रति बूंद अधिक फसल का ध्यान रखा गया है।
ड्रिप सिंचाई प्रणाली इजराइल की देन है।

48. राजस्थान के किस प्रमुख सिंचाई परियोजना में, छिड़काव / फव्वारा सिंचाई को आवश्यक/अनिवार्य कर दिया गया है?
[CET (Gradution) 8 Jan, 2023 Shift-2]
[Statistical Officer 20 Dec., 2021]
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019]
[JEN (Mechanical), 21 Aug, 2016]
[Lab Assistant 13 Nov., 2016]
(A) माही नहर
(B) नर्मदा नहर
(C) इन्दिरा गांधी नहर
(D) चम्बल नहर
उत्तर- (B) नर्मदा परियोजना- गुजरात/मध्यप्रदेश/महाराष्ट्र/राजस्थान की परियोजना। फव्वारा / स्प्रिंकलर से सिंचाई का प्रावधान। राजस्थान का हिस्सा 0.50MAF राजस्थान में नहर की लंबाई 74 किमी.
सीलू (सांचौर) से प्रवेश
लिफ्ट नहर – पानरिया (बाड़मेर), भादरेड़ा (बाड़मेर), सांचौर, जालौर
1718.52 वर्ग किमी. वितरिका का कार्य पूर्ण (मार्च 2020 तक)।
जालौर (सांचौर), बाड़मेर (गुढ़ामालानी) में सिंचाई सुविधा।

49. राजस्थान को नर्मदा नदी का कितना हिस्सा प्राप्त होता है? [JEN (Electric) – 10 May, 2022]
(A) 1.90MAF
(B) 8.60 MAF
(C) 9.10MAF
(D) 0.50 MAF
उत्तर- (D) नर्मदा जल विवाद प्राधिकरण द्वारा 1979 में नर्मदा जल में राजस्थान का हिस्सा 0.50MAF, सरदार सरोवर बांध से निकाली गई नहर गुजरात में 458 किमी., राजस्थान में 74 किमी. ।

50. राजस्थान में नर्मदा नहर की लम्बाई. किमी. है।
[Lab Assistant (Science) – 28 June 2022, Shift-1]
(A) 64
(B) 74
(C) 84
(D) 94
उत्तर- (B) नर्मदा जल विवाद प्राधिकरण द्वारा राजस्थान 0.50MAF हिस्सा निर्धारित किया गया है। नहर की लम्बाई 532 km [458km गुजरात + 74 km राजस्थान] सीलू गांव (सांचौर) से राजस्थान में प्रवेश

52. राजस्थान के कौन से जिले नर्मदा नहर परियोजना के अन्तर्गत शामिल किए गए हैं?
[Lab Assistant (Science) – 29 June 2022, Shift-ll]
[Fireman 29 Jan., 2022]
[Librarian III Grade 19 Sep. 20201
[Handloom Inspector 2018, 22 Dec., 2019j
[Junior Instructor (Fitter) 23 March 2019] [Jail Prahari 8 Sep., 2017]
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011]
(A) डूंगरपुर, बांसवाड़ा
(B) कोटा, झालावाड़
(C) जालौर, बाड़मेर
(D) प्रतापगढ़, उदयपुर
उत्तर- (C) नर्मदा घाटी परियोजना- राजस्थान x 74 कि.मी. नहर का निर्माण पूर्ण 28 सीलू (सांचौर, जालौर) से राजस्थान में प्रवेश करती है। सांचोर (जालोर) के 76 गांव तथा गुढ़ामालानी (बाड़मेर) में सिंचाई सुविधा प्राप्त पूर्णतः फव्वारा (स्प्रिंकलर) आधारित सिंचाई 3 लिफ्ट नहर- सांचौर, पनोरिया, भादरेड़ा।

53. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर बनायी गयी है?
[3rd Grade 2013]
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) नर्मदा
(D) तापी
उत्तर- (C) सरदार सरोवर परियोजना- नर्मदा नदी घाटी परियोजना * गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान की संयुक्त परियोजना स्प्रिंकलर (फव्वारा) सिंचाई पद्धति सांचोर (जालौर), गुढ़ामालानी (बाड़मेर) जिले लाभान्वित का हिस्सा 0.50 MaF माइक्रो (ड्रीप) सिंचाई प्रणाली इजराइल की देन

54. निम्नलिखित में कौनसा (लिफ्ट नहर-लाभान्वित जिले) सुमेलित नहीं है।
[Computer 19 Dec., 2021]
(A) पोकरण – जैसलमेर जोधपुर
(B) डॉ. करणी – बीकानेर जोधपुर
(C) गुरू जम्भेश्वर – बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर
(D) वीर तेजाजी – नागौर जोधपुर
उत्तर- (D) वीर तेजाजी- लिफ्टनहर नहर) सबसे छोटी लिफ्टनहर- बीकानेर। पुराना नाम (बागंडसर लिफ्ट

55. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
[Junior Engineer Ele. Degree 26 Dec., 2020]
लिफ्ट नहर लाभान्वित जिले
(A) कोलायत जोधपुर, बीकानेर
(B) गजनेर बीकानेर, नागौर
(C) फलौदी जैसलमेर, बीकानेर
(D) बांगड़कर बीकानेर, जैसलमेर
उत्तर- (D) इंदिरा गांधी नहर की योजना 1948 में श्री कंवरसेन ने अपने पत्र बीकानेर के लिए पानी की आवश्यकता में बनाई। इसका निर्माण विश्व बैंक के सहयोग से किया गया। राजस्थान नहर को इंदिरा गांधी नहर का नाम 2 नवम्बर 1984 को दिया। इंदिरा गांधी नहर की 7 लिफ्ट नहरें है।

56. राजस्थान के मरूस्थलीय भूभाग में जल आपूर्ति करने के कौन सी नहर महत्वपूर्ण है?
[Rajasthan Police Cons. 08 Nov, 2020 (1)]
(A) गंगनहर
(B) इंदिरा गांधी नहर
(C) भरतपुर नहर
(D) हनुमानगढ़ नहर
उत्तर- (B) इंदिरा गांधी नहर- उद्गम- सतलज-व्यास नदी हरिके बांध से शुरु- 31 मार्च 1958 “राजस्थान नहर” 2 नवम्बर 1984 “इंदिरा गांधी नहर” नाम दिया गया। पश्चिम राज में सिंचाई सुविधा- बीकानेर, चुरु, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर मुख्य नहर की लम्बाई 445 किमी प्रवेश- मसीतावाली अंतिम- गड़रा रोड़

57. किसे राजस्थान की ‘मरूगंगा’ के नाम से जाना जाता है?
[Constable Exam – 7Nov, 2020 (1)]
[JSA (Chemistry) 14 Sep., 2019]
(A) बाणगंगा
(B) इंदिरा गांधी नहर
(C) गंगानगर
(D) माही
उत्तर- (B) इंदिरा गांधी नहर- मरूगंगा । उद्गम- सतजल व्यास के संगम हरि के बैराज से राजस्थान में प्रवेश मसीतावाली, अंतिम छोर-गडरा रोड़।

58. इंदिरा गांधी नहर का उद्गम किस बांध से होता है।
[JEN (Ele. Mech.) Degree 20 May, 2022]
(A) नांगल बांध
(B) भाखड़ा बांध
(C) हरीके बांध
(D) देहर बांध
उत्तर- (C) इंदिरा गांधी नहर का उद्गम- हरिके बांध (सतलज-व्यास नदियों के संगम) पूर्व नाम- राजस्थान नहर। शुरूआत- 31 मार्च 1948 ई. वर्तमान में गडरा रोड (बाड़मेर) तक विस्तारित ।

59. इंदिरा गांधी नहर इनमें से किस जिले से नहीं गुजरती है ?
[Fourest Guard 2013 (Jaisalmer) ]
(A) बाड़मेर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) सीकर
उत्तर- (D) उद्गम- सतलज नदी, हरि के बैराज सिंचाई सुविधा-बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर मुख्य नहर की लम्बाई 445 किमी राजस्थान की मरुगंगा/ जीवन रेखा।

60. राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर का प्रवेश बिंदु निम्नलिखित में से कौनसा जिला है?
[Rajasthan Police Constable 14 July, 2018 (II)]
(A) जोधपुर
(B) श्रीगंगानगर
(C) हनुमानगढ़
(D) चुरू
उत्तर- (C) इंदिरा गांधी नहर- जनक- कंवरसेन, मरूगंगा/ राजस्थान की जीवन रेखा राजस्थान में प्रवेश- मसीतावाली (हनुमानगढ़), अंतिम छोर- गडरा रोड। लंबाई- 445 किमी. हरिके बैराज से मातीतावाली- 204 किमी. गडरारोड़ तक- 241 किमी. । शिलान्यास- गोविंद वल्लभ पंत ।

61. इंदिरा गांधी नहर कहां से निकलती है?
[Fourest Guard 2013 (Jaisalmer)]
(A) रात्री
(B) व्यास
(C) सतलुज
(D) चम्बल
उत्तर- © इंदिरा गांधी नहर- सतलज व्यास के संगम पर हरिके बैराज गडरा रोड (बाड़मेर) तक विस्तारित।

62. इंदिरा गांधी नहर परियोजना का विचार किसके दिमाग की उपज है?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 9 Sep., 2018]
(A) मोहनलाल सुखाड़ियां
(B) जवाहरलाल नहेरू
(C) व्यास
(D) कंवर सेन
उत्तर- (D) राजस्थान तथा भारत की विशाल बहुउद्देश्यीय परियोजना है। इसे राजस्थान की मरुगंगा/ जीवन रेखा कहा जाता है। कंवरसेन ने 1948 में “बीकानेर रियासत में पानी की आवश्यकता” पुस्तक में इसके प्रारूप का उल्लेख किया।

63. इंदिरा गांधी नहर (राजस्थान नहर) को किस नदी से पानी मिलता है?
[Rajasthan High Court-13 March, 2022]
[MVSI 12 Feb., 2022]
(A) यमुना
(B) कावेरी
(C) रावी
(D) सतलुज
उत्तर- (D) राजस्थान नहर 31 मार्च 1958 को शुरू हुई। 2 नवम्बर 1984 को नाम “इंदिरा गांधी नहर” किया गया। ये नहर हरि के बैराज से निकाली गई जो सतलज व्यास नदियों के संगम पर स्थित है।

64. राजस्थान फीडर नहर राजस्थान में ………. जिले में प्रवेश करती है।
[Salt Inspector (Industry Dept.) 22 Dec, 2018 ]
(A)गंगानगर
(B) हनुमानगढ़
(C) चूरू
(D) बीकानेर
उत्तर- (B) राजस्थान फीडर का राजस्थान में प्रवेश खारा (खाराखेड़ा) हनुमानगढ़ से होता है। चरण की मुख्य नहर मसीतावाली हैड (हनुमानगढ़) से बीकानेर जिले में छतरगढ़ के निकट सत्तासर तक है। चरण का निर्माण 1975 में पूर्ण चरण में सूरतगढ़, अनूपगढ़, पूंगल शाखा का निर्माण किया गया था।

65. ‘कंवरसेन लिफ्ट नहर’ द्वारा लाभान्वित जिला युग्म है-
[J. E. N (Electric) Diplo
(A) बीकानेर और गंगानगर
(B) बीकानेर और नागो
(C) जैसलमेर और जोधपुर
(D) चुरू और
उत्तर- (A) श्री कंवरसेन लिफ्ट नहर इंदिरा गांधी नहर की सबसे बड़ी । लिफ्ट नहर है। इसको लूणकरणसर लिफ्ट नहर भी कहते है। इससे लाभान्वित जिलें बीकानेर तथा गंगानगर है। इस लिफ्ट नहर को बीकानेर की जीवन रेखा भी कहते है।

66. लूणकरणसर लिफ्ट नहर के नाम से भी जानी जाती है।
[Junior Instructor (Wireman) 24 Dec., 2019]
(A) पन्नालाल बारूपाल
(B) कंवर सेन
(C) इन्दिरा गांधी
(D) वीर तेजाजी
उत्तर- (B)

67. इंदिरा गांधी मुख्य नहर की लम्बाई है-
[Junior Instructor Ele. Mec. 23 Dec., 2019]
(A) 204 किलोमीटर
(B) 445 किलोमीटर
(C) 826 किलोमीटर
(D) 869 किलोमीटर
उत्तर- (B) इसका निर्माण विश्व बैंक के सहयोग से किया गया। इंदिरा गांधी मुख्य नहर की कुल लंबाई 445 किलोमीटर है।

68. इंदिरा गाँधी फीडर (राजस्थान फीडर) की लम्बाई है।
[Lab Assistant (Science) – 29 June 2022, Shift-II]
(A) 204 किमी.
(B) 445 किमी.
(C) 649 किमी.
(D) 826 किमी.
उत्तर- (A) उद्घाटनकर्ता केन्द्रीय गृहमंत्री स्व. गोविन्द वल्लभ पंत राजस्थान फीडर की लम्बाई- 204 km. राजस्थान में लम्बाई- 34 km.

69. कंवर सेन लिफ्ट नहर……..शहर को पीने का पानी उपलब्ध करा रही है।
[LSA – 04 June, 2022]
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
उत्तर- (C) कंवरसेन लिफ्ट नहर (लूणकरणसर लिफ्ट नहर)- प्रथम तथा सबसे लंबी लिफ्ट नहर लाभान्वित जिले- गंगानगर, बीकानेर।

70. निम्नलिखित में से कौनसी लिफ्ट नहर इंदिरा गांधी नहर पर बनाई गयी पहली लिफ्ट नहर थी?
[J.S.A. (Biological) 15 Sep., 2019]
(A) पोकरण
(B) फलौदी
(C) कंवरसेन
(D) गजनेर
उत्तर- © इंदिरा गांधी लिफ्ट नहर- इंदिरा गांधी लिफ्ट नहर की संख्या 7 तथा 2 निर्माणधीन कंवरसेन लिफ्ट नहर (लूणकरणसर लिफ्ट नहर)- गंगानगर, बीकानेर (प्रथम तथा सबसे लम्बी ) ।

71. निम्न में किस स्थान पर इंदिरा गांधी नहर परियोजना से पेयजल नहीं पहुंचाया जाता है ?
[J.E.N. (Mechanical) Degree 13 Dec., 2020]
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) पाली
(D) बाड़मेर
उत्तर- (C) इंदिरा गांधी नहर की योजना 1948 में श्री कंवरसेन ने अपने पत्र के लिए पानी की आवश्यकता” में बनाई। इसका निर्माण विश्व बैंक के सहयोग से किया गया। इंदिरा गांधी नहर से लाभान्वित जिले- हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनु, बीकानेर, गंगानगर, नागौर, जोधपुर,जैसलमेर, बाड़मेर।

72. में से कौनसा (लिफ्ट नहर परियोजना- पेयजल उपलब्धता क्षेत्र) सुमेलित नहीं है?
[JEN (Electric) – 10 May, 2022]
[Junior Instructor Ele. Mec. 23 Dec],
(A) कंवर सेन बीकानेर, गंगानगर
(B) गंधेली साहवा – चुरू
(C) गजनेर / पन्नालाल बारूपाल
(D) राजीव गांधी – जैसलमेर बीकानेर, नागौर
उत्तर- (D) राजीव गांधी सिद्ध मुख- नोहर नहर परियोजना, लाभान्वित जिले- भादरा), राजगढ़ (चुरू)।

73. कौन से जिले गजनेर लिफ्ट नहर से लाभांवित होते हैं?
[RSMSSB JEN (Civil)- 18 May 2022]
(A) – नागौर
(B) बीकानेर – गंगानगर
(C) जोधपुर – जैसलमेर
(D) बीकानेर – जोधपुर
उत्तर- (A) गजनेर/पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर जिससे लाभान्वित जिला बीकानेर नागौर इंदिरा गांधी नहर परियोजना के कुल 7 लिफ्ट नहरे निकाली गई है। सबसे लम्बी- कंवरसेन लिफ्ट नहर छोटी नहर- वीर तेजाजी लिफ्ट नहर पानी चोरी रोकने के लिए प्रथम थाना- नोहर (हनुमानगढ़)।

74. इन्दिरा गाँधी नहर की जयनारायण व्यास लिफ्ट से राजस्थान के कौनसे जिले लाभान्वित हैं?
[JEN Civil (Diploma) 21 Aug, 2016]
(A) जोधपुर एवं बीकानेर
(B) बीकानेर एवं नागौर
(C) जोधपुर एवं जैसलमेर
(D) बीकानेर एवं जैसलमेर
उत्तर- (C) जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर- जोधपुर, जैसलमेर।

75. गजनेर लिफ्ट नहर का नया नाम क्या है- [Librarian III Grade 19 Sep. 2020]
(A) पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर
(B) कंवर सेन लिफ्ट नहर
(C) कुम्भाराम लिफ्ट नहर
(D) जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर
उत्तर- (A) गजनेर लिफ्ट नहर- पन्नालाल बारुपाल बीकानेर, नागौर लूणकरणसर लिफ्ट नहर – कंवर सेन सबसे लम्बी- गंगानगर,बीकानेर नौहरसाहवा लिफ्ट नहर – चौधरी कुंभाराम हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरु, झुंझुनू पोकरण लिफ्ट नहर जयनारायण व्यास – जोधपुर, जैसलमेर।

76. इन्दिरा गांधी नहर की चौधरी कुंभाराम लिफ्ट से राजस्थान के कौनसे जिले लाभान्वित है?
[RAS Pre 28 Aug, 2016]
[Lab. Assistant 03 Feb. 2019] [Headmaster-2 Sep. 2018]
[JEN Civil Degree (Non TSP) 21 Aug., 2016]
(A) हनुमानगढ़ एवं चुरू
(B) गंगानगर एवं बीकानेर
(C) सीकर एवं झुंझुनूं
(D) जोधपुर एवं नागौर
उत्तर- (A) चौधरी कुंभाराम लिफ्ट नहर- पुराना नाम- नोहर साहवा लिफ्ट नहर लाभान्वित जिले – हनुमानगढ़, चुरु, बीकानेर, झुंझुनूं।

77. कोलायत लिफ्ट नहर का नया नाम क्या है?
[Junior Instructor COPA 24 March 2019]
(A) पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर
(B) वीर तेजाजी लिफ्ट नहर
(C) डा. करणीसिंह लिफ्ट नहर
(D) गुरू जंबेश्वर लिफ्ट नहर
उत्तर- (C) कोलायत लिफ्ट नहर का नया नाम डॉ. करणीसिंह लिफ्ट नहर है। इससे लाभान्वित जिलें बीकानेर तथा जोधपुर है।

79. इन्दिरा गांधी मुख्य नहर तक विस्तृत की गई है?
[Jr. Instruct. (Mec. diesel) 23 Dec., 2019]
(A) मसितावाली
(B) मोहनगढ़
(C) शाहगढ़
(D) गडरा रोड़
उत्तर- (D) इंदिरा गांधी नहर राजस्थान में मासितावाली हैड (हनुमानगढ़) से प्रवेश करती है तथा इसका समाप्ति स्थल गड़रा रोड़ (बाड़मेर) है।

80. निम्न में से किस जिले में इंदिरा गांधी नहर का अन्तिम छोर अवस्थित है-
[JEN (Ele.) Degree 29 Nov 2020]
(A) जोधपुर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) जालौर
उत्तर (C) इंदिरा गांधी नहर परियोजना योजना का चरण 2 हरिके बैराज से पूगल (बीकानेर) तक कुल 393 किलोमीटर है। 204 किलोमीटर लम्बाई राजस्थान फीडर की है। 189 किलोमीटर लम्बी मुख्य नहर है। राजस्थान फीडर हरिके बैराज से मसीतावाली (हनुमानगढ़) तक है। द्वितीय चरण का कार्य मोहनगढ़ (जैसलमेर) तक प्रस्तावित था। वर्तमान में इसे गहरा रोड (बाड़मेर) तक किया गया है। इसे जीरो (0) प्वाइंट कहा जाता है।

81. राजस्थान में इन्दिरा गांधी नहर परियोजना की चरम सिंचाई क्षमता कितनी है ?
[Lab Assistant 13 Nov., 2016]
[Live Stock Assistant (TSP ) 16 Oct. 2016]
[JEN (Mechanical), 21 Aug, 2016]
(A) 14.10 लाख हैक्टेयर
(B) 15.17 लाख हैक्टेयर
(C) 16.10 लाख हैक्टेयर
(D) 19.63 लाख हैक्टेयर
उत्तर- (D) वर्ष 2005 में राज. सरकार ने 19.63 लाख हैक्टेयर सिंचाई क्षेत्र को मंजूरी दी राजस्थान नहर सतलज नदी से निकाली गई।

82. इंदिरा गांधी नहर कमाण्ड क्षेत्र में भू-प्रदूषण का मूल कारण क्या है?
[Live Stock Assistant (TSP ) 16 Oct. 2016]
(A) मिट्टी की लवणीयता व क्षारीयता
(B) मिट्टी अपरदन
(C) विगठित जलप्रवाह
(D) प्रदूषित भू-जल
उत्तर- (A) मिट्टी की लवणीयता क्षारीयता से प्रभावित क्षेत्र इंदिरा गांधी नहर का कमांड क्षेत्र है। गंगानगर / हनुमानगढ़ /बीकानेर / जैसलमेर/बाड़मेर दीर्घकालीन/ ठोस हल जिप्सम शोधन है। सोडियम कार्बोनेट, सोडियम क्लोराइड के लवण मिट्टी की ऊपरी सतह पर परत रुप में इकट्ठे हो जाते हैं। ऊसर / नमकीन/रेह/कल्लर अल्कलाइन कहा जाता है। अम्लीयता को दूर करने हेतु रॉक फास्फेट का प्रयोग

83. राजस्थान की ‘परवन’ बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना निम्न जिलों को सिंचाई सुविधा प्रदान करेगी-
[[RAS Pre 2021]
[Junior Instructor Ele. Mec, 23 Dec., 2019]
(A) झालावाड़, बारां और कोटा जिला
(B) टोक, बूंदी और कोटा जिला
(C) कोटा, बूंदी और झालावाड़ जिला
(D) झालावाड़ा और भीलवाड़ा जिला
उत्तर- (A) परवन-वृहद बहुउद्देश्य सिंचाई परियोजना के माध्यम से हाड़ौती क्षेत्र के बारां, कोटा व झालावाड़ जिलों में किसानों को नहरों के माध्यम से सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होगा साथ ही आमजन को पेयजल की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाएगी।

84. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
[Lab Assistant (Science)- 29 June 2022, Shift-II]
[Gram sevak, Hostel Warden III 18 Dec. 2016]
[Librarian Grade III- 13 Nov 2016]
लिफ्ट नहर लाभान्वित जिले
(A) पन्नालाल बारूपाल बीकानेर, नागौर
(B) वीर तेजाजी बीकानेर
(C) बरकतुल्ला खां जैसलमेर, बाड़मेर
(D) डॉ. करनी सिंह हनुमानगढ़
उत्तर- (D)

85. बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ाने हेतु निम्नलिखित में से कौनसी परियोजना तैयार की गई है?
[JEN (Civil), Exam – 18 May, 2022]
[RPSC Grade II-31 Oct 2018]
(A) सेई
(B) ओरई
(C) ब्राह्मणी- बनास
(D) माही बनास
उत्तर- (C) बीसलपुर बांध- टोडारायसिंह (टोंक) बनास नदी पर निर्मित 2018-19 के बजट में बीसलपुर में पानी आवक बढ़ाने हेतु ब्राह्मणी- बनास परियोजना बनाई गई। बहुउद्देश्य परियोजना आर्थिक सहायता- RIDF (नाबार्ड कोष की सहायक) जयपुर, टोंक, अजमेर, केकड़ी को पेयजल सुविधा।

86. राजस्थान की परवन वृहद सिंचाई परियोजना जिले में स्थित है।
[Statistical Officer 20 Dec., 2021]
(A) धौलपुर
(B) झालावाड़
(C) चित्तौड़गढ़
(D) कोटा
उत्तर- (B) परवन वृहद सिंचाई परियोजना अकावद (झालावाड़) में स्थित है। यह परियोजना परवन नदी पर स्थित है। परवन लिफ्ट सिंचाई परियोजना बारां जिले में स्थित है।

87. निम्नलिखित में से कौन सा जिला बीसलपुर परियोजना से: लाभ प्राप्त नहीं कर रहा है? [Investigator 27 Dec. 2020 Evenning]
(A) टोंक
(B) सवाई माधोपुर
(C) अजमेर
(D) जयपुर
उत्तर- (B) बीसलपुर परियोजना टोंक में बनास नदी पर स्थित है।। यह परियोजना राजस्थान की सबसे प्राचीन/ बांध हैं इसका निर्माण अजमेर के चौहान शासक विग्रहराज IV ने करवाया। इस परियोजना से लाभान्वित जिलें टोंक, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा।

88. इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अनुसार, कौन से कथन गलत हैं?
(i) इस परियोजना को पहले राजस्थान नहर के रूप में जाना जाता था और 1982 में इसका नाम बदलकर इंदिरा गांधी लिफ्ट नहर परियोजना कर दिया गया।
(ii) इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 9 लिफ्ट नहरें हैं।
(iii) नहर की कल्पना सारदुल सिंह ने की थी
(iv) नहर हरियाणा से नहीं गुजरती है।
कोड-
[VDO Main Eaxm- 9 July 2022]
(A) केवल (i) और (ii)
(B)केवल (i), (ii) और (iii)
(C) केवल (ii), (iii) और (iv)
(D) (i), (ii), (iii) और (iv)
उत्तर- (D) पुराना नाम – राजस्थान नहर, 1984 में इसका नाम बदलकर गांधी लिफ्ट नहर परियोजना” कर दिया गया। कुल 7 लिफ्ट नहरें है। कल्पना- इंजी. कंवरसेन ये हरियाणा से गुजरती है।

89. कौनसा कथन सही नहीं है?
[Senior Computer Instructor- 19 June 2022]
(A) इंदिरा गांधी नहर परियोजना भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना है।
(B) इसमें सात लिफ्ट नहरें हैं जिससे विभिन्न जिलों में पानी दिया जाता है।
(C) इसमें 204 किमी. लम्बी फीडर नहर है।
(D) यह पोंग बांध से प्रारम्भ होती है जो सतलज और व्यास नदी के संगम पर स्थित है।
उत्तर- (D) पोंग- हिमाचल प्रदेश में स्थित बहुउद्देशीय परियोजना यह शीतकाल में इंदिरा गांधी नहर परियोजना को जलापूर्ति करती है।

90. बीसलपुर परियोजना का संबंध किस नदी से है? [Jail Prahari 1 Sep., 2017]
(A) चंबल
(B) जाखम
(C) व्यास
(D) बनास
उत्तर- (D) बीसलपुर परियोजना- टोडारायसिंह (टोंक) बनास नदी पर स्थित पानी की आवक बढ़ाने हेतु ब्राह्मणी- बनास परियोजना बहुउद्देश्यीय परियोजना आर्थिक सहायता – RIDF (नाबार्ड की सहायक) जयपुर, अजमेर, टोंक, ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी पेयजल सुविधा ।

91. निम्नांकित युग्मों में से कौनसा सही से सुमेलित नहीं हैं?
[Lecturer (tech.edu.)- 12 March, 2021]
(A) गंग नहर – गंगानगर, बीकानेर
(B) व्यास परियोजना- राजस्थान, पंजाब, हरियाणा
(C) सिद्धमुख परियोजना- पंजाब, राजस्थान, राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश
(D) माही-बजाज सागर परियोजना- राजस्थान, गुजरात,
उत्तर- (C) सिद्धमुख परियोजना- वृहद् परियोजना। रबी- व्यास नदियों के अतिरिक्त जल का उपयोग। वर्तमान नाम- राजीव गांधी नहर परियोजना। लाभान्वित भादरा- नोहर (हनुमानगढ़), तारानगर- राजगढ़ (सार्दूलपुर) चुरू। राजस्थान का हिस्सा – 0.47 MAF शिलान्यास- भिरानी गांव 5 अक्टूबर 1989

192. सिद्धमुख- नौहर सिंचाई परियोजना को अतिरिक्त पानी प्राप्त होता है? नदियों का
[Junior Assitant Elect. 2020]
[Industry Inspector 24 June, 2018]
(A) रावी-व्यास
(B) रावी-सतलज
(C) सतलज-व्यास
(D) रावी-घग्घर
उत्तर- (A) नोहर नहर परियोजना- वित्तीय सहयोग- यूरोपीय आर्थिक समुदाय रावी-व्यास नदियों का अतिरिक्त पानी प्राप्त होता है। 1981 में इस हेतु पंजाब-हरियाणा-राजस्थान के मध्य समझौता 275 किमी नहर भिरानी गांव में 12 जुलाई 2002 को लोकार्पण शिलान्यास -1989 राजीव गांधी द्वारा वर्तमान में 1999 से नाबार्ड के सहयोग से क्रियान्वित ।

93. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही है ?
(1) यह परियोजना पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए बनायी है।
(2) इसमें 26 विभिन्न बड़ी एवं मध्यम परियोजनाओं के माध्यम से 2.8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।
(3) नवनेरा बैराज इस परियोजना का अभिन्न हिस्सा है।
(4) नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया है।
[VDO- 28 Dec. 2021 Shift-II]
कूट-
(A) 2 एवं 3
(B) 1, 2, 3 एवं 4
(C) 1, 2, 3
(D)1 व 3
उत्तर- (C) ERCP का उद्देश्य दक्षिणी राजस्थान में बहने वाली चंबल नदी और उसकी सहायक नदियों (कुन्नू, पार्वती, कालीसिंध) में वर्षा ऋतु के दौरान उपलब्ध अधिशेष जल का उपयोग राज्य के उन दक्षिण-पूर्वी जिलों में करना है जहां पीने के पानी और सिंचाई हेतु जल का अभाव है। ERCP को वर्ष 2051 तक पूरा किये जाने की योजना है जिसमें दक्षिणी एवं दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मानव तथा पशुधन हेतु पीने के पानी तथा औद्योगिक गतिविधियों हेतु पानी की आवश्यकताओं को पूरा किया जाना है। 13 जिलों में झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, करौली, अलवर, भरतपुर, दौसा और धौलपुर शामिल है।

94. सिद्धमुख नहर द्वारा कौन-से जिलें-युग्म में सिंचाई की जाती है?
[Junior Instructor COPA 24 March 2019]
(A) हनुमानगढ़ तथा गंगानगर
(B) गंगानगर तथा चूरू
(C) चूरू तथा हनुमानगढ़
(D) सीकर तथा चूरू
उत्तर- (C) सिद्धमुख नहर में रावी तथा व्यास नदी का पानी आता है। इस परियोजना का नाम बदलकर राजीव गांधी नहर परियोजना किया गया है। इस परियोजना से हनुमानगढ़ जिले की भादरा व नोहर तहसीलों तथा चूरू जिले की तारानगर व राजगढ़ तहसीलों को जल की प्राप्ति होती है।

95. भाखड़ा नांगल नहर परियोजना…. के बीच संयुक्त परियोजना है।
[LSA-04 June, 2022]
(A) राजस्थान, पंजाब, हरियाणा
(B) राजस्थान, पंजाब, दिल्ली
(C) राजस्थान, पंजाब, गुजरात
(D) राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश
उत्तर- (A) भाखड़ा नांगल नहर परियोज पंजाब हरियाणा राजस्थान बहुउद्देश्य परियोजना राजस्थान 15.2% भाग है। सिंचाई लाभ- गंगानगर क्षमता- 14.6 लाख है (राजस्थान का अंश 2.3 लाख हैक्टेयर)।

96. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चनिये- मुख्य सिंचाई परियोजना जिला
A. नर्मदा केनाल i. बांसवाड़ा
B. श्री हरीदेव जोशी केनाल। ii. जालौर
C. पार्वती केनाल तंत्र iii. टोंक
(D) गाल्वा मुख्य सिंचाई परियोजना iv. धौलपुर
[Assistant Testing Officer 27 Jul, 2021]
कूट- A B C D
(A) ii । iv iii
(B) i ii iv iii
(C) iii i iv ii
(D) iii iv i II
उत्तर- (A) नर्मदा केनाल जालौर, बाड़मेर- स्प्रिंकलर (फव्वारा द्वारा) सिंचाई हरिदेव जोशी केनाल- बांसवाड़ा, माही बजाज सागर परियोजना से निकाली गई। पार्वती केनाल 1959 ई. धौलपुर में निर्मित परियोजना। गलवा मुख्य सिंचाई परियोजना- उणियारा (टोंक)।

97. भाखड़ा नांगल परियोजना में नांगल बांध कौनसी नदी पर बनाया गया है?
[Raj. Police Constable 2013]
[RTET 2011]
(A) भागीरथी नदी
(B) चिनाब नदी
(C) पार्वती नदी
(D) सतलज नदी
उत्तर- (D) राजस्थान, पंजाब, हरियाणा की संयुक्त परियोजना बहुउददेशीय -परियोजना नदी- सतलज, बाँध- भाखड़ा (बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश, नांगल – रोपड़ (पंजाब) राज का हिस्सा 15.2% नहरें- बिस्त दो आब, भाखड़ा नहर सर्वाधिक लाभान्वित जिला- हनुमानगढ़।

98. भाखड़ा नहर परियोजना के बारे में कौनसा कथन सत्य है?
(A) यह पंजाब-हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है।
(B) इससे हनुमानगढ़ जिले को सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है।
(C) राजस्थान का हिस्सा 17.22% है।
(D) यह 2.3 लाख हैक्टेयर कृषिगत भूमि को सिंचित करती है।
[Basic Computer Instructor- 18 June 2022]
सही कूट है-
(A) A. B और C
(B) B और C
(C) A, B और D
(D) B, C और D
उत्तर- (C) भाखड़ नांगल परियोजना- सतलज नदी पर हिस्सेदारी पंजाब हरियाणा राजस्थान राजस्थान की हिस्सेदारी 15.2% राजस्थान का लाभांवित जिला- हनुमानगढ. ।

99. निम्नलिखित राज्य की बहुउद्देश्य नदी घाटी परियोजनाओं में सबसे बड़ी परियोजना कौन सी है ?
[Industry Inspector 24 June, 2018]
(A) ब्यास परियोजना
(B) इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
(C) भाखड़ा नांगल परियोजना
(D) माही बजाज सागर परियोजना
उत्तर- (C) भाखड़ा नांगल परियोजना- राजस्थान, पंजाब, हरियाणा का संयुक्त उपक्रम है। भाखड़ा बांध के पीछे बिलासपुर में गोविन्दसागर जलाशय राजस्थान की पेयजल /सिंचाई आवश्यकता को पूरा करता है। नांगल बांध सतलज नदी पर बनाया गया है। हनुमानगढ़ (सर्वाधिक लाभान्वित ), चुरु, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर/झुंझुनू, बीकानेर।

100. ‘भीखाभाई सागवाड़ नहर’ से राजस्थान का सर्वाधिक लाभांवित जिला है-
[Libradian III Grade 19 Sep. 2020]
(A) बाड़मेर
(B) डूंगरपुर
(C) पाली
(D) सिरोही
उत्तर-(B) भीखा भाई सागवाड़ा नहर – 1984-85 बांसवाड़ा- डूंगरपुर में वर्षा की कमी होने पर माही साइफन 125 किमी. तत्कालीन मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी द्वारा माही परियोजना का विस्तार। डूंगरपुर- बांसवाड़ा में अतिरिक्त सिंचाई सागवाड़ा (डूंगरपुर) सर्वाधिक लाभान्वित (11811 हैक्टेयर में सिंचाई) भीखाभाई भील (स्वतंत्रता सेनानी) के नाम पर नामकरण

101. भीखाभाई सागवाड़ा नहर राजस्थान की किस नदी से जल प्राप्त करती है?
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21]
[Junior Instructor (M.R. & A. C. ) 24 Der 2018]
(A) चम्बल
(B) जाखम
(C) माही
(D) गम्भीर
उत्तर- © भीखाभाई सागवाड़ा नहर- भारत सरकार के ” त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम” के अंतर्गत माही नदी पर साइफन का निर्माण करके नहर निकाली गई है। डूंगरपुर तथा सागवाड़ा (बांसवाड़ा) में लगभग 21000 हैक्टेयर में सिंचाई सुविधा ।

102. ‘राजस्थान का धान्यागार’ कहा जाने वाला क्षेत्र सिंचाई के लिए पानी कहां से लेता है?
[Junior Instructor (Welder) 26 March, 2019j
(A) गंग नहर
(B) यमुना नहर
(C) गुड़गांव नहर
(D) भाकड़ा नहर
उत्तर- (A) गंग नहर का उद्गम स्थल सतलज नदी के पास हुसैनीवाला पंजाब) है। इसका राजस्थान में प्रवेश शिवपुरी हैड (गंगानगर) नामक स्थान से होता है तथा यही ही इसका समाप्ति स्थल है। इसकी कुल लंबाई 129 किमी. तथा राजस्थान में लंबाई 17 किमी. है। इस नहर से नाभान्वित जिला गंगानगर है। इस नहर की 4 (चार) शाखाएं हैं 1) सामीजा (2) लालगढ़ (3) करणी (4) लक्ष्मीनारायण ।

103. ‘गंगनहर’ जिसे महाराजा गंगासिंह ने बनवायी थी, किस वर्ष बनवायी गयी थी?
[J.S.A. (Inscripe) 22 Nov. 2019]
(A) 1932
(B) 1927
(C) 1930
(D) 1937
उत्तर- (B) यह भारत / राजस्थान की पहली नहर परियोजना है जिसका निर्माण 1922-27 के मध्य बीकानेर के शासक गंगा सिंह ने करवाया था। & गंगनहर से लाभान्वित जिला गंगानगर है।

104. ‘गंग नहर’ कौन-सी नदी से निकाली गई है?
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011]
(A) गंगा
(B) सतलज
(C) व्यास
(D) रावी
उत्तर- (B) गंगनहर राजस्थान की प्रथम नहर सिंचाई परियोजना सतलज नदी से फिरोजपुर के निकट हुसैनीवाला से पानी निकाला गया है। x सबसे पुरानी, विकसित नहर व्यवस्था है। उद्घाटन – लार्ड इरविन ।

105. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
परियोजना नहर
(a) व्यास-सतलुज लिंग। (i) भाखड़ा नांगल
(b) जय नारायण व्यास। (ii) चम्बल
(c) बिस्ट – दोआब। (iii) व्यास
(d) दीगोद। (iv) इन्दिरा गांधी
[JE (Mech.-Diploma), 2020)
(A) (i)- (c), (ii)-(b), (iii)-(a) (b)
(B) (i)-(d), (ii)-(c), (iii)-(a), (iv)-(b)
(C) (i)-(b), (ii)-(c), (iii)-(a), (iv)-(d)
(D) (i)- (c), (ii)-(d), (iii)-(a), (iv)-(b)
उत्तर- (D) चम्बल नदी घाटी परियोजना की लिफ्ट नहर- RMC लिफ्ट नहरे निकाली गई है – जालीपुरा, दीगोद (कोटा), अंता, माइनर, पचेल, गणेशगंज सोरखंड, कचारी (बारां) इंदिरा गांधी नह चौधरी कुभाराम, कंवरसेन, पन्नालाल बारुपाल, वीर तेजाजी डॉ. करण सिंह, गुरु जंभेश्वर, जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर भाखड़ा नांगल बिस्त दोआब नहर व्यास परियोजना- व्यास-सतलज लिंक।

106. निम्नांकित में से राजस्थान की कौनसी सिंचाई परियोजना सबसे
[Librarian III Grade 19 Sep. 2020]
(A) भरतपुर नहर परियोजना
(B) गंग नहर परियोजना
(C) बांकली नहर परियोजना
(D) गुड़गांव नहर परियोजन
उत्तर- (B) गंगनहर राज्य की प्रथम सिंचाई परियोजना कंवरसेन द्वारा प्रारूप तैयार 1921-27, महाराजा गंगासिंह द्वारा निर्मित (आधुनिक भारत का भागीरथ) उद्गम- गंगनहर (फिरोजपुर) पंजाब हुसैनीवाला
से सतलज नदी से निकाली गई है।हुसैनीवाला से शिवपुरी हैड तक 129किमी. लम्बाई 17 किमी. राज. में है। आधुनिकीकरण दिस. 2008 में पूर्ण

107. 11 जनवरी, 2019 को रेणुका जी बहुउद्देशीय बांध परियोजना हेतु समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले राज्यों का उपयुक्त समूह हैं।
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019]
(A) पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश
(B) हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड
(C) राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश
(D) उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश, बिहार
उत्तर- (B) रेणुका बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना- 11 जनवरी, 2019, MOU 28 अगस्त 2018 उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली की संयुक्त गिरी नदी (सिरमोर, (हिमाचल) में स्थित ।

108. निम्न में से कौनसा जिला माही हाई लेवल कैनाल शुद्ध पेयजल प्रोजेक्ट से प्रत्यक्ष रूप से सम्बन्धित नहीं है ?
[Information Assistant 12 May.2018]
(A) राजसमन्द
(B) चित्तौड़गढ़
(C) उदयपुर
(D) डूंगरपुर
उत्तर- (D) राज्य में पेयजल की उपलब्धता एवं आपूर्ति का दूरगामी समाधान करने के लिए राजसमंद, चित्तौढ़गढ़ एवं उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल के लिए 450 करोड़ की लागत से माही हाई लेवल कैनाल टू जयसमंद ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट । (2019)

109. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?
[Lab Assistant 13 Nov., 2016]
[JEN (Civil) Diploma (TSP)- 16 Oct 2016]
(A) चम्बल परियोजना राजस्थान उत्तरप्रदेश
(B) नर्मदा परियोजना राजस्थान, उत्तरप्रदेश
(C) माही बजाज सागर परियोजन राजस्थान, मध्यप्रदेश
(D) व्यास परियोजना राजस्थान, हरियाणा
उत्तर- (D) व्यास परियोजना- पंजाब-हरियाणा-राजस्थान की संयुक्त बहुउद्देशीय परियोजना। (1) पंडोह बांध- हिमाचल प्रदेश (2) पोंग बांध – कांगड़ा (हिमाचल)- रावी-व्यास नदियों का पानी राजस्थान को प्राप्त। इंदिरा गांधी परियोजना को शीतकाल में जल की आपूर्ति करना 59%हिस्सा, 384 MW का उत्पादन। 1986 इराड़ी कमीशन का गठन।

110. किस जल विद्युत परियोजना में राजस्थान सरकार ने पड़ौसी राज्यों के साथ सहभागिता की है?
[Clerk Grade II, 12 Aug, 2018 ]
(A) भाखड़ा नांगल परियोजना
(B) चम्बल परियोजना
(C) व्यास परियोजना
(D) दिये गये सभी विकल्प
उत्तर- (D) भाखड़ा नांगल परियोजना- राजस्थान, पंजाब, हरियाणा चम्बल परियोजना- मध्यप्रदेश, राजस्थान व्यास परियोजना- राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के राहुघाट परियोजना- राजस्थान, मध्यप्रदेश

111. सूची-1 सूची-2 से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-1 सूची-2
(सिंचाई परियोजना) (संबंद्ध राज्य)
(A) चंबल। (i) राजस्थान, मध्यप्रदेश
(B) माही बजाज सागर(ii) राजस्थान, पंजाब, हरियाणा
(C) व्यास। (iii) राजस्थान, गुजरात
(D) सरदार सरोवर(iv) राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश,
महाराष्ट्र
[Patwar Main – 6 Jan, 2017]
कूट- A B C D
(A) (iv) (ii) (i) (ii)
(B) (i) (iii) (ii) (iv)
(C) (i) (iv) (iii) (ii)
(D) (iii) (i) (iv) (ii)
उत्तर- (B) चंबल- राजस्थान मध्यप्रदेश की परियोजना- बहुउद्देश्य परियोजना,1953-54 शुरू। माही बजाज सागर राजस्थान गुजरात की संयुक्त परियोजना- बहुउद्देश्य परियोजना- 1983 राज्य का सबसे बड़ा बांध 3109 मीटर (बोरखेड़ा, बांसवाड़ा) व्यास परियोजना- राजस्थान, पंजाब, हरियाणा- 1986 इराडी कमीशन द्वारा आंवटित, पंडोह बांध- 20 प्रतिशत, पोंग बांध -59 प्रतिशत राजस्थान का हिस्सा है। सरदार सरोवर- राजस्थान, गुजरात, -मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र वृहद परियोजना, 27 मार्च 2008 को जल प्रवाहित

112. निम्नलिखित में से कौनसी राजस्थान की अन्तरराज्यीय सिंचाई परियोजनाएं नहीं है?
(A) जाखम परियोजना
(B) भाखड़ा नांगल परियोजना
(C) जवाई परियोजना
(D) व्यास परियोजना
सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए-
(A) A और B
(B) B और C
(C) C और D
(D) A और C
[AAO-28 May, 2022]
उत्तर- (D) व्यास परियोजना- राजस्थान + पंजाब + हरियाणा भांखड़ा नागल परियोजना- राजस्थान पंजाब हरियाणा। जवाई परियोजना- + +जवाई नदी (पाली) 13 मई 1946महाराणा उम्मेद सिंह (मारवाड़ का अमृत सरोवर)। जाखम परियोजना- जाखम नदी, प्रतापगढ़ (अनूपगढ़ के पास), ऊंचाई- 81 मीटर।

113. निम्नलिखित में से कौनसी एक परियोजना अंतर्राज्यीय परियोजना नहीं है?
[Investigator-2016, Code – 07]
(A) चंबल
(B) व्यास
(C) माही बजाज सागर
(D) बीसलपुर
उत्तर- (D) राजस्थान की अंतर्राज्यीय परियोजना- (i) भाखड़ा नांगल-पंजाब/ हरियाणा / राजस्थान। (ii) व्यास परियोजना- पंजाब, राजस्थान, हरियाणा । (iii) चंबल परियोजना- राजस्थान, मध्यप्रदेश। (iv) माही बजाज सागर- राजस्थान, गुजरात। (v) नर्मदा- राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र । (vi) यमुना जल सिंचाई- हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल, दिल्ली।

114. जिला एवं परियोजना के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसे कथन सही हैं?
(1) चित्तौड़गढ़- राणा प्रताप सागर बांध
(2) अजमेर- बीसलपुर परियोजना
(3) उदयपुर- मानसी वाकल परियोजना
(4) प्रतापगढ़- जाखम परियोजना
[REET-L2, 23 July 2022 Shift-II]
(A) (1), (3), (4)
(B) (1), (2), (3)
(C) (2), (3), (4)
(D) (1), (2), (4)
उत्तर- (A)

115. सोम – कागदर सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है?
[JEN (Mech / Ele.) Diploma 20 May, 2022 11]
[Forest Guard- 13 Nov. 2022 Shift-1]
[Junior Instructor (M.R & A. C. ) 24 Dec., 2019]
[Junior Instructor (Wireman) 24 Dec., 2019]
(A) डूंगरपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) चितौड़गढ
उत्तर- (C) सोम-कागदर सिंचाई परियोजना- उदयपुर (खैरवाड़ा) मध्यम सिंचाई परियोजना नदी- सोम (माही की सहायक)। सिंचाई- उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र में। सोम कमल अम्बा- डूंगरपुर में स्थित ।

116. निम्न में से कौन सी राजस्थान के डूंगरपुर जिले की सिंचाई परियोजना है ?
[SI Platoon Commander 13 Sep., 2021]
(A) पांचना
(B) सोम, कमला, अम्बा
(C) जवाई
(D) सिद्धमुख
उत्तर- (B) मध्यम सिंचाई परियोजना- सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना सोम नदी पर कमला- अम्बा गांव (डूंगरपुर) जिले में सिंचाई परियोजना है।

117. राजस्थान में मध्यश्रेणी की गरदड़ा सिंचाई परियोजना किस जिले में प्रस्तावित है?
[Junior Instructor (M.R. & A. C.) 24 Dec., 2019]
[Clerk Grade II, Junior Assistant 9 Sep., 2018]
(A) कोटा
(B) बूंदी
(C) बारां
(D) झालावाड़
उत्तर- (B)गरदड़ा वृहद पेयजल परियोजना- पोलासपुरा (बूंदी) में निर्माणाधीन मांगली, डूंगरी नदी एवं गणेशीनाला पर स्थित बूंदी जिले के 44 ग्रामो की 9,161 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।

118. सोम-कमला- अंबा सिंचाई परियोजना का निर्माण किस जिले के लिए किया गया है?
[SI Platoon Commander 14 Sep., 2021]
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) डूंगरपुर
(D) राजसमंद
उत्तर- (C) मध्यम सिंचाई परियोजना- वे सिंचाई परियोजना जिनका कमांड क्षेत्र 2000-10,000 है, के मध्य हो। लागत 10 लाख से 5 करोड़ के मध्य है। डूंगरपुर जिले में सोम नदी पर कमला-अम्बा गांव में मध्यम सिंचाई परियोजना 2001-2002 में पूर्ण। डूंगरपुर के आदिवासी क्षेत्रो में सिंचाई सुविधा ।

119. विलास सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस से है?
[Junior Instructor COPA 24 March 2019]
(A) सवाई माधोपुर
(B) अलवर
(C) बांरा
(D) उदयपुर
उत्तर- (C) विलास सिंचाई परियोजना बांरा जिले में स्थित है। मध्यम सिंचाई परियोजना 1996 में पूर्ण हुई।

120. ईसरदा परियोजना स्थित है।
[Industy Extention Officer 22 July 2018 ]
(A) झालावाड़ में
(B) डूंगरपुर में
(C) चित्तौड़गढ़ में
(D) सवाई माधोपुर में
उत्तर- (D) बनास नदी के अतिरिक्त जल को लेने के लिए यह परियोजना सवाई माधोपुर के ईसरदा गांव में बनी हुई जयपुर, टोंक और सवाई माधोपर को जलापूर्ति होती हैं।

121. ‘सोम-कमला- अंबा’ सिंचाई परियोजना स्थित है-
[J.En. (Civil) (Diploma)-20201
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019]
[Lab. Assistant 03 Feb, 2019]
[JEN (Mechanical) DEGREE (TSP) 16 Oct, 2016]
[Raj. Police Constable 2013]
(A) सिरोही में
(B) कोटा में
(C) डूंगरपुर
(D) बांसवाड़ा में
उत्तर- (C) सोम-कमला-अम्बा- डूंगरपुर (आसपुर) उदयपुर (सलुमा) लाभान्वित विशेष- सोमकागदर- खैरवाड़ा (उदयपुर) में स्थित।

122. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?
[Lab Assistant (Home Science)- 30 June 2022]
सिंचाई परियोजना लाभांवित जिला
(A) जवाई पाली
(B) सिद्धमुख चुरू
(C) बिलास बाराँ
(D) बाँकली बीकानेर
उत्तर- (D) बांकली सिंचाई परियोजना- जालौर- सूकड़ी नदी पर निर्मित सिद्धमुख सिंचाई परियोजना- हनुमानगढ़, चुरू विलास सिंचाई परियोजना- किशनगढ़ (बारां), पार्वती की सहायक विलास पर निर्मित जवाई सिंचाई परियोजना- पाली- जवाई नदी पर निर्मित

123. सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना से लाभ कौन-से जिलें – युग्म को प्राप्त होता है?
[Junior Instructor COPA 24 March 2019]
(A) उदयपुर व डूंगरपुर
(B) डूंगरपुर व बांसवाड़ा
(C) उदयपुर व बांसवाड़ा
(D) उदयपुर व प्रतापगढ़
उत्तर- (A) सोम कमला अम्बा सिंचाई परियोजना डूंगरपुर जिले में स्थित है। इस परियोजना का निर्माण डूंगरपुर जिले तथा उदयपुर जिले के क्रमशः आसपुर एवं सलुमा तहसीलों के लाभार्थ 615 लम्बे तथा 34.50 मीटर ऊंचे बांध का निर्माण डूंगरपुर के कमला-अम्बा गांव में सोम नदी पर किया गया।।

124. ‘सावन-भादों सिंचाई परियोजना’ राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित है?
[Junior Instructor (M.R. & A.C.) 24 Dec., 2019]
(A) बूंदी
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
उत्तर- (C) ‘सावन-भादों सिंचाई परियोजना’- कनवास (सांगोद कोटा जिले में स्थित है। कोटा राज्य की अन्य सिंचाई परियोजना- अलनिया, गोपालपुरा, हरिश्चन्द्र सागर ।

125. पीललड़ा लिफ्ट सिंचाई योजना अवस्थित है-
[J.S.A. (Physics) 23 Nov. 2019]
(A) धौलपुर में
(B) सवाई माधोपुर
(C) भरतपुर में
(D) कोटा में
उत्तर- (B) पीललड़ा लिफ्ट सिंचाई योजना सवाई माधोपुर जिले में स्थित है। इस योजना को जलापूर्ति चाल परियोजना से की नदी द्वारा होती है। इस सिंचाई 12 सील के 34 गांवों में सिंचाई होती है।

126. पार्वती सिंचाई प जना निम्नलिखित जिलों में से किस के लिए
[J.S.A. (Toxicology) 14 Sep., 2019]
(A) गगानगर
(B) धौलपुर
(C) अलवर
(D) पाली
उत्तर- (B) पार्वती परियोजना को आंगई बांध भी कहा जाता है। इस योजना में धौलपुर जिले में पार्वती नदी पर 1959 में एक बांध का निर्माण किया गया। इससे धौलपुर जिले में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो रही है।

127. निम्नलिखित सिंचाई परियोजनाओं को जिलों के साथ मिलाइए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर अपने उत्तर का चयन
कीजिए : परियोजना जिला
(a) बांकली बांध। (i) प्रतापगढ़
(b) सोम-कमला, अम्बा। (ii) सवाई माधोपुर
(c) मोरेल बांध। (iii) जालौर
(d) जाखम बांध। (iv) डूंगरपुर
[JEN Civil Degree 2020)
Codes / कूट :
(A) (i) (iv) (iii) (ii)
(B) (iii) (iv) (ii) (i)
(C) (iii) (ii) (i) (iv)
(D) (iv) (i) (ii) (iii)
उत्तर- (B) बांकली बांध परियोजना सुकडी नदी पर बांकली (जालोर) में स्थित है। सुकड़ी नदी लूनी की सहा नदी है।सोम-कमला-अम्बा परियोजना सोम नदी पर डूंगरपुर में स्थित है। सोम नदी माही नदी की सहायक नदी है। मोरेल परियोजना मोरेल नदी पर सवाई माध पुर में स्थित है। मोरेल बनास नदी सहायक नदी है। जाखम बांध परियोजना जाखम पर प्रतापगढ़ में स्थित है। जाखम नदी माही नदी की सहायक

128. कौन-सा सुमेलित नहीं है?
[हेडमास्टर प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) 11 Oct. 2021]
सिंचाई परियोजना जिला
(1) जंवाई पाली
(2) बीसलपुर टोंक
(3) सिद्धमुख गंगानगर
(4) पंचना करौली
(A) 1
(B) 4
(C) 2
(D) 3
उत्तर- (D) सिद्धमुख व्यास के अतिरिक्त जल का उपयोग, भादरा(हनुमानगढ़)।

129. निम्नलिखित (सिंचाई परियोजना- जिला/जिले) में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
[JEN (Civil)- 18 May 2022]
[JEN (Civil)- 18 May 2022]
(A) सोम-कमला-अम्बा – डूंगरपुर
(B) सोम कागदर -राजसमन्द
(C) नोहर – सिद्धमुख – हनुमानगढ़ और चुरू
(D) सावन भादों – कोटा
उत्तर- (B) सोम कागदर मध्यम सिंचाई परियोजना उदयपुर में स्थित है। यह परियोजना सोम नदी पर स्थित है सोम नदी का उद्गम- बीछामेड़ा, उदयपुर माही की सहायक नदी बेणेश्वर नवाटापुरा गांव में माही में विलय।

130. सूची-I को सूची-I से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर
चुनिए-
सूची-1 सूची- ॥
(सिंचाई परियोजना) (जिला )
(A) बाँकली बाँध। (i) प्रतापगढ़
(B) सोम-कमला-अम्बा। (ii) सवाई माधोपुर
(C) मोरेल बाँध। (iii) जालौर
(D) जाखम बाँध। (iv) डूंगरपुर
कूट-
[Patwar Main – 6 Jan, 2017]
A B C D
(A) (i) (iv) (iii) (ii)
(B) (iv) (i) (ii) (iii)
(C) (iii) (ii) (i) (iv)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)
उत्तर- (D) बाँकली बाँध- जालौर में सुकड़ी नदी पर स्थित मोरेल बाँध- सवाई माधोपुर का सबसे बड़ा/ दौसा- सवाई माधोपुर की जीवन रेखा। मोरेल बांध, मोरेल नदी पर पीलुखेड़ा में निर्मित, निर्माण- 19521 जाखम बाँध- अनुपपुरा ( प्रतापगढ़) जाखम नदी पर निर्मित- 81 मीटर ऊंचा बाँध ।

131. भीम सागर है-
[J. En. (Civil) (Diploma)-2020]
[Junior Instructor Ele. Mec. 23 Dec., 2019]
(A) श्री गंगानगर में
(B) अलवर में
(C) कोटा में
(D) झालावाड़ में
उत्तर- (D) भीम सागर सिंचाई परियोजना उजाड़ नदी पर झालावाड़ में स्थित है। यह मौ बोरदा के खंडहरों के पास है जो खीची चौहानों की राजधानी हुआ करती थी। झालावाड़ में अन्य सिंचाई परियोजनाएं- (1) छापी (2) चंवली (3) चौली (4) रेवा (5) गुलण्डी (6) कालीखाड़ (7) भीमनी (8) माधवी (9) कारेली (10) गूलन्डी (11) गागरिन

132. मानसी बाकल परियोजना से किस शहर को पेयजल उपलब्ध किया जाएगा?
[J. N (Electric) Diploma 2020]
(A) राजसमन्द
(B) पाली
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
उत्तर- © मानसी वाकल परियोजना मानसी- वाकल नदी पर उदयपुर में स्थित है। इस परियोजना से उदयपुर को पेयजल आपूर्ति की जाती है। इस परियोजना पर राजस्थान की सबसे लंबी जल सुरंग (देवास जल सुरंग- 11.2 किलोमीटर) स्थित है।

133. बेथली लघु सिंचाई परियोजना अवस्थित है-
[Junior Engineer Ele. Degree 26 Dec., 2020]
(A) कोटा में
(B) झालावाड़ में
(C) बारां में
(D) चित्तौड़गढ़ में
उत्तर- (C) बेथली लघु सिंचाई परियोजना बारां जिले के नियामपुर गांव के निकट पार्वती की सहायक बैथली नदी पर 1997 से नाबार्ड की आर्थिक मदद से निर्माणाधीन परियोजना है। यह वर्ष 2004-05 में पूर्ण हो गई है। इसकी कुल अनुमानित लागत 39 करोड़ रूपए व सिंचाई क्षमता 4316 हेक्टेयर है।

135. बूंदी तहसील के लिए कौन-सी सिंचाई परियोजना निर्मित की गई है?
[EconomicInvestigation(IndustryDepartment) 2018]
(A) बीसलपुर परियोजना
(B) जाखम परियोजना
(C) जंवाई परियोजना
(D) गुढा परियोजना
उत्तर- (D) गुढ़ा सिंचाई परियोजना- मध्यम सिंचाई परियोजना गुढ़ा (बूंदी) में मेज नदी पर निर्मित बूंदी तहसील को सिंचाई सुविधा प्राप्त पबैलपुरा बूंदी की अन्य सिंचाई परियोजना है।

136. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
[Librarian Grade III- 13 Nov 2016]
(A) इन्दिरा लिफ्ट परियोजना- सवाई माधोपुर
(B) जाखम परियोजना- प्रतापगढ़
(C) भीमसागर परियोजना- बारां
(D) सावन-भादों कोटा
उत्तर- (C) भीमसागर उजाड़ नदी पर मौ बोरदा (झालावाड़) में स्थिति मध्यम सिंचाई।

137. सूची-1 को से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-1 सूची-2
(सिंचाई परियोजना)। (जिला )
A. गागरिन। (i) बूंदी
B. ताकली। (ii) बारां
C. ल्हासी। (iii) कोटा
D. चाकन। (iv) झालावाड़
[Patwar Pri- 25 May, 2016]
कूट-
A B C D
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (iii) (iv) (i) (ii)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (i) (iv) (ii) (iii)
उत्तर- (A) गागरिन – काला पीपल (पिड़ावा, झालावाड़) – आहू नदी पर स्थित । सिंचाई क्षमता- 9999.83 हैक्टेयर (मध्यम सिंचाई परियोजना) तकली- धानक्या (रामगंज मंडी) कोटा- तकली नदी पर- 7,386 हैक्टेयर सिंचाई- मध्यम सिंचाई। ल्हासी- खजुरिया (छीपाबडौद, बारां)- ल्हासी नदी- 2539 हैक्टेयर सिंचाई । चाकन- गुढ़ा गाँव (नैनंवा, केशोरायपाटन) बूंदी- चाकन नदी- मध्यम सिंचाई ।

138. झालावाड़ जिलें में कौन सी परियोजना का निर्माण नहीं किया गया है?
[Junior Instructor (Electirician) 24 March 2019]
(A) भीम सागर
(B) सावन-भादो परियोजन
(C) छापी परियोजना
(D) हरिशचन्द्र सागर
उत्तर- (B) सावन भादो परियोजना- मध्यम सिंचाई परियोजना भीमसागर- झालावाड़, उजाड़ नदी पर निर्मित छापी परियोजना-के कनवास (सांगोद) कोटा में निर्मित परियोजना बारां/कोटा लाभान्वित दल्हनपुर, अकलेरा (झालावाड़) छापी नदी पर निर्मित 2004-05 में पूर्ण हुई हरिश्चन्द्र सागर- कालीसिंध बांध परियोजना, कोटा/झालावाड़ जिले लाभान्वित।

139. राजस्थान में मध्यम सिंचाई परियोजनाओं के संदर्भ में निम्न कौनसा कथन सही है?
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21]
(A) लहासी, झालावाड़ जिले में एवं अन्धेरी बारां जिले में है।
(B) हथियादेह, भवानी मंडी में एवं पीपलाद, बारां जिले में है।
(C) गागरिन, झालावाड़ जिले में एवं मनोहर थाने सवाई माधोपुर जिले में।
(D) तकली, कोटा जिले में एवं गरडाडा, बूँदी जिले में है।
उत्तर- (D) तकली- धानक्या (रामगंज मंडी) कोटा गरदड़ा – पोलासपुरा (बूंदी) मांगली, डूंगरी, गणेशीनाला का पानी इसमें आता है। ल्हासी खजूरिया (छीपा बड़ौद, बारां) – 2008 से प्रारंभ ल्हासी नदी पर . गागरिन- काला पीपल (पिड़ावा, झालावाड़) आहू नदी पर निर्माणाधीन राजगढ- राजगढ़ (झालावाड़) कन्ठाली- आहू नदी पर निर्माणाधीन हथियादेह- करवरी (किशनगंज, बारां)।

140. छापी सिंचाई परियोजना अवस्थित है-
[USA (Serum) 15 Sep, 2019]
(A) झालावाड़ में
(B) कोटा में
(C) बारां में
(D) बूंदी में
उत्तर- (A) छापी सिंचाई परियोजना- वे परियोजना जिनका कमाण्ड क्षेत्र 2000 से 10,000 हैक्टेयर के मध्य है। लागत 10 लाख से 5 करोड़ रुपये के मध्य है, मध्यम सिंचाई परियोजना कहलाती है। छापी परियोजना परवन की सहायक नदी छापी नदी पर स्थित है। दल्हनपुर (अकलेरा) झालावाड़ में स्थित है।

141. सेई परियोजना का संबंध है-
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift IV]
[Lab Assistant (Science) – 29 June 2022, Shift-II]
[Industry Inspector 24 June, 2018 ]
(A) बांध
(B) टोरडी सागर बांध
(C) खारी बांध
(D) मोरेल बांध
उत्तर- (A) सेई परियोजना- सेई बांध / सेई डायवर्सन बांध साबरमती की सहायक नदी सेई पर निर्मित कोटड़ा (उदयपुर) में स्थित ऊंचाई 28m, लं. 1453m 1977 में शुरु, 1978 में निर्मित लागत 4.07 करोड़ रु. सुरंग बनाकर जवाई बांध में पानी की आवक बढ़ाने हेतु निर्मित।

142. नीचे दी गई सिंचाई परियोजना एवं उनसे संबंधित जिले का कौनसा युग्म सही नहीं है? [Rajasthan Police Constable 14 July, 2018 (11) ]
(A) कालीसिंध परियोजना- उदयपुर
(B) जाखम परियोजना प्रतापगढ़
(C) जवाई परियोजना- पाली
(D) कोठारी परियोजना- भीलवाड़ा
उत्तर- (A) काली सिंध सिंचाई परियोजना कबूलपुर (झालावाड़)। – मध्यम सिंचाई परियोजना लागत- 343.70 करोड़ रूपये, जलग्रहण क्षमता- 32.74 घन मीटर। कालीसिंध बांध, जिसमें सर्वाधिक 33 गेट लगाए गए है।

143. निम्नलिखित में से पश्चिमी राजस्थान में सिंचाई हेतु किस नहर परियोजना का विकास किया गया है-
[Rajasthan Police Constable 15 Jul, 2015]
(A) इंदिरा गांधी नहर परियोजना
(B) चंबल नहर परियोजना
(C) सोम कमला अंबा नहर परियोजना
(D) गुडगांव नहर परियोजना
उत्तर- (A) इंदिरा गांधी परियोजना- पुराना नाम राजस्थान नहर 31 मार्च 1958 परिवर्तन- इंदिरा गांधी परियोजना- 2 नवम्बर, 1984 उद्गम- हरिके बैराज (सतलज-व्यास संगम)। योजनाकार – इजी. कंवरसेन 1948 शिलान्यास – गोविन्द वल्लभ पंत 1958 सिंचाई सुविधा- उत्तर पश्चिम राजस्थान ( बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़)।

144. निम्नलिखित में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है?
[Salt Inspector (Industry Dept.) 22 Dec, 2018]
(A) बीसलपुर परियोजना – टोंक
(B) सोम-कमला-अम्बा परियोजना- बांसवाड़ा
(C) मेजा बांध परियोजना- भीलवाड़ा
(D) छापी परियोजना – झालावाड़
उत्तर- (B) सोम-कमला-अम्बा- मध्यम सिंचाई परियोजना, डूंगरपुर में सोम नदी पर कमला अंबा गांव में 2001-2002 में पूर्ण । डूंगरपुर के आदिवासी क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा ।

145. भीम सागर और छापी सिंचाई परियोजनाएं किस जिले में स्थित है?
[Compiler 21 Aug, 2016]
(A) सवाई माधोपुर
(B) कोटा
(C) टोंक
(D) झालावाड़
उत्तर- (D) छापी परियोजना- दल्हनपुर (अकलेरा, झालावाड़) परवन नदी की सहायक छापी पर 2004-2005 में निर्मित परियोजना, मध्यम सिंचाई परियोजना। भीमसागर- झालावाड़ मध्यम सिंचाई परियोजना ।

146. निम्न जोड़ों में से कौन-सा एक सही मेल नहीं खा रहा है?
[Headmaster-15 May 2012]
(A) भीमसागर परियोजना झालावाड़
(B) परवन लिफ्ट परियोजना-बारां
(C) सावन-भादों परियोजना – कोटा
(D) चोली सिंचाई परियोजना – बून्दी
उत्तर- (D) चोली- हिम्मतगढ़ (पिरावा, झालावाड़), काली सिंध की सहायक चोली पर निर्मित 2005-2006 मध्यम सिंचाई परियोजना।

147. इन्दिरा गाँधी नहर की शाखाओं को उतर से दक्षिण के सही क्रम में पहचानिए-
[JEN (Mechanical) DEGREE (TSP) 16 Oct., 2016]
(A) अनूपगढ- पूगलगढ़- चारणवाला-बिर्सलपुर
(B) पूगलगढ़- चारणवाला- अनूपगढ़- बिर्सलपुर
(C) अनूपगढ़- पूगलगढ़- बिर्सलपुर- चारणवाला
(D) अनूपगढ़- बिर्सलपुर पूगलगढ़- चारणवाला
उत्तर- (C) IGNP की शाखाएँ- 9 गंगानगर- अनूपगढ़- सूरतगढ़, हनुमानगढ़- रावतसर बीकानेर- पूंगल- दांतौर- बीर्सलपुर- चारणवाला (बीकानेर- जैसलमेर) जैसलमेर- शहीद बीरबल सागरमल गोपा

148. मध्यम श्रेणी की अधिकांश नई सिंचाई परियोजनाएँ राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों में प्रस्तावित है?
[LSA 21 August, 2016]
(A) कोटा, बाराँ
(B) कोटा, बूँदी
(C) बाराँ, झालावाड़ा
(D) डूंगरपुर, बाँसवाड़ा
उत्तर- © मध्यम सिंचाई परियोजना- बारां- परवन लिफ्ट, बैंथली सागर, बिलास, ल्हासी, हथियादेह, सावन- भादो (कोटा/बारां), अंधेरी, हिंडलोत झालावाड़- छापी, चौली (चवली) पिपलाद, गागरीन, राजगढ़, भीमसागर, हरिशचन्द्र सागर (झालावाड़ / कोटा) कारेली।

149. निम्नलिखित में से कौन सा (सिंचाई परियोजना – जिला) सुमेलित नहीं है?
[VDO Main Eaxm- 9 July 2022]
(A) बिलास- बारां
(B) चौली – डूंगरपुर
(C) पांचना – करौली
(D) गरदड़ा – बूंदी
उत्तर- (B) झालावाड़- चौली, छापी, पीपलाद, भीमसागर, हरिश्चन्द्र परियोजना बूंदी- गरदड़ा, गुढ़ा, चाकण परियोजना बांरा- बिलास. बेथली, ल्हासी, अंधेरी, परवन परियोजना करौली- पांचना, चुलीदेह परियोजना बाड़मेर- सुजलम, नर्मदा परियोजना

150. इंदिरा गांधी नहर परियोजना, राजस्थान के किस क्षेत्र को, सिंचाई और पीने का पानी प्रदान करती है?
[Headmaster-15 May 2012]
(A) पूर्वी क्षेत्र को
(B) पश्चिमी क्षेत्र को
(C) दक्षिणी क्षेत्र को
(D) उत्तरी क्षेत्र को
उत्तर- (B) इंदिरा गांधी नहर परियोजना- मुख्यतः उत्तर-पश्चिम क्षेत्र को सिंचाई- पेयजल प्रदान करती है। बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर (लाभान्वित) मुख्य नहर की लम्बाई- 445 किमी. अंतिम छोर गडरा रोड (बाड़मेर) प्रारूप- कंवरसेन उद्गम- हरिकेबैराज ।

151. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह सुमेलित नहीं है?
[Junior Instructor (Wireman) 24 Dec., 2019]
(A) भीम सागर – झालावाड़
(B) जवाई बांध – पाली
(C) पार्वती बांध भीलवाड़ा
(D) जाखम बांध – प्रतापगढ़
उत्तर- (C) पार्वती बांध- धौलपुर जिले का सबसे बड़ा बांध है। यह आगाई (सरमपुरा) में स्थित है। इसमें पार्वती-शेरनी तथा इनकी सहायक नदियों का पानी आता है। भीमसागर- झालावाड़ में उजाड़ नदी पर स्थित है। जवाई बांध 1946 में सुमेरपुर (पाली) में महाराजा उम्मेद सिंह द्वारा निर्मित जाखम बांध- अनुपपुरा (प्रतापगढ़) में जाखम नदी पर निर्मित प्रतापगढ़ का सबसे बड़ा बांध है।

152. निम्नलिखित में से कौनसी सिंचाई परियोजना, पंजाब व हरियाणा राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
[JEN Civil Degree (Non TSP) 21 Aug., 2016]
(A) इन्दिरा गांधी नहर
(B) माही बजाज सागर
(C) व्यास
(D) नर्मदा नहर
उत्तर- (C) व्यास परियोजना- नदी- व्यास नदी। पंजाव + हरियाणा + राजस्थान की संयुक्त परियोजना हिस्सा- पोंग बांध- 59 प्रतिशत (234 MW), पंडोह बांध- 20 प्रतिशत (198MW) शीतकाल में IGNP को पानी उपलब्ध कराना। दोनों बांध हिमाचल प्रदेश में स्थित।

For more QuestionsClick Here
download button

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top