विविध राजस्थान Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

विविध राजस्थान MCQs


WhatsApp Button

Join us on Telegram

1.’ई-वेस्ट रिसाइकलिंग पार्क’ बनाया जाएगा-
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-II](A)जयुपर में
(B) अजमेर में
(C) बीकानेर में
(D) अलवर में
उत्तर- ई-अपशिष्ट पुनर्चक्रण पार्क- जयपुर


2.राजस्थान पहले आयुर्वेदिक चिकित्सा स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र की अधारशिला मुख्यमंत्री द्वारा कहाँ रखी गई?
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-II](A)करनपुर
(B) करौली
(C)खमनोर
(D) रींगस
उत्तर- (C) प्रथम आयुर्वेदिक चिकित्सा स्वास्थ्य-कल्याण केन्द्र-खमनौर (राजसमंद)

3.राष्ट्रीय स्तर का फोरेसिक साइंस संस्थान शुरू किया जाएगा-
[Forest Guard Dec, 2022 Shift-II](A)जोधपुर में
(B) जयपुर में
(C)कोटा में
(D) बीकानेर में
उत्तर- (A) राष्ट्रीय स्तरीय फोरेन्सिक साइंस संस्थान- जोधपुर

4.खेल पुरस्कारों, गुरु वशिष्ट पुरस्कार एवं महाराणा प्रताप पुरस्कार लिये पुरस्कार राशि को लाख से बढ़ाकर दिया है।
[Forest
(A)2 लाख
(B)3 लाख
(C)4 लाख
(D) 5लाख
उत्तर- (D) गुरू वशिष्ठ पुरस्कार की शुरूआत 1985-86 । पुरस्कार पोकरमल (एथलेटिक्स) को दिया गया। महाराणा प्रताप पुरस्कार- 1982-83 में दी गई, । पुरस्कार सैनी (एथलेटिक्स) को दिया गया। 29 मई 2022 की झकी कार राशि रु. 1 लाख से रु.5 लाख की गई है।


5.अटल सेवा केंद्र को नया नाम क्या दिया गया है?
[CET (Graduation)- 07.01.2023, Shift-II] (A) जन सुविधा केन्द्र
(B) राजीव गांधी सेवा केन्द्र
(C) विकास केन्द्र
(D) ग्राम सुविधा केन्द्र
उत्तर- (B) राजीव गांधी सेवा केन्द्र – 2012, 2014 में इसका नाम अटल सेवा केन्द्र किया गया। वर्तमान में पुनः इसका नाम भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र किया गया है।


6. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को राज्य में लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार ने राजस्थान में विज्ञान केन्द्र और विज्ञान पार्क स्थापित किये हैं। उन सही स्थानों को पहचाने जहाँ पर विज्ञान पार्क अब तक स्थापित किये गए हैं:
[RAS Pre 28 Aug, 2016](A) जयपुर, जोधपुर, कोटा
(B) जयपुर, बीकानेर, झालरापाटन (झालावाड़)
(C) जयपुर, नवलगढ़, झालरापाटन (झालावाड़)
(D) जयपुर, नवलगढ़, कोटा
उत्तर- (C) विज्ञान पार्क/विज्ञान केन्द्र- क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र जयपुर-राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् स्थापित। सूचना एवं प्रौद्योगिकी) विभाग ने जोधपुर, झालरापाटन ( नवलगढ़ में स्थापित किये है।।

7. नार्वे सरकार के सहयोग से राजस्थान सरकार ने जीवनधारा बैंक निम्न की उपलब्धता के लिए स्थापित किया-
[RAS Pre 28 Aug, 2016](A) कैंसर मरीजों को रक्त हेतु
(B) मरूक्षेत्रों में पानी हेतु
(C) बुजुर्गों को बीमा हेतु
(D) शिशुओं के लिए माँ के दूध हेतु
उत्तर- (D) जीवन धारा बैंक – 31 मार्च 2015 सहयोग – नार्वे सरकार और जेके लोन अस्पताल उद्देश्य- स्तनपान कराने वाली माताओं से अतिरिक्त स्तन दूध इकट्ठा करना, उसे वंचित को प्रदान करना

8. राजस्थान राज्य में पहला द्रोणाचार्य पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?
[RAS Pre 28 Aug, 2016](A) करण सिंह
(B) रिपुदन सिंह
(C) गोपाल सैनी
(D) परमजीत सिंह
उत्तर- (A) राजस्थान राज्य में प्रथम द्रोणाचार्य पुरस्कार- करण सिंह, (एथलेटिक्स), वर्ष 1985 से शुरू। कोच को रु. 5 लाख नकद, एक प्रशस्ति पत्र तथा गुरू द्रोणाचार्य की एक प्रतिमा दी जाती है।

9.‘राजस्थान में टिड्डी नियंत्रण’ पुस्तक का विमोचन कि
किया?
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv](A) लालचंद कटारिया
(B) अशोक गहलोत
(C) रामलाल जाट
(D) मुरारी लाल मीना
उत्तर- (A) कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने पंत कृषि भवन में “टिड्डी नियंत्रण इन राजस्थान” पुस्तक का विमोचन किया। टिड्डी नियंत्रण अभियान -11 अप्रैल 2020 राजस्थान से की गई थी। जिले- जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, दौसा से शुरू किया गया।

10. राजस्थान में हाइड्रोलॉजी एण्ड वॉटर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट अवस्थित है-
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv](A) कोटा में
(B) गंगानगर में
(C) बीकानेर में
(D) जोधपुर में
उत्तर- (C) &
राजस्थान हाइड्रोलॉजी एंड वॉटर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जल विज्ञान एवं जल प्रबंधन संस्थान) – बीकानेर

11. राजस्थान की पहली जनजाति बालक हॉकी अकादमी कहाँ स्थापित है?
[CET (Graduation ) – 08.01.2023, Shift-1](A) उदयपुर में
(B) भीलवाड़ा में
(C) कोटा में
(D) डूंगरपुर में
(A) राजस्थान की प्रथम जनजाति बालक हॉकी अकादमी 9 अगस्त 2022 उदयपुर में स्थापित की गई।

12. भूजल प्रबंधन के लिए, हेली-बोर्न सर्वेक्षण तकनीक का प्रारंभ राजस्थान के किस जिले में किया गया है?
[CET (Graduation ) – 08.01.2023, Shift-1](A) जोधपुर
(B) भरतपुर
(C) कोटा
(D) जयपुर
उत्तर- (A) हेली-बोर्न सर्वेक्षण तकनीक (भूजल प्रबंधन हेतु) जोधपुर से प्रारंभ (5 अक्टूबर 2021) विकास – CSIR तथा NGRI हैदराबाद द्वारा भाग- नेशनल एक्विफायर मैपिंग प्रोजेक्ट जिले- बीकानेर, चुरू, गंगानगर, जालौर, पाली, जैसलमेर, जोधपुर, सीकर

13. राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ‘खादी प्लाजा’ का निर्माण कहाँ किया जाएगा?
[CET (Graduation)- 08.01.2023, Shift-1](A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
उत्तर- (A) खादी प्लाजा जयपुर निर्माण – राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड उद्देश्य – खादी उत्पादों का बढ़ावा देना ताकि बुनकर को अपने उत्पादों को प्रदर्शित तथा बाजार में बेचने में मदद मिले।

14.राजस्थान का प्रथम अस्थि बैंक कौन शहर में शुरू हुआ है?
[PTI 25 Sep, 2022](A) जयपुर
(B) उदयपर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
उत्तर- (C) कोटा में देश का 7वां और राजस्थान का प्रथम बोन (अस्थि) बैंक शुरू। यहाँ 5 वर्ष तक हड्डियाँ सुरक्षित रखी जाएगी।

15. प्राकृतिक बचाव केन्द्र एवं पक्षी विहार जल्द कहां बनेगा?
[PTI 25 Sep, 2022](A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर
उत्तर- (D) प्राकृतिक बचाव केन्द्र एवं पक्षी विहार- झाखरड़ा रण (धोरीमन्ना) बाड़मेर में बनेगा ।


16. राजस्थान के किस शहर में राष्ट्रीय संचारी रोग केन्द्र (एन.सी. डी.सी.) स्थित है?
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-21](A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) अलवर
(D) अजमेर
उत्तर- (C) राष्ट्रीय संचारी रोग केन्द्र (NCDC)- अलवर

17. राज्य सड़क सुरक्षा संस्थान राजस्थान के किस शहर में स्थापित किया जायेगा?
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2]
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) कोटा
उत्तर- (B) राजस्थान राज्य सड़क सुरक्षा संस्थान- जयपुर

18. राजस्थान सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को शिक्षित एवं जागरूक करने के उद्देश्य से किन वाटिकाओं का निर्माण कार्य 1 जुलाई से आरंभ किया था?
[Librarian Grade-III, 11 Sept. 2022](A) वन गमन वाटिका
(B) ट्राईबल वाटिका
(C) लव-कुश वाटिका
(D) अशोक वाटिका
उत्तर- (C) 1 जुलाई 2022 से राजस्थान वन विभाग द्वारा पर्यावरण सरंक्षण के प्रति आमजन को शिक्षित एवं जागरूक करने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु अलवर सहित सभी जिलो में प्राकृतिक सौन्दर्य हेतु लव कुश वाटिका का निर्माण किया जाएगा। अलवर में चूहड़ सिद्ध की पहाड़ी। को चिन्हित किया गया है।

19. राजस्थान में पैरा खेल अकादमी की स्थापना किस स्थान पर की जाएगी?
[Librarian Grade-III, 11 Sept. 2022](A) बीकानेरी
(B) जोधपुर
(C) अलवर
(D) भीलवाड़ा
उत्तर- (B) राजस्थान पैरा खेल अकादमी- जोधपुर

20. राजस्थान में ऑक्सी-जौन पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?
[JEN (Mech / Ele.) Diploma 20 May, 2022 11 ](A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) कोटा
उत्तर- (D) आक्सी जोनपार्क – कोटा IL (इंस्ट्रूमेंटेशन लि.) द्वारा 40 जोन में विभाजित इसमें देश का IV साइंस म्यूजियम बनाया जाएगा।

21. राजस्थान के किस क्षेत्र में “पंधारी के मोदक मिष्ठान” प्रसिद्ध हैं?
[Jr. Instruct. (Mec. diesel) 23 Dec, 2019](A) नाथद्वारा
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) जयपुर
उत्तर- (C) मावा कचौरी मिर्चबड़ा- जोधपुर। दिलखुशाल-मंडोर । भुजिया, पंधारी मोदक, रसगुल्ला/चमचम-बीकानेर।

22. बीकानेर की किस राजकुमारी को निशानेबाजी के लिए 1968 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
[J.E.N. (Mechanical) Degree 13 Dec., 2020](A) भुवनेश्वरी कुमारी
(B) सोनाक्षी राठौड़
(C) राज्यश्री कुमारी
(D) उषा देवी
उत्तर- © राज्य श्री कुमारी भारत की एक पूर्व निशानेबाज है। शूटिंग में उन्हें 1968 में अर्जुन पुरस्कार दिया गया था। वह वर्तमान में महाराजा गंगा सिंह जी ट्रस्ट की अध्यक्षता और लालगढ़ पैलेस की मालकिन है।

23. राजस्थान के किस जिले में एक युद्ध संग्रहालय की स्थापना अगस्त 2015 में की गई?
[Computor 19 Dec., 2021](A) सीकर
(B) बाड़मेर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर
उत्तर- (D) दक्षिण कमान के तत्कालीन जनरल ऑफीसर कमांडिग जनरल अशोक सिंह ने 1965 के भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती समारोह वर्ष पर जैसलमेर युद्ध संग्रहालय का 24 अगस्त 2015 को उद्घाटन किया।

24. निम्न प्रसिद्ध गजल गायकों में से कौन राजस्थान
से संबंधित है? [LSA-04 June, 2022](A) अनूप जलोटा
(B) जगजीत सिंह
(C) गुलाम अली
(D)पंकज उधास
उत्तर- (B) जगजीतसिंह- 8 फरवरी 1941 को गंगानगर में जन्म। 31 मार्च 2012 राजस्थान रत्न अवार्ड से सम्मानित। (मरणोपरान्त) 2003- पद्मभूषण अटल बिहारी वाजपेयी के 2 एलबम “नई दिशा (1999), सम्वेदना में गाया।

25. निम्नलिखित क्षेत्रों में से ‘लिम्बाराम प्रसिद्ध नाम किससे संबंधित है?
[Women Supervisor Emp., 06 Jan., 2019](A) चित्रकारी
(B) गायन
(C) खेल
(D) नृत्य
उत्तर- (C) लिम्बाराम तीरदांजी। 2012 का पद्म श्री। 1991 का अर्जुन पुरस्कार। राजस्थान खेल रत्न पुरस्कार 1993 सरदीत (झाडोल) उदयपुर।

26. वर्ष 2018 में ‘राजस्थान आई. टी. दिवस’ कब से कब तक मनाया गया?
[Women Supervisor Emp., 06 Jan., 2019] (A) 1 जनवरी – 4 जनवरी
(B) 19 मार्च – 21 मार्च
(C) 20 मई-24 मई
(D) 18 दिसम्बर-22 दिसम्बर
उत्तर- (B) राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी दिवस- 11 मई, थीम एक सतत् भविष्य के लिए विज्ञान और टेक्लालॉजी में एकीकृत दृष्टिकोण 2018 का IT दिवस- 19 मार्च 21 मार्च (राजस्थान में मनाया गया)

27. छगनबेन ने सर्वोदयी गतिविधियों के लिए राजस्थान के किस क्षेत्र को चुना?
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-II][PTI 25 Sep, 2022][Junior Instructor Ele. Mec. 23 Dec., 2019](A) वनस्थली- टोंक
(B) लक्ष्मणगढ़-सीकर
(C) खींचन – जोधपुर
(D) पिलानी- झुन्झुनू
उत्तर- (C) जोधपुर में फलौदी तहसील के खींचन गांव में गांधीवादी, सर्वोदयी विचारधारा की छगन बहन गोलेच्छा वर्ष 1961 में वहां के पूर्व जागीरदार रेवतसिंह राजपुरोहित को हरा राजस्थान की पहली महिला सरपंच बनी। खीचन गांव केवल कुरजां के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है, अपितु राज्य को पहली महिला सरपंच देने का श्रेय थी इसी गांव को जाता है। यहां की छगन बहन गोलेच्छा 1961 में 31 वर्ष की आयु में सरपंच बन गई थी।

28. जोधपुर का लोकप्रिय नाम क्या है?
[Rajasthan Police Cons. 14 July 2018 (1)](A) पीली नगरी
(B) गुलाबी नगरी
(C) नीली नगरी
(D) श्वेत नगरी
उत्तर- © पीली नगरी (यलो सिटी)- जैसलमेर। गुलाबी नगरी (पिंक सिटी) – जयपुर। श्वेत (सफेद) नगरी (व्हाइट सिटी)- उदयपुर। नीली नगरी (ब्लू सिटी)- जोधपुर। सूर्यनगरी (सन सिटी ) – जोधपुर।

29. ‘झीलो की नगरी’ के नाम से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है-
[Rajasthan Police Cons.14 July 2018 (1)]
(A) जयपुर
(B) माउंट आबू
(C) अजमेर
(D) उदयपुर
उत्तर- (D) उदयपुर-लेक सिटी (झीलों की नगरी), सफेद नगरी (व्हाटनगरी), पूर्व का वेनिस, राजस्थान का कश्मीर। जयपुर-पिंकसिटी (गुलाबी शहर/नगरी), पन्ना/रन्न नगरी, पूर्व का पेरिस, रगं श्री द्वीप हेरिटेज सिटी, क्लोरी ऑफ आइलैंड (वैभव द्वीप)। अजमेर-राजस्थान का हृदय, राजपूताने की कूंजी, भारत का मक्का मदीना। माउंट आबू-अर्बुदाचल।।

30. विख्यात गजल गायक जगजीत सिंह का पैतृक निवास निम्न में से कौनसा था ?
[Raj. Police Constable 2013](A) पटियाला
(B) श्रीगंगानगर
(C) मुम्बई
(D) लखनऊ
उत्तर- (B) जगजीतसिंह- लोकप्रिय गजल गायक जन्म- 8 फरवरी 1941, गंगानगर। निधन- 10 अक्टूबर 2011, मुम्बई। पहला एलबम- द अनफॉरगेटेबल्स (1976) 2003 का पद्म भूषण फरवरी 2014 डाकटिकट जारी 2012 का राजस्थान रत्न ।

31. राजस्थान में नवाबों की नगरी के नाम से विख्यात है:
[Raj. Police Constable 2013](A) अजमेर
(B) भरतपुर
(C) टोंक
(D) सिरोही
उत्तर- (C) टोंक- नवाबों की नगरी, राजस्थान का लखनऊ स्थापना- 1806 ई. नवाब अमीर खां पिंडारी एकमात्र मुस्लिम रिसायत वनस्थली विद्यापीठ- निवाई, टोंक अरबी-फारसी अनुसंध न संस्थान, केन्द्रीय भेंड़ ऊन अनुसंधान संस्थान।

32. वर्तमान में राजस्थान में जल की कौन-सी समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है?
[Librarian Grade III- 13 Nov 2016](A) अन्ध (dark) और धूसर (grey) क्षेत्रों की बढ़ती संख्या
(B) जल का बढ़ता अभाव
(C) जल की बढ़ती लवणता
(D) जल का बढ़ता प्रदूषण
उत्तर- (A) सुरक्षित जोन- गंगानगर, हनुमानगढ़ (रावतसर को छोड़कर) बांसवाड़ा अर्द्ध संवेदनशील- कोटा, टोंक, चुरू, सिरोही संवेदनशील (डार्क/गे)- शेष सभी जिले- 69% ब्लॉक- बहरोड़, भीनमाल, सूरजगढ़, धोंड़, श्रीमाधोपुर में पूर्ण प्रतिबंध [CGWB की नवीनतम रिपोर्ट 2020] राजस्थान में कुल ब्लॉक 248 अति दोहित ब्लॉक 164, क्रिटिकल ब्लॉक 09, सेमि क्रिटिकल- 28, सुरक्षित ब्लॉक- 70, पूर्ण खारे- 3 (तारानगर, चुरू), रावतसर (हनुमानगढ़) खाजूवाला (बीकानेर)

33. सूची-1 का सूची-I से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-1 सूची- ॥
(a) महाराणा प्रताप आर्ल्ड बटालियन (i) उदयपुर
(b) सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय (ii) जयपुर
(c) पहला महिला कर्मचारी पुलिस थाना(iii) जोधपुर
(d) मेवाड़ भील कोर। (iv) प्रतापगढ़

कूट-
[VDO-28 Dec. 2021 Shift-1](A) a- (iv), b- (iii), c- (ii), d- (i)
(B) a- (ii), b- (iii), c- (iv), d- (i)
(C) a- (i), b- (iii), c- (iv), d- (ii)
(D) a- (iii), b- (ii), c- (iv), d- (i)
उत्तर- (A) महाराणा प्रताप आर्ल्ड बटालियन-प्रतापगढ़- 2017 में गठन राजस्थान प्रदेश की चौथी रिजर्व (RAC) की बटालियन है। सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय- जोधपुर- 2010 में स्थापना । Motto- नॉलेज इज पॉवर पहला महिला कर्मचारी पुलिस थाना- प्रदेश का पहला तथा देश का तीसरा महिला कर्मचारी पुलिस थाना जयपुर में। महिला CI बीना सिंह। मेवाड़ भील कोर- अप्रैल 1841 में मेवाड़ भील कोर की स्थापना ।। मुख्यालय- खैरवाड़ा (उदयपुर)


34. वर्तमान में, निम्न में से राजस्थान के कौन से जिले राष्ट्रीय राजध नी क्षेत्र (एन.सी.आर.) में सम्मिलित हैं?
[Investigator 27 Dec. 2020 Evenning](A) अलवर एवं जयपुर
(B) जयपुर एवं दौसा
(C) भरतपुर एवं धौलपुर
(D) अलवर एवं भरतपुर
उत्तर- (D) एन. सी. आर. में दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई शहर शामिल है। राजस्थान से दो जिले भरतपुर और अलवर एन.सी.आर. में शामिल किए गए है।

35. निम्नलिखित में राजस्थान किस क्षेत्रीय परिषद में शामिल है?
[VDO-28 Dec. 2021 Shift-1](A) पूर्वी क्षेत्र
(B) पश्चिमी क्षेत्र
(C) दक्षिणी क्षेत्र
(D) उत्तरी क्षेत्र
उत्तर- (D) राज्य पुनगर्ठन अधिनियम, 1956 भाग 111 के तहत् 5 क्षेत्रीय परिषदें स्थापित की गई। (1) उ. क्षेत्रीय परिषद् (2) मध्य क्षेत्रीय परिषद् (3) पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् (4) प. क्षेत्रीय परिषद् (5) द. क्षेत्रीय परिषद् उ. क्षेत्रीय परिषद्- इसमें हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान राज्य शामिल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) दिल्ली, संघ राज्य क्षेत्र चंडीगढ, लद्दाख तथा 5 जम्मू कश्मीर शामिल।

36. निम्न में से कौनसा जयपुर का प्रथम डेजर्ट पार्क है?
[VDO-28 Dec. 2021 Shift-II](A) किशन बाग
(B) हरि बाग
(C) राम बाग
(D) लक्ष्मण बाग
उत्तर- (A) जयपुर का प्रथम डेजर्ट पार्क किशन बाग हैं। यह जयपुर के बाहरी हिस्से में लगभग 64 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इस भाग को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य नाहरगढ़ के मौजूद रेतीले टीलों को स्थाई कर वहां पर पाये जाने वाले जीव जन्तुओं के प्राकृतिक बास को सुरक्षित कर संधारित करना। ट

37. इन्सिटट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसन एवं वायरोलॉजी कहां स्थापित किया जा रहा है?
[VDO-28 Dec. 2021 Shift-II](A) उदयपुर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
उत्तर- (D) कोरोना की महामारी के अनुभव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने वायरस जनित बीमारियों की जांच, उपचार और रिसर्च के लिए एक इंस्टीट्यूट की स्थापना करने का फैसला लिया है।

38. अल्लाह जिलाई बाई को कौनसा नागरिक सम्मान मिला है?
[Jail Prahari 7 Sep., 2017](A) पद्मश्री
(B) पद्मभूषण
(C) भारत रत्न
(D) पद्मविभूषण
उत्तर- अल्लाइ जिलाई बाई – मरुभूमि की कोकिला बीकानेर की मांडगायिका 1982 का पद्मश्री जन्म 1 फरवरी 1902 बीकानेर का डाक टिकट गुरु- हुसैन बक्श लगड़े मांड, ठुमरी, ख्याल, दादरा की कलाकार गीत- केसरिया बालम, बाई सा रा बीरा, काली-काली काजलिये री रेख झालो दियो जाए 2012 का राजस्थान रत्न अवार्ड


39. राजस्थान में प्रथम आकाशवाणी केन्द्र कहां स्थापित किया गया?
[Jail Prahari 7 Sep., 2017](A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) माउण्ट आबू
उत्तर- (C) आकाशवाणी- प्रथम 9 अप्रैल 1955 जयपुर में स्थापित। 1971 में जोधपुर आकाशवाणी का नियमित प्रसारण सेवा शुरु ।

40. राजस्थान के तिलक गिताई को पद्मश्री पुरूस्कार 2017 दिये जाने की घोषणा राष्ट्रपति द्वारा की गई, ये किस क्षेत्र में संबंध रखते है?
[Jail Prahari 8 Sep., 2017](A) संगीत
(B) विज्ञान
(C) चित्रकला
(D) खेल
उत्तर- (C) तिलक गिताई- उस्ताद चित्रकार 1949 में जन्म पुस्तक- रागमाला- द मिसिंग लिंक, द विजिबल म्यूजिक ऑफ इंडिया पुरस्कार- राष्ट्रपति 1982, राजा शिरोमणि 1991, राज. गौरव 2009, पद्मश्री 2017

41. राजस्थान में ‘पुष्टिकर’ का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र है?
[Investigator 27 Dec. 2020 Evenning](A) विद्युत
(B) स्वास्थ्य
(C) जल
(D) खनिज.
उत्तर- (C) राजस्थान में ‘पुष्टिकर’ का सम्बन्ध जल से है।

42. पद्मश्री सम्मान 2020 प्राप्त करने वाले राजस्थान के मुन्ना मास्टर का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है?
[Ist Grade (Sanskrit Edu.) 2018, 14 Dec. 2020](A) राजनीति
(B) लोकसेवा
(C) कला
(D) खेल
उत्तर- (C) मुन्ना मास्टर उर्फ रमजान खां कला में 2020 का पद्मश्री अवार्ड गौसेवा, भक्तिगीत/भजन के लिए प्रसिद्ध पितो गफूर खान भी भजन गाते थे। गुरु चंपालाल चौधरी ने इन्हें गौ सेवा की शिक्षा दी।

43.बजट 2017-18 की घोषणा के आधार पर बालिका फुटबाल अकादमी कहां खोली जाएगी?
[Jail Prahari 13 Sep., 2017 (1)](A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) सिरोही
(D) जयपुर
उत्तर- (A) बालिका फुटबाल अकादमी- कोटा (2017-18 में घोषणा) 28 जनवरी 2018 में स्थापित। आकाशवाणी कॉलोनी कोटा

44. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड किस वर्ष गठित किया गया?
[Raj. Police Cons. 08 Nov, 2020 (II)](A) 1980 में
(B) 1990 में
(C) 1995 में
(D) 1975 में
उत्तर- (D) राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का गठन- 7 फरवरी 1975 जल प्रदूषण की रोकथाम नियंत्रण अधिनियम 1974, धारा-4 के तहत गठित वायु (प्रदूषण की रोकथान और नियंत्रण) अधिनियम 1981 पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986

45. महिला और बाल विकास संकुल का निर्माण राजस्थान के किस जिले में किया जाएगा?
[Jail Prahari 13 Sep., 2017 (2)](A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) सिरोही
(D) जोधपुर
उत्तर- (A) महिला बाल विकास संकुल- अजमेर, 20 जून 2017 (लोकार्पण)

46. राजस्थान में सहकारिता आंदोलन की शुरूआत किस वर्ष में हुई?
[3rd Grade 2013](A) 1901
(B) 1902
(C) 1904
(D) 1905
उत्तर- © राजस्थान में सहकारिता आंदोलन की शुरुआत 1904 ई. भरतपुर, डीग, में कृषि बैंक की स्थापना से हुआ। प्रथम सहकारी समिति 1905 भिनाय (अजमेर) 1904 में अजमेर में भी सहकारिता शुरु हुई। उद्देश्य- ग्रामीण गरीबो को आर्थिक सहायता प्रदान करना, सेठ- साहूकार के चंगुल से बचाना।

47. निम्न में से राजस्थान के किस प्रसिद्ध व्यक्ति को रमन मैग्सेस पुरस्कार नहीं मिला है?
[3rd Grade 2013](A) अरूणा रॉय.
(B) राजेन्द्र सिंह
(C) डॉ. पी. के. सेठी
(D) एम. डी. कोरानी
उत्तर- (D) रेमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित राजस्थान के व्यक्तित्व (i)डॉ. प्रमोद करण (PK) सेठी- 1981 (ii) अरुणा रॉय- 2000 (ii) राजेन्द्र सिंह- 2001

48. मिलेनियम विलेज प्रोजेक्ट के अन्तर्गत राजस्थान के किस गांव (जिले) का चयन किया गया है?
[III Grade 2010](A) डेगाना (नागौर)
(B) अमरापुरा (चुरू)
(C) कानोता (जयपुर)
(D) तिलोनिया (अजमेर)
उत्तर- (B) मिलेनियम विह्नेज प्रोजेक्ट (MVP)- 7 अगस्त 2008 को देश का प्रथम गांव अमरापुरा (चुरु) का चुनाव। नोडल- गीता मित्तल फाउंडेशन लक्ष्य- ग्रामीण विकास के लिए एकीकृत सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना।

49. राजस्थान मूल के शिक्षाशास्त्री जिन्हें 1969 में पद्म विभूषण से अलंकृत किया गया, वे हैं-
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011](A) डॉ. नगेन्द्र सिंह
(B) डॉ. मोहनसिंह मेहता
(C) डॉ. कालूलाल श्रीमाली
(D) डॉ. दौलतसिंह कोठारी
उत्तर- (B) राजस्थान के प्रथम पद्म विभूषण से सम्मानित- जानकी देवी बजाज 1956 ई. घनश्याम दास बिड़ला (1957), डॉ. मोहन सिंह मेहता और डॉ. नगेन्द्र सिंह (1973)।

50. ‘राजस्थान में सरस्वती परियोजना’ प्रारंभ करने वाली एजेन्सी है-
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011](A) राजस्थान स्टेट माइन्स व मिनरल्स
(B) वेदान्ता समूह
(C) ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कंपनी
(D) खान एवं भूविज्ञान विभाग, राजस्थान
उत्तर- (C) राजस्थान में सरस्वती परियोजना प्रारंभ ONGC (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉपोरेशन) द्वारा किया गया है। सरस्वती नदी की खोज परिकल्पना सी. एफ. ओल्डटैम 1893 ने की थी। राजस्थान में घग्घर-हाकरा घाटी हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर में खोज की जाएगी। कुल लम्बाई (राज. में) 543.36 किमी

51. राष्ट्रीय एकता के उत्थान हेतु महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार है-
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011](A) महाराणा कुंभा सम्मान
(B) महाराणा उदयसिंह सम्मान
(C) हकीमखां सुरी सम्मान
(D) कर्नल जेम्स टॉड सम्मान
उत्तर- (A) महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन की स्थापना 1969 में महाराणा भगवत सिंह ने की थी। महाराणा कुंभा सम्मान (राष्ट्रीय एकता हेतु), कर्नल टॉड (अंतर्राष्ट्रीय स्तर) हकीम खां सूरी (सर्वधर्म समभाव) श्रेणी में प्रदान किया जाता है।

52. राजस्थान का कौन-सा शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का भाग है?
[RPSC 2nd Grade 2011](A) जोधपुर
(B) पिलानी
(C) करौली
(D) अलवर
उत्तर- (D) NCR (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में राजस्थान से 2 जिले शामिल अलवर- तिजारा, नीमराणा, किशनगढ़बास, मुंडावर, कोटकासि भरतपुर पहाड़ी, कामां (जुलाई 2013) को शामिल।

53. राजस्थान में किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है? [Grade 2011]
(A) पंचायतों द्वारा
(B) नगरनिगम द्वारा
(C) नगरपालिका द्वारा
(D) राजस्थान प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा
उत्तर- (D) राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का गठन, जल रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1974 धारा 4 के तहत् रोकथाम और प्रदषण नियंत्रण) अधिनियम 1981 ख्यालय- जयपुर

54. ‘पृथ्वी दिवस’ दिन मनाया जाता है, वह है
[2nd Grade 01 May, 2017
(A) 22 मार्च
(B) 16 दिसम्बर
(C) 22 अप्रैल
(D) 5 जून
उत्तर- (C) पृथ्वी दिवस- 22 अप्रैल थीम इनवेस्ट इन ऑवर अर्थ विश्व जल दिवस- 22 मार्च थीम ग्राउंड वाटर: मेकिंग द इविजिबल विजिबल ओजोन दिवस-
16 सितम्बर विश्व पर्यावरण दिवस- 5 जून


55. लोंगोवाला की लड़ाई किस जिले में हुई-
[Fourest Guard 2013 (Jaisalmer) ](A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (B) लोंगेवाला युद्ध- 1971 का भारत-पाक युद्ध 4-7 दिसम्बर 1971 परिणाम भारत की निर्णायक जीत, कहां- जैसलमेर टैंको का युद्ध 200 सैनिक मारे गए, 500 से ज्यादा गाड़ियां, 36 टैंक नष्ट हुए। पाकिस्तान द्वारा ऑपरेशन चंगेजी (चंगेज खां) नाम रखा गया।

56. मशहूर संगीतकार विश्वमोहन भट्ट का जन्मस्थल है-
[Fourest Guard 2013 (Jaisalmer) ](A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) अजमेर
उत्तर- (B) विश्व मोहन भट्ट- जन्म 27 जुलाई जयपुर गुरु- पं. रविशंकर पश्चिम गिटार में वीणा, सरोद सतार का मिश्रण कर “मोहन आविष्कार राग- ग्रेमी अवार्ड, 2012 राजस्थान रत्न, 2002 का पद्मश्री,

57. ‘राजस्थान रत्न’ राजस्थ न का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। राज्य सरकार द्वार पुरस्कार को शुरू किया गया था-
[II Grade-2014, 21 Feb. 2014]
(A)वर्ष2008में
(B)वर्ष 2010 में
(C) वर्ष2012में
(D) वर्ष 2013 में
उत्तर- (C) राजस्थान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार- राजस्थान रत्न 2012 से शुरू। 2012 में कन्हैयालाल सेठिया, कोमल कोठारी. विजयदान देथा प. विश्वमोहन भट्ट, जगजीत सिंह, लक्ष्मी कुमारी चूड़ावत, अल्हा जिलाई बाई को यह पुरस्कार दिया गया।

58. श्री मीठालाल मेहता को किस श्रेणी में पद्म श्री से अलंकृत किया गया है-
[Jr. A/c (Cancelled)-TRA 02 Aug 2015](A) सार्वजनिक मामले
(B) शिक्षा
(C) सामाजिक कार्य
(D) नागरिक सेवा
उत्तर- (C) मीठालाल मेहता:- 2 फरवरी 1994 से 31 दिसम्बर, 1997 मुख्य सचिव, भैरोसिंह शेखावत के समय राजस्थान आजीविका मिशन अध्यक्ष अपना रिक्शा अपने नाम योजना इंदिरा प्रियदर्शनी वृक्ष मित्र पुरस्कार 1986 मेवाड़ गौरव (1994) पद्मश्री 2015

59. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है-
[JEN (Ele.) Degree 29 Nov 2020](A) सोम-माही
(B) जाखम-लनी
(C) पार्वती – जाखम
(D) कोठारी लूनी
उतर (A) माही धार (मध्यप्रदेश) सरदारपुरा (अमरोऊ) की पहाड़ियों से मेहद झील से उद्गम राजस्थान में खांदू (बांसवाड़ा) से प्रवेश करती है। सहायक नदियां सोम, जाखम, अनास, हरण, चाप, मोरेन सोमनदी- जाखम, झामरी, गोमती, समारी, टीडी, सारनी।


60. राजस्थान किस शहर से “द सरदार पटेल ग्लोबल सेंटर फॉर सिक्योरिटी, आउंटर टेररिज्म एण्ड एन्टी-इनसरजेन्सी’ स्थापित किया जाएगा?
[Clerk Grade II / Junior Assistant 16 Sep. 2018 ](A) कोटा
(B) अजमेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
उत्तर- (D) भारत का प्रथम “द सरदार पटेल ग्लोबल सेंटर फॉर सिक्योरिटी, काउंटर टेररिज्म एण्ड एंटी-इनसरजेंसी 27 मार्च 2018 जयपुर -में स्थापित।

61. भारत का प्रथम ‘डिजिटल आर्काइव’ राजस्थान के किस शहर में स्थित है?
[Clerk Grade II, 12 Aug., 2018](A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C)जोधपुर
(D) उदयपुर
उत्तर- (A) डिजीटल आर्काइव- बीकानेर- भारत का प्रथम डिजीटल आर्काइव स्थित है। 70 लाख ऐतिहासिक रिकोर्डों को डिजीटल किया गया ये देश का पहला अभिलेख म्यूजियम है। गुरुग्राम की द्रोणा आर्किटेक्ट फर्म द्वारा विकसित।

62. ‘हेरिटेज वीक 2017’ का आयोजन राजस्थान के निम्न में से किस शहर में किया गया?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 19 Aug., 2018 ](A) जोधपुर
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) भरतपुर
उत्तर- (C) हेरिटेज वीक 2021 बल्लारी विजयनगर (14-22 अगस्त)
हेरिटेज वीक 2022- 15 अगस्त 2022

63. जयपुर का परकोटा शहर अभी हाल ही में समाचारों में चर्चा में क्यों था?
[PSI 2016, 07 Oct., 2018](A) “परकोटे” मे मैट्रो रेल का व्यावसायिक परिचालन प्रारंभ हुआ
(B)”परकोटे” के नीचे मध्यकालीन कालखण्ड की एक लम्बी सुरंग खोजी गयी है।
(C) सरकार ने “परकोटे” के बाजारों को 24 घण्टे खुले रहने की
(D) “परकोटा-नगर” को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में प्रस्तावित किया गया है।
उत्तर- (D) यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल में शामिल राजस्थान केस्थल (i) केवलादेव घना राष्ट्रीय 1985
(ii) जंतर मंतर (राजस्थान) 2010 (iii) राजस्थान के 6 पहाड़ी किले मार्च 2013 (iv) जयपुर का परकोटा शहर जुलाई 2019

64. राजस्थान की प्रथम महिला पायलट कौन थी?
[Junior Instructor (Fitter ) 23 March 2019](A) कल्पना चावला
(B) प्रतिभा पूनियां
(C) प्रिया शर्मा
(D) नम्रता भट्ट
उत्तर- (D) राजस्थान की प्रथम महिला पायलट नम्रता भट्ट राजस्थान की प्रथम महिला फ्लाइंग ऑफीसर – निवेदिता प्रथम महिला डॉक्टर- पार्वती गहलोत राजस्थान की प्रथम महिला सरपंच- गोलेच्छा (जोधपुर) प्रथम महिला जिला प्रमुख नगेन्द्र बाला (कोटा) राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव कुशल सिंह

65. परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह सम्बन्धित थे-
[JSA (Chemistry) 14 Sep., 2019](A) जोधपुर से
(B) सीकर से
(C) बाड़मेर से
(D) जैसलमेर से
उत्तर- (A) मेजर शैतानसिंह- 1 दिसम्बर 1924 को जन्म तथा 18 नवम्बर 1962 1963 में मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। नागा हिल्स ऑपरेशन तथा 1961 के गोवा विलय में हिस्सा लिया। रेजांग ला युद्ध (भारत-चीन युद्ध) 1962 में शहीद ।

66. ‘तरूण भारत संघ’ संगठन निम्न में से किस क्षेत्र के लिए कार्य कर रहा है-
[JEN (Ele.) Degree 29 Nov 2020](A) महिला सशक्तिकरण
(B) भ्रष्टाचार निरोध
(C) जल संरक्षण
(D) आदिवासी तरूण विकास
उत्तर- (C) तरूण भारत संघ भारत की एक अशासकीय संस्था (NGO) है। ये लोगों को वन तथा जल संरक्षण के मुद्दों पर जागरूक बनाने का काम करती है। स्थापना 30 मई 1975 संस्थापक :- राजेन्द्र सिंह 2005 का जमनालाल बजाज पुरस्कार 2011 का रैमन मैग्सेसे अवार्ड राजस्थान में अरवरी, सरसा, भगाणी, जहाजवाली, साबी, रूपारेल, महेश्वरा, (7 नदियों) को पुनर्जीवित किया है।

67. राजस्थान में तिलपट्टी के लिए यह स्थान जाना जाता है-
[Stenographer 2018, 21 March, 2021 Shift i]
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) ब्यावर
(D) अलवर
उत्तर- (C) ब्यावर मेरवाड़ा की वित्तीय राजधानी हुआ करती थी। ब्यावर की स्थापना कर्नल चार्ल्स जार्ज डिक्सन ने 1836 में की थी। ब्यावर की तिलपट्टी प्रसिद्ध है। बादशाह मेला/बादशाह सवारी- होली के दूसरे दिन सेंदरिया (ब्यावर) लोक देवता तेजाजी को साप ने डसा यहां तेजाजी मंदिर है।

68. राजस्थान राज्य सहकारी बैंक का मुख्यालय स्थित है?
[REET 26 Sept., 2021](A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) कोटा
उतर – (B) राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लि. (RStCB) की स्थापना और पंजीकरण 14 अक्टूबर 1953 को राजस्थान सहकारी समिति अधिनियम के तहत किया गया। इसका मुख्यालय जयपुर में है।


69. नवम्बर 2020 में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अपनी तरह के पहले’अंग दान स्मारक’ का वर्चुअली उद्घाटन यहां पर किया :
[Stenographer 2018, 21 March, 2021 Shift I](A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) कोटा
उत्तर- (B) अंग दान स्मारक :- 27 नवम्बर 2020 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया 27 नवम्बर :- राष्ट्रीय अंग दान दिवस मनाया जाता है। MFICF तथा नवजीवन के प्रयासों से निर्मित ये स्मारक मानव जाति के प्रति प्रेम और करूणा का प्रतीक है। इसका डिजाइन जयपुर के जंतर-मंतर से प्रेरित है। ये भारत का भी पहला अंगदाता स्मारक है।

70. छगन बेन ने अपनी सर्वोदयी गतिविधियों के लिए राजस्थान का कौन-सा क्षेत्र चुना? C
[Handloom Inspector 2018, 22 Dec., 2019] (A) टोंक का वनस्थली
(B) सीकर का लक्ष्मणगढ़
(C) जोधपुर का खीचन
(D) झुन्झुनू का पिलानी
उत्तर- (C) छगन बेन- राजस्थान की प्रथम महिला सरपंच खीचन (फलौदी) जोधपुर की छगन बेन 1961 में पूर्व जागीरदार रेवतसिंह राजपुरोहित को हरा कर प्रथम महिला सरपंच बनी। त्रिलोकचंद गोलेच्छा तथा पत्नी छगन बेन ने मारवाड़ में भूदान एवं सर्वोदय आंदोलन से जुड़े।

72. राजस्थान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग किस वर्ष में स्थापित हुआ था?
[SI Platoon Commander Sep., 2021](A) 1972
(B) 2019
(C) 1983
(D) 1996
उत्तर- (C) राजस्थान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की स्थापना वर्ष 1983 में समाज में वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करने और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रो में की सामाजिक आर्थिक स्थिति और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के इनपुट के साथ कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए की गई थी।

73. दौसा शहर का नाम किस पहाड़ी के नाम पर पड़ा ?
[Constable Exam 6. Nov, 2020 (II)](A) मानगढ़
(B) अलवर
(C) कमलनाथ
(D) देवगिरि
उत्तर- (D) दौसा- देवनगरी बड़गुर्जरो का प्रदेश। प्राचीन नाम देवसा, धौसा देवगिरी पहाड़ी के नाम “दौसा” नाम पड़ा। कच्छवाह राजपूतों की प्रथम राजधानी। दुल्हेराय को दौसा दहेज में प्राप्त हुआ। दौसा दुर्ग का निर्माण बड़गुर्जरों ने करवाया। चांद बावड़ी आभानेरी, हर्षद माता ।

74. राजस्थान के किस क्षेत्र में जयपुर शहर स्थित है? [Constable Exam 6. Nov, 2020 (II)](A) मेवाड़
(B) मारवाड़
(C) ढूंढाड़
(D) हाड़ौत
उत्तर- (C) ढूंढाड़- जयपुर, दौसा, शेखावटी मारवाड़- जोधपुर, पाली, नागौर, बीकानेर। मेवाड़ राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़। हाड़ौती- कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़।

75. पोकरण राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[Constable Exam 6. Nov, 2020 (II)](A) सवाई माधोपुर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) झुझुनूं
उत्तर- (C) पोकरण- जैसलमेर जिले में स्थित। दुर्ग- 1550 ई. राव मालदेव द्वारा निर्मित बाबा रामदेव जी का गुरूकुल ।सातलमेर- पोकरण की प्राचीन राजधानी। भारत का प्रथम परमाणु 18 मई 1974, 11-13 मई 1998 शक्ति स्थल। पोकरण पॉटरी- 2018 में GI (भौगोलिक सूचीकरण) में शामिल। आशापूर्ण माता, खीवंज माता मंदिर।

76. कौनसे प्रसिद्ध पाकिस्तान गजल गायक मूल रूप से राजस्थान के निवासी थे ?
[Constable Exam 6. Nov, 2020 (II)](A) मेंहदी हसन
(B) गुलाम अली
(C) फरीदा खानुम
(D) रूना लैला
उत्तर- (A) मेंहदी हसन- 18 जुलाई 1927 लूणा गांव (झुझुनूं) मेंजन्म कलावंत घराने से संबंधित 1947 में पाकिस्तान चले गए।


77. पद्म श्री पुरस्कार विजेता जोधपुर के लाखा खान को किस क्षेत्र में कार्य करने हेतु यह पुरस्कार प्रदान किया गया?
[Lecturer (tech.edu.) – 12 March, 2021]
(A) पर्यावरण संरक्षण
(B) भाषा एवं साहित्य
(C) शिक्षा
(D) संगीत कला
उत्तर- (D) लाखा खान रनेरी (बाप) जोधपुर। लंगा समुदाय । प्यालेदार सिंधी सांरगी बजाने वाले एकमात्र कलाकार। & 2017 मारवाड़ रत्न, 2021 पद्म श्री ।

78. राजस्थान का वह स्थान जहाँ रंगीन मछली एक्वेरियम गैलेरी और ब्राडिंग यूनिट का लोकार्पण हुआ है, वह है?
[Lecturer (tech.edu.) – 12 March, 2021](A) देवली
(B) उनियारा
(C) बूंदी
(D) बीसलपुर
उत्तर- (D) रंगीन मछली एक्वेरियम गैलेरी एण्ड ब्रीडिंग यूनिट-बीसलपुर (टोडाराय सिंह टोंक)। “Under the sun” प्रथम वर्चुअल फिश एक्वेरियम- फतेहसागर (उदयपुर)।

79. महाराणा प्रताप खेल पुरस्कार किन वर्षों के दौरान में प्रारंभ किया गया?
[Constable Exam 6 Nov, 2020 (1)](A) 1986-87दौरान
(B) 1982-83 दौरान
(C) 1992-93 दौरान
(D) 1989-90 दौरान
उतर – (B) महाराणा प्रताप खेल पुरस्कार 1982-83 से शुरू किए गए। वर्तमान में पुरस्कार राशि 1 लाख है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्वारा प्रदत्त प्रथम पुरस्कार- गोपाल सैनी, राजकुमार अहलावत. हमीदा बानो (1982)।

80. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के प्रसिद्ध गायक है?
[Constable Exam – 7Nov, 2020 (1)](A) तुलसीदास
(B) जुबेन गर्ग
(C) सुंदरराजन
(D) मामे खान
उत्तर- (D) मामे खान- जैसलमेर (राजस्थान) के लोक गायक । मांगनियार जाति के गायक पिता- राणा खान (लोकगायक ) । प्रथम एल्बम- मामे खाँ डेजर्ट नेशंस ।

81. ‘वीरों के स्मारक स्तम्भ’ स्थान कहाँ पर स्थित है?
[JEN (Mechanical) Diploma – 21 Aug, 2016](A) नवलगढ़
(B) गलियोकोट
(C) भचूंडला
(D) महनसर
उत्तर- (C) भचूंडला- प्रतापगढ़। वीरो का स्मारक प्राचीन गरुडारूढ़ विष्णु, मंदिर, शिवलिंग, यज्ञवेदिका है।

82. ‘विद्यार्थी यूथ लीग’ (1929 ई.) की स्थापना दिल्ली में किसने की?
[JEN Civil Degree (Non TSP) 21 Aug., 2016](A) टीकाराम पालीवाल
(B) मास्टर आदित्येन्द्र
(C) जानकी देवी बजाज
(D) माणिक्यलाल वर्मा
उत्तर- (A) स्थापित। विद्यार्थी यूथ लीग- 1929 में दिल्ली में टीकाराम द्वारा उद्देश्य- रियासती अत्याचारों को मुक्त भाव से प्रकाशित करना। प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री (दौसा) 3 मार्च 1952 से 31 अक्टूबर 1952 तक।

83. राजस्थान सरकार की ई-मेल सेवा का क्या नाम है, जो कि यूजर्स का उनके ई-मेल एड्रेस क्षेत्रीय भाषाओं में व हिन्दी में बनाने की सुविधा होती है

[Information Assistant 12 May 2018](A) HindiBhashaMail
(B)Rajmail
(C) MeriBhashaMail
(D) RjMail
उत्तर- (B ) राजस्थान सरकार की ई-मेल सेवा का नाम Rajmail है। । Rajmail नागरिक सेवा के लिए सरकार है। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के प्रत्येक नागरिक के लिए मुफ्त ई. मेल सेवा है।


84. निम्न में से किस वर्ष में राजस्थान में पेटेन्ट सूचना केन्द्र (PIC)की स्थापना की गई ?
(A) 1998
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2002
उत्तर- (A) पेटेन्ट सूचना केन्द्र (पीआईसी) को 1998 में प्रौद्यागिक सूचना, पूर्वानुमान और आकलन परिषद्, विज्ञान और प्रौद्यागिकी विभाग, सरकार की संयुक्त परियोजना के रुप में स्थापित किया गया है। राजस्थान सरकार, बौद्धिक संपदा अधिकारों (आईपीआर) पर जागरुकता पैदा करने और क्षेत्र से पेटेंट दाखिल करने की सुविधा प्रदान करते हैं।


85. राजस्थान के किस शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 पुरस्कारों के अंतर्गत 10 लाख से अधिक जनसंख्या के वर्ग में नागरिकों के फीडबेक में भारत का सर्वश्रेष्ठ शहर घोषित किया गया ?
[Industry Inspector 24 June, 2018 ](A) जयपुर
(B) कोटा
(C) अजमेर
(D) जोधपुर
उत्तर- (B) स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 डूंगरपुर (क्लीनेस्ट सिटी अवार्ड) 3 रैंक जयपुर हैरिटेज 32 वां जोधपुर नार्थ 35 वां, जयपुर ग्रेटर 36, कोटा 48 वीं रैंक

86. राजस्थान राज्य में पानी लेखा परीक्षा का मुख्य उद्देश्य क्या है?
[Industry Inspector 24 June, 2018 ](A) जल सम्बन्ध संरचनाओं की प्रभावोत्पादकता, रखरखाव और सुरक्षा
(B) शहरी जल संरक्षण
(C) नगरनिगम और औद्योगिक जल संरक्षण
(D) ग्रामीण और कृषि सम्बन्धित जल संरक्षण
उत्तर- (A) जल संसाधन विभाग के अध्याय 2 के 2.1 में जल (पानी) लेखा परीक्षा के बारे में बताया गया है। उद्देश्य- एक कुशल तथा प्रभावी तंत्र स्थापित करना परियोजनाओं के लिए धन का आवंटन जारी करना, पर्याप्त उपयोग कुशलतापूर्वक, प्रभावी तथा मितव्यतापूर्वक निष्पादन, रखरखाव, सुरक्षा गुणवता का आंतरिक नियंत्रण।

87.किशन बाग एक नवनिर्मित रेगिस्तान पार्क… में स्थित है।
[ACF & FRO Grade 1, 18 Feb, 2021](A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) जैसलमेर
उत्तर- (A) डेजर्ट (रेगिस्तान) पार्क- किशन बाग a. क्षेत्रफल – 64 हैक्टेयर नव. 2021 से शुरु लापड़ा, लाम्प, धामण, – जयपुर मकड़ो, डाब, करड़, सेवण घास तथा ओंक, अकोल, खेजड़ी, कैर. गूंदा, खींप, कूमठा वृक्ष लगाए गए हैं।

88. राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम-2011 के बारे में अधोलिखित कथनों को पढ़िए-
(i) इसकी शुरूआत 15 सरकारी विभागों की 108 सेवाओं से की गई।
(ii) सेवा प्रदान करने की निर्धारित अवधि की गणना में राजकीय अवकाशों को छोड़ा जाता है।
सही कूट का चयन कीजिए-
[JEN (Civil)- 18 May 2022](A) केवल (i) सही है
(B) केवल (ii) सही है
(C) न तो (i) ना ही (ii) सही है
(D) (i) एवं (ii) दोनों सही हैं
उत्तर- (D) राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम 14 नवम्बर 2011 नागरिकों को सुशासन देने के लिए सरकार द्वारा अपनी लोक कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों- सेवाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर आमजन तक सुगमता से मुहैया कराने हेतु लाभ 15 विभाग 108 सेवाओं से शुरू 27 विभाग, 287 [अप्रैल 2021 तक, राज. की लोक कल्याणकारी योजना अनुसार।


89. राजस्थान राज्य खेल परिषद् की स्थापना किस वर्ष की गई
[Constable Exam-6 Nov, 2020 (
(A) 1975 में
(B) 1967में
(C) 1957 में
(D) 1951 मे
उत्तर- (C) राजस्थान राज्य खेल परिषद् की स्थापना 1957 में की ग राजस्थान संस्था रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1958 के तहत् पंजीकृत राजस्थान में खेलों के विकास से संबंधित कार्यों की देखरेख करत X है। युवा मामले और खेल विभाग के नियंत्रण में है।

90. राजस्थान में डेयरी किसानों के लिए पहली पूरी तरह से स्वचालि डायरेक्ट पेमेंट प्लेटफॉर्म है
[ College Lecture Paper III 22 Sep. 2
(A) सब पे
(B) पैकँश
(C) भूपे
(D) डेयरी
उत्तर- (C) मूपे (Moopay) :- 15 अक्टुबर 2020 को Stellapp राजस्थान के डेयरी फॉर्मर्स हेतु एक डायरेक्ट पेमेंट प्लेटफॉर्म के लिए डेयरियों के भुगतान गेटवे के रूप में कार्य करेगा। मूपे डेयरियों पंजीकृत किसानो को भुगतान करने के लिए डेयरियों के भुगतान गेटवे क रूप में कार्य करेगा। सैकड़ो गांवो में हजारों किसानो को भुगतान हस्तांतरित करने के जोखिम और लागत को दूर किया जा सकेगा। यह एक एंड टू एंड डेयरी प्रौद्योगिकी समाधान कंपनी है। IIT मद्रास ने एक डेयरी टेक स्टार्टअप रूप में इनक्यूबेटेड किया है।

91. भारत – पाक सीमा के पास घोटारू गाँव में एक अनूठा पाव विकसित किया जा रहा है। यह गाँव राजस्थान के किस जिले में है
[ College Lecture Paper III 22 Sep. 21
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) श्री गंगानगर
उत्तर- (A) भारत माला हाइवे जैसलमेर के घोटारू से होकर गुजरता है। ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत् घोटारू में तेल उत्खनन कंपनी JIC ने NGO के तहत पार्क में पौधे लगाने का काम शुरू किया गया। यहाँ पौधे को INDIA शेप में लगाया जा रहा है। 1.5 km लम्बा और 0.5 km चौड़ा पार्क इसमें 6500 पौधे लगाए जा रहे है। संकल्प तरू NGO 3 साल तक पौधों की देखभाल करेगी उसके बाद इसे BSF को सौंप दिया जाएगा।.


92. राजस्थान सरकार ने ऑलम्पिक, एशियाई व राष्ट्रमंडल खेलों का नकद इनाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब ऑलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालों को कितनी राशि दी जायेगी?
[ College Lecture Paper III 22 Sep. 21](A) रू 1 करोड़
(B) रू 2 करोड़
(C) रू 3 करोड़
(D) रू 4 करोड़
उत्तर- (C) 4 जन 2021 को राजस्थान सरकार ने ओलंपिक, एशियाई राष्ट्रमंडल खेलो में पदक जीतने वालों के लिए इनामी राशि में 4 गुना तक इजाफा किया है। आलपिंक खेल स्वर्ण पदक रू 3 करोड़ रजत रू 2 करोड़ कॉस्य पदक रू 1 करोड़ एशियाई राष्ट्रमंडल खेलो में स्वर्ण पदक रू 1 करोड़ रूपये, रजत पदक रु.60 लाख, कांस्य पदक रु. 30 लाख राशि कर दी गई है।

 

93. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा श्रेष्ठ खेल प्रशिक्षकों को दिया जाने वाला अवार्ड कौन सा है?
[ College Lecture Paper III 22 Sep. 21]
(A) गुरू वशिष्ट अवार्ड
(B) द्रोणाचार्य अवार्ड
(C) महाराणा प्रताप अवार्ड
(D) मेजर ध्यानचंद अवार्ड
उत्तर- (A) राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, राज में खेल के विकास की सर्वोच्य संस्था है। प्रथम अध्यक्ष वी.जी. कानेटकर थे। खिलाड़ियों हेतु महाराणा प्रताप पुरस्कार तथा प्रशिक्षकों हेतु गुरू विशिष्ठ पुरस्कार राज्य में सर्वोच्च स्थान रखते है। महाराणा प्रताप पुरस्कार- 1 लाख रू प्रशस्ती पत्र, 19 Kg 800gm की महाराणा प्रताप की ताम्र प्रतिमा, ब्लेजर और टाई भेंट की जाती है। अब 122 खिलाड़ी को सम्मानित किया जा चुका है। (दिस. 2018 तक) सर्वप्रथम गोपाल सैनी (एथलेटिक्स) डॉ करनी सिंह (शूटिंग) रघुवीर सिंह (घुड़सवारी) 1982-83 में दिए गए। गुरु वशिष्ठ पुरस्कार- प्रशिक्षको को 1 लाख नकद, प्रशस्ति पत्र, 8Kg 800 gm भार की गुरू वशिष्ठ की ताम्र प्रतिमा, ब्लेजर और टाई भेंट की जाती है। अब तक 25 प्रशिक्षक सम्मानित ( दिस. 2018 तक) सर्वप्रथम पोकरमल (ऐथलेटिक्स), रामदेव शर्मा (साईकिलिंग) 1985-86 में।

94. विशाखा व अन्य बनाम राजस्थान राज्य व अन्य वाद संबंधित है:
[II Grade 2 July 2017 (SST)](A) कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम से।
(B) कामकाजी महिलाओं के मातृत्व अवकाश से
(C) समाज में दहेज प्रथा के प्रचलन की रोकथाम से
(D) महिलाओं की तबादला नीति से।
उत्तर- (A) विशाखा और अन्य बनाम राजस्थान राज्य निर्णय- 16 अगस्त 1997 कार्यवाही कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध, निवारण) अधिनियम 2013 उद्धरण FIR 1997 SC 3011 अनु. 14, 15, 19 (1) (G) और 21 में लैंगिक समानता की गांरटी, मानवीय गरिमा के साथ काम करने का अधिकार दिया गया।

95. “बाणासुर का शहीद” नाम से प्रमुख व्यक्ति जाना जाता है?
[REET-L2, 23 July 2022 Shift-II](A) केसरीसिंह बारहठ
(B) मेजर शैतानसिंह
(C) प्रतापसिंह बारहठ
(D) हवलदार मेजर पीरूसिंह
उत्तर- (B) शहीद मेजर शैतानसिंह / बाणासुर के शहीद- जन्म 1 सितम्बर। 1924, बाणासुर (फलौदी, जोधपुर) 18 नवम्बर 1962 भारत-चीन युद्ध में कुर्बानी दी। मरणोपरांत ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित (1963 ई.)

96. ‘संयुक्त राष्ट्र (यू.एन. ) सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2021’ ( संस्करण 2.0 ) में, राजस्थान के निम्नलिखित में से किस ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया?
[Senior Computer Instructor- 19 June 2022](A) कोटा
(B) चूरू
(C) झुंझुनूं
(D) सीकर
उत्तर- (A) राजस्थान एस.डी.जी. इंडेक्स 2.0 में, राजस्थान के 33 जिलों में कोटा सूची में सबसे ऊपर है, जबकि जैसलमेर सबसे निचले स्थान पर है। सात जिले- डूंगरपुर, धौलपुर, जालोर, बारां, प्रतापगढ़, बाड़मेर एवं जैसलमेर 50 से कम समग्र एस. डी. जी. स्कोर के साथ ‘एस्पीरेंट’ श्रेणी में रहे है।


97. 26 जनवरी, 2022 को संविधान पार्क का शिलान्यास राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र द्वारा कहां किया गया?
[Senior Computer Instructor- 19 June 2022](A) उम्मेद पैलेस (जोधपुर)
(B) राज भवन (जयपुर)
(C) सिटी पैलेस (उदयपुर)
(D) बृज विलास पैलेस (कोटा)
उत्तर- (B) संविधान पार्क- 26 जनवरी 2022 शिलान्यास- कलराज मिश्र (राज्यपाल ) स्थान- राजभवन (जयपुर)

98. हिम्मताराम भांभू, जो कि पद्म पुरस्कार प्राप्त कर चूके है, के क्षेत्र में कार्य कर रहे है।
[Lab Assistant (Science) – 29 June 2022, Shift-II](A) खेल
(B) संगीत
(C) ललित कला
(D) पर्यावरण
उत्तर- (D) हिम्मताराम भांभू ट्री मैन ऑफ राजस्थान सुखवासी। (नागौर) कार्य- पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव रक्षा, पशु क्रूरता के खिलाफ संघर्ष पुरस्कार- पद्मश्री (2020)।

99. परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले प्रथम राजस्थानी कौन था?
[Lab Assistant (Science) – 29 June 2022, Shift-II](A) शैतान सिंह
(B) पीरू सिंह
(C) योगेन्द्र सिंह
(D) होशियार सिंह
उत्तर- (B) मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित प्रथम राजस्थानी- शहीद मेजर पीरू सिंह . पीरु सिंह का जन्म शेखावटी क्षेत्र के रामपुर में हुआ।

100. प्राचीन ऐतिहासिक स्थल ‘आश्रम पट्टन’ की आधुनिक पहचान है-
[Basic Computer Instructor- 18 June 2022](A) झालरापाटन
(B) केशवरायपाटन
(C) विराट नगर
(D) भीनमाल
उत्तर- (A) केशवरायपाटन- पाटन/ जम्बू मार्ग धाम झालरापाटन- चंद्रावती विराट नगर- बैराठ भीनमाल- श्रीमान्, भिल्लमाल। झालरापाटन को “आश्रम पट्टन” कहा गया है।

101. बतूल बेगम का सम्बन्ध राजस्थान कि किस गायन परम्परा से है?
[Basic Computer Instructor- 18 June 2022](A) गंधर्व गान
(B) कव्वाली गायन
(C) मांड गायन
(D) फड़ गायन
उत्तर- © बतूल बेगम (जयपुर)- मांड गायिका, इन्हें राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित (2021)।

102. कौन राजस्थान से है?
[Lab Assistant (Science) – 28 June 2022, Shift-1](A) पूजा शर्मा
(B) अंशुल मल्होत्रा
(C) बतुल बेगम
(D) नीरजा माधव
उत्तर- (C) बतूल बेगम (जयपुर)- मांड गायिका, इन्हें राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित (2021)।


103. किस जिले ने सिलिकोसिस केयर अभियान के लिए 24वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेस अवार्ड जीता है?
[Lab Assistant (Science)- 28 June 2022, Shift-1](A) अलवर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) नागौर
उत्तर- (D) सिलिकोसिस पत्थरो का कार्य करने एवं पत्थर की धूल के संपर्क में आने से होने वाली बिमारी सिलिकोसिस केयर अभियान लिए 24वीं राष्ट्रीय ई-गवर्नेस अवार्ड- नागौर ने जीता।

104. वह राजस्थान पोर्टल जो राजकीय दस्तावेज व प्रमाण पत्रों को डिजिटली सत्यापित करने की सुविधा देता है:
[Women Supervisor Emp., 06 Jan., 2019](A) आई- फेक्ट
(B) राज ई-वॉल्ट
(C) राजनेट
(D) ई-संचार
उत्तर- (B) राज ई-वॉल्ट 11 जनवरी 2018 मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा शुरू। कागजी कार्यवाही और लम्बी प्रक्रियाओं को कम करने के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की है। जहां सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते है। उन्हें कहीं भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।

105. उदयपुर सौर वेधशाला को किस अंतर्राष्ट्रीय वेधशाला के मॉडल के अनुसार डिजाइन किया गया है?
[women Supervisor Emp., 06 Jan., 2019] (A) सौर वेधशाला, बिग बियर लेक, कैलिफोर्निया
(B) राष्ट्रीय सौर वेधशाला, सनस्पाट, न्यू मैक्सिको
(C) किट पीक राष्ट्रीय वेधशाला, टकसन, अरिजोना (D) अपाचे पाइंट वेधशाला, सनस्पाट, न्यू मैक्सिको
उत्तर- (A) उदयपुर सौर वेधशाला-फतेहसागर झील उदयपुर। लेक दक्षिण कैलिफर्निया के मॉडल अनुसार डिजाइन। बिगबियर डॉ. अरविंद भटनागर की देखरेख में 1976 में निर्मित।1981 से इसका प्रबधन भौतिकीय अनुसंधान प्रयोगशाला अहमदाबाद द्वारा किया जा रहा है। MAST (मल्टी एप्लीकेशन सोलर टेलीस्कोप) 4 अगस्त 2015 को शुरू।

For more Rajasthan GK Questions Click Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top