पंचायती राज Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

 पंचायती राज MCQs


WhatsApp Button

Join us on Telegram

1.वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राजस्थान के 6 वें राज्य वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित अनुदान राशि के जिलेवार वितरण का मिलान करें-
[CET (Gradution) 8 Jan, 2023 Shift-2](1) परिषद। (1) 5%
(2)पंचायत. (11) 20%
(3) ग्राम पंचायत (111) 75%
सही विकल्प चुनें-
(A) (1)-III, (2)-1, (3)-11
(B) (1)-II, (2)-III, (3)-I
(C) (1)-II, (2)-1, (3)-III
(D) (1)-1, (2)-11, (3)-III
उत्तर- (D) षष्ठम राज्य वित्त आयोग- प्रद्युम्न सिंह द्वारा प्रस्तुत अन्तरिम रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 के लिए अनुशंसित अनुदान राशि राज्य के स्वंय के शुद्ध कर राजस्व के 6.75% हिस्से का वितरण – 75.1% (पंचायती राज) तथा 24.9% (नगरीय निकाय) हेतु जिलेवार निर्धारित भारांक आधार पर जिला परिषद् 5%, पंचायत समिति 20%, ग्राम पंचायत 75% की संस्तुति की गई।

2. राजस्थान में नगर पालिका, अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए किसी बैठक के गठन के लिए। गणपूर्ति उसमें मतदान के हकदार व्यक्तियों की कुल संख्या की होगी।
[CET (Graduation ) 07 Jan. 2023](A) एक तिहाई (1/3)
(B) तीन चौथाई (3/4),
(C) दसवाँ भाग (1/10)
(D) दो तिहाई (2/3) | Reade
उत्तर- (A) राजस्थान में नगर पालिका अध्यक्ष । अविश्वास के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए किसी बैठक के लिए गणपूर्ति उसमें मतदान के हकदार व्यक्तियों की कुल संख्या की एक तिहाई होगी।

3.पंचायती राज के किस स्तर एक “साथिन” का चयन महिला विकास कार्यक्रमों के ‘मानदेय महिला कार्यकर्ता’ के रूप में किया जाता है?
[CET (Graduation ) – 08.01.2023, Shift-1](A)पंचायत समिति
(B) ग्राम पंचायत
(C) ब्लॉक स्तर
(D) जिला-परिषद्
उत्तर- (B) साथिनः महिला विकास कार्यक्रम की केन्द्र बिन्दु मानदेय प्राप्त साथिन है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा द्वारा एक साथिन का चयन किया जाता है। कार्य- कन्या वाटिका निर्माण हेतु प्रेरित करना, राजश्री योजना से लाभान्वित करना, प्रत्येक बुधवार SHG का गठन तथा बैंक लिंकेज हेतु बैठक आयोजित करना ।


4. ……… होना चाहिए। यदि कोई पंचायत राज संस्था अपनी अवधि समाप्त होने से पूर्व भंग कर दी जाती है, तो उसका निर्वाचन
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv](A) विघटन से तीन माह के अंदर
(B) विघटन से छः माह के अंदर
(C) विघटन से एक वर्ष के अंदर
(D) कभी भी
उत्तर- (B) यदि कोई पंचायत राज संस्था अपन से पूर्व भंग कर दी जाती है, तो उसका निर्वाचन होना चाहिए। से 6 माह के अंदर ।


5.निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
[CET (Graduation ) – 08.01.2023, Shift-1] लकाओं की संरचना का उल्लेख समितियों का गठन व संरचना
(A) 243 R – नगर पालिकाओं की संरचना का उल्लेख
(B)243 Zc-जिला योजना समिति का गठन
(C) 243S – वार्ड समितियों का गठन व संरचना
(D) 243 ZE – महानगर योजना समिति का गठन
उतर -(B)


6.निम्नांकित में से कौनसा कथन असत्य है ?
[CET (Graduation ) – 08.01.2023, Shift-1] (A) पेसा (PESA) अधिनियम, अनुसूची-5 के 9 राज्यों में लागू है।
(B) पेसा अधिनियम, दिलीप सिंह भूरिया समिति की अनुशंसा पर बनाया गया।
(C) पंचायत अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार (पेसा PESA) अधिनियम 24 दिसम्बर, 1996 को लागू हुआ।
(D) इस अधिनियम का एक उद्देश्य जनजातीय समुदायों की परम्पराओं एवं रीति-रिवाजों की सुरक्षा एवं संरक्षण करना है।
उत्तर- (A) पेसा (PESA) अधिनियम- 24 दिसम्बर 1996 को लागू उद्देश्य जनजातिय समुदायों की परम्पराओं एवं रीति-रिवाजों की सुरक्षा एवं संरक्षण सिफारिशें/अनुशंसा- दिलीप सिंह भूरिया समिति अनुसूची- 5 के अनुसार 10 राज्यों में लागू।

7. जिला आयोजन समिति में निर्वाचित व पदेन सदस्य कितने होते हैं?
[RAS Pre 28 Aug, 2016](A) 20 और 5
(B) 20 और 3
(C) 20 और 2
(D) 20 और 10
उत्तर- (B) जिला आयोजन समिति में अनुच्छेद 243 ZD जिला आयोजन समिति में 20 निर्वाचित +3 पदेन +2 मनोनीत (राज्य द्वारा) = 25 सदस्य होते हैं। पदेन सदस्य- जिला कलक्टर, CEO जिला परिषद्, अतिरिक्त CEO जिला परिषद्

8. निम्नलिखित में से कौनसा कार्य नगरीय निकायों का नहीं है?
[Forest 13 Nov. 2022 Shift-1](A) जनस्वास्थ्य एवं सफाई
(B) अग्निशमन
(C) गरीबी निवारण
(D) आबकारी नियमन
उत्तर- (D) शहरी स्थानीय प्रशासन- 74 वां संविधान संशोधन 1992 12 वीं अनुसूची जोड़ी गई। 15 विषय शामिल, भाग 9 A जोड़ा गया, अनुच्छेद 243 P से 243 जोड़े गये।


9.राजस्थान में वार्ड पंच, उप-सरपंच किसे संबोधित कर अपना त्यागपत्र देता / देती है?
[Forest Guard- 13 Nov. 2022 Shift-1](A) सरपंच को
(B) खण्ड विकास अधिकारी को
(C) प्रधान, पंचायत समिति को
(D) ग्राम विकास अधिकारी को
उत्तर- (B) अधिकारी को संबोधित करते है। 73वां संशोधन अधिनियम 1992 वार्ड पंच, उपसरपंच अपना त्यागपत्र- खण्ड विकास 11वीं अनुसूची जोड़ी गई। भाग 9 पंचायते, 11 वीं अनुसूची अनुच्छेद 243
A/क 243 0/ण

20. निम्नलिखित में से कौनसा ग्राम सभा का कार्य नहीं है?
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift i](A) जनजाति कल्याण
(B) ग्रामीण स्वास्थ्य
(C) जल योजना
(D) जनगणना
उत्तर- (D) ग्राम सभा के कार्य:- ग्रामीण स्वास्थ्य, जनजाति कल्याण, जलयोजना, ग्रामीण विकास कार्यो में सहायता करना, निगरानी समिति बनाना उसकी रिपोर्ट पर विचार विमर्श करना और उसकी सिफारिश करना, ग्राम पंचायत में श्रमदान करके विकास योजनाओं को गति प्रदान करना।

11. पंचायती राज संस्थाओं को प्रभावी एवं सशक्त बनाने के लिए 73 वाँ संशोधन किस वर्ष पारित हुआ?
[RTET 2012](A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993
उत्तर- (C)73 वॉ संविधान संशोधन अधिनियम 1992 लागू- 24 अप्रैल 1993 अनुच्छेद 243 से 2430 तक जोड़े गए। भाग-9, अनुसूची 11 वीं साविधानिक दर्जा दिया गया। 24 अप्रैल – राष्ट्रीय अनु. पंचायत दिवस 29 विषय शामिल।

12. किस अनुच्छेद के तहत् पंचायतो को सवैधानिक दर्जा दिया गया? [Patwar 23 Dec.,2021 Shift I]

(A) अनुच्छेद-221

(B) अनुच्छेद-227 (C) अनुच्छेद-243 (D) अनुच्छेद-241

उत्तर- (C) & 73 वां संविधान संशोधन अधिनियम 1992, भाग- 9, अनुसूची- ॥ के अंतर्गत अनुच्छेद 243 से 243 (O) तक को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है। ग्रामीण स्थानीय स्वशासन व्यवस्था है। राजस्थान में संपूर्ण भारत में सर्वप्रथम 2 अक्टूबर 1959 बगदरी (नागौर) से पचांयती राज का शुभारम्भ हुआ। लार्ड रिपन को “स्थानीय स्वशासन का पिता” कहा जाता है। त्रि-स्तरीय व्यवस्था संविधान की 11 वीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं के हेतु 29 विषय सूची -बद्ध है।

13. पंचायत राज के संबंध में निम्न में से कौनसा युग्म गलत है।
[VDO-28 Dec. 2021 Shift-1](A) पंचायत के लिए निर्वाचन- 243 क
(B) पंचायत अवधि- 243 ड़
(C) स्थान का आरक्षण- 243 घ
(D) वित्त आयोग का गठन- 243 झ
उत्तर- (A) अनुच्छेद 243 क- ग्राम सभा। पंचायत की अवधि 243 ड. स्थान का आरक्षण 243 घ। वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन के लिए वित्त आयोग गठन अनुच्छेद 243 झ। भाग 9 अनुच्छेद 243- अनुच्छेद 243 ण तक पंचायती राज संबंधी सवैधानिक उपबंध ।

14. निम्नलिखित में से किसका संबंध 73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1992 से है?
[Raj. Police Cons. 08 Nov., 2020 (11)](A) पंचायती राज
(B) नगर पालिकाएं
(C) दलबदल विरोधी कानून
(D) मौलिक कर्तव्य
उत्तर- (A) 73वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992 द्वारा अनु. 243 को 11वीं अनुसूची के अंतर्गत भाग 9 के रुप में जोड़ा गया पंचायती राज को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है।

15. संविधान 73 के संशोधन एक्ट 1992 विचार करता है देश में त्री-स्तरीय पंचायत व्यवस्था पर ने निम्न में से क्या प्रावधान किए?
A. जिला आयोजना समिति का गठन करना।
B. राज्य चुनाव आयोग का गठन करना।
C. पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के लिए वित्त आयोग नियुक्त करना।
नीचे दिये गये कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए।
[Patwar Pri- 25 May, 2016]कूट-
(A) ‘A’ केवल
(B) ‘A’ एवं ‘B’ केवल
(C) ‘B’ एवं ‘C’ केवल
(D) ‘A’, ‘B’ एवं ‘C’
उत्तर- (C) जिला आयोजना समिति- अनुच्छेद 243 ZD- राजस्थान पंचायती राजस्थान अधिनियम 1994 की धारा 121 में गठन का प्रावधान।20 निर्वाचित + 3 पदेन 2 मनोनीत 25 सदस्य 73 वें संविध + न संशोधन 1992 में पंचायती राज 11 अनुसूची, भाग- 9, अनु. 2431 अनु. 243K- राज्य चुनाव आयोग का गठन। आयोग का गठन। अनु. 2431- वित्त


16. भारत के संविधान के निम्नांकित में से कौनसा संशोधन पंचायती राज्य व्यवस्था को संवैधानिक दर्जा प्रदान करता है?
[MVSI 12 Feb., 2022 1](A) 75 वां संशोधन
(B) 73 वां संशोधन
(C) 71 वां संशोधन
(D) 72 वां संशोधन
उत्तर- (B) 73वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992 के द्वारा संविधान के अनु. 243 से 243 (O) तक को भाग 9 अनुसूची 11 के अंतर्गत पंचायती राज व्यवस्था को सांविधानिक दर्जा प्रदान किया गया है। पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण स्थानीय स्वशासन है। लार्ड रिपन को “स्थानीय स्वशासन का पिता” कहा जाता है।

17. निम्नलिखित संवैधानिक अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद पंचायत के बारे में 73 वें संशोधन द्वारा जोड़ा गया था?
[Gram sevak, Hostel Warden III 18 Dec. 2016](A) 243 से 243-T
(B) 244 से 244-P
(C) 243 से 243-0
(D) 243 से 243 ZA
उत्तर- © 73 वां संविधान संशोधन अधिनियम 1992 द्वारा 11 वीं अनुसूची जोड़ी गई। इसमें 29 विषयों पर कानून बनाने की शक्ति पंचायतों को दी गई, भारतीय संविधान के भाग-9 में अनुच्छेद 243 से 243-0 (243 से 243 ण) जोड़े गये। इस संशोधन के आधार राजस्थान में राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 पारित किया गया।

18. निम्न कथनों पर विचार कीजिए, 73 वें संविधान संशोधन के अनुसरण में-
[Patwar Main – 6 Jan, 2017](a) पंचायती राज अधिनियम राजस्थान में 23 अप्रैल 1994 में लागू किया गया।
(b) ग्राम सभा का वर्ष में दो बार आयोजन अनिवार्य है। (c) पंचायती राज के सभी स्तरों पर महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण अनिवार्य है।
(d) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के लिए भी एक तिहाई आरक्षण अनिवार्य है। उपरोक्त कथन / कथनों में से कौनसा सही है? नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(A) a एंव b केवल
(B) एवं d केवल
(C) a, b एवं c केवल
(D) a एवं d केवल
उत्तर- (*) अनुच्छेद 243-243 (0) राजस्थान में 23 अप्रैल 1994 से लागू ।। धारा 8(A) ग्राम सभा की वर्ष में 4 बैठके होगी- 26 1 मई, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर। आरक्षण अनुच्छेद 243 (घ/D)। सभी पदों पर सभी वर्गों में 1/3 स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित। 50 प्रतिशत महिलाओं के आरक्षण को 27.08.09 को मजूंरी SC/ST को जनसंख्या अनुपात में आरक्षण।

19. 74वां संविधान संशोधन अधिनियम कब अस्तित्व में आया?
[JEN (Civil), Exam- 18 May, 2022](A) 1 जून, 1993 को
(B) 20 अप्रैल, 1992 को
(C) 2 अक्टूबर, 1993 को
(D) 30 जनवरी, 1993
उत्तर- (A) 74वां संविधान संधोधन अधिनियम- 1 जून 1993 भाग A अनुच्छेद 243P-243 ZG तक प्रावधान। अनुच्छेद 243 थ (Q) तीन प्रकार के नगरीय निकाय का उल्लेख (i) नगर पंचायत (ii) नगरपरिषद् (ii) नगर निगम।

20. 74 वां संविधान संशोधन कानून अनिवार्य आरक्षण का प्रावधान करता है-
(A) अनुसूचित जातियों के लिए
(B) अनुसूचित जनजातियों के लिए
(C) महिलाओं के लिए
(D) पिछड़े वर्गों के लिए
सही कूट का चयन कीजिए-
[JEN (Ele. Mech.) Degree 20 May, 2022](A) (A) एवं (B)
(B) (A) एवं (C)
(C) (A), (B) एवं (C)
(D) (A), (B) (C) एवं (D)
उत्तर- (C) 74 वां संविधान संशोधन 1992, शहरी स्थानीय प्रशासन संबंधित अनुच्छेद 243 T अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिलाओ के लिए आरक्षण का प्रावधान

21. संविधान की पंचायती राज व्यवस्था के 73वें संशोधन के अनुसार कौन से कथन सही हैं?
(i) पंचायती राज संस्थाओं में अध्यक्ष के कम से कम 2/3 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
(ii) 73वें संविधान संशोधन द्वारा 11वीं अनुसूची को संविधान में जोड़ा गया।
(ii) मध्यप्रदेश 73वां संविधानिक संशोधन लागू करने वाला पहला राज्य था।
(iv) 73वां संविधान संशोधन अधिनियम 24 अप्रैल, 1994 से लागू हुआ।

(A) (i) और (iii)
(B) (ii) और (iii)
(C) (ii), (iii) और (i)
(D) (ii), (iii) और (iv)
उत्तर- (*) 73वां संविधान संशोधन अधिनियम 1992- 24 अप्रेल, 1993 को 17 राज्यों में लागू सर्वप्रथम कर्नाटक राज्य में लागू संविधान में। 11वीं नयी अनुसूची जोड़ी गई जिसमें 29 विषय पंचायती राज संस्थाओ को दिए गए राज. में 23 अप्रैल 1994 को लागू आरक्षण- अनु. 243 (घ/ D)- सभी पदो पर महिलाओ का 50% आरक्षण जिसे राज. उच्च न्यायालय ने 16 मई 2010 को पुनः 1/3 करने की घोषणा की।

22. भारतीय संविधान की बारहवीं अनुसूची संबंधित है-
[REET-2015](A) पंचायती राज व्यवस्था से
(B) नगरपालिकाओं से
(C) केन्द्र की भाषाओं से
(D) केन्द्र-राज्य संबंधों से
उत्तर- (B) 74 वाँ संविधान संशोधन- 1 जून 1993 से प्रभावी भाग-१ (क) । अनुसूची 12 वीं जोड़ी गई। अनुच्छेद 243 ।त (P) से 243 य छ (243 ZG) तक उल्लेख। & 18 विषय शामिल

23. नगरपालिकाओं की सदस्यता के लिए निरर्हताओं का उल्लेख, किस अनुच्छेद में है?
[II Grade 2 July 2017 (SST)](A) अनुच्छेद 243 (प)
(B) अनुच्छेद 243 (ब)
(C) अनुच्छेद 243 (न)
(D) अनुच्छेद 243 (फ)
उत्तर- (D) 74 वें संविधान संशोधान अधिनियम भाग IX A अनुच्छेद 243 P-243ZG अनु 243 (द) नगर निकाय संरचना, अनु. 243
(ध)- वार्ड समितियों का गठन/संरचना अनु. 243 (न) स्थानो का आरक्षण, अनु. 243 (प)- नगरपालिका अवधि अनु 243 (फ) सदस्य की अनु 243 (ब) शक्ति दायित्व

24. अनुच्छेद 243 फ में क्या वर्णित है?
[JEN (Civil), Exam 18 May, 2022](A) नगरपालिका का गठन
(B) नगरपालिका की शक्तियां एवं उत्तरदायित्व
(C) नगरपालिका में सीटो का आरक्षण
(D) नगरपालिका सदस्यता लिए निरर्हताएं
उत्तर- (D) अनुच्छेद 243 फ (V) – नगरपालिका सदस्यता के लिए निरर्हताएं। शहरी स्थानीय प्रशासन- 74वां संविधान संशोधन 1992 को संवेधानिक मान्यता मिली, कुल 18 विषय। संविधान के भाग 9-क नगरपालिकाओं का उल्लेख।

25. सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?
[VDO- 28 Dec. 2021 Shift-1]
(A) पंचायत समिति के विकास अधिकारी को
(B) जिला परिषद् के सी.ई.ओ. को
(C) प्रधान
(D) उपसरपंच
उत्तर- (A) राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था की त्रिस्तरीय व्यवस्था है। निम्नतम स्तर पर (ग्राम स्तर पर) ग्राम पंचायत होती है। राजनैतिक प्रमुख- सरपंच होता है। सरपंच तथा वार्ड पंच अपना तयाग पत्र विकास अधिकारी BDO को देते है। कार्य- ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य, ,शिक्षा सेवा, जन्म-मृत्यु पंजीकरण । मेले, उत्सव, मनोरंजन साध नों की व्यवस्था करना सरपंच का चुनाव प्रत्यक्ष निर्वाचित होता है।

26. ग्राम सभा की वर्ष में कितनी बैठकें होना आवश्यक है?
[Jail Prahari Paper I 12 Sep., 2017](A) 2
(B) 3
(C) 1
(D) 4
उत्तर- (D) ग्रामसभा 73वें संविधान संशोधन 1992 के अनु, 243 (A)/(क) में उल्लेख राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 – 23 अप्रैल 1994 धारा 8A 8F ग्राम सभा गठन, कोरम अध्यक्ष, कार्य का उल्लेख बैठक (4) 26 जनवरी, 1 मई (मजदूर दिवस), 15 अगस्त, 2 अक्टूबर (गांधी जयंती)

27. पंचायती राज व्यवस्था में प्रथम स्तर पर निर्वाचित निकाय और लोकतंत्र की बुनियादी इकाई है-
[Clerk Grade II / Junior Assistant 16 Sep. 2018 ](A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) संसद
उत्तर- (A) बलवंत राय मेहता समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप पंचायती राज की व्यवस्था अपनाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य था। त्रिस्तरीय राज व्यवस्था निम्नतम स्तर ग्राम पंचायत, मध्य स्तर पंचायत समिति, शीर्ष स्तर जिला परिषद् प्रथम (निम्नतम) स्तर ग्राम पंचायत निर्वाचित निकाय लोकतंत्र की बुनियादी ईकाई है।

28. राजस्थान पंचायती राज उपबन्धों का अनुसूचित क्षेत्रों में उनके लागू होने के सम्बन्ध में उपान्तरण) नियम, 2011 के अन्तर्गत निम्नांकित में से कौन सी परिस्थिति में ग्राम सभा की विशेष बैठक बुलायी जा सकती है?
[SI Platoon Commander 14 Sep. 2021](A) ग्राम सभा के कुल सदस्यों में से कम से कम 5 प्रतिशत या 25सदस्यों, इसमें से जो भी अधिक हो, द्वारा सचिव को दी गयी लिखित सूचना के आधार पर।
(B) ग्राम सभा के कुल सदस्यों में से कम से कम 10 प्रतिशत या 25 सदस्यों, इसमें से जो भी अधिक हो, द्वारा सचिव को दी गयी लिखित सूचना के आधार पर।
(C) ग्राम सभा के कुल सदस्यों में से कम से कम 5 प्रतिशत या 50 सदस्यों, इसमें से जो भी अधिक हो, द्वारा सचिव को दी गयी लिखित सूचना के आधार पर।
(D) ग्राम सभा के कुल सदस्यों में से कम से कम 10 प्रतिशत या 50 सदस्यों, इसमें से जो भी अधिक हो, द्वारा सचिव को दी गयी लिखित सूचना के आधार पर।

उत्तर- (A) पंचायती राज अधिनियम, 1994 धारा 8A 8F तक ग्राम सभा गठन, कोरम अध्यक्ष एवं कार्य का प्रावधान। 73वां संविधानसंशोधन अधिनियम 1992 अनु. 243 ( क ) / (A) प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र के लिए एक ग्राम सभा होगी जिसके सदस्य उस पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव/गांवो से संबंधित मतदाता सूची में पंजीकृत व्यक्ति । ग्रामसभा. ग्राम पंचायत की सबसे छोटी इकाई होती है। बैठक- 4 बैठके होती है- 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 1 मई (मजदूर दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर ( गांधी जयंती) के 15 दिन के अंदर होगी। अध्यक्षता (8C) ग्रामसभा की बैठक की अध्यक्षता सरपंच द्वारा, अनुपस्थिति में उपसरपंच द्वारा तथा दोनों की अनुपस्थित में उपस्थित सदस्यों के बहुमत से निर्वाचित सदस्य गणपूर्ति कुल सदस्य संख्या का 10 प्रतिशत कार्य- ग्राम विकास की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन।

29. राजस्थान पंचायत राज अधिनियम, 1994 के अध्याय 2 क गठन का प्रावधान है
[REET 26 Sept., 2021
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) ग्राम सभा
उत्तर- (D) राजस्थान पंचायत राज अधिनियम, 1994 के अध्याय (2क (A) में ग्राम सभा के गठन का प्रावधान है। धारा (8A से 8F) ग्राम सभा का गठन, कोरम, अध्यक्ष व कार्य। अधिनियम 23 अप्रैल 1994 से लागू। ग्राम सभा की वर्ष में 4 बैठकें होगी। 26जनवरी, 1 मई, 15अगस्त, 2 अक्टूबर के 15 दिन के अंदर होगी।


30. ग्राम पंचायत की ग्राम सभा के सदस्य कौन-कौन होते है?
[AAO-28 May, 2022
(A) केवल वॉर्ड पंच
(B) केवल गाँव के पुरूष सदस्य
(C) गाँव के सभी निवासी
(D) केवल मतदाता सूची में पंजीकृत ग्रामवासी
उत्तर- (D) ग्राम सभा अनु. 243 (a)। ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले मतदाता सूची में पंजीकृत ग्रामवासी, सदस्य होते है। राजस्थान पंचायती राजस्थान अधिनियम 1994 धारा-2 में उल्लेख।

31. निम्नलिखित में से कौनसी व्यवस्था प्रत्यक्ष चुनाव के आधार पर स्थापित की जाती है?
[MVSI 12 Feb., 2022](A) ब्लॉक समिति
(B) ग्राम पंचायत
(C) जिला परिषद्
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 धारा (9) ग्राम पंचायत के गठन का प्रावधान ग्राम पंचायत- गठन सरपंच/पंच/उपसरपंच सदस्य- ग्राम सभा द्वारा निर्वाचित पंच निर्वाचन- वयस्क सदस्यों द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचित अध्यक्ष- सरपंच, त्यागपत्र- विकास अधिकारी उपाध्यक्ष- उपसरपंच सरकारी अधिकारी- ग्राम सचिव (ग्राम) विकास अधिकारी VDO) बैठक- 15 दिन में एक बार जिसके द्वारा लागू किया गया

32. ग्राम स्तर पर प्रतिनिधिक प्रजातंत्र जिसके द्वारा लागू किया गया है वह है?
[Patwar Main – 6 Jan, 2017](A) ग्राम सभा
(B) पंचायत
(C) सरपंच
(D) पंच
उत्तर- (A) ग्राम सभा राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994, धारा 2. पंचायत सर्किल में ग्राम सभा होगी। गठन- ग्राम पंचायत क्षेत्र की मतदाता सूची में पंजीकृत सदस्यों से। सदस्य- मतदाता सूची में दर्ज ग्राम के सभी निवासी। गणपूर्ति- कुल का 10 वां भाग (8A- 8AF) कार्य- ग्राम विकास की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं मूल्याकंन ।ग्राम स्तर का प्रतिनिधिक प्रजातंत्र कहा गया है। अध्यक्षता- सरपंच ।

33. ग्राम सभा की किसी बैठक में संकल्प पारित करने के लिए आवश्यक संख्या है?
[Lecturer (tech.edu.)- 12 March, 2021](A) ग्राम सभा के सदस्यों के मतों का बहुमत ।
(B) ग्राम सभा के सदस्यों के मतों का दो तिहाई बहुमत
(C) बैठक में उपस्थित और मत देने वाले ग्राम सभा के सदस्यों का बहुमत
(D) ग्राम सभा के उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों का दो-तिहाई बहुमत
उत्तर- (C) ग्राम सभा की किसी बैठक में संकल्प पारित करने की संख्या- बैठक में उपस्थित मत देने वाले ग्राम सभा के सदस्यों का बहुमत से है। अनु. 243 (ए) ग्राम सभा का प्रावधान। 4 बैठक- 15 अगस्त, 26 जनवरी, 2 अक्टूबर, 1 मई। गणपूर्ति- 1/10 भाग ।

34. पंचायती राज व्यवस्था है :
[Gram sevak, Hostel Warden III 18 Dec. 2016](A) स्थानीय सरकार की
(B) स्थानीय स्वशासन की
(C) स्थानीय प्रशासन की
(D) ग्रामीण स्थानीय स्वशासन की
उत्तर- (D) ग्रामीण स्थानीय स्व. शासन अथवा पंचायती राज को राज्य सूची के अन्तर्गत रखा गया है। लार्ड रिपन को 1882 स्थानीय स्वशासन का जनक’ कहा जाता है। बीकानेर रियासत ने 1928 में सर्वप्रथम ग्राम पंचायतों को संवैधानिक दर्जा दिया। संविधान के अनुच्छेद 40 (नीति निर्देशक तत्व ) में पंचायती राज के गठन को स्थान दिया गया है।

35. सरपंच – उपसरपंच की अनुपस्थिति में ग्रामसभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
[Industry Inspector 24 June, 2018 ](A) जिलाधीश
(B) पंचायत सचिव
(C) बी.डी.ओ.
(D) ग्राम सभा द्वारा बहुमत उद्देश्य के लिए निर्वाचित व्यक्ति
उत्तर- (D) ग्राम सभा की बैठको की अध्यक्षता सरपंच, उसकी अनुपस्थिति में उपसरपंच तथा दोनों की अनुपस्थिति में उपस्थित सदस्यों के बहुमत से निर्वाचित सदस्य द्वारा की जाएगी।

36.ग्राम सभा की ‘गणपूर्ति’ कितनी है?
[II Grade (Sanskrit Edu.) 17 Feb. 19](A) कुल सदस्य संख्या का आधा भाग
(B) कुल सदस्य संख्या का चौथाई भाग
(C) कुल सदस्य संख्या का दसवाँ भाग
(D) कुल सदस्य संख्या का पाँचवाँ भाग
उत्तर- (C) ग्रामसभा- राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 – 23 अप्रैल 1994 से लागू धारा 8A – 8F तक ग्राम सभा का गठन, कार्य का उल्लेख गणपूर्ति कुल सदस्य संख्या – कोरम, बराबर (कुल सदस्य संख्या का दसवाँ भाग) सदस्य- मतदाता सूची में दर्ज ग्राम के सभी निवासी।

37. राजस्थान में ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच तथा वार्ड पंच अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करते है?
[II Grade (Sanskrit Edu.) 17 Feb. 19](A) जिला प्रमुख
(B) विकास अधिकारी
(C) पंचायत समिति का प्रधान
(D) जिला कलेक्टर
उत्तर- (B)

38. 2 अक्टूबर, 1959 को नागौर में राजस्थान में पंचायती राज का औपचारिक उद्घाटन किसने किया?
[II Grade (Sans. Edu.) 19 Feb, 2019](A) टीकाराम पालीवाल
(B) हुकुमसिंह
(C) राधाकृष्णन
(D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर- (D) सम्पूर्ण भारत में सर्वप्रथम पंचायतीराज व्यवस्था का शुभारम्भ राजस्थान मे बगदरी (नागौर) में 2 अक्टूबर 1959 को किया गया।। उद्घाटन जवाहर लाल नेहरू तत्कालीन राज्यपाल गुरुमुख निहाल 1 सिंह (1956-1962) मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया

39. सरपंच और उप-सरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम सभा की अध्यक्षता कौन करेगा?
[Headmaster-15 May 2012]
(A) खंड विकास अधिकारी
(B) ग्राम सेवक
(C) ग्राम सभा का सबसे बुजुर्ग व्य
(D) कोई भी उपस्थित सदस्य जिसे ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा इस प्रयोजन हेतु चुना गया हो।
उतर -(D) सरपंच उप सरपंच दोनों की अनुपस्थिति में कोई भी उपस्थित सदस्य जिसे ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा इस प्रयोजन हेतु चुना गया हो।


40.राजस्थान में पंचायत राज संस्थाओं का मध्यवर्ती स्तर है-
[Headmaster-15 May 2012]
(A) ग्राम सभा
(B) जिला आयोजना समिति
(C) पंचायत समिति
(D) जिला परिषद्
उत्तर- (C) निम्न स्तर / ग्राम स्तर ग्राम पंचायत मध्य स्तर खंड स्तर- पंचायत समिति शीर्ष स्तर/जिला स्तर- जिला परिषद् ।

41. राजस्थान के ब्लॉक पर पंचायती राज के किस घटक का गठन किया जाता है?
[Jail Prahari 8 Sep., 2017]
(A) पंचायत प्रबंधन समिति
(B) पंचायत समिति
(C) ग्राम पंचायत
(D) उपखण्ड अधिकारी
उत्तर- (B) राजस्थान में पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था है- (i) निम्न स्तर (ग्राम स्तर) – ग्राम पंचायत (ii) मध्य स्तर (खंड स्तर / ब्लॉक स्तर) – पंचायत समिति (iii) शीर्ष स्तर (जिला स्तर) – जिला परिषद्

42. राजस्थान की 31 मार्च 2016 तक पंचायत समितियों की कुल संख्या है:
[ College Lecture 24 April, 2016](A) 276
(B) 273
(C) 302
(D) 295
उत्तर- (D) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या समितियों की संख्या 295 ग्राम पंचायत-वर्तमान में पंचायत

43. राजस्थान में पंचायत स Publicatio की कुल संख्या है?
[ Grade (Spe.Edu.) 3 July, 2019]
(A) 263
(B) 275
(C)291
(D) 295
उत्तर- (d) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या । राजस्थान में पंचायत समितियों की कुल संख्या-352 कुल पंचायत 11.341 (दिसम्बर

44. राजस्थान में पंचायत समितियों की कुल संख्या (31 दिसम्बर 2018 को यथाविद्यमान है-
[II Grade (Sanskrit Edu.) 17 Feb. 19](A) 209
(B) 285
(C) 295
(D) 395
उत्तर- (C) वर्तमान संदर्भ में व्याख्या कुल जिला परिषद- 33, कुल पंचायत समिति 352, कुल ग्राम पंचायत 11341 [दिस. 2021 ऑकड़े अनुसार)

45. देश में त्रि-स्तरीय पंचायती राज प्रणाली को प्रारंभ करने वाला राजस्थान राज्य था।
[Stenographer 2018, 21 March, 2021 Shift I](A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चौथा
उत्तर- (A) बलवंत राय मेहता 1 जनवरी 1957 को गठित 24 नवम्बर 1957 को रिपोर्ट दी। मेहता समिति की सिफारिश पर पंचायती राज व्यवस्था को अपनाने वाला राजस्थान प्रथम राज्य था। राजस्थान में पंचायती राज का आगाज 2 अक्टूबर 1959 को हुआ।। जवाहर लाल नेहरू ने.2 अक्टूबर 1959 को बगदरी (नागौर) से शुभारम्भ किया।

46. राजस्थान में नगर परिषदों की कुल संख्या (1 जनवरी, 2022 ) को यथाविद्यमान है-
[JEN (Ele. Mech.) Degree 20 May, 2022](A) 30
(B) 34
(C) 35
(D) 36
उत्तर- (B) नगर निकाय – 213, नगर निगम- 10. परिषद्- 34, नगर पालिका 169 (1 जनवरी 2022 तक)।

47. बलवंत राय मेहता समिति का संबंध है-
[VDO-28 Dec. 2021 Shift-II](A) राज्य प्रशासन
(B) राजस्व सुधार
(C) केन्द्र राज्य संबंध
(D) स्थानीय स्वशासन
उत्तर- (D) बलवंत राय मेहता समिति ने 24 नवम्बर 1957 को अपनी रिपोर्ट दी तथा लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण के तहत त्रिस्तरीय व्यवस्था को अपनाने का सुझाव दिया- (1) ग्राम स्तर ग्राम पंचायत (2) खण्ड स्तर- पंचायत समिति (मूल आधार) (3) जिला स्तर जिला परिषद्

48. बलवन्त राय मेहता समिति थी –
[Gram sevak, Hostel Wardan III 18 Dec. 2016](A) लोकतांत्रिक विकेन्द्रीयकरण पर
(B) पंचायती राज संस्थाओं
(C) ग्रामीण विकास पर
(D) भू-दस्तावेजों का रखरखाव
उत्तर- (B) सामुदायिक विकास कार्यक्रम में अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिलने पर बलवंत राय मेहता समिति (1957) का गठन किया गया। इस समिति ने त्रिस्तरीय पंचायतीराज का सुझाव दिया। समिति की रिपोर्ट पर भारत में पंचायती राज सर्वप्रथम नागौर जिले के बगदरी गांव में 2 अक्टूबर, 1959 को जवाहरलाल नेहरु द्वारा किया गया। समीक्षा हेतु 1977 में अशोक मेहता व 1986 में एल.एम. सिंघवी कमेठी का गठन किया।

49. पंचायती राज संस्थाओं के मध्यवर्ती स्तर एवं संबंधित राज्य के त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए-
[VDO-28 Dec. 2021 Shift-1](A) पंचायत समिति – मध्यप्रदेश
(B) तालुका पंचायत गुजरात
(C) मंडल पंचायत कर्नाटक
(D) क्षेत्र पंचायत- उत्तरप्रदेश
उत्तर- (*) मध्यप्रदेश में मध्य स्तर पर जनपद पंचायते होती है। पंचायत समिति, पंचायती राज व्यवस्था का मध्यवर्ती स्तर है। राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, उड़ीसा में पंचायत समिति कहते है। उत्तरप्रदेश में ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत (त्रिस्तरीय व्यवस्था) गुजरात में पंचायती राज व्यवस्था के मध्यवर्ती स्तर को तालुका पंचायत कहा जाता है। मंडल पंचायत- कर्नाटक पंचायती राज का मध्यवर्ती स्तर है। आन्ध्र प्रदेश में मंडल प्रजा परिषद् कहा जाता है।

50. पंचायती राज संस्थाओं में चुनाव करवाने का दायित्व है?
[Jail Prahari Paper I 12 Sep., 2017](A) जिला कलक्टर
(B) जिला प्रमुख
(C) राजस्थान सरकार
(D) राज्य निर्वाचन आयोग
उत्तर- (D) राज्य निर्वाचन आयोग- एक सदस्यीय संवैधानिक संस्था है। गठन- अनु. 243 (K) 1 जुलाई 1994 प्रथम अध्यक्ष- अमरसिंह राठौड़ कार्य- पंचायती राज संस्थाओं – नगरीय निकायो के लिए मतदाता सूची को तैयार करना तथा चुनाव करवाना है।

51. जिला आयोजना समितियां का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया है?
[Jail Prahari 1 Sep., 2017](A) मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद
(B) जिला कलक्टर
(C) जिला प्रमुख
(D) परियोजना निदेशक, डी आर डी ओ
उत्तर- © जिला समिति- अनु. 243ZD के अधीन राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 धारा 121 के तहत् गठन का प्रावधान। अध्यक्ष- जिला प्रमुख सचिव मुख्य आयोजना अधिकारी कुल सदस्य = 25 (20 निर्वाचित +3 पदेन 2 मनोनीत )

52. राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है?
[Raj. Police Constable 2013](A) जिला प्रमुख
(B) उप-प्रधान
(C) जिला कलक्टर
(D) संभागीय आयुक्त
उत्तर- (A)

53. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की किस धारा को संशोधित कर ‘ग्राम सेवक’ के स्थान पर ‘ग्राम विकास अधि कारी’ अभिव्यक्ति को प्रतिस्थापित किया गया है?
[RAS Pre.-2021](A) 88
(B) 89
(C) 91
(D) 90
उत्तर- (B) पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 89 की उपधारा (2) के खंड (ख) में उल्लेखित ग्राम सेविकाओं का पद पंचायती राज संस्थाओं में विद्यमान नहीं है इसलिए 2021 में इसमें संशोधन के बाद में ‘ग्राम सेवक’ के पद नाम बदलकर अब ‘ग्राम विकास अधिकारी’ कर दिया है।


54. निम्नांकित में किस वर्ष में राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 में संशोधन कर पंचायतों में स्थायी समितियों का प्रावधान किया गया?
[RPSC Grade II- 31 Oct 2018](A) 1996
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2011
उत्तर- (C) राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 (संशोधन) विधेयक 2000 पंचायतों में स्थायी समितियों के गठन का प्रावधान।

55. शहरी स्थानीय स्वशासन निकायों में चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु कितनी है?
[Jail Prahari 7 Sep., 2017](A) 21 वर्ष
(B) 23 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 25 वर्ष
उत्तर- (A) शहरी (नगरीय) स्वशासन निकायो में चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। अनु. 243 (V)।

56. राजस्थान में पंचायती राज सदस्य के रूप में निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
[3rd Grade 2013](A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष
उत्तर- (B) 73वां संविधान संशोधन 1992, भाग-9, अनुच्छेद 243-243 (O) | 21 वर्ष हो (अनु. 243 च (क) / 243 F(a) राजस्थान संदर्भ में उसके किसी भी पंचायती राज संस्था का चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु घर शौचालय हो, वह दिवालिया तथा कुष्ठ रोगी न हो।

57. निम्न में से कौनसी नगरीय स्वशासन संस्था राजस्थान में अस्तित्व में नहीं है?
[Jail Prahari 29 August, 2017](A) महानगर निगम
(B) नगर निगम
(C) नगर परिषद
(D) नगर पालिका
उत्तर- (A) नगर निकाय 213 नगर निगम 10 नगर परिषद्- 34 नगर पालिका 169

58. राजस्थान पंचायत अधिनियम किस वर्ष अधिनियमित किया गया था और पूरे राज्य में ग्राम पंचायतों की स्थापना की गई थी ?
[Public Relations Officer 24 April, 2022](A) 1950
(B) 1947
(C) 1956
(D) 1953
उत्तर- (D) राजस्थान पंचायत अधिनियम 1953ई. लागू, इसके तहत् राज्य में पहली बार ग्राम पंचायतो हेतु चुनाव फरवरी 1954 में सम्पन्न राजस्थान पंचायत समिति और जिला परिषद् अधिनियम 1959 बनाया। गया। राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन 2 अक्टूबर 1959 बगदरी (नागौर), जवाहरलाल नेहरु द्वारा उद्घाटन ।

59. राजस्थान में प्रचलित निम्न में से कौन नगरीय स्वशासन की संस्था नहीं है?
[Jail Prahari 4 Sep., 2017](A) नगरनिगम
(B) नगर पंचायत
(C) नगरपालिका
(D) नगर परिषद्
उत्तर- (B) नगरनिकाय 213, नगरनिगम (उच्च स्तर) 10. नगर परिषद् (मध्य स्तर) 34, नगर पालिका (निम्न स्तर) 169

60. राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का शुभारम्भ किस पंचवर्षीय योजना के दौरान किया गया?
[Jail Prahari 4 Sep., 2017](A) चौथी
(B) पहली
(C) दूसरी
(D) तीसरी
उत्तर- (C) भारतवर्ष में सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था का शुभारम्भ राज. में जवाहर लाल नेहरु द्वारा 2 अक्टूबर 1959 बगदरी (नागौर) से किया गया। द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956-1961)।

61. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना अवधि में पंचायती राज संस्थाओं को सक्रिय किया गया?
[Raj. Police Cons. 08 Nov., 2020 (11)](A) तीसरे
(B) दूसरे
(C) सातवें
(D) नॉवे
उत्तर- (B) पंचायती राज व्यवस्था का शुभारम्भ जवाहर लाल नेहरु द्वारा 2 अक्टूबर 1959ई. बगदरी (नागौर) से किया गया। द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1 अप्रैल 1956 से 31 मार्च 1961) के दौरान पंचायती राज संस्थाएं। सक्रिय (अस्तित्व) में आई।

62. मनरेगा तहत सामाजिक लेखा परीक्षा समिति का चयन कौन करता है?
[Public Relations Officer 24 April, 2022](A) ग्राम सभा
(B) जिला कलेक्टर
(C) जनपद पंचायत
(D) जिला पंचायत
उत्तर- (A) ग्रामसभा- मनरेगा योजना के तहत् सामाजिक अंकेक्षण, सामाजिक लेखा परीक्षा समिति (सोशल ऑडिट कमिटी) का चयन करता है। 1-MESA का अर्थ- सरकार लोगों द्वारा संयुक्त रुप से किसी योजना के क्रियान्वयन का मूल्यांकन लाभ- यह योजना पारदर्शिता, जवाबदेही और लोगो की भागीदारी को बढावा देने का सशक्त माध्यम है।

63. संविधान का कौनसा अनुच्छेव पंचायतों की शक्तियां, और जिम्मेदारियों से संबंधित है?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 9 Sep, 2018]
(A) 243 (A)
(B) 356 (B)
(C) 357
(D) 243(G)
उत्तर- (D) अनु. 243(G) पंचायतों की शक्तियां, प्राधिकार और उत्तरदायित्व।

64. अनुसूचित क्षेत्रों के अलावा, राजस्थान में जिला परिषद्- सीट पर लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए कौन सी शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य कर दी गयी है?
[College Lecture 24 April, 2016](A) कक्षा X उत्तीर्ण
(B) कक्षा XII उत्तीर्ण
(C) कक्षा V उत्तीर्ण
(D) कक्षा VIII उत्तीर्ण
उत्तर- (A) राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) विधेयक 2015- 27 मार्च 2015 पंचायती राज अधिनियम 1994 धारा 19 में संशोधन सरपंच चुनाव हेतु 8 वीं पास जिला परिषद्/पंचायत समिति सदस्य हेतु (10) पास अनिवार्य 11फरवरी 2019 पुनः पंचायती राज अधिनियम में संशोधन- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता को हटाया गया।

65. सामाजिक अंकेक्षण का उद्देश्य जवाबदेही सुनिश्चित करना है
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019](A) राज्य सरकार की
(B) संघ सरकार की
(C) स्थानीय स्वशासन की
(D) लोक निगम की
उत्तर- © 73वें संविधान संशोधन 1993 अनुसार सोशल ऑडिट (सामाजिक अंकेक्षण) अनिवार्य अनु. 17 (2) ग्रामसभा नरेगा के अंतर्गत किसी ग्राम पंचायत में चल रही सारी योजनाओं का नियमित सोशल ऑडिट करेगी। राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम 2000 वार्ड सभा अपने कार्यों का विस्तृत ब्यौरा तैयार करेगी तथा सामाजिक अंकेक्षण हेतु जवाबदेह होगी ।

66. राजस्थान में नगरपालिका चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी को नामांकन के लिए कितने प्रस्तावक आवश्यक है?
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019](A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर- (D) राजस्थान में नगरपालिका चुनाव में प्रत्याशी को जो मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल का प्रत्याशी है। प्रथम प्रस्तावक तथा निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन हेत 5 प्रस्तावक आवश्यक है।

67. राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था कितने स्तर वाली है?
[3rd Grade 2013](A) एकल स्तरीय
(B) द्विस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) चतुर्थ स्तरीय
उत्तर- (C) राजस्थान में पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था है- (i) निम्नतम / ग्राम स्तर ग्राम पंचायत- 11341 (ii) मध्य / खंड स्तर- पंचायत समिति- 352 (iii) शीर्ष/जिला स्तर- जिला परिषद्- 33


68. ग्रामीण क्षेत्र में जन्म-मृत्यु पंजीकरण होता है
[3rd Grade 2013](A) नगर निगम द्वारा
(B) नगर परिषद् द्वारा
(C) ग्राम पंचायत द्वारा
(D) नगरपालिका द्वारा
उत्तर- (C) ग्राम पंचायत के कार्य- जन्म-मृत्यु पंजीकरण, सफाई, पेयजल स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था करना, सार्वजनिक स्थानो पर प्रकाश की व्यवस्था, वन पशुधन का विकास, मेला/उत्सव/मनोरंजन साधनो की व्यवस्था, भू आवंटन, ग्रामोद्योग-कुटीर उद्योगो को बढ़ावा ।


69. राजस्थान के एक नगर में नगर विकास न्यास के स्थान पर विकास प्राधिकरण स्थापित किया गया है, वह है:
[III Grade 2010](A) कोटा
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
उत्तर- (*) वर्तमान में राजस्थान में 3 विकास प्राधिकरण है।। (1) जयपुर विकास प्राधिकरण- 1982 ई. (2) जोधपुर विकास प्राधिकरण- 30 अगस्त 2008 (3) अजमेर विकास प्राधिकरण- 14 अगस्त 2013

70. वर्ष 2020 तक राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के लिए कितनी बार चुनाव आयोजित किए गए?
[VDO 27 Dec. 2021 Shit I](A) 9 बार
(B) 10 बार
(C) 5 बार
(D) 11 बार
उत्तर- (D) राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओ का प्रथम चुनाव 1960 मे हुआ। वर्ष 2020 तक 11 बार चुनाव हो चुके है।

71. पंचायती राज के स्वर्ण जयंती समारोह में घोषित ‘पंचायती राज संस्थान’ राजस्थान में कहां खुलेगा?
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011](A) जयपुर में
(B) जोधपुर में
(C) उदयपुर में
(D) नागौर में
उत्तर- (A) पंचायती राज का स्वर्ण जयंती समारोह 2 अक्टूबर 2009 को नागौर में आयोजित हुआ। इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जयपुर

72. राजस्थान में पंचायतीराज व्यवस्था लागू हुई
[RPSC 2nd Grade 2011](A) 1967 में
(B) 1959 में
(C) 1971 में
(D) 1963 में
उत्तर- (B) भारत में सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था राजस्थान में शुरू की गई। 2 अक्टूबर 1959 बगदरी (नागौर) से जवाहरलाल नेहरु द्वारा उद्घाटन तत्कालीन राज्यपाल- गुरुमुख निहालसिंह, तत्कालीन मुख्यमंत्री-
मोहनलाल सुखाड़िया

73. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत पंचायतीराज संस्थाओं को संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई?
[RPSC 2nd Grade 2011](A) 256
(B) 368
(C) 154
(D) 243-B
उत्तर- (D) 73वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992 के द्वारा भाग-9 तथा अनुसूची 11वीं अंतर्गत अनु. 243 से अनु. 243(O) को संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई है। अनु. 243-B पंचायतो के गठन से संबंधित है।

74. भारतीय संविधान की कौनसी अनुसूची पंचायतों की शक्तियों से संबंधित है-
[II Grade-2014, 21 Feb. 2014](A) तीसरी
(B) चौथी
(C) दसवीं
(D) ग्यारहवीं
उत्तर- (D) 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992 भाग – 9 अनुसूची- 11 वीं अनु. 243-243 (0) तक पंचायती राज को संवैधानिक दर्जा दिया गया है। राज में पंचायती राज का आरंभ- 2 अक्टूबर 1959, बगतरी (नागौर) प. नेहरू द्वारा उद्घाटन।

75. संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची मे पंचायत से संबंधित है
[2nd Grade 01 May, 2017](A) 19 मद
(B) 29 मद
(C) 28 मद
(D) 18 मद
उत्तर- (B) संविधान की 11वीं अनूसूची जो पंचायत से संबंधित है, इनमें पंचायती राज संस्थाओं के 29 विषय सूचीबद्ध है। 21 विषय पंचायत राज संस्थाओं को हस्तांतरित

76. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1953 को किस वर्ष में संशोधित किया गया था?
[Clerk Grade II, 12 Aug., 2018](A) 1982
(B) 1990
(C) 1994
(D) 2000
उत्तर- (C) प्रमुख, जिला स्थापन समिति का अध्यक्ष होता है। राजस्थान पंचायती राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994, इसमें जिला राज अधिनियम 2000- पंचायतो में स्थायी समितियों के गठन का प्रावधान। राजस्थान पंचायती राज 2015 में स्थानीय उम्मीदवारों की पात्रता का प्रावधान। पंचायती राज (संशोधन) 2019 11 फरव को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता को हटा 2019 को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता को हटा दिया

77. कौन-से राज्यों ने स्थानीय सरकार के पंचा सर्वप्रथम अंगीकार किया? राज स्वरूप को Rend
[PSI 2016, 07 Oct., 2018](A) राजस्थान तथा मध्य प्रदेश
(B) आन्ध्र प्रदेश तथा मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश
(D) आन्ध्र प्रदेश तथा महाराष्ट्र
उत्तर- (C) बलवंत राय मेहता समिति 1 जनवरी 1957 को गठित 24 नवम्बर 1957 को रिपोर्ट दी। मेहता समिति की सिफारिशों पर पंचायती राज व्यवस्था को अपनाने वाला राजस्थान प्रथम राज्य था। दूसरा राज्य आंध्रप्रदेश। सर्वप्रथम जवाहर लाल नेहरू ने 2 अक्टूबर 1959 बगदरी (नागौर) से शुभारम्भ किया। राजस्थान में पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था है, निम्नतम स्तर ग्राम पंचायत, मध्य स्तर – पंचायत समिति, शीर्ष स्तर – जिला परिषद ।

78.पंचायतों से संबंधित संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में सम्मिलित
[PTI Exam 30 Sep. 2018](A) 18 विषय
(B) 28 विषय
(C) 19 विषय
(D) 29 विषय
उत्तर- (D) भारतीय संविधान में पंचायतों से संबंधित 11 वीं अनुसूची को 1992 में 73 वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया था। इसमें 29 विषय शामिल है। पंचायत शक्तियां, ग्रामीण विकास, गरीबी उन्मूलन, बाजार, सड़क, पेयजल जैसे विषय शामिल है। 21 विषय (16+5) पंचायत राज संस्थाओं को हस्तांतरित कर दिये गये हैं।

79. सूची-1 का सूची-I से मिलान कीजिए और से सही उत्तर का चयन कीजिए- गए कूट Publicatio
सूची-1। सूची ||
1. ग्राम पंचायत का गठन 1. अनुच्छेद 50
॥. समान नागरिक संहिता 2. अनुच्छेद 48
।।।. कृषि और पशुपालन 3. अनुच्छेद 40
4. न्यायपालिका का कार्यपालिका से
पृथककर्ण 4. अनुच्छेद 44

[SI Platoon Commander 13 Sep., 2021]उत्तरे- (A) अनु. 40- राज्य ग्राम पंचायतों का संगठन करने के लिए। कदम उठाएगा। अनु. 44- राज्य क्षेत्र में नागरिकों के लिए एक समान। सिविल सहिता प्राप्त के अनु. 48- राज्य कृषि, पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक प्रणालियों से संगठित करने का प्रयास करेगा। अनु. 50- राज्य की लोक सेवाओं में,
न्यायपालिका को कार्यपालिका से पृथक करने को के लिए राज्य कदम उठाएगा।

 

80.राजस्थान में जिला आयोजना समिति में कितने सदस्य होते हैं?
[VDO-27 Dec. 2021 Shift-II](A) 25
(B) 35
©
(D) 30
उत्तर- (A) संविधान के अनु. 243 ZD के अधीन राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 121 में जिला आयोजना समिति के गठन का प्रावधान है। राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के नियम 350, 351, 352 में जिला आयोजना समिति के गठन, निर्वाचन शक्तियों तथा कृत्यों का प्रावधान किया गया ये जिले की विकास योजना का निर्माण करने हेतु जिला प्रमुख की अध्यक्षता में गठित समितियां है। अधिकारी होता


81. राजस्थान पंचायती राज व्यवस्था में शासन प्रणाली की व्यवस्था क्या है?
[SI Platoon Commander 15 Sep, 2021](A) ग्राम स्तर पर स्थानीय स्वशासन की एकस्तरीय संरचना
(B) ग्राम और खंड स्तर पर स्थानीय स्वशासन की द्विस्तरीय संरचना
(C) ग्राम, खंड और जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन की त्रिस्तरीय संरचना
(D) ग्राम, खंड, जिला और राज्य स्तर पर स्थानीय स्वशासन की चतु:स्तरीय संरचना
उत्तर- © राजस्थान में पंचायती राज पद्धति को अपनाने की तिथि 2 अक्टूबर 1959 है। जवाहर लाल नेहरु द्वारा 2 अक्टूबर 1959 को बगदरी (नागौर) से शुभारम्भ किया गया बलवंत राय मेहता समिति 1 जनवरी 1957 को गठित तथा 24 नवम्बर 1957 को रिपोर्ट दी। मेहता समिति की अनुशंसाओं पर पंचायती राज व्यवस्था को अपनाने वाला राजस्थान प्रथम आंधप्रदेश दूसरा राज्य था।

82. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की किस धारा को ग्रामसेवक के स्थान पर ग्राम विकास अधिकारी प्रतिस्थापित करने के लिए संशोधित किया गया है?
[MVSI 12 Feb., 2022](A) 91
(B) 89
(C) 92
(D) 88
उत्तर- (b) राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 89 (2)(प) संशोधित जिसमें ग्रामसेवक पदनाम को ग्राम विकास अधिकारी VDO किया गया तथा धारा 89 (2) (पप) विलोपित यानि ग्रामसेविका पद को विलोपित किया गया है। 17-2-2021 19 सितम्बर 2021 ध्वनिमत से पारित तथा लागू।


83. पंचायत अनुसूचित क्षेत्र विस्तार अधिनियम (PESA) 1996, के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
a. यह राजस्थान सहित भारत के 10 राज्यों में लागू है।
b. अधिनियम का एक उद्देश्य जनजातीय समुदायों की परम्पराओं एवं रीति-रिवाजों का सुरक्षा एवं संरक्षण करना है।
c. राज्य विधानमण्डल अनुसूचित क्षेत्रों की पंचायतों के लिये, जिला स्तर पर, प्रशासनिक प्रबंधन की संरचना करते समय संविध कान की छठी अनुसूची के प्रतिमानों का अनुगमन का प्रयत्न करेगा।
d. अधिनियम के अन्तर्गत ग्राम सभा सामाजिक एवं आर्थिक विकास की योजना, कार्यक्रम एवं परियोजना को स्वीकृत करने के लिये अधिकृत नहीं है।
(A) a, b और C
(B) b और d दोनों
(C) c और d दोनों
(D) a और d दोनों
उत्तर- (*) पंचायत अनुसूचित क्षेत्र विस्तार अधिनियम PESA, 1996 राजस्थान सहित भारत के 10 राज्यों में लागू। क्षेत्र की सभी ग्राम सभाओं को अधिकार है कि वह अपने क्षेत्र में स्थित शराब ठेका हटवा सकती है। राजस्थान में नवम्बर 2011 से लागू। राजस्थान में 5 जिलों की 23 तहसील, 41.88 लाख जनसंख्या शामिल उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही।

84. राजस्थान पंचायतों राज अधिनियम 1994 के अनुसार निम्नांकित में से कौन एक जिला परिषद् का संघटक नहीं है?
[II Grade (Spe.Edu.) 3 July, 2019](A) लोकसभा सदस्य
(B) राज्यसभा सदस्य
(C) राज्य विधानसभा का सदस्य
(D) ग्राम सभा का सदस्य
उत्तर- (D) राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 के अनुसार जिला परिषद् के घटक (संघटक) सदस्य निर्वाचित सदस्य, पदेन सदस्य- जिले की सभी पंचायत समितियों के प्रधान। जिले के सभी लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा सदस्य। ग्राम पंचायत सदस्य- ग्रामसभा द्वारा निर्वाचित पंच (प्रत्येक वार्ड से एक पंच)।

85. ग्राम सभा के सदस्य होते है-
[RPSC-II Grade – 28 Oct, 2018](A) ग्राम के सभी निवासी
(B) मतदाता सूची में दर्ज नाम के सभी निवासी
(C) राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सूची अनुसार
(D) सरपंच द्वारा मनोनीत सदस्य
उतर – (B) राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994-26 अप्रैल 1994 से लागू धारा 8A- 8F ग्राम सभा का गठन, कोरम अध्यक्ष, कार्यों का उल्लेख सदस्य- ग्राम पंचायत क्षेत्र के पंजीकृत सभी वयस्क स्त्री-पुरूष मतदाताओं से मिलकर बना समूह ( 8A ) ।

86. निम्न में से एक असत्य है। पता कीजिए-
[Patwar Pre- 25 May, 2016](A) सरपंच ग्राम सभा की बैठक बुलाने के लिए उत्तरदायी है।
(B)ग्राम सेवक पंचायत के अभिलेखों के संधारण के लिए उत्तरदायी है।
(C) सरपंच पंचायत कर्मचारियों पर प्रशासनिक पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण ओं रखता है।
(D) सरपंच राज्य सरकार को प्रतिवेदन एवं अभिलेख उपलब्ध करवाता
उत्तर- (b) सरपंच के कर्तव्य- ग्राम सभा की बैठक बुलाना, अध्यक्षता करना। ग्राम पंचायत के अभिलेखों की रक्षा करना। ग्राम पंचायत के कर्मचारियों पर प्रशासनिक पर्यवेक्षण नियंत्रण रखना पर राज्य सरकार को प्रतिवेदन एवं अभिलेख उपलब्ध करवाना। समय-समय राज्य सरकार को प्रतिवेदन एंव अभिलेख उपलब्ध करवाना।

87. पचायती राज व्यवस्था है।
[Patwar Pri- 25 May, 2016](A) स्थानीय शासन की
(B) स्थानीय प्रशासन की
(C) स्थानीय स्वशासन की
(D) ग्रामीण स्थानीय शासन की
उत्तर- (D) पंचायती राज व्यवस्था- ग्रामीण स्थानीय शासन। भारत में स्थानीय स्वशासन को “राज्य सूची” के अंतर्गत रखा गया है। लॉर्ड रिपन “स्थानीय स्वशासन का पिता” 1882 ई. 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992, अनु. 243 से 243 भाग 9, अनुसूची- 11 में सांविधानिक दर्जा।

88. राजस्थान में पंचायती राज अधिनियम कब लागू किया गया था?
[PTI 25 Sep, 2022] [Compiler- 21 Aug, 2016](A) 23 मार्च 1994 ई.
(B) 23 अप्रैल 1994 ई.
(C) 23 जून 1995 ई.
(D) 23 जून 1996 ई.
उत्तर- (B) राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 19941 23 अप्रैल 1994 से लागू। धारा-2 से धारा 121 तक के प्रावधान। 11 अनुसूची अनु. 243 छ में पचायती राज संस्थाओं को 29 शक्तियां दी गई।। त्रिस्तरीय व्यवस्था- ग्राम पंचायत (निम्नतम)- पंचायत समिति (मध्यस्तर) – जिला परिषद् (शीर्ष स्तर)

89. राजस्थान में जिला ग्रामीण विकास अभिकरणों का विलय जिला परिषदों में कब किया गया था?
[Lecturer (Tech. Edu.)-12 March, 2021](A) 2003
(B) 2007
(C) 2002
(D) 2005
उत्तर- (A) जिला ग्रामीण विकास परियोजना अभिकरण (DRDA) का जिला परिषदों में विलय- 2003 DRDA (वर्तमान नाम ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) गठन- 1 अप्रैल 1999 वित्त पैटर्न 75 (केन्द्र) : 25 (राज्य), वर्तमान में (1 अप्रैल 2015 से) 60 (केन्द्र) : 40 (राज्य) । उद्देश्य- ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ को व्यावसायिक रूप देना ताकि गरीबी उपशमन कार्यो को । प्रभावी ढंग से लागू कर सके।

90. राजस्थन में ‘राज्य मूल्याकंन संगठन’ किस वर्ष स्थापित किया गया था?
[Constable Exam 6 Nov, 2020 (i)](A) 1950 में
(B) 1960 में
(C) 1954 में
(D) 1958 में
उत्तर- (B) राजस्थान राज्य मूल्यांकन संगठन- 1 अप्रैल 1960 ई. को मूल्यांकन करना। बाद में पंचवर्षीय योजनाओं के अंतर्गत परियोजनाओं के। स्थापित। मूल्यांकन उद्देश्य- पंचायती राज- सामुदायिक विकास कार्यक्रम का मुख्यमंत्री- मोहनलाल सुखाड़िया ।


91. राजस्थान में नगर निगम की श्रेणी में आने के लिए शहर की जनसंख्या सीमा क्या होनी चाहिए ?.
[Tax Assistant 14 Oct. 2018](A) 1 लाख से अधिक
(B) 3 लाख से अधिक
(C) 5 लाख से अधिक
(D) 4 लाख से अधिक
उत्तर- (C) 74वें संविधान संशोधन अधिनियम के अधीन नगर निकाय = 188

92. राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम, 2019 द्वारा, राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा के प्रावधानों में संशोधन किया गया ?
[हेडमास्टर प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) 11 Oct. 2021](A) धारा 29
(B) धारा 19
(C) धारा ३०
(D) धारा 25
उत्तर- (B) राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम 2019 11 फरवरी 2019 पंचायती राज अधिनियम 1994 धारा 19 में पुनः संशोधन राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं और स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए तय की गई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता को हटा दिया गया है।

93. भारतीय प्रशासन में जनसहभागिता का सर्वाधिक उपयुक्त मंच है-
[II Grade (SST || PAPER ) 2011)
(A) पंचायत समिति
(B) जिला परिषद
(C) ग्राम पंचायत
(D) ग्राम सभा
उत्तर- (D) ग्राम सभा राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 4 प्रत्येक पंचायत सर्किल के लिए एक ग्राम सभा होगी, जिसके सदस्य उस पंचायत क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के पंजीकृत व्यक्ति होंगे। गणपूर्ति कुल सदस्य संख्या का दसवां भाग धारा 8a परिभाषा ग्राम पंचायत क्षेत्र के पंजीकृत सभी व्यस्क स्त्री पुरुष मतदाताओं से मिलकर बना – समूह धारा 8A F तक ग्राम सभा का गठन कोरम अध्यक्ष कार्य। –

94. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 के अनुसार जिला स्थापन समिति का अध्यक्ष कौन होता है?
[II Grade Edu.) 19 Feb, 2019](A) जिला कलेक्टर
(B) जिला प्रमुख
(C)मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(D) जिला शिक्षा अधिकारी
उत्तर- (B) राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 23 अप्रैल 1994 से लागू जिला स्थापन समिति (DEC) का अध्यक्ष जिला प्रमुख होता है।

95. राजस्थान में अगस्त 2010 में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं ने आरक्षण का कितना प्रतिशत लाभ उठाया?
[RTET 2012](A) 33
(B) 10
(C) 30
(D) 50
उत्तर- (A) 73 वाँ संविधान 1992 द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में सभी निर्वाचित पदों पर (सदस्य/ अध्यक्ष) सभी वर्गों में 1/3 यानि 33% स्थान महिलाओं हेतु आरक्षित किये गये है।

96. राजस्थान में नगर निगम के प्रमुख को कहते है-
(RTET 2012)
(A) अध्यक्ष
(B) सभापति
(C) महापौर
(D) नगर प्रमुख
उत्तर- (C) वर्तमान में 10 नगर निगम है।अध्यक्ष- महापौर (मेयर), उपाध्यक्ष उपमहापौर, सदस्य, पार्षद (प्रत्येक वार्ड से) जनसंख्या- 5 लाख से अधिक प्रशासनिक प्रमुख CEO मुख्य कार्यकारी अधिकारी चुनाव- मेयर (महापौर) का चुनाव प्रत्यक्ष होता है।

97. पंचायती राज संस्थाओं में चुनाव लड़ने के लिये न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तय करने वाला पहला राज्य कौन सा हे ?
[Industry Inspector 24 June, 2018](A) राजस्थान
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) कर्नाटक
उत्तर- (A) राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) विधेयक 2015-27 मार्च 2015 को पारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं शौचालय अनिवार्यता विधेयक पारित। धारा 19 में सरपंच हेतु 8वीं पास जिला परिषद् एवं पंचायत समिति के सदस्य हेतु 10वीं पास अनिवार्य किया गया। अनुसूचित क्षेत्र के सरपंच हेतु 5 वीं पास आवश्यक किया गया। राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) 2019- 11 फर. 2019 इसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता को हटा दिया गया है।

98. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21]
(A) नगरपालिका निर्वाचन में कोई प्रत्याशी एक से अधिक वॉर्ड से चुनाव नहीं लड़ सकता है।
(B) नगरपालिका निर्वाचन में कोई प्रत्याशी एक वॉर्ड से अधि कतम 4 नामनिर्देशन पत्र दाखिल कर सकता है।
(A) केवल सही है।
(B) केवल ॥ सही हैं।
(C) I व II दोनों सही हैं।
(D) न तो । न ही ॥ सहीं है।
उत्तर- (C) भाग 9 (क) अनु. 243 (त) से अनु. 243 (य छ) तक नगरीय स्वशासन के संवैधानिक उपबंध के प्रावधान तय किए गए है। अनु. 243 प नगरपालिका का गठन अनु. 243 (द) नगरपालिका सरंचना से संबंधित है। नगरपालिका- जनसंख्या 1 लाख तक अध्यक्ष चैयरमैन नगर को वार्डों में बाँटकर वार्ड के मतदाता पार्षद को चुनते। है। ये अपने में से अध्यक्ष को चुनते है। अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष होता है।

99. 1989 में किस समिति ने स्थानीय शासन के निकायों को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने की सिफारिश की?
[REET-L2, 23 July 2022 Shift-II](A) पी.के. थुंगन समिति
(B) बी.आर. मेहता समिति
(C) अशोक मेहता समिति
(D) सादिक अली समिति
उत्तर- (A) पी.के. थुंगन समिति (1988) सिफारिशे- प्रत्येक राज्य में वित्त आयोग स्थापित करने पंचायती राज में महिलाओं, SC, ST और OBC आरक्षण की सिफारिश पंचायती राज को संवैधानिक मान्यता देने दिया।


100. राजस्थान में छावनी बोर्ड किस शहर में है?
[AFO 23 Jan., 2021](A) माउण्ट आबू
(B) एरिनपुरा
(C) नसीराबाद
(D) देवली
उत्तर- (C) राजस्थान में छावनी बोर्ड नसीराबाद (अजमेर) शहर में है। इसे कन्टोनमेंट बोर्ड भी कहा जाता है। यह रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।

101. पंचायती राज विषय संविधान की कौनसी सूची में शामिल है?
[Jail Prahari 4 Sep., 2017](A) अवशिष्ट सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) संघ सूची
उत्तर- © पंचायती राज विषय संविधान की राज्य सूची विषय में शामिल। संविधान के भाग 4 अनुच्छेद 40 में कहा गया है कि राज्य पंचायतो का गठन करेगा। वर्तमान पंचायती राज व्यवस्था 73वें संविधान संशोधन 1992 पर आधारित, 74वें संविधान संशोधन 1992 पर आधारित

102. शहरी स्थानीय स्वशासन किस सूची का विषय है?
[Jail Prahari 13 Sep., 2017 (I)](A) समवर्ती सूची
(B) राज्य सूची
(C) संघ सूची
(D) अवशिष्ट सूची
उत्तर- (B) 74वें संविधान 1994 भाग A अनु. 243 त (P)- 243 य छ (ZG) राज्य सूची में उल्लेखित है। नगरीय स्थानीय स्वशासन 12 सूची में सूचीबद्ध । नगरनिकाय 213, नगरनिगम 10, नगरपरिषद् 34, नगरपालिका 169

103. विख्यात महिला समाज सुधारक छगनबेन राजस्थान के किस क्षेत्र से सम्बंधित थी?
[Junior Instructor Ele. Mec. 23 Dec. 2019](A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर
उत्तर- (A) खीचन गांव कुरजां के लिए ही प्रसिद्ध नहीं, ब्लकि राज्य को पहली महिला सरपंच देने का श्रेय थी इसी गाव को जाता है। यहा की छगन बहन गोलेच्छा 1961 में 31 वर्ष की आयु में सरपंच बन गई थी। आगे जाकर वे महिला सशक्तीकरण का एक चेहरा बनी। वह भी उस दौर में, जब महिलाओं को घर में कामों तक ही सीमित रखा जाता था।

104. राजस्थान में छावनी बोर्ड की स्थापना कहां पर की गई है?
[College Lecture 24 April, 2016](A) जोधपुर
(B) बाड़मेर
(C) नसीराबाद
(D) माउण्ट आबू
उत्तर- (C) छावनी बोर्ड- राजस्थान में एकमात्र नसीराबाद में है। स्थापना- 18187 निर्वाचित सहित 14 सदस्य छावनी परिषद् के अध्यक्ष- सेना का स्टेशन कमांड।

For more Rajasthan GK Questions Click Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top