राजस्थान विधान मण्डल Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
राजस्थान विधान मण्डल MCQs
1.भारत के संविधान का कौनसा संविधान संशोधन अधिनियम, राजस्थान मंत्री परिषद के आकार को सीमित करता है?
[CET (Graduation ) 8 Jan 2023 Shift-2](A) संविधान (95वां संशोधन) अधिनियम, 2009
(B) संविधान (91वां संशोधन) अधिनियम, 2003
(C) संविधान (75वां संशोधन) अधिनियम, 1993
(D) संविधान (89वां संशोधन) अधिनियम, 2003
उत्तर- (B) संविधान (91वां संशोधन) अधिनियम 2003 राजस्थान मंत्रिपरिषद् के आकार को सीमित करता है। अनुच्छेद 164 मंत्रिपरिषद् की सदस्य संख्या, कुल सदस्य संख्या का 15% से अधिक नहीं होनी चाहिए।
2. निम्नांकित में से कौन सा कथन सत्य है ?
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023, Shift-1](i) 6 अगस्त, 2022 को जगदीप धनखड़ ने भारत के 14 वें उपराष्ट्रपति.0के रूप में शपथ ली (व्यक्ति के अनुसार)
(ii) जगदीप धनखड़ का संबंध झुन्झुनू जिले से है तथा राजस्थान से0उपराष्ट्रपति बनने वाले दूसरे व्यक्ति हैं।
(iii) यह लोकसभा सांसद, राजस्थान विधानसभा के सदस्य व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रहे हैं
(iv) वर्तमान में संसद के दोनों ही सदनों के अध्यक्ष राजस्थान से हैं।
(A) i, ii, iii
(B) ii, iii
(C) i, ii, iii, iv
(D) ii, iii, iv
उत्तर- (D) 11 अगस्त, 2022 को जगदीप धनकड़ ने व्यक्तिगत रूप से भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में इनका संबंध राजस्थान के झुंझुनू जिले से है। तथा राजस्थान से उपराष्ट्रपति बनने वाले दुसरे व्यक्ति है। । यह लोकसभा सांसद, राजस्थान विधानसभा सदस्य व पश्चिम राज्यपाल भी रहे है।
3. राजस्थान विधानसभा का सदस्य रहे बिना, कोई व्यक्ति कितने महीने तक राजस्थान में मंत्री पद पर रह सकता है?
[CET (Graduation)- 07.01.2023, Shift-II](A) बारह महीने
(B) तीन महीने
(C) चार महीने
(D) छः महीने
उत्तर- (D) राजस्थान विधानसभा का सदस्य रहे बिना, कोई व्यक्ति कितने महीने तक राजस्थान में मंत्री पद पर 6 महिने तक रह सकता है। अन्यथा व मुक्त माना जाएगा।
4. सन् 1952 परिसीमन आयोग ने राजस्थान विधान सभा की सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की थी? [RAS Pre 28 Aug, 2016](A) 200
(B) 160
(C) 188
(D) प्रत्येक जिले में तीन विधायक
उत्तर- (B) परिसीमन आयोग 1952 ने राजस्थान में विधानसभा सदस्यों की संख्या 160 निर्धारित की थी। (प्रथम विधानसभा) वर्तमान में विधानसभा सदस्यों की संख्या 200 है।
5. राजस्थान विधान सभा के इतिहास में 30 जून, 2016 तक कितनी बार विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ और उस पर चर्चा हुई?
[RAS Pre 28 Aug, 2016](A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार
उत्तर- (D) 14 अगस्त 2020 को & वर्तमान संदर्भ में व्याख्या- राजस्थान विधानसभा में अब तक 5 बार विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है।
6.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विश्वास प्रस्ताव जीता। विधान सभा …. जनजाति के लिए निर्वाचन क्षेत्र अनु आरक्षित है।
(A) उदयपुर
(B) चितोड़गढ
(C) बांसवाड़ा
(D) भीलवाड़ा
उत्तर- (C) (ST) के लिए कुशलगढ़ सीटें धान सभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति इसके घाटोल, गराई, बांसवाड़ा, बागीडोरा,
7.निम्नलिखित में से कौन, राजस्थान से राज्यसभा चुनाव 2022 में निर्वाचित नहीं हुआ था ?
[CET (Graduation ) – 08.01.2023, Shift-1]
(A) श्री मुकुल बालकृष्ण वासनिक
(B) श्री घनश्याम तिवारी
(C) श्री प्रमोद कुमार
(D) श्री सुभाष चन्द्रा
उत्तर- (D) वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा सदस्य (10) &एल रणदीप सुरजेवाला, मुकुल बालकृष्ण वासनिक, प्रमोद कुमार तिवारी, घनश्याम तिवारी, के सी वेणुगोपाल, नीरज डांगी, राजेन्द्र गहलोत, मनमोहन सिंह, किरोड़ी लाल मीणा, भूपेन्द्र यादव। (जुलाई 2022 तक)
8.निम्नलिखित में कौनसा कथन असत्य है?
[CET (Graduation ) – 08.01.2023, Shift-1](A) राजस्थान के सभी मंत्री कैबिनेट मंत्री हैं।
(B) राजस्थान में मुख्यमंत्री सहित 30 मंत्री हो सकते हैं।
(C) कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभाग होते हैं।
(D) राजस्थान सरकार में वर्तमान में कोई भी उपमंत्री नहीं है।
उत्तर- (A) राजस्थान में मुख्यमंत्री सहित 30 मंत्री अधिकतम हो सकते। है। में केबीनेट मंत्री राज्यमंत्री भी है, वर्तमान में कोई उपमंत्री नहीं है।
9.राजस्थान के किस जिले में सबसे अधिक विधानसभा सीटें हैं?
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift i](A) जयपुर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
उत्तर- (A) राजस्थान में सर्वाधिक विधानसभा सीटें जयपुर की 19 है।
10. निम्न में से कौन राजस्थान के प्रथम विपक्ष के नेता थे?
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift i](A) जसवंत सिंह
(B) लक्ष्मण सिंह
(C) परसराम मदेरणा
(D) रामनारायण सिंह
उत्तर- (A) राजस्थान विधान सभा में प्रथम प्रतिपक्ष (विपक्ष) नेता कुँवर जसवन्त सिंह (बीकानेर) 29 मार्च 1952 से 9 अप्रैल 1956 प्रथम महिला प्रतिपक्ष- वसुंधरा राजे रही है।
11. राजस्थान की प्रथम विधानसभा का गठन कब हुआ था?
[Jail Prahari 13 Sep., 2017 (2)](A) 26 जनवरी, 1952
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 29 फरवरी, 1952
(D) 15 जनवरी, 1951
उत्तर- (C) प्रथम विधानसभा का गठन- 29 मार्च 1952 से 23 मार्च 1957 प्रथम अध्यक्ष- नरोत्तम लाल जोशी उपाध्यक्ष- लालसिंह शक्तावत
12. राजस्थान राज्य विधान सभा का चुनाव पहली बार कब हुआ था?
[Rajasthan Police Constable 14 July, 2018 (II)](A) 1950
(B) 1952
(C) 1954
(D) 1956
उत्तर- (B) राजस्थान की प्रथम विधानसभा का गठन 29 मार्च 1952 से 23 मार्च 1957 रहा। प्रथम विधानसभा अध्यक्ष नरोत्तम लाल जोशी, उपाध्यक्ष- लालसिंह शक्तावत सदस्य संख्या- 160, सर्वाधिक 17 बार उपचुनाव हुए। समाजवादी पार्टी)। प्रथम महिला विधायक- यशोदा देवी (प्रज्ञा
13. 2018 तक राजस्थान विधानसभा के कितने आम चुनाव सम्पन्न हो चुके है?
[VDO 27 Dec. 2021 Shit I](A) 14
(B) 16
(C) 15
(D) 13
उत्तर- (C) प्रथम राजस्थान विधानसभा (1952-57) का उद्घाटन 31 मार्च 1952 को हुआ। इसमें 160 सदस्य थे। दूसरी विधानसभा (1957-62) में 176 सदस्य थे। चौथी विधानसभा (1967-72) में 184 सदस्य थे। छठी विधानसभा (1977-80) में 200 सदस्य थे। 15 वीं विधानसभा के अध्यक्ष सी.पी. जोशी है।
14. राजस्थान का विधान सभा कहाँ स्थित है?
[Constable Exam 7 Nov, 2020 (1)]
(A) अल्बर्ट हॉल रोड़, कोटा
(B) किशनपोल, बीकानेर
(C) आमेर, जयपुर
(D) लालकोठी, जयपुर
उत्तर- (D) राजस्थान विधानसभा के ज्योति नगर स्थित भवन 6 नवम्बर 2001 में तैयार हुआ। 6 नवम्बर 2001 राष्ट्रपति के. आर. नारायण ने लालकोठी, जयपुर में इसका लोकार्पण किया। जोधपुर, बसी पहाड़पुर (भरतपुर), करौली के इमारती पत्थर का उपयोग किया गया है। पुराना विधानसभा सवाई मानसिंह टाउन हॉल, जयपुर में था।
15. राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या 200 किस वर्ष हुई?
[JEN (Mech / Ele.) Diploma 20 May, 2022 11 ](A) 1952
(B) 1967
(C) 1977
(D) 1987
उत्तर- (C)
16. राजस्थान विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या है-
[RTET 2012](A) 210
(B) 200
(C) 180
(D) 160
उत्तर- (B) प्रथम विधान सभा 29 मार्च 1952 को सदस्य संख्या 160थी। (सर्वाधिक 17 बार उपचुनाव) दूसरी विधानसभा में 24 अप्रैल 1957 को संख्या 176 थी। चतुर्थ विधानसभा 1 मार्च 1967 को सदस्य संख्या 184 तथा पष्ठम विधानसभा 22 जून 1977 को सदस्य संख्या 200 हो गई।
17. किस विधानसभा चुनाव में राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या 184 से बढ़ाकर 200 की गई?
[College Lecture 24 April, 2016](A) छठा
(B) सातवां
(C) चौथा
(D) पांचवां
उत्तर- (A) प्रथम विधानसभा में सदस्य संख्या 160 द्वितीय विधानसभा में 176 सदस्य चतुर्थ विधानसभा में 184 सदस्य छठी विधानसभा = 200 सदस्य (वर्तमान तक कायम )
18. विधान सभा में धन विधेयक किसकी पूर्व अनुमति पर पेश होता है?
[Jail Prahari 7 Sep., 2017]
[Jail Prahari 1 Sep., 2017](A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) राज्यपाल
उत्तर- (D) अनुच्छेद 200 कोई विधेयक जब राज्य विधायिका द्वारा पारित कर दिया जाता है तो हस्ताक्षर हेतु राज्यपाल के पास भेजा जाता। वित्त (धन) विधेयक पर राज्यपाल को हस्ताक्षर करने होते है। धन है। विधेयक को पुनर्विचार हेतु विधानसभा को वापस नहीं भेज सकता है। विधानसभा में धन विधेयक राज्यपाल की पूर्व अनुमति से पेश होता है। धन विधेयक केवल विधानसभा में प्रस्तुत होता है, विधान परिषद् में नहीं। कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्धारण विधानसभा अध्यक्ष करता है।
19. निम्नलिखित में से किस विधानसभा में राजस्थान की सीट संख्या बढ़ाकर वर्तमान स्तर (जनवरी 2020 तक के अनुसार) तक कर दी गई?
[Constable Exam 6 Nov, 2020 (II)](A) पाँचवी
(B) चौथी
(C) छठी
(D) सातवीं
उत्तर- (C) 6 वीं विधानसभा (22 जून 1977 से 16 फरवरी 1980) में सदस्य संख्या 184 से बढ़ाकर 200 की गई। प्रथम बार गैर कांग्रेसी दल “जनता पार्टी” को स्पष्ट बहुमत मिला। अध्यक्ष- महारावल लक्ष्मणसिंह, गोपाल सिंह आहोर। प्रथम मध्यवधि चुनाव। तृतीय बार राष्ट्रपति शासन लागू. राज्यपाल- रघुकुल तिलक।
20. निम्नलिखित में से कौनसा धन विधेयक के संबंध में सही नहीं है?
[JEN (Civil), Exam 18 May, 2022](A) राज्यपाल की पूर्व प्रस्तुति के बाद विधानसभा में प्रस्तुत किया जाता है।
(B) यह मंत्री के द्वारा पेश किया जाता है।
(C) 14 दिन पश्चात् स्वतः पारित हो जाता है।
(D) विधानसभा का कोई भी सदस्य इसे पेश कर सकता है।
उत्तर- (D) धन विधेयक- केवल विधानसभा में प्रस्तुत। कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्धारण विधानसभा अध्यक्ष करता है। पारित होने के पश्चात् धन विधेयक राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाता है। जिसे राज्यपाल पुनर्विचार के लिए वापिस नहीं भेज सकता है। 14 दिन बाद स्वतः पारित। यह मंत्री द्वारा पेश किया जाता है। राज्यपाल की पूर्व संस्तुति के बाद विधानसभा में प्रस्तुत।
For more Rajasthan GK Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।